/* remove this */

Tuesday, February 21, 2012

See Case Details of AIIMS in HighCourt of Delhi about NOT Cancelling Exam (Merely on apprehensions)


See Case Details of AIIMS in HighCourt of Delhi about NOT Cancelling Exam (Merely on apprehensions) 
 हाईकोर्ट -  सिर्फ डर की वजह से की बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है  से / कुछ आरोपों के कारण पूरी परीक्षा रद करना ठीक नहीं


N  THE  HIGH  COURT  OF  DELHI  AT  NEW  DELHI
+  W.P.(C) 638/2012 and CM 1375/2012
Decided on: 10th February, 2012
IN THE MATTER OF DR. PRASHANT DASS AND ORS.     ..... Petitioners
Through: Mr. O.P. Gulabani, Advocate
versus
UOI AND ORS.      ..... Respondents
Through: Mr. Asit Tiwari, Advocate for R-1/UOI. Mr. Mehmood Pracha, Advocate with Mr. Sumit
Babbar and Mr. Sahil Singh Chauhan, Advocates for  R-2/AIIMS.



CORAM
HON'BLE MS.JUSTICE HIMA KOHLI



HIMA KOHLI, J. (Oral)
1. The present petition is filed by five petitioners praying inter alia for quashing of the All India Post Graduate Medical Entrance Exxamination-2012 (in short ‘the ÁIPGMEE-2012), held simultaneously in 156 centres all 
over the country on 08.01.2012. The petitioners have also sought directions to respondent No.2/AIIMS to evolve a mechanism to prevent recurrence of such an incident of cheating in the entrance examination, which occurred in a Centre at Noida, as noted in the press clippings.
2. On  31.01.2012, counsel for respondent No.2/AIIMS had stated on instructions that a letter dated 24.01.2012 had been addressed by the Sub-Dean (Examination), AIIMS to the Director General, Directorate General of health Services, Ministry of Health and Family Welfare, Government of

India, stating  inter alia that the incident of cheating in respect of the All India Post Graduate Medical Entrance Examination-2012 held on 08.01.2012 was found to have occurred only at one examination centre situated at Noida and that the Centre Supervisor at  the said  centre had submitted a comprehensive report, which was in turn forwarded for investigation to the Crime Branch, Delhi Police.  The report of the investigation was awaited. In the report dated 10.01.2012 prepared by the Centre Supervisor at the Noida Examination Centre, a mention was made of three candidates from whose possession, some electronic gadgets were recovered by the police after investigation. Though  on the last date,  it was stated by the counsel for  respondent No.2/AIIMS that apart from the aforesaid stray incident that took place only in one centre at Noida and the examinations in all the remaining 155 examination centres were held peacefully and without any hindrance, respondent No.2/AIIMS was directed to file a brief affidavit in that regard.

Read more...

CASE RELATED to UP BOARD SECRETARY PRABHA TRIPATHI in concern with UPTET

CASE RELATED to UP BOARD SECRETARY PRABHA TRIPATHI in connection with UPTET / TET 



Case Status - Allahabad
Description: http://www.allahabadhighcourt.in/image/blueline.gif
Pending
Criminal Misc. Writ Petition : 1926 of 2012 [Kanpur Dehat]
Petitioner:
SMT. PRABHA TRIPATHI
Respondent:
STATE OF U.P. AND OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK RANJAN MISHRA
Counsel (Res.):
GOVT. ADVOCATE
Category:
Criminal Writs Quashing Of Fir-Mala Fides
Date of Filing:
13/02/2012
Last Listed on:
16/02/2012 in Court No. 42
Next Listing Date (Likely):
24/02/2012


http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=CRLP&num=1926&year=2012

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/02/uptet-tet-scam-up-board-secretary.htm


Thanks Naved.
You provided lot of information.
Read more...

AIIMS : Due to some minor allegations/charges, It is not good to cancel entire Medical Examination


कुछ आरोपों के कारण पूरी परीक्षा रद करना ठीक नहीं


(AIIMS  : Due to some minor allegations/charges, It is not good to cancel entire Medical Examination)


नई दिल्ली, जासं : यह ठीक है कि एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं, लेकिन इतने भर से देश भर में आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा को रद करना ठीक नहीं है। अगर गड़बड़ी हुई है तो उसकी ठीक प्रकार से जांच होनी चाहिए। यह टिप्पणी करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति हिमा कोहली की कोर्ट ने एम्स प्रवेश परीक्षा को रद करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया
आठ जनवरी को देश भर के 156 केंद्रों पर एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई थी, जिसमें नोएडा सहित कुछ जगहों पर पर्चा लीक होने की बात सामने आई थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है और आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा को रद करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भी जांच में कहीं नहीं पाया है कि एम्स पीजी की पूरी प्रवेश परीक्षा को ही रद कर देना चाहिए। देश भर में 69069 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।

News : Jagran (21.2.12)
****

Our blog also write in the same line about TET exam from a long time. Culprits should be punished and honest candidates' who passed TET exam with their effort should not face problems.

Academic merit is also a good concept but not justifies with all. With scaling method (i.e how many first class, >75%, Passed candidates and according method can be constructed) some approach can be possible but it is highly tough.
Our blog is not opposed to Academic OR TET OR something else. But believe in justice to all.
Read more...

AIIMS Entrance Exam will not be Cancelled due to doubt of Scam

नहीं रद्द होगी एम्स की पीजी प्रवेश परीक्षा
(AIIMS Entrance Exam will not be Cancelled due to doubt of Scam)


हाईकोर्ट ने नकल के आरोप के आधार पर आठ जनवरी को हुई एम्स पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि घोटाले की आशंका मात्र से पूरी परीक्षा को रद्द करना उचित नहीं है। जस्टिस हीमा कोहली ने यह फैसला पांच छात्रों द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने कहा कि यह परीक्षा देशभर में 156 सेंटरों में एक साथ हुई। मात्र एक केंद्र में ही नकल की शिकायत पाई गई, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। 
Read more...

UPTET : Prabha Tripathee appeal to Highcourt for Stay of her arrest


यूपी: अरेस्ट से बचने को प्रभा ने लगाई कोर्ट से गुहार


(UPTET : Prabha Tripathee appeal to Highcourt for Stay of her arrest )


लखनऊ। यूपी शिक्षा घोटाले में यूपी बोर्ड के डायरेक्टर संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद यूपी बोर्ड के सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गई हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। इस मामले में फैजाबाद के एक बड़े अधिकारी भी घिरे हैं। पुलिस जांच की वजह से प्रभा त्रिपाठी और फैजाबाद के शिक्षा अधिकारी पिछले कई दिनों से अपने दफ्तर से लापता हैं। प्रभा त्रिपाठी पर यूपी टीईटी घोटाले में घिरे होने का आरोप है।
यूपी बोर्ड के डायरेक्टर संजय मोहन को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया था इसके बाद पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभा त्रिपाठी यूपी बोर्ड की सचिव हैं। प्रभा आज इलाहाबाद कोर्ट पहुंची और कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की। जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार से प्रभा त्रिपाठी के घोटाले के संबंध में जानकारी मांगी है। फिलहाल सरकार को इस पर जवाब देना है।
गौरतलब है कि फैजाबाद जिला में यूपी टीईटी का पेपर लीक हुआ था। वहां एक शिक्षा अधिकारी भी लापता है। पुलिस उनकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक लापता अधिकारी की टीईटी परीक्षा घोटाले में बड़ी भागीदारी रही है।

Read more...

PTET Highcourt : Govt should respond about TET Scam


टीईटी घोटाले पर सरकार दे जवाब : हाईकोर्ट

(UPTET Highcourt :  Govt should respond  about TET Scam )

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : टीईटी घोटाले में आरोपी बनी प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले में 24 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी से रोक के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस डीपी सिंह व जस्टिस वीपी पाठक की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि टीईटी घोटाले में अभी तक जो जांच की प्रगति है, इसके बारे में राज्य सरकार बताए। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 फरवरी कोर्ट मुकर्रर की हैं। उल्लेखनीय हैं कि रमाबाई नगर की पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को शिक्षक पात्रता परीक्षा में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद रमाबाई नगर के एसपी द्वारा डीजीपी अतुल कुमार को मामले से अवगत कराया गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी को भी आरोपी बनाकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में गिरफ्तारी पर रोक से बचने के लिए सचिव ने हाईकोर्ट की शरण 

News : Jagran (21.2.12)
Read more...

UPTET : TET Sangarsh Samiti Meeting on 23rd Feb

टीईटी संघर्ष समिति की बैठक 23 को
(UPTET : TET Sangarsh Samiti Meeting on 23rd Feb)

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक में मेरिट के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु क्रमिक आंदोलन चलाने की रणनीति बनाई गई। अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मंडल के सभी टीईटी संबंधित संगठनों की सामूहिक बैठक 23 फरवरी को पंत पार्क में सुबह 11 बजे होगी।
Amar Ujala (21.2.12)





UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidate Failed in Written Exam But Passed in Interview

टीजीटी लिखित परीक्षा में फेल, इंटरव्यू में पास - माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा
(UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidate Failed in Written Exam But Passed in Interview)

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा -
इलाहाबाद। टीईटी घोटाले की आंच अभी धीमी नहीं पड़ी और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चयन परिणाम में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। तीन दिन पहले जारी टीजीटी सामाजिक विज्ञान के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों को चयनित घोषित कर दिया गया है जो लिखित परीक्षा में फेल हैं। फेल होने के बाद न सिर्फ उन्हें इंटरव्यू में शामिल दिखाया गया बल्कि सफल अभ्यर्थियों की सूची में उनके रोलनंबर, नाम अंकित हैं। लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद इंटरव्यू में चयनित होने वालों में एक सदस्य का बेटा भी है। परिणाम जारी होने के बाद दूसरे दिन ही अभ्यर्थियों ने आपत्ति की लेकिन अधिकारियों ने उसे अनसुना कर दिया। परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है।

चयन बोर्ड के नतीजों में गड़बड़ी करने वालों में कई बड़े अधिकारियों का नाम भी सामने आ रहा है। आरोप है कि दो सदस्यों पर दबाव बनाकर अधिकारियों ने परिणाम में गड़बड़ी कराई। गड़बड़ी केवल सामाजिक विज्ञान के नतीजों में ही नहीं है। कला और जीवविज्ञान विषयों के नतीजों में भी घालमेल है।

चयन बोर्ड की तरफ से पूर्व में जारी तीन और परिणामों को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें हो चुकी हैं, जिसकी जांच के बाद कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। दो नतीजों में भारी फर्जीवाड़े का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट के हस्तक्षेप पर पास हो चुके कई अभ्यर्थियों को फेल माना गया जबकि कई फेल अभ्यर्थी पास हो गए। इस बार जो गड़बड़ियां दिख रही हैं, उससे साफ है कि सामाजिक विज्ञान के परिणाम में सामान्य श्रेणी में छह और पिछड़ी जाति में चयनित कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं,
Read more...

UPTET TET Scam : UP Board Secretary Prabha Tripathi demands stay on Arrest, Hearing on 24th Feb 2012

बोर्ड सचिव ने कोर्ट से मांगा स्टे अरेस्ट

टीईटी मामले में पुलिस ने तेज की सचिव प्रभा त्रिपाठी की तलाश



Read more...

UPTET : Police gets Strong Evidence of TET Scam

टीईटी  घोटाले में पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत
(UPTET : Police gets Strong Evidence of TET Scam)
 
फेल से पास किए गए चार अभ्यर्थी

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े घोटाले में पुलिस के हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं। इनमें एक ऐसी सूची मिली है, जिसमें फेल से पास हुए चार अभ्यर्थियों का जिक्र है। इसकी पड़ताल की जा रही है। इससे माध्यमिक शिक्षा विभाग और टीईटी से जुड़े कई और लोगों पर जल्द ही गाज गिरना तय माना जा रहा है।

टीईटी में अभ्यर्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने केमामले की छानबीन कर रही अकबपुर (रमाबाई नगर) कोतवाली पुलिस के हाथ 370 अभ्यर्थियों की एक सूची लगी है। थाना प्रभारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस सूची के प्रारंभिक मिलान के दौरान चार ऐसे अभ्यर्थी चिह्नित हुए हैं, जो पहले फेल थे, बाद में पास हो गए। 23 को विधान चुनाव है व्यस्तता के कारण इस सूची के मिलान का काम रोक दिया गया है।

News : Amar Ujala (21.2.12)
Read more...

Monday, February 20, 2012

UPTET : New Director takes class of his subordinates on 3rd March 2012

तीन मार्च को निदेशक लेंगे अधीनस्थों की 'क्लास'
(UPTET : New Director takes class of his subordinates on 3rd March 2012)

वरिष्ठ संवाद, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग अब यूपी बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। यही कारण है कि बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को बोर्ड दफ्तर में बैठक लेने के बाद अब तीन मार्च को फिर बोर्ड में निदेशक माध्यमिक शिक्षा बैठक लेंगे। इस बार बैठक में प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुरू से ही विवाद और गड़बड़ियों के बाद हुई फजीहत ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को फूंक-फूंककर कदम रखने को मजबूर कर दिया है। टीईटी में किरकिरी होने के बाद अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सकुशल संपन्न कराना चुनौती बन गई है। यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की गहन समीक्षा कर रहा है। नए निदेशक सीपी तिवारी खुद बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। शनिवार को उन्होंने बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारियों और बाबुओं के साथ बैठक की थी। प्रवेश पत्रों, डेस्ट स्लिप, पेपर-कॉपी व अटेंडेंस शीट आदि की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। निर्देशों की तामील हुई या नहीं इसी को लेकर निदेशक अब तीन मार्च को समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में बोर्ड के अधिकारियों के अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है।

Read more...

UPTET : Many officers will be arrest soon

जल्द ही गिरफ्तार होंगे कुछ और अफसर
(UPTET : Many officers will be arrest soon)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में पूछताछ के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन ने कुछ और अधिकारियों के नाम लिए हैं। पूछताछ में पूर्व निदेशक संजय मोहन के इलाहाबाद में भी कुछ अधिकारियों के बहती गंगा में हाथ धोने के संकेत देने के बाद हड़कंप मच गया है। इस खुलासे के बाद कुछ अधिकारियों का नपना तय माना जा रहा है। शनिवार को रमाबाई नगर पुलिस के बोर्ड दफ्तर आने और पूछताछ करने के बाद जांच की आंच यूपी बोर्ड समेत कई क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी पड़नी तय मानी जा रही है।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षा के नए निदेशक सीपी तिवारी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बोर्ड व क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सचिव की गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए। बैठक में कानाफूसी हुई। वह कई दिनों से बोर्ड कार्यालय नहीं आ रही हैं। सचिव कहां हैं, अवकाश पर हैं या लखनऊ में हैं इस बाबत कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल सचिव की अनुपस्थिति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीईटी प्रकरण के बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। इन सबके बीच यूपी बोर्ड दफ्तर में सचिव के न रहने से सचिव स्तर के कई काम फंसे हुए हैं। खासतौर पर वित्तीय।

Read more...

UPTET : If PRT Recruitment Process Changed then Move To Court

भर्ती प्रक्रिया बदली तो जाएंगे अदालत
(UPTET : If PRT Recruitment Process Changed then Move To Court)


Monday, February 20, 2012 फैजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त किए जाने अथवा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की मांग की है। रविवार को गुलाबबाड़ी पार्क में आयोजित बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि यूपी बोर्ड के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की कारस्तानी के चलते उत्तीर्ण छात्रों की मेहनत पर पानी पड़ने के आसार दिखने लगे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रक्रिया की जांच कराके भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा फल में धांधली की गई है। उनको प्रक्रिया से बाहर किया जाए। विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर जारी रखने की मांग रखते हुए लोगों ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी का विज्ञापन रद किया जाता है और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया जाता है तो अभ्यर्थी अदालत का सहारा लेंगे। बैठक में अनिल कुमार मौर्य, अमृतांश श्रीवास्तव, रामधीरज मौर्य, आलोक द्विवेदी, सूर्यभान पांडेय, रविशंकर शुक्ल, प्रीत सिंह, अनिल कुमार वर्मा, रितु सिंह, रघुराज त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, अदिवेश, अशोक कुमार यादव, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (20.2.12)



UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...