/* remove this */

Sunday, November 16, 2014

75% Teacher Vacancies Filled in 38 Districts

75% Teacher Vacancies Filled in 38 Districts




News Sabhaar : Hindustan Paper (16.11.2014)





UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...

38 जिलों में भरे 75 फीसदी पद

38 जिलों में भरे 75 फीसदी पद
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती  : 501 से 6000 पद वाले 37 जिलों का कल मिलेगा ब्यौरा


लखनऊ। लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 38 जिलों में 75 फीसदी पद भर चुके हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में डायट प्राचार्यों की बुलाई गई बैठक में यह जानकारी मिली।
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग कराई जा चुकी है। एससीईआरटी ने काउंसलिंग में पदों के अनुरूप मिले पात्र अभ्यर्थियों और खाली पदों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए डायट प्राचार्यों की बैठक बुलाई। पहले चरण की बैठक शनिवार को रखी गई। इसमें 12 से लेकर 500 पद वाले 38 जिलों को बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग के बाद करीब 75 फीसदी पद भरे हैं। सोमवार को 501 से 6000 पद वाले 37 जिलों के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है।
एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी। एससीईआरटी सभी जिलों से सूचना मिलने के बाद एनआईसी को पूरा ब्यौरा देगा और रिक्त बचे पदों के लिए मेरिट जारी कर चौथे चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी।
बीटीसी प्रशिक्षण की भी ली गई जानकारी ः एससीईआरटी निदेशक ने अधिकारियों से बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के बारे में जानकारी ली। उनसे पूछा गया कि जिलों में सरकारी और निजी बीटीसी कॉलेजों में कितनी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा प्रशिक्षण की क्या स्थिति है। इसके अलावा सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर तैयार करने, नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण की स्थिति, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन शुल्क कोषागार में जमा कराने, बीटीसी 2010, 2011, 2012 व 2013 के अभिलेखों का सत्यापन कराने, शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण की निरीक्षण आख्या, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए निरीक्षण आख्या की जानकारी प्राप्त की गई।
इन जिलों में भरे 75 फीसदी पद
मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, फतेहपुर, लखनऊ, अमेठी, कानपुर नगर, औरैया, बलिया, फीरोजाबाद, झांसी, कानपुर देहात, बागपत, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, वाराणसी, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मऊ, मुजफ्फरनगर, शामली, चित्रकूट, हाथरस, हमीरपुर, फैजाबाद, बस्ती, जालौन, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, प्रतापगढ़, गोरखपुर, अंबेडकर नगर व इटावा


news sabhar : अमर उजाला 16.11.14





UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
Read more...

Saturday, November 15, 2014

UP Teacher Promotion

UP Teacher Promotion

KUCH LOG IS JRT BHRTEE KE LIYA RASTA CLEAR KARNE KEE PEHAL BATA RAHE HAIN



INFORMATION SOURCE : SOCIAL MEDIA

Read more...

Social Media And Petrol Rate

 Social Media And Petrol Rate


Poore Social Media Par Crude Oil Se Petrol Aur Iske Dwara Loot Par Charcha Hai.
Baba Ram Dev to Petrol 28 Rs Per Litre par Bechne Kee Baat Kehte Rehte The,

Pata Nahin Social Meida par Neeche Dee Gayee Baat Mein Kitnee Schhayee Hai, Lekin Kendra Sarkar ko Petrol Par Se Mono Poly Hata kar Private Sector ko Bechne Kee Khulee Choot Denee Chahiye.

Sarkaree Companies Monopoly Ke Jareeye Aam Aadmee Se Paisa Loot Rahee Hain, Kendra Sarkar Bhee Petrol Par Taxes Kam kare Aur  Sarkaree Adhikareeon ko Sirf Aur Sirf Economy Class Air Travel se OOpar Ke Kharche Kee Anumati na De.

Ab is Samay Crude Oil Kee Vaule = 79 Dollar Per Barrel Hai


देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है
उसकी पूरी प्रोसेस :
क्रूड की करंट वेल्यु = $85/barrel and $1=Rs.61/-
1 Barrel (=159 litres) क्रूड ओइल @ $85 =Rs.5185/-
1 लिटर क्रूड आयल भारत खरीदता है (5185/159)
32.61 रुपयों में 1 लिटर पेट्रोल के लिए चाहिए नेट क्रूड आयल 0.86
लिटर = 28 RS./-
अब क्रूड आयल में से एक लिटर पेट्रोल कन्वर्ट करने
की फिक्स्ड कोस्ट होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन
कोस्ट मिलाकर)..
यानी वेरिएबल कोस्ट रूपये 28 रूपये + फिक्स्ड कोस्ट 6 रूपये = 34 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है..
अब उसमे केंद्र सरकार के excise, custom जैसे टेक्स लगते है
25 % जितने यानी 8.5 रूपये यानी कुल मिलाकर हुए
42.5 रूपये और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे
VAT...
जिसे हम एवरेज 25 % गिने तो होते है 10.63 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 53.13 रूपये ..
और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरो को पर लिटर 90 पैसे
कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 54 रूपये और 3
पैसे लेकिन फिर भी आज भी हमे तो पेट्रोल मिल रहा है
70 रूपये में ....(और सरकारी आयल कंपनी भी अपने
को तो लोस में ही बता रही है) बिच का कमिशन ही तो उडाये जाते है लेकिन फिर
भी बोलते है हमने दाम कम किये..
कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के
हर एक नागरिक तक पहुँचा



Read more...

72825 Teacher Recruitment : SUPREME COURT HEARING DATE ON 18TH NOVEMBER 2014

72825  Teacher Recruitment : SUPREME COURT HEARING DATE ON 18TH NOVEMBER 2014


Social Media Par Logo Dwara ye Bataya Gaya hai :->>
केस रामप्रकाश का है जिसने 2007-08 मे मायावती काल मे सबसे अखिरी काउसिंलिंग मे भाग लिया था पर ज्वाईनिंग से पहले टेट परीक्षा का आगमन हो गया और नियुक्ति के लिए टेट अनिवार्य कर दी गयी और इनकी नियुक्ति लटक गयी जबकि जिन लोगो ने इनसे पहले काउसिंलिंग करवायी उनकी नियुक्ति बिना टेट पास किये ही हो गयी ।
अब एक ही भर्ती के दो अभ्यर्थियों पर अलग अलग नियम कैसे इसी को आधार बनाकर ये महोदय सुप्रीमकोर्ट बाया हाईकोर्ट गये है ।
और इसी रिट के साथ अन्तरिम आर्डर के बाद जज महोदय ने हमारी रिट भी बंच कर दी थी .....चूकि रिट हमारे साथ बंच है तो हमे भी कान आँख खुले रखने है आखिर यहाँ तक आकर हम लापरवाह नही हो सकते है हमे भी थोडा सतर्क रहना है और हर वार का जबाव देना है ।

**********************


civil appeal 4347-4375/2014 supreme court me 18/nov/2014 ko lag gayi hai
sabhi active member urgently mujhse bat karen turant......abhi aur isiwakt decision lena padega ..dhanyawad ..
Status of : Appeal Civil 4347
-4375 OF 2014
STATE OF U.P & ORS .Vs.
SHIV KUMAR PATHAK & ORS
Pet. Adv. : MR. SATYA MITRA
GARG Res. Adv. : MR. ALOK
GUPTA
Subject Category : SERVICE
MATTERS - RECRUITMENT/
TRANSFER/COMPASSIONATE
APPOINTMENT
Listed 0 times
earlier
Next Date of
listing is : 18/11/2014


Ye Khabar TET Morcha ke S K Pathak ji dwara dee gayee hai, You can check yourself details on Supreme Court case status website.




UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
Read more...

एलटी ग्रेड के 6645 पदों पर प्रदेश भर में होनी है नियुक्ति

 एलटी ग्रेड के 6645 पदों पर प्रदेश भर में होनी है नियुक्ति
सीसीटीवी की निगरानी में तैयार हो रही मेरिट






LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ http://joinuptet.blogspot.com/
 


जेडी ने एलटी ग्रेड के आवेदन छांटने में करीब 40 कर्मचारी लगाए
एक लाख 70 हजार आवेदन से आसान नहीं होगी राह 

 LT Grade Teacher  Recruitment UP, LT Grade, LT Grade Teacher Uttar Pradesh,

मेरठ। सहायक अध्यापक बनने की उम्मीद लगाए बैठे लाखों युवाओं की नजरें नवंबर के अंत तक जारी होने वाली मेरिट पर टिकी हैं। वहीं, संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज में मेरिट सीसीटीवी की निगरानी में तैयार की जा रही है। उधर, आवेदन फार्म को विषय वार महिला और पुरुष श्रेणी में अलग-अलग आवंटित किया जा रहा है। जिससे मेरिट तैयार करने में आसानी रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज में एक नवंबर से आवेदन फार्म व्यवस्थित कर विषयवार अलग किए जाने का काम चल रहा है। अभी तक करीब डेढ़ लाख व्यवस्थित जा चुके हैं। उम्मीद है कि आने वाले दो-चार दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मेरिट बनाई जाएगी
ध्यान रहे कि मेरठ में करीब सवा तीन सौ पदों के लिए एक लाख 70 हजार के आसपास आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनके मद्देनजर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने करीब 40 कर्मचारियों को व्यवस्थित करने से लेकर मेरिट बनाने में लगाया है। वहीं, निगरानी के लिए जीआईसी के प्रधानाचार्य कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया है। यह प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में चल रही है। जिससे निष्पक्ष मेरिट बनाई जा सके। गौरतलब है कि एलटी ग्रेड की 6645 पदों पर प्रदेश भर में नियुक्ति होनी है। जिसकी मेरिट जारी करने की समय सीमा 28 नवंबर निर्धारित की गई है। हालांकि 15 दिसंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी और 25 दिसंबर के बाद ज्वाइनिंग शुरू हो जाएगी।



News Sabhaar : अमर उजाला (09.11.2014)

Read more...

सूरज, वाह वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत है

सूरज, वाह वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत  है

वैकल्पिक ऊर्जा का संसार अद्भुत और निराला है उसमें सौर ऊर्जा नंबर वन पर है ।
भविष्य में दूसरे तारों से भी ऊर्जा लेने  का प्रबंध होने वाला है , वैज्ञानिकों की योजना है की मंगल ग्रह पर सोलर ऊर्जा आधारित रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाये , और
उनके ही द्वारा इंसान के रहने लायक प्रबंध किया जाये ।
उसके बाद तमाम मंगल ग्रह के खनिज पदार्थों और दूसरे ग्रहों के खनिज पदार्थों को उपयोग में लाना शुरू किया जाये

समस्त संसार ऊर्जा से चल रहा है , और धीरे धीरे इतना विकास किया जाये की तारों की ऊर्जा का उपभोग कर सकें

तब तक देखते हैं की सौर ऊर्जा का क्या हाल है


सूरज, वाह वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत  है-  जी हाँ यह अभूतपूर्व   किसी और के नहीं बल्कि अब से तकरीबन अस्सी वर्षों पूर्व ही अमरीकी महान अन्वेषक व अद्भुत उद्यमी थॉमस अल्वा एडिसन के थे।सन् 1930 में ही अपने अभिन्न मित्रों व सहयोगियों हेनरी फोर्ड व हार्वे फायरस्टोन से उन्होने यह बात कही थी कि ' मैं तो अपना सारा धन सूरज व सौर-ऊर्जा पर लगा सकता हूँ।
ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत  है ?


हालाँकि एडिसन  ने जब यह भविष्य के ऊर्जा स्रोत  के रूप में सौर-उर्जा की प्रधानता के प्रति घोषणा की थी ,उसके एक दशक पूर्व ही आइंस्टीन ने फोटोवोल्टेयिक सेल की खोज कर दी थी जिससे की प्रकाशऊर्जा को विद्युतऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है, परंतु उस समय सौर ऊर्जा के किसी व्यावसायिक उपयोग या इसका बिजली के उत्पादन हेतु हाइड्रोकार्बन स्रोतों के विकल्प के रूप में सोचना दूर की कोडी थी



जहाँ दो दशकों पूर्व हमारी उर्जा-आवश्यकताओं की आपूर्ति  में सौरऊर्जा का योगदान नगण्य,1.5 प्रतिशत से भी कम था,वहीं आज इसका योगदान बढ़कर पाँच प्रतिशत हो गया है।ऊर्जा विश्लेषकों का मानना है कि यदि सौरऊर्जा की वर्तमान उल्लेखनीय वृद्धि जारी रही तो वर्ष 2025 तक विश्व की सभी ऊर्जा आवश्यकताओं के लगभग चौथाई हिस्से की आपूर्ति सौर उर्जा से ही होगी।

सोलर पैनल
 हमारे देश में भी सौर ऊर्जा के अधिकतम वैकल्पिक उपयोग हेतु जवाहरलाल नेहरू सौर अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 20000 मेगावाट ग्रिडपावर बिजली,2000 मेगावाट ग्रिड के इतर घरेलू उपयोग की बिजली,गरम पानी हेतु 20 मिलियन वर्गमी.सोलरताप पैनल व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश हेतु 20 मिलियन वर्गमी. सोलर पैनल लगाने की योजना है।






सोलर हीटर
भविष्य में हमें अपनी अधिकांश दैनिक उर्जा आवश्यकता- जैसे घर में रोशनी,गरम पानी,वातानुकूलन,खाने पकाने हेतु ईंधन,घर व कार्यालय में उपयोग आने वाले इलेक्टॉनिक उपकरणों हेतु बिजली,व्यक्तिगत वाहन इत्यादि, की आपूर्ति हेतु सौरउर्जा पर ही निर्भर रहना होगा। शहरों में बिजली की भारी समस्या को देखते हुये लोग बिजली के गीजर के बजाय सोलर वाटर का अधिकांशत: उपयोग पहले ही करना शुरू कर दिये हैं।इसी तरह बड़े सामूहिक भोजनगृहों,बड़े-बड़े होटलों रेस्तराँ में भी भोजन पकाने ,पानी गरम करने ,भवन प्रकाश व वातानुकूलन में सौरऊर्जा का भारी स्तर पर उपयोग पहले ही हो रहा है।


************


आपको यह जानकर सुखद आश्यर्य होगा कि बंगलौर जैसे शहरों की ट्रैफिक लाइटिंग प्रणाली शत्-प्रतिशत् सौर ऊर्जा पर ही आधारित है।इसी तरह हाईवेज व स्ट्रीट लाइटिंग में सौर ऊर्जा का वृहत् स्तर पर शुरू हो गया है।एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे शहर की स़ड़के शीघ्र ही सोलर स्ट्रीट लाइट से ही जगमग दिखाई देंगे।











**************
सोलर पावर्ड सैटेलाइट

जैसा हमें पता ही है कि हमारे अंतरिक्ष यान व संचार-उपग्रह पूर्णरूपेण और आजीवन सौर ऊर्जा से ही संचालित होते हैं।

एक तरफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती ऊर्जा दक्षता और दूसरी ओर सौर उर्जा उपकरणों में निरंतर तेजी से हो रहे विकाश व उन्नति के कारण अब यह संभव दिखता है कि हमारी दैनंदिन ऊर्जा की अधिकांश आवश्यकतायें सूरज के प्रकाश से ही पूरी हो सकती हैं और हमारे मन से यही उद्गार निकलेगा कि- सूरज, वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत श्रोत है ।


Information Sabhaar : http://ddmishra.blogspot.in/
Read more...