सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
UPTETShiksha Mitra News - - शिक्षा मित्र वार्ता विफल होने पर शिक्षामित्रों के संभावित बवाल पर यूपी में अलर्ट जारी। खबरों के अनुसार आज शिक्षा मित्र मानदेय बढ़ाकर 10 हज़ार रुपये महीना करने को अधिकारी सहमति की और थे, लेकिन शिक्षा मित्रों ने इसको स्वीकार नहीं किया
UPTETShiksha Mitra News -शिक्षा मित्रों केे अनुुुसार आज की वार्ता का सार
Coppied :-
शिक्षा मित्र संगठनों से आज हुई अपर सचिव से वार्ता रही विफल, पढ़ें आज की वार्ता का सार आज हुई अपर सचिव से वार्ता के अनुसार बिना टी ई टी के सहायक अध्यापक पद पर शिक्षण कार्य न करने वाले माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन मे सहायक अध्यापक पद के समकक्ष नए पद के सृजन के बाद उसी पर समायोजन की बात दीनानाथ दीक्षित जी ने कही लेकिन दोनों संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने मीटिंग में खड़े होकर विरोध जताते हुए शिक्षा मित्र पद पर ही बढ़े मानदेय पर कार्य करने की जिद की।अध्यादेश संशोधन पर सचिव महोदय संतुष्ट नहीं दिखे। ।।।।।।। वार्ता विफल ✔ गाज़ी और शाही मानदेय लेने पर राजी। ➡ मानदेय कितना होगा ये कंफर्म नही। ➡ सरकार कोई पद सृजन नही करेगी। ➡ टेट के प्राप्तांको में कोई छूट नही देगी। ➡ खुली भर्ती में कितना वेटेज देगी कहा नही जा सकता। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETShiksha Mitra Breaking News - - शिक्षा मित्रों को 10 हज़ार रूपए मानदेय महीने का ऑफर दिया गया , लेकिन शिक्षा मित्र तैयार नहीं , वार्ता विफल आज Basic Shiksha अधिकारीयों और शिक्षा मित्रों की वार्ता हुई , मानदेय 10 हज़ार रूपए महीना तक ऑफर की खबर , लेकिन शिक्षा मित्र तैयार नहीं | असमायोजित शिक्षा मित्र तो बेचारे 3500 ही पाते थे | तब भी समायोजित व् असमायोजित शिक्षा मित्र समान अध्यापन कार्य करते थे | पर आजकल चर्चा है की शिक्षा मित्र और चयनित शिक्षक दोनों ही सामान अध्यापन कार्य करते हैं , तो समान वेतन क्यों नहीं
UPTETShiksha Mitra News -BTC TET पास शिक्षा मित्रों और अभ्यर्थियों की मौज जल्द , 75000 BTC TET शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रयास कामयाबी की और नीचे दी गयी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल
UPTET News - - समायोजन प्रक्रिया पर स्टे छात्र संख्या 31 जुलाई होगी विज्ञान / गणित शिक्षक जूनियर में अनिवार्य समायोजन से परेशान प्रदेश के शिक्षक साथियों , आप सभी को हार्दिक बधाई । आज हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में हमारे अधिवक्ताओं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की शानदार बहस से हमें विजय प्राप्त हुई । 1--31 जुलाई की छात्र संख्या को मानक बनाने को कोर्ट ने स्वीकार किया । 2-- rte एक्ट का अनुपालन करते हुए जूनियर में विज्ञान /गणित के अध्यापक की नियुक्ति अनिवार्य की गयी । समस्त शिक्षक साथियों को पुनः बधाई । जय हो ---- अनुराग सिंह (अध्यक्ष --- यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ) ( समायोजन रोकने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जाबांज चंद्रजीत भैया (जग्गा यादव ), अमरेश कुमार भैया और विभव शुक्ला भैया के साथ मैं ********* समायोजन प्रक्रिया पर स्टे छात्र संख्या 31 जुलाई होगी
*नए राष्ट्रपति का घर घेरने पहुंचे शिक्षामित्र, कहीं मांगी भीख तो कहीं बवाल* ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ Updated Mon, 31 Jul 2017 01:53 AM IST शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र सरकार पर दबाव डालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शिक्षामित्रों ने रविवार को दयानंद विहार स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का घर घेरने का प्रयास किया। एसपी सिटी समेत कई थानों की फोर्स ने बैरिकेडिंग लगाकर शिक्षामित्रों को रोका। इस पर उनकी पुलिस से जमकर झड़प हुई। कुछ शिक्षामित्र बेहोश हो गए। इस पर उन्हें पुलिस की जीप से अस्पताल भेजा गया। राष्ट्रपति आवास से कुछ दूरी पर विरोध-प्रदर्शन तीन घंटे के बाद खत्म हुआ। कल्याणपुर स्थित गौतम बुद्धा पार्क पर दोपहर 12 बजे सैकड़ों शिक्षामित्र एकजुट हुए। इसके बाद दयानंद विहार स्थित राष्ट्रपति आवास को घेरने के लिए निकले शिक्षामित्र योगी और मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। राष्ट्रपति आवास को जाने वाले मार्ग पर शिक्षामित्रों को पुलिस ने घेराबंदी करके रोक लिया। धूप और उमस के बीच कई शिक्षामित्र बेहोश हो गए। इधर कुछ शिक्षामित्रों की पुलिस से झड़प होने लगी। बैरीकेडिंग की वजह से शिक्षामित्र आगे नहीं बढ़ पाए। करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद शिक्षामित्र एसपी सिटी गौरव ग्रोवर को ज्ञापन देकर लौट गए। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
*शिक्षामित्रों के समायोजन पर राज्यपाल रामनाईक बोले, सीधे सीएम योगी से करेंगे बात* टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ Updated Sun, 30 Jul 2017 11:43 PM IST सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी है। रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल रामपुर में राज्यपाल राम नाईक से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शिक्षामित्रों को कानून बनाकर सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है। राज्यपाल ने भी शिक्षामित्रों को इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। साथ ही शिक्षामित्रों से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील की। पांच दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने का फैसला सुनाया था। इसके बाद से प्रदेशभर में शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं। रविवार सुबह से ही शिक्षामित्रों का डायट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। यहां शिक्षामित्रों ने धरना दिया। केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां के नेतृत्व में पांच शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस लाइन में राज्यपाल राम नाईक से मिला। *1.72 लाख शिक्षामित्रों के भविष्य पर संकट* उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों का भविष्य अंधेरे में चला गया है। उनके परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लेकिन प्रदेश सरकार ने पांच दिन बाद भी शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान नहीं खोजा। ऐसे में शिक्षामित्रों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। राज्यपाल ने शिक्षामित्रों की पूरी बात सुनने के बाद इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। साथ ही शिक्षामित्रों से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील की। इस मौके पर हरीश कुमार, कविता सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह, राजपाल सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे। *डीएम चौराहे पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन, रोड जाम* इसके अलावा यूपी के अलग-अलग जिलों में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन जारी रहा। बहराइच में शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर डीएम आवास चौराहे के सामने जाम लगा दिया। गुजर रहे बलरामपुर के गैसड़ी विधायक का घेराव कर उन्हें शिक्षामित्रों की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षामित्रो के मामले में सरकार चुप्पी तोड़े। वरना आंदोलन और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के चलते अफरा-तफरी की स्थिति रही। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के मामले में बीते दिनों सुप्रीमकोर्ट ने विपरीत फैसला देते हुए उनका समायोजन रद्द कर दिया था। इससे प्रदेश के साथ जिले के शिक्षामित्र भी आहत हैं। निरंतर प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिले के शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर एकत्रित हुए। *बोले-टूट रहा है शिक्षामित्रों के सब्र का बांध* यहां सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्र ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से आहत शिक्षामित्रों के सब्र का बांध टूट रहा है। सरकार की चुप्पी के चलते शिक्षामित्र आत्महत्या कर रहे हैं। सिर्फ सरकार इतना कह रही है कि शिक्षामित्र बहकावे मे न आएं। यह सरकार की ओछी मानसिकता दर्शाती है। प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षामित्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। शिक्षक संगठनों को धमकी दी जा रही है। *शिक्षामित्रों के आंदोलन को शिक्षक व कर्मचारी संघों का समर्थन* शिक्षामित्रों के आंदोलन को निरंतर समर्थन मिल रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद पाठक, जिला मंत्री विजय उपाध्याय, रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र, कर्मचारी महासंघ के संरक्षक सरदार सरजीत सिंह, आनंद मोहन आदि ने समर्थन देते हुए आरपार के संघर्ष का एलान किया। *शिक्षामित्रों ने जुलूस निकाल जाम किया हाईवे* गोंडा में सहायक अध्यापक पद की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों ने रविवार को पांचवे दिन कलेक्ट्रेट से दीवानी कचेहरी तक जुलूस निकाला और नारेबाजी की। जुलूस निकाल रहे शिक्षामित्र अचानक गोंडा लखनऊ हाईवे पर लेट गए और सड़क जाम कर दी। इस स्थिति से जिला प्रशासन के अफसर सकते में आ गए। प्रशासन की मान मानौव्वल के शिक्षामित्र रास्ते से हटे। इसके बाद शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त होने के बाद जिले के 3269 शिक्षामित्र अपनी नौकरी की बहाली की मांग को लेकर सड़क पर हैं और जिला पंचायत के सामने अनवरत धरना प्रदर्शन कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। आंदोलन के पांचवे दिन रविवार को बड़ी संख्या में शिक्षामित्र जिला पंचायत सभागार के सामने चल रहे धरनास्थल पर पहुंचे और अपने साथियों के साथ बैठकर रणनीति तैयार की। दोपहर बाद करीब एक बजे धरना दे रहे शिक्षामित्र सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इसके बाद शिक्षामित्रों का हुजूम कलेक्ट्रेट से अंबेडकर चौराहे की तरफ चल पड़ा। *हाईवे पर बीच सड़क पर लेट गए* नारेबाजी करते हुए शिक्षामित्र अबंडकर चौराहा होते हुए दीवानी कचेहरी के गेट पर पहुंचे और गोंडा लखनऊ हाईवे पर बीच सड़क पर लेट गए। इससे सड़क पर जाम लग गया और दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सड़क जाम देखकर जिला प्रशासन के अफसरों के हाथ पांव फूल गए। काफी देर तक मान मनौव्वल के बाद शिक्षामित्र माने और दीवानी कचेहरी होते हुए फिर से धरनास्थल तक पहुंचे। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की सरकार पर शिक्षामित्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। *जनप्रतिनिधियों के घरों का घेराव करेंगे शिक्षामित्र* जिला पंचायत के सामने धरना दे रहे शिक्षामित्र जिले के सांसदों व विधायकों के रुख को लेकर भी बहुत आहत हैं। समायोजन रद्द होने के फैसले के बाद अब तक जिले का कोई भी नेता इनको तसल्ली देने भी नही पहुंचा है। रविवार को धरने में शिक्षामित्रों का यह दर्द भी छलका। धरने को संबंधित करते हुए शिक्षामित्र चंद्र प्रकाश ने जिले के सांसदों व विधायकों पर शिक्षामित्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले का कोई भी विधायक या सांसद अब तक शिक्षामित्रों को सांत्वना देने भी नहीं आया है। उन्होने कहा कि जल्द ही शिक्षामित्र सांसद व विधायकों के घरों का घेराव करेंगे। *हक लिए बिना चुप नहीं बैठेंगे* रायबरेली में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में पांचवें दिन भी विकास भवन में शिक्षामित्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि व एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि सहायक अध्यापक पद एवं सामान्य कार्य का समान वेतन से कम कोई समझौता स्वीकार नहीं है। सरकार विधेयक में संशोधन करते हुए सहायक अध्यापक के पद पर पदास्थापित करे। बिना हक लिए हम सब चुप नहीं बैठेंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रताप सिंह ने कहा कि दो दिन में सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो सभी लोग विधानसभा का घेराव करने को मजबूर हो जाएंगे। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई ठप चल रही है। बावजूद सरकार इस दिशा में कोई निर्णय नहीं ले रही है। हक मांगने पर दबाने की कोशिश की जा रही है, जिस पर चुप नहीं बैठा जाएगा। महामंत्री पुष्पेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार शांतिपूर्वक धरने को हमारी कमजोरी न समझें। जरूरत पड़ी तो हम लोगों का धरना लखनऊ तक जाएगा। *मांगें पूरी होने तक होगा आंदोलन* सुल्तानपुर में रविवार को पांचवें दिन भी शहर के तिकोनिया पार्क में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र एकत्र हुए। नाराज शिक्षामित्रों ने सरकार के नियमावली में संशोधन का मसला उठाते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। रविवार को पांचवें दिन शिक्षामित्रों ने तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षामित्र काफी आहत हैं। हमें अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करना होगा। सरकार को नियमावली में संशोधन करना चाहिए। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी शिक्षामित्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्रों ने पैदल मार्च निकाला। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। प्रदर्शन करने वालों में पवन कुमार, प्रमोद कुमार दुबे, राम प्रसाद मिश्र, संपूर्णानंद पांडेय, शैलेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, रामअवतार वर्मा आदि शिक्षामित्र शामिल रहे। *शिक्षामित्रों ने छुट्टी के दिन भी किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन* अंबेडकरनगर में समायोजन रद होने से आंदोलित शिक्षामित्र अवकाश के बावजूद रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट अनिश्चित कालीन धरने पर डटे रहे। उन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा गया कि उनकी मांग के संबंध में शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे। शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे धरने के दौरान प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष केके द्विवेदी ने कहा कि समायोजन रद होने से शिक्षामित्रों के समक्ष कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। अधिक उम्र वाले शिक्षामित्रों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। उनका परिवार सदमे में हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को उनके हित को देखते हुए आवश्यक कदम उठाना चाहिए। शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि 14 वर्ष से स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों को एक झटके में सड़क पर ला दिया गया। इसके विरुद्ध बड़ा संघर्ष छेड़ा जाएगा। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
B ED TET पास ने नौकरी के लिए सीएम से लगाई गुहार हिन्दुस्तान टीम, लखनऊUpdated: 30 जुलाई, 2017 8:11 PM बीएड टेस्ट के साथ टीईटी पास अभ्यथियों ने रविवार को हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा पर शिक्षक बनने के लिए सीएम से गुहार लगाई और भाजपा कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने बताया कि सर्वोच्च न्यालय द्वारा 25 जुलाई को मुख्य सिविल अपील में पारित आदेश के क्रम में 15वां संशोधन व 7 दिसम्बर 2012 के विज्ञापन को वैध ठहराया गया है। इस दौरान एक अभ्यार्थी अशोक वर्मा ने बताया कि 2011 बेरोजगारों के लिए शिक्षक बनने का अंतिम अवसर है और विगत 5 वर्षो से न्यायालय में लम्बित भर्ती की बजह से आथिक,मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट चुके है। चूकि सभी प्रकार की रोक हट चुकी है तो सरकार चाहे तो हमें शिक्षक बना सकती है। ज्ञापन देने वालों में मनीश दीक्षित,ज्योति श्रीवास्तव,प्रीती पाल,बीनू वर्मा, मंजू विश्वकर्मा,मधु प्रजापति,सुनीता चौधरी,विशाल वर्मा व शशि प्रताप सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
*डीएलएड के लिए पुन: आवेदन दो अगस्त से* *परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जारी की ऑनलाइन आवेदन की सूचना* *10 अगस्त तक चलेगा पंजीकरण, तीन से 14 अगस्त के बीच जमा होगा शुल्क* अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2017-18 के लिए पुन: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पंजीकरण दो अगस्त को शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। आवेदन शुल्क तीन से 14 अगस्त के बीच जमा होगा। इस संबंध में सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने रविवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएलएड 2016-17 का सत्र शून्य घोषित करने के बाद सत्र 2017-18 में युवाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा। इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही एक जुलाई 2016 को आयु 35 वर्ष से अधिक न हो। सचिव के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तथा आवेदन में नियमानुसार संशोधन 18 से 21 जुलाई के बीच किया जा सकेगा। *डीएलएड प्रशिक्षण 2016 वालों को नहीं करना होगा आवेदन* डीएलएल प्रशिक्षण 2016-17 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर वाले अभ्यर्थियों को पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। सचिव के मुताबिक पांच जुलाई को प्रकाशित विज्ञप्ति के क्रम में ऐसे आवेदकों के आवेदन पत्रों पर डीएलएड प्रशिक्षण 2017 के लिए विचार किया जाएगा। *कॉलेज के साथ बढ़ेंगी सीटें* इस बार डीएलएड कॉलेजों की संख्या बढ़ने के साथ सीटों की संख्या में भी इजाफा होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सत्र 2016-17 के लिए पहले चरण में आवेदन की प्रक्रिया पांच जुलाई को ही पूरी हो चुकी है। 63 डायट एवं 1422 निजी कॉलेजों में 81600 सीटों के लिए पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस बीच सरकार ने शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए शासकीय संस्थानों और निजी प्रशिक्षण संस्थानों को मान्यता दी है। ऐसे में प्रदेशभर में डायट एवं निजी कॉलेजों की संख्या 3200 से अधिक हो गई है। प्रत्येक कॉलेज में डीएलएड के लिए 50 सीटें निर्धारित हैं। इस हिसाब से इनमें सीटों की संख्या भी तकरीबन दो लाख हो गई हैं। अब 2016-17 में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों और नए आवेदकों को इन कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETShiksha Mitra News - - महिला शिक्षामित्रों ने मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को बांधी राखी Published 30-Jul-2017 21:11 IST mail print Fontincrease Fontdecrease
केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय को राखी बांधती महिला शिक्षामित्रचंदौली। जिले के सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने शिक्षामित्रों के धरना स्थल पर पहुंच कर उनका हालचाल जाना और उनसे आंदोलन न करने की अपील की। साथ ही कहा कि शिक्षामित्रों के साथ न्याय होगा और जल्द ही इसका कोई हल निकाला जाएगा। धरना स्थल पर पहुंचे सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को केंद्र और प्रदेश सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। शिक्षामित्रों के साथ वार्ता करके मामले का जल्द कोई न कोई हल निकल लिया जाएगा। महिला शिक्षामित्रों ने केंद्रीय मंत्री को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया तो केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने उन्हें आंदोलन में विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया