/* remove this */

Wednesday, March 28, 2012

CBSE versus UP Board Acadmic Marks Weightage


CBSE versus UP Board Acadmic Marks Weightage

See
Ministry of Science and Technology
Department of Science and Technology
INSPIRE Scholarship



Percentage Cut-off Marks# of Various State-Boards Result in class XII for
2008, 2009, 2010, and 2011



2008
2009
2010
2011
UP Board
69.2
72.6
77
77
CBSE
91
92.4
91.8
93.2
ICSE
93
93.3
93.2
93.43


You can see easily a difference between UP Board Marks and Other Board Marks.

Some years back (10-20 years ), UP Board Pass percentage was very low, And that time difference is very high between UP Board Marks and other board marks.

However I am NOT oppsing any board, but justify the stand of common examination. Additionally I felt
multistage examination can be a good option to select right candidate. As it happens Rajasthan.

Teacher Eligibility Test (TET)  for UP PRT is an aptitude examination for Primary Teachers and Not a selection of Scientists. If somebody is genius then their are many places where he/she can utilize his/her skills.
Many organizations (Railway, Bank, Defense , SSC Central Govt., CSE ) take aptitude examinations as per their requirements.

 In UP PRT Teacher Process was already decided and any change can make a longer (indefinite period as we don't know if matter goes in court then how much time it takes for decision.) time in selection.
Read more...

UPTET : Blog Editorial 2

UPTET : Blog Editorial 2


ब्लॉग सम्पादकीय ,
आज जिस प्रकार आये दिन ख़बरें आ रही हैं कि टीईटी  निरस्त हो जायेगी या भर्ती का आधार बदल जायेगा |
ऐसे लोगों को मेरा कहना है कि नियुक्ति व्  सरकारी कार्य नियमों के आधार पर होती है , अगर भर्ती का आधार बदला  जाता है (जो की बहुत मुश्किल है) तो समस्त चयन प्रक्रिया अनिश्चितकालीन के लिए 
स्थगित हो सकती है , इसका कारण -
लोग न्यायलय में पूर्व निर्धारित  नियमों का हवाला देंगे और जिन अभ्यर्थिओं  ने इस परीक्षा को मेहनत व् इमानदारी से उत्तीर्ण की व् निर्धारित अहर्ता रखते हैं उनका क्या दोष है |

अदालत ने लगता है की  टीईटी  परीक्षा के विरुद्द लगभग सभी याचिकाएं निरस्त की हैं , साथ ही इस के द्वारा चयन की प्रसंशा भी की है , देखिये -


लेकिन अब एक विज्ञापन निकालने के अधिकार को लेकर एक मामला अदालत में विचाराधीन है , जिसमें अभ्यर्थिओं की कोई गलती नहीं है -

और अगर इसमें कुछ गड़बड़ हुई है तो दोषी लोगों के ऊपर ही कार्यवाही की जानी चाहिए और लोगों को आशा है की देश की न्यायलय जनहित में मामले को  जल्द से जल्द  निपटा देगी 

कुछ लोगों का तर्क है इसमें धांधली हुई अत : टीईटी  परीक्षा निरस्त कर दी जानी चाहिए | परन्तु क्या हर चीज को निरस्त करने से समस्या हल हो जायेगी |
धांधली में कितने लोग अदालत में दोषी पाए गए , अगर कुछ अभ्यर्थी नंबर बढवाने में शामिल थे तो उन पर क्या कार्यवाही हुई | विभाग में कितने लोग शामिल थे |
युपी टीईटी में लोगों को    ओ एम् आर की कार्बन कॉपी भी दी गयीं और वेब साईट पर उत्तर कुंजी भी दी गयी | अगर किसी के मार्क्स गलत दीये गए हों तो उसको अदालत ने सही करने का अवसर भी दीया |
उसके बाद भी अगर कहीं बेईमानी होती है तो उस की जाँच कर कार्यवाही की जानी चाहिए 
जब तक धांधली पुख्ता रूप से साबित नहीं हो जाती ऐसा कहना जल्दबाजी है की धांधली हुई है और अगर ऐसी कोई धांधली  सुधारने योग्य नहीं  है तभी टीईटी  परीक्षा निरस्त करने का आधार बनता है 

उसके बाद भी निर्दोष लोगों का क्या होगा , ये भी बहुत जरूरी है | वरना तो करे कोई और भरे कोई जैसी  कहावत की लोग याद करेंगे 


कुछ लोग कहते हैं की टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा है चयन का आधार नहीं , लेकिन देखीये एन सी टी ई  ने अपने नियमों में स्पष्ट कहा है की -
टीईटी मार्क्स को भर्ती प्रक्रिया में महत्व (वेटेज ) दिया जाये और शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी  क्वालीफाई होना जरूरी है , इसका मतलब -
ये सिर्फ पात्रता परीक्षा नहीं है , चयन का एक आधार भी देती है 
(specified clearly weightage of TET marks in selection , See pt No. 9(b))
साथ ही ये भी नहीं कहती की इसके (टीईटी मार्क्स ) मार्क्स का कितना वेटेज , चयन के लिए उपयोग में लिया जाये | अभी हाल ही में केवीएस ने अपने सेलेक्सन में टीईटी मार्क्स  को कट - ऑफ़ में लिया |
एसएसए चंडीगढ़ ने ५० प्रतिशत टीईटी मार्क्स को  सेलेक्सन में  वेटेज दिया , राजस्थान ग्रेड थ्री अध्यापक के चयन में २० प्रतिशत टीईटी मार्क्स  के  वेटेज को लिया जा रहा है ( http://exam.rajpanchayat.gov.in/files/01.पीडीऍफ़ , पड़ें 15. चयन का आधार )
पर उत्तर प्रदेश में कई लोग टीईटी परीक्षा को पात्रता परीक्षा  बताते हैं 
पूर्व में कई बार खबर आयी  (एल टी ग्रेड टीचर सेलेक्सन , बीटीसी चयन आदि ) की उत्तर प्रदेश में यु पी बोर्ड के लोग पिछड़  जाते हैं और कुछ घोठाले भी उजागर हुए हैं ( सम्पूर्णानन्द यूनीवर्सिटी आदि द्वारा और अदालत ने इस पर तल्ख़ टिप्पणी भी की है ) देखीये -


अगर टी ई टी सिर्फ पात्रता का आधार है तो क्यों कहा गया है की अंकों के सुधार हेतु आप सी टी ई टी / टी ई टी परीक्षा में दोबारा से बेठ सकते हैं |
जब एक बार परीक्षा उत्तीर्ण  करके पात्र हो गए तो दोबारा से परीक्षा में बेठने का क्या लाभ |
See :  A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score (Pt. No. 11)

**********
क्या यु पी में ही यु पी बोर्ड , सी बी एस ई / आई सी एस ई बोर्ड से हार जाये |

जबकि केंद्र सरकार ने स्केलिंग पद्दति से यु पी बोर्ड के कम  अंकों को सी बी एस ई बोर्ड के अंकों से तरजीह दी |

उत्तर प्रदेश की  सरकार को सोचना चाहिए : कि अकादमिक आधार पर चयन करते वक्त स्केलिंग पद्दति का निर्धारण हो , 
वर्ना यु पी वाले ही यु पी में हार जायेंगे , देखीये :-
वास्तव में अकादमिक रिकोर्ड एक समान अवसर नहीं देता क्योंकी भिन्न भिन्न बोर्डो  / यूनिवर्सिटी  के मार्क्स देने में अंतर होता है , और रेलवे , बैंक , आर्मी अपने अपने एप्टीउड परीक्षाओं का आयोजन करते हैं 
 आप सरकार द्वारा स्कोलरशिप के लिए भी देख सकते हैं की कैसे भिन्न भिन्न बोर्ड के कट - ऑफ़ / स्केलिंग पद्दति में अंतर है - 
http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/03/cbse-versus-up-board-acadmic-marks.html
अगर समूची प्रक्रिया देखी जाये तो ऐसा लगता है की अधिकांश लोगों ने ( या सभी लोगों ने , क्योंकी अदालत से क्या निर्णय आता है , कितने लोग दोषी पाए जाते हैं इसका पता नहीं है ) अपनी मेहनत व् इमानदारी से इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया और कुछेक बेईमान लोगों ने धांधली की , तो जिन लोगो ने नियमानुसार परीक्षा उत्तीर्ण की व् भर्ती की शर्तों को पूरा करते हैं वे चयन के लिए पात्र हैं 
************************
आप लोग अपनी राय  दें सकते हैं 

Thanks

>>>>>>*****<<<<<<<

 UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/

 >>>>>>*****<<<<<<<
Read more...

UPTET : दिन भर भूखे रहे यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


UPTET  : दिन भर भूखे रहे यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


उन्नाव, जागरण संवाददाता : हाल ही में नियुक्ति की मांग कर प्रदर्शन कर रहे यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लखनऊ में हुए बर्बर लाठीचार्ज और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने के विरोध में मंगलवार टीईटी उत्तीर्ण छात्रों द्वारा निराला उद्यान में एक दिवसीय अनशन व धरना दिया गया। इस बीच अभ्यर्थियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को बहाल किये जाने की मांग की है।

मंगलवार यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध स्वरूप एक दिवसीय अनशन व धरना दिया। इसकी अगुवाई कर रहे अमित त्रिपाठी ने कहा कि 20 मार्च को शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निर्दोष टीईटी अभ्यर्थियों के साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह इस घटना के दोषी अधिकारियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करे। वैसे भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर सरकार द्वारा लगायी गई रोक को तत्काल हटाया जाये ताकि अभ्यर्थियों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण का सामना न करना पड़े। वहीं शिक्षकों की भर्ती भी केवल टीईटी मेरिट के आधार पर ही की जाये क्यों कि प्रदेश में विभिन्न बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों की मेरिट भी भिन्न होती है इससे मूल्यांकन प्रक्रिया में जमीन आसमान का अंतर आ जाता है।

अनशन का संचालन कर रहे अतुल तिवारी ने सरकार के मौजूदा रवैये को टीईटी उत्तीर्ण छात्र विरोधी करार देते हुए कहा कि हम सभी को इसके खिलाफ आंदोलन चलाना होगा यह आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा।

इस मौके पर राकेश शुक्ल, जितेंद्र विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, संध्या, किरन, मो. निजाम, अजय पोरवाल, अतुल गिरी, मनमोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।


News : Jagran (27.3.12)
Read more...

UPTET : Teachers Selection NOT Through TET Merit


टीईटी मेरिट पर नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती
(UPTET : Teachers Selection NOT Through TET Merit )

Recruitment on the basis of TET Merit is a valid reason ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order).
But if process changes in Middle then it can be a Big Shock to Merit Holder Candidates. How many candidates jailed, proved to culprit/convicted ?

Even a case is running in court, It is a fault of system , Who issued such advertisement and play with the life of candidates. Only culprit / convicted / guilty should be punished. TET Merit a equal chance for every candidates to perform on a common platform and eliminates Nakal Mafia System , Bogus University, Disparity among different boards/universities.



Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :



यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए मायावती सरकार द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय को पलटने की तैयारी है। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मेरिट के आधार पर न करके शैक्षणिक मेरिट के आधार पर पूर्व की तरह ही की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली को संशोधित किया जाएगा

माया सरकार भर्ती के लिए मानक बदल दिया
सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक में इस संबंध में निर्देश दे दिया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य किया है। एनसीटीई की 23 अगस्त, 2010 को जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि यह पात्रता परीक्षा होगी। इसे पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकता है, लेकिन मायावती सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए मानक ही बदल दिया।
(NCTE Clearly specify Weightage of TET Marks in Selection, KVS, Rajasthan Teacher Recruitment, SSA Chandigarh also taken a weightage of TET Marks )


माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरफ्तार किए गए
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर करने की व्यवस्था कर दी गई। टीईटी में पात्रता के स्थान पर अर्हता किए जाने के बाद हुई धांधली के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में सबसे पहले समीक्षा के दौरान टीईटी और शिक्षकों की भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त की।

People don't know - How many allegations proved on Sanjay Mohan, And after that what happens with culprit candidates / convicted persons.

इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि पात्रता को अर्हता किया जाना गलत है। टीईटी पात्रता परीक्षा है। इसलिए शिक्षकों की भर्ती शैक्षणिक मेरिट के आधार पर ही पूर्व की तरह की जाए। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय से नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव बनाकर भेजने को भी कहा है। शिक्षकों की भर्ती के संबंध में निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

News : Amar Ujala (28.3.12)
**************
See A supreme court verdict on this BLOG - Which turn down State Government corrigendum / advertisement. Which gives advatnage to guest teachers and supreme court found it inappropriate.And it simply helps to make permanent such guest teachers.


It looks Selection may be suspended for a long time. 
Read more...

Tuesday, March 27, 2012

IIM Study Report on RTE (SSA), School Education Administration, Clsses in Schools


IIM Kolkata Conducted A Study ‘Restructuring of School Education System in West Bengal’


The study focussed on three aspects of school education: (a) The implications of the Right to Education Act (RTE) vis-à-vis Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) /Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA); (b) The administrative set up and governance structure of school education; and (c) The delivery mechanism and in-class transactions in schools.

Information Source : http://www.teindia.nic.in/Files/Reports/CCR/IIM_report_sedWB.pdf


Read more...

IIM Study Report on RTE (SSA), School Education Administration, Clsses in Schools

IIM Kolkata Conducted A Study ‘Restructuring of School Education System in West Bengal’


The study focussed  on three aspects of school education: (a) The implications of the Right to Education Act (RTE) vis-à-vis Sarva  Shiksha  Abhiyan (SSA)  /Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA); (b) The administrative set up and governance structure of school education; and (c) The delivery mechanism and in-class transactions in schools.

Information Source : http://www.teindia.nic.in/Files/Reports/CCR/IIM_report_sedWB.pdf
Read more...

Supreme Court Judgement : Writ against Teacher Eligibility Test (TET) is Dismissed And Weightge of Experience is Quashed, Petition Dismissed

Supreme Court Judgement : Writ against Teacher Eligibility Test (TET) is Dismissed And Weightge of Experience is Quashed, Petition Dismissed

Teacher Eligibility Test is Compulsory as per advertised for employment, And Guest Teacher Experience weightage quashed ( A decision of Highcourt Punjab & Haryana Maintained )

Due to the FACT - Guest faculty experience is obtained in contractual service and weightage of experience give in corrigendum after 15 days of original advertisement and it looks -
Indirect methodology to make permanent Guest Teachers.
See case details and any better explanation welcom through comment and can be incorporate in blogpost.

1
ITEM NO.55 COURT NO.6 SECTION IVB
S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
RECORD OF PROCEEDINGS
Petition(s) for Special Leave to Appeal (Civil) No(s).29755/2010
(From the judgement and order dated 06/04/2010 in CWP
No.13045/2009 of The HIGH COURT OF PUNJAB & HARYANA AT CHANDIGARH)
MAHENDER KUMAR & ORS. Petitioner(s)
VERSUS
STATE OF HARYANA & ORS. Respondent(s)
(With prayer for interim relief and office report)
WITH SLP(C) NO. 24882 of 2010
(With appln.(s) for intervention and permission to file rejoinder
affidavit and with prayer for interim relief and office report)
with
I.A.No.1162 (Appln.for intervention)
SLP(C) NO. 24884 of 2010
(With appln.(s) for deletion of the name of petitioner and office
report)
SLP(C) NO. 24883 of 2010
(With office report)
SLP(C) NO. 25010 of 2010
(With office report)
Date: 21/02/2012 These Petitions were called on for hearing today.
CORAM :
HON'BLE MR. JUSTICE G.S. SINGHVI
HON'BLE MR. JUSTICE SUDHANSU JYOTI MUKHOPADHAYA
For Petitioner(s) Mr.Shish Pal Laler, Adv.
Mr.N.P.Midha, Adv.
Mr. Balbir Singh Gupta,A.O.R.(Not Present)
For Respondent(s) Mr.P.P.Rao,Sr.Adv.
For RR Nos.1 & 3 Dr. Monika Gusain,Adv.
Mr.Hari Om Yaduvanshi, Adv.
For RR No.4 Mr.D.S.Chauhan, Adv.
Mr.Rajinder Juneja, Adv.
For RR No.2 Mr. John Mathew,Adv.
Mr. Kamal Mohan Gupta,Adv.

UPON hearing counsel the Court made the following
O R D E R
2
The IA No. 38 for deleting the name of petitoner no.
2852, i.e., Chaman S/o Dharamvir in SLP(C) No. 24884 of 2010 is
allowed in terms of the prayer.
These petitions are directed against order dated
06.04.2010 passed by the Division Bench of the Punjab and Haryana
High Court whereby the exemption granted to the Guest Faculty (Lecturers / Teachers) from passing the requirement of School Teachers Eligibility Test (for short, 'STET') for the purpose of regular appointment to Group 'B' posts and the grant of weightage
of 24 marks in lieu of the experience gained by working as Guest
Faculty was quashed.
With a view to ensure that the education of students does not suffer due to non-availability of teachers the Government of Haryana, Department of Education framed policy for recruitment of
Guest Faculty. For this purpose detailed guidelines were issued on 18.9.2006. After one year and two months, the State Government issued instructions vide circular dated 17.11.2007 to all the concerned officers to stop engaging Teachers on the Guest Faculty basis. On 2.12.2008, the Government issued guidelines for temporary adjustment of displaced Guest Teachers by way of stop gap arrangement. By circular dated 2.3.2009, the Government amended
the terms and conditions enshrined in letters dated 29.11.2005, 16.12.2005 and 27.9.2006 for engaging the Teachers on Guest Faculty.

In furtherance of the requisition received from the concerned department, the Haryana Public Service Commission (for 3 short, 'the Commission') issued advertisement no. 3 which was published in newspapers on 18.6.2009 for recruitment of 1317 Temporary Lecturers (School Cadre), HES-II (Group-B) were as under:
"Essential Qualification:
1.Essential Qualifications for the Lecturers of all Subjects except Lecturer in Chemistry, History, Maths and Pol. Science:
(i)Post Graduate Degree in relevant subject from a recognized university alongwith at least 50% marks.
(ii) Certificate of having qualified School Teacher's Eligibility Test.
(iii) Matric with Hindi / Sanskrit."

The relaxation clauses contained in the advertisement did not provide for exemption to any class / category of candidates from passing STET. However, after 15 days of the publication of
advertisement, the Commission issued corrigendum dated 3.7.2009 incorporating therein the decision taken by the State Government to give exemption to the Guest Teachers from passing STET and age relaxation apart from giving additional 6 marks for six months' experience subject to the maximum of 24 marks. The relevant portions of the corrigendum are reproduced below:

"Besides as per the decision of the State Government the guest teachers applying for these posts will be given exemption from passing the School Teachers Eligibility Test (STET) and age relaxation in the upper age limit in additional weightage for having served the department as guest teacher will be given as under:
"No weightage will given to a person who has served for less than six months.
For the six months experience 6% additional marks to be given and one percent additional will be given for every additional month of engagement subject to maximum 24 marks."

Necessary Stipulation:
In case the Hon'ble Punjab and Haryana High Court does not agree to the grant of relaxation to the guest teachers, the same will not be given to them at the time of final selection."
Respondent no. 2, viz., Ashok Kumar challenged the corrigendum in Writ Petition No. 13045 of 2009 mainly on the ground that the so-called policy decision taken by the State Government to exempt the Teachers engaged as Guest Faculty from passing STET and grant of weightage of additional marks is ultra vires the provisions of the Haryana State Educational Lecturer School Cadre (Group 'C') Service Rules, 1998 (for short, 'the Rules') and Articles 14 and 16 of the Constitution because that would amount to indirect regularisation of the services of the Teachers who were engaged as the Guest Faculty.

In the counter filed by the State Government the exemption granted to the Guest Faculty from clearing the STET was justified on the premise that such test had not been conducted in the State for many years. The grant of weightage of additional marks was also defended on the premise that the members of the Guest Faculty had acquired sufficient experience by working as Lecturers / Teachers.

The Division Bench of the High Court referred to the policy framed by the State Government to recruitment to Guest Faculty, the relevant provisions of the Rules, the orders passed in Writ Petition Nos. 2743/2006, 387/2007 and 5289/2007 filed by Teachers appointed as the Guest Faculty and observed:

Read more...

UPTET : Lifting Tiranga in Hand , March to Lucknow on 30th March

टीईटी : हाथ में तिरंगा, 30 मार्च को लखनऊ कूच(UPTET : Lifting Tiranga in Hand , March to Lucknow on 30th March  ) 

लखनऊ: टीईटी भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के बाद भविष्‍य को लेकर योग्‍य उम्‍मीदवारों ने आरपार की लड़ाई का एलान कर दिया है। बीते सप्‍ताह हुए लाठीचार्ज के बावजूद हजारों युवा उत्‍साहित हैं और तीस मार्च को पहले से बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। टीईटी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को नई शक्‍ल देते हुए एक नारा भी गढ़ा है थामे हाथ में तिरंगा, दिल की पुकार, सच्‍चाई का साथ दो यूपी सरकार।
टीईटी संघर्ष मोर्चा की ओर से अपील की गई है कि एक बड़ा तिरंगा और ५० छोटे तिरंगे के साथ ही टीम लखनऊ पहुंचे। उधर टीईटी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के बीच बातचीत भी तेज हो गई है। प्रदेश सरकार ने फिलहाल पूरा मामले कोर्ट के फैसले पर छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार सरकार का कहना है कि टीईटी से जुड़ी सभी पत्रावलियां शासन से तलब की गई हैं। टीईटी प्रक्रिया का विज्ञापन करते समय बेसिक शिक्षा नियमावली के सेक्‍शन 14 का उल्‍लंघन, टीईटी परीक्षा का आयोजन एनसीटीई के नोटिफिकेशन के दो वर्षो बाद क्‍यों हुआ। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि सवा दो लाख आवेदकों ने लिखित परीक्षा दी। जबकि 72 हजार से ज्‍यादा आवेदकों का चयन होना है। ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया निरस्‍त होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और नई सरकार से राहत की उम्‍मीद लगाए हैं। हालांकि बीते सप्‍ताह हुए लाठीचार्ज के बाद बीच का रास्‍ता निकलता नजर नहीं आ रहा है।

 News : Yuvadastak.com (27.03.12)

Read more...

RTET Rajasthan : Candidates Facing Problem in Online Application in Grade - III Teacher Recruitment)

अब अभ्यर्थियों पर ऑनलाइन का संकट(RTET Rajasthan : Candidates Facing Problem in Online Application in Grade - III Teacher Recruitment)


सिरोही : पंचायती राज विभाग की ओर से जिला परिषद के माध्यम से निकाली गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पर मंडरा रहे संकट के बादल हटने का नाम नही ले रहे हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही नियमों में खामी के कारण हाईकोर्ट का स्टे और अब परीक्षा आवेदन पत्र जमा कराने के दौरान पंचायती राज विभाग की वेबसाइट की धीमी रफ्तार ने अभ्यर्थियों को परेशानी में डाल दिया है, जबकि आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई है।

जिला परिषद की ओर से निकाली गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके साथ ही अभ्यर्थियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। पंचायती राज विभाग ने अपनी वेबसाइट पर ई-मित्र काउंटर के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें अभ्यर्थी को ई-मित्र से टोकन काटकर कोड नंबर के आधार पर पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है। अभ्यर्थियों ने ई-मित्र काउंटर से टोकन तो काट दिए हैं, लेकिन पंचायती राज विभाग की वेबसाइट की रफ्तार काफी धीमी होने से उस पर आवेदन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

ई-मित्र काउंटर पर बढ़ रहे हैं विवाद : ई-मित्र काउंटर पर टोकन काटने के बाद पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर आवेदन नहीं हो पाने के कारण अभ्यर्थी परेशानी में हैं। टोकन धारी अभ्यर्थियों की तादाद बढ़ती जा रही है, जबकि आवेदन नहीं के बराबर हो रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों का गुस्सा ई-मित्र काउंटरों पर फूट रहा है।
दिनोंदिन बढ़ रहा है दबाव
ऑनलाइन शिक्षक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई। जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जिलेभर के ई-मित्र काउंटरों पर अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, लेकिन पंचायती राज विभाग की वेबसाइट रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है।

एक-दो दिनों में बढ़ जाएगी स्पीड
॥लोड बढऩे से सर्वर डाउन चल रहा है। इसकी स्पीड बढ़ाने के लिए जयपुर में राज कॉम कंपनी (आरआईएसएल) के प्रभारी अनिल सिंह से बात की गई है। एक-दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा। उनसे दूसरी वेबसाइट बनाने का आग्रह भी किया गया है।

-पुखराज बम, ई-गवर्नेंस प्रभारी, सिरोही

ऑनलाइन आवेदन की रकम तय
शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की रकम तय की गई है। अभ्यर्थी को ई-मित्र पर टोकन काटने के 5 रुपए देने होंगे, जबकि आवेदन फीडिंग के लिए 35 रुपए जमा कराने होंगे। इसमें फोटो व हस्ताक्षर तक स्केनिंग सभी शामिल हैं। इससे ज्यादा पैसे वसूल करने पर ई-गवर्नेंस प्रभारी से शिकायत की जा सकती है

News : Bhaskar (27.3.12)
Read more...

Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools

प्राथमिक स्कूलों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की होगी भर्ती(Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools )

पटना, 27 मार्च (एजेंसी) बिहार सरकार ने आज कहा कि उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए राज्य में प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
विधान परिषद में जदयू सदस्य असलम आजाद के ध्यानाकर्षण प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा, ‘‘राज्य सरकार उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्तियां करेगी। भर्ती किये गये ये शिक्षक उर्दू विषय का

 उन्होंने कहा कि राज्य के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में एक एक उर्दू शिक्षक का प्रावधान है। ऐसे सभी स्कूलों में उर्दू शिक्षक काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक शिक्षक पात्रता परीक्षा :टीइटी: का आयोजन किया गया है। अन्य विषयों की तरह इस परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भी उर्दू शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी।

News : Jansatta.com (27.3.12)
Read more...

UPTET : New Date for hearing : 05 April 2012 regarding Stay on PRT Teachers Selection in UP

UPTET : New Date for hearing : 05 April 2012 (Likely ) regarding Stay on PRT Teachers Selection in UP

Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
22/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
05/04/2012


Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011

For more details, confirm from relevant authority, authentic copy.
Read more...

UPTET : राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

UPTET : राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
महमूदाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते टीईटी छात्र

रामपुरमथुरा। खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को प्रदेश के राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी व सपा विधायक महेेंद्र सिंह झीन बाबू का स्वागत व अभिनंदन किया गया। राज्यमंत्री ने कहा, बसपा सरकार के कुशासन से जनता ऊब चुकी थी। इसके चलते उसका सूपड़ा साफ हो गया। पूर्ण बहुमत से बनी सपा सरकार अपने वायदों को समय से पूरा करेगी। प्रदेश सरकार ने मौजूदा समय में शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के हितों के लिए कार्य करने के आदेश दे दिए गए हैं।
होली मिलन समारोह में टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रदेश के खाद्य, रसद एवं कारागार राज्यमंत्री रामपाल राजवंशी व क्षेत्रीय विधायक महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू का स्वागत संघ के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों के पदों पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान साकेंद्र प्रताप सिंह, राजू सिंह, उमेश, बबलू मौर्य, चरन सिंह, दिनेश सिंह, गुड्डू शर्मा, मेराज अहमद, शिव बालक यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET Hardoi : गुरुजी बनने को भूखे रहे अभ्यर्थी

UPTET Hardoi : गुरुजी बनने को भूखे रहे अभ्यर्थी

•विकास भवन के परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

हरदोई। शिक्षक बनने का सपना लेकर एक बार फिर से सोमवार को विकास भवन के प्रांगण में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी दिखाई दिए। अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करवाने को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल रखी। इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा के बैनर तले जुटे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि मोर्चे द्वारा लंबित प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जो आचार संहिता लागू होने से हाईकोर्ट के आदेशानुसार जो रोक लगा दी गई थी, उसे पुन: शुरू कराकर उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो पात्र हैं, उनको शिक्षक बनने का अधिकार देने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ अराजकतत्व व अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा द्वेष भावना ने प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया, इसलिए मोर्चे मांग करता है कि शासनादेशों की अवमानना करने वालों को दंडित किया जाए और इस प्रक्रिया में जो भी दोषी पाए जाएं उनको कठोर दंड दिया जाए।

जिससे भविष्य में कोई भी अभ्यर्थी, अधिकारी व कर्मचारी ऐसी परीक्षाओं के साथ छेड़खानी करने की हिम्मत न कर सके। उपाध्यक्ष तारीक शफी खां ने कहा कि यदि किसी भी तरह से यह परीक्षा निरस्त की जाती है, तो दोषियों का हौसला और बढ़ जाएगा और सपने संजोए बैठे अभ्यर्थियों को मानसिक आघात पहुंचेगा। इसके बाद भूख हड़ताल में शामिल अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा को सौंपकर जल्द से जल्द भर्ती कराने की मांग की। ज्ञापन में शासनादेश में कोई भी परिवर्तन न करते हुए और जल्द विज्ञप्ति के अनुसार व एनसीटीई द्वारा दिए गए दो माह के समय के तहत चयन पूरा करने की मांग की गई।
इस मौके पर विपिन चंद्र , पिंकल यादव, कुलदीप कुमार शुक्ल, अरुण कुमार बाजपेई, हृदेश श्रीवास्तव, खुशबू श्रीवास्तव, देवेश सिंह, सविता, वीरभद्र, अनिल पांडे, प्रवीन सिंह आदि मौजूद थे।
सपने संजोने वाले बोले
‘सीएम अखिलेश यादव के हर निर्णय युवाओं के हित में ही लिए गए हैं। पूरी उम्मीद है कि टीईटी के मुद्दे पर भी उनका निर्णय युवाओं के पक्ष में ही होगा।’ हृदेश श्रीवास्तव

‘टीईटी की परीक्षा में भ्रष्टाचार पनपने का हवाला देकर पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया तो इससे प्रक्रिया में अराजकता फैलाने वालों के हौसले बढ़ेंगे। कोई भी निर्णय लेते समय इसका ध्यान रखा जाए।’
खुशबू श्रीवास्तव

‘शिक्षक भर्ती में टीईटी के अंकों को ही आधार बनाया जाए। यदि कोई ऐसा निर्णय लिया जा रहा हो कि सिर्फ इसे पात्रता रखा जाए तो यह न्याय संगत नहीं होगा। टीईटी के नंबरों का वेटेज अभ्यर्थियों को मिलना ही चाहिए।’ देवेश सिंह।



News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : नौकरी के लिए किया प्रदर्शन

UPTET : नौकरी के लिए किया प्रदर्शन

•टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना


इटावा। भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से खफा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के नीचे प्रदर्शन किया। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
धरने के दौरान उनका कहना था कि प्रदेश के पांच लाख छात्रों का भविष्य टीईटी परीक्षा से जुड़ा है। सरकार को परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त नहीं करनी चाहिए। उनका कहना रहा कि टीईटी प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन से लेकर अब तक प्रत्येक अभ्यर्थी बीस हजार या उससे अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है। प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी तनाव में हैं। इस दौरान मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें परीक्षा निरस्त न करके जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। धरने में वैभव सिंह यादव, अनुज कुमार, वीर बहादुर, मनोज कुमार, आशू गुप्ता, रामजी शर्मा, राहुल यादव, सत्यप्रकाश, रामवीर, मो. इमरान अंसारी, विनय, परवेज आलम आदि मौजूद रहे।
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते टीईटी पास अभ्यर्थी।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

BTC : बीटीसी पास बेरोजगारों ने सीएम से लगाई गुहार

BTC : बीटीसी पास बेरोजगारों ने सीएम से लगाई गुहार
2004 बैच के प्रशिक्षितों की अब तक तैनाती नहीं

बस्ती। 2004 में बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर तैनात करने की मांग की है। प्रशिक्षितों का कहना है कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी पूर्व बीएसए ने उनकी तैनाती नहीं की।
सपा की सरकार से 2004 में बीटीसी प्रशिक्षितों को भी नौकरी की आस जगी है। जिले के दर्जनों बीटीसी बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2004 में ट्रेनिंग के लिए उनका चयन किया गया, लेकिन उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर निर्गत होने के कारण मामला लंबित हो गया। 2009-11 में उनको दो साल का प्रशिक्षण कराया गया। प्रथम बैच की नियुक्ति आदेश जुलाई में दिया गया। जबकि दूसरे के लिए कहा गया कि टीईटी पास करने के बाद तैनाती मिलेगी। नवंबर 11 में इसे पास करने के बाद भी तत्कालीन बीएसए देवी सहाय तिवारी ने तैनात नहीं किया। अब जबकि सपा की सरकार बन चुकी है और बीएसए भी हटाए जा चुके हैं, बेरोजगारों को शीघ्र प्राथमिक स्कूलों में तैनात किया जाए। ज्ञापन देने वालों में आलोक नाथ वर्मा, नीलेश कन्नौजिया, अभिलाषा, अनुराधा, शिखा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी, अनूप कुमार, राकेश, सतीश चंद्र, मनोज चौधरी, कुलदीप त्रिपाठी आदि शामिल हैं।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : टीईटी मेरिट से भर्ती की मांग

UPTET : टीईटी मेरिट से भर्ती की मांग


इलाहाबाद। उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की चंद्रशेखर आजाद पार्क में सोमवार को हुई बैठक में टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग की गई। प्रतियोगी भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द स्पष्ट करने तथा टीईटी मामले की जांच कराने और दोषियों को दंडित करने की भी मांग कर रहे थे। बैठक में लखनऊ में आंदोलन के दौरान हुई लाठीचार्ज की भी निंदा की गई। उनका कहना था कि यदि मंगलवार को उनकी मांग पर फैसला नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में विवेकानंद, रामपूजन तिवारी, सुरेशमणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, संजय, दीनदयाल, आरबी सिंह, आरसी तिवारी, आलोक, राजकुमार, एलिशा प्रकाश, सुल्तान आदि मौजूद रहे। इसी को लेकर टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की 29 मार्च को 10 बजे आजाद पार्क में सभा की घोषणा की गई है।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री को देंगे पत्रक

UPTET : टीईटी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री को देंगे पत्रक
जौनपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सोमवार को टीडी कालेज के मारुति मंदिर परिसर में बैठक कर 28 मार्च को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। बैठक में कहा गया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा टीईटी परीक्षा में संशोधन के नाम पर अनियमितता बरती गई। सरकार से यह उम्मीद है कि वह टीईटी अभ्यर्थियाें को उनका हक जरूर दिलाएगी। सभी टीईटी पास अभ्यर्थियों से अपील की गई कि 28 मार्च को लखनऊ पहुंचे। झूलेलाल पार्क में इकट्ठा होकर मोर्चे को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। बैठक में संघर्ष मोर्चा के सदस्य अरविंद यादव, बृजेश पांडेय, बृजेश कुमार गुप्ता, संदीप सिंह, ध्रुवनंद यादव, प्रदीप यादव, पंकज पांडेय, प्रमोद मौर्य, सत्यम गुप्ता, अजय त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, बबिता सिंह, निकेता त्रिपाठी, रूबी मिश्रा आदि उपस्थित

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : लाठीचार्ज की निंदा

UPTET : लाठीचार्ज की निंदा


दुल्लहपुर। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संगठन दुल्लहपुर की बैठक शिव मंदिर पर हुई। इसमें लखनऊ में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि निर्दोष लोगों को इस तरह से सताया जाना बहुत अमानवीय कार्य है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि भरती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखें। तय किया गया कि अगली बैठक पहली अप्रैल को होगी। इस मौके पर तहसीलदार पांडेय, प्रभात, प्रभाकर, मनोज, फूलचंद, सुरेश, अनिल, रामविलास आदि ने विचार व्यक्त किया

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : मंत्री को सौंपा ज्ञापन

UPTET : मंत्री को सौंपा ज्ञापन
गोरिया बाजार। टीईटी संघर्ष मोर्चा गोपालपुर इकाई ने राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा बाल विकास और पुष्टाहार वसीम अहमद को ज्ञापन सौंप शिक्षक भर्ती पक्रिया अतिशीघ्र पूर्व विज्ञापन के आधार पर संपन्न कराए जाने की मांग की। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव, हूबेदार यादव, बेबी, आजाद यादव, विनय कुमार, आलमगीर, फिरोज आलम, हीरा यादव, रवींद्र यादव, कमलेश यादव, भीमसेन, भूपेंद्र, सुशील, प्रवेश कुमार सिंह, अरूण दूबे, चंद्रभान, ऋषिकेश, सुनील जायसवाल, नीमा जायसवाल, अंजना जायसवाल, सलोनी विश्वकर्मा, पार्वती मौर्या, गणेश मौर्य, आशीष, विजय कुमार यादव, सत्यप्रकाश, सुरेश चौबे, सुशील गौतम आदि उपस्थित थे

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोश

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोशअहरौला। टीईटी मोर्चा ब्लाक अहरौला के नेतृत्व में रविवार को एक दिवसीय धरने का आयोजन ब्लाक पर किया गया लेकिन किसी अधिकारी के धरना स्थल पर न पहुंचने पर आक्रोश दिखा। टीईटी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने भर्ती के लिए जल्द कदम नहीं उठाया तो आर-पार की लड़ाई के लिए हम तैयार हैं। धरने में रजत रघुबंशी,राहुल रघुबंशी, जितेंद्र यादव ,रविंद्र कुमार आदि रहे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को

संभल(भीमनगर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में 30 मार्च को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन बजे से बैठक बुलाई गई है। जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह, हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र अजीत कुमार, राहुल सक्सेना, रीनू, दानिश शामिल थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की 28 को बैठक

UPTET Mujaffarpur : यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की 28 को बैठक
मुजफ्फरनगर। यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की बैठक 28 मार्च को होगी। वरिष्ठ अध्यक्ष बलकेश चौधरी और अध्यक्ष संजय राजपूत ने बताया कि बैठक कंपनी बाग में प्रात: 10 बजे होगी। अधिकारों की लड़ाई के लिए टीईटी उत्तीर्ण छात्रों को बैठक में जरूर आना चाहिए।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : प्रदर्शन 30 को

UPTET : प्रदर्शन 30 को
संभल(भीमनगर)। नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन बजे से बैठक बुलाई गई है।
जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह, हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल सिंह, अजीत आदि मौजूद रहे।
राहुल सक्सेना, रीनू, विनीत कुमार, दानिश शामिल थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : विज्ञापन के आधार पर हों भर्ती प्रक्रिया

UPTET : विज्ञापन के आधार पर हों भर्ती प्रक्रियामहमूदाबाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की मांग

महमूदाबाद । सोमवार को बीएड व टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पहले जारी हुए विज्ञापन के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग की है। इसकों लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने तहसील परिसर जाकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव को सौंपा है। मांग पत्र में कहा गया है कि टीईटी परीक्षा के उपरांत विज्ञापन के आधार पर परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाय। न्यायालय में आवश्यक पेरवी करके आने वाली बाधाओं को शासन स्तर से दूर कराया जाय। प्रदेश में 2 लाख 86 हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी है। सभी की चयन प्रक्रिया एक साथ शुरू की जाय। चयन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से समय मांगने के लिए प्रदेश सरकार से प्रस्ताव तैयार करवाकर भेजा जाए। इस अवसर पर उमेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, प्रांजलि पाण्डेय, वीरेंद्र वर्मा, अनूप शर्मा, शोभित सिंह आदि मौजूद रहे।
महमूदाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते टीईटी छात्र।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : यूपीटीईटी का अनशन आज

UPTET : यूपीटीईटी का अनशन आज
उन्नाव। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय अनशन मंगलवार को प्रात: 7 बजे से 7 बजे तक निराला उद्यान के गेट पर आयोजित किया जा रहा है। अनशन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि प्रशिक्षु शिक्षकों की परिषदीय विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया में लगी रोक शीघ्र हटाई जाए

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निंदा

UPTET : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निंदा
अजीतमल(औरैया)। एकता संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को अजीतमल कस्बा स्थित विद्यादीप संस्थान में हुई। बैठक में 20 मार्च को लखनऊ में शांति प्रदर्शन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की गई। बैठक में तय किया गया यदि शासन पूर्व निर्धारित विज्ञापन के आधार पर चयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ नहीं करती है, तो सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रदेश स्तर पर पुन: अांदोलन करेंगे। इस मौके पर अजीत राजपूत, अमित मिश्रा, दीपचंद्र, जितेंद्र कुमार, अमन वर्मा, श्रीश त्रिपाठी, नीरज राजपूत, अखिलेश शर्मा, अखिल अवस्थी, दीपिका गुप्ता, निधि दुबे, ज्योति कुशवाहा , सपना सक्सेना, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे

शीघ्र न्याय करे सरकारशिवली। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने प्रदेश की सरकार से भर्ती के संबंध में जल्द ही कदम उठाने की मांग की है। टीईटी परीक्षा में धांधली होने का खुलासा होने पर कई स्तर की जांच चल रही है। जब कि कई लोगों को पुलिस जेल के सींखचों के पीछे भेज चुकी है। शिवली कस्बा के रहने वाले कमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को जल्द ही सरकार को नौकरी देने का प्रयास करना चाहिए। जबकि मैथा के हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि छात्रों के हितों में न्याय संगत युवा मुख्यमंत्री को उठाना चाहिए। मनीष राजपूत ने कहा कि टीईटी परीक्षा पास लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। भुवनेश तिवारी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को सरकार ने बेरोजगार बना रखा है।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : टीईटी परीक्षा: न्याय करे सरकार

UPTET : टीईटी परीक्षा: न्याय करे सरकार
शिवली। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने प्रदेश की सरकार से भर्ती के संबंध में जल्द ही कदम उठाने की मांग की है।
मालूम हो कि टीईटी परीक्षा में धांधली होने का खुलासा होने पर कई स्तर की जांच चल रही है। जब कि कई लोगों को पुलिस जेल के सींखचों के पीछे भेज चुकी है। शिवली कस्बा के रहने वाले कमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को जल्द ही सरकार को नौकरी देने का प्रयास करना चाहिए। जबकि मैथा के हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि छात्रों के हितों में न्याय संगत युवा मुख्यमंत्री को उठाना चाहिए। मनीष राजपूत ने कहा कि टीईटी परीक्षा पास लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। भुवनेश तिवारी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को सरकार ने बेरोजगार बना रखा है।
कमलेश अवस्थी मनीष राजपूत भुवनेश तिवारी हरीशंकर गुप्ता

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : आंदोलन की दी चेतावनी

UPTET : आंदोलन की दी चेतावनी
सलेमपुर। टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक नगर के सरस्वती शिक्षा संस्थान में सोमवार को हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया है सरकार अभ्यर्थियों ने पक्ष में लिखित आदेश जारी नहीं करती है तो प्रदेश के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पुन: 30 मार्च को लखनऊ विस के सामने आमरण अनशन करेंगे। बैठक में अध्यक्ष चंद्रमा सिंह, पारसनाथ विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्र, अमितेश बरनवाल, अमरजीत, रामप्रवेश, अश्वनी, चंदन अभिषेक आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : टीईटी मोर्चा का धरना कल

UPTET : टीईटी मोर्चा का धरना कल
देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा की अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर 28 मार्च को सुभाष चौक पर धरना देगा। यह जानकारी गोरखनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि धरने में जिले भर के उत्तीर्ण टीईटी अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।


News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

UPTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

तिलहर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक में अध्यक्ष विश्वास शर्मा ने लखनऊ में 20 मार्च को धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी-चार्ज करने की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि टीईटी की मैरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाये। बैठक में उपाध्यक्ष अमित पांडेय, संगठन मंत्री अनुराग गुप्ता, आशीष सक्सेना, विनय शर्मा, अरुण यादव, परविंद कुमार, मनोज गंगवार, करन सिंह यादव, अभिषेक सिंह और हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को

टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 30 को
संभल (भीमनगर)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में 30 मार्च को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
नगर में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीएड बेरोजगार टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी के इंतजार में हैं। शीघ्र ही नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी 30 मार्च को लखनऊ में धरना देगें। जिसमें भीमनगर से मोर्चा की ओर से बेरोजगार लखनऊ जाएंगे। इस संबंध में 27 मार्च को मोहल्ला कोटपूर्वी के रामलीला मैदान में सायं तीन बजे से बैठक बुलाई गई है। जिसमें लखनऊ जाने वाले सभी लोग समय से पहुंच जाएं। इसमें रामवीर सिंह, सुभाष गौतम, राजकुमार, महिपाल सिंह, परमवीर सिंह, हुकुमसिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल सिंह, अजीत कुमार, राहुल सक्सेना, रीनू, विनीत कुमार, दानिश शामिल थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को नौकरी दें

टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को नौकरी देंमथुरा (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण कर चुके बीएड डिग्री धारकों ने राज्य सरकार से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गोवर्धन स्थित रामचंद्र पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनकी पूर्ति के लिए पिछली सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी, जो चुनाव के चलते रुक गई है। अब वर्तमान सरकार को इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करना चाहिए। अन्यथा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। बैठक के दौरान फतेह सिंह, ओमवीर, चंद्रशेखर, अवधेश सिंह, वैभव, मनीष, धारा सिंह, मुरारी लाल, श्याम शरण, तेजपाल, दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

नौकरी के लिए किया प्रदर्शन

नौकरी के लिए किया प्रदर्शनइटावा (ब्यूरो)। भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से खफा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के नीचे प्रदर्शन किया। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
धरने के दौरान उनका कहना था कि प्रदेश के पांच लाख छात्रों का भविष्य टीईटी परीक्षा से जुड़ा है। सरकार को परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त नहीं करनी चाहिए। उनका कहना रहा कि टीईटी प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन से लेकर अब तक प्रत्येक अभ्यर्थी बीस हजार या उससे अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है। प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी तनाव में हैं। इस दौरान मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें परीक्षा निरस्त न करके जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। धरने में वैभव सिंह यादव, अनुज कुमार, वीर बहादुर, मनोज कुमार, आशू आदि मौजूद थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

संजय मोहन को दी चार्जशीट की कापी

संजय मोहन को दी चार्जशीट की कापी
कानपुर। टीईटी घोटाले के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। उन्हें अदालत से चार्जशीट की कापी दी गई। अकबरपुर पुलिस ने 7 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : TET Candidates Condemned Lathicharge

टीईटी छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा
(UPTET : TET Candidates Condemned Lathicharge)

जलेसर (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ में टीईटी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। साथ ही प्रदेश सरकार से शीघ्र ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। क्योंकि युवा वर्ग ने समाजवादी पार्टी पर विश्वास करते हुए सरकार बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया है। बैठक में मनु ठाकुर, शिवप्रताप सिंह, जयकुमार कुशवाह, मनोज सिसोदिया, गजराज सिंह, दीपेंद्र सिंह, माधवी सिंह, पूजा भारद्वाज, नरेंद्र, आशीष सिंह आदि थे।

News : Amar Ujala (27.03.2012)
Read more...

UPTET : TET Passed Oppose using Hunger Strike

उपवास रख टीईटी उत्तीर्ण ने जताया विरोध
(UPTET : TET Passed Oppose using Hunger Strike)
 
हरदोई, हमारे प्रतिनिधि : नियुक्ति की मांग कर रहे टीईटी उत्तीर्ण पर लखनऊ में किये गये लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में टीईटी उत्तीर्ण ने एक दिन का उपवास रखकर धरना दिया। सभी ने कहा कि जब तक नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को जिले के टीईटी उत्तीर्ण सोमवार को कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। सभी ने धरने पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण ने पूरे दिन उपवास रखा। टीईटी उत्तीर्ण की मांग थी कि पूर्व प्रदेश सरकार ने जिस प्रक्रिया के तहत नियुक्ति करने का प्रारूप तैयार किया था। उसी के अनुरूप नियुक्ति की जाये। उसमें कोई फेर बदल न किया जाये। विशिष्ट बीटीसी के तहत होने वाली नियुक्ति को शीघ्र शुरू किया जाये। सभी ने लखनऊ में नियुक्ति प्रक्रिया की मांग को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करने वाले टीईटी उत्तीर्ण पर पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की निंदा की और उपवास रखा।
उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होती है। उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों ने प्रक्रिया के विरोध में न्यायालय में रिट दायर की है और वह प्रक्रिया को बदलवाना चाहते हैं। उनकी ओर ध्यान न देकर पुरानी प्रक्रिया से ही नियुक्ति की जाये। इस मौके पर ह्रदेश, देवेश कुमार सिंह, खुशबू श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सविता और आकाश सहित कई टीईटी उत्तीर्ण मौजूद रहे।
News : Jagran (26.3.12)
 
 
Read more...

Monday, March 26, 2012

RTET : B. Ed Degree Holders are NOT Eligible for Level - I Teacher Recruitment

आदेशों से उड़ी नींद 
(RTET : B. Ed Degree Holders are NOT Eligible for Level - I Teacher Recruitment )


For Details / Verification, Confirm from relevant Authority.  


हनुमानगढ़। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे टैट परीक्षा उर्तीण बीएडधारियों की पंचायत राज विभाग के नवीनतम आदेशों ने नींद उड़ा दी है पंचायत राज विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल-एक के लिए टैट उर्तीण बीएसटीसी धारकों को ही पात्र माना है इससे सिर्फ लेवल-एक के लिए तैयारी कर रहे टैट परीक्षा उत्तीüण बीएडधारियों में अनिश्चितता है। लेवल-एक परीक्षा उर्तीण बीएडधारी बुधवार को आदेशों पर चर्चा कर पूछताछ में जुटे रहे। नए आदेश से राज्य के हजारों बीएडधारी प्रभावित होंगे

बीएडधारियों के अनुसार गत वर्ष जुलाई में हुई टैट परीक्षा के लेवल-एक में एसटीसी एवं बीएडधारियों को उत्तीüण घोषित कर प्रमाण पत्र दिए गए। लेवल-दो में सिर्फ बीएडधारियों को प्रमाण जारी किया गया। इस दौरान बीएडधारियों को शिक्षक भर्ती के लेवल-एक व दो के लिए पात्र माना गया। मगर अब परीक्षा के समय एकाएक व्यवस्था बदलना उचित नहीं।

कोचिंग सेंटर संचालक संजीव ग्रोवर के अनुसार परीक्षा के दोनों लेवल में पुरानी व्यवस्था बहाल रखी जानी चाहिए।

क्या है लेवल ?
लेवल-एक में कक्षा एक से पांचवीं तक प्राथमिक शिक्षा व लेवल-दो में कक्षा छह से आठवीं तक उच्च प्राथमिक शिक्षा को शामिल किया गया है। नियमों के अनुसार लेवल-एक में सिर्फ बीएसटीसीधारी शामिल हो सकते हैं।

क्या हैं आदेश ?
पंचायत राज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कांफे्रस में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की समीक्षा में लेवल-एक में बीएसटीसी धारको को ही शामिल करने का निर्देश दिया।

मिला है निर्देश
"पंचायत राज आयुक्त ने एनसीटीई नियमों के आधार पर लेवल-एक परीक्षा में टैट उत्तीüण बीएसटीसी धारको को ही शामिल करने का निर्देश दिया है। आदेशों की विस्तृत जानकारी मुख्यालय से ही मिल सकती है।"
सुरेश शर्मा,
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)

News : Patrika (26.3.12)
Read more...

RTET : Grade 3 - III Teacher Recruitment on 13th May 2012


थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को 
(RTET : Grade 3 - III Teacher Recruitment Exam on 13th May 2012)


For details, confirmed from relevant authority.

प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को होगी।
 लेवल 1 और 2 के लिए अलग-अलग पारियों में पेपर होगा।
 जो अभ्यर्थी एसटीसी, बीएड व टैट भी कर चुके हैं,
 वे दोनों लेवल के पेपर दे सकते हैं।
 वहीं जिन बीएडधारी अभ्यर्थियों ने टैट परीक्षा पास कर रखी है,
  वे लेवल एक के योग्य नहीं माने गए हैं।
 विभाग ने इसके लिए एनसीटीई के नियमों का हवाला दिया है।
 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होगी। अंतिम तिथि 2 अप्रेल होगी।
Read more...

Rajsthan Highcourt : Why RPSC NOT conducted Grade III Teacher Recruitment

हाईकोर्ट का सवाल: तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती आरपीएससी से क्यों नहीं?
(Rajsthan Highcourt : Why RPSC NOT conducted Grade III Teacher Recruitment )




जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि वह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य स्तर पर आरपीएससी के माध्यम से क्यों नहीं करवाना चाहती। अदालत ने इस मामले में सरकार से 26 मार्च तक जवाब तलब किया है। हालांकि भर्ती प्रक्रिया पर आगामी आदेशों तक किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।


न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश कैलाशचन्द्र जोशी की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को जालोर के प्रकाशचंद्र व अन्य की ओर से सरकार के जिला परिषदों के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता सुकेश भाटी ने कहा कि पूर्व में वर्ष 2004 व वर्ष 2006 में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन आरपीएससी के माध्यम से राज्य स्तर पर किया गया। राज्य स्तर पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति जिलों में की जाती रही है। अब सरकार ने नीतिगत संशोधन करते हुए प्रत्येक जिले में अलग-अलग परीक्षा करवाने का निर्णय किया है, यह संविधान की भावना के विरुद्ध होने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाला है।

बीपीएड डिग्री धारकों को हाईकोर्ट से राहत

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें बीपीएड डिग्री धारकों को पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय भर्ती परीक्षा-2008 के लिए अयोग्य माना गया था। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश कैलाशचंद्र जोशी की खंडपीठ ने जोधपुर निवासी ओमप्रकाश, दिनेश सांखला व 32 अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से अलग-अलग दायर अपीलों की सुनवाई के तहत दिए।

आरपीएससी की ओर से पीटीआई ग्रेड तृतीय की भर्ती परीक्षा-2008 के तहत 29 अक्टूबर 2010 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। बीपीएड डिग्रीधारी प्रार्थीगणों ने परीक्षा दी थी व उसमें सफलता भी हासिल की, लेकिन बाद में उन्हें यह कहते हुए अयोग्य घोषित कर दिया गया कि ग्रेड तृतीय की भर्ती के लिए सीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी ही योग्य हैं। इस पर प्रार्थीगणों ने हाईकोर्ट की शरण ली, लेकिन एकलपीठ ने याचिका खारिज कर दी थी।

इसके बाद प्रार्थीगणों ने खंडपीठ में अपील की। खंडपीठ में याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी व डॉ. नूपुर भाटी ने कहा कि सरकार के 6 जनवरी 2010 के आदेशों में बीपीएड डिग्री धारकों को तृतीय श्रेणी पीटीआई के लिए भी योग्य माना गया है। इसलिए प्रार्थियों को भी इसका लाभ दिया जाए।


News : Bhaskar (20.3.12)

Read more...