/* remove this */

Tuesday, March 29, 2016

CTET SARKARI NAUKRI News - - Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2016 on September 18

CTET SARKARI NAUKRI   News - 


Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2016 on September 18

News : TNN | Mar 27, 2016, 11.24 PM IST

MUMBAI: The Central Board of Secondary Education (CBSE) will hold the Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2016 on September 18.
The announcement was made on the CTET website. According to the website, in accordance with the provisions of sub-section (1) of Section 23 of the RTE Act, the National Council for Teacher Education (NCTE) vide Notification dated 23rd August, 2010 and 29th JULY, 2011 laid down the minimum qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher for class I to VIII. It had been inter alia provided that one of the essential qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher in any of the schools referred to in Clause (n) of section 2 of the RTE Act is that he/she should pass the Teacher Eligibility Test (TET) which will be conducted by the appropriate Government in accordance with the Guidelines framed by the NCTE.
Details for candidates who wish to apply for the examination are available on www.ctet.nic.in


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - अवैध जन्म प्रमाण पत्र बनाने का हुआ खुलासा , बाजपट्टी प्रखंड का है मामला अवैध प्रमाण पत्र पर एक ही परिवार के छह सदस्य बन गये शिक्षक

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -


अवैध जन्म प्रमाण पत्र बनाने का हुआ खुलासा , बाजपट्टी प्रखंड का है मामला


अवैध प्रमाण पत्र पर एक ही परिवार के छह सदस्य बन गये शिक्षक 

सीतामढ़ी  : प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की हद पार कर दी गयी थी. जांच में नियोजन करने वालों के नये-नये कारनामे सामने आ रहे हैं. वे लोग भी धीरे-धीरे बेनकाब हो रहे हैं जो शिक्षक बनने के लिए कौन-कौन से गलत हथकंडे अपनाये थे.

अब तक कई पर प्राथमिकी

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को लेकर अब तक दर्जनों शिक्षक व अन्य के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है तो कई के खिलाफ प्राथमिकी की तैयारी चल रही है. इस बीच, निगरानी विभाग की जांच में बाजपट्टी प्रखंड का एक गंभीर व रोचक मामला सामने आया है. पहला यह कि एक हीं परिवार के छह सदस्य विभिन्न स्कूलों में शिक्षक बन गये.

वह भी अवैध जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर. इस फर्जीवाड़ा को करने में जल्दीबाजी की गयी, जिसके चलते यह सवाल उठ गया है कि कोई मां सात वर्ष की उम्र में पांच बच्चों को कैसे जन्म दे सकती है. मामले की जांच कर रहे निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक भी सकते में है. बताया कि परिवार के सभी सदस्यों सह उक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी तेज कर दी गयी है. .
बीइओ नहीं सौंप रहे प्रमाण पत्र

बताया गया है कि इंस्पेक्टर श्री पाठक ने जांच के क्रम में पाया कि बाजपट्टी प्रखंड के कई नियोजित शिक्षकों के फोल्डर में शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं है. फलत: संबंधित शिक्षकों के नियोजन की जांच प्रभावित है. श्री पाठक ने आठ मार्च को बाजपट्टी बीइओ को पत्र भेज संबंधित शिक्षकों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा था. अब तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. उनका मानना है कि शिक्षकों के अवैध नियोजन में बीइओ व नियोजन इकाइयों की संलिप्तता होगी. इसी कारण शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

बताया कि जांच अंतिम चरण में है. संबंधित शिक्षकों के अलावा बीइओ व नियोजन इकाइयों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

पांच वर्ष की उम्र में पहला बच्चा

इंस्पेक्टर श्री पाठक ने बताया कि बाजपट्टी प्रखंड के मो शफीक, उनकी पत्नी व उनके चार बच्चे विभिन्न स्कूलों में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. मवि संडवारा में कार्यरत मो शफीक की जन्मतिथि 13 फरवरी 1969 तो उनकी पत्नी शाहीना प्रवीण की जन्मतिथि एक फरवरी 1982 है. वह प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर उर्दू में शिक्षिका है. शाहीना ने अपने प्रथम पुत्र जमील अख्तर को 10 फरवरी 87 को जन्म दी थी. इस तरह से मां व बेटे के उम्र के बीच मात्र पांच वर्ष का फासला है. जमील अख्तर प्राथमिक विद्यालय कचहरीपुर में शिक्षक हैं.

पुत्री ताहेरा खातून की जन्मतिथि 20 जनवरी 1988 है. वह अपनी मां से मात्र छह साल छोटी है. ताहेरा प्राथमिक विद्यालय बसरी में शिक्षिका है. मो शफीक के पुत्र मो कालीन अख्तर व पुत्री जेहरा खातून की जन्मतिथि एक ही है. यानी 21 जनवरी 1989. मो कालीन प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर व जोहरा खातून रसलपुर में शिक्षिका है

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
Read more...

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - निगरानी शिक्षक नियोजन जांच का मामला अधर में

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



निगरानी शिक्षक नियोजन जांच का मामला अधर में

Publish Date:Sun, 27 Mar 2016 06:19 PM (IST) | Updated Date:Sun, 27 Mar 2016 06:19 PM (IST)
सहरसा। जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल होनेवाले शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग ने शुरू कर दी है। लेकिन निगरानी की जांच में पंचायत शिक्षक नियोजन समिति सहयोग न करके उन्हें बाधा पहुंचाने में लगी हुई है। जिले में 6841 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग कर रही है। लेकिन अब तक कई हिदायतों के बाद मुश्किल से करीब 3300 शिक्षकों का प्रमाण पत्र निगरानी कोषांग में जमा हो पाया है। जबकि शेष नियोजित शिक्षकों का कागजात जमा नहीं होने से जांच प्रक्रिया अधूरी है। हालांकि निगरानी विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दिये जाने के बाद जिले के करीब 95 शिक्षकों ने स्वत: शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे यह पुष्टि हो गयी है कि जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकों की बहाली बड़े पैमाने पर हुई है। इधर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निगरानी विभाग ने नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। लेकिन कई बार स्मार पत्र मिलने के बाद भी संबंधित नियोजित इकाई द्वारा कागजात जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे निगरानी विभाग जांच पूरा नहीं कर पा रही है। कागजात जमा नहीं होने के कारण लगातार विलंब हो रहे जांच को लेकर राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पंचायत नियोजन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया था। इसी आलोक में स्थापना डीपीओ सह मध्याह्न भोजन प्रभारी नन्द किशोर राम ने संबंधित बीईओ को संबंधित पंचायत नियोजित इकाई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद भी अब तक एक की नियोजित इकाई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है।

सिमरी नगर पंचायत से एक भी कागजात नहीं हुआ जमा

जिले के सिमरीबख्तियारपुर नगर पंचायत में नियोजित शिक्षकों की संख्या 73 है। लेकिन एक भी नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र जमा नहीं हो पाया है। जबकि कई बार संबंधित नियोजित इकाई और बीईओ को स्मार पत्र निर्गत किया जा चुका है। निगरानी विभाग सहित शिक्षा विभाग के वरीय राज्य अधिकारी ने कई बार पमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया लेकिन अब तक कागजात को जमा नहीं किया गया है। ऐसे में लगता है कि आखिर कहीं न कहीं गोलमाल की संभावना बनी है। आखिर क्या कारण है कि पिछले करीब एक वर्ष से शिक्षकों का प्रमाण पत्र जमा नहीं हो पा रहा है। जिले के आधे शिक्षकों का ही कागजात जमा हो पाया है।

वर्ष 2003 से 2012 तक नियोजित शिक्षकों की चल रही जांच

जिले में वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2012 तक 6841 नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई है। इन समयों में हुए नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगरानी विभाग कर रही है। इधर निगरानी विभाग द्वारा जांच शुरू होने पर विभाग ने यह कहकर शिक्षकों को राहत दिया कि अगर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुए ऐसे शिक्षक जो खुद ही इस्तीफा दे दें तो ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन अगर जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले पकड़ाते है तो ऐसे शिक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी तथा लिए गए रूपयों की वापसी करायी जाएगी। इसके बाद तो फर्जी शिक्षकों ने खुद ब खुद इस्तीफा देना शुरू कर दिया। जिले के 95 नियोजित शिक्षकों ने त्याग पत्र देकर अपनी नौकरी छोड़ दी है।

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - अगस्त 2014 में 315 की जिले में हुई थी नियुक्ति सत्यापन में टीइटी के अंक पत्रों में मिली थी गड़बड़ी टीईटी अंक पत्रों में गड़बड़ी पर 66 शिक्षक-शिक्षिकाएं बर्खास्त FARJEEWADA, 72825 FARJEEWADA,

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



अगस्त 2014 में 315 की जिले में हुई थी नियुक्ति सत्यापन में टीइटी के अंक पत्रों में मिली थी गड़बड़ी
टीईटी अंक पत्रों में गड़बड़ी पर 66 शिक्षक-शिक्षिकाएं बर्खास्त
FARJEEWADA, 72825 FARJEEWADA, 

जागरण संवाददाता, हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीइटी अंक पत्र में गड़बड़ी पर 66 शिक्षक शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से चल रही उठापटक के बाद आखिरकार सोमवार को उनकी बर्खास्तगी पर मोहर लग गई है। अगस्त 2014 में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त हुए इन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के टीईटी अंक पत्रों का अभी हाल में ही आन लाइन सत्यापन कराया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया था और कोई संतोषजनक उत्तर न देने पर इन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 1परिषदीय विद्यालयों में विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी, उर्दू आदि बैच की प्रदेश में 10 हजार की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 315 शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती हुई थी। 2011 टीइटी के आधार पर अगस्त 2014 में इन सभी को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि टीइटी 2011 के अंक पत्रों का आन लाइन सत्यापन कराया गया। जिसमें जनवरी 2016 को 45 तथा फरवरी 2016 को 21 शिक्षक शिक्षिकाओं को चेतावनी देते हुए जवाब मांगा गया था और सभी को सुनवाई के लिए भी बुलाया गया था लेकिन यह 66 शिक्षक शिक्षिकाओं ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उसी पर इन सभी को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी के बारे में बीएसए डा. मिश्र ने बताया कि हरपालपुर ब्लाक के रमपुरा प्राथमिक विद्यालय के अशोक कुमार, मिश्रनपुरवा के प्रमोद कुमार, महसूलापुर के मनोज कुमार, लूलामऊ द्वितीय के मोहन सिंह, वारी के सुरेंद्र सिंह, टिकार के विवेक कुमार यादव, मस्तापुर के मनोज कुमार, बरान के प्रेमकुमार, कीर्तियापुर के माधवेंद्र सिंह, टोडरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पीलामहुआ के पुष्पेंद्र, संडीला के महमूदपुर की रीता सिंह, घुटेहना की बने सिंह, मदारपुर के जसवीर सिंह, हरियावां के कुल्लही की भावना कुलश्रेष्ठ, सांडी के नोनखारा के कुलदीप मिश्र, भरखनी के बड़ागांव के श्याम सिंह, बिलग्राम के कुंदरौली की संगीता, टड़ियावां के महुआ चाचर की पूनम कुमारी, बावन के महरेपुर की निशा सिंह और शेखपुर बावन के ब्रजेंद्र सिंह, कोथांवा के कुडरी की सुरेखा, बेंहदर के मढ़िया के सौरभ सचान, मौलवीखेड़ा के योगेंद्र सिंह, भरावन के मंडलौली के रामगोपाल सिंह, पिहानी के पिपरी की वीना वर्मा और कौड़ा के शिवकुमार, कोथावां के मालपुर के अर¨वद कुमार और मनिकापुर के महेंद्र पाल शामिल हैं। इसी तरह बेंहदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय तुरुनारुद्र के सहायक अध्यापक हरवीर सिंह, सर्वे के सुनील सिंह, मडिलहा के मनोज कुमार, महमूदपुर लालता के उमेश चंद्र यादव, बिलग्राम विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सखेड़ा की कुमारी नीरज यादव, भरावन के कुकरा के रघुराज सिंह, महुआ डांडा के गीतन सिंह, महसुआ के दिनेश कुमार, अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय खद्दीपुर के दिनेश चंद्र और कुचौरा के हरेंद्र पाल सिंह, टोडरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कुसमा के प्रवीन कुमार, मङिाला के राजीव कुमार, मझौची के अर¨वद कुमार, माधौपुर के राघवेंद्र सिंह और कुचीखेड़ा के हरी सिंह बछौर भी शामिल हैं। सांडी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कुलिया के विनय कुमार, बहेलियन पुर के शिवकुमार, कुशलपुरवा के हरवीर सिंह, रजानीखेड़ा की शशि यादव, महितापुर के प्रेम सिंह, सेमरिया के धर्मवीर सिंह, भरखनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुंडेर की सुशीला कुमारी, कुंवरपुर के यतेंद्र, रामपुर लाल की पारुल बघेल, मल्लावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मीर नगर की सपना, हरियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर बिनौरा की ललिता यादव और शाहजाद नगर की ममता सिंह को शामिल हैं। बीएसए ने बताया कि इन सभी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।अगस्त 2014 में 315 की जिले में हुई थी नियुक्ति सत्यापन में टीइटी के अंक पत्रों में मिली थी गड़बड़ी

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक पात्रता में 83 फीसद युवा अयोग्य UPTET 2016 Primary TET result about 25% Pass Upper Primary TET result about 17% pass

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



शिक्षक पात्रता में 83 फीसद युवा अयोग्य UPTET 2016

Primary TET result about 25% Pass
Upper Primary TET result about 17% pass

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 में शामिल होने वाले 83 फीसद युवा शिक्षक बनने के योग्य नहीं हैं। इम्तिहान में असफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सफल होने वाले युवाओं से पांच गुना अधिक है। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति पाने के लिए युवाओं का टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की सचिव ने शासन के निर्देश पर टीईटी 2015 की परीक्षा में नौ लाख 30 हजार 168 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 70 हजार 111 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। शेष आठ लाख 60 हजार 57 अभ्यर्थियों का परिणाम सोमवार शाम को जारी किया गया है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में दो लाख 58 हजार 372 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जबकि दो लाख 37 हजार 620 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 59 हजार 62 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एक लाख 78 हजार 558 फेल हो गए हैं। ऐसे ही उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में छह लाख 71 हजार 796 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जबकि छह लाख 22 हजार 437 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए उनमें से 87 हजार 353 युवा उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं पांच लाख 35 हजार 84 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। सचिव ने बताया कि परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड है, इसे अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक भरकर देख सकते हैं। परिणाम का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। सात लाख 13 हजार 642 फेल, 70 हजार ने छोड़ी थी परीक्षा

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UP SARKARI NAUKRI News - - यूपी में सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका, भरे जाएंगे 545 पद

UP SARKARI NAUKRI   News - 



यूपी में सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका, भरे जाएंगे 545 पद
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ
Updated 02:38 मंगलवार, 29 मार्च 2016
कोषागारों में एकाउंटेंट के रिक्त 545 पदों को असिस्टेंट एकाउंटेंट मानकर भरने की तैयारी है। कोषागार निदेशालय ने शासन को यह प्रस्ताव भेज दिया है। इन पदों पर भर्ती की कार्यवाही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करनी है।
प्रदेश के कोषागार मैनपॉवर के संकट से जूझ रहे हैं। इनमें एकाउंटेंट के करीब 1000 पदों में से 545 रिक्त चल रहे हैं। इसकी वजह से एक-एक अधिकारी के पास कई-कई पटल के काम होते हैं। इससे कर्मियों पर काम का बोझ दिनों दिन बढ़ता जाता है।
अधिकारी बताते हैं कि कोषागारों के कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए कई इनोवेटिव पहल के प्रस्ताव हैं, लेकिन मैनपॉवर की कमी हर जगह आड़े आ जाती है। इन रिक्तियों को पूरी तरह से सालों से न भर पाने के पीछे की मुख्य वजह शतप्रतिशत पदों का पदोन्नतियों से भरने की व्यवस्था है।
अधिकारी बताते हैं कि लंबे समय से काफी संख्या में असिस्टेंट एकाउंटेंट के पद भी रिक्त चल रहे हैं। जब असिस्टेंट एकाउंटेंट पदोन्नत होंगे, तभी एकाउंटेंट के पद भर पाएंगे। ऐसे में यह कमी हमेशा बनी रहती है।
इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोषागार निदेशालय ने एकाउंटेंट के रिक्त सभी 545 पदों को असिस्टेंट एकाउंटेंट मानकर भर्ती करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का कराएं प्रवेश जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक में रणनीति 29 मार्च को जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का कराएं प्रवेश
जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक में रणनीति 29 मार्च को जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम
बयान पर बिफरे शिक्षक
संसू, गोंडा: तीस मार्च से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान को लेकर पहले से ही सारे प्रबंध कर लिये जाएं। छह से 14 वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी बच्च स्कूल जाने से वंचित न रहे। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक में बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने 29 मार्च को जनपद एवं विद्यालय स्तर पर स्कूल चलो अभियान की कार्ययोजना तैयार करने, तीस मार्च को स्कूलों में होने वाले विद्यालय उत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों को विशेष प्रयास करने की जिम्मेदारी सौंपी। पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक घर-घर संपर्क, प्रभातफेरी व अन्य उपायों पर चर्चा की जाएगी। घर-घर संपर्क में शिक्षकों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के मजरे व मोहल्लेवार सहयोग तथा चिन्हित परिवारों व बस्तियों की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों की सूची प्राप्त कर उनसे सहयोग पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र चौबे, जिला समन्वयक राजेश सिंह, चंद्र भान पांडेय, रजनी श्रीवास्तव सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल था। स्कूल चलो अभियान की तैयारी समिति की बैठक में एक अधिकारी के बयान पर मामला गर्मा गया। अधिकारी ने कहा कि शिक्षक भारी तनख्वाह लेने के बाद भी सही काम नहीं कर रहे हैं। इस पर शिक्षक नेता अशोक पांडेय, वीर विक्रम सिंह, नरेद्र सिंह, आनंद त्रिपाठी, विजय नरायन पांडेय सहित अन्य ने नाराजगी जताई। तैयारियां पूरी तीस मार्च को स्कूलों में विद्यालय उत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन स्कूलों में विद्यार्थियों को परीक्षाफल का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। डॉ. फतेह बहादुर सिंह, बीएसए

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

SARKARI NAUKRI News - - Railway ऑनलाइन परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरे की भी रही नजर

SARKARI NAUKRI   News - 



Railway ऑनलाइन परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरे की भी रही नजर

अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
Updated 02:10 मंगलवार, 29 मार्च 2016
रेलवे के नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए ज्यादातर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी रही। आरआरबी ने इलाहाबाद, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, ग्वालियर समेत कुल 20 शहरों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपटने का दावा किया है। ओवर ऑल इन सभी शहरों में परीक्षार्थियों की 58 फीसदी उपस्थिति रही। इलाहाबाद की बात करें तो यहां 65 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
स्टेशन मास्टर, गुडस गार्ड, इनक्वायरी कम रिजवेशन क्लर्क समेत तमाम लोकप्रिय संवर्गों के 18252 पदों के लिए सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा सोमवार से शुरू हुई जो 30 अप्रैल तक चलनी है। आरआरबी इलाहाबाद द्वारा पहले दिन इलाहाबाद के साथ आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बांदा, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट धाम, देहरादून, फैजाबाद, ग्वालियर, हरिद्वार, झांसी, कानपुर, कौशाम्बी, मथुरा, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रायबरेली, रुड़की शहर में कुल 55418 परीक्षार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा दिए जाने का इंतजाम किया गया।
तीन पाली में हुई इस परीक्षा में 32153 परीक्षार्थी शामिल हुए। जो कुल उपस्थिति का 58 फीसदी रहा। इलाहाबाद में 11600 में 7568 परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां 4092 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि परीक्षा का प्रश्नपत्र हिंदी, अंग्रेजी के साथ गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलगू, मराठी, कोंकड़ी, उड़िया, असमी, बंगाली, मणिपुरी, मलयालम एवं उर्दू भाषा में भी इस बार रहा है। आरआरबी इलाहाबाद के सचिव एसके बंसल के मुताबिक परीक्षा सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से निपटी है। मुरादाबाद के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने में थोड़ा विलंब होने की बात सामने आई है।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र के लिए जारी किया कैलेंडर परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई संग रचनात्मकता पर भी जोर

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र के लिए जारी किया कैलेंडर
परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई संग रचनात्मकता पर भी जोर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ :
अगले शैक्षिक सत्र में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के विद्यार्थी चित्रकला, हस्तकला, पेपरक्राफ्ट, पेंटिंग, रंगोली और क्ले मॉडलिंग के जरिये अपनी रचनात्मकता को साकार कर सकेंगे। स्कूलों में सुलेख, श्रुतिलेख, वाचन, निबंध लेखन, गणित व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में पौधरोपण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। स्कूलों में पुष्पवाटिका व किचेन गार्डेन सज्जा पर भी जोर होगा। वहीं नौनिहालों के व्यक्तित्व विकास के लिए वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराने का इरादा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2016-17 में परिषदीय विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है। शैक्षिक सत्र में प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम 200 दिन या 800 घंटे और उच्च प्राथमिक स्तर पर कम से कम 220 दिन या 1000 घंटे पढ़ाई के लिए तय किये गए हैं। कैलेंडर के मुताबिक हर कार्यदिवस में प्रार्थना व राष्ट्रगान के अलावा आज का विचार, आज का समाचार सभा आयोजित की जाएगी। हर बुधवार को स्वास्थ्य व स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा जिसमें यूनीफॉर्म, नाखून और दांतों की सफाई पर बच्चों का विशेष ध्यान दिलाया जाएगा। हर महीने अभिभावक-शिक्षक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठकें होंगी। प्रत्येक महीने के आखिरी शनिवार को उस महीने में पड़ने वाले सभी छात्रों का जन्मदिवस मनाया जाएगा। बच्चों को प्रेरित करने के लिए स्कूलों में प्रतिष्ठित व्यक्तियों के प्रेरक व्याख्यान आयोजित किये जाएंगे। स्कूलों में एकांकी का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति, अभिभावक शिक्षक व स्टाफ की बैठकें स्कूल की अवधि के बाद आयोजित की जाएंगी। अध्यापकों के लिए संगीत, चित्रकला, वाद-विवाद, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवकाश के दिनों में ब्लाक या जिला स्तर पर कराया जा सकता है। खेल प्रतियोगिताएं भी : स्कूल, ब्लॉक, व जिला स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिताएं व स्काउट-गाइड रैली आयोजित की जाएंगी। ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें विद्यालय स्तर के विजेता छात्र ही भाग लेंगे। विद्यालय में पहले चार दिन अंतिम घंटे में खेलकूद और व्यायाम कराया जाएगा। सप्ताह के अंतिम दो दिन स्काउट गाइड की रैलियां आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम प्रथम सत्र परीक्षा : आठ व नौ अगस्त, अर्धवार्षिक परीक्षा : 19 से 21 अक्टूबर, दूसरी सत्र परीक्षा : पांच व छह दिसंबर, वार्षिक परीक्षा : 21 से 25 मार्च वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा : 30 मार्च

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

LLM LLB News - - Lawyer Eligibility Test, law, Lawyer, एलएलएम परीक्षा में जारी रहेगी न्यूनतम अंकों की अर्हता

LLM LLB  News - 

Lawyer Eligibility Test, law, Lawyer, 

एलएलएम परीक्षा में जारी रहेगी न्यूनतम अंकों की अर्हता
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
Updated 02:09 मंगलवार, 29 मार्च 2016
एलएलएम प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक की अनिवार्यता जारी रहेगी। इसे लेकर दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। याचिका में एलएलएम प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत और एससीएसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक एलएलबी में अनिवार्यता को चुनौती दी गई। परीक्षा राजीव गांधी विधि विश्वविद्यालय पंजाब द्वारा आयोजित की जा रही है। अमरजीत चौधरी ने इसके विरुद्ध जनहित याचिका दाखिल कर अंकों की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की थी। इसके साथ परीक्षा शुल्क अधिक लिए जाने को भी चुनौती दी गई थी। याचिका पर मुख्य न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई की।
याची का कहना था कि जब एलएलएम में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है तो सभी विधि स्नातकों को इसमें मौका मिलना चाहिए। 55 और 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता से याची के उच्च शिक्षा पाने के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश शुल्क चार हजार रुपये रखा है, जबकि मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में शुल्क 1500 रुपये ही है। कोर्ट ने याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक का निर्धारण विश्वविद्यालय का अधिकार है। ऐसा करके उसने कोई मनमाना कार्य नहीं किया है। चूंकि याची न्यूनतम अर्हता नहीं रखता है, इसलिए उसे शुल्क के मामले को भी चुनौती देने का अधिकार नहीं है

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Monday, March 28, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - UPTET 2016 अक्टूबर में, प्रस्ताव अगले महीने Chunavee UPTET 2016 Aane Vaala Hai

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



UPTET 2016 अक्टूबर में, प्रस्ताव अगले महीने
Chunavee UPTET 2016 Aane Vaala Hai


Mar 26, 2016, 06.30 AM IST

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 अक्टूबर में होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 2015 की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है। दिसंबर से पहले परीक्षा का परिणाम भी जारी होने की उम्मीद है। जिससे विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो जाए।

फिलहाल  यूपी टीईटी  में दो वर्ष का गैप चल रहा है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नियमों के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाना चाहिए। यूपी में  टीईटी  का आयोजन वर्ष में एक बार भी सही समय पर नहीं हो पा रहा है। 2015 की  टीईटी  परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी, 2016 को किया गया। जबकि इससे पहले 2013-14 की परीक्षा 22-23 फरवरी 2014 को हुई थी। इस तरह दो परीक्षाओं के बीच में दो वर्ष का अंतराल है।

सूत्रों के मुताबिक,  टीईटी  2015 का रिजल्ट 29 मार्च को जारी होने के ठीक बाद 2016 की परीक्षा के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रस्ताव में नोटिफिकेशन से लेकर रिजल्ट जारी करने तक की तारीखें होंगी। प्रयास होगा कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच में परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। जिससे सेशन रेग्युलराइज हो सके। क्योंकि परीक्षा में देर को लेकर कोर्ट भी सरकार और परीक्षा नियामक प्राधिकारी को लताड़ लगा चुकी है।

- परीक्षा की तारीख बताना तो जल्दबाज होगी, लेकिन प्रयास है कि, इसी वर्ष यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। 2015 का रिजल्ट 29 मार्च को जारी किया जाएगा। इसके बाद 2016 टीईटी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

नीना श्रीवास्तव, सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - UPTET का रिजल्ट घोषित, उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 87 हजार 353 परीक्षार्थी पास

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



UPTET का रिजल्ट घोषित, उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 87 हजार 353 परीक्षार्थी पास

इलाहाबाद. उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2015 का रिजल्‍ट सोमवार यानी 28 मार्च को जारी कर दिया गया। बताते चलें कि यह रिजल्‍ट कुछ दिन पहले ही जारी किए जाने की संभावना थी, लेकिन होली और गुड फ्राइडे की अवकाश होने के कारण देरी हो गई। अभ्‍यर्थी 15 दिन बाद अपने जिले के डायट से सर्टिफिकेट प्राप्‍त कर सकेंगे। आगे पढ़िए कितने परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण ...
इस एक्‍जाम के लिए प्राथमिक स्तर के लिए 2 लाख 58 हजार 372 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 2 लाख 37 हजार, 620 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 59 हजार 062 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उच्‍च प्राथमिक स्‍तर में इतना हुए पास

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 6 लाख 71 हजार 796 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 6 लाख 22 हजार 437 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 87 हजार 353 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं।
इस बेवसाइट पर देख सकते हैं रिजल्‍ट

उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि http://www.upbasiceduboard.gov.in पर रिजल्ट अपलोड किया जा चुका है। रिजल्‍ट इस वेबसाइट पर 29 अप्रैल 2016 की शाम 4 बजे तक रहेगा।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...