/* remove this */
Showing posts with label Leaves in Government Department. Show all posts
Showing posts with label Leaves in Government Department. Show all posts

Tuesday, November 4, 2014

2015 में 11 छुट्टियां शनिवार-रविवार को

2015 में 11 छुट्टियां शनिवार-रविवार को
होली व दीपावली पर लगातार चार-पांच दिन रहेगा अवकाश
मायूस करेगा अगला साल
नहीं होगी मौज :
कुछ राहत भी



अजय जायसवाल, लखनऊ1छुट्टियों के मामले में नया वर्ष 2015 सचिवालय व राज्यकर्मियों को थोड़ा मायूस कर सकता है। अगले वर्ष 11 सार्वजनिक अवकाश शनिवार-रविवार को पड़ रहे हैं। 2014 में ऐसी छुट्टियां केवल पांच रही हैं। यद्यपि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले दफ्तरों के कर्मियों को नए साल में होली व दीपावली पर लगातार चार-पांच दिन अवकाश मिलने का संयोग बन रहा है।1मुख्य सचिव आलोक रंजन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अगले वर्ष कुल 34 सार्वजनिक (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कुल 25) व 17 निर्बन्धित अवकाश होंगे। सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू हैं, वहां नए वर्ष में 34 में 23 छुट्टियां ही मिल सकेंगी, क्योंकि शेष 11 सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं। रविवार चार जनवरी को बारावफात है वहीं 22 मार्च रविवार को चेटीचंद, शनिवार 28 मार्च को राम नवमी, रविवार पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती, रविवार 26 अप्रैल को मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स, तीन मई रविवार को हजरत अली का जन्मदिन, 18 जुलाई शनिवार को ईद, 15 अगस्त शनिवार को स्वतंत्रता दिवस, 29 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन, पांच सितंबर शनिवार को जन्माष्टमी व 24 अक्टूबर शनिवार को मुहर्रम पड़ रहा है। सरकार ने अगले वर्ष के सार्वजनिक अवकाशों की सूची में पहली बार पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती, 26 अप्रैल को मुईनुद्दीन चिश्ती और 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर अवकाश को शामिल किया है।

लगातार चार-पांच दिन भी अवकाश : नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन भी अवकाश पड़ेंगे। अगले वर्ष दीपावली का अवकाश बुधवार 11 नवंबर को पड़ रहा है। गुरुवार को गोवर्धन पूजा व शुक्रवार को भैयादूज का अवकाश रहेगा, जबकि पांच दिवसीय कार्यालय में शनिवार व रविवार की बंदी रहेगी ही। होलिका दहन की पांच मार्च गुरुवार व छह को होली का अवकाश होने के बाद शनिवार व रविवार की छुट्टी पड़ रही है




News Sabhaar : Jagran (4.11.14)


Read more...