सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
UPTETShiksha Mitra News - - टीईटी पास शिक्षामित्रों की सूची तैयार हो रही, टी ई टी पास शिक्षा मित्रों को बेहतर मानदेय संभावित एक अनुमान ऐसा है कि टी ई टी पास शिक्षा मित्रों को अधिक मानदेय दिया जा सकता है , यह सब जल्द ही क्लियर हो जाएगा। RTE Act , TET पास योग्य अभ्यर्थियों से पढ़वाने को कहता है।
Below news comes and viral on social media:- टीईटी पास शिक्षामित्रों की सूची तैयार हो रही राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ऐसे शिक्षामित्रों की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कर ली है। टीईटी पास शिक्षामित्रों की संख्या लगभग 22 हजार है। निदेशालय ने जिलों से ये ब्योरा मंगाया है। माना जा रहा है कि सरकार ऐसे शिक्षामित्रों पर पहले निर्णय ले सकती है। टीईटी पास शिक्षामित्रों की सूची इसलिए बन रही है कि हमीरपुर व अन्य जिलों के टीईटी पास शिक्षामित्रों के गुटों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टीईटी पास शिक्षामित्रों के समायोजन पर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया था। बीते दिनों शिक्षामित्रों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया था। समायोजन के बाद समायोजित और असमायोजित शिक्षामित्रों के अलग संघ बन गए थे। वहीं समायोजन रद्द होने के बाद टीईटी पास शिक्षामित्रों का अलग गुट बन गया है। कोर्ट ने 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद् किया है। उनमें से 22 हजार ने टीईटी पास कर ली है। 30 हजार असमायोजित शिक्षामित्र हैं और इनमें भी काफी संख्या में टीईटी पास हैं।
UPTET News - - टीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलेगी। इसका इम्तिहान 15 अक्टूबर को कराया जाएगा। इस बार रिकॉर्ड आवेदन होने के आसार हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए डीएलएड यानी पूर्व बीटीसी करने वालों के साथ ही बीएड और दूरस्थ बीटीसी करने वाले दावेदारी कर रहे हैं। इस बार की टीईटी बेहद अहम हैं, क्योंकि शीर्ष कोर्ट ने प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद समायोजन 25 जुलाई को रद कर दिया है। शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने के लिए अब यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी है। यूपी टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू हुआ। अभ्यर्थी ई-चालान से आवेदन शुल्क 26 अगस्त से जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख आठ सितंबर को शाम छह बजे तक है, वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर रखी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर की शाम छह बजे तक पूरा सकेंगे। इसी तरह से 15 सितंबर को दोपहर बाद से 19 सितंबर को शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियां दुरुस्त कर सकेंगे। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र की शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा अवधि व स्वरूप और अन्य शर्ते सहित विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी एनआइसी की ओर से बनी वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लिंक व ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।
UPTETShiksha Mitra News - हास्यास्पद बातेेे कह रहे कुछ शिक्षामित्र की हमें अयोग्य क्यों बोला, प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और समझ कुछ रहे हैं :- योग्यता और अयोग्यता किसी पद के लिए निर्धारित क़वालीफिकेशन / माप दंडो के आधार पर होता है, और कोर्ट नियमो के आधार पर फैसला देती है। अपवाद हर जगह मौजूद हैं, कई टेट पास शिक्षक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री लिए हुए हैं, कुछ B TECH हैं, कुछ बेहद खराब ही होंगे कुछ बेहद अच्छे होंगे। ऐसे ही कई शिक्षा मित्र टेट पास भी हैं कुछ बेहद खराब ही सकते हैं कुछ बेहद अच्छे। लेकिन शिक्षक के चुनाव के लिए जो पैमाना है, उसमे खरे उतरना जरूरी है तभी आप शिक्षक बन पाएंगे, जैसे आई ए एस, पी सी एस आदि बनने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। हो सकता है कि कुछ शिक्षा मित्र बेहद योग्य हों, लेकिन गुजरना तो निर्धारित प्रक्रिया से पड़ेगा और इसी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो अवसर प्रदान किये हैं क्या कह रहे हैं शिक्षा मित्र:-
UPTET News - - टीईटी-2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुक्रवार को दोपहर बाद से शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलेगी। एनआइसी ने इसके लिए वेबसाइट तैयार कर ली है। इसका इम्तिहान 15 अक्टूबर को प्रदेश भर के केंद्रों पर कराया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का दावा है कि सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार आवेदन के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसमें डीएलएड यानी पूर्व बीटीसी करने वालों के साथ ही बीएड और दूरस्थ बीटीसी करने वाले दावेदारी करेंगे। इस बार की टीईटी अहम हैं, क्योंकि शीर्ष कोर्ट ने प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद समायोजन पिछले 25 जुलाई को रद कर दिया है। शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने के लिए अब यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी है। शासन के निर्देश पर पिछले दिनों ही इसका कार्यक्रम जारी हुआ है। यूपी टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू होंगे। ई-चालान से आवेदन शुल्क 26 अगस्त से जमा कर सकेंगे। पंजीकरण की अंतिम तारीख आठ सितंबर को शाम छह बजे तक है, वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर की शाम छह बजे तक पूरा सकेंगे।
UPTETShiksha Mitra News - - सरकार के लिए आसान नहीं होगा शिक्षामित्रों का समायोजन, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी, बीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त एवं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया विरोध, आश्रम पद्धति से भी शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ, सरकार को न्यायालय जाने की दी चेतावनी अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। शिक्षामित्रों को टीईटी में 25 प्रतिशत अंक का भारांक देने का फैसला भले कर लिया हो लेकिन इसे अमली जामा पहना सरकार के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी, बीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त तथा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। वे आश्रम पद्धति के माध्यम से भी शिक्षामित्रों के समायोजन के खिलाफ हैं। उन्होंने इसके खिलाफ न्यायालय में भी जाने की चेतावनी दे दी है। विशिष्ट बीटीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह एवं बीटीसी मोर्चा के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सोमवंशी का कहना है कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी, बीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त तथा टीईटी उत्तीर्ण सरकार की नीति से असहाय महसूस कर रहे हैं। इसके खिलाफ 28 अगस्त को लखनऊ स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठेंगे, क्योंकि कई माह बीत जाने के बाद भी सरकार 75 हजार शिक्षकों की भर्ती पर अमल नहीं कर रही है। चेतावनी दी कि शिक्षामित्रों को 25 प्रतिशत भारांक एवं आश्रम पद्धति से संविदा शिक्षक बनाया गया तो बीटीसी, टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु चुप नहीं बैठेंगे। इंसाफ के लिए उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय तक गुहार लगाई जाएगी। उन्होंने आश्रम पद्धति में भी खुली भर्ती की मांग की है। उनका कहना है कि बीटीसी 2010, 2011, 2012 एवं 2013 तथा विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी, बीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त तथा टीईटी उत्तीर्ण को यह भय है कि बीटीसी 2014 सत्र का क्रियात्मक चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम आ जाता है तो ये पुराने बैच के प्रशिक्षु नहीं हो पाएंगे। इसलिए टीईटी 2017 कराने के पहले 75 हजार भर्ती की जाए। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETShiksha Mitra News - - समायोजित शिक्षकों पर शासन की सीधी नजर, समायोजित शिक्षामित्रों का बायोडाटा मांगा है जो टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके जासं, प्रतापगढ़ : है। लखनऊ में आंदोलन तो समाप्त हो गया है लेकिन सरकार यह देखना चाहती है कि समायोजित शिक्षक आंदोलन के बाद अपने-अपने स्कूलों में पहुंचे अथवा नहीं। शिक्षा निदेशक बेसिक का पत्र बुधवार को बीएसए के पास पहुंचा। इसमें शुक्रवार को शासन में होने वाली बैठक में फोटोग्राफ प्रस्तुत करने को लेकर निर्देशित किया गया था। जो सूचना भेजी जानी है उसमें समायोजित शिक्षक का नाम व उपस्थिति भी दी जानी है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ब्लाक समन्वयकों द्वारा संबंधित समायोजित शिक्षकों की बच्चों के साथ फोटो कराकर उसकी सीडी बनाकर शासन को भेजने की कवायद शुरू कर दी है। बीएसए ने गुरुवार को तीन बजे तक सभी स्कूलों की फोटो वाट्सएप भेजने का निर्देश दिया था। हरितालिका तीज के अवकाश के बावजूद स्कूल खोले गए एवं बच्चों एवं शिक्षकों को बुलाकर फोटो कराई गई। देर शाम तक इसकी सूचना बेसिक शिक्षा विभाग कलेक्ट कर सीडी बनाने की कवायद में जुटा रहा। इसके साथ ही शासन ने ऐसे समायोजित शिक्षामित्रों का बायोडाटा मांगा है जो टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मांगी गई सूचनाओं को कलेक्ट कर भेजा जा रहा है
गुरुजनों की अनूठी सोच ने बदल दी सरकारी स्कूलों की तस्वीर, फोरेस्ट माने जंगल जिसमें रहते जानवर... हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ Last updated: 24 अगस्त, 2017 7:12 PM - सरकारी स्कूलों में नवाचार का इस्तेमाल करने वाले 46 शिक्षकों का हुआ सम्मान लखनऊ। कार्यालय संवाददाता एक नई सोच दुनिया बदल सकती है। यह कई बार सुना होगा। लेकिन, राजधानी समेत प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों के गुरुजनों ने इसे अपने जीवन में लागू किया। अपने स्कूलों में छोटे-छोटे बदलाव किए। उनके इन प्रयासों का नतीजा है कि सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने लगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और स्टर एजुकेशन ने गुरुवार को ‘टीचर चेंजमेकर समिट-2017 में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले 502 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान, लखनऊ के सभागार में हुआ। जहां, प्रदेश के विभिन्न जिलों से 46 शिक्षकों के नवाचारों की पुस्तिका ‘नवोन्मेष-2017 का विमोचन भी किया गया। नवाचार करने वाले लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, उन्नाव और फैजाबाद ज़िले के 502 शिक्षकों को द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में 148 शिक्षकों को नवाचार के लिए रोहैम्पटन यूनिवर्सिटी, लंदन का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में एससीईआरटी, लखनऊ के निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह और संयुक्त निदेशक अजय सिंह के साथ-साथ स्टर एजुकेशन के राष्ट्रीय निदेशक संदीप मिश्रा समेत कई जिलों से आए शिक्षक मौजूद रहे। बच्चों की सीखने पर दें जोर : डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम एससीईआरटी के निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों को अपने हर एक प्रयास और मेहनत को करते समय बच्चों के सीखने की प्राथमिकता का ध्यान रखना चाहिए। कक्षा में पढ़ाते समय तकनीकी से जुड़े हुए नवाचारों को भी बढ़ावा दें। एससीईआरटी ने शिक्षकों की प्रोफ़ेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनायी है, जिसमें विभिन्न विषयों के शिक्षक एक-दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। (बॉक्स) खेल-खेल में बढ़ गई स्कूल में छात्रों की संख्या प्राइमरी स्कूल धावां चिनहट की शिक्षिका पूनम गौतम ने खेल-खेल में स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ी दी। बच्चों के बोलने में डर, झिझक को दूर कर उनकी सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिए बच्चों के लिए ग्रुप एक्टीविटीज को बढ़ाया। प्रत्येक दिन कुछ बच्चों से प्रार्थना करवाई। पूनम ने पढ़ाई के तौर तरीकों को बदलकर दिलचस्प बनाया। जिससे बच्चे आकर्षित हुए। नतीजा छात्रों की उपस्थिति के साथ संख्या भी बढ़ गई। प्राइमरी स्कूल विश्रामखेड़ा की प्रधानाध्यापिका अल्का श्रीवास्तव ने बच्चों में पढ़ाई गई विषय वस्तु को स्थायी रूप देने के लिए नवाचार का इस्तेमाल किया। वर्ड मीनिंग बाय पोयम : पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलहा की सहायक अध्यापिका उमा आर्या ने बच्चों को अंग्रेजी शब्दों को सिखाने के लिए नायाब तरीका निकाला। उन्होंने अंग्रेजी के शब्दों को कविता में पिरोया। जैसे फोरेस्ट माने जंगल जिसमें रहते जानवर...। नतीजा 60 प्रतिशत बच्चे सरलता से शब्दों के सीखने लगे। प्राइमरी स्कूल मलेसेमऊ की सहायक अध्यापिक रचना मेहंदीरत्ना ने फन टुगेदर एण्ड लर्न टूगेदर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय भद्दीशीर्स मोहनलालगंज के डॉ. राधे कान्त चतुर्वेदी ने बच्चों को सिखाने के लिए क्रियाशील मॉडल का इस्तेमाल किया। इसी तरह प्राइमरी स्कूल मल्हौर प्रथम की संगीता राय ने चार्ट पर अक्षर लिखकर अभ्यास कराने पर जोर दिया। प्राइमरी स्कूल नौबस्ता कलां की डॉ. अमिता वर्मा ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए नवाचार को अपनाया तो प्राइमरी स्कूल गढ़ी कनकहा की रीना चौधरी ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - - राजकीय स्कूलों में पढ़ाने को आतुर बेसिक शिक्षक जागरण संवाददाता, सहारनपुर :माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत राजकीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने का काम प्रतिनियुक्ति के आधार पर किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक इन स्कूलों में जाने के लिए ताना-बाना बुनने में लग गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में 700 से ज्यादा शिक्षक सरप्लस है। कई शिक्षक सुगम स्थानों पर बने स्कूलों का भूगोल खंगालने में जुटे गए हैं। बेसिक शिक्षा में सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार इन दिनों शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए गंभीर है। बच्चों को किताबें व ड्रेस देने का कार्यक्रम गत वर्षों के मुकाबले जल्द शुरू हो सका। प्रथम चरण में ड्रेस की 75 प्रतिशत राशि आवंटन के बाद शेष राशि भी मुख्यालय द्वारा जारी कर दी गई। इसी के साथ राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने के विचार को फलीभूत करने में देरी नहीं हुई। अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने प्रतिनियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिए है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन के बाद साक्षात्कार के आधार पर प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी प्रक्रिया पूरी करेगी। जिले में एक तिहाई पद रिक्त जिले के 42 राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष शिक्षकों के 180 से ज्यादा पद रिक्त है। प्रशिक्षित स्नातक वेतनक्रम और प्रवक्ता पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काफी समय से विभिन्न कारणों से प्रभावित रही है। कई स्कूलों में गणित और विज्ञान के अध्यापक नहीं है। पीटीए शिक्षकों से पढ़ाई कराना प्रधानाचार्यो की मजबूरी बन गया है। समायोजन पर रोक को बढ़ाए कदम बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन पर रोक अनेक शिक्षकों के सपने चकनाचूर हो गए थे। समायोजन में 300 शिक्षकों में से 80 फीसदी को पसंदीदा स्कूल मिल गए थे। ज्यादातर ऐसे शिक्षक अब राजकीय स्कूलों में प्रतिनियुक्ति को एक अच्छा अवसर मानकर चल रहे है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुंचकर कई शिक्षक राजकीय स्कूलों का भूगोल खंगालने में जुट गए है।
एल टी ग्रेड शिक्षक भर्ती में मेरिट से भर्ती का आवेदन, लेकिन अब होगा इम्तिहान बदलाव >>राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड 9342 शिक्षक भर्ती का मामला
’>>नौ लाख पहले कर चुके आवेदन, तमाम दावेदार अवशेष राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। यह भर्ती पहले मेरिट से होनी थी, लेकिन कैबिनेट ने नियमावली में कर दिया है। इसके आवेदन पहले ही लिए जा चुके हैं और उस समय मेरिट से भर्ती के तहत अभ्यर्थन मांगा गया था, ऐसे में नये सिरे से आवेदन लेने की मांग हो रही है, क्योंकि दिसंबर-जनवरी में वेबसाइट में गड़बड़ी से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दावेदारी नहीं कर सके थे। राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों में भले ही प्रतिनियुक्ति पर बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक तैनात करने का आदेश जारी हो चुका है, लेकिन सरकार ने एलटी ग्रेड 9342 शिक्षकों की नियमित भर्ती करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। असल में महकमे में पहले यह भर्तियां मंडल पर स्तर पर होती रही हैं, लेकिन सपा सरकार ने नियमावली में करके भर्ती राज्य स्तर पर कराने का निर्देश दिया। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक की अगुवाई में टीम गठित की गई। बीते 26 दिसंबर 2016 से 26 जनवरी 2017 की मध्यरात्रि तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए। उस दौरान करीब नौ लाख आवेदन आने का दावा किया गया। सभी आवेदकों ने मेरिट से चयन के लिए दावेदारी की थी, लेकिन काउंसिलिंग शुरू होने से पहले ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से प्रक्रिया रुक गई थी। भाजपा सरकार ने इस भर्ती को लिखित परीक्षा से कराने के लिए नियमावली में करने का निर्णय लिया है। साथ ही उप्र लोकसेवा आयोग को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। यह जरूर है कि अब इसमें साक्षात्कार नहीं होगा। इस भर्ती में पेंच यह है कि भर्ती के सभी आवेदकों ने मेरिट से चयन के लिए आवेदन किया था और उस समय वेबसाइट में गड़बड़ी से तमाम अभ्यर्थी दावेदारी भी नहीं कर सके थे। ऐसे में अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि भर्ती के लिए फिर से आवेदन लिए जाएं, उसके बाद ही परीक्षा कराई जाए।’
Uttrakhand Shiksha Mitra News - - बगैर टीईटी पास शिक्षामित्रों पर लटकी तलवार हाई कोर्ट ने खारिज की विशेष अपील, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार हो समायोजन खारिज जागरण संवाददाता, नैनीताल : हाई कोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के बिना अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षामित्रों व सरकार की विशेष अपील कर दी है। कोर्ट ने याचिका के विचाराधीन रहने के दौरान टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार टीईटी पास अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति के लिए दो चांस दिए जाएंगे, अन्यथा बिना टीईटी उनका सहायक अध्यापक पद पर समायोजन नहीं हो सकता। कोर्ट के फैसले के बाद बिना टीईटी पास अभ्यर्थियों के शिक्षामित्र पद पर बने रहने अथवा उन्हें हटाने का मामला पूरी तरह सरकार के पाले में चला गया है। हल्द्वानी निवासी ललित द्विवेदी व अन्य ने विशेष अपील दायर कर कहा था कि वह टीईटी पास नहीं हैं, उन्हें शिक्षामित्र के रूप में समायोजित किया जाए। टिहरी गढ़वाल निवासी सूर्यकांत व अन्य ने भी विशेष अपील दायर कर कहा था कि उन्होंने याचिका लंबित होने के दौरान टीईटी पास किया था, इसलिए उनका शिक्षामित्र के तौर पर समायोजन कर दिया जाए। पूर्व में सरकार की ओर से बिना टीईटी पास अभ्यर्थियों को शिक्षामित्र के तौर पर समायोजन करने का शासनादेश जारी किया था, टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों ने इस शासनादेश को याचिका के माध्यम से हाई कोर्ट में चुनौती दी तो कोर्ट ने शासनादेश को निरस्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षामित्र को टीईटी पास होना जरूरी है। उन्होंने शासनादेश को असंवैधानिक करार दिया था। एकलपीठ के आदेश को सरकार, बिना टीईटी पास अभ्यर्थियों व टीईटी कर रहे अभ्यर्थियों ने विशेष अपील दायर कर चुनौती दी।1हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए सरकार व बिना टीईटी पास वाले अभ्यर्थियों की विशेष अपील कर दी। साथ ही कोर्ट ने याचिका लंबित होने के दौरान टीईटी कर रहे अभ्यर्थियों को शिक्षामित्र के पद पर समायोजन करने अथवा यथावत रखने के आदेश सरकार को दिए हैं। सरकार को आदेश का अनुपालन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार करना होगा। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ में हुई।1