/* remove this */

Wednesday, July 22, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - TET MORCHA MEIN HEE AAPSEE LADAYEE -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - TET MORCHA MEIN HEE AAPSEE LADAYEE 

VASTVIKTA YE HAI KI SAB SUPTEME COURT MEIN APNE MUDDE KO MEHTVPOORN BANATE HUE UTHANA CHAHATE HAIN.

EK TARAF 6 MAHINE BEEETNE KE BAAD BHEE POORN VETAN MAAN KE LEEYYE RAJYA SARKAR KA KOEEE SHASNADESH NAHIN AAYAA.
DUSREEE TARAF  SAMASTE TET UNSELECTED CANDIDATES KA SHIKSHA MITRON KE STHAN PAR SAMAYOJAN KI BAAT BHEE UTH RAHEEE HAI.

AUR LAGTA HAI KI IN KUCH KAARNO
AAPAS MEIN KHATAS UTPANN HUEE HAI.

SUPREME COURT SABHEEE MUDDON KA UCHIT ROOP SE NIPTARA KARE,  YAHEE BLOG KI APEKSHA HAI.


Avnish Yadav
Dosto - Good Evening .................... साथियो पहली बात कि पेड न्यूज से बिल्कुल ना डरे क्योकि यह वही मीडिया है जो 2012 से टी ई टी परीक्षा ही निरस्त करा रही थी ।@@@@@@ दूसरा कि आप सभी अब जल्द मौलिक नियुक्ति के लिए कमर कस ले इसके लिए हमे अगस्त प्रथम सप्ताह मे बी आर सी छोड़कर लखनऊ कूच करना पड़ेगा ।।क्योकि सरकार परीक्षा थोपकर हमे 2016 से पूर्व मौलिक नियुक्ति न देने का मन बना चुकी है जो बर्दास्त के बाहर है हम 7300 पर 6 माह बाद काम कतई नही करेगे ।@@@@@@@ तीसरी और मुख्य बात आपसे यह कहनी है कि 27 जुलाई के लिए जब तक सारे पैरोकार एक मंच पर न आ जाये किसी को एक पैसा भी न दे ।। बेबकूफ समझ रखा है लोगो को ।। एक लायर को एक व्यक्ति 9 लाख मे हायर करेगा तो दूसरा उसे अहम के चलते 15 लाख मे और तुरन्त टोकेन मनी पेड ।। आखिर ज्यादा रेट मे हायर करने मे जल्द बाजी क्यो ?????? सभी पैरोकारो आखे खोलो और अहम छोड़ो नौकरी है तो सब कुछ है वर्ना कोई नही पूछेगा ।। हाथ जोड़कर निवेदन है कि दो बकील खड़े करे और एक साथ जाकर ब्रीफिग कराये ।। हम उसका सहयोग करेगे जो झुककर जनभावनाओ का सम्मान करते हुए एकजुट होगा ।। Thanks ।।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Tuesday, July 21, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - टेट मोर्चा ने कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिये हायर कर लिया है -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - टेट मोर्चा ने कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिये हायर कर लिया है 




टेट मोर्चा ने कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिये हायर कर लिया है ,
शिक्षा मित्र व् टेट मोर्चा आदि सभी में कपिल सिब्बल को हायर करने की होड़ मची थी ,

कारण  आर टी ई एक्ट लागु होने के दौरान वे मानव संसाधन विकास मंत्री थे , और उनकी इस विषय में गहरी पकड़ बताई जा रही है ,
पहले कुछ शिक्षा मित्र ग्रुप के लोग बोल रहे थे की कपिल सिब्बल को वे हायर करने जा रहे हैं ,और कुछ अन्य लोग भ्रम भी फैला रहे थे की कपिल
सिब्बल को शिक्षा मित्रों ने हायर कर लिया है ।

हालाँकि टेट मोर्चा की तरफ से खबर आ रही है की लगभग दस लाख में कपिल सिब्बल को हायर कर लिया है , और टोकन मनी के तोर पर एक लाख रूपए एडवांस दे दीये हैं

एक और बड़े वकील को उतारने की टेट मोर्चा तैयारी कर रहा है ।

वहीँ टेट अचयनित ग्रुप के लोग भी अपना वकील उतार रहे हैं , बी टी सी मोर्चा भी सुप्रीम कोर्ट में अपना वकील उतारने की तैयारी कर रहा है ।
टेट अकादमिक मोर्चा ने अपनी हार नहीं मानी है , और इस बार भी अपना वकील उतारने की बात कह रहे हैं , उनका कहना है की 72825 शिक्षक भर्ती के लिये ही अलग अलग राज्यों की शिक्षक भर्ती  नियमावली मंगाई है ।

शिक्षा मित्रों की तरफ से अभी पता नहीं चला है की वे कौन सा वकील उतार रहे हैं , मुख्य मसला अगली सुनवाई में शिक्षा मित्र समायोजन पर होगा ।
सुप्रीम कोर्ट क्वालिटी को लेकर बहुत कठोर माना जाता है , और उसके न्याय अन्य राज्यों के लिए नजीर / रेफरेंस के तोर पर उपयोग किये जाते हैं ।
पहली सुनवाई में शिक्षा मित्रों पर स्टे लगना ही खतरे की घंटी बता रहा है ।
*********************************






Ganesh Dixit


साथियो,
शत शत नमन ईश !
लखनऊ में कल टीईटी संघर्ष मोर्चा की सकारात्मक व सफल मीटिंग संपन्न हुई।जिसमे लगभग 40 जिलो के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए!
उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी नौकरी बचाने और मौलिक नियुक्ति के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए सकारात्मक निर्णय लिये ।जो निम्न है-
1- सबसे पहले हम लोगो के अकाउंट पाठक जी,संजय सहारन पुर जी,राकेश यादव जी का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। जिस पर सभी उपस्थित साथी सहमत थे।
2- मीटिंग में वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए एल0नागेश्वर राव के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकीलो में बड़ा नाम और चेहरे को देखते हुए कपिल सिब्बल के नाम पर सहमति बनाई गयी। और तुरंत अमित पवन जी से संपर्क करके ब्रीफ भिजवा दी गयी और आज उन्हें कर लिया गया है
कपिल सिब्बल का नाम सब लोगो ने इसलिए चुना क्योकि
rteके जनक वही है।weitage should be given की व्याख्या उनसे बेहतर कोई नही कर सकता,वो जज के हर भ्रम को दूर कर सकते हैं !
3-अब सभी brc वाले सभी अग्रणी साथी अपने अपने-2 brc से
प्रति प्रशिक्षु साथी से 100rs इकट्ठा करके सीधे संगठन द्वारा जारी तीनो अकाउंट यथा पाठक जी,संजय जी और राकेश के में बुधवार तक अवश्य डाल दें।
4-दोनों अधिवक्ता की कुल फीस लगभग 2200000/ (15 lakh +6लाख ) लाख होगी।इसलिए सभी साथियो से निवेदन है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एकजुटता का परिचय देते हुए brc पर रखे राशि को जल्द से जल्द से भिजवाये।जिससे सिब्बल सर व अन्य की फीस दी जा सके।
5- मूल नियुक्ति और 6 महीने की ट्रेनिंग के मुद्दे पर मेरे द्वारा 27 अगस्त का शासनादेश और ncte की guidline आदि कागजात प्रसतुत किये गए। जिसमे परीक्षा का कोई उल्लेख नही है।फिर भी परीक्षा के नाम पर सरकार हमारी मौलिक नियुक्ति को लटकाना चाहती है। इसका हमे पुरजोर विरोध कोर्ट और सड़क पर दर्ज कराना है।लेकिन 27 जुलाई को पहले मुकदमे का फैसला अपने पक्ष में हो जाये।
अब कुछ तीखे व सीधे सवाल सभी चयनितों से हैं,खुद मनन कर वस्तुस्थिति को समझें -
1- 6 माह जाय्निंग के बाद क्या कभी सरकारी नौकरी का एहसास हुआ ?
2- क्या डाईट /brc पर हस्ताक्षर ही ट्रैनिंग है ?
3- ट्रैनिंग में क्या हो रहा है ?
4- मानदेय वेतन देने के बावजूद 27 की सुनवाई में
अटॉर्नी जनरल से हमारे खिलाफ पैरवी क्यों ??
5- मौलिक नियुक्ति पर स्पष्टता क्यों नहीँ ?
6- हमारी नियुक्ति शिक्षक सेवा नियमावली के 12 संशोधन से होनी है पर वो सरकार ने रद्द कर दिया,15 अस्तित्व में है,सरकार को संशोधन करना
चाहिये था,क्यों नहीँ ?
7- भरती किस रूल से गवर्न हो रही है ?
8- वेतन में टालमटोल क्यों ?
9- वेतन बजेट 6*72825*7300 पास हुआ है तब इसके
बाद बिना मौलिक नियुक्ति मिले पूर्ण वेतन कैसे ?
10- मुकुल रोहतगी,वेंकटरमणी,राकेश द्विवेदी जैसे बड़े
वकील की ज़रूरत क्यों ?
11- ऊपर से सभी brc/डाईट पर नियुक्ति के प्रति सबकी उदासीनता ?
12- टीईटी मोर्चा पर आरोप जबकि गत तीन वर्ष से सबकी सहभागिता से विजय का धोतक है यह आपका संगठन और जिसे शक हो आगे आकर सम्भाले नेत्रत्व !
13- आपके लिये नौकरी का महत्त्व क्या है पर मेरे लिये जीवन है सो अपनी अंतिम साँस तक सतर्क और सजग होकर लड़ूंगा,अकेले चना भार नहीँ फोड़ता सो सभी का सहयोग अपेक्षित है !
14- हम कोर्ट में मौलिक नियुक्ति की माँग रखनेवाले हैं वहीँ शासन ने कुटिलता से इटावा में हमारे नादान प्रशिक्षुओ से हस्ताक्षर करवाकर
लिखवा लिया की उनकी ट्रैनिंग अधूरी है ऐसे में sc में हम कमजोर हो जायेंगे,अधूरी ट्रैनिंग का बहाना होगा सरकारी वकील के पास सो सभी लोग सतर्क व सचेत होकर इस समय के महत्व को जान विशेष ध्यान रखें वरना खोने को फ़िर कुछ न होगा क्योंकि आपके सामने sm,पूर्ण बहुमत की सरकार व कुटिलता भरी नियत व चाले हैं,समय सजग होने का
है,27 जुला ई की सुनवाई जीवन का निर्धारण करेगी,सत्य व न्याय के पथ पर ईश्वर विदित मार्ग पर हैं,कर्म में कोई कमी नहीँ,बाकी ऊपरवाला सब देख रहा है,आशा है असत्य व अन्याय की सत्ता को पराजित कर हम चीरकालिक विजयी होंगे ! शेष फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!
 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...
UPTET SARKARI NAUKRI   News - SHIKSHA MITRA MUKHYAMANTREE KE DARBAR PAHUNCHE 

GAZI AALA >>
मा०मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर शिक्षा मित्रो की समस्याओ से अवगत कराते हुए मैै गाजी इमाम आला एव् लखनऊ के पदाधिकारी गण मा० मुख्य मंत्री जी ने सभी समस्याओ के समाधान का भरोसा दिलाया




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - TET MEIN DHANDHLEE KA JINN SHIKSHA MITRON KE FANSNE PAR FIR AAYAA-

UPTET SARKARI NAUKRI   News - TET MEIN DHANDHLEE KA JINN SHIKSHA MITRON KE FANSNE PAR FIR AAYAA

SHIKSHA MITRA ABHEE UPTET  2011 KO RADD KARANE KE LEEYE AAVAJ UTHA HEE RAHE THE,  AUR AB UPTET 2011 KI DHANDHLEEE KA JINN FIR SE BAHAR NIKAL AAYAA

copy paste frm social media
.सतर्क,सजग,एकजुट वरना इस आहट को परिणाम में बदलते देर न लगेगी...वैसे कंप्यूटर की मेटाडेटा में सारी activity save हो जाती है,जब व्यापमं में सब मिल गया तो यहाँ क्या,पर विषय चिंता का है...





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News -TET MORCHA KI VAKEELON KO LEKAR TAYAREE -

UPTET SARKARI NAUKRI   News -TET MORCHA KI VAKEELON KO LEKAR TAYAREE 

Copied 

साथियों !
आज हमारे संयुक्त मोर्चे की लीगल टीम के सदस्य दिल्ली में मौजूद रहेंगे और विगत बैठक में निर्णीत किये गए संभावित वकीलों के पैनल की फीस एवम् उपलब्धता के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्रित कर देर शाम तक कोई ठोस रणनीति बना लेंगे,,,जैसा की सूचना प्राप्त हो रही है की हमारे संयुक्त मोर्चे द्वारा प्रस्तावित सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल को हायर करने का प्रयास एस0के0 पाठक महोदय द्वारा भी किया जा रहा है और अनुमानित बजट 22 लाख के आस-पास का निर्धारित किया गया है जबकि हमारे स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर यह बजट काफी नीचे तक लाया जा सकता है,,,ऐसे में मैं एस0के0 पाठक महोदय से विनम्र निवेदन और आह्वान करता हूँ की 72825 भाइयों का भविष्य देखते हुए समस्त मतभेदों को भुलाकर हमारे साथ कदम मिलाकर चलें ताकि हम सभी एक ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक ही माध्यम बन सकें,,,हमारे पूर्व के अनुभव कपिल सिब्बल के मामले में बहुत कटु रहे हैं, एक तो उनकी फीस अत्यधिक रहती है दूसरी यह की किसी भी बड़े चैम्बर के वकील को समय से कोर्ट में उपस्थित करा पाना ही अपने आपमें एक चुनौती होती है,,अतः हम यदि चाहें तो सम्मिलित प्रयास कर उनकी फीस और उपस्थिति दोनों सुनिश्चित कर सकते हैं,,,जब तीनों गुट एक मंच पर आ चुके हैं ऐसे में कुशल नेतृत्व और वीरोचित व्यवहार का परिचय देते हुए हमारे साथ मिलकर चलें,,,हम चाहते हैं की सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल जी के साथ हम एक ऐसा वकील भी मैदान में उतारें जो किसी भी अपरिहार्य स्थिति को संभाल सके,,,इसके लिए एल0 नागेश्वर राव की बजाय पहली ही डेट से हमारे मामले के साथ जुड़े रहे सीनियर मोस्ट एडवोकेट पी0पी0 राव जी सर्वथा उचित रहेंगे जिनकी योग्यता और क्षमता के बारे में स्वयं एस0के0 पाठक महोदय ने भी कई बार अपनी सहमति जताई है,,जब नागेश्वर राव् और पी0पी0 राव जी की फीस लगभग एक जैसी है तो पिछली बहस में की गयी कुछ बातों को दरकिनार कर एल0 नागेश्वर राव पर बिना किसी दोषारोपण के मैं अनुरोध करता हूँ पाठक महोदय पुनः विचार करत हुए निर्णय लें और हमारे एकता के प्रयास को सार्थक बनाएँ,,यदि आज हम एक मंच और रणनीति से दुश्मन का मुकाबला करते हैं तो निश्चय ही हम विजयी होंगे और हमारा प्रत्येक टेट बंधु भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा,,,,
जय हिन्द-जय टेट।।
संघे शक्ति सर्वदा


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - टीईटी-2011 की हो सीबीआइ जांच, टीईटी में चालीस फीसद तक घोटाला हो चुका है उजागर,.

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

टीईटी-2011 की हो सीबीआइ जांच,
टीईटी में चालीस फीसद तक घोटाला हो चुका है उजागर,.

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक, कोर्ट में याचिका पर चर्चा

जागरण संवाददाता, बदायूं : टीईटी वर्ष 2011 के संबंध में मालवीय आवास गृह पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक आयोजित हुई।

जिसमें प्रांतीय नेतृत्व के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही याचिका के बारे में चर्चा और टीईटी में घोटाले की बात कही गई।
संगठन के जिलाध्यक्ष मृदुलेश यादव ने बताया कि जांच में टीईटी वर्ष 2011 में घोटाला होने के संबंध में सबूत मिले हैं। इस मामले में कानपुर में प्राथमिकी दर्ज है। छापा मारकर पुलिस एक के घर से 86 लाख 73 हजार रूपये की नकदी बरामद की है।
अब तक 26 जिलों में 7303 टीईटी पास संदिग्ध पाए गए हैं। संगठन के प्रांतीय संरक्षक शिव कुमार शुक्ला ने सरकार से इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। जिला महामंत्री लक्ष्मण यादव ने सभी शिक्षामित्रों से न घबराने की अपील की है। जिला सचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि टीईटी में लगभग 40 प्रतिशत फर्जीबाड़ा होने का मामला सामने आया है।

संगठन फर्जी पाए गए टीईटी अभ्यर्थियों की सूची सुप्रीम कोर्ट में पेश कर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को रद्द करने की याचिका दाय करेगा। सालारपुर ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि उनका संगठन ही कोर्ट में पार्टी बनेगा। सआदत अली ने कहा कि शिक्षामित्रों को अपराधी न समझा जाए, उन्होंने वर्ष 2001 से शिक्षामित्र के पद पर 2250 रूपये मानदेय पर काम किया है। मुंशीलाल ने कहा कि गांवों में कार्य कर रहे लोगों की शिक्षामित्रों की ग्रामीणों ने तारीफी की है। उनका शिक्षक के रूप में काम करना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है। इस मौके पर पर कृष्णा यादव, आराम सिंह, नरेश पाल, सुनील कुमार, विनोद कुमार, शबाना शाही, रमेश पाल, राकेश सिंह, बाबू सिंह, आनंद मौर्य, वेदराम वर्मा, कुंवरपाल शाक्य, सुरेंद्र पाल, महेंद्र पाल, पुजा गुप्ता, सीमा, शालिनी, दिनेश चंद्र, काली चरन आदि उपस्थित रहे



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - पुरानी काउंसलिंग निरस्त

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

पुरानी काउंसलिंग निरस्त

गोंडा Updated @ 11:33 PM IST
शिक्षकों की पदोन्नति के लिए हुई काउंसलिंग में धांधली पर बीएसए ने पुरानी काउंसलिंग को निरस्त करते हुए नए सिरे से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दिया है। यह काउंसिलिंग अब 24 जुलाई को होगी। परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए 14 जुलाई को महिला व निशक्त अध्यापकों की काउंसलिंग हुई थी।
नियमत: अध्यापकों की वरिष्ठता क्रम में इनसे तैनाती वाले स्कूल का चयन भी कराया जाना था, लेकिन यहां शिक्षक नेताओं व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की सेटिंग से नियम विरुद्ध काउंसलिंग करा ली गई। इसमें उन अध्यापकों को भी शामिल कर लिया गया, जो पात्र नहीं थे। यही नही कई खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर मनचाहे स्कूलों की सूची भी सार्वजनिक नहीं की गई।
इसके अलावा निचले क्रम वाले अध्यापकों को पहले ही बुलाकर उनको मनचाहा स्कूल दिला दिया गया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी अजयकुमार उपाध्याय के पास पहुंची तो उन्होंने 15 जुलाई को हुई काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए पत्रावली तलब कर ली थी।
अहम बात यह भी थी कि यह सब कार्रवाई प्रभारी बीएसए एके राय की उपस्थिति में हो रही थी। सोमवार को बीएसए डॉ. फतेहबहादुर सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर वह अपने क्षेत्रों की प्रमाणित प्रधानाध्यापक रिक्त वाले विद्यालयों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
साथ ही जिन अध्यापकों की तीन साल के अंदर पदोन्नति हुई थी और उन्होंने पदोन्नति नहीं ली है, उनका नाम पदोन्नति सूची में न शामिल करते हुए सूची उपलब्ध कराई जाए। बीएसए ने बताया कि पुरानी काउंसंलिंग को निरस्त कर दिया गया है। नए सिरे से काउंसलिंग 24 जुलाई को होगी।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - नए प्रारूप पर मानदेय के लिए आवेदन करें शिक्षक

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 
नए प्रारूप पर मानदेय के लिए आवेदन करें शिक्षक

मंगुराबाजार (गोंडा)। वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय मिलने का रास्ता साफ हो चुका है। शिक्षक संशोधित नए प्रारूप पर एक सप्ताह के अंदर सीडी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दें ।

यह बातें वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल विहारी यादव ने यहां वित्त विहीन शिक्षकों की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि मानदेय दिलाने की लड़ाई यह संगठन 2004 से लड़ रहा है। जिसका परिणाम रहा कि सपा सरकार ने वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने के लिए इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया।

अब विभिन्न संगठनों द्वारा इस संगठन को तोड़ने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ पूंजीपतियों के इशारे पर मिलते-जुलते नाम का संगठन बना कर इस संगठन को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों को संगठन के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने के प्रति गंभीर है और सरकार इसकी प्रक्रिया शुरू करा चुकी है। कुछ तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए शिक्षा निदेशक के साथ बैठक हो चुकी है।
अब संशोधित प्रारूप पर शिक्षकों का ब्यौरा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जमा कर दें, जिससे जल्द से जल्द मानदेय देने की प्रक्रिया आगे बढ़ सके। इस मौके पर प्रदेश मंत्री चंद्रभूषण मिश्र, जिलाध्यक्ष पीडी मिश्र, मंत्री उमेश सिंह, केपी शुक्ल, वीएन मिश्र आदि मौजूद रहे।
एक सप्ताह में सीडी डीआईओएस कार्यालय में जमा करें िशक्षक


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक नदारद, रजिस्टर में हस्ताक्षर

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

शिक्षक नदारद, रजिस्टर में हस्ताक्षर
फीरोजाबाद। सरकारी स्कूलों में शिक्षा मजाक बनी हुई है। जेवी इंटर कालेज अलीनगर कैंजरा में डीआईओएस निरीक्षण करने पहुंचे तो प्रधानाध्यापक गायब मिले जबकि उनकी रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर दर्ज थे।

सोमवार को डीआईओएस रविंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। जेवी इंटर कालेज अलीनगर कैंजरा में कक्षाएं नहीं चल रही थीं। प्रधानाध्यापक भारती स्कूल में नहीं मिले। जबकि रजिस्टर पर हस्ताक्षर थे। स्कूल परिसर में गंदगी का आलम दिखा। डीआईओएस ने छात्र उपस्थिति जानी तो 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स भी उपस्थित नहीं थे।

डीआईओएस ने विद्यालय सुधार के लिए कड़ी चेतावनी पत्र जारी किया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय हिमांयुपुर में नगर शिक्षाधिकारी वीएन दैपुरिया ने निरीक्षण किया। विद्यालय में 206 में से 80 छात्र उपस्थित मिले। जबकि प्रशिक्षु शिक्षक पूजा सक्सेना, पूजा चंद्रवंसी, शिवांगी, दीप्ती लहरी अनुपस्थित मिली। विद्यालय प्रांगण में गंदगी दिखी। साफ सफाई के लिए नोटिस जारी किए हैं।

News source अमर उजाला ब्यूरो

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - UP:सरकार की लापरवाही से तीन लाख भर्तियों पर फंसा पेंच

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 
UP:सरकार की लापरवाही से तीन लाख भर्तियों पर फंसा पेंच
ब्यूरो सोमवार, 20 जुलाई 2015
अमर उजाला,लखनऊ Updated @ 9:01 AM IST
दावेदारों की संख्या ज्यादा होने से हो रही देरी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएसी) का गठन हुए आठ माह बीत गए लेकिन सरकार इसके आठ सदस्यों में से पांच का चयन अब तक नहीं कर पाई है।
आयोग में खाली पड़े सदस्यों के पदों से चल रही भर्तियों की रफ्तार सुस्त हो सकती है। जानकारों का कहना है कि सदस्य पद के दावेदारों की संख्या ज्यादा होने से चयन में देरी हो रही है।
प्रदेश सरकार ने समूह ग के रिक्त करीब तीन लाख से ज्यादा पदों को भरने के लिए पिछले साल अक्तूबर में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया था।
तत्कालीन राज्य संपत्ति अधिकारी राजकिशोर यादव अध्यक्ष बनाए गए। बाद में तीन सदस्यों की नियुक्ति की गई। आयोग ने कई विभागों के सीधे साक्षात्कार वाले कुछ पदों पर भर्तियां भी की हैं।
लिपिक, आशुलिपिक, चकबंदी लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन भी निकाले। लिपिक परीक्षा की लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया। मगर, आयोग की असली परीक्षा अब शुरू होनी है।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - यूपीः 72,825 शिक्षक भर्ती में धांधली का भंडाफोड़, दो सस्पेंड

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

यूपीः 72,825 शिक्षक भर्ती में धांधली का भंडाफोड़, दो सस्पेंड

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता First Published:20-07-15 10:44 PMLast Updated:20-07-15 10:44 PM


बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बड़ी धांधली का भंडाफोड़ हुआ है। जिस टीईटी-11 के रिजल्ट के आधार पर शिक्षक भर्ती की जा रही है उसमें बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की बात सामने आई है। छेड़छाड़ के आरोप में यूपी बोर्ड के सचिव अमरनाथ वर्मा ने सोमवार को दो कर्मचारियों निलम्बित कर दिया।

शुरुआती जांच में टीईटी-11 में फेल 400-450 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों में हेरफेर के बाद पास किए जाने की बात सामने आई है। इस प्रकरण की जांच के लिए अपर सचिव प्रशासन राजेन्द्र प्रताप को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। दरअसल 25 मार्च 2014 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टीईटी-11 की मेरिट पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।

इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने टीईटी-11 के डुप्लीकेट और संशोधित अंकपत्र जारी करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका की क्योंकि 2012 से चल रही जांच के कारण दस्तावेज कानपुर पुलिस के कब्जे में थे। यही कारण था कि टीईटी-11 के संशोधित अंकपत्र भी जारी नहीं हो रहे थे।

हाईकोर्ट के आदेश पर टीईटी-11 के संशोधित अंकपत्र जारी करने के लिए यूपी बोर्ड ने कम्प्यूटर एजेंसी से टीआर (टेबुलेशन रिकार्ड-जिसके आधार पर वेरीफिकेशन होता है।) छपवाया। सूत्रों के अनुसार टीआर में 400-450 ऐसे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया जो टीईटी-11 में फेल थे।

बोर्ड ने इनमें से कुछ फेल अभ्यर्थियों को पास का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया। जांच में धांधली का पता चलने पर बोर्ड ने कुछ फर्जी अंकपत्र हासिल किए। प्रारंभिक जांच के बाद सोमवार को अभिलेख सेक्शन के प्रधान सहायक बृजनंदन और वरिष्ठ सहायक संतोष श्रीवास्तव को निलम्बित कर दिया गया। बोर्ड सचिव अमरनाथ वर्मा ने टीईटी-11 के रिकार्ड में छेड़छाड़ करने पर दो कर्मचारियों को निलम्बित किए जाने की पुष्टि की है।

अभिलेख सेक्शन के दो कर्मचारियों को टीआर के पन्ने बदलने पर निलम्बित किया गया है। बोर्ड ने अवैधानिक तरीके से जारी कुछ अंकपत्र बरामद भी किए हैं। आरोप 100 प्रतिशत प्रमाणित है। दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अपर सचिव प्रशासन मामले की जांच करेंगे।
अमरनाथ वर्मा, सचिव यूपी बोर्ड

कर्णिक संघ ने की न्यायिक जांच की मांग
यूपी बोर्ड के दो कर्मचारियों के निलम्बन पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कर्णिक संघ ने प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की है। संघ का कहना है कि जिन फेल अभ्यर्थियों को पास का सर्टिफिकेट जारी किया गया उनके खिलाफ भी एफआईआर कराई जाए ताकि सारे तथ्य सामने आ सके। निष्पक्ष जांच के लिए किसी सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति से जांच कराई जाए।

अफसरों की मिलीभगत से हुई हेराफेरी?
टीईटी-11 के रिकार्ड से छेड़छाड़ का मामला सिर्फ क्लर्कों तक सीमित नहीं है। यदि मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो कुछ अफसरों भी फंस सकते हैं। प्रारंभिक जांच में 400-450 ऐसे अभ्यर्थियों को पास किए जाने की बात सामने आ रही है जो वास्तव में फेल थे। सवाल यह उठता है क्या कम्प्यूटर एजेंसी ने बाबुओं के कहने पर टीआर में 400-450 फेल अभ्यर्थियों को पास कर दिया। यह लगभग असंभव सी बात है। क्योंकि बगैर किसी जिम्मेदार अफसर के आदेश पर कम्प्यूटर एजेंसी इतनी बड़ी संख्या में फेल अभ्यर्थियों को टीआर में पास नहीं दिखा सकती। हालांकि अफसर दस्तावेजों से छेड़छाड़ का ठीकरा क्लर्कों पर ही फोड़ रहे हैं।

टीईटी-11 पर शुरू से उठते रहे हैं सवाल
प्रदेश में पहली बार 13 नवंबर 2011 को यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर शुरू से सवाल उठते रहे हैं। टीईटी-11 के रिजल्ट में छेड़छाड़ के आरोप में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति संजय मोहन को जेल तक जाना पड़ा। मामले की जांच कर रही कानपुर पुलिस ने फरवरी 2012 में तत्कालीन निदेशक को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी।

पहले भी हो चुकी है रिकार्ड से छेड़छाड़
यूपी बोर्ड के रिकार्ड से छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय में छेड़छाड़ पर कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। दो साल पहले टीआर के कुछ पन्ने फाड़ दिए गए थे। इस मामले में तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार ने एफआईआर कराई थी।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...