/* remove this */

Tuesday, September 30, 2014

Both JRT + PRT Counseling Order

Both JRT + PRT Counseling Order


Ek Taraf Niyukti Patra Nahin De Pa Rahe Hain,
Dusree Taraf Abhyartheeyon Ko Moka Bhee Nahin De Rahe Hain.
Kuch Bhee Karke Rajya Sarkar Ko Abhyartheeyon Ke Bhavisya Ko Safe Rakhne Ki Koee Pehal Jaroor Karnee Chahiye Jis Se Bhavisa Mein Abhyartheeyon ko Koee Dikkat Na Ho

Unko (Jnr Abhyartheeyon Ko) Agar Nokri nahin Miltee Hai to Unke Vetan Ki Samasya Ka Kya Hogaa.
Kaee Abhyarthee Parvarik Aur Arthik Tangee Se Joojh Rahe Hain, Aur Oopar Se Inka Bhavisya Anischitta Ke Garbh Mein Hai.
Kisee Ki Shadee Nahin Ho Rahee , Koee Arthik Roop Se Badhaal hai


News Sabhar : Hindustan Paper (30.9.14)





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Read more...

Monday, September 29, 2014

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT ALLAHABD , KANPUR

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT ALLAHABD , KANPUR

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :  Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Note : Kindly verify and check details from Local news paper also, As this application form is revived by on my email.






*********************
LT Grade Teacher Kee Old Cut Off :->>>



Read more...

72825 Teacher Recruitment शिक्षक भर्ती में बाकी हैं कई सवालों के जवाब

72825 Teacher Recruitment शिक्षक भर्ती में बाकी हैं कई सवालों के जवाब

अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर अब भी असमंजस, एससीईआरटी ने राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति को भेजे प्रत्यावेदन



लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग अभी कई सवालों में उलझा हुआ है। अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए प्रत्यावेदनों को लेकर महकमा अब भी उहापोह की स्थिति में है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की अगुआई में गठित राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति को इन प्रत्यावेदनों को भेजकर इन पर विचार कर जल्दी फैसला लेने को कहा है।

शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग चालू हो चुकी है। वहीं अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि लखनऊ के राजकीय रचनात्मक प्रशिक्षण महाविद्यालय से एलटी करने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षकों की भर्ती के योग्य हैं या नहीं। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वालों में कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से 1995 के बाद एक सिटिंग में स्नातक डिग्री हासिल की है। बड़ी संख्या में ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिन्होंने श्रीनगर के कश्मीर विश्वविद्यालय और नई दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के जरिये दो वर्षीय बीएड किया है। मध्य प्रदेश के भोजमुक्त विश्वविद्यालय भोपाल से बीएड विशेष शिक्षा का दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी है। ऐसे अभ्यर्थियों ने खुद को शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है। तमिलनाडु में सेलम स्थित विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से दूरस्थ विधि से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के स्नातक डिग्रीधारकों ने भी एससीईआरटी से अपने अभ्यर्थन पर विचार करने को कहा है। एससीईआरटी अभ्यर्थियों के इन प्रत्यावेदनों को लेकर गफलत में है। एनसीईटीई अधिनियम, 1995 से पहले और 1998 के पूर्व 40/45 प्रतिशत से कम अंकों से स्नातक और बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के योग्य माना जाए या नहीं, इसे लेकर भी असमंजस है। सामान्य श्रेणी के कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनके स्नातक में 45 फीसद से ज्यादा अंक हैं और जिन्होंने 2010 में बीएड में प्रवेश पाया था लेकिन उनके बीएड अंकपत्र में 2011 अंकित है। स्नातक में 45 प्रतिशत से कम अंक के बावजूद एनसीटीई अधिनियम के अनुसार परास्नातक के अंकों के आधार पर बीएड किए हुए अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने पर असमंजस है। एससीईआरटी निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति को इन प्रत्यावेदनों पर विचार कर फैसला लेने को कहा है


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Read more...

दूसरे बैच के शिक्षामित्रों का समायोजन दिसंबर तक

Shiksha Mitra News Samayojan  दूसरे बैच के शिक्षामित्रों का समायोजन दिसंबर तक



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |
 


महराजगंज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि दूरस्थ माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे द्वितीय व तृतीय बैच के शिक्षामित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन जारी शेड्यूल के अनुसार होगा। द्वितीय बैच की परीक्षा अक्टूबर 2014 तक व समायोजन दिसंबर 2014 तक होगा। मुख्यमंत्री शिक्षािमत्रों की समस्या के प्रति गंभीर हैं।


**********
बीटीसी प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए छेड़ेंगे आंदोलन
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बीटीसी 2011 में प्रशिक्षण और टीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने चेताया है कि जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई तो आन्दोलन छेड़ा जाएगा। रविवार को कंपनीबाग में बैठक में आंदोलन का निर्णय करने के बाद प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र रजिस्टर्ड पत्र से भेजा।
प्रशिक्षु बीटीसी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह चौहान ने कहा है कि बीटीसी प्रशिक्षण और टीईटी पास करने के बाद अभ्यर्थी बेकार घूम रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इन अभ्यर्थियों का चयन प्राइमरी स्कूलों में करने का वादा किया था, मगर अब मुकर गई है। उन्होंने चेताया कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द प्रारंभ नहीं की गई तो आन्दोलन शुरू किया जाएगा। उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों की समस्या से पूरी तरह बेखबर है। उन्होंने अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा है। बैठक में संतोष प्रजापति, दिलीप कुमार, राहुल शर्मा, अवनीश कुमार, राजेश गुप्ता, मानिका, अनुराग सिंह, अनूप सिंह, विनीत मिश्र, अखिलेश सिंह, दिनेश पटेल, विकास तिवारी, प्रकाश चंद्र, संदीप ओझा आदि मौजूद रहे।

News Source Sabhaar Amar Ujala ( 29.9.14)
Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : Counseling Cut-off Vacant Seat News

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : Counseling Cut-off Vacant Seat News


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

एससी में दो सीटें खाली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया में रविवार को ओबीसी में 91 पदों के सापेक्ष 146, एससी 71 पदों के सापेक्ष 64 एवं एसटी सात पदों के सापेक्ष 10 ने काउंसलिंग में भाग लिया। अब एससी में दो सीट खाली रह गई है
**********
2000 ने कराई काउंसलिंग
खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत सातवें दिन रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसमें 613 पदों के सापेक्ष दो हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रदेश में 72 हजार प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दूसरे चरण की काउंसलिंग खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रही है। रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। ओबीसी के 354 पदों के सापेक्ष एक हजार 113, एससी के 237 पदो के सापेक्ष 837 व एसटी के 22 के सापेक्ष 50 अभ्यर्थियों ने अपने प्रपत्र चेक कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया सोमवार को विज्ञान वर्ग के अनारक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी

-------
----------
आरक्षित पुरुष कला वर्ग की काउंसिलिंग हुई
700 अभ्यर्थियों ने की हिस्सेदारी

अमर उजाला ब्यूरो

लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के पांचवें दिन पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पुरुष कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। रविवार को भी यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी इससे देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही। आरक्षित वर्ग में सीटें पूरी हो गई हैं।

दूसरे चरण की काउंसिलिंग में यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी दिनभर मेले जैसे हालात रहे। डायट प्राचार्य आरके वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग में 300 सीटों के सापेक्ष शाम तक लगभग 400 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में 269 के सापेक्ष लगभग 300 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। डायट प्राचार्य आरके वर्मा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की गई। काउंसिलंग कराने वालों के मूल प्रमाणपत्र सहित छाया प्रतियों के दो-दो सेट जमा करा लिए गए हैं। उन्होंने बताया पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति में सीटों से अधिक काउंसिलिंग हो गई है
---------
रविवार को 185 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग

शाहजहांपुर। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार रविवार को भी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। रविवार को कला वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित एवं जनजाति के 185 पुरुषों ने काउंसिलिंग कराई गई, जबकि करीब तीन हजार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।

रविवार को डायट प्राचार्य गजराज सिंह के निर्देशन में डायट में पांच काउंटर लगाए गए। इनमें कला वर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग के 170 पदों के सापेक्ष 1562 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें मात्र 89 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। अनुसूचित जाति के 132 पदों के सापेक्ष 1310 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 96 लोगों ने ही काउंसिलिंग कराई। वहीं अनुसूचित जनजाति के 13 पदों के सापेक्ष 130 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन एक भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने के लिए नहीं पहुंचा। काउंसिलिंग करने वालों में वरिष्ठ प्रवक्ता हरिश्चंद्र, रिपुदमन सिंह आदि शामिल रहे।
-------
बलरामपुर। प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर परवान नहीं चढ़ रही है। दूसरे दिन 1825 के सापेक्ष मात्र पांच अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के चयन के लिए कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया डायट में चल रही है।
डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने रविवार को बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पुरुष प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 की कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया में 1825 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें पिछड़े वर्ग के 944 तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के 881 अभ्यर्थी बुलाए गये थे। दूसरे दिन पिछड़े और अनुसूचित जाति व जनजाति के मात्र पांच अभ्यर्थी आए। काउंसलिंग के लिए बीईओ गैड़ास बुजुर्ग हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव और बीईओ तुलसीपुर महेंद्र कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 30 सितंबर तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में जिला मसन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय, जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह, वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, आलोक यादव सैय्यद शमीम व महमूद शौकत खान आदि का योगदान रहा


Above News Sabhar : Amar Ujala (29.09.14)




***********
News in Jagran Paper :-
जितने बुलाए, उतने भी नहीं आए टीईटी अभ्यर्थी

इटावा, जागरण संवाददाता : टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के चौथे दिन 48 की काउंसिलिंग हुई। हालांकि यह संख्या पिछले तीन दिनों की तुलना में बढ़ी है, परंतु जितनी संख्या में अभ्यर्थी बुलाए गए थे उसकी अपेक्षा काफी कम रही।

डायट परिसर में चल रही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दूसरे दौर के चौथे दिन शुक्रवार को 424 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। चौथा दिन विज्ञान विषय के महिला एससी व ओबीसी वर्ग की अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए निर्धारित किया गया था। शाम होने तक एससी की 19 व बीसी की 29 अभ्यर्थियों की ही काउंसिलिंग हो पाई। कुल मिलाकर चौथे दिन महिला विज्ञान वर्ग की एसएसी व ओबीसी की 48 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। पांचवें दिन अर्थात 27 सितंबर को पुरुषों की कला विषय सामान्य वर्ग की काउंसिलिंग की जानी है
-----------
डायट पर चल रही काउंसलिंग में हंगामा

Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 10:01 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 10:01 PM (IST)

सकलडीहा (चंदौली) : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए डायट पर चल रही काउंसलिंग के दौरान रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप लगाया कि कम मेरिट के लोगों की काउंसलिंग कराई जा रही है। इस दौरान आधे घंटे के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया रुक गई। बाद में डायट प्राचार्य ने अभिलेखों की जांच की लेकिन शिकायत झूठी निकली।

स्थानीय डायट में सुबह निर्धारित समय पर पुरुष पिछड़ा कला वर्ग के 89 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई। दोपहर में टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए डायट प्राचार्य के कक्ष में आ गए और कर्मचारियों पर आरोप लगाने लगे। इस दौरान प्राचार्य को दिए पत्रक में उन्होंने आरोप लगाया कि कम मेरिट के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करा ली गई और ज्यादा अंक के मेरिट के अभ्यर्थी छोड़ दिए गए। आरोपों से खिन्न डायट प्राचार्य ने कार्य रुकवा दिया और सभी अभिलेखों की जांच की। जांच में जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई है वह सही पाई गई। इस पर नाराज प्राचार्य ने मोर्चा के लोगों को चेतावनी दी कि अनावश्यक विरोध करने पर अब वे प्राथमिकी दर्ज कराएंगे


----
71 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 11:18 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 11:18 PM (IST)

ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चल रही भर्ती की प्रक्रिया के तहत रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एवं एससी सीटों के लिए काउंसिलिंग की गई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत कला व विज्ञान वर्ग सहित महिला वर्ग की सभी काउंसिलिंग पूरी हो जाने के बाद पुरुष वर्ग की काउसिंलिंग शुरू हो चुकी है। रविवार को कला वर्ग ओबीसी की निर्धारित कुल 44 सीटों के सापेक्ष 37 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसी तरह कला वर्ग एससी की निर्धारित संख्या 37 के सापेक्ष 34 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इस दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डायट पर बने कुल चार काउंटरों पर अभ्यर्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों की गहन जांच पड़ताल की गई।

काउंसिलिंग में खंड शिक्षाधिकारी अभोली अनिल सिंह, डीघ ओमप्रकाश दुबे, ज्ञानपुर केडी पांडेय, भदोही रजनीश श्रीवास्तव, सुरियावां जंगीलाल, व औराई अरबिंद पांडेय समेत अन्य लगे रहे
------
534 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 11:19 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 11:19 PM (IST)

कुशीनगर : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को अनुसूचित जाति, जन जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 534 अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हुई।

प्राचार्य अरुण कुमार की देखरेख में प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक हुई काउसिंलिंग में प्रदेश के विभिन्न जिले से आए अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों की जांच पड़ताल कराया। केंद्र पर बनाए गऐ अलग-अलग टेबल पर काउसिंलिंग की गई। इस दौरान पुरुष अभ्यर्थियों से पूरा परिसर भरा पड़ा था। सुबह से ही जमे अभ्यर्थी अपने बारी के अनुसार पहुंचे। अत्यधिक भीड़ होने के कारण परिसर अभ्यर्थियों से खचाखच भर गया था। इस दौरान प्राचार्य बीच-बीच में हर टेबल तक पहुंच कर जायजा लेते रहे। उन्होंने बताया कि अब तक तकरीबन 2139 अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अनारक्षित विज्ञान वर्ग पुरुष अभ्यर्थियों को काउसिंलिंग पूर्व निर्धारित समय पर होगी। प्राचार्य ने बताया कि अब तक हुई काउंसिलिंग में कट आफ मेरिट के तहत आने वाले सभी वंचित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 1 अक्टूबर को प्रात 10 से सांय 5 बजे तक होगी
--------
दूसरी सूची से 491 अभ्यर्थी करा चुके काउंसलिंग

Publish Date:Mon, 29 Sep 2014 12:36 AM (IST) | Updated Date:Mon, 29 Sep 2014 12:36 AM (IST)

बदायूं : रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही काउंसलिंग के सातवें दिन विभिन्न वर्गो के पुरुषों की कला विषय के लिए काउंसलिंग कराई, जिसमें ओबीसी के 26, एससी के 43 व एसटी के 2 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 71 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कला विषय के अनारक्षित के 49 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
रविवार को पुरुषों की कला विषय की काउंसलिंग के लिए ओबीसी, एससी व एसटी को बुलाया गया था। 72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत ये दूसरे चरण की काउंसलिंग कराई जा रही है। जिसके लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। रविवार को डायट पर काफी भीड़-भाड़ दिखी। डायट प्रवक्ता नावेद खान ने बताया कि पहली काउंसलिंग में मेरिट ज्यादा होने की वजह से अभ्यर्थी कम आए थे, लेकिन अब कट आफ की मेरिट है तो अच्छी संख्या दिखाई दे रही है। जिले में 1600 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। 22 सितंबर से शुरु हुई काउंसलिंग में पहले दिन 29 व दूसरे दिन 89 व तीसरे दिन 115 व चौथे दिन 72, पांचवे दिन 66, छटे दिन 49 व सातवें दिन 71 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। आज विज्ञान विषय के अनारक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।

News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 01:09 AM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 01:09 AM (IST))




*******

काउंसलिंग में पहुंचे महज 25 अभ्यर्थी

रायबरेली। शिक्षक भर्ती के लिए रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एससी, ओबीसी की पुरुष कला वर्ग के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसको लेकर डायट में सुबह से ही गहमागहमी रही। वैसे तो काउंसलिंग में 37 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन इसमें करीब 25 अभ्यर्थी ही पहुंचे। डायट अधिकारियों के मुताबिक एससी में 10 और ओबीसी में 20 सीटें खाली रह गई हैं





Read more...

पहली बार जजों ने कराया एग्जाम, 16 नकलची पकड़े

पहली बार जजों ने कराया एग्जाम, 16 नकलची पकड़े
न्यायालयों के स्टेनोग्राफर व सिविल कोर्ट स्टाफ की ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा


लखनऊ(ब्यूरो)। पहली बार इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने सूबे के जिला न्यायालयों के स्टेनोग्राफर, सिविल कोर्ट के ग्रुप डी के स्टाफ समेत सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती केलिए परीक्षा कराई। 1300 पदों के लिए दो दिन चली परीक्षा में 90 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। जजों की निगरानी में बनी फ्लाइंग स्क्वायड ने राजधानी में इन दो दिनों में 16 नकलचियों को पकड़ा। ये सभी मोबाइल के जरिये परीक्षा में नकल कर रहे थे।
पारदर्शिता लाने के लिए इस बार परीक्षा को प्रदेश स्तर पर कराने का फैसला किया गया था। 1300 पदों के लिए करीब चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परीक्षा के लिए इलाहाबाद में 132 तो लखनऊ में 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। राजधानी में 88,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पूरी परीक्षा की बात करें तो कुल 90 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
शनिवार को सरोजनी नगर के शांतिनगर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर 7 अभ्यर्थी मोबाइल फोन के साथ धरे गए जबकि रविवार को तेलीबाग के एक परीक्षा केंद्र पर 9 अभ्यर्थी इसी तरह नकल करते पकड़े गए। हाईकोर्ट प्रशासन के मुताबिक इसकी जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट को दे दी गई है।
एक पद के 277 दावेदार
जिस हिसाब से परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मेरिट काफी ऊंची जाएगी। एक-एक सीट के 277 दावेदार हैं। सूत्रों का कहना है कि परीक्षा में एमबीए और तकनीकी डिग्रियों वाले भी कोर्ट स्टाफ परीक्षा में शामिल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा का परिणाम 2 माह में आ सकता है।
परीक्षा को फूलप्रूफ बनाने की यूं की गई व्यवस्था
परीक्षा हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह की निगरानी में हुई। हर परीक्षा केंद्र पर एक या दो न्यायिक अफसरों को पर्यवेक्षण केलिए तैनात किया गया था। विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) लखनऊ राजेंद्र सिंह परीक्षा के को-ऑर्डिनेटर तो जिला जज लखनऊ वीके श्रीवास्तव ने उन्हें सहयोग दिया। विशेष न्यायाधीश राम आसरे सिंह, शशि मौलि तिवारी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार सिंह, एडीजे बीएल केसरवानी और सीजेएम लखनऊ सुनील कुमार यादव की देखरेख में 5 ‘फ्लाइंग स्क्वायड’ टीमें भी बनाई गई थीं, जिन्होंने खुद परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जस्टिस देवी प्रसाद सिंह ने खुद कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया।
आगे भी ऐसे ही होगी कोर्ट स्टाफ की भर्ती
इस बार स्टेनोग्राफर्स एंड ग्रुप डी ऑफ यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट स्कीम-2014 और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर एंड आरजीसी रिक्रूटमेंट एग्जाम 2014 के तहत यह परीक्षा कराई गई। कहा जा रहा है कि आगे भी कोर्ट स्टाफ की भर्ती सेंट्रलाइज्ड ही होगी। अभी तक जिला न्यायालयों में सिविल कोर्ट स्टाफ की भर्ती जिला जज स्तर से की जाती थी।


Read more...