IGNOU AUR RAJARSHI TANDAN MUKT VIDYALAY SE B ED KARNE VAALON KE SAMBANDH MEIN AADESH JAAREE
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Gud mrng 97 ji
ReplyDeleteगुड मार्निँग जी !
ReplyDeleteकैसे हैं आप ?
Plz tel about kushinagar female gen ki cut off kaha to gyi h
Deleteसुप्रभात मित्रों
ReplyDelete.
.
.
.
नियुक्ति मीटर चालू है...
शनिवार
दिनांक - 17 / 01 / 2015 ,
ऑर्डर आए.......32 दिन हुए,
नियुक्ति मिलने मे...सिर्फ़ 3 दिन बाकी ,
मंगल कामना के साथ......
आपका एक 'प्रशिक्षित बेरोज़गार'
Tнe ριℓιвнeeт яєѕєяνє тιgєя
प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित अभिलेख जमा करना होगा :-
ReplyDelete1. सभी मूल शैक्षिक अभिलेख,
2. शैक्षिक, प्रशिक्षण संबंधी उपाधियां,
3. अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011का प्रमाणपत्र,
4. सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी निवास प्रमाणपत्र,
5. जाति प्रमाणपत्र,
6. विकलांग प्रमाणपत्र,भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आश्रित संबधी प्रमाणपत्र,
7. पहचान पत्र
8. नोटरी शपथपत्र जिसपे फोटो पेस्ट हो
9. चार फोटो
10. अपना पता लिखा हुए दो लिफाफे
11. दो सेट सभी प्रमाणपत्र की छायाप्रति स्वप्रमाणित फाइल के साथ।
आज का सुविचार
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
शादी का मतलब??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"धूम धाम से खुद की सुपारी देना"
Gud
ReplyDeleteYe supaari to apne bhi de di h 97
ReplyDeleteप्राथमिक शिक्षक चयन में नियुक्ति पत्र जारी करने के निमित्त शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में जो निर्णय लिए गये है उनको जानिए एक नजर मे:-
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
●सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अधीन हुई 105/97 अंक तक क्रमश अनारक्षित/आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की 4th काउंसलिंग के डाटा को 1,2,3rd काउंसलिंग के डाटा में मर्ज करने के बाद ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
●नियुक्ति पत्र 72,825पदों के सापेक्ष ही सभी वर्गीकरण के साथ वितरित होंगे।
●रिसफ्लिंग/रिप्लेसिंग होगी।
●105/97अंक से कम अंक प्राप्त किन्तु 1,2,या3rd काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को फिलहाल अभी नियुक्ति पत्र नही दिया जायेगा।
●काउंसिलिंग कराने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को जिलेवार पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों की चयन सूची 17 जनवरी तक बीएसए को देनी होगी।
●बीएसए चयनित अभ्यर्थियों की सूची को अपने कार्यालय के अलावा जिले में नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर(NIC) की वेबसाइट पर भी 18तारीख तक प्रदर्शित करेंगे।
●नियुक्ति पत्र का वितरण 19जनवरी से ही प्रारंभ होगा।
●भारी मात्रा में हुई काउंसलिंग के कारण जो डाइट अपना डाटा 17तक नही दे पाएंगी वो बाद में दे सकती है। अर्थात जिन डाइट से डाटा प्राप्त होता जायेगा नियुक्ति पत्र वितरित होना सुरु हो जायेंगे।
●औपबंधिक काउंसलिंग का डाटा भी मर्ज किया जायेगा।
●नियुक्ति पत्र हेतु अभ्यर्थियों को स्वयं अपने सभी मूल शैक्षिक अभिलेख के साथ प्रस्तुत होना होगा।
●जिन अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक अभिलेख डाइट पर जमा है उन्हें वहां से तुरंत प्राप्त कर लें। नियुक्ति वाले दिन पहले डाइट पर जाने फिर बीएसए ऑफिस जाने में असुविधा हो सकती है।
●नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
●एक से ज्यादा जिलों में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा पसंदीदा जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अन्य जिलों में रिक्त हुए पदों पर भर्ती के लिए 29 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे।
●नियुक्ति पत्र वितरण के प्रथम चरण में नियुक्ति पाने वाले साथियों को शुभ कामनाये बधाई।
●सभी 105/97 अंक तक तथा इसके नीचे नियुक्ति के संघर्ष अभी शेष है तैयार रहें...
धन्यवाद !
हाँ , यागिक जी
ReplyDeleteलेकिन क्या करें ?
अगर आप अपनी पत्नी के खर्चो से परेशान है तो घर में नए नोट रख दें |
ReplyDeleteआपको निश्चित सफलता मिलेगी |
एक कड़वा सच .......
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
जिसे हम 3 साल
से झेल रहें है ............
.
अब तो हद हो गयी है सच में
.
अदालती जीत के बाद
भी नौकरी को तरस रहे सहायक
अध्यापक
लखनऊ। 72,825 पदों पर
नियुक्ति का मामला दिन प्रतिदिन
पेचीदा होता जा रहा है।
इसकी पेचीदगी की जड़ में हमारे
युवा मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव की सरकार की सोच
पूरी तरीके से हावी है। एक
तरफ मुख्यमंत्री और उनकी सरकार है
वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट
और ढाई लाख टीईटी पास अभ्यर्थी है।
इन दोनों के बीच
नौकरी को लेकर जो कुत्ते
बिल्ली का खेल चल रहा है उस खेल ने
अब तक कई घरों के
चिरागों को भी निगल लिया है।
बावजूद इसके अखिलेश सरकार
की मंशा इन्हें नौकरी देने की नहीं दिख
रही। ढाई लाख अभ्यर्थी और उनसे जुड़े
उनके परिवार अखिलेश सरकार
की मंशा से एक तरफ जहां आहत हैं
वहीं इस सरकार को जड़ से उखाड़
फेंकने की फिराक में दिख रहे हैं। सरकार
की यही दशा रही तो आने वाले
समय में जो स्थिति बहुजन समाज
पार्टी की हुई। कहीं उससे
बुरी स्थिति समाजवादी पार्टी को भी देखनी पड़
सकती है। नवम्बर 2011 से अब तक
लगातार सहायक
अध्यापकों को सिवाय ठोकरों के कुछ
भी नसीब नहीं हुआ।
हां इतना जरूर है कि इस नौकरी के नाम
पर बसपा और
सपा दोनों सरकारों ने मिलकर गरीब से
गरीब आवेदक का खून चूसा और
साथ ही साथ उसका पूरा पैसा भी।
जनवरी 2015 में काउंसिलिंग
का वीभत्स
खेल खेलते हुए समाजवादी सरकार ने
इसी काउंसिलिंग के नाम पर अब तक
कईयों की जीवन लीला भी समाप्त कर
चुकी है।9, 10 और 11 जनवरी को
होने वाले चतुर्थ काउंसिलिंग को इस
कदर पेचीदा बना दिया सरकार ने
कि जिन्होंने
पहली, दूसरी और तीसरी काउंसिलिंग
करा ली थी वह भी एक
अनहोनी और भय के चलते
चौथी काउंसिलिंग
में भी मजबूरन हिस्सा लिया। आलम यह
था कि चतुर्थ
काउंसिलिंग के नाम पर हर डायटों पर
वही मंजर दिखाई
दिया जो पहली काउंसिलिंग में देखने
को मिला था।
तीन दिन में प्रदेश के सहायक अध्यापक
बनने
की अभिलाषा रखने वाले इन ढाई लाख
टीईटी पास सहायक अध्यापक हाड़
कंपा देने
वाली ठंड में भी पूरे प्रदेश का भ्रमण
करते
हुए अनेक जिलों में अपनी काउंसिलिंग
करवाई। काउंसिलिंग
पद्धति को देखते हुए
सभी अभ्यर्थियों के मन में एक
नया खौफ देखने को मिला।
क्योंकि काउंसिलिंग जिस ढंग से
की जा रही थी उसे देखकर
कत्तई नहीं लग रहा था कि यह काउंसिल
नौकरी देने के लिए
की जा रही है। हर जिले पर अलग-अलग
नियम अभ्यर्थियों द्वारा जमा कराए
जा रहे प्रमाण
पत्रों की कोई रिसीविंग नहीं, और
तो और तृतीय काउंसिलिंग के बाद
ज्यादातर जिलों में
सीटें भी नहीं थीं।
फिर भी चतुर्थ काउंसिल बेखौफ-
बेधड़ल्ले
की जा रही थी। चतुर्थ
कांउसिलिंग ने लोगों को सरकार के
प्रति सोचने पर मजबूर कर
दिया कि समाजवादी सरकार
किसी भी हालत में 72,825 या यूं कहें
कि प्रदेश में रिक्त पड़े लगभग तीन
लाख सहायक
अध्यापकों के पदों को भरने में कोई
रुचि नहीं दिखा रही। यह जो कुछ
भी हो रहा है सिर्फ और सिर्फ सुप्रीम
कोर्ट के कोप से बचने के लिए सरकार
कर रही है।
इसमें भी सरकार ने इतना तो जरूर मन
बना लिया है कि न
हम नौकरी देंगे, न कोर्ट से
सजा भुगतेंगे,बल्कि आवेदकों से हर पल
पैसे
की उगाही जरूर करेंगे। चतुर्थ
काउंसिलिंग में जिस तरह से उन
सभी अभ्यर्थियों को भी मौका दे
दिया गया जिन्होंने पहले तीन
काउंसिलिंगों में अपनी काउंसिलिंग
करा ली थी वह यही बताता है
कि सरकार की मंशा सहायक
अध्यापकों के प्रति न
सहानुभूति का है और न ही नौकरी देने
का।
सर जी के पास सबके खिलाफ सबूत है| बस ४९ दिनों में उनकी चूहेदानी में कोई फसा नहीं |
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
क्या उसमे का पनीर वही खा गए थे??????
अगर सुप्रीम कोर्ट पर ध्यान दें तो हाल
ReplyDeleteमें जो अंतरिम
आदेश आया कि टीईटी पास सामान्य के
उन
सभी 70 प्रतिशत अंकों को पाने वाले
और आरक्षण
श्रेणी में 65 प्रतिशत अंक पाने
वालों को सरकार तत्काल
नियुक्ति दे और छह हफ्ते में शपथ पत्र
दाखिल कर बताए
कि उन्होंने इनकी नियुक्ति कर दी। यह
आदेश भी समझ से परे
लगा क्योंकि तृतीय
काउंसिलिंग तक लगभग 54000
पदों पर काउंसिलिंग
हो चुकी थी और सामान्य का अंक
प्रतिशत
लगभग 80 से 85 प्रतिशत का रहा।
फिर 70 प्रतिशत सामान्य
वालों को 72,825 पदों में
नौकरी की कौन
सी उम्मीद कोर्ट ने देख ली थी।
सही मायने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश
की व्याख्या की जाए तो वह अंतरिम
आदेश
सिर्फ 72,825 पदों के लिए न होकर
प्रदेश में खाली पड़े
तीन लाख पदों के लिए था, लेकिन प्रदेश
की सरकार सब कुछ जानते
समझते भी जिस तरह से टीईटी पास
सहायक अध्यापकों को नौकरी के
लिए टहला रही है ठीक उसी प्रकार
सुप्रीम कोर्ट
को भी उनके आदेश की अवहेलना करते
हुए भी यह बताने का प्रयास कर रही है
कि हम कोर्ट के आदेश का अक्षरश:
पालन कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश ने
बाकी हुए
तीन काउंसिलिंगों तक के लिए मिलने वाले
नियुक्ति पत्र पर
भी एक अड़ंगा साबित
होगा क्योंकि आदेश सामान्य के 70
प्रतिशत अंक और आरक्षित के 65
प्रतिशत अंक पाने वाले
सभी आवेदकों के लिए है। न कि ऊपर से
अधिक
अंकों के प्रतिशत वालों को नौकरी देने
का आदेश है और
अगर ऐसा है तो या तो सरकार को 70
प्रतिशत सामान्य और 65
प्रतिशत आरक्षित उन
सभी आवेदकों को नौकरी देना पड़ेगा या फिर
.
.
.
.
.
.
.
.
सुप्रीम कोर्ट के कंटेम्ट का शिकार !
सभी 105 से 97 और इसके नीचे अंक पाने वाले भाइयों से
ReplyDeleteनिवेदन है की अब काउंसलिंग कराने का दौर समाप्त
हो चूका है ।
अब हमें अगर नियुक्ति पत्र अगर लेना है । तो संगठित हो कर
लड़ना पड़ेगा।
अब हमें फ़रवरी में अपना एक बेस्ट
अधिवक्ता खड़ा करना पड़ेगा ।
नहीं तो सर्कार और नियुक्ति पत्र पाने वाले हमारे नेता गण
अगली सुनवाई पे कहेंगे की 72825 की भर्ती पूर्ण
हो गयी । वहां 105 और 97 का वकील इस बात को नहीं कहेगा की आप के आदेश का पूर्ण पालन
किया गया और 70% और 65% की सिर्फ काउंसलिंग
करायी गयी है नियुक्ति पत्र अभी भी नहीं दिया गया ।
अतः contempt बन रहा है।
बस फिर हमारा काम बन गया।
अतः एकजुट होना जरुरी है।
कल की मीटिंग का सार निम्न है -
ReplyDelete1- नियुक्तिपत्र वितरण की शुरुआत 19 जनवरी से हो जायेगी, ज्याइनिग को सात दिन का समय,एक दो दिन में डिस्ट्रिक्ट nic वेब पर चयन सूची डाल दी जायेगी !
2- चौथी काउंसलिंग तक मर्ज करके चयन को अंतिम रूप दिया जायेगा
3- वितरण में सम्पूर्ण प्रशासन सतर्क और सहयोगी रहेगा !
4- जिले के dm की देखरेख में प्रक्रिया सम्पन्न होगी !
5- अलग-अलग ज़िले के वितरण में एक दो दिन का अंतर आ सकता हे,सो दवाब बनाये रखीये !
6- ज़िले में चयनितो को एक साथ नियुक्ति दी जायेगी !
7- विद्यालय का वितरण उसी दिन या अगले दिन कर दिया जायेगा !
8- विद्यालय मिलने पर हर हाल में उसी दिन जोइन करें,एक दिन की सीनियरटी प्रमोशन में बहूत महत्वपूर्ण होती हे !
9- चयन सूची में कोई मिस्टेक यथा - नाम,जन्मतिथि आदि गलत होने पर तुरंत bsa और डाईट प्राचार्य को लिखित कंप्लेंट देकर रिसीविंग लें !
10- चयन में भेदभाव या और कोई विधिक लापरवाही की कंप्लेंट सचिव और मुख्य सचिव से करें और मोर्चा को सूचित करें !
11- मूल शैक्षणिक प्रपत्रों को bsa दफ्तर में जमा कराना होगा,जिनके जाँच व सत्यापन के बाद ही वेतन /भत्ता की प्राप्ति होगी !
अफवाहों और नाकारात्मकता को नकारते हुये अपनी ऊर्जा की साकारात्मकता को कायम रखते हुये ईश्वर विदित सत्य और न्याय के पथ पर श्रेष्ट सांगठनिक शक्ति के रूप में टीईटी 2011 पास समस्त अभ्यर्थियों के समायोजन तक संघर्ष सतत जारी रहेगा,नेक नियति और आपसी समझ से हम विजेता थे,हैं,सर्वदा होंगे,क्योंकि -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी ! !
कल की मीटिंग का सार निम्न है -
ReplyDelete1- नियुक्तिपत्र वितरण की शुरुआत 19 जनवरी से हो जायेगी, ज्याइनिग को सात दिन का समय,एक दो दिन में डिस्ट्रिक्ट nic वेब पर चयन सूची डाल दी जायेगी !
2- चौथी काउंसलिंग तक मर्ज करके चयन को अंतिम रूप दिया जायेगा
3- वितरण में सम्पूर्ण प्रशासन सतर्क और सहयोगी रहेगा !
4- जिले के dm की देखरेख में प्रक्रिया सम्पन्न होगी !
5- अलग-अलग ज़िले के वितरण में एक दो दिन का अंतर आ सकता हे,सो दवाब बनाये रखीये !
6- ज़िले में चयनितो को एक साथ नियुक्ति दी जायेगी !
7- विद्यालय का वितरण उसी दिन या अगले दिन कर दिया जायेगा !
8- विद्यालय मिलने पर हर हाल में उसी दिन जोइन करें,एक दिन की सीनियरटी प्रमोशन में बहूत महत्वपूर्ण होती हे !
9- चयन सूची में कोई मिस्टेक यथा - नाम,जन्मतिथि आदि गलत होने पर तुरंत bsa और डाईट प्राचार्य को लिखित कंप्लेंट देकर रिसीविंग लें !
10- चयन में भेदभाव या और कोई विधिक लापरवाही की कंप्लेंट सचिव और मुख्य सचिव से करें और मोर्चा को सूचित करें !
11- मूल शैक्षणिक प्रपत्रों को bsa दफ्तर में जमा कराना होगा,जिनके जाँच व सत्यापन के बाद ही वेतन /भत्ता की प्राप्ति होगी !
अफवाहों और नाकारात्मकता को नकारते हुये अपनी ऊर्जा की साकारात्मकता को कायम रखते हुये ईश्वर विदित सत्य और न्याय के पथ पर श्रेष्ट सांगठनिक शक्ति के रूप में टीईटी 2011 पास समस्त अभ्यर्थियों के समायोजन तक संघर्ष सतत जारी रहेगा,नेक नियति और आपसी समझ से हम विजेता थे,हैं,सर्वदा होंगे,क्योंकि -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी ! !
प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु
ReplyDeleteशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 19
जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शुक्रवार
को सचिव, बेसिक शिक्षा एचएल
गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह
सहमति बन गई है। इसमें कहा गया है
कि नियुक्ति पत्र को चयन पत्र माना जाएगा।
हालांकि स्कूलों का आवंटन बाद में
किया जाएगा।
दरअसल, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले
में आवेदकों ने कई-कई जिलों में आवेदन कर रखे
हैं। इसलिए नियुक्ति पत्र के साथ इन्हें
तैनाती नहीं दी जा सकती है। कुछ दिनों बाद
ही इन्हें स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा। 27
जनवरी तक इन्हें जॉइन करने का समय
दिया जाएगा। इसके बाद रिक्त रह गई सीटों के
लिए प्रतीक्षा सूची वालों को बुलाया जाएगा।
इन्हें 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
इनको भी स्कूलों का आवंटन कुछ दिनों बाद
किया जाएगा।
Tprt ji please ye bhi btaye ki Jo special reservation k candidates hai like Ph / ex army / fd fighter etc aur jinki counseling ho Chuki hai but 65 % se below hai unaka ab Koi chance bhi hai ki nhi?
ReplyDeletePlease reply
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
"और उस की आज्ञा यह है कि हम उसके पुत्र यीशु मसीह के नाम पर विश्वास करें और जैसा उस ने हमें आज्ञा दी है उसी के अनुसार आपस में प्रेम रखें। और जो उस की आज्ञाओं को मानता है, वह उस में, और वह उन में बना रहता है: और इसी से, अर्थात उस आत्मा से जो उस ने हमें दिया है, हम जानते हैं, कि वह हम में बना रहता है॥''
.
.
.
.
.
.
.
.
1 यूहन्ना 3:23-24
ऊपर जवाब दिया जा चुका है जरा ध्यान से पढ़ें !
ReplyDeleteTPRT PLEASE AFFIDAVIT KA FORMAT UPLABDH KARANE KA KASHT KARE. THANKS
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
इक
.
तरफ
.
हो
.
सारी
.
दुनिया
.
इक
.
तरफ
.
हो
.
सूरत
.
तेरी ! ! ! !
.
.
हम तुझे दुनिया से होके बेखबर , देखा करें ! ! ! ! !
.
.
.
.
ये सोचना गलत है कि तुम पर नज़र नहीं
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बेखबर नहीं...
मैने परसों ही बोल दिया था कि शपथ पत्र दुबारा नही दिया जाएगा !
ReplyDeleteलेकिन आप लोग हल्के मे ले जाते हैं मेरी बातों को !
फिर भी मैं एक बार फिर कोशिस जरूर करूँगा !
1-नयुक्तिपत्र वितरण की तिथि 19 जनवरी लगभग निश्चित है ।
ReplyDelete2-मूल डॉक्यूमेंट वापस लेने के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक सूचना तो नही है लेकिन अधिकांश भाइयो का मत है क़ि मूल डॉक्यूमेंट वापस लेने चाहिए क्योकि bsa ऑफिस में मूल के साथ साथ फोटोकॉपी के 2 सेट भी जमा करने है।
3-दस रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथपत्र देना होगा अतः आप इसे तैयार करवा ले।
4-चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है।
5-हेल्थ सर्टिफिकेट की अभी आवश्यकता नही है।
6-आप सभी से यह अनुरोध है क़ि प्रमाणिक जानकारी हेतु समाचार पत्रो का अवलोकन करे।
यह सूचना आप सभी के सहयोगार्थ प्रेषित है परंतु इसकी प्रमाणिकता हेतु आप सभी डाइट या bsa ऑफिस से संपर्क करे।
एक बार कुछ वैज्ञानिकों ने एक बड़ा ही रोचक परीक्षण किया..
ReplyDeleteउन्होंने पाँच बन्दरों को एक बड़े से पिंजरे में बंद कर दिया और बीचों-बीच एक सीढ़ी लगा दी जिसके ऊपर केले लटक रहे थे..
जैसा की अनुमानित था, एक बन्दर की नज़र केलों पर पड़ी वो उन्हें खाने के लिए दौड़ा..
जैसे ही बन्दर ने कुछ सीढ़ियां चढ़ीं उस पर ठण्डे पानी की तेज धार डाल दी गयी और उसे उतर कर भागना पड़ा..
पर वैज्ञानिक यहीं नहीं रुके,
उन्होंने एक बन्दर के किये गए की सजा बाकी बन्दरों को भी दे डाली और सभी को ठन्डे पानी से भिगो दिया..
बेचारे बन्दर हक्के-बक्के एक कोने में दुबक कर बैठ गए..
पर वे कब तक बैठे रहते,
कुछ समय बाद एक दूसरे बन्दर को केले खाने का मन किया..
और वो उछलता कूदता सीढ़ी की तरफ दौड़ा..
अभी उसने चढ़ना शुरू ही किया था कि पानी की तेज धार से उसे नीचे गिरा दिया गया..
और इस बार भी इस बन्दर के गुस्ताखी की सज़ा बाकी बंदरों को भी दी गयी..
एक बार फिर बेचारे बन्दर सहमे हुए एक जगह बैठ गए...
थोड़ी देर बाद जब तीसरा बन्दर केलों के लिए लपका तो एक अजीब वाकया हुआ..
बाकी के बन्दर उस पर टूट पड़े और उसे केले खाने से रोक दिया, ताकि एक बार फिर उन्हें ठन्डे पानी की सज़ा ना भुगतनी पड़े..
अब वैज्ञानिकों ने एक और मज़ेदार चीज़ की..
पिंजरे के अंदर बंद, बंदरों में से एक को बाहर निकाल दिया और एक नया बन्दर अंदर डाल दिया..
नया बन्दर वहां के नियम नहीं जानता था.
वो तुरंत ही केलों की तरफ लपका..
पर बाकी बंदरों ने झट से उसकी पिटाई कर दी..
उसे समझ नहीं आया कि आख़िर क्यों ये बन्दर ख़ुद भी केले नहीं खा रहे और उसे भी नहीं खाने दे रहे..
ख़ैर उसे भी समझ आ गया कि केले सिर्फ देखने के लिए हैं खाने के लिए नहीं..
इसके बाद वैज्ञानिकों ने एक और पुराने बन्दर को निकाला और नया अंदर कर दिया..
इस बार भी वही हुआ नया बन्दर केलों की तरफ लपका पर बाकी के बंदरों ने उसकी धुनाई कर दी और मज़ेदार बात ये है कि पिछली बार आया नया बन्दर भी धुनाई करने में शामिल था..
जबकि उसके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था!
प्रयोग के अंत में सभी पुराने बन्दर बाहर जा चुके थे और नए बन्दर, अंदर थे जिनके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था..
पर उनका व्यवहार भी पुराने बंदरों की तरह ही था..
वे भी किसी नए बन्दर को केलों को नहीं छूने देते..
मित्रों, हमारे समाज में भी ये आचरण देखा जा सकता है..
जब भी कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करता है,
चाहे वो पढ़ाई, खेल, व्यापार, राजनीति, समाजसेवा या किसी और क्षेत्र से जुड़ा हो, उसके आस पास के लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं..
उसे असफल होने का डर दिखाया जाता है..
और मज़े की बात ये है कि उसे रोकने वाले अधिकांश लोग वो होते हैं जिन्होंने ख़ुद उस क्षेत्र में कभी हाथ भी नहीं आज़माया होता..
इसलिए यदि आप भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं और आपको भी समाज या आस पास के लोगों का विरोध सहन करना पड़ रहा है तो थोड़ा संभल कर रहिये..
अपने तर्क और क़ाबीलियत की सुनिए..
ख़ुद पर और अपने लक्ष्य पर विश्वास क़ायम रखिये..
और बढ़ते रहिये..
कुछ बंदरों की ज़िद्द के आगे आप भी बन्दर मत बन जाइए..
25 फरवरी या उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 7-12-12 के विज्ञापन की चयन प्रक्रिया बदलकर टेट मेरिट करके उसके लिए नवीन पदों का सृजन होगा ,,, जिनका 30-11-11 के विज्ञापन के पदों पर चयन हो जाएगा उनकी 7-12-12 के विज्ञापन की फीस वापस होगी तथा शेष लोगों को यह अधिकार होगा कि वो नए जिलों में भी आवेदन कर सकें ..... आयु सीमा पर भी सुप्रीम कोर्ट व्यवस्था दे देगा
ReplyDelete[कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग]
ReplyDelete------------------------------------------
1) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 → दिल्ली-पाक सीमा तक [1,226 किमी॰]
2) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 → दिल्ली-कोलकाता [1,490 किमी॰]
3) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 → आगरा-मुम्बई0[1,161 किमी॰]
4) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 → मुम्बई- चेन्नई[1,415 किमी॰]
5) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 → कोलकाता-चेन्नाई[1,610 किमी॰]
6) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 → कोलकाता-मुम्बई [1,945 किमी॰]
7) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 → वाराणसी-कन्याकुमारी [2,369 किमी॰]
8) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 → दिल्ली-जयपुर-मुम्बई [2,058 किमी॰]
→ भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग-7 है
जो उत्तर प्रदेश में 128 किमी॰, मध्य प्रदेश में 504 किमी॰, महाराष्ट्र में 232 किमी॰, आन्ध्रप्रदेश में 753 किमी॰, कर्नाटक में 125 किमी॰, तमिलनाडु में 627 किमी॰ ( कुल 2,369 किमी॰) लम्बी है।
→ भारत में सड़कों की सर्वाधिक लंबाई महराष्ट्र में है। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमश: उत्तरप्रदेश एवं ओडीशा है।
→ सड़कों की न्यूनतम लंबाई सिक्किम में है।
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ....
ReplyDelete.
.
और सारी लडकिया देखते ही
दीवानी होगयी .
.
.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो
लडकिया बेहोश .
.
.
सोचो क्या कहा होगा ??
.
.
.
.
.
.
थोड़ी जगह देना , बहिन जी
झाड़ू लगाना है .
"हाय रे बेरोज़गारी "
बेहतर जीवन जीयें !!!
ReplyDeleteߒҮߒҮ
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
ߒҮߒ䭠傠䲠जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
ߒҮߒ䛠勠䡠दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
ߒҮߒҮ
यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं
यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं
यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें
यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते
जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!
sorry maine kafi dino baad blog dekha h.
ReplyDeleteमैं लेटा हुआ था, मेरी पत्नी मेरा सिर
ReplyDeleteसहला रही थी।
मैं धीरे-धीरे सो गया। जागा तो वो गले पर विक्स लगा रही थी।
मेरी आंख खुली तो उसने पूछा,कुछ आराम मिल रहा है?
मैंने हां में सिर हिलाया। तो उसने
पूछा कि खाना खाओगे?
मुझे भूख लगी थी, मैंने कहा, "हां।"
उसने फटाफट रोटी, सब्जी, दाल, चटनी, सलाद मेरे सामने परोस दिए, और आधा लेटे- लेटे मेरे मुंह में
कौर डालती रही।
मैने चुपचाप खाना खाया, और लेट गया।पत्नी ने मुझे अपने
हाथों से खिला कर खुद को खुश महसूस किया और रसोई में चली गई। मैं चुपचाप लेटा रहा।
सोचता रहा कि पुरुष भी कैसे होते हैं?
कुछ दिन पहले मेरी पत्नी बीमार थी, मैंने कुछ नहीं किया था। और तो और एक फोन करके उसका हाल भी नहीं पूछा। उसने पूरे दिन कुछ
नहीं खाया था, लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। मैंने ये देखने
की कोशिश भी नहीं की कि उसे वाकई
कितना बुखार था।
मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि उसे लगे
कि बीमारी मेंवो अकेली नहीं।
लेकिन मुझे सिर्फ जरा सी सर्दी हुई थी, और वो मेरी मां बन गई थी।
मैं सोचता रहा कि क्या सचमुच महिलाओं को भगवान एक अलग दिल देते हैं? महिलाओं में जो करुणा और ममता होती है
वो पुरुषों में नहीं होती क्या?
सोचता रहा, जिस दिन मेरी पत्नी को बुखार था,
उस दोपहर जब उसे भूख लगी होगी और वो बिस्तर से उठ न पाई होगी,तो उसने भी चाहा होगा कि काश उसका पति उसके पास होता?
मैं चाहे जो सोचूं, लेकिन मुझे लगता है कि हर पुरुष को एक जनम में औरत बन कर ये समझने की कोशिश
करनी ही चाहिए कि सचमुच कितना मुश्किल होता है, औरत को औरत ,,होना।
मां होना, बहन होना, पत्नी होना ,,
--------------
दोस्तों आज शेयर जरूर करना,
भले ही हम महिलाओं पर जोक करते हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते .
Hi..TPRT sir
ReplyDeletegud morning. .
sir main 2-3dino se ek question puchh rahi hun bt shayd kisi ne dhyan dena theek nahi samjha..
I hope aap dhyaan zarur denge..
1. दुधवा नेशनल पार्क- उत्तर प्रदेश
ReplyDelete2. राजा जी - उत्तराखण्ड
3. जिम कार्बेट - उत्तराखण्ड
4. सरिस्सका राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान
5. केवलादेव धाना पक्षी बिहार- राजस्थान
6. गिर राष्ट्रीय उद्यान – गुजरात
7. बान्धव गढ़ - मध्यप्रदेश
8. कान्हा किसली - मध्यप्रदेश
9. बांदीपुर - कर्नाटक
10. मानस - असम
11. काजीरंगा - असम
12. केवलालमजाओ - मणिपुर
13. सुन्दरवन - पश्चिम बंगाल
14. बुक्सा - पश्चिम बंगाल
15. नामधापा - अरूणाचल प्रदेश
16. पाखुरी नामेरी - अरूणाचल प्रदेश
Sir meri qualification B.El.Ed h..nd main ghazipur se hun..wahan maine 1st counseling UPTET marks 125 k sath krwai thi..
ReplyDeleteMera naam b h 3rd level tk me..nd maine ye form fill kiya tha cz uptet ki qualification me b.el.ed likha h..
सुप्रभात
ReplyDeleteटी पी आर टी भाई और सभी मित्र
Abi aftr marriage m in Delhi..nd mujhe samjh nahi aa raha..b.el.ed walo k liye kya faisla aaya h..mujhe kya krna chahiye?
ReplyDeletewow.career 360.com open Karo sare seawall ke jawab mill jayenge
Delete12वीं' कक्षा का प्रश्न-पत्र
ReplyDeleteप्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! (20 अंक)
उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी :
प्यार 'दर्द' को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5 /20)
उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी :
प्यार 'ज़िन्दगी' को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर : UAE का विद्यार्थी :
प्यार 'खुदा' को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर : भारतीय विद्यार्थी :
प्यार की परिभाषा :
'प्यार' के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।
आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है।
लेकिन
आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।
लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।
मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और
3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
इलाज :
1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा
और
2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||
परीक्षा परिणाम: (अंक 20/20 बहुत बढ़िया।)
70 Sonbhadra BSA 4197 9453004197 9453004198
ReplyDelete71 S.R. Nagar BSA 4199 9453004199 9453004200
Varanasi Div AD Basic 4043 9453004043
9453004044
72 Varanasi BSA 4187 9453004187 9453004188
73 Jaunpur BSA 4193 9453004193 9453004194
74 Chandauli BSA 4189 9453004189 9453004190
75 Ghazipur BSA 4191 9453004191 9453004192
~शपथपत्र का प्रारूप~
ReplyDelete.
.
सेवा में
श्री मान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी/नियुक्ति प्राधिकारी
जनपद..................
महोदय/महोदया
मैं.................. पुत्र/पुत्री/पति....................... उम्र...........निवासी ग्राम/मो०/वार्ड..................थाना...........परगना/तहसील...................जनपद....................मोबाइल नम्बर..[1].................[2]...............शपथ पूर्वक बयान करता/करती हूँ -
दफा-1 यह कि मेरे द्वारा प्रशिक्षु/सहायक अध्यापक/अध्यापिका पद पर नियुक्ति हेतु उपलब्ध कराये गये सभी अंकपत्र/प्रमाणपत्र पूर्णतया सत्य हैं तथा कोई भी तथ्य छिपाया नहीं गया है।
दफा-2-यह कि भविष्य में यदि मेरे द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रमाण पत्र ,जांच के दौरान गलत/कूटरचित सिद्ध होते हैं तो मेरा उपर्युक्त पद हेतु अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये!
दफा-3-यह कि उपरोक्त क्रम मेरे खिलाफ विभाग द्वारा की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही मुझे मान्य होगी तथा इस क्रम मैं न्यायालय में कोई वाद दायर नहीं करूंगा/करूंगी।
tprt ji cd online ke sandarbh me kuch batayiye.
ReplyDeleteजहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
ReplyDeleteबिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे....
वो ऊंचाई किस काम की....!!
.
.
.
.
.
.
.
.
अब अगर आप लोगों की इजाजत हो तो हम भी चलें अभी हमे धूप लेने जाना है !
हम इसी पेज पर रात 10 तक मिलेंगे !
आपका दिन शुभ हो !
दोस्तोँ
ReplyDeleteवर्तमान में कई जनपदों से कार्य खत्म होने की सूचना प्राप्त हो चुकी है और कई जनपद अभी भी फीडिंग कार्य में जोर शोर से लगे हुये हैं ।
कल हुई मीटिंग में 19 से ही नियुक्ति पत्र बांटने पर फैसला लिया गया जिस पर कई जनपदों में अभी भी कार्य चलने की बात कहकर उसका निदान पूछा गया ,, कुल मिलाकर ऐसे जनपदों के लिये या यूं कह,लीजिए कि जिन जनपदों में 19 से बंटना प्रारम्भ नही हो पायेगा उन्हें 20 तारीख से भी शुरू किया जा सकता है तथा जहाँ सीटें ज्यादा हैं और एक दिन में भारी भरकम भीड पंहुचने की वह से यदि सबको नियुक्ति पत्र न भी बंट पाया तो उसे 20 तारीख को दिया जा सकता है ।
#कल की मीटिंग का खास बिन्दु यह था कि अभ्यर्थियों द्वारा कई जनपदों की काउसिंलिंग में हिस्सा लेने के चलते नियुक्ति पत्र पहले से ही तैयार करके नहीं रखा जायेगा बल्कि अभ्यर्थी के उस जनपद में बीएसए आफिस पंहुचने पर तथा मूल प्रमाणपत्र जमाकर के अपनी दावेदारी प्रस्तुत करनी होगी तभी उसका उस जिले से दावा माना जायेगा तथा बीएसए तत्काल उसे नियुक्ति पत्र जारी करेगा ।
# यदि अभ्यर्थियों द्वारा इन जिलों में नहीं पंहुचा जाता है तो उसका उस जिले से अभ्यर्थन हमेशा के लिये रदद कर दिया जायेगा ।
# विद्यालय आवंटन सिस्टम तो वही रहेगा जैसा पहले बताई सूचनाओं पर आधारित था कि महिलाएं और टाप मेरिट वाले सड़क के निकट बाकी दूर दराज ग्रामीण आंचल में ।
# मीटंग में चर्चा इस बात पर भी हुई कि इसी नियुक्ति पत्र को अंतिम चयन पत्र माना जाये अथवा नहीं अर्थात् जिस विद्यालय में जा रहे हों वहीं बाद में रहेंगे अथवा ट्रेनिंग के पश्चात् विद्यालय बदल दिये जायेंगे ,,जिस पर सभी अधिकारी ट्रेनिंग पश्चात् विद्यालय बदलने अर्थात् पुराने सिस्टम को फालो करने के पक्ष में दिखे ।
परन्तु दोस्तों फिर भी आप यह मानकर चलो कि आगे कुछ भी हो सकता है । यह तो निश्चित हो चुका है कि ट्रेनिंग भी होगी और बाद में ट्रेनिंग की परीक्षा भी होगी ,,और वैसे भी 6 महीने बाद बीएसए विद्यालय इधर उधर करने भी लगता है , बाद में बदल भी दिये जायें तो बडी बात नहीं ।
# प्रत्येक जनपद अपनी विज्ञप्ति जारी करने की भरपूर कोशिश करेगा और कुछ जनपदों की तो 19 को तक जारी हो सकती है और ज्यादा बडी बात नहीं कार्य धीमा होने के चलते 20 को भी कई जिले जारी कर सकते हैं ।
पर दोस्तों , इंतजार में न बैठे रहना ,,19 को हर अभ्यर्थी जहाँ चयन लेना हो वहाँ के बीएसए अधिकारी आफिस पूरी तैयारी के साथ जरूर पंहुचे ,,क्योंकि इस चमत्कारी भर्ती में सब कुछ संभव है ।
# आज शाम या देर रात तक सूची आने की पूरी उम्मीद है ।
*******************
हरदोई जनपद में चयनित अभ्यर्थी श्री अवनीश यादव जी से सम्पर्क अवश्य करे वह आपकी समस्त समस्याओं को सुलझाने हेतु पूर्ण रूप से प्रत्येक प्रकार की सहायता हेतु तैयार हैं ।
*************
भगवान् शनि की साढे साती नजर से खुद को बचाने हेतु शनि पूजन अवश्य करें ।
TPRT sir aap b mujhe reply ni kroge??
ReplyDeleteSir plz lakhimpur ka koi update ho to batayen 112 gen fem science
ReplyDeletePlz tiger sir aapne to hamesha meri help Ki hai plz last time I m waiting for your answer............
ReplyDeleteLakhimpur diet se pata chala h ki phele documents wapas lene h
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteGonda ka cutoff aaya kya?
ReplyDeleteSM ki seats ka kiya huo koi bataye
ReplyDeleteDosto kahi kisi DIET se final list ka koi latest update
ReplyDeleteSabhi ne kam se kam 20 jagha form phar likin coun kewal 5 jagah karai, yedi 5 jagha no nahin aaya to wo baki 15 jagha ke liye claim kar sakta hai, kisi ko pata ho to batao
ReplyDeleteKya Bulandshahar ki 4th counselling ki list aa gai hai????? Please tell me.......
ReplyDeleteBhai ydi kisi ko hardoi ka BSA office ka address malum ho to send kre.
ReplyDeletePlzzzz....
Plz hardoi avanish yadav g ka no de dijiye
ReplyDeleteFriends . third काउंसलिग में सीतापुर व कुशीनगर में पद न होने पर candidates को शामिल नहीं किया गया लेकिन चौथी काउंसलिग में 105/97 की काउंसलिग से पता चलता है कि.... १ सरकार को पता है कि उसने supreem Coart के आदेश की मनमाफिक ०यार०य। की है इसलिए उसनें सभी की काउंसलिंग करवा कर back up plan या plan.B जरूर 24 Feb के लिए तैयार कर रखा होगा । २ -------72825 पदों पर भतीँ की सरकार की योजना ढ।ई ल।ख पद होते हुए असंगत है ।
ReplyDelete3-- up में ल।खो trained Bed . tet .cget qualified candidates के होते हुए भी ये सरकार back door से शिक्षा मित्रों की नियुक्ति सम।योजन के रूप में र।जनीतिक ल।भ व पूरे होते व।दे के लिए करने जा रही है जबकि 2011 व 2012 के ल।खो qualified पद व अवसर होते हुए भी सरकार द्वारा सममानजनक जीवन जीने से वंचित किए जा रहे हैं ।
5---ये सरकार supreem Coart के आदेश के प।लन में एक कागज का टुकड़ा (अंतरिम ) न देकर भारत की सवोर्च्च न्यायिक संस्था का अपमान किया है ।
Kaya science- art and male - female ka reservation rahai ga kaya
ReplyDeleteHi.. All tet bandu...
ReplyDelete1 2 3 conslng ke log. Jinhone kahi cnslng nhi karai uska kya.
A.b.c.d dyara kaha gya tha ki ye cnslng warth hai. Kya jo log 123 ki cnslg m selct the.wo sab tet marks ke anusar select the.
Adesh m y nhi h ki 123 ko bahar kar denge. Kar k to dikhain.
App A.b.c.d ke kuch logon ke karan hamne 4 cnslng nhi karai or ajj ap keh rhe h ki
4 cnlgn hi 1 st cnslng h.
To sarkar ye keh deti ki 123 cnslng cancel 4 cnslng hi 1 hai.
Isme jo select hoga wahi h raja
Hum log to mare gai in political longe k karan. M bhi case karunga ki selected condidate ki list kya hoti h .
ReplyDeleteJo app apni web site par dalte ho.
Mesns they are selected.
Then why ....
They suffer...
selected condidate ki list aagai hai kia plz.reply
ReplyDeleteKushinagar me science female gen ki marit kaha tk gyi h plz tel someone
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletePlz btaye kushinagar ki cut off kaha to gyi h ...female gen science 107 h mere...koi chance h kya
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletePlz koi lakhimpur ke update bataye
ReplyDeletePle koi sitapur ya mirzapur obc male art ki merit ke bare me bstayen.
ReplyDeleteAisa. To kuch nh hai ki 3rd counselling tk ki jo list h vo bekar h. Mene to yhi suna h ki usko 4th tk ki lis k sath merge krk hi final list aayegi. Maine bh 4th me khi counselling nh krai. 3rd me selected hu. Ha replacing ka jrur suna h. Baki dkho ab.
ReplyDeleteSurbhi ji
ReplyDeletelakhimpur ki update hm apko diye dete h ....or latest update ye h k lakhimpur wale pagal ho gye h kbi 7A to kbhi 8A,B,C or C k according latest news ye h k merit 19 ko kbhi b kisi b time p aa skti h .....kisi b time mtlb kisi b time ....or sath me best of luck b bol rhe h ......
Lots of Thanks bhai ji
DeleteAgra : http:// agra.nic.in/
ReplyDeleteAligarh : http:// aligarh.nic.in/
Allahabad : http:// allahabad.nic.in /
Ambedkar Nagar : http:// ambedkarnagar.ni c.in/
Amroha : http:// jpnagar.nic.in/
Auraiya : http:// auraya.nic.in/
Azamgarh : http:// azamgarh.nic.in/
Baghpat : http:// bagpat.nic.in/
Bahraich : http:// behraich.nic.in/
Ballia : http:// ballia.nic.in/
Balrampur : http:// balrampur.nic.in /
Banda : http:// banda.nic.in/
Barabanki : http:// barabanki.nic.in /
Bareilly : http:// bareilly.nic.in/
Basti : http:// basti.nic.in/
Bijnor : http:// bijnor.nic.in/
Budaun : http:// badaun.nic.in/
Bulandshahar : http:// bulandshahar.nic .in/
Chandauli : http:// chandauli.nic.in /
Chitrakoot : http:// chitrakoot.nic.i n/
Deoria : http:// deoria.nic.in/
Etah : http:// etah.nic.in/
Etawah : http:// etawah.nic.in/
Faizabad : http:// faizabad.nic.in/
Farukkhabad : http:// farrukhabad.nic/ in/
Fatehpur : http:// fatehpur.nic.in/
Firozabad : http:// firozabad.nic.in /
Gautam Buddha Nagar : http:// gbnagar.nic.in/
GauriGanj : N.A.
Ghaziabad : http:// ghaziabad.nic.in /
Ghazipur : http:// ghazipur.nic.in/
Gonda : http:// gonda.nic.in/
Gorakhpur : http:// gorakhpur.nic.in /
Hamirpur : http:// hamirpur.nic.in/
Hapur : N.A.
Hardoi : http:// hardoi.nic.in/
Hathras : http:// hathras.nic.in/
Jalaun : http:// jalaun.nic.in/
Jaunpur : http:// jaunpur.nic.in/
Jhansi : http:// jhansi.nic.in/
Kannauj : http:// kannauj.nic.in/
Kanpur Dehat : http:// kanpurdehat.nic. in/
Kanpur Nagar : http:// kanpurnagar.nic. in/
KasGanj : http:// Kanshiramnagar.n ic.in/
Kaushambi : http:// kaushambhi.nic.i n/
Kushi Nagar (Padrauna) : http:// kushinagar.nic.i n/
Lakhimpur Kheri : http:// kheri.nic.in/
Lalitpur : http:// lalitpur.nic.in/
Lucknow : http:// lucknow.nic.in/
Maharajganj : http:// maharajganj.nic /in/
Mahoba : http:// mahoba.nic.in/
Mainpuri : http:// mainpuri.nic.in/
Mathura : http:// mathura.nic.in/
Mau : http:// mau.nic.in/
Meerut : http:// meerut.nic.in/
Mirzapur : http:// mirzapur.nic.in/
Moradabad : http:// moradabad.nic.i n/
Muzaffar Nagar http:// muzaffarnagar.ni c.in/
Pilibhit : http:// pilibhit.nic.in/ Pratapgarh: http:// pratapgarh.nic.i n/
Raebareli : http:// raebareli.nic.in /
Rampur : http:// rampur.nic.in/
Saharanpur : http:// saharanpur.nic.i n/
Sambhal : N.A.
Sant Kabir Nagar : http:// sknagar.nic.in/
Sant Ravidas Nagar : http:// srdnagar.nic.in/
Sitapur me 19 ko np nahi milega......news correct h...
ReplyDeleteमि॰ आदर्श राजपूत जी
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
यूँ किसी की आई डी से कमेँट करना ठीक नही है अगर आपको कोई सुनता है तो आप केवल पढ़ने का ही काम करें तो जादा अच्छा होगा नही तो यहाँ पर सब लोग जानते हैं असली कौन है नकली कौन है क्योँकि 80% लोगों के पास मेरी आई डी का पासवर्ड भी रहता है पहले मै नही जान पाता हूँ वो लोग ही मुझे सूचित करते हैं कि उस व्यक्ति ने आपकी आई से कमेँट किया है !
इसलिए या तो मेरी जगह अब आप ही कमेँट करना या फिर अपने नाम से ही कमेँट करना !
और साथ मे मैं ये भी उम्मीद करता हूँ कि मेरी बात आपको समझ मे कतई नही आएगी !
बाकी परमेश्वर मालिक है !
धन्यवाद !
मि. टाईगर जी
Deleteहम भला क्यूं आपकी आई डी से कमेंट करेंगे ......हम तो खुद. शिकार हुये हैं उस ऑन लाइन का ........और मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात समझ गये होगें!
Merge mean.
ReplyDelete4 ko kiun ..
For vacant seat or all seat
Why
Wo to nhi aye the cnsling ko..
To hum bhi nhi gai
Ab wo kese superior ho gai.
Deepika ji
17 को ये होगा
ReplyDelete18 को वो होगा
और तो और 19 को ही सब हो जाएगा फिर बस फला दिन मिलेंगे
जब .....ड़ में झस न हो तो मुह बंद रहना चाहिए
लेकिन ये हराम के जने बस फ़र्ज़ी डेट की जोइनिंग का ढोल पीटते रहे और जब डेट आती है तो कब्जियत का बहाना करके पलट जाते है
पूछो अपने अपने बड़े बुजुर्गो से
यही सरकार चुन कर दी है हमें ???
प्राथमिक शिक्षक चयन में नियुक्ति पत्र जारी करने के निमित्त शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में जो निर्णय लिए गये है उनको जानिए एक नजर मे:-
ReplyDeleteUP Polytechnic Teacher Recruitment 2015 for 1746 posts
स्कूलों का आवंटन बाद में , 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News
पांचवी काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया , 2800 पदों के लिए हुई थी काउंसलिंग
20 हजार पदों पर नियुक्ति नहीं होने से स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था ठप : 72825 Primary Teacher Latest News
Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी : 72825 Primary Teacher Latest News
शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया : 72825 Primary Teacher Latest News
इस सत्र का प्रशिक्षण शुरू होने के कई माह बाद भी निजी कॉलेजों में सीटों के खाली रह जाने के चलते शासन ने अक्टूबर, नवंबर में दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवेदकों को मौका दिया था।
ReplyDeletePl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts
Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी : 72825 Primary Teacher Latest News
शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया : 72825 Primary Teacher Latest News
GO on Staff Fixation in Schools Quashed
UP 6645 LT Grade Teacher Merit List 2014- Selection Process 2015
चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को , 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण : 72825 Primary Teacher Latest News
72825 Teacher Recruitment Latest News-20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र
प्रत्येक स्कूल में पांच सहायक अध्यापक तैनात किए जाएंगे : 72825 Primary Teacher Latest News
प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक हरहाल में : 72825 Primary Teacher Latest News
बंद और एकल स्कूलों में होगी तैनाती : 72825 Primary Teacher Latest News
इस तरह होगी व्यवस्था - 19 जनवरी को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण : 72825 Primary Teacher Latest News
19 को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा : 72825 Primary Teacher Latest News
Tips to get through Teacher recruitment
UP BTC Primary teacher Recruitment 2015
गुड नाइट 98
ReplyDelete