72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : Counseling Cut-off Vacant Seat News
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |
72825 Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest
News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment
Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit
cutoff/counseling
एससी में दो सीटें खाली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया में रविवार को ओबीसी में 91 पदों के सापेक्ष 146, एससी 71 पदों के सापेक्ष 64 एवं एसटी सात पदों के सापेक्ष 10 ने काउंसलिंग में भाग लिया। अब एससी में दो सीट खाली रह गई है
**********
2000 ने कराई काउंसलिंग
खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत सातवें दिन रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसमें 613 पदों के सापेक्ष दो हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रदेश में 72 हजार प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दूसरे चरण की काउंसलिंग खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रही है। रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। ओबीसी के 354 पदों के सापेक्ष एक हजार 113, एससी के 237 पदो के सापेक्ष 837 व एसटी के 22 के सापेक्ष 50 अभ्यर्थियों ने अपने प्रपत्र चेक कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया सोमवार को विज्ञान वर्ग के अनारक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी
-------
----------
आरक्षित पुरुष कला वर्ग की काउंसिलिंग हुई
700 अभ्यर्थियों ने की हिस्सेदारी
अमर उजाला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के पांचवें दिन पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पुरुष कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। रविवार को भी यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी इससे देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही। आरक्षित वर्ग में सीटें पूरी हो गई हैं।
दूसरे चरण की काउंसिलिंग में यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी दिनभर मेले जैसे हालात रहे। डायट प्राचार्य आरके वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग में 300 सीटों के सापेक्ष शाम तक लगभग 400 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में 269 के सापेक्ष लगभग 300 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। डायट प्राचार्य आरके वर्मा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की गई। काउंसिलंग कराने वालों के मूल प्रमाणपत्र सहित छाया प्रतियों के दो-दो सेट जमा करा लिए गए हैं। उन्होंने बताया पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति में सीटों से अधिक काउंसिलिंग हो गई है
---------
रविवार को 185 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग
शाहजहांपुर। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार रविवार को भी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। रविवार को कला वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित एवं जनजाति के 185 पुरुषों ने काउंसिलिंग कराई गई, जबकि करीब तीन हजार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।
रविवार को डायट प्राचार्य गजराज सिंह के निर्देशन में डायट में पांच काउंटर लगाए गए। इनमें कला वर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग के 170 पदों के सापेक्ष 1562 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें मात्र 89 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। अनुसूचित जाति के 132 पदों के सापेक्ष 1310 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 96 लोगों ने ही काउंसिलिंग कराई। वहीं अनुसूचित जनजाति के 13 पदों के सापेक्ष 130 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन एक भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने के लिए नहीं पहुंचा। काउंसिलिंग करने वालों में वरिष्ठ प्रवक्ता हरिश्चंद्र, रिपुदमन सिंह आदि शामिल रहे।
-------
बलरामपुर। प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर परवान नहीं चढ़ रही है। दूसरे दिन 1825 के सापेक्ष मात्र पांच अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के चयन के लिए कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया डायट में चल रही है।
डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने रविवार को बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पुरुष प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 की कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया में 1825 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें पिछड़े वर्ग के 944 तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के 881 अभ्यर्थी बुलाए गये थे। दूसरे दिन पिछड़े और अनुसूचित जाति व जनजाति के मात्र पांच अभ्यर्थी आए। काउंसलिंग के लिए बीईओ गैड़ास बुजुर्ग हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव और बीईओ तुलसीपुर महेंद्र कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 30 सितंबर तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में जिला मसन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय, जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह, वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, आलोक यादव सैय्यद शमीम व महमूद शौकत खान आदि का योगदान रहा
Above News Sabhar : Amar Ujala (29.09.14)
***********
News in Jagran Paper :-
जितने बुलाए, उतने भी नहीं आए टीईटी अभ्यर्थी
इटावा, जागरण संवाददाता : टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के चौथे दिन 48 की काउंसिलिंग हुई। हालांकि यह संख्या पिछले तीन दिनों की तुलना में बढ़ी है, परंतु जितनी संख्या में अभ्यर्थी बुलाए गए थे उसकी अपेक्षा काफी कम रही।
डायट परिसर में चल रही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दूसरे दौर के चौथे दिन शुक्रवार को 424 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। चौथा दिन विज्ञान विषय के महिला एससी व ओबीसी वर्ग की अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए निर्धारित किया गया था। शाम होने तक एससी की 19 व बीसी की 29 अभ्यर्थियों की ही काउंसिलिंग हो पाई। कुल मिलाकर चौथे दिन महिला विज्ञान वर्ग की एसएसी व ओबीसी की 48 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। पांचवें दिन अर्थात 27 सितंबर को पुरुषों की कला विषय सामान्य वर्ग की काउंसिलिंग की जानी है
-----------
डायट पर चल रही काउंसलिंग में हंगामा
Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 10:01 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 10:01 PM (IST)
सकलडीहा (चंदौली) : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए डायट पर चल रही काउंसलिंग के दौरान रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप लगाया कि कम मेरिट के लोगों की काउंसलिंग कराई जा रही है। इस दौरान आधे घंटे के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया रुक गई। बाद में डायट प्राचार्य ने अभिलेखों की जांच की लेकिन शिकायत झूठी निकली।
स्थानीय डायट में सुबह निर्धारित समय पर पुरुष पिछड़ा कला वर्ग के 89 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई। दोपहर में टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए डायट प्राचार्य के कक्ष में आ गए और कर्मचारियों पर आरोप लगाने लगे। इस दौरान प्राचार्य को दिए पत्रक में उन्होंने आरोप लगाया कि कम मेरिट के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करा ली गई और ज्यादा अंक के मेरिट के अभ्यर्थी छोड़ दिए गए। आरोपों से खिन्न डायट प्राचार्य ने कार्य रुकवा दिया और सभी अभिलेखों की जांच की। जांच में जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई है वह सही पाई गई। इस पर नाराज प्राचार्य ने मोर्चा के लोगों को चेतावनी दी कि अनावश्यक विरोध करने पर अब वे प्राथमिकी दर्ज कराएंगे
----
71 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 11:18 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 11:18 PM (IST)
ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चल रही भर्ती की प्रक्रिया के तहत रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एवं एससी सीटों के लिए काउंसिलिंग की गई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत कला व विज्ञान वर्ग सहित महिला वर्ग की सभी काउंसिलिंग पूरी हो जाने के बाद पुरुष वर्ग की काउसिंलिंग शुरू हो चुकी है। रविवार को कला वर्ग ओबीसी की निर्धारित कुल 44 सीटों के सापेक्ष 37 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसी तरह कला वर्ग एससी की निर्धारित संख्या 37 के सापेक्ष 34 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इस दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डायट पर बने कुल चार काउंटरों पर अभ्यर्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों की गहन जांच पड़ताल की गई।
काउंसिलिंग में खंड शिक्षाधिकारी अभोली अनिल सिंह, डीघ ओमप्रकाश दुबे, ज्ञानपुर केडी पांडेय, भदोही रजनीश श्रीवास्तव, सुरियावां जंगीलाल, व औराई अरबिंद पांडेय समेत अन्य लगे रहे
------
534 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 11:19 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 11:19 PM (IST)
कुशीनगर : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को अनुसूचित जाति, जन जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 534 अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हुई।
प्राचार्य अरुण कुमार की देखरेख में प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक हुई काउसिंलिंग में प्रदेश के विभिन्न जिले से आए अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों की जांच पड़ताल कराया। केंद्र पर बनाए गऐ अलग-अलग टेबल पर काउसिंलिंग की गई। इस दौरान पुरुष अभ्यर्थियों से पूरा परिसर भरा पड़ा था। सुबह से ही जमे अभ्यर्थी अपने बारी के अनुसार पहुंचे। अत्यधिक भीड़ होने के कारण परिसर अभ्यर्थियों से खचाखच भर गया था। इस दौरान प्राचार्य बीच-बीच में हर टेबल तक पहुंच कर जायजा लेते रहे। उन्होंने बताया कि अब तक तकरीबन 2139 अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अनारक्षित विज्ञान वर्ग पुरुष अभ्यर्थियों को काउसिंलिंग पूर्व निर्धारित समय पर होगी। प्राचार्य ने बताया कि अब तक हुई काउंसिलिंग में कट आफ मेरिट के तहत आने वाले सभी वंचित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 1 अक्टूबर को प्रात 10 से सांय 5 बजे तक होगी
--------
दूसरी सूची से 491 अभ्यर्थी करा चुके काउंसलिंग
Publish Date:Mon, 29 Sep 2014 12:36 AM (IST) | Updated Date:Mon, 29 Sep 2014 12:36 AM (IST)
बदायूं : रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही काउंसलिंग के सातवें दिन विभिन्न वर्गो के पुरुषों की कला विषय के लिए काउंसलिंग कराई, जिसमें ओबीसी के 26, एससी के 43 व एसटी के 2 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 71 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कला विषय के अनारक्षित के 49 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
रविवार को पुरुषों की कला विषय की काउंसलिंग के लिए ओबीसी, एससी व एसटी को बुलाया गया था। 72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत ये दूसरे चरण की काउंसलिंग कराई जा रही है। जिसके लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। रविवार को डायट पर काफी भीड़-भाड़ दिखी। डायट प्रवक्ता नावेद खान ने बताया कि पहली काउंसलिंग में मेरिट ज्यादा होने की वजह से अभ्यर्थी कम आए थे, लेकिन अब कट आफ की मेरिट है तो अच्छी संख्या दिखाई दे रही है। जिले में 1600 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। 22 सितंबर से शुरु हुई काउंसलिंग में पहले दिन 29 व दूसरे दिन 89 व तीसरे दिन 115 व चौथे दिन 72, पांचवे दिन 66, छटे दिन 49 व सातवें दिन 71 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। आज विज्ञान विषय के अनारक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।
News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 01:09 AM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 01:09 AM (IST))
*******
काउंसलिंग में पहुंचे महज 25 अभ्यर्थी
रायबरेली। शिक्षक भर्ती के लिए रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एससी, ओबीसी की पुरुष कला वर्ग के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसको लेकर डायट में सुबह से ही गहमागहमी रही। वैसे तो काउंसलिंग में 37 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन इसमें करीब 25 अभ्यर्थी ही पहुंचे। डायट अधिकारियों के मुताबिक एससी में 10 और ओबीसी में 20 सीटें खाली रह गई हैं