/* remove this */

Sunday, February 26, 2012

UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 29 को निकालेंगे कैण्डल मार्च(UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates )

फर्रुखाबादः टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी के नेतृत्व में उत्सव भवन में हुई बैठक में सरकार द्वारा शीघ्र अपना मत स्पष्ट न करने के विरोध में कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार जो लापरवाहीपूर्ण व्यवहार हम लोगों के साथ कर रही है जिससे लाखों छात्रों का भविश्य दाव पर लगे होने की पीड़ा स्पष्ट दिखायी दे रही है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न करना सरकार की साजिश है। जिस कारण हजारों छात्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जल्द ही सरकार अपना निर्णय बताये नहीं तो पीड़ित छात्र आंदोलन पर मजबूर होंगे। ऐसे में शासन, प्रशासन को भी छात्रों की मनोस्थिति को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
बैठक में 29 फरवरी को मोर्चा द्वारा कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आशीष पाल, कैलाशचन्द्र, राजेश कुमार, अरुण शाक्य, कंचन कटियार, अनुज कटियार, संदीप आर्य, प्रदीप कुमार, बृजेश गुप्ता, संजय दुबे, अतुल द्विवेदी, विवेक मिश्रा, मनोज कुमार, मीतेन्द्र गुप्ता, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

U.P. Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination – 2012

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-सिविल जज की भर्ती

UPPSC Recruitment 2012

U.P. Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination – 2012
Civil Judge (Junior Division)
No. of Vacancies: 76 posts
Dependents of Freedom Fighter-2
Women-15
Age: 22-35 years as on 01/07/2013, Pay Scale: Rs. 27700 – 44770

Academic Qualifications
Till last date for submitting the application form the candidate must be a Bachelor of Laws of a University established by Law in U.P. or any other University of India recognised for this purposes by the Governor OR
Must be an Advocate enrolled under the provisions of the Advocate Act 1961 or a Barrister of England or Northern Ireland or a Member Faculty of Advocates in Scotland and is entitled to practice in the Court or Courts subordinate thereto.
Must possess thorough knowledge of Hindi in Devnagri Script.
Read more...

This year PNB going to recruit 3000 officers

पीएनबी में तीन हजार अफसरों की भर्ती इसी साल

(This year PNB going to recruit 3000 officers )

इलाहाबाद। बैंकों की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतियोगियों को असफलता के बाद भी निराश होने की जरूरत नहीं है। भर्ती का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक ने इस साल तीन हजार से अधिक अफसरों की भर्ती की घोषणा की है। हालांकि इन भर्तियों में शर्तें लगातार कठिन होती जा रही हैं। 
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजर ट्रेनी पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए मार्च में आवेदन मांगे जाने की उम्मीद है। इससे पहले ही पीएनबी में अफसर ग्रेड के तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।

Read more...

RPSC 2012 : Recruitment of Headmasters Last Date : 10-03-2012

राजस्थान लोक सेवा आयोग: हेड मास्टरों की भर्ती


Rajasthan Public Service Commission Recruitment 2012

Principal (Secondary School or equivalent)
No. of Vacancies: 2093 posts
Pay Scale: Rs.9300 – 34800 Grade Pay Rs. 4800

Age: 24-35 years as on 01/07/2012
Selection Procedure: Written Test & Interview.
Closing date for submission of application: 10/03/2012
Application Fees: Rs. 250/- (Rs. 150/- for OBC and Rs.50/- for SC/ST) plus Rs.40/- online portal charges.
Complete Information goto: Advertisement at http://rpsc.rajasthan.gov.in/manage/Adv_HM.pdf


Read more...

Rajasthan RTET : 4 Lakh B. Ed Degree Holders are out of race in Teachers Recruitment

शिक्षक भर्ती से बाहर हुए चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगार!
( Rajasthan RTET : 4 Lakh B. Ed Degree Holders are out of race in Teachers Recruitment)

Reason - Not Qualified in TET (Teachers Eligibility Exam) conducted by Rajasthan Govt.

जयपुर.राज्य सरकार की लेटलतीफी ने प्रदेश के चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगारों को शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया। ये युवा बीएड, एमएड, बीएसटीसी योग्यताधारी हैं और कई साल से भर्ती का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता ने यह संकट पैदा किया। राज्य में आरटेट एक बार ही हुई है, ऐसे में ये बेरोजगार शिक्षक भर्ती के साथ ही अगले आरटेट की तैयारी में भी लगे थे। अगले आरटेट से पहले यह भर्ती पूरी हो जाने से कई युवाओं का भविष्य बर्बाद होने का खतरा है।
राज्य में करीब 60 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। नए सत्र में शिक्षक उपलब्ध कराने के मकसद से राज्य सरकार इनकी भर्ती जल्द पूरा करना चाहती है। पिछले शिक्षा सत्र में एनसीटीई के निर्देशों के बाद जल्दबाजी में आरटेट कराया गया। बड़ी संख्या में युवा पहले प्रयास में परीक्षा पास नहीं कर सके।
दूसरी बार आरटेट होने का इंतजार करते रहे, लेकिन तिथि अब तक तय नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति में केवल वे ही युवा भर्ती में शामिल होंगे जिनके पास आरटेट का प्रमाण-पत्र है। शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानिया का कहना है सरकार ने यदि भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले डिग्रीधारी युवाओं को मौका नहीं दिया तो बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी की आस छोड़नी पड़ेगी। लंबी समयावधि में भर्तियां निकलने से कई उम्र सीमा को पार कर दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

Read more...

RTET : Due to Syllabus , Grade 3rd Teacher Exam progress stucked

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : सिलेबस के कारण अटकी परीक्षा की तैयारी

(RTET : Due to Syllabus , Grade 3rd Teacher Exam progress stucked)

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के आगे सिलेबस आ रहा है। पंचायत राज मई में परीक्षा करवाना चाहता है। विभाग ने सितंबर 2011 को सिलेबस जारी किया थाउस वक्त विषयवार भर्ती की योजना नहीं थी। जारी सिलेबस में कक्षा छह से आठ तक के लिए विद्यालय विषय के 120 अंक तय किए गए थे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें सिलेबस में क्या आएगा? परीक्षा में कौनसी क्लास तक का सिलेबस होगा यह तय होना बाकी है। सिलेबस में देरी की वजह से तैयारी पर पूरा फर्क पड़ जाएगा। सीकर जिले में कुल 727 के मुकाबले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे बड़ी परेशानी विज्ञान, गणित व सामाजिक अध्ययन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के सामने है। क्योंकि इनमें दो से तीन हजार अभ्यर्थी प्रत्येक विषय के लिए फाइट करेंगे।
दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। कुछ खास बातें कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक के लिए परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग पारियों में होगी। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा का पूर्णाक 200 रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक भी काटा जाएगा। सीनियर सैकंडरी स्तर के कुछ सवाल भी होंगे।
Read more...

Rajasthan RTET - Online Recruitment of TET Qualified Starts for 1547 Teachers Posts

अध्यापकों के 1547 पदों के लिए ऑनलाइन होगी परीक्षा

(Rajasthan RTET - Online Recruitment Starts for 1547 Teachers Posts )

अजमेर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिला परिषद द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई। जिला परिषद अजमेर द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 5 तक) के लिए 194 एवं उप्रावि (कक्षा 6 से 8) के लिए 1353 सहित कुल 1547 पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च से विभाग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि विज्ञापित पदों में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी।
Read more...

UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal

टीईटी परीक्षार्थियों ने बनाया प्रस्ताव(UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal)


बिल्थरारोड(बलिया): नगर के एक कोचिंग सेन्टर पर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों ने बैठक कर आपस में विचार विमर्श कर दस सूत्रीय प्रस्ताव बनाया। बैठक में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रही सुनवायी के संबंध में चर्चा की गयी तथा इसमें सभी अभ्यर्थियों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया। बैठक में शिक्षक भर्ती का आधार टीईटी मेरिट को बनाये जाने, टीईटी को निरस्त न किये जाने, टीईटी पास अभ्यर्थिययों को समायोजित किये जाने व टीईटी को अफवाहों का शिकार न बनाया जाय आदि पर चर्चा हुई। बैठक में पप्पू मिश्र, चंद्रजीत सिंह, मुकेश तिवारी, मनोज वर्मा, नरेन्द्र कुमार, अजीत वर्मा, संतोष यादव, राघवेन्द्र चौरसिया राजेन्द्र कुमार, रवि कुमार, सत्येन्द्र कुमार, श्यामसुन्दर सिंह, रामप्रकाश, भास्कर द्विवेदी, किरन चौबे, उमेश प्रसाद आदि शामिल रहे

News : Jagran (26.2.12)




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough

शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेश्‍ाक पर गैंगस्टर
(Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough)


गैंगस्टर एक्ट में जमानत मुश्किल
उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) ः अगर कोई व्यक्ति एक या एक से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर समाज में आर्थिक, शारीरिक क्षति करने के उद्देश्य से किसी के प्रति अपराध करता है तो वह इस अधिनियम के तहत आएगा।
गैंगस्टर एक्ट के मामले की पुलिस एक साल तक विवेचना कर सकती है। इसके तहत पुलिस एक साल के दौरान कभी भी आरोपी को रिमांड पर ले सकती है। यह व्यवस्था सिर्फ गैंगस्टर एक्ट में है। हत्या या अन्य संगीन अपराधों में पुलिस पर बाध्यता है कि वह 90 दिन में इस मामले में आरोप पत्र अथवा अन्तिम रिपोर्ट लगाए। जबकि कम संगीन अपराधों में यह बाध्यता 60 दिनों की है। इसी वजह से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपी को जल्दी जमानत नहीं मिल पाती है



Read more...

Saturday, February 25, 2012

UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others

पूर्व शिक्षा निदेशक सहित दस पर गैंगस्टर(UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others)


रमाबाई नगर, कार्यालय संवाददाता : टीईटी परीक्षा में वसूली के आरोप में पकड़े

 गये पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत दस लोगों

 के खिलाफ अकबरपुर कोतवाल ने शनिवार को गैंगस्टर का

मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी की रिपोर्ट पर रैकेट बनाकर आर्थिक अपराध करने वालों पर डीएम के अनुमोदन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवली कोतवाल को प्रकरण की जाच सौंपी है। सीओ सुभाष शाक्य ने बताया कि मामले में एक दर्जन लोग अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पूर्व निदेशक संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमाशकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। इनमें टैक्सी चालक देशराज व अशोक मिश्रा की वसूली में संलिप्तता की पुष्टि न होने पर उन्हें गैंगस्टर की कार्रवाई से अलग रखा गया है।
पूर्व शिक्षा निदेशक की जमानत पर सुनवाई टली
कानपुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अभियोजन की ओर से दस्तावेज न होने की दलील देकर समय मांग लिया गया। अगली सुनवाई एक मार्च को की जाएगी।

Read more...

UPTET Scam : Gangster Act on Sanjay Mohan & 10 Others

यूपी टीईटी घोटाला: संजय मोहन सहित 10 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
(UPTET Scam :  Gangster Act on Sanjay Mohan & 10 Others )

Recent News -

लखनऊ : सूबे में अंजाम दी गई टीईटी धांधली में बर्खास्त हुए माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक संजय मोहन सहित 10 सह आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है| इन 10 आरोपियों के खिलाफ जाँच कर रही पुलिस, विभाग के तीन अन्य अफसरों पर अपनी नज़र गडाए हुए है| सूत्र बताते हैं कि ये तीनो कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। पुलिस इनकी हरकतों पर पल-पल नजर रखे हुए है। सूत्रों के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी के बाद टीईटी के कई रहस्य खुलने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार जाँच में लगे पुलिस दल को इस बात के सबूत मिले हैं कि शासन सत्ता के करीबी दो रसूख वाले अधिकारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई केंद्र अपने मन मुताबिक तय कराए थे। जहाँ 800 परीक्षार्थियों को खास सुविधा दिलाए जाने की बात सामने आई है।

पूरे घोटाले का भांडाफोड़ होने के बाद विभाग में बैठे अधिकारियों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए कुछ आंकड़े जाँच टीम के सामने रखे लेकिन टीम इनसे खुश नहीं क्योंकि उसके पास पुख्ता सबूत और गवाह हैं जिन्होंने जाँच दल को बताया की टीईटी में हजारों परीक्षार्थियों के अंक दहाई तक बढ़ाए गए। इसके लिए परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका तक से छेड़छाड़ की गई। नंबर के गेम में इन तीन अधिकारियों की बड़ी भूमिका रही। 

माना जा रहा है कि पूर्व निदेशक संजय मोहन सहित 10 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद पुलिस का अगला कदम इन तीन अधिकारियों की गिरफ़्तारी करना ही होगा| 

शिक्षा विभाग में और भी हुए घोटाले, होनी चाहिए जाँच 

Read more...

UPTET : TET Sangarsh Morch Meetings on 26th Feb 2012 ( Updates from Blog Comments)

UPTET : TET Sangarsh Morcha Meetings on 26th Feb 2012 ( Updates from Blog Comments)

NOTE- KAL YANI 26-02-2012 KO PRADESHIK LABLE KI BAITHAK LUCKNOW ME HAI AND VARANSI MANDAL KI VARANSI ME HAI. MAI AAP SABHI TET UTTIRNA LOGO SE NIVEDAN KARTA HU KI AAP SABHI LOG DONO ME SE KISI JAGAH JO AAPKI PAHUCH ME HO WAHA JARUR AAYE. DR.R.C.TIWARI ALLAHABAD MOB. 9450591975

.............

Muskan plz publish in your maain blog AGRA TET SANGARSH MORCHA MANDAL URGENT MEETING ON 26/02/2012 AT 10 AM ON SHAEED SMARAK, NEAR SPEED COLOUR LAB SANJAY PLACE AGRA... SAATHIYO SABHI KO AANA HAI AB SOCHNE KA TIME NAHI KUCH KARNE KA TIME...NIKALO PADO APNE GAR SE APNE HAQ KI LADAI KE LIYE...AAJ NAHI TO KABHI NAHI...HAR HAR MAHADEV

..............

26/2/2012 ko distt.j.p. Nagar me Ambedkar park me tet uttrin shikshako ki meeting hogi jisme samast tet uttreen logo se aagrah hai ve jarur aaye.kyonki hame un logo ka sahyog karna hai jo kanooni karyavahi kar rahe hai.vipin ji aap himmat na hare is tarah hi logo ko ekjut karte rahe.

................

AMBEDKAR NAGAR UPTET UTTRIN SANGHARSH MORCHAHmari deenak 24/02/2012 ki bethak ki safalta k pashchat, Hum deenak 26/02/2012 din Ravivar dopher 12 bje Collectrate Parisar Ambedkar Nagar me ek baithak ka punah ayogan krne ja rhe hai taki hum sangthan ko or bhi adhik majbut kar apni baton to Sarkar tak or bhi damdar tarike se rakh sake. Eske sath-2 hum apni agami Yojnao per bhi app sabhi se charcha kar sake or Hamari taraf se jo Kaviyat dakhil ki gyi hai us per bhi charcha kr sake. App sabhi se anurodh hai ki kripya bethak me upasthit ho ese safal bnaye wa apne Haq ki ladai me hamara sath de. Anil Kumar Verma (Adhyaksh)-9838370395 Devendra Kumar (Updhyaksh)-9452247979 Chandrabahn (Mahamantri)-9918229614 Gourav Tiwari (Kosadhyaksh)-8795128815



UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...