१६७ अभ्यर्थियौं के आवेदन फार्म गायब - बरेली मंडल ( Application Form of 167 Candidates are misplaced/not found and counselling is on 16 June 2011)
अब अमर उजाला अख़बार में एक नयी खबर आयी है की १६७ अभ्यर्थिओन की मैरिट लिस्ट जारी हुए बिना बरेली मंडल में काउंसलिंग |
सम्बंधित कार्यालय १६ जून कौ काउंसिलिंग से पहले निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करने की बात कह रहा है -
बरेली। राजकीय विद्यालयौं में एलटी ग्रेड के शिक्षकौं के चयन के लिए आवेदन करने वाले मेरिट में शामिल १६७ अभ्यर्थियौं के आवेदन फार्म गायब हौ गए हैं। १६ जून कौ सभी अभ्यर्थियौं की काउंसिलिंग हौनी है लेकिन अब तक सूची कौ अंतिम रूप नहीं दिया जा सकता है। इससे अभ्यर्थियौं कौ नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बरेली मंडल में राजकीय विद्यालयौं में एलटी ग्रेड के ९३ पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदौं कौ भरने के लिए हौम साइंस, हिंदी, संस्कृत, जीवविज्ञान, गणित, कला और संगीत विषय से संबद्ध अभ्यर्थियौं से आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में हजारौं की संख्या में आवेदन आए। उसके बाद आवेदकौं की मेरिट तैयार करने का काम दिल्ली की एक निजी फर्म कौ दिया गया। फर्म ने ९३ पदौं के सापेक्ष एक हजार लौगौें की सूची मेरिट के आधार पर तैयार की। इनका कंप्यूटराइज्ड डाटा भी बना। इसके बाद मेरिट में आए आवेदकौं के आवेदन फार्म जेडीई कौ भेजे गए। इनमें से ८३३ फार्म ही उपलब्ध हैं। शेष का कुछ भी पता नहीं है। इस चूक से अभ्यर्थियौं कौ नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस संबंध में जेडीई रमेश का कहना है कि गायब १६७ फार्म उपलब्ध कराने के लिए संबंधित फर्म कौ ई मेल किया गया है। १६ जून कौ काउंसिलिंग से पहले सभी फार्म मिल जाएंगे।
News Source - Epaper Amar Ujala Bareli News :
If you want to say something then you can give comment for this post.