/* remove this */

Thursday, November 1, 2012

TNTET : New govt rules for recruitment irk teachers


TNTET : New govt rules for recruitment irk teachers


CHENNAI: Seniority is no longer the criterion for getting a job as a primary or high school teacher. A new state government order gives weightage for marks secured in school and college for recruitment as a teacher.

For years, the government recruited school teachers through the employment exchange that works on a first-come-first-served basis. In the event of more than one candidate having the same marks, selection will be based on the date of birth, where the older person will be given priority. The government says the change was done "to provide quality education to the children in Tamil Nadu and considering the need to fill up vacant teachers' posts."


A high-level committee with school education minister N R Sivapathy as chairman and school education secretary D Sabitha, Teachers Recruitment Board chairman Surjit Chaudhary and school education director K Devarajan as members, met on September 14 and 24 and recommended to the government to adopt the modalities by giving weightage of marks in Class 12, DEEd, degree, BEd and the teacher eligibility test for selection and appointment of secondary grade teachers and graduate assistants.

A GO, dated October 5, said the government examined the recommendations and decided to accept it. Now, for recruitment of secondary grade teachers, Tamil Nadu Teacher Eligibility Test (TNTET) scores will account for 60%, DTEd or DEEd exam marks 25% and higher secondary board exam marks 15%. For graduate assistants, TNTET scores will account for 60%, BEd exam scores 15%, degree aggregate 15% and higher secondary board exam scores 10%.

Teachers associations are not happy. "The TET is unnecessary. It is only mandated in states that recruit unqualified candidates as para teachers. A state like Tamil Nadu which only recruits teachers who have undergone teacher training need not follow the rule," said Tamil Nadu Primary School Teachers' Federation president T Kannan. Others said this dashed the hopes of those who had registered with the employment exchange more than a decade ago with hopes of getting a government job.

Educationist S S Rajagopalan said academic excellence did not vouch for good classroom management or good character of teachers. "A teacher grows on the job. No one's born a teacher. A candidate must analyse successes and failures and learn from experience," he said. Others felt subject content could not be learnt on the job.

Many private schools recruit teachers by asking them to take a demo and then get students' feedback about how well the teacher was able to communicate. When the government is recruiting more than 1,000 teachers at a time this is not possible. The next best thing is academic excellence, felt academics. "It's a very interesting way for even private schools to think of recruitment," said correspondent of Shree Niketan Group of Schools P Vishnucharan

News Source : Times of India (10.10.12)

******************************************
In Tamilnadu, A practice is running - Where candidate has register his/her name in employment exchange.
And Government job is provided through seniority in employment exchange registration date i.e First cum First basis.

I heard many years before even Central Excise & Customs Inspector, Income Tax inspector (Central Govt. ) type Jobs also be provided through such employment exchange seniority. And I don't this practice still exist OR not.

However, In many states employment exchange losses its reputation, And very few (if provided) jobs are provided.

In ONLINE ere, I feel all over India's employment exchange should be ONLINE/website based. And transparency / updates should be made on website.
Many people in India don't know , when jobs are available and when they are fill up.

Web-based Employment exchanges require -Smaller quantity of Manpower, 24by7 operation without office/Anywhere Office, High Transparency and Maximum Reach.


Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को गरजे


UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को गरजे
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को आजाद पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना था कि न्यायालय की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी मिलने के बाद भी प्रदेश सरकार अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में खाली पदों की घोषणा नहीं कर रहा है। छात्रों ने अपने ज्ञापन में कहा कि 72823 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन नहीं होने के कारण बाधित है। बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बीएड बेरोजगारों ने चक्काजाम किया। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक सिंह सोनू, संजय पांडेय, दिनेश दुबे, पवन मिश्र, सुभाष चौधरी, अशोक यादव, नीरज मिश्र, विनय यादव, विनय पांडेय, हैप्पी सिंह शामिल रहे
टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
आपस में ही लड़ गईं शिक्षिकाएं
इलाहाबाद। आजाद पार्क में स्कूल आवंटन के विरोध में प्रदर्शन करतीं महिलाएं आपस में झगड़ पड़ी। विवाद आजाद पार्क में स्कूल ज्वाइन कर चुकी शिक्षिकाओं के पहुंचने पर शुरू हुआ। आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए वे शिक्षिकाएं भी पहुंच गईं जो अभी तक प्रदर्शनों में शामिल नहीं थी। शिक्षिकाओं के मुताबिक बीएसए ने आश्वासन दिया है कि पहले आंदोलनरत शिक्षिकाओं को देखा जाएगा। इसके बाद स्कूल ज्वाइन कर चुकी शिक्षिकाओं को देखा जाएगा। पहले से आंदोलरत शिक्षिकाओं का कहना था कि अपना नुकसान होता देख स्कूल ज्वाइन कर चुकी शिक्षिकाएं सामने आईं हैं। शिक्षिकाओं के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के लिए पांच सदस्यों को चुना गया।
ऑन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग
इलाहाबाद। बीटीसी 2010 बैच के प्रशिक्षुओं ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में खाली शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 नवंबर से आगे बढ़ाने की मांग की है। बीटीसी 2010 के प्रशिक्षुओं का कहना है कि उनका परीक्षा परिणाम लंबित होने के कारण आवेदन भर्ती प्रक्रिया वह वंचित हो जाएंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार बीटीसी 2010 का रिजल्ट जारी होने तक आवेदन की तिथि बढ़ाए।
वेबसाइट से डाउनलोड करें अंकपत्र
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश के अनुसार विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित जिन अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में नियुक्ति के लिए आवेदन करना है, वह अभ्यर्थी अपने अंक विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करके संबंधित डायट के प्राचार्य से प्रमाणित करवाकर आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्ट्रेट के पास कपड़े उतारकर प्रदर्शन करते टीईटी पास बीएड बेरोजगार छात्र और आजाद पार्क में स्कूल आवंटन का विरोध करतीं शिक्षिकाएं।


News Source : Amar Ujala (1.11.12)
**********************************************

टीईटी उत्तीर्ण ने जताई नाराजगी
मंडी धनौरा। मोहल्ला अट्टा में आयोजित एक बैठक में टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने कहा कि सरकार की मंशा उनको नियुक्ति देने की कम राजनैतिक लाभ उठाने की अधिक दिखाई पड़ रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। वक्ताओं ने एनसीईआरटी से बीएड के अंक जोड़ने का सुझाव मांगे जाने की आलोचना की गई और कहा गया कि विशिष्ट बीटीसी का आधार ही बीएड है। राज्य सरकार से शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की गई। मनित शर्मा, अंकुर शर्मा, दिग्विजय सिंह, अमित मिश्रा, राहुल मौजूद थे

News Source : Amar Ujala (1.11.12)
****************************************
UPTET : भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने को लेकर प्रदर्शन


इलाहाबाद : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी बेसिक शिक्षा में रिक्त 72,825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी तक न शुरू होने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि रिक्त शिक्षकों के पदों पर विज्ञापन निकालकर जल्द ही भर्ती पक्रिया शुरू की जाए।

बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की टीईटी अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसीएम प्रथम ने आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने सरकार से शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भीमसेन चौरसिया, संजय पांडेय, राकेश यादव, सुभाष, पवन मिश्रा, अभिषेक, शिवाकांत यादव, झूंसी प्रसाद, नीरज मिश्र, पीयूष आचार्य, चंद्र प्रकाश सिंह, राजन मिश्र, हरेंद्र यादव, कान्हा तिवारी व हरितोष आदि शामिल रहे


News Source : Jagran ( 1.11.12)
*********************************************
I feel matter is still complicated , and this situation may exists till satisfactory disposal from court.
Read more...

UPTET : विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी जुड़ेंगे अंक एससीईआरटी ने शासन को भेजा प्रस्ताव


विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी जुड़ेंगे अंक
एससीईआरटी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

पुराने पैटर्न पर भी करने का दिया सुझाव -

लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने यह साफ कर दिया है कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी अंक जोड़े जाएंगे। विशिष्ट बीटीसी खासकर बीएड वालों के लिए है, इसलिए इसका अंक जोड़ना अनिवार्य है। एससीईआरटी ने बुधवार को इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में पुराने पैटर्न यानी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के प्राप्तांकों को सीधे जोड़कर मेरिट बनाने का भी सुझाव दिया गया है। इसमें कहा गया है कि गुणांक के आधार पर भी मेरिट का निर्धारण किया जा सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी द्वारा बुधवार को बुलाई गई बैठक अब गुरुवार को होने की संभावना है।
प्रदेश में 72 हजार 825 विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की जानी है। इसके लिए शासनादेश जारी होना है। शासन स्तर पर पूर्व में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के अंकों को गुणांक के आधार पर जोड़ते हुए मेरिट बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस पर संशोधित प्रस्ताव एससीईआरटी से मांग लिया। इसमें पूछा गया कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के अंकों को जोड़ना कहां तक उचित होगा।
सूत्रों का कहना है कि एससीईआरटी ने बुधवार को संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसमें सुझाव दिया गया है कि पूर्व की तरह इस बार भी विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया पूरी की जाए। पूर्व में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के प्राप्तांकों को सीधे जोड़कर मेरिट बनाई जाती रही है। इसी तरह इस बार भी मेरिट बनाई जा सकती है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि गुणांक के आधार पर मेरिट बनाई जा सकती है। एससीईआरटी के प्रस्ताव पर अब शासन को अंतिम निर्णय करना है


News Source : Amar Ujala (1.11.12)
********************************************
In new suggestion, B. Ed marks are compulsory to add for Vishisht BTC selection.
Wait and watch to see what will happen in selection process and when will new advertisement come.
What will happen in court on 6th Nov 2012.
Read more...

Wednesday, October 31, 2012

UPTET : सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

UPTET  : सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



जालौन। टीईटी बेरोजगारों ने लौना रोड स्थित छठी माता मंदिर पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। टीईटी बेरोजगारों ने सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि भर्तियों को लटके हुए एक वर्ष होेने वाला है फिर भी सरकार उनके बारे में कोई भी विचार नहीं कर रही है। टीईटी बेरोजगारों ने पुराने विज्ञापन को बहाल करने के लिए कई बार लखनऊ में आंदोलन किया, परंतु सरकार ने उनका आंदोलन कुचल दिया। बैठक में विंध्यपाल सिंह, मंगल सिंह, प्रमोद, रामेंद्र, गजेंद्र यादव, प्रवीण, अनुराग, जीत सिंह, नागेंद्र यादव आदि मौजूद रहे


News Source : Amar Ujala ( 31.10.12)
******************************************
Waiting from a long time, Candidates are praying, doing Yagya and so many things to get job. 



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE
Read more...

Tuesday, October 30, 2012

MTET : Maharashtra yet to conduct teachers eligibility test

MAHATET : Maharashtra yet to conduct teachers eligibility test



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/





PUNE: Maharashtra has yet to introduce a teachers eligibility test (TET) of its own under the Right of Children for Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009. The TET has been provided as a qualifying benchmark for recruitment of teachers in the primary and upper primary schools.

Already, the Central Teachers Eligibility Test is being conducted by the Central Board of Secondary Education ( CBSE) for recruitment of teachers for Stds I to VIII at the central government and CBSE-affiliated schools.

A note reviewing the implementation of the RTE Act, 2009, in various states, put up for consideration by the Central Advisory Board of Education at its impending meeting on November 1, has highlighted the progress made so far by the states including Maharashtra.

According to the note, Maharashtra is among the few states, along with Goa, Mizoram, Meghalaya and Sikkim, which has not yet introduced the TET. So far, 23 states have conducted the eligibility test. The state is also in the process of reviewing the curriculum for primary and upper primary education to make the same in tune with the RTE requirement, the note says.

All the states and Union territories have notified the RTE rules, which lay down the procedures for implementation of the RTE Act. A total of 24 states have constituted the State Commission for Protection of Child Rights (SCPCR) or the Right to Education Protection Authority (REPA), which are the grievance redressal mechanisms provided for under the act. Maharashtra has preferred the SCPCR instead of REPA.

Statistics provided by the note pointed out that the total number of sanctioned posts for teachers in the state is 3,38,658 and 32,746 of these posts are vacant. In all 81.66% of the 69,722 schools have RTE-compliant pupil-teacher ratio (PTR) in the state. Maharashtra's overall PTR has been pegged at 25 students per teacher, while the number of RTE-compliant PTR schools is 56,932.

The state has 64,296 schools with drinking water facilities and this constitutes 92.22% of the total schools while 60,058 schools (86.14%) have ramps. Similarly, 16,542 schools have common toilets while 49,772 schools have independent toilets for girls and boys.

The RTE has prescribed minimum working days and instruction hours for primary and upper primary schools. For primary schools, 200 days and 800 hours have been prescribed while the same for upper primary schools is 220 days and 1,000 hours.


News Source : Times of India (30.10.12)
****************************************
TET exam is not yet conducted by Maharashtra Govt., And I feel Maharashtra domicile candidate may have a chance in such exam.

Wait and watch to see , What terms and conditions comes for this exam.
Read more...