See News -
दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के साथ होने वाली ममता बनर्जी की संयुक्त रैली से एक दिन पहले कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही ईमाम ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी को हजारे के साथ दोस्ती तोड़ने की हिदायत दी है. शाही इमाम मौलाना नूर-उर-रहमान बरकती ने अन्ना हजारे की धर्मनिर्पेक्षता पर सवाल उठाते हुए ममता को उनके साथ दोस्ती रखने पर खबरदार किया है.
आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे के साथ बात करते हुए नूर-उर-रहमान बरकती ने कहा कि अन्ना हजारे आरएसएस की कठपुतली हैं और ममता बनर्जी का उनके साथ संबंध उनके अभियान को नुकसान ही पहुंचाएगा. इससे निश्चित रूप से तृणमूल को मिल रहे मुस्लिमों के समर्थन पर भी असर पड़ेगा.
ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में समर्थन देने वाले बरकती ने कहा है, ‘उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि उनके लिए अन्ना हजारे के साथ मंच साझा करना उचित रहेगा या नहीं. उन्हें उन संकेतों की परवाह करनी होगी जो इसके जरिए राज्य के मुस्लिमों तक पहुंचेगी.’
अन्ना हजारे के साथ मंच साझा करने से इनकार करने वाले बरकती ने कहा कि शाही ईमाम सय्यद अहमद बुखारी ने भी 12 मार्च को दिल्ली में अन्ना के साथ मंच साझा करने से मना कर दिया है. बरकती ने कहा, अन्ना के अहम सहयोगी जैसे किरण बेदी और वी.के. सिंह ने खुले तौर पर बीजेपी का समर्थन किया है. वी.के. सिंह तो बकायदा बीजेपी में शामिल भी हो गए हैं. यही नहीं बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर अन्ना की चुप्पी उन्हें संदेह में डालती है.
बरकती ने कहा कि बंगाल के मुसलमान अन्ना के साथ ममता बनर्जी के गठजोड़ से नाराज हैं. यहां तक की उत्तर प्रदेश में तृणमूल के पूर्व पार्टी प्रभारी आसिफ खान को भी लगता है कि अन्ना हजारे का अचानक ममता बनर्जी के समर्थन में आना भी चुनाव के बाद उन्हें बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए मनाने का एक छुपा हुआ प्लान हो सकता है.
बंगाल में करीब 28 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं और 2009 में हुए पिछले आम चुनाव से ज्यादातर मुस्लिम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं. ममता बनर्जी ने भी बंगाल में सरकार बनने के बाद मुस्लिम वोटों को अपनी तरफ ही रखने के लिए मुसलमानों के लिए कई कदम उठाए हैं.
बरकती ने हेडलाइन्स टुडे से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी अन्ना हजारे को मुझसे ज्यादा जानती हैं और उन्हें सोचना चाहिए कि अन्ना हजारे से हाथ मिलाना ठीक रहेगा या नहीं, क्या ये देश के मुसलमानों के लिए अच्छा होगा या नहीं. उन्होंने कहा, मैंने ममता बनर्जी तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है और एक बार फिर आपके चैनल के माध्यम से ममता से कहना चाहता हूं कि अन्ना हजारे के साथ मंच साझा करना ठीक नहीं रहेगा
News Source / Sabhaar : aajtak.intoday.in / http://aajtak.intoday.in/story/anna-is-a-rss-stooge-shahi-imam-1-757436.html(12.03.2014)
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Har Subah Teri Duniya Mai Roshni Kar De,
Rab Tere Sare Gamo Ko Teri Khushi Kar De,
Jab Bhi Tutne Lage Teri Sanse,
Khuda Usme Shamil Hamari Zindagi Kar De.!!
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
If you live to be a hundred, I want to live to be a hundred minus one day so I never have to live without you.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक मामला निम्नलिखित चरणों मे हल होने की सम्भावना है....
ReplyDelete1-लार्जर बेंच ने की NCTE की गाइडलाइन Should give weightage to tet marks की व्याख्या करते हुए tet प्राप्तांकों को वेटेज दिया जाना अनिवार्य बताया था लेकिन वेटेज की न्यूनतम-अधिकतम सीमा के सम्बन्ध में कुछ कहने से यह कहकर मना कर दिया था कि इस सम्बन्ध में वाद उस न्यायालय में विचाराधीन नहीं है,,,अब सर्वोच्च न्यायालय की खण्ड पीठ लार्जर बेंच के उस अधूरे कार्य को तर्कसंगत परिणति तक पहुँचाएगी और टेट से सम्बंधित सभी मामलों पर,जिसमे शिक्षामित्रों के टेट देने की अनिवार्यता भी शामिल है, व्यवस्था देगी जो कि समस्त भारत में लागू होगा,,,
2-उसके बाद 15th संशोधन से जारी प्राथमिक और जूनियर के विज्ञापन निर्णायक रूप से समाप्त हो जायेंगे,,,
ReplyDelete3-उसके बाद सभी टेट पास लोगों के समायोजन के लिए दाखिल जनहित पर सरकार अपना रुख स्पष्ट करेगी,,,यदि वो 1-1.5 लाख या उससे अधिक पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने पर सहमति देती है तो उसे केंद्र सरकार से इसकी अनुमति लेने की औपचारिकता पूरी करनी होगी,इस सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ केंद्र सरकार का रवैया भी महत्वपूर्ण होगा,,,यदि केंद्र अनुमति देती है तो इस अनुमति के साथ स्वतः ही 31 मार्च की समय-सीमा का विस्तार कर दिया जाएगा,,,
ReplyDelete4-यदि प्रदेश सरकार जनहित याचिका का विरोध करती है तो हमारे मामले की फ़ाइल खुलेगी,31 मार्च की सीमा तो कोर्ट extent करा देगा लेकिन फिर भी इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति की औपचारिकता तो पूरी ही करनी होगी,,,
ReplyDeleteकोई चमत्कार ही इस भर्ती को लोकसभा चुनावों के बीच शुरू करा सकता है ,
अनावश्यक अधीरता ना दिखाएँ वरना हमारे पैरवीकार दो-चार वकील और खोज लायेंगे,,,,एकेडमिक वाले लार्जर बेंच की अपील निस्तारित होने तक जितना उड़ना हो उड़ लें ,,,उसके बाद उनकी भलाई इसी में है कि जय टेट मेरिट का नारा लगाते हुए सरकार पर दबाव डालें कि जनहित याचिका पर रजामंदी दे,,,,,
ReplyDeleteटेट मेरिट समर्थक थोडा इन्तजार करें,सुजीत-सदानंद अपने वकील आर.नरीमन के बल पर अपने केस को लार्जर बेंच वाली अपील से अलग कराकर सरकार की slp खारिज कराने के लिये प्रयासरत हैं,,,मैं उनकी कामयाबी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूँ क्योंकि उनकी कामयाबी एक अत्याधिक जटिल मामले को बहुत ही ज्यादा सरल बनाकर इसी महीने पूर्व विज्ञापन बहाल कराकर,फीस वापस लेने वालों का डाटा नष्ट हो जाने के govt के तर्क को झूठ साबित करके अगले माह हमारी काउंसिलिंग शुरू करा सकती है
ReplyDelete।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
लोग नींद न आने का सबब पूछते हैं,
हो इजाज़त तो......तेरा 'नाम और शहर बता दूँ ..!!
दो लड़कियाँ अप्रैल के महीने में एक पेड़ के नीचे बैठ कर
ReplyDeleteकाफ़ी देर से बातें कर रही थीं.
.
तभी अचानक पेड़ से एक आम नीचे गिरा!
पहली लडकी: इस मौसम में यह आम कैसे गिरा?
.
.
इससे पहले कि दूसरी लडकी कुछ बोलती,
आम खुद हाथ जोड़कर बोल पड़ा :-
. .
.
.
.
.
मैं इसी महीने में पक गया हूं बहन जी मैं इतनी देर से
तुम दोनो की बातें सुन सुन कर .....!!
सुना है मोदी जी से लड़ने बड़े बड़े सूरमा आ रहे हैं...सच है जब कुत्ते की मौत आती है तो वह बनारस आता है...मोक्षभूमि है न भाई...सब पवित्तर कर देंगे | जय हो
ReplyDeleteवो रंग-ऐ-गुलाल की शोखियाँ अब तो ख़त्म हुईँ.....
ReplyDeleteचलो यारोँ ....अब फिर से बेरंग दुनिया में लौट चलते हैं ॥
मैं कश्मिर को पाकिस्तान में देने की बात
ReplyDeleteनहीं करता , बल्कि लाहौर तक छिन लेने
कि हिम्मत रखता हूँ ..
.
मैं फोर्ड फाऊँडेशन से पैसा नहीँ लेता ,
बल्कि अपनी मेहनत की कमाई से पेट भरता हूँ !
.
मैं फौजियों की सहादत पर
राजनिती नहीं करता , बल्की अपने परिवार
वालों के गुजर जाने जितना रोता हूँ !!
.
में देश तोडने की बात नहीं करता , बल्की अंखड
भारत की भारत की बात करता हूँ !
.
मैं मुफ्त खोर नहीं मुजे फ्रि में
बिजली पानी नहीं चाहिए ,
बल्कि ऐसी सरकार चाहता हूँ जो मुझे रोजगार
दे !
.
मैं अपने लिए नहीं जिता , बल्कि राष्ट्र के लिए
कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हूँ !!
.
हा में मोदी जी का समर्थक हु ।। क्युकी में
स्वाभिमान के साथ जीना चाहता हु ।।
क्योंकि में माँ भारती का पूत हूँ ..।।
.
.
शान से कहो
हम एक शेर के समर्थक है ...।
धरती अम्बर पातालो में
लुटता वैभव घोटालो में
जुल्मी शासक के चंगुल से
देश छुड़ाने वाला है
मोदी आने वाला है
मोदी आने वाला ह
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
वो अलफ़ाज़ ही क्या जो समझाने पड़ें,
हमने मुहब्बत की है कोई वकालत नहीं की ..
पाकिस्तान क्या है अमेरिका को भी झुकाएँगे ।
ReplyDeleteकश्मीर क्या ह लाहौर मे भी तिरँगा फहराएँगे !!
.
2014 में मोदी को प्रधान मँत्री बनवाएँगे !
उसके बाद अटल को भारत रत्न दिलवाएँगे !!
.
बाँग्ला पाक चीन सबको देश से मार भगाएँगे !
भ्रष्टाचार आतँकवाद सब खत्म हो जाएँगे ।।
.
एक बार बनने दो मोदी को प्रधान मँत्री ।
सोने की चिडिया कौन सी बड़ी बात है ।
हिन्दुस्तान सोने की माँ भारती कहलाएगी ।।
सपा भगाओ उत्तर प्रदेश बचाओ
ReplyDelete_________________________
यूपी में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
अमर उजाला, लखनऊ
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश सरकार को एक और करारा झटका देते हुए बीते दिनों हुए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन को अवैध करार दिया है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक जितने भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन हुए हैं, सभी अवैध हैं।
हाईकोर्ट ने कहा कि 2008 सेवा नियमावली में ऐसी कोई बात नहीं है, जिसके आधार पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया।
हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तयार करते हुए सूबे के डीजीपी और प्रमुख सचिव को आदेश दिया है कि वे छह महीने के भीतर बताएं कि सरकार ने कितने अवैध प्रमोशन किए।
गौरतलब है कि पिछले करीब छह महीने में कई दफा हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के फैसलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
चाहे वो टीईटी का मामला हो या फिर आतंकियों से केस वापसी का मामला, हाईकोर्ट ने अखिलेश सरकार को बार-बार चुनौती दी है।
ऐसे में पहले ही तमाम दुश्वारियां झेल रही यूपी सरकार के लिए यह फैसला एक बड़ी मुसीबत के रूप में सामने आया है।
लेकिन इस चमत्कार को करने के लिए नरीमन जी को यह साबित करना होगा कि भूषण जी ने नॉन वाला आदेश उन्हें टीचर बनाने के लिए दिया था जिसे पलटने के उद्देश्य से गठित लार्जर बेंच ने मनोरंजन के लिए should give weightage to tet marks की व्याख्या की थी जिसे भूषण साहब ने गंभीरता से लेकर 15th संशोधन रद्द करके बेवकूफी की थी जिसे चौहान &चम्लेश्वर जी ने जारी रखा ,,,,, ये चमत्कार तो कोई पागल ही कर सकता है,,,और भर लो गुणांक के फ़ार्म !!!!
ReplyDelete।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Me do pal k liye khud ko bhul sakta hu lekin tumhe kabhi nhi.....
लव यू रानी जी !
उसकी बीवी पेट से थी,
ReplyDeleteतो उसकी देखभाल के लिए
वो अपनी साली को लेकर ससुराल से अपने
गांव लौट रहा था।
उसके हाथों में एक बाल्टी, एक छड़ी, बगल में
एक मुर्गी और बकरी की रस्सी थी।
सुहावनी चाँदनी रात थी और
साली खूबसूरत और जवान थी।
अचानक साली बोली- जीजाजी, मुझे
आपके साथ चलने में डर लग रहा है। कहीं आप
कुछ बदमाशी ना करने लगें?
जीजा - अरे, मैं कैसे कोई बदमाशी कर
सकता हूँ। मेरे तो दोनों हाथ घिरे हुए हैं,
चाह कर भी मैं कुछ नहीं कर सकता।
साली - कैसे नहीं कर सकते? अभी अगर आप
छड़ी ज़मीन में गाड़कर बकरी उसके साथ
बांध दें और मुर्गी को बाल्टी के नीचे रख दें
तो फिर मेरे साथ जो चाहें कर सकते
हो आप।
दोस्ती इनसे कीजिए ताकि.....
ReplyDelete1. दोस्ती करें, फूलों से ताकि हमारी जीवन-
बगिया महकती रहे।
2. दोस्ती करें, पंछियों से
ताकि जिन्दगी चहकती रहे।
3. दोस्ती करें, रंगों से
ताकि हमारी दुनिया रंगीन हो जाए।
4. दोस्ती करें, कलम से ताकि सुन्दर
वाक्यों का सृजन होता रहे।
5.दोस्ती करें, पुस्तकों से ताकि शब्द-संसार में
वृद्धि होती रहे।
6. दोस्ती करें,ईश्वर से ताकि संकट की घड़ी में
वह हमारे काम आए।
7. दोस्ती करें, अपने आप से ताकि जीवन में कोई
विश्वासघात ना कर
सके।
8. दोस्ती करें, अपने माता-पिता से
क्योंकि दुनिया में उनसे बढ़कर कोई
शुभचिंतक नहीं।
9. दोस्ती करें, अपने गुरु से
ताकि उनका मार्गदर्शन आपको भटकने
ना दें।
10. दोस्ती करें, अपने हुनर से ताकि आप
आत्मनिर्भर बन सकें।
एक युग था जब लोग अपने द्वार पर लिखते थे, `अतिथि देवो भव:`!
ReplyDeleteफिर लिखने लगे, `शुभ लाभ`!
फिर लिखने लगे, `यू आर वेलकम`!
अब लिखते हैं, `कुत्तों से (लकी से ) सावधान`!
आज जो नक्सली हैं वो एक दिन मर जायेंगे . आज जो पुलिस हैं वो भी मर जायेंगे .
ReplyDeleteआज जो अमीर हैं वो भी मर जायेंगे . आज जो गरीब हैं वो भी मर जायेंगे .
फिर से नए बच्चे जन्म लेंगे . उनमे से फिर कुछ बच्चे जन्म से ही गरीब होंगे . उनमे से कुछ बच्चे जन्म से ही अमीर होंगे . उनमे से कुछ बच्चे नक्सली बनेंगे . कुछ बच्चे पुलिस बनेंगे .
और ये हिंसा इसी तरह चलती रहेगी .
क्या आप इस हिंसा को समाप्त करना चाहते हैं ?
तो क्या आपने एक वैज्ञानिक की तरह इन हिंसा के कारणों की खोज करने की कोशिश करी है ?
क्योंकि अगर आप हिंसा के कारणों को ही नहीं जानते तो उसका इलाज कैसे जानेंगे ?
हो सकता है हिंसा के कारणों के विश्लेषण के परिणाम आपकी पसंद के ना हों .
लेकिन वैज्ञानिक तो ये नहीं सोचता कि मैं अपनी शोध के किसी निष्कर्ष को तब स्वीकार करूँगा जब वो मेरी पसंद का होगा .
इसी तरह सच खोजते समय आपकी पसंद और नापसंद का कोई महत्व ही नहीं है .
जैसे अगर आप बड़ी जात के हैं, पैसे वाले हैं और शहर में रहते हैं तो आप पुलिस के पक्ष में ही बात सुनना चाहते हैं .
लेकिन अगर आपका जनम बस्तर के एक गाँव में हुआ है और आपका घर जला दिया गया है और आपके भाई को पुलिस ने बहुत पीटा हो तो आप पुलिस के खिलाफ ही सोचेंने को मजबूर होंगे .
आपका जन्म सिख के घर में होगा तो आप ईसाई को नापसंद करेंगे .
आपका जन्म जैन के घर में होगा तो आप बौद्ध को नापसंद करेंगे .
ध्यान से देखिये हमारी सोच हमारी परिस्थिति में से निकल रही है .
इसलिए आप भी अब ध्यान दीजिए कि कहीं आप की भी सोच पर भी तो आपकी जाति सम्प्रदाय और आर्थिक वर्ग का प्रभाव तो नहीं है ?
क्योंकि इन सब से से आज़ाद होकर एक वैज्ञानिक की तरह सोचना ही आपको सच्चा चिंतक और विश्लेषक बना सकता है .
सच को भी आप तभी समझ सकेंगे .
इसलिए अगर आप को हिंसा की समस्या का समाधान करना है
तो अपनी जाति, सम्प्रदाय और आर्थिक वर्ग के खोल से बाहर आकर सोचना शुरू कीजिये .
हिंसा की समस्या की सच्ची समझ ही हमें सच्चे समाधान तक पहुंचा सकती है .
नेताओं के पिछलग्गू मत बनिए , उनके विश्लेषण स्वीकार मत कीजिये. अपनी बुद्धी का इस्तेमाल कीजिये . जागरूक नागरिक बनिए . समाज को हिंसा मुक्त बनाइये .
आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छी दुनिया देकर जाइए .
बेटा-- "मम्मी दशहरे के दिन रावणको क्यो जलाते हैं ?'
ReplyDeleteमाँ --"बेटा रावण बहुत खराब था। उसने भगवान राम की पत्नी सीता का धोखे से अपहरण कर लिया था । सीता को वापस लेने के लिये राम को रावण से युद्ध करना पड़ा और युद्ध में रावण मारा गया था ।'
बेटा - "यह सब तो मुझे मालुम है कि राम ने रावण को मार कर सीताको उस के चंगुल से मुक्त कराया था पर हर साल दशहरे पर नकली रावण बना कर उसे जलाने से क्या फायदा है ?'
माँ - "फायदा यह है कि इस बहाने लोगों को याद रहे कि बुरे काम का नतीजा भी बुरा ही होता है।इस से लोगों को सीख मिलती है कि वे बुरे काम न करें ।'
बेटा - "लेकिन मम्मी इस युग के दुष्टों की तुलना में रावण उतना बुरा नहीं था। रावण ने सीता से कोई जबर्दस्ती नहीं की थी ...पर अब तो चारों तरफ राक्षसों की भरमार है । और ये राक्षस इतने ताकतवर हैं कि मासूमों का अपहरण ,बलात्कार और फिर हत्या करने के बाद भी सजा से बच जाते हैं पर हम अब भी हर साल बेचारे रावण को ही जलाते रहते हैं ।'
सेकुलरो के पास
ReplyDeleteमायावती है ,
मुलायम है ,
नितीश है,
लालू है,
राहुल है ,
केजरीवालहै ,
मोदी के पास क्या है ?
मोदी के पास माँ का आशीर्वाद है और
हम हैं ......
माँ ने आखरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
ReplyDeleteजानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मै !
"जब जब बदलाव की हवा चलती है, आदत के मारे लोगों को वह रास नहीं आती। हंस के संपादक और चिंतक राजेन्द्र यादव कहा करते थे --- जब जब बदलाव की इबारत लिखी जाती है तब तब उसका पुरजोर विरोध होता है। दूसरी स्थिति आती है, तब लोग चुप्पी साध जाते हैं, अनदेखा अनसुना करते हैं। तीसरी स्थिति में स्वीकार करने के आलावा कोई रास्ता नहीं बचता।
ReplyDeleteHOW TO TRANSFER BALANCE FROM TATA DOCOMO TO TATA DOCOMO
ReplyDeleteIf you want to send your balance to other docomo number, just send an SMS to 54321
e.g :BT to 54321
In Simpler [BT 8885465XXX 50] to 54321, Here the "50" refers to the amount we are going to transfer, you can fill according to your needs
HOW TO TRANSFER BALANCE FROM RELIANCE TO RELIANCE
The Mobile balance transfer in reliance differs a lot from Docomo Procedure, Let us see them
First Dial*367*3#, after this enter the*312*3#, Finally the mdn( Mobile Number )
Now Enter the amount you want to transfer, if it asks for PIN, Enter the Number "1" as PIN
Your Balance will be Successfully Transferred
HOW TO TRANSFER BALANCE FROM IDEA TO IDEA
The Idea balance transfer is same as docomo, just we need a SMS to do your Work
e.g :GIVE < Mobile Number > < Amount> to 55567
In Simpler [GIVE 9036655XXX 30] to 55567, Here the 30 refers to the amount we are going to transfer, it is up to your wish
HOW TO TRANSFER BALANCE FROM AIRCEL TO AIRCEL
It is so simple, Just Dial*122*666#and Follow the On Screen Instructions Which appears on your Mobile then Transfer the amount you would like to
HOW TO TRANSFER BALANCE FROM UNINOR TO UNINOR
Just Dial an Simple USSD code in your mobile for easy balance transfer from uninor to uninor
Dial (*202*Mobilenumber*amount#) in your mobile
In Simpler [*202*90526236XX*20#] here the 20 refers to the amount you are transferring
HOW TO TRANSFER BALANCE FROM AIRTEL TO AIRTEL
Here also Simply Dial USSD code*141#and follow the Screen instructions in your mobile, and transfer your mobile balance
HOW TO TRANSFER BALANCE FROM VODAFONE TO VODAFONE
It is inverted form to the Uninor transfer Service, we need to enter the USSD code, recharge amount and Mobile Number
Simply Dial (*131*Amount*Mobilenumber#) for your balance transfer
In more Simpler [ Dial*131*100*88895655XX#] here the 100 Refers to the amount we are going to transfer to other Vodafone number
HOW TO TRANSFER BALANCE FROM BSNL TO BSNL
To Transfer balance you need to send an SMS like is Shown below
Simple (Send Gift < Amount> to 53733)
In Simpler [Gift 89856339XX 50] here the 50 refers to the amount we are going to Transfer to other BSNL Number
टेट संघर्ष मोर्चा, उत्तर प्रदेश
ReplyDeleteके संघर्ष का आगाज आज ही के दिन(20/03/12में) हुआ था।
अब अंजाम तक पहुचे बिना कदम नही रुकेंगे।
इस शिक्षक भर्ती के कारण ही सपा, सरकार बनाने में सफल हुई थी अब ये भर्ती ही इनको पुर्णतः सफा कर देगी।
आज फिर से प्रण ले
"सपा को वोट कभी नही देना है"
जय हिन्द जय टेट जय भारत
सिकंदर जब विश्व विजयता का सपना ले भारत आया था
ReplyDeleteपुरु की रणनीति को उसे, अपनों ने ही समझाया था
सोमनाथ का मदिर भी, अपनों के लालच में टुटा था
रण थोम्बर का किला भी मक्कारों में ही फूटा था
जब सांगा ने खानवा में बाबर को जाकर घेरा था
तोमरो की हट जाने से ही युद्ध का पासा फेरा था
इन जयचंदों की गद्दारी से ही ,पृथ्वीराज धरा गया
और
घास की रोटी खाना वाला अपनों से ही छला गया
में अपनी इस कमजोरी को चीख चीख चिल्लाता हू
इसी लिए मे हिंदी ,हिन्दू , हिंदुस्तानी गाता हू
अभी वक्त है इतिहास की भूलो से कुछ सुधार करो
अपने मन मुटाव को भूल एक जुट होने कि हुंकार भरो
बरना इतिहास में हिन्दू कही जगह नहीं पाएँगे
दुनिया के भोगोल में फिर खुद इतिहास बन जाएँगे
आओ बक्त है एकछत्र के नीचे सब मिल जाए हम
अपनी ताकत के बल पर संसद में भगवा लहराए हम
हिन्दू एकता का नारा में बार बार दोहराता हूँ
इसीलिए
मैं हिंदी हूँ
हिन्दू हूँ
हिंदुस्तानी हूँ"
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
zindgi sundar hai mujhe jeena nahi aata,
har cheej me nasha hai par mujhe peena nahi aata,
sab mere bina ji sakte hain. Sirf mujhe tere bina jeena nahi aata....
एक चौराहे पर एक अभिनेत्री की कार खराब हो गयी तो वहाँ उसे देखने वालों की भीड़ लग गयी।
ReplyDeleteभीड़ में से एक लड़के ने भाग कर अभिनेत्री को चूम लिया।
चौराहे पर खड़े सिपाही ने यह सब कुछ देखा पर चुप-चाप अपने स्थान पर ही खड़ा रहा।
यह देख कर अभिनेत्री को बहुत गुस्सा आया और वो उसकी शिकयात करने पास के पुलिस स्टेशन चली गयी।
जब सिपाही को वहाँ बुलाया गया और उससे इसके बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया,
"माफ़ करे श्रीमान, मैं समझ रहा था कि शूटिंग चल रही है!"
एक दिन पप्पू ढेर सारी चॉकलेट खा रहा था।
ReplyDeleteएक आदमी ने देखा तो उससे रहा नहीं गया और वह पप्पू
को सलाह देने लगा।
आदमी: बेटा इतनी ज्यादा चॉकलेट नहीं खाते, सेहत के लिए
ठीक नहीं होती।
पप्पू: एक बात बोलूं मेरे दादा जी 105 साल के हैं।
आदमी: अच्छा! क्या वो भी बहुत सारी चॉकलेट खाते हैं?
पप्पू: नहीं।
आदमी: तो, फिर?
पप्पू: उल्लू के पट्ठे, वो अपने काम से काम रखते हैं, तेरी तरह
ऊँगली बाजी नहीं करते।
कुछ यादें....
ReplyDeleteआज का दिन था लखनऊ मे...टेट
वीरो का कारवाँ निकल पडा था मंजिल
की ओर...प्रशासन के हांथ पांव सुन्न.....बर्लि
ंगटन तक रास्ता जाम.....हाथो मे
तख्ती....नारो को बुलन्द करते हुये मतवाले चले
जा रहे थे.....तब काफिला रोक दिया बर्लिंगटन
प र आगे नही जाना है कि मनुहार....कैमरे
की चमक...बहने आगे
का मोरचा सम्भाले......लखनऊ का दिल
जाम.....तभी पानी की बौछार हम लोग
लथपथ....और फिर आतताई टुट पडे थे
बेगुनाहो पर..हम सडक पर बैठ चुके
थे....तभी लाठियो से सर फट गया मेरे दोस्त
खुन की धारा से धरती लाल होने
लगी......भगदड......
जो चुप रहेगी जुबाने खंजर
लहु पुकारेगा आस्तीं का.....
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
जिंदगी में कुछ खोना पड़े तो यह लाईन याद रखना :-
_________________________जो खोया है उसका ग़म नहीं, लेकिन जो पाया है
वो किसी से कम नहीं ।
जो नहीं है वो एक ख़्वाब है
और जो है वो लाजवाब है ।
यहाँ हर किसी को दरारों से झांकने की आदत है
दरवाजे खोल दो तो कोई पूछने भी नहीं आता है।
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
जाने कब से तरस रहे हैं, हम खुल कर मुस्कानें को
इतने बन्धन ठीक नहीं हैं, हम जैसे दीवानों को
लिये जा रहे हो दिल मेरा, लेकिन इतना याद रहे
बेच न देना बाज़ारों में, इस अनमोल ख़जाने को
तन की दूरी तो सह लूँगा, मन की दूरी ठीक नहीं
प्यार नहीं कहते हैं केवल, आँखों के मिल जाने को ॥
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
खफा भी करते हैं वफ़ा भी करते हैं
अपने प्यार को बयाँ भी करते हैं
ना जाने कैसी नाराज़गी है उनकी हमसे
हमें खोना भी चाहते हैं और पाने की दुवां भी करते हैं!
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो"
मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो"
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों"
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दो..
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
रिश्वत भी नहीं लेती कम्बख्त जान छोड़ने की....!
...ये तेरी याद मुझे बहुत ईमानदार लगती है...
TETians Big news-
ReplyDeleteSupreme court me apna case J.HL
Dattu & J.SA Bobde k bench no.3
me jaane se paresan na ho Dattu sir
k baare me mai kuchh baat confirm
kr do
1-HL Dattu sir ne hi Haryana k 3206
teacher bharti ghotale k mamle me
Ex. CM OP Chautala & unke bete
Ajay chautala ki jamanat yachika 11
sep 2013 me kharij kar di thi aur
kaha tha ki-Chautala k liye hospital
se achhi jagah jail hai aaj bhi Baap-
Bete done jail me hai
2-Bihar k prt 34540 pado k bharti
2003 k mamale me Dattu sir ne CJ
Altmus Kabir k sath 12 may 2010 ko
old add ko hi bahal kiya tatha 6
weak ka samy Basic sahiv ko diya aur
kaha ki bharti complete kare ya
Tihar jail jaane k liye taiyar rahe
uske baad CM Netish kumar ne
argent cabinet ki meeting bulai aur
kaha ki 31 August tak sabko niyukti
di jaye aur 1 month me bharti
complete ho gai
3- J.S A Bobde sir 2019 me Chief
Justice of Supreme Court banenge jo
ki bahut hi clear aur sakht judge hai
Don't worry Be positive
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार टेट मोर्चे के पैरवीकारों ने वकीलों की फ़ौज खड़ी करने की आम टेट मेरिट समर्थकों की अपील ठुकरा दी है,,,,,आप लोग निश्चिन्त रहें,,,ये लोग कहीं ना कहीं से रुपया लाकर अपनी जिद पूरी कर ही लेंगे,,रही बात अपने केस की तो सरकार ने अपनी SLP में 15th संशोधन बहाल करने की प्रेयर ही नहीं की है तो बहाल कैसे हो सकता है,,,,
ReplyDeleteकल प्रियरंजन ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अगर वकीलों की कमी के कारण कही स्टे लग गया तो 7-12-12 के विज्ञापन से काउंसिलिंग शुरू हो जायेगी,,,, मुझे तो यह तर्क हजम नहीं हुआ,,आपको हजम हुआ????,हो सकता है वो डराने का अभ्यास कर रहा हो,,,,
ReplyDelete'वैदिककालीन' भोजन संबंधी कुछ नियमों को जानते हैं:
ReplyDelete1. पांच अंग ( दो हाथ , २ पैर एवं मुँह) को अच्छी तरह से धो कर ही भोजन करना चाहिए.
2. गीले पैर भोजन करने से आयु में वृद्धि होती है.
3. प्रातः और सायंकाल' दिन में सिर्फ दो बार ही भोजन का विधान है .
4. पूर्व और उत्तर दिशा की ओर मुँह करके ही भोजन करना चाहिए.
5. दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके किया हुआ भोजन प्रेतों को प्राप्त होता है.
6. पश्चिम दिशा की ओर किया हुआ भोजन करने से रोग की वृद्धि होती है.
7. शैय्या पर बैठकर, हाथ पर रख कर तथा टूटे-फूटे बर्तनों में भोजन नहीं करना चाहिए.
8. मल मूत्र का वेग होने पर, कलह के माहौल में, अधिक शोरगुल में, पीपल एवं वट-वृक्ष के नीचे भोजन नहीं करना चाहिए.
9. परोसे हुए भोजन की कभी निंदा नहीं करनी चाहिए.
10. खाने से पूर्व अन्न देवता , अन्नपूर्णा माता की स्तुति करके उनका धन्यवाद देते हुए तथा सभी भूखों को भोजन प्राप्त हो ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करके भोजन करना चाहिए.
11. भोजन बनाने वाले व्यक्ति को स्नान करके ही शुद्ध मन से, मन्त्रों का जाप करते हुए ही रसोई में भोजन बनाना चाहिए.
12. सबसे पहले गाय, कुत्ता, और कौवे हेतु ३ रोटियाँ अलग निकालने के बाद अग्नि देव का भोग लगा कर ही घर वालों को खिलाएँ.
13. ईर्ष्या, भय, क्रोध, लोभ, रोग, दीन भाव एवं द्वेष भाव के साथ किया हुआ भोजन कभी पचता नहीं है.
14. आधा खाया हुआ फल अथवा मिठाईयाँ आदि पुनः नहीं खानी चाहिए.
खाना छोड़ कर उठ जाने पर दोबारा भोजन नहीं करना चाहिए.
15. भोजन के समय मौन रहना चाहिए.
16. भोजन को बहुत चबा-चबा कर ही ग्रहण करना चाहिए.
17. रात्री में भरपेट भोजन नहीं करना चाहिए.
18. गृहस्थ को ३२ ग्रास से ज्यादा भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए.
19. सबसे पहले मीठा, फिर नमकीन व अंत में कडुवा भोजन करना चाहिए.
20. सबसे पहले रस दार, बीच में गरिष्ठ तथा अंत में रसीला भोजन ग्रहण करना चाहिए.
21. थोडा खाने वाले को आरोग्य, आयु, बल, सुख, सुन्दर संतान, और सौंदर्य प्राप्त होता .
22. ढिंढोरा पीट कर खाना खिलाने वालों के यहाँ कभी कुछ ग्रहण नहीं करना चाहिए.
23. कुत्ते का छुआ हुआ, रजस्वला स्त्री का परोसा हुआ, श्राध का निकाला हुआ, बासी, मुँह से फूंक कर ठंडा किया हुआ, बाल गिरा हुआ, बासा तथा अनादर युक्त एवं अवहेलना पूर्ण परोसा गया भोजन कभी ग्रहण नहीं करना चाहिए.
24. कंजूस के यहाँ का, राजा के यहाँ का, वेश्या के हाथ का बना अथवा परोसा हुआ तथा शराब बेंचने वाले के यहाँ का भोजन कभी नहीं करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश टी ई टी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों के नाम और मोबाईल नंबर:
ReplyDeleteआपकी जानकारी और नामों-नंबरों में आवश्यक संशोधन के लिए यह पोस्ट ग्रुप में आनेवाले कई दिनों तक सबसे ऊपर बनी रहेगी!
1. Agra: Devesh Drivedi 8533930591
2. Aligarh: Praveen Saxena 9837081379
3. Allahabad: VIVEKANAND 8081934675
4. Ambedkar Nagar: Anil Verma & Surendra Ameed 9838370345 & 9598873078
5. Auriya: Amit Mishra & Ajeet Rajpoot 9045028271 & 8439128408
6. Azamgrah: Azad Yadav 9616764406 RAVINDRA YADAV 9044836326
7. Badaun: Pawan Singh & Vishram Singh 9808819936 & 9027330015
8. Bagpat: ANIL KUMAR 8755559281 RAM MEHAR SINGH MAAN 8171317192 Amit Diexit 9761468244
9. Bahraich: Ashwani Shukla & Rajesh Kumar Rao 8765108094 & 8090150279
10. Ballia: Digvijay Pathak & Pyush Chaturvedi 9918506419 & 7499075872
11. Balrampur:
12. Banda: Annu Dadr 9415556574
13. Barabanki: Ritesh Ojha-8115577811,Umashanker Yadav-8931075935
14. Bareilly: Rajesh Pratap Singh & Vikash Kumar 9720963143 & 9027373924
15. Basti: Vivek Pratap Singh & Niten Shukla 9918015656 & 9453058000
16. Bijnor: Prayag Kumar 8439091391
17. Bulandshahr: Haryendra Singh 9837512398
18. Chandauli:
19. Chitrakoot:
20. Deoria: Anurag Mall 94 50 565575 Gaurishankar Pathak 8736 994 193
21. Etah: Etah: Mayank Tiwari 9219297122 Tapesh Kumar 9410878767 & 8534950711
22. Etawah: Sunil Yadav 8393850585
23. Faizabad: Anil Maurya 7800329408
24. Furrukhabad: Rakesh Bajpai & Surendra Rajpoot 8052158215 & 9450005857
25. Fatehpur: Rajendra Chaudhary & Anil Yadav: 9236522531 & 9795990726
26. Firozabad: Dharamveer Bharti 9259705968
27. Gautambudh Nagar: PAWAN KASANA 9412481444
28. Ghaziabad: Shiv Kumar & Nitan Mehata 9368735257 & 9639885609
29. Ghazipur: Sanjay & V.K. Yadav 9839889419 & 8400924785
30. Gonda: Sudhanshu Rai & Mahesh Arya 9582191640 & 9454178529
31. Gorakhpur: Naveen Shrivastava & Ashutosh Mishra 8543046035 & 8115000914
32. Hamirpur: Anurag Tiwari 09838630043
33. Hardoi: Abneesh Yadav & Devesh Singh 7398665201 & 9453898315
34. Jalaun: Laxmikant Pathak & Saurabh 9452023375 & 9125338157
35. Jaunpur: Alok Singh 8869957833 (Old Ajeet Yadav & Avanish 8090252162 & 8564051250)
36. Jhansi:
ReplyDelete37. Jyotiba Phule Nagar: Saurabh Saxana 8445572244
38. Kannauj: Jitendra Tiwari 8687939837 Avanit Shukla ( Act. jila adhyaksh) 9839310613
39. Kanpur Dehat: Sachin Yadav 9455878898
40. Kanpur Nagar: Ratnesh Pal 8543858776, Vijay Singh Tomar 9450156766 & Sameer Dixit 9807025568
41. Kaushambi: Ram Pujan Tiwari 9838289683
42. Kushinagar: Akhilesh Kumar Mishra & Mobin Siddiqui 9721650022 & 9648631691
43. Lakhimpur Kheri: Devesh Trivedi 9839940748
44. Lalitpur: Ajay Sisodiya 8765568568 Neelesh Purohit 9453139536 & 8382036231
45. Lucknow: Nirbhai Singh & Bhupendra Rai & Ganesh Dixit 7499088470 & 5415783018 & 9369222535
46. Mahamaya Nagar: Abhishek Kaushik 9837451036
47. Maharajganj: Mahendra Kumar Verma 8874191926
48. Mohaba: Deepak Kaushal & Akhilesh Shahu 9451934220 & 8090173692
49. Mainpuri: Jitendra Singh & T.N. Mishra 9410807267 & 9456608217
50. Mathura:
51. Mau: Ranbir Singh 9532000478 SUNIL KUMAR GAWASKAR 9452261874
52. Meerut: Hariom Sharma 8923425679
53. Mirzapur: Rahul Gupta & Kushal Singh 9307303046 & 9451573287
54. Moradabad: Shahjaad bhai 9410613631
55. Muzaffar Nagar: BALKESH CHOUDHARY-8410309467 MANOJ KUMAR 9997100617 FARRUKH HASAN-9808018484
56. Pilibhit: Sudhanshu Mishra 9058234823
57. Pratapgarh: Vivek Singh 9451126240 Dinkar Tiwari 9026814494
58. Rae Bareli: Karendra Mishra & Sishnu Kumar 7309785655 & 8115724828
59. Rampur: Gurpal Singh & Umesh Kumar 9758869752 & 9897373536
60. Saharanpur: Sanjay & Manoj Kumar Gupta 9758839709 & 9548938754
61. Sant Kabir Nagar: Devendar Rai 7275614363 and Abhisek Srivastav 9721008860
62. Sant Ravidash Nagar (Bhadohi):
63. Shahjahanpur: Satish Singh & Manoj Sharma 9532909434 & 9044144623
64. Shravasti: Ugrashen Verma & Pradeep Verma 9984555954 & 9452125452
65. Siddharth Nagar: Rajneesh Srivastava 7275424545
66. Sitapur: Sarvesh Josh & Anup Sharma 9889174114 & 9415860930
67. Sonbhadra: Sandeep Kumar Tripathi- 8423745895
68. Sultanpur: Rakesh Kumar Agrahari & S.K.Pathak 9005066060 & 9415023170
69. Unnao: Atul Tiwari & Amit Tripathi 9451360651 & 9936006023
70. Varanasi: Manoj K. Singh “Mayank”
71. Pravudh Nagar: Devendra Singh (Living in Delhi) & Aftab & Akhilesh Chaudhary 9560705898 & 9758025827 & 9927737442
72. Panchsheel Nagar (Hapur): Satish Sharma 07500878477और Rajkumar 08791721012
73. Amethi: Akhilesh Tripathi 094 50 805498
Mr. T.M.N.T.B.N.8923003803
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
ना पूछ मेरे सबर की इन्तिहाँ कहाँ तक है,
तु सितम कर ले, तेरी ताकत जहाँ तक है,
वफा की उमीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।
रोचक जानकारी
ReplyDelete______________________________________
*देश में सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन 'गुजरात" में होता है (30337mw)
*देश में अकेला गुजरात ऐसा राज्य है जहाँ wind enrgy द्वारा बिजली का उत्पादन होता है (100.50mw)
*देश में सबसे ज्यादा कच्चे तेल का 50% उत्पादन अकेले गुजरात मे होता हैं।
*देश में सबसे ज्यादा दवाईयो का निर्माण 45% "गुजरात" में होता है।
*देश में सबसे ज्यादा नमक उत्पादन अकेले "गुजरात" करता है।
*देश में सबसे अच्छी सड़क ब्यवस्था गुजरात के पास है।
*देश में सबसे ज्यादा CNG मोदी के गुजरात पैदा करता है।
*देश में सबसे ज्यादा बन्दरगाह भाजपा के गुजरात मे हैं(41बन्दरगाह)
*देश में सबसे ज्यादा हवाई अड्डे मोदी के गुजरात में हैं(11हवाई अड्डे)
*देश में सबसे ज्यादा Sez (sp.econo.zone) गुजरात को नसीब है-8
*देश में सबसे ज्यादा निवेश गुजरात में होता है।
*देश में सबसे ज्यादा कृषि में उत्पादन की वृद्धि गुजरात में हुई है।
*देश में सबसे ज्यादा सुती कपड़े का बस्त्र गुजरात तैयार कर रहा है।
** प्रमुख चिन्ह व सूचक **
ReplyDelete====================
►- रेड्क्रोस+ - डॉक्टरी सहायता
►- लाल त्रिकोण - परिवार नियोजन
►- सफेद झंडा - संधि या समर्पण
►- लाल झंडा - क्रांति/खतरे का
►- झुका झंडा - राष्ट्रीय शोक
►- काला झंडा - विरोध का प्रदर्शन
►- उल्टा झंडा - राष्ट्रीय विपदा
►- कबूतर - शांति का प्रतिक
►- कमल का फूल - संस्कृति एवं सभ्यता
►- बाँह पर काली पट्टी - शोक दु:ख
►- चक्र - प्रगति का प्रतीक
►- ओंलिव की साखा - शांति का प्रतीक
शुभ संध्या साथियों..
ReplyDeleteजैसा कि आप सब जानते ही है कि एक बार फिर से हम न्यायलय की तारीख का इंतज़ार करते हुए, तारीख के पास पहुँच रहे है, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी संकाए, भविष्यवाणियां, कुछ न होने का डर, लंबी तारीख का भय, ये सब हमारे मन में आने लगता है, और ये सब स्वाभाविक भी है, फिर भी कुछ सकारात्मक विचार हमे गिरने के बाद भी पुन: उठकर चलने की ताकत देते है, इन्ही सकारात्मक विचारों से ही संसार में शक्ति का संचार होता है, अन्यथा हमारे जीवन में जो भी गलत होता है, हम हमेशा उसी दुःख में ही रह जायेंगे, कभी उससे बहार नही आ पाएंगे, लेकिन ईश्वर एक दिन ऐसा करता है कि हम अपना बुरा से बुरा दिन भी भूल जाते है और हम अचानक मुस्करा उठते है, हम सब साथी भी कुछ ऐसे ही समय से गुजर रहे है, बात सिर्फ नौकरी या पैसे की नही है, परेशानी सिर्फ इस बात से है कि जिन्हें हम अपना मसीहा, प्रदेश के मालिक, और जो जनता को चलाते है, जिन पर हम भरोसा करते है, वही हमें जान बूझकर मानसिक परेसान कर रहे है, तो अपनी शिकायत किससे करे, हम नौकरी न मिलने से उतने दुखी नहीं जितने कि इस भ्रष्ट व्यवस्था से है, बस अब हमे सहन करना पड़ रहा सिर्फ इसलिए क्योंकि ये मुखिया हमारे ही बनाये हुए है, इस २५ तारीख को कुछ होने या न होने कि सम्भावना के बीच इतना कहुगा कि, कुछ तो होगा, चाहे वो आगे कुछ होने के लिए हो, हम हिम्मत नही हारेंगे, आंधियों के पास हवा समाप्त हो जायेगी, लेकिन हमारे दिए लो कभी हिलेगी भी नही,
जय हिंद... जय हो..
जहाँगीरके समय में आये प्रमुख विदेशी यात्री
ReplyDelete---------------------------------
Trick-हाट मैसाज
---------------------------------
हा-हाकिन्स
ट-टाँमसरो
मै-मैनरिक
सा-सादिफ
ज-silent word
"बुराई इसलिए नहीं पनपती कि बुरा करने वाले लोग बढ़ गए हैं ,,
ReplyDeleteबल्कि बुराई इसलिए बढ़ती है कि इसे सहन करने वाले लोग बढ़ गए हैं ॥"
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Zindagi Me Jo Hum
Chahte
Hai
Wo Aasani Se Nahi
Milta.!
LEKIN Zindgi Ka Sach Ye
Hai
Ki..
♥♥Hum Bhi Wohi Chahte
Hai, Jo Aasan
Nahi Hota…!!
टेट मित्रो सादर नमस्कार ..
ReplyDelete25 मार्च को , सुप्रीम कोर्ट में लगे अपने केस के संदर्भ में कल 21 मार्च को , सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी से(जो की हमारे केस को निःशुल्क देख रहे है ) , उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात हुई ,,,, मुलाकात करने वालो में मेरे अलावा आलोक श्रीवास्तव, विनय सिंह , के एन दुबे , अलोक सिंह एवम संदीप पाल आदि टेट साथी मौजूद थे . मुलाकात के प्रमुख अंश निम्न प्रकार है
1…सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी ने , 25 मार्च को अपने केस में , सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया (यद्यपि आप सभी लोग जानते ही है की , श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी की राजनैतिक व्यक्तित्व है ,,,,अतः विषम , आकस्मिक राजनीतिक परिस्थितियों के कारण शत प्रतिशत उपस्तिथि का दावा नहीं किया जा सकता )
2…श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी ने गवर्मेंट slp , राम प्रकाश शर्मा (विशिस्ट btc, नॉन टेट ) की slp का पूरा अध्ययन किया और ,, बंच होने के कारणों एवम निवारण पर विस्तार से चर्चा की ,,,,
3…हान. चौहान साहब के बेंच बदलने के विषय पर भी चर्चा हुई ,,, इस संदर्भ में उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह बताया की , “आपके केस की मेरिट पर बेंच बदलने से कोई कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा” ,,,, साथ ही साथ यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है , यह नई बेंच किसी भी तरह से हान. चौहान साहब की बेंच से कम नहीं ..
(अतः बेंच बदलने से हमारा कोई विधिक नुकसान तो नहीं हुआ यद्यपि बेंच बदलने से हमारा समय एवम काफी पैसे का नुकसान जरूर हुआ )
......................................................................
25 मार्च को नई बेंच हेतु हमारे वकीलों की तरफ से , वरीयता क्रम में निम्न तैयारिया रहेंगी ....
1. 20 नवम्बर 2013 , के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आर्डर पर ,, उत्तर प्रदेश सरकार को स्टे न मिलने पाए ,,,,,,(क्यूंकि सरकारी वकील अपनी आदत से मजबूर होकर , नई बेंच के मद्देनजर स्टे की मांग जरूर करेंगे )
2. ncte द्वारा प्रदत्त 31 मार्च 2014 की समय सीमा के वृद्धि या रिलीफ से सम्बन्धित आर्डर ,, लिखित रूप से हान. कोर्ट द्वारा दे दिया जाय ,,,,, यद्यपि हान. चौहान साहब ने पिछली प्रत्येक डेट पर समय सीमा को बढ़ा देने या रिलीफ देने के विषय में मौखिक रूप से कह चुके है , इसी बात का हवाला देते हुए हमारे वकील .. नई बेंच से फोर्सफुल रूप से यह आग्रह करेंगे की ,,, 31 मार्च 2014 की समय सीमा के वृद्धि या रिलीफ से सम्बन्धित आर्डर ,, लिखित रूप से दे दे ...
3. राम प्रकाश शर्मा (विशिस्ट btc, नॉन टेट ) के जिस केस से हमें जोड़े दिया गया है ,, उसे हमारे वकील आर्गुमेंट के द्वारा अलग करने का प्रयास करेंगे ..
4. यदि संभव हो तो ,, केस का फाइनल आर्गुमेंट उसी दिन ,,,,, या तो, अगली डेट पर जो की ,, एक सप्ताह 10 दिन के अन्दर अन्दर किन्ही भी डेटो पर लगातार सुनकर (31 मार्च 2014 समय सीमा के मद्देनजर) जल्द से जल्द करा दिया जाये ..
TRICKS TRICKS TRICKS
ReplyDelete==================
★ BAT BAT MDH
अकबर के शासन काल के नवरतन
B = Birbal (बीरबल )
A = Abul fajal ( अबुल फजल )
T = Tansen ( तानसेन )
B = Bhagvandas (भगवानदास )
A = Abdul rahim khane khana (अब्दुल रहीम खाने खाना )
T = Todarmal (टोडरमल )
M = Manshingh (मानसिंह)
D = Mulla do pyaja (मुल्ला दो प्याजा )
H = Hakim hukam (हकीम हकाम )
============================
Trick trick trick
★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★
मुगल राजाओं की सूची
(Easy way to Memorise)
*************************
★ TRICK - "BHAJI SABJI FOR MAA SAAB"
B - बाबर |
H - हुमायूं {बीच में कुछ दिन शेरशाह रहा} |
A - अकबर |
JI - जहांगीर |
S - शाहजहाँ |
A - औरंगजेब |
B - बहादुरशाह |
JI - जहांदारशाह |
FOR - फर्रुखसियर |
M - मुहम्मदशाह |
A - अहमदशाह |
A - आलमगीर द्वितीय |
SA - शाहआलम द्वितीय |
A - अकबर द्वितीय |
B - बहादुरशाह जफर|
============================
सामान्य ज्ञान महासागर
Trick Trick Trick
★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★
बैडमिन्टन(कप)
★ Trick - दीवाना थम के नाच
दीवाना -अम्रत दीवान कप
थम -थामस कप
के - ignore कर
ना -नारंग कप
च -चड्ढ़ा कप
============================
TRICK TRICK TRICK
TRICK
तना वाली प्रमुख फसल
★ TRICK :- "हद कर दि आप ने"
हद - हल्दी
कर - केसर
दि - आदी
आ - आलु
प - प्याज
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
You may not love me
like I love you,
You may not care for
me like I care for you
But if you ever need me,
I will always be around for you.
Gabbar : ये हाथ मुझे देदे ठाकुर
ReplyDelete.
.
ठाकुर :- लेले , मेरे हाथ । बसन्ती के भी लेले ।
जय और वीरु के भी लेले । रामू काका के भी लेले ।
ऑक्टोपस बन जा कुत्ते।।।
Gabbar : Sorry यार,तू तो एकदम ही Emotional हो गया है रे. . . . . . .
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
ReplyDeleteपहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी।
सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का।
मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया।
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Agar koi haath mere haath me ho to wo haath tumhara ho
Agar hum jiye kisi ke saath to wo sath tumhara ho.
Mera naam agar jude kisi ke sath to wo naam tumhara ho....
Sapne to bahot dekhe hai meri aankho ne.
Agar koi sapna sach ho to wo sapna HUMARA ho......!!
♥~~~!)देव\/~~~♥
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteHi... या Hello... तो समझ आता है, मगर I hate the question "How are you?" इसे पूछने का क्या मतलब है? अभी तक बीमार थोड़े ही था और अगर होता भी तो तुमको तो बताया नहीं था। ठीक है डारेक्ट पूछने में कुछ ठीक नहीं लगता, मगर उसके लिए Hi / Hello हो तो गया अब और बेमतलब की बातें आगे बढ़ाकर क्या सिद्ध करना चाहते हो? जो पूछना है सीधे पूछो!
ReplyDeleteएक लड़की कार चला रही थी और पास में उसके पिताजी बैठे थे.
ReplyDeleteराह में एक भयंकर तूफ़ान आया और लड़की ने पिता से पूछा -- अब हम क्या करें?
पिता ने जवाब दिया -- कार चलाते रहो.
तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था और तूफ़ान और भयंकर
होता जा रहा था.
अब मैं क्या करू ? -- लड़की ने पुनः पूछा.
कार चलाते रहो. -- पिता ने पुनः कहा.
थोड़ा आगे जाने पर लड़की ने देखा की राह में कई वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे. उसने फिर अपने पिता से कहा -- मुझे कार रोक देनी चाहिए.
मैं मुश्किल से देख पा रही हूँ. यह भयंकर है और प्रत्येक ने अपना वाहन रोक दिया है. उसके पिता ने फिर निर्देशित किया -- कार रोकना नहीं. बस चलाते रहो.
अब तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु लड़की ने कार
चलाना नहीं रोका और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ़ दिखने लगा है. कुछ किलो मीटर आगे जाने के पश्चात लड़की ने देखा कि तूफ़ान थम गया और सूर्य निकल आया.
अब उसके पिता ने कहा -- अब तुम कार रोक सकती हो और बाहर आ सकती हो.
लड़की ने पूछा -- पर अब क्यों?
पिता ने कहा -- जब तुम बाहर आओगी तो देखोगी कि जो राह में रुक गए थे, वे
अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं. चूँकि तुमने कार चलाने के प्रयत्न नहीं छोड़ा, तुम तूफ़ान के बाहर हो.
यह किस्सा उन लोगों के लिए एक प्रमाण है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं.
मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं.
किन्तु प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए. निश्चित ही जिन्दगी के कठिन समय गुजर जायेंगे और सुबह के सूर्य की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी.
सवाल : एक पत्नी को कैसे खुश
ReplyDeleteरखा जा सकता है?
जवाब : एक पत्नी को खुश रखना कोई
ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है,
इसके लिये सिर्फ़ आपको बनना होगा-
1. एक दोस्त
2. साथी
3. प्रेमी
4. रसोईया
5. इलेक्टीशियन
6. कॉरपेंटर
7. प्लम्बर
8. मेकैनिक
.
.
.
.
.
.
312. अच्छा श्रोता
313. अच्छा कैशियर
.
.
.
.
.
.
.
1054. कवि
1055. खुद पर निर्भर
.
.
.
.
.
.
.
.
50014. एक मनोवैज्ञानिक
50015. एक ज्योतिष
.
.
.
.
.
.
.
.
.
3110018. स्टाइलिश
3110019. फ़ैशनेबल
3110020. ड्राईवर
लेकिन ये जरा भी मुश्किल नहीं है । आप बन
सकते हैं,
एक पत्नी सिर्फ़ इतना ही तो चाहती हैं
अपने पति से
अगर कुछ ( गधा ) छुट गया हो तो बता दें....
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Stop worrying about what can go wrong, but get excited about what can go right.
एक पहाड़ी पर एक किसान अपना जानवर चरा रहा था। इतने में यकायक एक हेलीकाप्टर वहां उतरा ।उसमें से एक सुन्दर आकर्षक आदमी निकला । वह अकड़ के साथ किसान के पास आया और बोला अगर मैं तुम्हारे गायों की सही संख्या बता दूँ तो तुम मुझे एक बछड़ा दे दोगे । किसान थोडा सोचकर कहा ठीक है ।
ReplyDeleteउस आदमी ने अपने जेब से एक स्मार्ट फ़ोन निकाला गूगल मैप ऐप से वहां का पोजीशन लिया और इसरो ISRO को भेज दिया और कहा इस पहाड़ी पर जितने जीवित प्राणी हैं उनकी संख्या बताईये । उत्तर में 35 बताया । उस युवक ने दो कम करके किसान से कहा तुम्हारे गायों की संख्या 33 है । किसान ने कहा ठीक है एक बछड़ा ले लो ।
जब वह आदमी एक जानवर को हेलीकाप्टर में लादने लगा तब किसान नें कहा अगर मैं आपका नाम बता दूँ तो आप मेरा वापस कर दोगे । आदमी को आश्चर्य हुआ पर कहा ठीक है ।
किसान ने कहा आप राहुल गांधी हैं ।
राहल गाँधी नें कहा आप कैसे जाने ।
किसान ने कहा बहुत आसान.....
* पहले तो आप बिना बुलाये आये ।
वो भी चुनाव के समय पर ।
* जनता के टैक्स का लाखों रुपया खर्च करके मुझे वह बताने जो मैं पहले से जनता था ।
* और संयोग वश ये गाय नहीं भेड हैं ।
Don’t be afraid to make mistakes, just be afraid of not learning from them.
ReplyDelete।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Jo Log Dard Ko
SamajhTe Hain ,
Wo Kabhi Bhi Dard Ki
Wajah Nahi
Banaa Karte ,
.
.
Aur..
.
.
.
Jo Log Sacchi
"MOHABBAT"
Karte Hain
Wo Dard Sehna To
Jaante Hain
Lekin Kabhi Dard
Dena Nahi...
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Ishq bura hai toh use
hone
mat dena
¤¤¤¤¤
Ishq khuda hai toh use
khone
mat dena
¤¤¤¤¤
Karte ho agar kisi se
sacha
mohabbat
¤¤¤¤¤
to tumhe Khuda ki
Kasam usey
rone mat dena........
राजनीति पता नही हम सबको कहा ले जायेंगी....
ReplyDeleteजो मोदी जी के साथ नहीं है, वह राष्ट्र भक्त नहीं है और जो अरविन्द केजरीवाल के साथ नहीं है, वह ईमानदार नहीं है । जो कांग्रेस के साथ नहीं है, वह देश को तोडना चाहता है और सांप्रदायिक है । जो मुलायम और लालू जी के साथ नही हैं, वह अहीर नही हैं, जो बहन जी के साथ नही हैं, वह दलित नही हैं ! जो डा. अय्योब के साथ नही हैं, वह सच्चे मुसलाम नही हैं !
हम क्या जानवर नजर आते है, जो हमको डिफरेंट-डिफरेंटकेटेगरी में बाट रखें हैं !
बस कहने के लिये हम सब एक हैं पर असल में रंग-भेद की नीति न खतम हूवी है और न होगी...
मेरा भारत महान बोलने से नही होता हैं, बल्कि महान तो वो लोग थे जो देश के लिये बलिदान दे गये !
एक अंग्रेज़ थे जो भारत को लुट खाये और उनके अब भाई रह गये हैं, वो तो चले गये पर अपना सफेद पोशाग छोड़ गये हैं, हमारे देश के नेताओं के लिये...
.वंशवाद, धर्मवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार के विरूद्ध इस राजनीतिक आंदोलन मेँ आपका सहयोग एवं समर्थन अपेक्षित हैँ
मै नहीं कहता के आप 'आप' को ही वोट दे लेकिन आप किसी भी दागी, बेईमान को वोट ना दे। ये देश के साथ गद्दारी होगी।
जय हिन्द।
भारत की स्थल सीमा पर पड़ोसी देश=>.
ReplyDeleteTRICK- "बचपन मेँ MBA किया"
ब - बंग्लादेश (4,096KM)
च - चीन (3,917KM)
प - पाकिस्तान (3,310KM)
न - नेपाल (1,752KM).
M - म्यामार (1,458KM)
B - भूटान (587KM)
A - अफगानिस्तान (80KM)
अच्छा गाँधी जी अगर कोई आपके दोनो गाल पर भी थप्पड़ मारे तो क्या करे ?
ReplyDeleteहिटलर कहते हो तुम मोदी को ;;हाँ गर्व से हम कहते हें कि हमारा नेता नरेंद्र भाई मोदी जी हिटलर हें और मोदी जी को ही नही ,,अब हर हिन्दू को हिटलर ही बनना होगा गान्धी बनकर क्या पाया हमने ..आज दुनिया भर में चालीस मुस्लिम देश हें और हिन्दुऒं का एक भी नही ----क्यों भाई -----और हमारे देश का नाम वैसे तो हिंदुस्तान हे पर हिन्दुऒं के रहने के लिए कोई स्थान बचा हे क्या?
हमारे प्रिय गांधी जी कहा करते थे जब कोई तुम्हारे एक गाल पे चांटा मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो हमारे प्रिय गांधी जी से किसी ने यह नही पूछा कि कोई दूसरे पे भी मारे तो हमे क्या करना हे ;;गांधी जी के रास्तों पे चलते-चलते इतिहास के पन्नो में ना सिमट कर रह जाएँ हम ;;
आज एक चांटा भी कोई मारने की सोचे तो उसके सोचने से पहले ही उसकी सोच को ही मार डाला जाये ---जैसा कि आजकल अमेरिका जो हिंदुस्तान की आबादी से आधा भी नही हे और वो पूरी दुनिया का थानेदार बना हुआ हे आज वो उसी हिटलर नीति पे ही तो चल रहा हे तभी तो आज दस साल बाद भी दूसरा आतंकवादी हमला उस पर नही हुआ पूरी दुनिया में उसका नाम हे और हमारा मनमोहन उसका गुलाम हे अब हम सब को सोचना हे कि इन चुनावों की बेला में हमे गुलाम बनना हे या प्रधान
एक नारा 1992 में आसमानो में गूंजा था
गर्व से कहो हम हिन्दू हें ;;पर ये नारा अधूरा था
नारा अब ये होना चाहिए
गर्व से कहो हम हिन्दू हें
गर्व से कहो हमारा नेता हिन्दू है
गर्व से कहो हमारा नेता हिटलर है
गर्व से कहो हम सब हिटलर हैं ॥
हिटलर अब एक नाम नही नीति हे जब अमेरिका जैसा देश इस नीति पे चल रहा हे तो हम क्यों नही
ReplyDeleteइन दस सालों में अमेरिका पे कोई भी आतंकवादी हमला नही हुआ ---क्यों
इन बारह सालों में गुजरात में भी कोई भी आतंकवादी अपने मकसद में कामयाब ना हो पायेऔर इन बारह सालों में गुजरात कोई भी भयंकर दंगा नही हुआ -----क्यों?
यह चुनाव नही हें यह हिंदुस्तान की अस्मिता का सवाल हे
हिटलर अब एक नाम नही नीति हे जब अमेरिका जैसा देश इस नीति पे चल रहा हे तो हम क्यों नही?
इन दस सालों में अमेरिका पे कोई भी आतंकवादी हमला नही हुआ ---क्यों
इन बारह सालों में गुजरात में भी कोई भी आतंकवादी अपने मकसद में कामयाब ना हो पाये
और इन बारह सालों में गुजरात कोई भी भयंकर दंगा नही हुआ -----क्यों?
हजारों सालों से बंटे हो।,,अब तो एक हो जाओ
कमजोर नही हो तुम ,,नही हो कमजोर
एक होकर हिन्दुऒं बस दुनिया पे छा जाओ ॥
आज अगर पृथ्बी पर कोई पापी हैँ तो अखिलेश यादव हैँ
ReplyDeleteआज आगरा की एक बहन आत्म हत्या कर ली
बी एस सी टेट पास थी
हे शनी देव अखिलेश को उठा लो अब इस जालिमोँ के जालिम को ॥
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Tere Her Dukh Ko
Apna Bana Lu, Tere
Har Ghum Ko Dil Se
Laga Lu, Mujhe Karni
Aati Nahi Chori
Warna, Mai tere
Aankho Se Har
Aansu Chura Lu….......
Attendance Time ***
ReplyDeleteभिन्डी ............YesSir
आलू ...............Present Sir
बंदगोभी ............हाज़िर हु मास्टर जी
लौकी ...............उपस्तिथ हूँ Sir
करेला .............. Present sir
टमाटर .............???
क्लास मानिटर (आलू ) : उ ससुरा नहीं आयेगा Sir ,
साले के भाव बढ़े हुए हैं
Sir :- hmmmmm.............ठीक है
लहसुन ............ Yes Sir
टिंडा ...............Present Sir
प्याज ........... ???
आलू :- Sir, टमाटर को देख इसने भी अपने भाव चढ़ा लिए हैं
Sir : इस सरकार के कारण आजकल के बच्चो के भी भाव
बढ़ गए हैं ......... अरे ......अरे....रुको ,रुको .....तुम सब एक
साथ Claas छोड़ के कहाँ चल दिए |
आलू : हम हड़ताल पे जा रहे हैं
Sir , पिछले 10 साल से हमारे भाव नहीं बढाए आपने , हम भी दिल रखते हैं , ये
नाइंसाफी नहीं चलेगी ... जब तक हमें हमारा हक़
नहीं मिलता हम हड़ताल पर हैं | या तो हमारे भाव बढाईये
या फिर अपना रास्ता नापिए ..... इन्कलाब जिंदाबाद ..
कलाई पकड़ा न करो कई बार कहा तुमसे ।
ReplyDeleteबात चूड़ियो की नही जज्बात मचल जाते है ।
आगामी सुनवाई का काल्पनिक द्रश्य जिसे आप वास्तविकता ही समझें ,,,
ReplyDelete_________________________
चाहे आप टेट मेरिट समर्थक हों,वेटेज समर्थक हों या एकेडमिक समर्थक.......
_________________________
सरकारी वकील: हुजूर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हमपर बड़ा जुल्म हुआ.....
न्यायमूर्ति दत्तू: अरे वाह ! इलाहाबाद के जजों ने ये तो बड़ा नेक काम किया.....जुल्मियों पर जुल्म करने से पुण्य मिलता है....अब तू सीधे -सीधे बोल मुझसे क्या चाहता है?लात या जूते?
वकील: हुजूर मार चाहे जितना लो लेकिन स्टे भी दे दो...
जज: स्टे लेने के बाद क्या करेगा?
वकील: कुछ करने के लिए स्टे कब से देने लगे हो आप?स्टे लिया ही इसलिए जाता है कि कुछ करना ना पड़े ....
जज: अच्छा तू ये बता कि स्टे ना मिलने और फैसला होने के बीच के समय में तेरी सरकार क्या करेगी ?
वकील : कुछ नहीं ......
जज : (डंडा हाथ में लेकर) अबे गधे जब स्टे लगने और ना लगने का परिणाम एक ही है तो मेरा दिमाग क्यों चाट रहा है ,,,,,,भाग यहाँ से....
मेरे ग्रुप मेँ 2426 लोग हैँ, और मैँ यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि इसमेँ करीब 2000 लोग एसे होँगे जो शुद्ध (शुद्ध से तात्पर्य वेटेज अथवा किसी भी तरह से भर्ती न चाह कर केवल टेट मेरिट के पक्षधर) टेट मेरिट के प्रबल समर्थक होँगे ।
ReplyDeleteयदि 2000 सदस्योँ ने मात्र एक-एक हजार रुपयोँ का अपना आर्थिक योगदान इमानदारी से दिया तब निश्चित रुप से हम सुप्रीम कोर्ट मेँ करीब तीन सीनियर वकील आसानी से खड़ा कर सकते है, और 1000 रुपये एक बेरोजगार के लिए एकत्र करना मुश्किल तो है पर नामुमकिन नहीँ ।
ReplyDeleteबस अपने दैनिक व्यय मेँ थोड़ी सी कटौती करनी पड़ेगी ।
ReplyDeleteअगर आपलोग सहमत होँ तब इस आशय से शपथ लेकर कमेँट करेँ कि हम परिश्रम से प्राप्त किए गए अपने टेट अँको को नष्ट नहीँ होने देँगे । और तबतक लड़ेँगे जब तक हमे हमारी नौकरी ससम्मान नहीँ दी जाएगी ।
तो देखते उन दो हजार सदस्योँ मेँ कौन-कौन सामने आता है, और कितने ऐसे हैँ जो इस ग्रुप मेँ केवल मुँह छिपाकर बैठे हैँ ।
मेरे साथ कुछ लोग ऐसे हैँ जो आखिरी तक लड़ने के लिये तैयार हैँ-
ReplyDeleteविशेष- अनर्गल कमेँट या लाइक की कोई आवश्यकता नहीँ है, बस ईमानदारी से अपनी सहभागिता दर्ज कराएँ ।
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
एक उम्मीद,_______________
वर्षों से दहलीज़ पर खडी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानों में धीरे से कहती है; "सब अच्छा होगा"...
कमबल और रजाई को
ReplyDeleteअब कर दो माफ,
कूलर और ए.सी.को
अब कर लो साफ,
पसीना छूटेगा अब
दिन और रात,
दोनों वक्त नहाने से ही
अब बनेगी बात,
अपने स्वभाव में
रखना नरमी,
क्यूंकि आ रही है
अब गरमा गर्म गर्मी ।
हैप्पी गर्मी ।
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
Pyar karne wale marte nhi,
maar diya jaate hain,
koi kehta hain dafna do inhe, koi kehta hai jalado
inhen
per
koi ye kyun nhi kehta ki mila do inhe.
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे,
यूँ मेरे दिल में चले आओ कि आहट भी ना हो...
१- जब देश का बटवारा हुआ तब सरकार
ReplyDeleteकिसकी थी ??
२- जब पाक अधिकृत कश्मीर बना तब सरकार
किसकी थी ??
३- जब मुंबई पर हमला हुआ तब सरकार
किसकी थी ??
४- जब चाइना ने जमींन हड़पी तब सरकार
किसकी थी ??
५- जब वीर सैनिकों के सर काट के पाकिस्तानी ले
गए तब सरकार किसकी थी ??
६- बोफर्स का घोटाला हुआ तब सरकार
किसकी थी ??
७- सेनिको की वर्दी का पैसा खा गए वो सरकार
किसकी थी ??
८- सरदारों का कत्ले आम किया वो सरकार
किसकी थी ??
९- आसाम में हिदुओ का खून बहा तब सरकार
किसकी थी ??
१०- कश्मीरी पंडितो को मारा गया तब सरकार
किसकी थी ??
११- कामनवेल्थ का घोटाला हुआ तब सरकार
किसकी थी ??
१२- कोल घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी ??
१३- 2G का घोटाला हुआ तब सरकार
किसकी थी ??
१४- दूरदर्शन के मोनो से "सत्यम शिवम् सुन्दरम"
हटाने वाली सरकार किसकी थी ??
१५- भारतीय मुद्रा से "सत्यमेव जयते " हटाने
वाली सरकार किसकी थी ??
१६- वन्दे मातरम का अपमान किया वो सरकार
किसकी थी ??
देश के साथ गद्दारी & महाघोटाले करने वाली इस
निकम्मी कांग्रेस की सरकार को क्या आप वापस
चुनेगे ???
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
मुहब्बत का ये क ख ग हमे ही क्योँ नही आता,
यहा जिससे मिलो वो इश्क के किस्से सुनाता है
लम्बे इन्तजार के पश्चात आखिर एक बार फिर 25 मार्च की डेट परसों ही हैं....
ReplyDeleteऔर जैसे ही डेट नजदीक आता है हम सभी की धड़कनें तेज हो जाती है और मन में अपने आप ही यह विचार आ जाता हैं कि....
"होगा क्या ...................
वास्तव में साथियों,
ReplyDelete२५ मार्च को जिस बेन्च के सम्मुख
सुनवाई होनी है वह केवल १ बजे तक ही बैठेंगे हमारा item no 3 ha तो सुनवाई तो होगी....
मगर हमारे लिए सुकून की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट में हमारे केस का वर्गीकरण "first item subject" (अत्यंत महत्वपूर्ण विषय) के रूप में हो चुका है यही कारण है कि केस दुसरी बेन्च में जाने के बाद भी तीसरे नंबर पर ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
और हा...
नये जजों से हम कुछ उम्मीद जरूर रख सकते हैं क्योंकि ये थोड़े सख्त आदेशों के लिए जाने जाते हैं।
सुप्रभात...
ReplyDelete"कागज अपनी क़िस्मत से उड़ता है और पतंग
अपनी काबिलियत से, क़िस्मत साथ दे या न दे पर काबिलियत
जरुर साथ देगी...!!!"
आप का दिन शुभ हो...
क्या गुजरी होगी उस बुढ़ी माँ के दिल पर जब उसकी बहु ने कहा -:
ReplyDelete"माँ जी, आप अपना खाना बना लेना, मुझे और इन्हें आज एक पार्टी में जाना है ...!!"
बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!"
तो बेटे ने कहा -: "माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है , तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई नौबत ही नहीं आयेगी....!!!"
माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर की ओर हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने पापा से कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना तब मैं भी अपना घर किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -: क्यों बेटा ?
.
.
.
.
रोहन ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे और बहु का सिर शर्म से नीचे झुक गया जो अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ, जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में जाना होगा
तब तुम भी तो किसी मंदिर में भंडारे में खाना खाने जाओगी ना और मैं नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में जाना पड़े....!
।
ReplyDelete।
।
।
।
मे
।
।
।
।
री
।
।
।
।
वा
।
।
।
।
ली
।
।
।
।
।
ये भी एक दुआ है खुदा से;
किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से;
ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर, कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से।
लड़का और लड़की हाथ में हाथ डाले कहीं जा रहे थे।
ReplyDelete.
.
.
.
तभी एक बच्चा आया और लड़के से बोला...
.
.
.
.
.
.
.
'भैया, कल वाली दीदी ज्यादा मस्त थीं!'
टेट नेतृत्व ध्यान रखे आप लोग यह सुनिश्चत समझें 25को नरीमनअवश्य खड़े हो रहे है क्यों कि सुजीत भाई अपनी जिद पर अड़े हैंजो कि6लाख लेते है ऐसे में टेट संघर्ष मोर्चे को सिर्फ पटवालिया जी को ही खड़ा करे याद रखें अगली डेट के लिए भी धन की आवश्यकता अचानक पड़ेगी और कलेक्शन नहीँ हो पायेगा अतः 25को इन दो बकीलों के अलावा कोई बकील न खड़ा किया जाय ईसी में हम सब का व्यापक हित है हमें पिछली डेटों पर हुई धन की बर्बादी से सबक लेना ही होगा क्यों कि डेट पर बोलने का मौका एक या दो बकीलों को ही बमुश्किल मिलपाता है अतः 25को ज्यादा बकील रखने का कोई औचित्य नहीं है सिवाय धन बर्बादी के कृपया अगली डेट का भी ईन्तजाम बनाए रखें ध्यान रखें 25तारीख अपने केस की अन्तिम तारीख नहीं है तथा टेटयंस के पास रुपये छापने की मशीन भी नहीं है!!!!!!!
ReplyDeleteजयटेटमेरिट
A CUTE LOVE STORY-
ReplyDeleteA BOY HAD CANCER AND HE HAD ONE MONTH TO LIVE.
HE LIKED A GIRL WORKING IN A CD SHOP VERY MUCH.
BUT HE DID NOT TOLD HER ABOUT HIS LUV.
EVERYDAY HE WENT TO THE CD SHOP AND BOUGHT A CD ONLY TO TALK TO HER.
AFTER A MONTH HE DIED.
WHEN THE GIRL WENT HIS HOME AND ASKED ABOUT HIM, HIS MOM TOLD THAT HE
DIED AND TOOK HER TO HIS ROOM.....................................
SHE SAW ALL THE CD'S UNOPENED ...............
THE GIRL CRIED N CRIED N FINALLY DIE
२३ मार्च १९३१ - अँगरेज़ सरकार भारत के तीन स्वतंत्रता सेनानियों को 'आतंकवादी' करार देते हुए निर्धारित समय से एक दिन पूर्व ही फाँसी दे देती है, और यह घटना अंग्रेजी हुकूमत के अंत की शुरुआत के रूप में दर्ज़ होती है। इतिहासकार लिखते हैं - 'The incident proves to be the start of end of British Governance in India'. भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु हो जाना सरल नहीं है। सरल क्या, सम्भव नहीं है। क्या हम कल्पना भी कर सकते हैं, कि हमारी फाँसी के लिए तैयार किया गया फंदा हमारी आँख के सामने हो, और हम निडर भाव से 'भारत माता की जय!' के नारे लगा रहे हों? आज उन तीनों मतवालों को उनकी पुण्य-तिथि पर कोटि कोटि प्रणाम! आपके पुण्य की कमाई है, कि आज हम विदेशी शासन से आज़ाद हैं, और आपकी ऊर्जा से आज हम देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और राजनीतिक अहंकार से आज़ादी पाने के लिए आज़ादी की दूसरी लड़ाई लड़ पा रहे हैं और लड़ते रहेंगे। जय हिन्द!
ReplyDeleteहै नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
ReplyDeleteइस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं...
पिता, जिसके रक्त ने उज्ज्वल किया कुल-वंश-माथा,
माँ, वही जो दूध से इस देश की रज तौल आई,
बहन, जिसने सावनों में, भर लिया पतझर स्वयं ही,
हाथ ना उलझें, कलाई से जो राखी खोल लाई बेटियाँ,
जो लोरियों में भी प्रभाती सुन रही थीं,
''पिता तुम पर गर्व है'' चुपचाप जाकर बोल आईं
प्रिया, जिसकी चूड़ियों में सितारे से टूटते थे,
मांग का सिंदूर देकर जो उजाले मोल लाई
है नमन उस देहरी को जहाँ तुम खेले कन्हैया,
द्घर तुम्हारे, परम तप की राजधानी हो गये हैं...
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय...
हमने लौटाए सिकन्दर सर झुकाए मात खाए,
हमसे भिड़ते हैं वे जिनका मन, धरा से भर गया है
नर्क में तुम पूछना अपने बुजुर्गों से कभी भी,
उन के माथों पर हमारी ठोकरों का ही बयाँ है
सिंह के दाँतों से गिनती सीखने वालों के आगे,
शीश देने की कला में क्या गजब है? क्या नया है?
जूझना यमराज से आदत पुरानी है हमारी,
उत्तरों की खोज में पिफर एक नचिकेता गया है
है नमन उनको कि जिनकी अग्नि से हारा प्रभंजन,
काल-कौतुक जिनके आगे पानी-पानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय...
लिख चुकी है विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य-लेखें,
विजय के उद्द्घोष! गीत के कथन! तुमको नमन है
राखियों की प्रतीक्षा! सिन्दूरदानों की व्यथाओं!
देशहित प्रतिब(-यौवन के सपन! तुमको नमन है
बहन के विश्वास! भाई के सखा! कुल के सहारे!
पिता के व्रत के फलित! माँ के नयन! तुमको नमन है
कंचनी-तन, चाँदनी-मन, आह, आँसू, प्यार, सपने,
राष्ट्र के हित कर गए सब कुछ हवन, तुमको नमन है
है नमन उनको कि जिनको काल पाकर हुआ पावन,
शिखर जिनके चरण छूकर और मानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये...
चुनाव के बाद कोंग्रेस और आप पार्टी का हाल
ReplyDeleteमलेशिया के विमान जैसा होगा। …
अगर हम रातों को जाग जाग कर मोदी के लिये लिखते हैं।
ReplyDeleteतो पागल मत समझो
हम आने वाले पाँच साल में आपको और खुद को चैन से सोने का इंतजाम
कर रहे है
॥ जय हिँद
एक बार आउल पप्पू का mobile टॉयलेट में गिर गया।
ReplyDeleteआउल परेशान हो गया,
उसने भगवान से प्रार्थना की कि हे भगवन कैसे भी करके मेरा mobile मुझे वापस दिलवा दो।
आउल की पुकार सुनकर टॉयलेट से टॉयलेट रक्षक प्रकट हुआ।
उसके हाथ में एक सुनहरे रंग का मोबाइल था।
उस मोबाइल को देखकर आउल को वो लकडहारे की कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गयी और उसके अन्दर इमानदारी का भुत जाग गया।
आउल बोला की हे रक्षक ये सोने का मोबाइल मेरा नहीं है।
मेरा मोबाइल तो सफ़ेद रंग का था।
रक्षक ने जवाब दिया - अबे ओ, केजरीवाल की 786वी औलाद।
ये मोबाइल तेरा ही है, धो ले इसे।
1 Aadmi Ne 6 Shadiya Ki
ReplyDeleteHer Shadi K Kuch Din Baad Uski Biwi Ki
Death Ho Jati .
Ab Wo 7 vi Shadi Karna Chahta tha
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Magar Koi Bhi Usko Apni Beti Dene Ko
Tayyar Nahi tha.
Aakhir Usko 1 Aisi Biwi Mili Jis Ki
Bhi 6 Shadiya Ho Chuki thi Or her
Baar Unka Shohar / Husband Marr Jata tha
Logo Ko Tajaub Hua k Ab Dekhte
Hai K Kya Hota Hai ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Dono Ki Shadi Ho Gai Or Dusre hi Roz ........ . . . . . . . . . . .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..(',')
.<))>
.//_
Pehle kasam khao ki narendra modi ko hi vot doge tabhi aage bataunga...
25 की सुनवाई(ना होने पर अगली तारीख तक) के लिए तो उसी तरह फंड collection चलने की ज्यादा संभावना है जैसा कि अब तक चला है, लेकिन यदि हमारा केस लार्जर बेंच से कनेक्ट रहा तो सभी गुटों को अपना अहम् त्यागकर एकजुट
ReplyDeleteहोना ही पड़ेगा ।
यदि दत्तू साहब भी चौहान&चम्लेश्वरजी के इस विचार से सहमत रहे कि 20 नवम्बर का निर्णय लार्जर बेंच के निर्णय पर आश्रित है तो हमें नॉन टेट वाली अपील में हस्तक्षेप करना होगा , ,,,मामला दो-चार
ReplyDeleteसुनवाइयों तक खिंचने पर ना सिर्फ भारी रकम की जरूरत
होगी बल्कि हमें अपने वकीलों को नए सिरे से ब्रीफ भी करना होगा,,,,उन्हें इस केस की पूरी हिस्ट्री से अवगत कराना होगा,,,,
कपिलदेव की याचिका पर स्टे लगने से लेकर 20 नवम्बर का आदेश होने तक हमारे केस में हुआ सब कुछ बताना होगा,अपने डाक्टर और वकील से कुछ छुपाकर आजतक कोई संकट से उबरा नहीं है...
ReplyDeleteमुझे उम्मीद है कि जब-जब बात शुद्ध टेट मेरिट की सुरक्षा पर आन
ReplyDeleteपड़ेगी तब-तब टेट संघर्ष मोर्चे के विभिन्न गुट उसी तरह एकजुट होकर
संघर्ष करेंगे जिस तरह विभिन्न आन्दोलनों में करते रहे
हैं .....ऐसी हालत में यदि हम किन्ही एक या दो सीनियर काउंसिलों पर
सहमति बनाकर दो या तीन निर्विवाद लोगों का ज्वाइंट एकाउंट
खुलवा सके तो कोई समस्या ही नहीं रहेगी ,,, यदि इसके लिए
सभी वर्तमान वकीलों को हटाना पड़ा तो ये भी किया जाने का विकल्प
खुला रखना होगा,,वर्तमान वकीलों में से किसी एक या दो के
पसंदीदा वकीलों को हटाने पर उनका अहम् जोर ना मारे यह लगभग
असंभव है ,,,