/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, October 25, 2015

No interview for non-gazetted govt jobs from 1st Jan-2016 'केंद्र सरकार में ग्रुप बी, सी, डी के गैर राजपत्रित पदों की भर्ती के लिए इंटरव्यू KA GANDA KHEL खत्म'


No interview for non-gazetted govt jobs from 1st Jan-2016



'केंद्र सरकार में ग्रुप बी, सी, डी के गैर राजपत्रित पदों की भर्ती के लिए इंटरव्यू  KA GANDA KHEL खत्म'


From January 1 next year (2016), there will be no requirement of interview for Group D,C and B non-gazetted posts in central government, Prime Minister Narendra Modi announced Sunday as part of efforts to put an end to the menace of corruption in jobs.

In his monthly radio programme ‘Mann Ki Baat’, he recalled that he had suggested in his Independence Day address that the practice of holding interviews for recruitment at lower levels in governments could be done away with.

“The government has completed the entire process to do away with interviews for lower rank jobs. There will be no requirement of interview for Group D,C and B non-gazatted posts in central government. It will come into effect from January 1, 2016,” Modi said.

The Central Government is making plans for its implementation. Some of these posts are filled directly by various Government Departments and most are filled through Staff Selection Commission (SSC) and  a few by Union Public Service Commission (UPSC). It will be interesting to know how government will implement it when details will come out.


'केंद्र सरकार में ग्रुप बी, सी, डी के गैर राजपत्रित पदों की भर्ती के लिए इंटरव्यू  KA GANDA KHEL खत्म'

Last Updated: Sunday, October 25, 
 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री ने आज कहा कि एक जनवरी 2016 से केंद्र सरकार के ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी के गैर राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए अब साक्षात्कार नहीं होगा।

आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं कि सरकार ने सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली हैं और केंद्र सरकार के ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी के गैर राजपत्रित पदों में अब भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। एक जनवरी, 2016 ये लागू हो जायेगा।’  उन्होंने कहा कि अभी जहां प्रक्रियाएं चल रही हैं उसमें कोई रुकावट हम नहीं करेंगे लेकिन एक जनवरी, 2016 से यह लागू हो जायेगा।

मोदी ने कहा, ‘मैंने 15 अगस्त को लाल किले से यह कहा था कि कुछ जगहें हैं जहां भ्रष्टाचार घर कर गया है। गरीब व्यक्ति जब छोटी छोटी नौकरी के लिए जाता है तब किसी की सिफारिश के लिए पता नहीं उसे क्या क्या कष्ट झेलने पड़ते हैं और दलालों की टोली किस तरह से उनसे रूपये हड़प लेती है। नौकरी मिले तो भी रुपये जाते हैं, नौकरी न मिले तो भी रुपये जाते हैं। सारी खबरें हम सुनते थे। और उसी में से मेरे मन में एक विचार आया था कि छोटी-छोटी नौकरियों के लिए साक्षात्कार की क्या जरूरत है।’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने तो कभी सुना नहीं है कि दुनिया में कोई ऐसा मनोवैज्ञानिक है जो एक मिनट, दो मिनट के साक्षात्कार में किसी व्यक्ति को पूरी तरह जांच लेता है। और इसी विचार से मैंने घोषणा की थी कि क्यों न हम ये छोटी नौकरियों में साक्षात्कार की परम्परा खत्म करें।


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs -http://sarkari-damad.blogspot.comPublished at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)