/* remove this */

Friday, June 29, 2012

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होंगे 16 जिलों के परिणाम



RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होंगे 16 जिलों के परिणाम

Result of Grade 3rd Teacher Recruitment of 16 Districts in Rajasthan are Going to Again Change -
See News :

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रथम लेवल के 16 जिलों के परिणाम नए सिरे से जारी होंगे। मंगलवार को घोषित इन जिलों के परिणाम में आरक्षण संबंधी गड़बड़ी का पता चलने के बाद पंचायती राज विभाग ने ये निर्देश दिए हैं। दरअसल रिजल्ट में भीलवाड़ा, धौलपुर, राजसमंद, सिरोही, अलवर, बाड़मेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और सीकर में एसबीसी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट ओबीसी से भी ज्यादा जारी कर दी गई थी


इसके अलावा अजमेर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा और उदयपुर में एसबीसी की कटऑफ सामान्य व ओबीसी से अधिक रख दी गई थी। बारां जिले में एसबीसी की कटऑफ सामान्य से अधिक थी। विभाग ने जिला परीक्षा नियंत्रकों (कलेक्टरों) को गुरुवार तक आवश्यक रूप से प्रावधानों के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी करने को कहा है। वास्तव में एसबीसी के अभ्यर्थियों को पहले ओबीसी में आरक्षण दिया जाएगा और उसके बाद एसबीसी के लिए तय एक प्रतिशत में आरक्षण मिलेगा। जिला परिषदों को वर्गवार विज्ञापित पदों से दो गुना कट ऑफ लिस्ट जारी करने के लिए कहा गया था


होना यह चाहिए : आरक्षण की व्यवस्था के अनुसार भर्ती परिणाम में पहले सामान्य की वरीयता सूची बनती है। इसमें सभी वर्गो के मेरिटोरियस अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है। इसके बाद बचे अभ्यर्थियों को उनके वर्ग एससी, एसटी या ओबीसी में आरक्षण का लाभ मिलेगा। विशेष पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य व ओबीसी में आरक्षण का लाभ लेने के बाद एसबीसी (एक प्रतिशत) में लाभ लेने के हक होगा।


यह है प्रावधान : राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से 6 मई, 2010 को जारी आदेश में स्पष्ट किया जा चुका है कि विशेष पिछड़ा वर्ग में आने वाली जातियों यथा गुर्जर, बंजारा, रेबारी और गाडिया लौहार पहले ओबीसी में उपलब्ध सीटों पर आरक्षण पा सकेंगे। जो इनमें नहीं आ सकेंगे वे एसबीसी में आरक्षण पाने के हकदार होंगे।


गुर्जर नेताओं ने किया एतराज : तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा का यह परिणाम बकवास है। सरकार को इस बारे में बता दिया गया है। परीक्षा का संशोधित परिणाम घोषित किया जाए। दो दिन पहले ही जयपुर में मुख्य सचिव और एसीएस गृह से चर्चा हो चुकी है, फिर ये अन्याय क्यों?
-कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया।


'रिजल्ट में एसबीसी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। उम्मीद है मुख्यमंत्री इस मामले में युवाओं को उनका हक दिलाएंगे।'
डॉ विक्रम सिंह गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष, युवा गुर्जर महासभा


'एसबीसी को ओबीसी के आरक्षण से अदेय कर दिया है। यह अन्याय है। इस बारे में मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया गया है'।
- डॉ. रूप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुर्जर आंदोलन।

'शिक्षक भर्ती का परिणाम गलत है, इसे संशोधित करके फिर से जारी किया जाए।'
-हिम्मत सिंह, गुर्जर नेता।


News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-third-grade-teacher-recruitment-will-be-re-released-the-results-of-16-districts-3455526.html?HF-34= / Bhaskar.com ( 28.06.2012)
***********************
As per above NEWS, You can see GENERAL CATEGORY Candidate are highly affected, Because if RESERVED CANDIDATE obtain SCORE/MARKS in TOP 50 Percentile , then THESE CANDIDATES are treated as GENERAL CATEGORY Candidate. And LOWER 50 Percentile Seats are filled by Reserved Category Candidates.

In these DAYS , candidates are facing problem of POPULATION, CORRUPTION  as well.
Additionally from the beginning RESERVATION happens in ADMISSIONS, And after Selection RESERVATION happens in PROMOTION as well.

RESERVATION is required for certain categories, But timely review of reservation, Creamy layer , etc. is also important.
Sometimes, In a affluent Reserved category family, Many persons get benefit of reservation and can have many class -I officers in a family, After that their Child can take again benefit of reservation.

While, I felt RESERVATION is for Weaker Section of Society.
Read more...

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:जनरल महिला के मार्क्‍स एससी-एसटी से भी कम


RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:जनरल महिला के मार्क्‍स एससी-एसटी से भी कम
Rahasthan Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment result is Declared, And it is totally surprising that SC/ST Famale candidates are getting more marks than General category Female candidates.

SC/ST Candidates who got marks in top 50% i.e General category are comes General category selection , 
After that remaining reserved seats of SC/ST filled for selection (As far as I know)

But see below news -



>जानकारों के अनुसार जिला परिषद की ओर से जारी किया गया परिणाम सही नहीं

>स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थी दिन भर रहे परेशान

जैसलमेर/जोधपुर.शिक्षक भर्ती प्रथम स्तर की जिला परिषद की ओर से जारी किए गए परिणाम में सामान्य वर्ग की महिला के कट ऑफ मार्क्‍स एससी-एसटी महिला से भी कम होने पर सवाल उठने लगे हैं। बुधवार को भी इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही वहीं जिला परिषद की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी ने भी जवाब नहीं दिया।

मंगलवार देर शाम जिला परिषद की ओर से तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी किया गया। सामान्य वर्ग महिला के कट ऑफ मार्क्‍स आरक्षित सभी वर्ग की महिलाओं से कम होने से अभ्यर्थी चौंके । सूत्रों के मुताबिक जिला परिषद अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी हो गई है और वहां रिवाइज सूची तैयार की जा रही है। मगर बुधवार देर शाम तक जिला परिषद की ओर से किसी भी प्रकार की रिवाइज लिस्ट जारी नहीं की गई

जानकारों के मुताबिक यह संभव नहीं है कि सामान्य महिला के कट ऑफ सभी आरक्षित वर्ग की महिलाओं से कम हो।रोस्टर प्रणाली के तहत यदि आरक्षित वर्ग का अभ्यर्थी अधिक अंक लाता है तो वह सामान्य वर्ग की सूची में शामिल हो जाता है। ऐसे में हमेशा सामान्य वर्ग के कट ऑफ मार्क्‍स अन्य आरक्षित वर्ग से ज्यादा रहते हैं लेकिन जैसलमेर में सामान्य महिला के कट ऑफ मार्क्‍स 98.67 है, ओबीसी महिला के 124.27, अनुसूचित जाति महिला 101.13 और अनुसूचित जनजाति महिला के कट ऑफ मार्क्‍स 105.40 रहे।

कोई नहीं दे रहा जवाब -
अभ्यर्थियों ने जिला परिषद जाकर यह जानने की भी कोशिश की लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। यहां तक बुधवार सुबह तक अधिकारी यही कहते रहे दुगुने अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, इस कारण ऐसा हुआ है। लेकिन शाम तक चर्चा रही कि जिला परिषद दोबारा जांच कर रही है। लेकिन देर शाम तक किसी भी प्रकार की रिवाइज लिस्ट जारी नहीं की गई।


आधिकारिक तौर पर कोई नहीं बोल रहा
जानकारों के मुताबिक परिणाम सूची में कुछ न कुछ खामियां रही हैं। जिला परिषद अंदर ही अंदर परिणाम को खंगालना शुरू कर दिया है और रिवाइज लिस्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को रिवाइज लिस्ट निकल सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई।


'यदि परिणाम में कुछ कमी रहने के कारण कट ऑफ मार्क्‍स सही नहीं है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।'

शुचि त्यागी, कलेक्टर, जैसलमेर


News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-third-grade-teacher-recruitment-general-womens-marks-sc---st-less-than-3458461.html?HF-22=
*******************
It is really SURPRISING RESULT in Rajasthan -
For example ( as I felt) : -
There are TOTAL 100 Seats, 
As per reservation policy Top 50 for General
After that Below - 50 for Reserved Category 


Suppose 30 Reserved Category Candidates (SC/ST) got score in TOP 50,
Then these Reserved Category  candidates are treated for - GENERAL CATEGORY.
Remaining Seats for General becomes = 20
--------------------------------------------------


After filling TOP 50 Seats, Below 50 Seats for RESERVED Category Starting,
And 23 Seats (23% as per my knowledge) are filled against SC/ST Quota.
Read more...

UPTET / Allahabad Highcourt : COPY OF JUDGEMENT ORDER regarding SC/ST Cutoff Marks in TET Examination


UPTET / Allahabad Highcourt : COPY OF JUDGEMENT ORDER  regarding  SC/ST Cutoff Marks in
TET Examination



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 27207 of 2012

Petitioner :- Shashi Kant And Others
Respondent :- State Of U.P.Thru.It'S Spl.Secy.Rman And Others
Petitioner Counsel :- Kshetresh Chandra Shukla
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A.Akhtar

Hon'ble Arun Tandon,J.
Heard learned counsel for the parties.
Grievance of the petitioners� is that cut off marks in respect of scheduled castes category candidates for the U.P. Teaching Eligibility Test should be reduced to 50%� on the ground� that��� other backward class category candidates, who were not provided any� such relaxation� earlier have now been brought within the category of candidates entitled for admission on deducted cut off marks� by� 5%. The issue raised is within domain of the State Government, which is� competent to provide relaxation in respect of� qualifying marks
Accordingly, the present writ petition is disposed of by providing that the petitioners may make a representation, ventilating all their� grievances, supported by such documents as may be advised, before respondent no.1 within two weeks from today, along with a certified copy of this order. On such representation being made, respondent no.1 after calling for the records, shall consider and decide the same, in accordance with law, by means of a reasoned speaking order, preferably within eight weeks from the date the representation is made
(Arun Tandon, J.)
Order Date :- 29.5.2012
Sushil/-


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1916008

Read more...

Wednesday, June 27, 2012

UPTET: SC/ST Cutoff Marks in TET Examination

UPTET: SC/ST Cutoff Marks in TET Examination



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 25147 of 2012

Petitioner :- Rajendra Singh And Anr.
Respondent :- State Of U.P. And Anr.
Petitioner Counsel :- Aashish Shrivastav
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Arun Tandon,J.
According to the petitioners the cut of merit fixed at 55% for the S.C. and S.T. candidates in respect of the T.E.T. examination is further liable to be reduced to 50%, in as much as O.B.C. category, which were not provided any such relaxation earlier, have also been provided relaxation of 5%.
I am of the considered opinion that it is for the Appointing Authority/Selecting Authority to determine the cut of merit. In the facts of the case, such cut of merit has been prescribed 5% lower viz. a viz. the general category candidates. No further relaxation can be provided by this Court. 
Writ petition is misconceived and the same is dismissed. 
Order Date :- 22.5.2012
Shekhar

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1897066
*****************************
However I am unable to find out this judgment as sombody posted below news on FB wall : -
(If anybody have judgement link then please provide on BLOG)






Read more...

Tuesday, June 26, 2012

PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा


PSTET : टीईटी पास उम्मीदवारों ने रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
जालंधर : अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास उम्मीदवारों ने सरकारी की वादाखिलाफी के विरुद्ध सोमवार देश भगत यादगार हाल से डीसी दफ्तर तक रैली निकाल एसडीएम वन इकबाल सिंह संधू को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने जीपीओ के बाहर 15-20 मिनट तक सड़क जाम कर सरकार के वायदों के पिटारे को फूंका। टीईटी उम्मीदवारों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि नियुक्ति पत्र न दिए गए तो वे इसी महीने सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे।

रैली देश भगत यादगार हाल से शुरू होकर प्रेस क्लब, जीपीओ, शास्त्री मार्किट, न्यू कोर्ट से होते हुए डीसी दफ्तर पहुंची। इस मौके पर टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के प्रधान मनजिंदर सिंह, किरण, मनजीत कुमार, ज्योति, सुमन दीप सिंह, अर्शदीप सिंह सहित अन्य टीईटी पास उम्मीदवार शामिल हुए।

News Source : http://www.jagran.com/punjab/jalandhar-city-9407030.html / Jagran ( 25.6.12)
****************************
Everywhere TET/CTET pass candidates are upset for jobs, e.g. UP, Punjab, Haryana, Uttranchal etc.
Candidates are saying as per RTE norms they passed TET/CTET exam, but they are still jobless.
Every year TET/CTET exam conducted. And candidates can sit again to improve score. But it is costlier approach for Unemployed youths, As they have to pay exam fee every year.
Read more...

UPTET : धैर्य से काम लें टीईटी अभ्यर्थी


UPTET : धैर्य से काम लें टीईटी अभ्यर्थी

बलरामपुर : बीएड डिग्रीधारकों की बैठक रविवार को तुलसीपार्क में संपन्न हुई। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या को दु:खद बताया गया।


संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल ने कहाकि प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैए से टीईटी अभ्यर्थी आर्थिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं। अब तक 11 अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं। तीन जुलाई को न्यायालय का निर्णय होने के बाद आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहाकि जिले में शिक्षा माफिया का बोलबाला है। जिले के कॉलेजों में अयोग्य अभ्यर्थियों से रुपये लेकर उनकी नियुक्ति की जा रही है। शीघ्र ही नियुक्ति के विषय पर संगठन की ओर से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी जाएगी। बैठक में अंशुमान मिश्र, आदर्श श्रीवास्तव, गौरव माथुर, अर्जुन प्रसाद, संतोष मिश्र, सुमित, कामेश्वर दत्त, कौशल शुक्ल आदि मौजूद थे।

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/balrampur-9406905.html / Jagran.com (25.6.12)

**********************************
I read on facebook that some TET candidates using RTI to know details as they are worried for their future. And same is reflected in this NEWS.
Read more...

Monday, June 25, 2012

BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


PATNA: The candidates who passed the Teachers Eligibility Test (TET) will soon get jobs in the primary schools. Education department officials said the appointment process will start from the first week of August.

About 1.25 lakh aspirants have passed the TET of which result was published on May 14, said education department joint secretary and spokesman R S Singh. Of them 37,335 aspirants were female. Singh said the appointment schedule has been prepared and being sent to all the district education officials. All of them will get appointment letters by the end of this year, he added. The candidates who passed TET are required to submit their applications from August 8 to September 8

The department is also preparing to release schedule for appointment of secondary schools and it is expected that about 20,000 teachers will be appointed.

Drawing the attention of the centre, the state education department has pleaded for opening of at least 4,000 high schools in Bihar in order to open one high school in each panchayat. This demand was put before ministry of human resources development under secretary Vrinda Swaroop in course of her meeting with education department principal secretary Amrjit Sinha.

She was told that Bihar has only 3,000 high schools of which 1,000 were upgraded to plus 2 but still teachers have not been appointed there. Under the Sarva Siksha Abhiyan, the centre has provided fund for the construction of extra classrooms in the existing schools. Bihar officials pointed out that fund had not been released for the purpose.

News Source  : http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/Bihar-to-appoint-1-25-lakh-primary-teachers/articleshow/14387397.cms / Times of India Epaper ( 25.6.2012)
********************************
Bihar is going to appoint 1.25 lakh teachers in State to implement RTE, Where is UP.
UP is having highest population in India and recruitment process started 6 months back.
Candidate in UP are highly confused about their job, What happen in court on 3rd July 2012 ?
In UP candidates are in last phase of selection, but circumstances creates a lot of confusion in state.
Read more...

Sunday, June 24, 2012

GTET: Results raises concern over quality of teachers


GTET:  Results raises concern over quality of teachers

Ahmedabad: The recent result of Gujarat Teacher’s Eligibility Test(GTET) has raised serious concerns over the quality of teachers in the state. Out of the 1.26 lakh teachers who appeared, only 4,029 have cleared their examination.

According to the senior officials, a total of 1,26,225 teachers of class I to V appeared for the exam and only 4,029 managed to clear it. Out of these 4,029 who cleared the exam, 832 teachers were from general category, 694 were from SC category, 601 from ST and the rest were from Socially and Educationally backward class.

The results have showcased the poor standard of the teachers in the state, officials said. It further raises concerns over the education system in the state.

The officials said that each general category teacher was required to get 90 right answers out of the 150, while the same for the reserved category students was only 82.

News Source : http://daily.bhaskar.com/article/GUJ-AHD-gtet-results-raises-concern-over-quality-of-teachers-3445021.html / Bhaskar.com ( 23.6.12)
********************


GTET :3.2 per cent teachers clear their examination

AHMEDABAD: The result of the teachers eligibility test has raised questions over the quality of teachers in the state. Of the 1.26 lakh teachers who appeared only 4,029 have cleared their examination.

Senior officials said that of the 1.26,225 teachers of class 1 to V who took their examination only 4029 cleared. Of these 4029 who cleared 832 were from general category, 694 were from Schedule caste category, 601 from Schedule tribe and the rest were from Socially and Educationally backward class.

Officials said that if this was the standard of the teachers one can imagine the students that they teach. Officials said that that ever since the Teachers eligibility has been introduced, the government has got to know the real standards of the teachers especially those who have dome their PTC courses. The officials said that each general category teacher was required to get 90 right answers out of the 150, while the same for the reserved category students was only 82.


News Source : Times of India (24.6.12) / http://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/3-2-per-cent-teachers-clear-their-examination/articleshow/14359640.cms
*************************
If you see above news about GTET result and compare CTET /BETET result then you may found that most of Teachers was unable to crack TET Exam and shows poor performance.
Evan after clearing CTET Exam, many candidates are unable to get job. (Surprising  and Shocking to us)

Read more...

Indian Airlines : जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठे पायलट


Indian Airlines : जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठे पायलट

नई दिल्ली। इंडियन पायलट गिल्ड [आइपीजी] के 10 पायलटों ने जंतर-मंतर पर रविवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। पिछले 47 दिन से जारी हड़ताल को और असरदार बनाने की मंशा से एयर इंडिया के पायलटों ने यह रणनीति तैयार की है। पायलटों ने एयर इंडिया प्रबंधन द्वारा भेदभाव और शोषण का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ अपने नए कदम का एलान किया है। आइपीजी विलय से पूर्व एयर इंडिया के पायलटों का संगठन है।

आइपीजी के सदस्य रोहित कपाही ने कहा कि हम चाहते है कि हड़ताल जल्द से जल्द समाप्त हो, लेकिन हम काम पर तब तक नहीं लौटेगे, जब तक हमारे बर्खास्त 101 साथियों को बहाल नहीं किया जाता। एयर इंडिया प्रबंधन ने आठ मई से हड़ताल शुरू करने वाले 101 पायलटों को बर्खास्त कर दिया था। ये पायलट एयर इंडिया में विलय की गई विमानन कंपनी इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का प्रशिक्षण दिए जाने के विरोध में हड़ताल पर है। अनशन करने वाले पायलटों का नेतृत्व कैप्टन आदित्य सिंह ढिल्लन कर रहे हैं।

कपाही ने कहा कि यह बात सच नहीं है कि पायलटों का वेतन बेहद ज्यादा होता है। भूख हड़ताल के दौरान हम अपनी पे-स्लिप भी दिखाएंगे ताकि दुनिया को पता चल सके कि हमें उद्योग के मानक के मुताबिक ही वेतन दिया जा रहा है, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है।

केंद्रीय विमानन मंत्री अजित सिंह कई बार पायलटों से काम पर लौटने की अपील कर चुके हैं, जबकि एयर इंडिया ने नए पायलटों की बहाली भी शुरू कर दी है। इस सरकारी एविएशन कंपनी को हड़ताल से अब तक लगभग 520 करोड़ रुपये का चूना लग चुका है। कंपनी अपनी 45 में से अभी सिर्फ 38 सेवाओं का ही संचालन कर पा रही है।


News Source : Jagran.com (24.6.12) / http://www.jagran.com/news/national-air-india-striking-pilots-to-go-on-hunger-strike-9400981.html

Read more...

Saturday, June 23, 2012

RTET : टेट में इस बार नहीं चलेगा पुराना फ़ॉर्मूला, बोर्ड ने किए महत्वपूर्ण बदलाव


RTET : टेट में इस बार नहीं चलेगा पुराना फ़ॉर्मूला, बोर्ड ने किए महत्वपूर्ण बदलाव

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार टेट के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यह सबकुछ ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के कड़वे अनुभव को देखते हुए किया गया है। दो स्तरों पर आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में अब दोनों लेवल के लिए न्यूनतम तीन साल के शिक्षक प्रशिक्षण की पात्रता होने वाले अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जा रहा है। परीक्षा आठ सितंबर को होने जा रही है। परीक्षा प्रथम और द्वितीय दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम स्तर कक्षा एक से पांच और दूसरा स्तर कक्षा छह से आठ तक के लिए आयोजित किया जाएगा। पिछले साल बोर्ड की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में बीएड योग्यताधारियों को लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय की परीक्षा के लिए पात्र माना गया था। इतना ही नहीं बोर्ड की ओर से इन्हें शिक्षक पात्रता के प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए थे। इसका खामियाजा हाल ही में हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में विवादास्पद स्थितियों के रूप में सरकार को झेलना पड़ा। इतना ही नहीं यह भर्ती प्रकरण न्यायालय तक पहुंच गया। भर्ती के दौरान अपना हक छीनने का बीएड और बीएसटीसी योग्यताधारियों में जबर्दस्त टकराव हो गया था। जिसके बाद न्यायालय ने बीएड योग्यताधारियों को लेवल प्रथम की परीक्षा के लिए अपात्र माना। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मांगे जा रहे टेट परीक्षा आवेदनों में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षा स्तरों के लिए पात्र माना जा रहा है जिनके पास बीएसटीसी और बीएड की योग्यताएं हैं। सिर्फ ऐसे अभ्यर्थी ही दोनों स्तर की परीक्षाओं में प्रविष्ट हो सकेंगे। साथ ही सिर्फ बीएड की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम स्तर की टेट परीक्षा के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय सिर्फ बीएड की योग्यता वाले अभ्यर्थियों को दोनों स्तरों की टेट परीक्षा के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है। इनका ऑनलाइन फॉर्म ही जनरेट नहीं हो रहा है। अभी तक संग्रहण केंद्र तय नहीं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन जमा कराने के संग्रहण केंद्रों की घोषणा नहीं होने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद कॉलेजों में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। 14 जून से शुरू हुई ऑनलाइन फार्म जमा कराने की प्रक्रिया के तहत अभी तक 15 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं। शेखावाटी से 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। बोर्ड ने इस बार व्यवस्था की है कि आरटेट 2011 की परीक्षा के अंकों में सुधार के लिए भी अभ्यर्थी प्राप्तांक सुधार के लिए आवेदन कर सकता है। कई अभ्यर्थियों के मन में आशंका है कि वे आरटेट 2012 की परीक्षा में बैठने के बाद 2011 की तुलना में आरटेट में अंक कम आए तो फिर बोर्ड कौन से अंक मानेगा। पूर्व में 2011 में आए या फिर 2012 में आए अंक। इस बात की शंका को देखते हुए पिछले साल आरटेट में सफल हो चुके अभ्यर्थी इस बार आवेदन नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस बार आरटेट के ऑनलाइन फार्म में पिछले साल के आरटेट के रोल नंबर भी मांगे जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि अभ्यर्थियों आवेदन जमा कराने को लेकर चिंतित नहीं हों। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में सेंटर्स की घोषणा बाद में करने की बात कही जा चुकी है। जल्दी ही संग्रहण केंद्रों की घोषणा कर देंगे।


News Source : Bhaskar.com ( 23.6.12) / http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-tet-will-not-this-time-the-old-formula-the-board-created-the-new-3443912.html?HF-16
*******************
See Above News, Here you can found that B Ed  Holders are NOT ELIGIBLE for Primary Teacher Level TET Exam.
As per NCTE Guideline , B. Ed Holders are eligible upto 1st Jan 2012 for Primary Teacher jobs.
Read more...

Friday, June 22, 2012

UPTET : युवक ने फंदे से लटकर दे दी जान


UPTET : युवक ने फंदे से लटकर दे दी जान

हलिया /लालगंज (मीरजापुर) : परिजनों की फटकार से क्षुब्ध युवक राकेश पटेल (27) ने गुरुवार को सुबह सात बजे अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


वह लालगंज क्षेत्र के चर्की कुर्मियान गांव निवासी रामनवल पटेल का पुत्र व पूर्व ग्राम प्रधान कन्हैया सिंह का भतीजा था। परिजनों ने बताया  कि वह परिवार का काफी होनहार युवक था। उसकी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और वह टीईटी की परीक्षा भी पास कर चुका था


राकेश इधर कुछ दिनों से काफी विचलित रहता था। घर गृहस्थी के काम में वह रूचि नहीं ले रहा था। उसके पिता ने ट्रैक्टर से खेतों में गोबर की खाद फेंकवाने के लिए कहा था लेकिन पिता की यह बात उसको नागवार लगी। वह काम कराने की बजाय अपने कमरे में जाकर गार्डर के कुण्डी में फांसी का फंदा लगाकर लटक गया।


परिजनों का ध्यान उसकी ओर जाता तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

News Source : Jagran.com (22.6.2012) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-9393054.html
Read more...

DSSSB : दिल्ली में 17 हजार शिक्षकों की जरूरत


DSSSB : दिल्ली में 17 हजार शिक्षकों की जरूरत

दिल्ली सरकार खाली पदों को भरने के लिए शहर के अपने स्कूलों में 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।

अधिकारियों ने कहा कि 13960 शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें 14 हजार प्रति माह वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 3536 शिक्षकों की नियुक्ति स्थायी रूप से की जाएगी।

शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली की विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया।

सरकार ने उर्दू माध्यम के स्कूलों के लिए सौ नए उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति का भी फैसला किया है। सरकार के फिलहाल 20 उर्दू माध्यम के स्कूल हैं और एक नया स्कूल सीलमपुर में स्थापित किया जा रहा है।
Read more...