/* remove this */
Showing posts with label MPTET. Show all posts
Showing posts with label MPTET. Show all posts

Sunday, June 10, 2012

MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार


MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार
MP Teacher Eligibility Test News :
MP Samvida Shikshak Varg Recruitment By Vyapam for Teacher Eligibility Test Pass Candidates (Online Application Form will be Invited, result for  for Varg 1, Varg 3 already declared:
भोपाल. संविदा शिक्षक वर्ग के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा पास करने और सारी शैक्षणिक योग्यताएं रखने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही ज्वाइनिंग मिल सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग एक माह में संविदा शिक्षकों के विभिन्न वर्ग के खाली पदों को भरने जा रहा है। उम्मीदवार एक साथ कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे।

प्रदेशभर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत छात्रों की संख्या के मान से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए व्यापमं विभिन्न वर्ग की पात्रता परीक्षा आयोजित 
कर चुका है। साथ ही वर्ग-1, वर्ग-3 के रिजल्ट भी घोषित कर चुका है। पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों से अगले माह से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे

फीस 85 रुपए :
इस प्रक्रिया में एक क्लिक पर कोई भी आवेदक कई निकाय में आवेदन कर सकेगा। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जाने वाली इस आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदक 85 रुपए बतौर शुल्क चुकाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को एक कोड यानी रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाएगा। जिला स्तर पर आवेदकों की मेरिट सूची तैयार कर निकाय आवंटित कर दिया जाएगा।

डीएड वालों को प्राथमिकता : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल के अनुसार वर्ग-3 के लिए डीएड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

रिजल्ट नहीं आने से परेशानी
अभी व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इस कारण इस वर्ग के पदों की भर्ती सबसे बाद में होने की संभावना है।

संविदा शिक्षकों के वर्गवार खाली पद
: वर्ग-3 के खाली पदों की संख्या - 60 हजार
: वर्ग-2 के खाली पद- 10 हजार ( शेष 10 हजार प्रमोशन से भरे जाएंगे ) 
: वर्ग-1 के लिए खाली पदों की संख्या- 5200 (शेष दो-ढाई हजार पद प्रमोशन के से भरने के लिए)
( पदों की संख्या वरिष्ठ अधिकारियों 
के अनुसार। )

॥ नए पदों पर भर्ती किए जाने वाले संविदा शिक्षक इसी शिक्षण ड्डत्र से स्कूलों में पढ़ाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में ज्यादा देरी नहीं होगी।
अर्चना चिटनीस, स्कूल शिक्षा मंत्री

News Source : Bhaskar.com ( 10.6.12)
****************
For more information, VISIT - http://mptet.blogspot.com
Read more...

Wednesday, June 6, 2012

MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन


MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन

Samvida Shala Shiksha Varg 3 ( Grade 3rd) recruitment : 
आवेदन 10 जून तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे

भोपाल,5 जून, भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है.


जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है. संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे.


आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है. इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है. निगम/मंडल लघु वेतन एवं वाहन चालक कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष दिलबहादुर थापा ने बताया है कि कुक्कुट विकास निगम में 14 सूत्रीय मांग पत्र वादा खिलाफ आंदोलन का दूसरा चरण के प्रथम दिन काली पट्टी गेट मिटिंग जोरदार नारेबाजी की गई जिसमें विभिन्न निगम मण्डल कर्मचारी नेता पहुँचे और 14 सूत्रीय मांग पत्र जायज कहते हुये समर्थन दिया.



News Source : Nav Bharat Times (6.6.12)
*************************


पूरे प्रदेश में पात्र गुरुजियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ

द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित अभ्यार्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही आज से संबंधित जिलों में जिला-स्तरीय समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है।
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के आवेदन-पत्रों की छानबीन जिला-स्तरीय समिति द्वारा 5 से 15 जून, 2012 तक की जायेगी। अंनतिम सूची जिला कार्यालयों के सूचना-पटल पर 16 जून को प्रदर्शित की जायेगी।
अंनतिम सूची के संबंध में आपत्तियाँ 17 से 27 जून तक संबंधित जिला कार्यालयों में प्राप्त की जायेंगी। जिला-स्तरीय समिति द्वारा 28 जून से 7 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर 9 जुलाई तक जिला कलेक्टर से अंतिम सूची पर अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नियुक्ति हेतु अंतिम सूची 10 जुलाई को जारी की जायेगी।
जिला कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सम्पूर्ण कार्यवाही निर्धारित समय-सारिणी में अनिवार्यतः करें।


News Source : mpinfo.org (5.6.12)
Read more...

MP Samvida Shala Shikshak Grade 3 Result 2012 & Final Answer


MP Samvida Shala Shikshak Grade 3 Result 2012 & Final Answer


MADHYA PRADESH PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD, BHOPAL
Samvida Shala Shikshak (Grade-III) Eligibility Test Result - 2011



MP Samvida Shala Shikshak Grade 3 Result 2012 & Final Answer

Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) has been announced MP Samvida Shala Shikshak Grade 3 Result & Final Answer 2012 on it’s official main portal Web site www.vyapam.nic.in.

The Madhya Pradesh Professional Examination Board was initially set-up as Pre  Medical Test Board by Government of Madhya Pradesh in the year 1970. Later, in the year 1981, Pre Engineering  Board was  constituted.

The Madhya Pradesh Professional  Examination  Board  is  a  self-financed,  autonomous incorporated body of State Govt. The Government has re constituted the Board  of Directors for taking decisions on policy and organizational matters through Madhya Pradesh Professional Examination Board Act. 2007.

All Candidate Can Check MP Samvida Shala Shikshak Grade 3 Result 2012 & Final Answer From following given below link


Read more...

Tuesday, June 5, 2012

MP Samvida Shala Shikshak Grade 3rd Teacher Recruitment


MPTET : 11 तक जमा होंगे आवेदन 
( Samvida Shala Shikshak Grade 3rd Teacher Recruitment, Application can be submitted upto 11th June 2012)

Candidates are advised to contact/visit relevant authority/website to see details.

द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले शिक्षा गारंटी केंद्रों के गुरुजियों, पर्यवेक्षकों एवं तत्कालीन औपचारिक शिक्षा केंद्रों के अनुदेशकों, पर्यवेक्षकों की संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-3 के पद पर पात्रतानुसार नियुक्ति की जाना है। इस संबंध में निर्धारित प्रारूप में आवेदन 11 जून तक जिला शिक्षा केंद्र में कार्यालयीन समय में जमा कराया जा सकता है। प्रारूप जिला शिक्षा केंद्र तथा नीमच, मनासा व जावद के जनपद शिक्षा केंद्रों पर देखा जा सकता है।

News Source : Bhaskar.com (5.6.12)
Read more...

Application for Samvida Shala Shikshak Grade Three in Madhya Pradesh


MPTET : संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन

Application for Samvida Shala Shikshak Grade Three in Madhya Pradesh

भोपाल। भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है।

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है। संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र,फोटोग्राफ,मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र ,अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है।

Read more...

Monday, June 4, 2012

MPTET : प्राइवेट शिक्षकों को भी देनी होगी पात्रता परीक्षा


MPTET : प्राइवेट शिक्षकों को भी देनी होगी पात्रता परीक्षा



ग्वालियर। शासकीय स्कूलों के साथ अब अशासक ीय स्कूलों एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षकों को भी अब बिना पात्रता परीक्षा के नौकरी नहीं मिलेगी। शासकीय शिक्षकों के साथ प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनने के लिए अब टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट( टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा केवल एक से आंठवी तक के शिक्षकों के लिए आरटीई के तहत आयोजित होगी।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 के तहत गठित अकादमिक प्राधिकारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा पहली से आंठवी तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं व्यावसायिक योग्यता के साथ टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट( टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना बेहद जरूरी है।
यहां स्पष्ट कर दें कि सरकारी एवं गैरसरकारी दोनों प्रकार के शिक्षकों को टीईटी पास करनी होगी। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त अशोक वर्णवाल ने इस संबध में जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे प्राइवेट स्कूलों को भर्ती नियमों के बारे में अवगत करा दें, ताकि वे निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही शिक्षकों की भर्ती कर सकें।


News Source : rajexpress.in (3-6-12)

Read more...

Monday, May 28, 2012

MPTET : डीएड को अंक, बीएड को ठेंगा

MPTET : डीएड को अंक, बीएड को ठेंगा 

Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test News : 
Samvida Teacher Recruitment in MP
रतलाम। संविदा वर्ग-3 58 हजार पदों के लिए डिप्लोमा ऑफ एजुकेशन (डीएड) वालों को प्राथमिकता मिलना तय है। इन्हें बोनस के तौर पर 20 अंक भी दिए जाएंगे, लेकिन बेचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) को अंक देने के नाम पर ठेंगा दिखाया जाएगा, जबकि बीएड एक डिग्री और डीएड सिर्फ डिप्लोमा है


इसके बाद ही एमपी ऑनलाइन के जरिये भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया में सभी जिलों के विकासखंडवार पद बनाए जाएंगे। इसके आधार पर ही पात्र ही एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जिलों की भर्ती में ऑप्शन भरेंगे। प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदक 50 जिलों को ऑप्शन के रूप में भर सकता हैं।

इसके बाद जिला स्तर दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इसमें व्यावसायिक परीक्षा मंडल की पात्रता परीक्षा में नंबर व डीएड की अंकसूची देखी जाएगी। डिप्लोमा होने पर आवेदक को 20 अंक बोनस के रूप में प्राप्त होंगे। बीएड वालों को किसी प्रकार के अंक नहीं दिए जाएंगे। दस्तावेजोें की जांच में जाति प्रमाण-पत्र, स्नातक की डिग्री व अन्य जरूरी दस्तावेज देखे जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर मैरिट सूची बनाई जाएगी। इसी सूची के आधार पर जिला स्तर पर नियुक्ति होगी। 


आरक्षण का लाभ मिलेगा : वर्ग-3 की नियुक्ति में आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। महिलाओं को 50 फीसदी, एसटी को 16 फीसदी, एससी 20 फीसदी और विकलांग को 6 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा


News : Patrika.com (28.5.12)

Read more...