/* remove this */

Sunday, September 21, 2014

107 अंक तक आई सामान्य की मेरिट

 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  107 अंक तक आई सामान्य की मेरिट
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की दूसरी मेरिट जारी

AARAKSIT VARG KEE CUT-OFF MERIT 83 TAK PAHUNCHEE

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए शनिवार को दूसरी मेरिट जारी कर दी गई। इसे ऑनलाइन http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा। दूसरी मेरिट पहले की अपेक्षा कम है। महिला सामान्य कला वर्ग में मेरिट जहां 11 अंक तक गिरी है, वहीं पुरुष सामान्य कला वर्ग में 10 अंक गिरी है। महिला सामान्य कला वर्ग की सबसे कम मेरिट कुशीनगर में 107 अंक गई है। इसी वर्ग की पहली मेरिट 119 अंक थी। पुरुष सामान्य कला वर्ग की सबसे कम मेरिट 117 सीतापुर व लखीमपुर गई है। इसी वर्ग की पहली मेरिट 127 थी। मेरिट जारी होने के बाद अब नौ दिनों तक काउसंलिंग होगी।
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली मेरिट 27 अगस्त को जारी करते हुए 29, 30 व 31 अगस्त को काउंसलिंग कराई गई। इसमें मात्र सात फीसदी अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया। इसलिए एससीईआरटी ने दूसरी काउंसलिंग के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय किया। पहली काउंसलिंग के बाद जिलेवार आए आवेदनों का सत्यापन कराया गया, जिसमें कुछ ऐसे भी आवेदक मिले जिन्होंने एक ही जिले में दो या तीन आवेदन भेज रखे थे। जांच के दौरान ऐसे आवेदक का केवल एक ही आवेदन रखा गया। इसके चलते पहली मेरिट की अपेक्षा दूसरी मेरिट कम गई है।
22 से 30 तक होगी काउंसलिंग
दूसरे चरण की काउंसलिंग में पहले दिन 22 सितंबर को सभी वर्ग के शिक्षा मित्र, विशेष आरक्षित श्रेणी निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक,
 23 सितंबर को महिला कला सामान्य वर्ग, 
24 सितंबर को महिला कला एससी, एसटी, ओबीसी काउंसलिंग होगी। 
इसी तरह 25 सितंबर को महिला विज्ञान सामान्य, 
26 सितंबर को महिला विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी, 
27 सितंबर को पुरुष कला सामान्य, 
28 सितंबर को पुरुष कला एससी, एसटी, ओबीसी, 
29 सितंबर को पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग तथा 30 सितंबर को पुरुष विज्ञान एससी, एसटी व ओबीसी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी


News Sabhaar : Amar Ujala (21.09.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
Read more...

प्रोफेशनल कोर्स वालों के लिए होगा प्रावधान

बदलेगी शिक्षक भर्ती नियमावली
प्रोफेशनल कोर्स वालों के लिए होगा प्रावधान


लखनऊ। हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट करने जा रहा है। उन्हें स्नातक के समकक्ष मानते हुए शिक्षक भर्ती के लिए पात्र मानने की तैयारी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन पर मंथन चल रहा है। शासन के निर्देश पर गठित कमेटी इस संबंध में शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में स्थिति साफ की जाएगी।
उप्र बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक परिषदीय स्कूलों में स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी के साथ टीईटी पास वाले शिक्षक बनने के पात्र माने गए हैं। शिक्षक भर्ती नियमावली में प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन बीटीसी, बीएड व टीईटी में प्रोफेशनल कोर्स वालों को शामिल होने का मौका मिलता रहा है। इसी आधार पर प्रोफेशनल कोर्स के बाद बीएड या बीटीसी करके टीईटी पास करने वालों ने भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर रखा है। प्रदेश में प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद बीटीसी या फिर टीईटी करने वालों की संख्या अच्छी खासी है। इसलिए शिक्षा विभाग इनकी अनदेखी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है

 News Sabhar : Amar Ujala (21.09.14)





 


Read more...

Saturday, September 20, 2014

72825 techer cut-off Counseling Problem Solution

72825 techer cut-off Counseling Problem Solution

अभ्यर्थी अपने आवेदित जनपद के सम्ब्न्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 01 अक्टूबर, 2014 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

 Check here 72825 Teachers Teacher 2nd Counselling Schedule and 2nd Merit List/Cut Off Marks  at official website www.upbasiceduboard.gov.in

UP 72825 2nd Counselling Merit List/Cut Off Primary school  Teachers Merit List 2014 - The Uttar Pradesh Education Department, Allahabad has announced the Assistant/ Trainee Teacher’s 72825 Posts 2nd Counselling Date and Merit List. The 2nd Consoling of UP 72825 Teachers is going to start from 22 September, 2014 & Lasts up to 26 September, 2014.

The 2nd Merit List will declare on 20th September 2014. Candidates may check their merit list through the official website of Uttar Pradesh Education Department, Allahabad i,e www.upbasiceduboard.gov.in.

Date of Second Counselling :- 2nd Counselling will Start from 22 September, 2014 & will end on 26 September, 2014.

Required Document for 2nd Counselling :
Please see our other posts regarding counseling. This info is also provide by some other ppl.

    All Original Certificates & Mark sheets (10th, 12th, Graduation, B.Ed any other).
    Training Certificate (if Any),
    TET 2011 Certificate/ Mark sheet,
    Caste Certificate,
    Domicile Certificate,
    Identity Proof (Like- Aadhar Card/ Voter Card/ Driving License/ Ration Card etc…),
    Reservation/ Special Reservation Certificate,
    Passport Size 2 (two) Color Photo. AND
    SELF ATTESTED PHOTO COPIES OF ALL CERTIFICATES/ MARKSHEETS.

Read more...

72825 TEACHER 2ND CUT-OFF COUNSELING KEE TAYAREE

MILEE JANAKREE KE ANUSAAR 72825 TEACHER 2ND COUNSELING KEE TAYAREE


OFFICIAL WEBSITE PAR DISHA NIRDESHA JAROOR DEKHEN,

 C/p
काउंसलिंग की पूरी तैयारी कर लीजिये, डाक्यूमेन्टस में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
१) सभी एकडमिक रिकार्ड का दो सेट फोटो कापी।
२) निवास प्रमाणपत्र ( जो भी हो सब रख लीजिये) और इसका भी दो फोटो स्टेट।
३) चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
४) चरित्र प्रमाणपत्र आखिरी कालेज का (अगर संभव हो तो बनवा लीजिये, यह बहुत आवश्यक नहीं है)
५) NCTE द्वारा प्रमाणित आपके बी•एड• कालेज का पत्र (यह आन लाइन मिल जाएगा, सिर्फ अपने कालेज वाले नाम के पेज का प्रिंट आउट)
६) दो साधारण फाइल दोनों में फोटो स्टेट का एक एक सेट लगा ले।
७) एक मजबूत चैन वाली अच्छी फाइल जिसमें आप अपना सभी मूल प्रमाणपत्र रखेंगे।
८) आई डी प्रूफ की दो कापी।
९) अपनी तरफ से रीसिविंग का एक अप्लीकेशन तैयार ले जाइएगा उसमें उन सभी प्रमाणपत्र के नाम लिख दीजिएगा जो आप उन्हें सौपेंगे। इसका तीन कापी रखियेगा दो वो लेंगे और एक हस्ताक्षर करके आपको देंगे। कुछ डायट वाले आनाकानी करते हैं लेकिन आप प्रेम से कहियेगा मान जाएंगे।
१०) शासनादेश में इस बार किसी प्रकार के शपथ पत्र का जिक्र नहीं है बल्कि अनुबंध पत्र है जो एक सादे पन्ने पर होना चाहिए लेकिन कुछ डायट पर यह हलफनामा के रुप में ले रहे हैं, वैसे जहाँ हलफनामा लगेगा वहाँ पहले से वकील साहब बैठे मिल जाएंगे इसलिए इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।सभी फोटो स्टेट कापी आपके द्वारा स्व प्रमाणित रहेगी।सबसे उपर वहाँ मिला हुआ फार्म रहेगा इसका भी दो सेट रहेगा, यह समझ लीजिये हर एक डाक्यूमेंट का दो सेट रहेगा और दोनों फाइलों में रहेगा।तो सबसे उपर काउंसलिंग फार्म फिर अनुबंध पत्र फिर उसके नीचे आपका काउंसलिंग लेटर जो नेट से मिलेगा, उसके नीचे टेट का अंक पत्र और फिर नीचे हाईस्कूल से लेकर अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र तक की कापी फिर निवास प्रमाणपत्र उसके बाद जाति प्रमाणपत्र, उसके बाद NCTE लेटर, फिर चरित्र प्रमाणपत्र अगर है तो, अगर कोई और प्रमाणपत्र हो तो उसको भी लगा दीजिए लेकिन सबसे आखिरी में आपका पहचान पत्र का फोटो कापी रहेगा।एक बात और कोई भाई अपने पहचान पत्र का मूल कापी न दे देना, इसका सिर्फ फोटो कापी ही लगेगा।तीनों फाइलों के उपर और रीसिविंग पत्र में में भी अपना नाम, टेट रोल नंबर, जन्म तिथि, कम्प्यूटर आई डी और कन्ट्रोल आइ डी जरूर लिखें।और हाँ आपने जहाँ जहाँ आवेदन किया था उन सभी जिलों के नाम लिखकर रख लीजियेगा क्योंकि फार्म में लिखना है।उपर बताये गए सभी बातों का ध्यान रखिये दो दिन पहले सब कुछ तैयार रखिये काउंसलिंग वाले दिन किसी भी प्रकार की टेंशन नहीं होगी।


KYUNKI UPROKT JANAKREE LOGON KE ANUBHAV KE AADHAAR PAR HAI







UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



Read more...