/* remove this */

Tuesday, January 13, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News SANT KABIR NAGAR कांउसिलिंग के लिए लगी लाइन।



UPTET SARKARI NAUKRI News

SANT KABIR NAGAR
कांउसिलिंग के लिए लगी लाइन।एक से अधिक स्थान पर काउंसिलिंग की बेताबी1सोमवार को महिला वर्ग की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने एक से अधिक स्थान पर काउंसिलिंग कराने की बेताबी रही है। कुछ लोग जहां गोरखपुर व बस्ती से काउंसिलिंग कराकर यहां पर आवेदन किया। अनेक अभ्यर्थी पहले काउंसिलिंग कराकर दूसरे स्थान पर पहुंचने को बेताब दिखे। गोरखपुर की राधिका ने बताया कि गोरखपुर में नंबर लगाया है। काउंसिलिंग में कुशीनगर, बस्ती, सिद्वार्थनगर आदि जनपदों की अभ्यर्थी आई लेकिन अनुमान के हिसाब से संख्या कम रही। 14

जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर : प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चौथे चरण के चौथे दिन सोमवार को महिला वर्ग के सभी वर्ग की काउंसिलिंग हुई। मेरिट बाध्यता में छूट होने के बाद भी संख्या पांच सौ रही। अफरा-तफरी के बाद अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से काउंसलरों ने राहत महसूस किया। 1जनपद के डायट भवन में सामान्य, आरक्षित व विशेष वर्ग के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था व संख्या कम होने से स्थिति सामान्य रही। कला, विज्ञान के साथ सामान्य, आरक्षित वर्ग, विशेष आरक्षित वर्ग का अलग-अलग कक्ष में काउंसिलिंग की प्रक्रिया कराई गई। प्रक्रिया के तहत फार्म देकर आवेजन मूल प्रमाण पत्रों तथा अन्य अभिलेखों की दो प्रतियों में फोटो कापी के साथ आवेदन जमा कराया गया। उसके पश्चात बारी-बारी से प्रमाण पत्रों का मिलान किया गया। डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि महिला वर्ग में करीब पांच सौ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। 1काउंसिलिंग में आज : प्रशिक्षु शिक्षक चयन मंगलवार को महिला वर्ग के सभी सामान्य, आरक्षित व विशेष आरक्षित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया बुधवार तक चलेगी। अभ्यर्थियों की अपेक्षित संख्या को देखते हुए काउंटर स्थापित करके व्यापक प्रबंध किए गए है। 1अभ्यर्थियों की फी¨डग अधूरी: पुरुष वर्ग में तीन में करीब 3100 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा कराएं गए है। जिसकी कप्यूटर में फी¨डग की जा रही है। डायट भवन मे अभी तक महज दो दिनों के काउंसिलिंग की फी¨डग हो सकी है। अभी रविवार को पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की कप्यूटर में फी¨डग नहीं हो सकी है। वर्ग वार अलग-अलग कक्ष होने से अभी तो संपूर्ण योग नही मिल सका है। कक्षवार अलग-अलग काउंसिलिंग की रिपोर्ट व कप्यूटर फी¨डग तथा बची फाइलों की फीडंगि का अलग-अलग संख्या विभाग के लिए मुसीबत खड़ा किया हुआ है। जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग में 105, आरक्षित वर्ग में 97 अंक पर पहले दिन करीब 1000, दूसरे दिन 1100 हुई काउंसिलिंग तीसरे 1000 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई है। 1कांउसिलिंग में कोरम पूरा करने का आरोप: डायट भवन में काउंसिलिंग कराएं आए अभ्यर्थियों का कहना था कि काउंसिलिंग में महज कोरम पूरा किया जा रह है। फार्म काउंटर पर जमा कराके वापस भेज दिया जा रहा है। जबकि प्रमाण पत्रों की जांच तत्काल न हो पाने से संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि विभाग ने इससे इंकार किया है। 1डायट में कांउसिलिंग कराते लोग। जागरणकांउसिलिंग के लिए ल
UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News काउंसलिंग में पहुंचीं 26 सौ महिला अभ्यर्थी



UPTET SARKARI NAUKRI News

काउंसलिंग में पहुंचीं 26 सौ महिला अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।1जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।1जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।डायट में प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग करने को लगी भीड़। जागरण



UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News यूपी में 10 हजार प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ



UPTET SARKARI NAUKRI News यूपी में 10 हजार प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ


@ETVUPLIVE

दिल्ली-
यूपी में 10 हजार प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ,सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका खारिज की

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती,हाईकोर्ट ने डिप्लोमा एजुकेशन के आाधार पर दिए थे भर्ती के आदेश





UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment





Read more...

SARKARI NAUKRI News

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News

Read more...

Anudeshak recruitment in UP : APPLY ONLINE

Read more...

SARKARI NAUKRI News 36 लाख के गबन के आरोप में डायट प्राचार्य गिरफ्तार

SARKARI NAUKRI News


36 लाख के गबन के आरोप में डायट प्राचार्य गिरफ्तार
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल


फीरोजाबाद (ब्यूरो)। स्कूलों भवन के निर्माण की 36 लाख से अधिक धनराशि को मनमाने ढंग से एक खाते में ट्रांसफर करने के दोषी पूर्व बीएसए एवं वर्तमान डायट प्राचार्य जेएस शाक्य को मटसेना पुलिस ने उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान के प्राचार्य जर्नादन सिंह शाक्य सात वर्ष पूर्व जिले के बीएसए के पद पर तैनात थे। उसी दौरान फीरोजाबाद ब्लाक क्षेत्र के कई स्कूल भवनों के निर्माण की धनराशि को ग्राम पंचायत आसफाबाद की पूर्व प्रधान लाडो देवी व शिक्षक चंद्रकांत के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। आठ नवंबर 2007 को 2.80 लाख रुपये प्राथमिक विद्यालय सेंगई, प्राथमिक विद्यालय फुलायची का और 21 जनवरी 2007 को दो लाख रुपये अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण को उच्च प्राथमिक स्कूल रूपसपुर, 15 मई 2007 को 6.47 लाख, 30 मई 2007 को 11.30 लाख, एक जून 2007 को 9.89 लाख तथा 12 जून 2007 को 8.57 लाख रुपये आसफाबाद की तत्कालीन प्रधान लाडो देवी एवं चंद्रकांत शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाले गए थे।

UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
Read more...