पुराने ढर्रे पर चल रही एलटी ग्रेड के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया (LT Grade Recruitment Process Uttar Pradesh )
मेरठ। राजकीय कन्या विद्यालयों में एलटी ग्रेड के रिक्त पदों को लेकर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया का
परिणाम जानने को लेकर आवेदक परेशान हैं, मगर माध्यमिक शिक्षा विभाग रिजल्ट को आनलाइन करने के बजाए पुराने ढर्रे पर ही लिए बैठा है
पूरे प्रदेश के 3200 रिक्त पदों पर आठ लाख आवेदन आए थे। इनमें से कई तो ऐसे भी थे, जिन्होंने सभी 18 मंडलों से आवेदन किए थे। मंडलों की मेरिट लिस्ट तैयार कर 13 मई को लखनऊ में सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों की बैठक में सूची दे दी गई।एक पद पर पांच दावेदारों की काउंसिलिंग के आधार पर तैयार यह सूची अब संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर चस्पा हो गई है
जेडी मंजू सिंह का कहना है कि अभी सिर्फ सूची प्राप्त हुई है। जब तक सभी के आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हो जाते हैं, तब तक सूची को इंटरनेट पर अपलोड नहीं किया जा सकता।
सभी को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों पर एसएमएस और पंजीकृत डाक द्वारा भी काउंसलिंग के लिए सूचित किया जाएगा।
News Source - Jagran ENews Paper :http://www.amarujala.com/city/Meerut/Meerut-14775-52.html