महिला, निशक्त और टॉप मेरिट वालों को सड़क के किनारे वाले स्कूलों तथा इसके अलावा अन्य को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS
72,825 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति पत्र पर हुआ निर्णय
************************************
लखनऊ
बाद में होगा स्कूलों का आवंटन
***********************
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शुक्रवार को सचिव, बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सहमति बन गई है।
इसमें कहा गया है कि नियुक्ति पत्र को चयन पत्र माना जाएगा। हालांकि स्कूलों का आवंटन बाद में किया जाएगा।
दरअसल, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले में आवेदकों ने कई-कई जिलों में आवेदन कर रखे हैं। इसलिए नियुक्ति पत्र के साथ इन्हें तैनाती नहीं दी जा सकती है। कुछ दिनों बाद ही इन्हें स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा। 27 जनवरी तक इन्हें जॉइन करने का समय दिया जाएगा।
इसके बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची वालों को बुलाया जाएगा। इन्हें 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इनको भी स्कूलों का आवंटन कुछ दिनों बाद किया जाएगा।
अब तक हो चुकी हैं चार काउसलिंग
**************************
गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। पात्रों को 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। डायट प्राचार्यों से चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद पात्रों की सूची 17 जनवरी की शाम तक मांगी गई है।
इसके बाद नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को नामों की सूची देकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें नियुक्ति पत्र बांटने के संबंध में चर्चा की जाएगी।
शिक्षक भर्ती के लिए अब तक चार चरणों की काउंसलिंग हुई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीन चरणों की काउंसलिंग में करीब 52 हजार अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक के लिए पात्र पाया था।
चौथे चरण में कितनों को पात्र पाया गया है, इसकी सूची डायट प्राचार्यों से मांगी गई है। इसके आधार पर नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें आज अंतिम फैसला ले लिया गया है।
तैनाती और प्रशिक्षण देने पर हुआ विचार-विमर्श
**********************************
बैठक में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के साथ अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। इसमें प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती और प्रशिक्षण देने पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रशिक्षु शिक्षकों को बंद और एकल स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। यानी ऐसे स्कूल जो बंद चल रहे हैं या जिनमें अभी केवल एक शिक्षक है। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी गई है।
बैठक में यह देखा जाएगा कि ऐसे कितने स्कूल हैं जिनमें शिक्षकों की संख्या कम है। प्रशिक्षु शिक्षकों को इन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
महिला, निशक्त और टॉप मेरिट वालों को सड़क के किनारे वाले स्कूलों तथा इसके अलावा अन्य को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Sarkar jrt walo ko bevkuf bana rahi hai. 5th counseling me 20 guna logo ko bulai thi 6th counseling me be 20 guna logo ko bulai thi to kaise sari seate bharengi jab utne hi logo ko bula rahi hai. Appointment letter kab degi? PRT me 4th counseling ke baad appointment letter de sakati hai to JRT me 6th counseling ke baad b appointment letter kyo nahi De rahi hai. Only gov time pass kar rahi.
ReplyDeleteGood mng.....
ReplyDeletePlz koi bata skta hai ki appointment letter lene k liye original docs mange hai nd mere docs lakhimpur diet me jama hai, kya main 19Jan ko appointment letter lene k liye usi din phle diet se docs lelu fir letter lu. Kya usi din docs nikaal skte hai ya phle se hi nikalna hoga. Plz help me, clarify this.
ReplyDeleteOriginal marksheet nikal lijiye...
DeleteKal se hi diet se log marksheet nikalwa rhe h....
Jisase niyutipatra ke samay bhagna daudna na pade...
Sath hi sath aap kisi anya dist me bi ja sakte h.
Thanx Abhishek
Deleteसचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने
ReplyDeleteपरिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित
और विज्ञान शिक्षकों के 29334
पदों पर भर्ती के लिए
सातवीं काउंसिलिंग कराने का निर्देश
दिया। छह चरणों की काउंसिलिंग के
बाद भी लगभग 2200पद खाली हैं।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय
सिन्हा ने छह चरणों की काउंसिलिंग
के बाद अगले चरण की काउंसिलिंग न
कराने की दलील दी।सचिव बेसिक
शिक्षा ने इससे असहमति जताते हुए
कहा यह तर्क तभी माना जा सकता है
कि जब भर्ती की योग्यता के लिए
अंकों की न्यूनतम सीमा तक कट ऑफ
गिराने के बाद भी अभ्यर्थी न मिल
रहे हों। गणित, विज्ञान शिक्षकों के
बचेहुए पदों को भरने के लिए उन्होंने
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
को सातवीं काउंसिलिंग कराने और
उसके लिए कट ऑफ मेरिट
को भर्ती की योग्यता के लिए
अंकों की न्यूनतम सीमा तक गिराने
का निर्देश दिया।
सारे बैल शिक्षा विभाग में ही भर गये हैं।
ReplyDeleteकेवल टेट अभ्यर्थियों के सब्र का इम्तेहान ले रहे हैं..........
Rightly said
ReplyDeleteGood morning
ReplyDeleteMitron...
एक बार कुछ scientists ने एक बड़ा ही interesting experiment किया..
उन्होंने 5 बंदरों को एक बड़े से cage में बंद कर दिया और बीचों -बीच एक सीढ़ी लगा दी जिसके ऊपर केले लटक रहे थे..
जैसा की expected था, जैसे ही एक बन्दर की नज़र केलों पर पड़ी वो उन्हें खाने के लिए दौड़ा..
पर जैसे ही उसने कुछ सीढ़ियां चढ़ीं उस पर ठण्डे पानी की तेज धार डाल दी गयी और उसे उतर कर भागना पड़ा..
पर experimenters यहीं नहीं रुके,
उन्होंने एक बन्दर के किये गए की सजा बाकी बंदरों को भी दे डाली और सभी को ठन्डे पानी से भिगो दिया..
बेचारे बन्दर हक्के-बक्के एक कोने में दुबक कर बैठ गए..
पर वे कब तक बैठे रहते,
कुछ समय बाद एक दूसरे बन्दर को केले खाने का मन किया..
और वो उछलता कूदता सीढ़ी की तरफ दौड़ा..
अभी उसने चढ़ना शुरू ही किया था कि पानी की तेज धार से उसे नीचे गिरा दिया गया..
और इस बार भी इस बन्दर के गुस्ताखी की सज़ा बाकी बंदरों को भी दी गयी..
एक बार फिर बेचारे बन्दर सहमे हुए एक जगह बैठ गए...
थोड़ी देर बाद जब तीसरा बन्दर केलों के लिए लपका तो एक अजीब वाक्य हुआ..
बाकी के बन्दर उस पर टूट पड़े और उसे केले खाने से रोक दिया,
ताकि एक बार फिर उन्हें ठन्डे पानी की सज़ा ना भुगतनी पड़े..
अब experimenters ने एक और interesting चीज़ की..
अंदर बंद बंदरों में से एक को बाहर निकाल दिया और एक नया बन्दर अंदर डाल दिया..
नया बन्दर वहां के rules क्या जाने..
वो तुरंत ही केलों की तरफ लपका..
पर बाकी बंदरों ने झट से उसकी पिटाई कर दी..
उसे समझ नहीं आया कि आख़िर क्यों ये बन्दर ख़ुद भी केले नहीं खा रहे और उसे भी नहीं खाने दे रहे..
ख़ैर उसे भी समझ आ गया कि केले सिर्फ देखने के लिए हैं खाने के लिए नहीं..
इसके बाद experimenters ने एक और पुराने बन्दर को निकाला और नया अंदर कर दिया..
इस बार भी वही हुआ नया बन्दर केलों की तरफ लपका पर बाकी के बंदरों ने उसकी धुनाई कर दी और मज़ेदार बात ये है कि पिछली बार आया नया बन्दर भी धुनाई करने में शामिल था..
जबकि उसके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था!
experiment के अंत में सभी पुराने बन्दर बाहर जा चुके थे और नए बन्दर अंदर थे जिनके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था..
पर उनका behaviour भी पुराने बंदरों की तरह ही था..
वे भी किसी नए बन्दर को केलों को नहीं छूने देते..
Friends, हमारी society में भी ये behaviour देखा जा सकता है..
जब भी कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करता है,
चाहे वो पढ़ाई , खेल , एंटरटेनमेंट, business, राजनीती, समाजसेवा या किसी और field से related हो, उसके आस पास के लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं..
उसे failure का डर दिखाया जाता है..
और interesting बात ये है कि उसे रोकने वाले maximum log वो होते हैं जिन्होंने ख़ुद उस field में कभी हाथ भी नहीं आज़माया होता..
इसलिए यदि आप भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं और आपको भी समाज या आस पास के लोगों का opposition face करना पड़ रहा है तो थोड़ा संभल कर रहिये..
अपने logic और guts की सुनिए..
ख़ुद पर और अपने लक्ष्य पर विश्वास क़ायम रखिये..
और बढ़ते रहिये..
कुछ बंदरों की ज़िद्द के आगे आप भी बन्दर मत बन जाइए..
सभी साथियों को शुभकामनाएँ ?
Bahut khoob
DeleteInteresting and inspiring. ...very nice
Deleteशिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र 19 से
ReplyDeleteमिलेंगे, 27 तक ज्वाइनिंग
***************
********************
प्रमुख संवाददाता राज्य मुख्यालय।
अंतत: चार सालों का इंतजार खत्म
हुआ। प्रदेश में टीईटी 2011 के
आधार पर हो रही 72,825 प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र
19 जनवरी से बांटे जाएंगे।
जिलों की एनआईसी की वेबसाइट पर
चयनित
अभ्यर्थियों की सूची डाली जाएगी।
अभ्यर्थियों को खुद जाकर
नियुक्ति पत्र लेना होगा। बेसिक
शिक्षा विभाग के सचिव एचएल
गुप्ता की अध्यक्षता में हुई एक
बैठक में यह फैसला लिया गया।
एनआईसी की जिले की वेबसाइट पर
जारी होगी सूची-बैठक में
फैसला किया गया कि जिलों की एनआईसी की वेबसाइट
में चारों काउंसलिंग में शामिल और
चयनित अभ्यर्थियों की 18
जनवरी तक सूची डाली जाएगी।
ताकि अभ्यर्थी उस जिले में
नियुक्ति पत्र लेने पहुंच सके।
वहीं समाचार पत्रों में भी विज्ञापन
निकाल कर कट ऑफ मेरिट तक
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
डाक से नहीं भेजे जाएंगे
नियुक्ति पत्र-जितनी रिक्तियां हैं,
उतने ही अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र
जारी किए जाएंगे। नियुक्ति पत्र लेने
के लिए अभ्यर्थी को अपने मूल
प्रमाणपत्रों को लेकर
जाना होगा ताकि कोई
दूसरा व्यक्ति अभ्यर्थी का नियुक्ति पत्र
न ले जा सके। जिन जिलों में
रिक्तियों की संख्या ज्यादा है,
वहां नियुक्ति पत्र बांटने
का सिलसिला 19 जनवरी के बाद
भी जारी रहेगा। नियुक्ति पत्र
चयनित होने का होगा। स्कूल
का आवंटन जब अभ्यर्थी ज्वाइनिंग
देंगे, तभी होगा। ज्वाइनिंग के समय
अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण
पत्र जमा करने होंगे।
27 जनवरी तक देनी होगी ज्वाइनिंग-
अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक
ज्वाइनिंग देनी होगी और न देने पर
उनका अभ्यर्थन उस जिले से रद्द
हो जाएगा। फिर रिक्त
पदों की संख्या के आधार पर 29
जनवरी को दोबारा नियुक्ति पत्र
जारी किए जाएंगे।
इन भर्तियों का विज्ञापन नवम्बर,
2011 में निकाला गया था।
सपा सरकार ने 2012 में इन पदों पर
शैक्षिक मेरिट के आधार पर
भर्ती करने का फैसला लिया और
दोबारा विज्ञापन निकाला लेकिन
मार्च, 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे
रद्द कर दिया और 2011 के
विज्ञापन के आधार पर टीईटी मेरिट
से भर्ती करने का आदेश जारी किया।
अदालती जीत के बाद
ReplyDeleteभी नौकरी को तरस रहे सहायक
अध्यापक
गिद्ध की तरह नोच रही सरकार
लखनऊ। 72,825 पदों पर
नियुक्ति का मामला दिन प्रतिदिन
पेचीदा होता जा रहा है।
इसकी पेचीदगी की जड़ में हमारे
युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
की सरकार की सोच पूरी तरीके से
हावी है। एक तरफ मुख्यमंत्री और
उनकी सरकार है वहीं दूसरी तरफ
सुप्रीम कोर्ट और ढाई लाख
टीईटी पास अभ्यर्थी है। इन दोनों के
बीच नौकरी को लेकर जो कुत्ते
बिल्ली का खेल चल रहा है उस खेल
ने अब तक कई घरों के
चिरागों को भी निगल लिया है।
बावजूद इसके अखिलेश सरकार
की मंशा इन्हें नौकरी देने की नहीं दिख
रही। ढाई लाख अभ्यर्थी और उनसे
जुड़े उनके परिवार अखिलेश सरकार
की मंशा से एक तरफ जहां आहत हैं
वहीं इस सरकार को जड़ से उखाड़
फेंकने की फिराक में दिख रहे हैं।
सरकार की यही दशा रही तो आने
वाले समय में जो स्थिति बहुजन
समाज पार्टी की हुई। कहीं उससे
बुरी स्थिति समाजवादी पार्टी को भी देखनी पड़
सकती है। नवम्बर 2011 से अब तक
लगातार सहायक
अध्यापकों को सिवाय ठोकरों के कुछ
भी नसीब नहीं हुआ।
हां इतना जरूर है कि इस नौकरी के
नाम पर बसपा और
सपा दोनों सरकारों ने मिलकर गरीब
से गरीब आवेदक का खून चूसा और
साथ ही साथ उसका पूरा पैसा भी।
जनवरी 2015 में काउंसिलिंग
का वीभत्स खेल खेलते हुए
समाजवादी सरकार ने
इसी काउंसिलिंग के नाम पर अब तक
कईयों की जीवन लीला भी समाप्त
कर चुकी है।
to fir ab dono reject honge.....nayi govt. ko mauka do....
DeleteAacharya ji , namaste !
ReplyDeleteवो मौत का मंज़र किसी से देखा न
ReplyDeleteगया !!
मलिहाबाद के दतली,
पहाड़पुर ,रामपुर , खडता,भोगलामऊ,
के गाव में हुयी ज़हरीली शराब पीने से
मरने वालो की संख्या ६० पार कर
चुकी है ! कितने बच्चे अनाथ हो गए ,
कितनी महिलाये विधवा हो गयी ,
कितनी माताओ के घर का चिराग बुझ
गया , कितने
लोगो की आँखों की रौशनी चली गयी,
कितनो की आवाज़ चली गयी ?
भाजपा सांसद श्री कौशल किशोर
जी के साथ मैं और हमारी पार्टी के
कार्यकर्ता रहत कैंप लगाकर हर
संभव मदद के पीड़
वर्तमान में कई जनपदों से कार्य
ReplyDeleteखत्म होने की सूचना प्राप्त
हो चुकी है और कई जनपद
अभी भी फीडिंग कार्य में जोर शोर से
लगे हुये हैं ।
# कल हुई मीटिंग में 19 से
ही नियुक्ति पत्र बांटने पर
फैसला लिया गया जिस पर कई
जनपदों में अभी भी कार्य चलने
की बात कहकर उसका निदान
पूछा गया ,, कुल मिलाकर ऐसे
जनपदों के लिये या यूं कह,लीजिए
कि जिन जनपदों में 19 से
बंटना प्रारम्भ नही हो पायेगा उन्हें
20 तारीख से भी शुरू
किया जा सकता है तथा जहाँ सीटें
ज्यादा हैं और एक दिन में
भारी भरकम भीड पंहुचने की वह से
यदि सबको नियुक्ति पत्र न भी बंट
पाया तो उसे 20 तारीख
को दिया जा सकता है ।
#कल की मीटिंग का खास बिन्दु यह
था कि अभ्यर्थियों द्वारा कई
जनपदों की काउसिंलिंग में हिस्सा लेने
के चलते नियुक्ति पत्र पहले से
ही तैयार करके
नहीं रखा जायेगा बल्कि अभ्यर्थी के
उस जनपद में बीएसए आफिस पंहुचने
पर तथा मूल प्रमाणपत्र जमाकर के
अपनी दावेदारी प्रस्तुत
करनी होगी तभी उसका उस जिले से
दावा मिना जायेगा तथा बीएसए
तत्काल उसे नियुक्ति पत्र
जारी करेगा ।
# यदि अभ्यर्थियों द्वारा इन जिलों में
पंहुच जाता है तो उसका उस जिले से
अभ्यर्थन हमेशा के लिये रदद र
दिया जायेगा ।
# विद्यालय आवंटन सिस्टम
तो वही रहेगा जैसा पहले बताई
सूचनाओं पर आधारित
था कि महिलाएं और टाप मेरिट वाले
सड़क के निकट बाकी दूर दराज
ग्रामीण आंचल में ।
# एकल विद्यालय बंद विद्यालय से
मिलने की संभावनाएं बहुत
ज्यादा हैं ,,क्योंकि किसी भी जनपद में
बंद
विद्यालयों की संख्या ज्यादा नही हैं
।
# मीटंग में चर्चा इस बात पर भी हुई
कि इसी नियुक्ति पत्र को अंतिम
चयन पत्र माना जाये
अथवा नहीं अर्थात् जिस विद्यालय में
जा रहे हों वहीं बाद में रहेंगे
अथवा ट्रेनिंग के पश्चात् विद्यालय
बदल दिये जायेंगे ,,जिस पर
सभी अधिकारी ट्रेनिंग पश्चात्
विद्यालय बदलने अर्थात् पुराने
सिस्टम को फालो करने के पक्ष में
दिखे । परन्तु दोस्तों फिर भी आप यह
मानकर चलो कि आगे कुछ
भी हो सकता है । यह तो निश्चित
हो चुका है कि ट्रेनिंग भी होगी और
बाद में ट्रेनिंग
की परीक्षा भी होगी ,,और वैसे भी 6
महीने बाद बीएसए विद्यालय इधर
उधर करने भी लगता है , बाद में बदल
भी दिये जायें तो बडी बात नहीं ।
# प्रत्येक जनपद
अपनी विज्ञप्ति जारी करने
की भरपूर कोशिश करेगा और कुछ
जनपदों की तो 19 को तक
जारी हो सकती है और
ज्यादा बडी बात नहीं कार्य
धीमा होने के चलते 20 को भी कई
जिले जारी कर सकते हैं । पर दोस्तों ,
इंतजार में न बैठे रहना ,,19 को हर
अभ्यर्थी जहाँ चयन लेना हो वहाँ के
बीएसए अधिकारी आफिस
पूरी तैयारी के साथ जरूर
पंहुचे ,,क्योंकि इस चमत्कारी भर्ती में
सब कुछ संभव है ।
अमित शाह भी हद करते हैं। इतने
ReplyDeleteछोटे
आदमी को उखाड़ फेंकने के लिए
क्रेन
की क्या जरूरत थी..
केजरी Wall गिराने को....
Crane बेदी आ गयी हैं!!
आपकी क्या राय है....?
प्राइमरी के 97।105 की तर्ज पर
ReplyDeleteजूनियर का 45।50
का भी कौन्सिलग कराकर वेटिंग
लिस्ट बनाए जाएँगे ।साइंस वाले
ट्रांजिशनल एलिमेंट की तरह
दोंनो कक्षा में दौड़ लगते रहेंगें।
मेरा हाल भी कुछ
ऐसा ही है........
97 se below jinki counseling ho Chuki hai unaka kya hoga? Unke bare me kuch socha ja rha hai k nahi
ReplyDeletemitro
ReplyDeletejoining ke liye
1- sapat patra
2- do charita praman patra
3- medical cirtificate c m o se
4'- do set photo copy jisme ek
set school me jama hoga
5- photo 10
7- samst mool prmaman patra
bhai yeh kha se news la rhe ho
Deletejai peer sai
ReplyDeleteकुछ खाए पिए अघाए लोगों के
ReplyDeleteकारण नेताओं ने मिलकर
जो काउंसलिंग रिक्त सीट पर
होनी चाहिए थी वो समस्त सीट
(विज्ञापन में स्पष्ट मेंशन
नहीं है ) पर करवा दी
वो भी तब जब आपसे कहा जाए
की ये भर्ती है लाटरी नहीं और
आप इस आधार पर थर्ड तक
replacing करते रहे मगर फोर्थ में
यकायक रोक दी बिना पूर्व
सूचना के
वो भी तब जब आप का नाम
सिलेक्टेड upto थर्ड काउंसलिंग
में हो और ऑफिशियली vacant
सीट भी जारी की गयी हो
वो भी तब जब तीन दिन में
औसतन भरे हुए तीस जिले में
अस्पष्ट विज्ञापन के साथ
अपना दावा करना हो
Amit ji bina list jari huye hm y kese guess krskte h ki hmara chayn usi jile m ho jayaga?
ReplyDeleteMera tet obc 111 art me kahi selection hoga ki nahi
ReplyDeleteJo log 19,20 me NP na le paye go 21,22 me le skte hai kya
ReplyDeleteफर्जीवाड़ा गया पकड़ा
ReplyDeleteप्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011
की चार काउंसिलिंग में प्रशासन
खासा सतर्क रहा। प्रथम
काउंसिलिंग में रोल नंबर 15038520 में
शिवम शुक्ला पुत्र तारकेश्वर नाथ
शुक्ल निवासी निहवइया पोस्ट
मेजा जनपद इलाहाबाद ने काउंसिलिंग
कराई। टीईटी मेरिट में उसने 139
अंक पाने का प्रमाण पत्र लगाया।
जबकि जांच में यह प्रमाण पत्र शिवम
अग्रहरि पुत्र अशोक
अग्रहरि का निकला जिसने
टीईटी परीक्षा में महज 92 अंक
ही हासिल किए। डायट प्राचार्य
राजेंद्र प्रताप ने बताया कि आवेदक
को सूची से बाहर कर दिया गया है।
प्राथमिक शिक्षक चयन में नियुक्ति पत्र जारी करने के निमित्त शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में जो निर्णय लिए गये है उनको जानिए एक नजर मे:-
ReplyDeleteUP Polytechnic Teacher Recruitment 2015 for 1746 posts
स्कूलों का आवंटन बाद में , 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News
पांचवी काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया , 2800 पदों के लिए हुई थी काउंसलिंग
20 हजार पदों पर नियुक्ति नहीं होने से स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था ठप : 72825 Primary Teacher Latest News
Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी : 72825 Primary Teacher Latest News
शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया : 72825 Primary Teacher Latest News
इस सत्र का प्रशिक्षण शुरू होने के कई माह बाद भी निजी कॉलेजों में सीटों के खाली रह जाने के चलते शासन ने अक्टूबर, नवंबर में दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवेदकों को मौका दिया था।
ReplyDeletePl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts
Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी : 72825 Primary Teacher Latest News
शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया : 72825 Primary Teacher Latest News
GO on Staff Fixation in Schools Quashed
UP 6645 LT Grade Teacher Merit List 2014- Selection Process 2015
चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को , 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण : 72825 Primary Teacher Latest News
72825 Teacher Recruitment Latest News-20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र
प्रत्येक स्कूल में पांच सहायक अध्यापक तैनात किए जाएंगे : 72825 Primary Teacher Latest News
प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक हरहाल में : 72825 Primary Teacher Latest News
बंद और एकल स्कूलों में होगी तैनाती : 72825 Primary Teacher Latest News
इस तरह होगी व्यवस्था - 19 जनवरी को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण : 72825 Primary Teacher Latest News
19 को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा : 72825 Primary Teacher Latest News
Tips to get through Teacher recruitment
UP BTC Primary teacher Recruitment 2015
meri ek samsya hai..ki mene form jis b.ed (before improvement) maeksheet se bhra tha wo ab university me sbmit ho gyi h..and mere pas after improvement ki marksheet h... jisko ab diet me counselling k tym different doccument ki list me rkh diya h...meri is problm ka koi solution bta dijiye sir.
ReplyDeleteअभी लिस्ट को अन्तिम रूप नही दिया जा सका : 72825 Primary Teacher Latest News
एक दर्जन आवेदकों के चयन पर लटकी तलवार : 72825 Primary Teacher Latest News
आवेदकों को हरहाल में 27 जनवरी तक विद्यालयों में जाकर कार्यभार ग्रहण करना होगा : 72825 Primary Teacher Latest News
कोर्ट और शासन के निर्देशों में फंसी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया : 72825 Primary Teacher Latest News
सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए
UP Polytechnic Teacher Recruitment 2015 for 1746 posts
स्कूलों का आवंटन बाद में , 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News
पांचवी काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया , 2800 पदों के लिए हुई थी काउंसलिंग
20 हजार पदों पर नियुक्ति नहीं होने से स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था ठप : 72825 Primary Teacher Latest News
Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी : 72825 Primary Teacher Latest News
शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया : 72825 Primary Teacher Latest News