/* remove this */

Thursday, July 12, 2012

UPTET : टी.ई.टी. अभ्यर्थियों द्वारा लखनऊ में ऐतिहासिक आन्दोलन


टी..टी. अभ्यर्थियों द्वारा लखनऊ में ऐतिहासिक आन्दोलन
************************************************************************************
Appeal from BLOG EDITOR : - Make your movement under law of land. Gandhigiri is a good option. 
*******************************************************************************
Below Information compiled by Mr. Shyam Dev Mishra.
***********************************************************************


(लखनऊ से मनोज कुमार सिंह "मयंक जी (वाराणसी), धर्मेन्द्र जी (उन्नाव), विक्रम यादव जी (इटावा), सारिका श्रीवास्तव जी (उन्नाव) तथा मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर)

अभी अभी लगभग १०:४० बजे रात मनोज कुमार सिंह 

मयंक जी का सभी आन्दोलनकारियों  से निवेदन है सभी लोग किसी तरह आज रात चारबाग़ पर एकत्र हों जहाँ आगे की रणनीति बनाई जाएगी जिसमे उन्होंने 

स्वयं आमरण अनशन करने का प्रस्ताव किया है.



प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु अध्यापकों की टी..टी. मेरिट के आधार पर चयन के लिए दिसंबर २०११ में शुरू की गई भर्ती-प्रक्रिया पर, पिछले महीनो से कभी सरकारी स्तर पर विज्ञापन-प्रकाशन में हुई तकनीकी खामी, कभी उच्चपदासीन अधिकारियों द्वारा धन लेकर परिणामों में हेराफेरी करने के आरोप, कभी  शासन-प्रशासन में इस मुद्दे पर व्याप्त असमंजस-निष्क्रियता दिशाभ्रम  की स्थिति  तो  कभी  राजनैतिक विद्वेष  की भावना से  हर मौके पर रुख  बदलती  सरकार  के दोमुंहे  रवैये और  कभी किन्ही  निहित  स्वार्थों की पूर्ति के लिए चयन के आधार में परिवर्तन के अनैतिक-अवैधानिक-अन्यायपूर्ण दुराग्रह  के कारण जो ग्रहण लगा हैउसने आख़िरकार प्रदेश के लाखों  शिक्षित बेरोजगारों के  सब्र का बांध तोड़ दिया  हैनतीज़तन सरकार के निर्णय और मंशा से  आक्रोशित  अभ्यर्थियों  ने   लखनऊ में भीषण आन्दोलन  की जो रुपरेखा बनाई थी, वह सिर्फ पूरी तरह से सफल रही है बल्कि इसने सरकार और प्रशासन को  भी  रक्षात्मक  स्थिति में आने को मजबूर कर दिया है.

पेश है लखनऊ में आज दिनांक १२.०७.२०१२ को हुए ऐतिहासिक आन्दोलन की चंद सुर्खियाँ:

  • राजधानी लखनऊ में टी..टी. समर्थकों का अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक आन्दोलन
  • विधानसभा की और जाने वाले हर मार्ग पर हुए चक्काजाम ने थामी शहर की रफ़्तार
  • विधान सभा की और जाने वाले मार्गो पर जाने दिया गया एक भी वाहन
  • प्रदेश के हर जिले से भरी संख्या में दल-बल समेत राजधानी आये  है अभ्यर्थी
  • भारी तादाद में युवतियों और महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी
  • वाराणसी से दिल्ली तक की पदयात्रा करनेवाले मनोज कुमार "मयंक" भी डटे मोर्चे पे
  • आन्दोलनकारियों से पटी राजधानी की सड़कें, प्रशासन के हाथ-पाँव फूले
  • आर-पार की लड़ाई का ऐलान, निर्णय  होने तक डाले रहेंगे सडकों पर डेरा 
  • भरी संख्या में अभ्यर्थियों ने किया दिनभर अहिंसक प्रदर्शन  नारेबाजी
  • प्रशासन के आश्वासनों से माननेदबनेझुकने से किया सीधा इनकार
  • सरकार की और से आज़म खान के बातचीत के प्रस्ताव को मारी ठोकर 
  • मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय की सार्वजनिक घोषणा तक जारी रहेगा आन्दोलन
  • आन्दोलन के समर्थन में प्रदेश के कोने-कोने से अभ्यर्थियों का आना जारी
  • नेताओं ने आख़िरी लड़ाई में हर एक अभ्यर्थी से किया लखनऊ आने का आह्वान
  • अहिंसक पर प्रभावी आन्दोलन से पुलिस-पी..सी. दिनभर बने रहे मूकदर्शक
  • पूर्वप्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार टी..टी. मेरिट से चयन और नियुक्ति की मांग
  • नियमों की अनदेखी कर प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे पर प्रहार पर भारी रोष
  • क़ानूनी और नीतिगत तौर पर प्रत्यक्षतः कमजोर पडी सरकार पडी है निरुत्तर
  • गुटबंदी की अफवाहों से आन्दोलन कमजोर करने की साजिश का पर्दाफाश
  • सारे नेता-अभ्यर्थी बिना किसी मतभेद के पूरी तरह एकमत-एकजुट और उत्साहित
  • स्थानीय प्रदेश स्तर पर आन्दोलन को मिली जबरदस्त मीडिया कवरेज
  • देर शाम अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करने की कोशिशे एकजुटता के आगे नाकाम
  • सड़क को ही जेल और पुलिस की कतार को ही चहारदीवारी मान डट गए अभ्यर्थी
  • 8 बजे चौराहे खली करने के अल्टीमेटम को आन्दोलनकारियों ने सिरे से दिया नकार
  • निर्णय  होने की स्थिति में आमरण-अनशन पर बैठने को आमादा युवक-युवतियां
  • नेता पा रहे हैं खुद को जीत के नजदीक, पर साथ माँगा प्रदेश भर के टी..टी. अभ्यर्थियों का
  • संख्याबल कम हो जाने की स्थिति में प्रशासन के हावी होने की आशंका से चिंतित
  • आन्दोलन की मजबूती और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर अभ्यर्थी का लखनऊ में किया आह्वान

हाल की खबर (रात 9 बजे):

  • आन्दोलनकारियों के आगे बेबस पड़े प्रशासन ने आस-पास के जिलों से मंगवाई अतिरिक्त फ़ोर्स
  • शांत आन्दोलनकारियों पर भरी संख्या में पुलिस-पी..सी. के जरिये सरकारी दमनचक्र शुरू
  • चौराहे पे डटे अभ्यर्थियों पर बिना चेतावनी के अचानक बरसानी शुरू कर दी गई लाठियां
  • महिलाओं तक को बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज से नहीं हिचकी पुलिस-पी..सी. के जवान
  • आन्दोलनकारियों की हुंकारहौसला तोड़ पाने में अब भी नाकाम रहेगी सरकार
  • बर्बरतापूर्ण जुल्मोसितम के बावजूद झुकने और मैदान छोड़ने से आन्दोलनकारियों का इनकार
  • तितर-बितर होने की सम्भावना के मद्देनज़र पहले से बन चुकी  है आगे की रणनीति
  • फिर से इकट्ठे होकर इस आन्दोलन को जारी रखने को कृतसंकल्प, नहीं छोड़ेंगे लखनऊ
  • सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बुरी तरह घायल-चुटहिल


अब तक के आंदोलनों की तुलना में इस बार "अभी नहीं तो कभी नहीं" वाली स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भारी संख्या में आज अभ्यर्थी लखनऊ में संगठित हुए है और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है. अब चूंकि इस भर्ती-प्रक्रिया का काफी हद तक दारोमदार अब कोर्ट में सरकार के रुख पर निर्भर करता है, टी..टी. अभ्यर्थी इसे अपने लिए आखिरी अवसर मान रहे है जिसके जरिये  वो   अगस्त की सुनवाई के पूर्व ही सरकार को पूर्व-प्रकाशित विज्ञप्ति और पूर्व-निर्धारित नियमों के आधार पर भर्ती के लिए मजबूर कर सकते हैं. और वास्तविकता भी यही है कि बिना किसी अपराध के पिछले ६ माह से मानसिक यंत्रणा और अवसाद झेल रहे अभ्यर्थियों को अपने वाजिब हक़ के लिए भी इस लोकतान्त्रिक देश में सरेआम लाठियां झेलनी पड़ रही हैं.

उन सभी भाई-बहनों से, जो किसी कारणवश आज चाहकर भी लखनऊ नहीं पहुच पाए, अपील है कि संघर्ष की इस घड़ी में आपके हक़ के लिए भूखे-प्यासे सड़कों पर लड़ रहे, मार तक खा रहे और अत्याचार झेल रहे अपने साथियों की मदद के लिए उनका साथ देने के लिए, भरी संख्या में लखनऊ पहुचकर सत्ता पे काबिज गूंगे-बहरों को दिखा दे की इस देश का तंत्र (व्यवस्था) लोक (जनता) से ही चलता है तभी लोकतंत्र कहलाता है.

और जो भाई-बहन जानबूझ कर लखनऊ के आन्दोलन में शामिल नहीं हुए और सिर्फ घर बैठ कर ज़ुबानी जमा-खर्च कर नौकरी पाने की आस लगाये है तो उन्हें नौकरी भले मिल जाये, उनकी खुद की निगाहों में वे इस देश की जयचंदों-मीर जाफरों की पीढी के ध्वजवाहक माने जायेंगे.

महत्वपूर्ण सूचना:

अभी अभी लगभग १०:४० बजे रात मनोज कुमार सिंह मयंक जी का सभी आन्दोलनकारियों  से निवेदन है सभी लोग किसी तरह आज रात चारबाग़ पर एकत्र हों जहाँ आगे की रणनीति बनाई जाएगी जिसमे उन्होंने स्वयं आमरण अनशन करने का प्रस्ताव किया है.

आपका
श्याम देव मिश्रा
मुंबई



Read more...

UPTET : यूपी के शिक्षक बेरोजगारों ने ठप किया विधान सभा मार्ग

UPTET : यूपी के शिक्षक बेरोजगारों ने ठप किया विधान सभा मार्ग


लखनऊ। टीईटी परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीने से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षक बेरोजगारों ने उत्‍तर प्रदेश सरकार  के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। प्रदेश सरकार की नीति स्‍पष्‍ट न होने के कारण गुरूवार को प्रदेश भर के टीईटी बेरोजगारों ने लखनऊ पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। हजारों की संख्‍या में मौजूद आंदोलनकारियों ने चारबाग स्‍टेशन से सीधे विधान सभा कूच कर दिया। इसके बाद समूचा विधान सभा मार्ग ठप हो गया। यहीं पर आंदोलनकारियों ने जुमे की नवाज भी अता की। आंदोलनकारियों के तेवरों को देखते हुए समूचा मार्ग छावनी में तब्‍दील हो गया है। हालांकि दोपहर तक युवाओं ने विधानसभा मार्ग से हटने से साफ इंकार कर दिया








टीईटी आंदोलन को लेकर बेरोजगार शिक्षकों के तेवर लगातार उग्र होते जा रहे हैं। गुरूवार सुबह लगभग 11 बजे हुसैनगंज विधान सभा मार्ग पर एकत्र होकर रास्‍ता जाम कर दिया। देखते ही देखते राजधानी का सबसे व्‍यस्‍त मार्ग ठहर सा गयानौकरी न मिलने से गुस्‍साए बेरोजगारों ने बुधवार को प्रशासन की रणनीति को ठेंगा दिखाकर विधान सभा तक प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों में उत्‍साह इस कदर था कि उन्‍होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तिरंगा फहराया जबकि जाम में फंसे लोगों के वाहनों की छत पर चढ़कर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस से युवाओं की नोंकझोंक भी हुई





स्थि‍ति को देखते हुए पूरा क्षेत्र ही पुलिस छावनी में तब्‍दील हो गया। पुलिस के लठियाने के बाद आंदोलनकारी बर्लिंगटन चौराहे पहुंच गए। यहां पर उन्‍होंने विधायकों को भी घेरने का प्रयास किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि वह सरकार की टीइटी प्रक्रिया रद्द करने की मंशा पूरी नहीं होने देंगे। आंदोलनकारी बेरोजगार सर्वेश राठौर ने चेतावनी दी कि जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा



गौरतलब है कि टीईटी से जुड़ी सभी पत्रावलियां शासन से तलब की गई हैं। टीईटी प्रक्रिया का विज्ञापन करते समय बेसिक शिक्षा नियमावली के सेक्‍शन 14 का उल्‍लंघन, टीईटी परीक्षा का आयोजन एनसीटीई के नोटिफिकेशन के दो वर्षो बाद क्‍यों हुआ। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि सवा दो लाख आवेदकों ने लिखित परीक्षा दी। जबकि 72 हजार से ज्‍यादा आवेदकों का चयन होना है। ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया निरस्‍त होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और नई सरकार से राहत की उम्‍मीद लगाए हैं। हालांकि बीते कई   दौर के प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद गुरूवार को आक्रोश फट पड़ा


News Source : http://yuvadastak.com/new/?p=3855
***********************************
Blog Editor View about this NEWS -
When I read last paragraph of this NEWS, I found -
ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया निरस्‍त होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और नई सरकार से राहत की उम्‍मीद लगाए हैं"

I want to say matter is still in Court, And Final decision is awaited , Recruitment process is NOT Cancelled.
News should be carefully published.


However I like coverage of this NEWS as it contains many pics with proper timings.Really taking interst in problems of TETians. It shows anger of Unemployed TETians and seriousness of TET matter.

As per my belief - Selection should be based on TET merit, And  one more examination can be furthur conducted to judge performance/review. And if candidates are unable to clear it then one another chance can be given just like improvement (Like - A procedure in TET Examination for improvement), If they again failed then they should make out from selection.
However Government having specialist who are investigating this matter and decision is based on their investigation OR in the hands of Highcourt.
Read more...

UPTET : आजम ने दिया टीईटी अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने का आश्वासन

UPTET : आजम ने दिया टीईटी अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने का आश्वासन


लखनऊ| उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया

राजधानी लखनऊ में विधानसभा के पास सुबह करीब 11 बजे के आसपास टीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार उन लोगों पर जल्द से जल्द कोई फैसला ले। प्रदर्शन में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए

मामले की गम्भीरता को देखते हुए नगर विकास मंत्री आजम खान स्वयं विधानसभा के सामने प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के साथ उनकी बातचीत का रास्ता खुला है और जल्द ही इस मामले में किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा और उसके आसपास पुलिस बल की भारी तैनाती की गयी थी


News Source : http://hindi.pardaphash.com/news/--709423/709423.html
*********************************
As per NEWS matter is SERIOUS, And TET Candidates worried for their FUTURE.
Govt. stand still NOT clear and matter is UNDER investigation as per earlier NEWS.


Many candidates suggests - Exclude culprits/ convicted candidates and process should start.


View of Blog Editor - Selection should be based on TET merit, And  one more examination can be furthur conducted to judge performance/review. And if candidates are unable to clear it then one another chance can be given just like improvement (Like - A procedure in TET Examination for improvement), If they again failed then they should make out from selection.
However Government having specialist who are investigating this matter and decision is based on their investigation OR in the hands of Highcourt.


But, If process changed then entire matter can be halted as matter can go upto Supreme Court.
Read more...

UPTET - Chalo Lucknow 12-7-12 by Mr. Rashid Azad


UPTET - Chalo Lucknow 12-7-12 by Mr. Rashid Azad 


From: rashid azad <rashid.khurshid@gmail.com>
Date: 2012/7/11
Subject: CHALO LUCKNOW 12-7-2012.
To: Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, dev02019654@gmail.com, nnitinmehta1982 <nnitinmehta1982@rediffmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, Naved Ahmed <navedahmeds@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>, DHARM CHAND <dharmchand1980@gmail.com>


MAM,

PLZ DISPLAY THIS IMPORTANT & URGENT NEWS...

HUM NAHI CHIN WAYEGE APNA HAQ.....................

MERE SABHI MUSLIM BHAIYO DEKHA DO IS SARKAR KO, JO KI APNE KO MUSALMANO

KA HUMDARD KEHTI HAI, HUM 20000 TET PASS HAI,JIN KI ROZI-ROTI SE YEH

SARKAR KHEL RAHI HAI.

TO DOSTO AAP SABHI SE GUZARISH HAI KI AAP 12-7-2012 KOAAP AAPNE PEHNAWE  ME AAYE, SAFAID KURTA-PAJAMA SAR PE TOPI JAISE KI PHOTO ME , JIS SE HUM SABHI TETAINS(2.70 LAKH) KA FAIDA HO,SATH HI MEDIA K DUWARA SARE DESH KO PATA CHALE,KI YEH SARKAR HUMHARI HUMDARD HAI YA BE-DARD........




EK BAAT OR MERE SABHI TETIANS SAHIYO(2.70 LAKH) HUM SAB EK HAI......HINDU-MUSLIM-SIKH-ISAAYI.

KOI BHI SATHI ISE GALAT BHAWNA SE NA SAMJHE ......

HUM TETIANS NE KYA NAHI KIYA-DHARNA KIYA,LATHI KHAI,BHIKH MANGI,GARMI ME THANDA PANI PILAYA,VARANASI-DELHI TAK PATH-YATRA KI, EK KAM YEH BHI KAR K DEKHLE.....


Rashid ji, Aapkee baton ko dhyan mein rakhte hue aapa content as it is published kar deeya hai.

Note : Democracy mein logo ke apne views hote /ho sakte hain. Aur ve apne haq ke leeye maang kar sakte hain.
~ Blog Editor
************************************

Blog Editor View : -
UPTET matter is running in Allahabad High court. And in recently - change of selection base comes in news.
Muslim candidates having fear that most of them got educations form UP Board and they are getting less marks in comparison to CBSE/ICSE Board.


Recently a news comes that for selection in IIT : -


UP Board cutoff 65% = CBSE Board Cutoff  78%
***************
Another fear in Candidate's mind is that - If base for selection is changed at the last stage of process than entire process may halted and matter may go in Supreme Court and it may create another delay in selection for years.


Therefore demand for selection through TET merit increases.
**********
Additionally a poll is conducted on this BLOG for base of selection, And its results are -

टीईटी अंक  : -    4486 (64%)
एकेडेमिक अंक : -  1018 (14%)
 टीईटी + एकेडेमिक अंक  : -   1379 (19%)
कोई राय नही :-   53 (0%)


अब तक के वोट: 6936 
पोल बंद कर दिया गया है 
*********************************************
Read more...