/* remove this */

Thursday, November 3, 2011

How Indian Railway Recruitment Takes Place

Know About - How Indian Railway Recruitment Takes Place / Recruitment Process and its phases in Indian Railway


कैसे होती है रेलवे में भर्ती

बढ़ती बेरोजगारी के इस दौर में भारतीय रेलवे कई स्तरों पर रोजगार का अवसर प्रदान करता है। रेल नेटवर्क के लिहाज से भारतीय रेल का विश्व में दूसरा स्थान है, जबकि रोजगार प्रदान करने के लिहाज से यह विश्व में पहले स्थान पर है। भारतीय रेलवे में रिक्त पदों की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्डों (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड- आरआरबी) के माध्यम से की जाती है। इस समय पूरे भारत में कुल 19 रेलवे भर्ती बोर्ड क्रियाशील हैं।
1942 में पहली बार सबॉर्डिनेट स्टाफ की भर्ती के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे में सर्विस कमीशन गठित किया गया, जिसे बाद में बढ़ाकर कई क्षेत्रों में स्थापित किया गया। जनवरी 1985 में रेलवे सर्विस कमीशनों का नाम बदलकर रेलवे भर्ती बोर्ड कर दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय रेल कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। इन परीक्षाओं का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से किया जाता है।
रेलवे में तीन स्तरों पर नियुक्ति होती है- ग्रुप 'Ó, ग्रुप 'बीÓ एवं ग्रुप 'सीÓ ग्रुप 'Ó अधिकारियों की नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से की जाती है। ग्रुप 'सीÓ से सीधा प्रोन्नत कर ग्रुप 'बीÓ अधिकारी बनाया जाता है। ग्रुप 'सीÓ के तहत आने वाले पदों की नियुक्ति रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से की जाती है। इसके माध्यम से सभी रेलवे जोनों और रेलवे के अधीनस्थ उत्पादन इकाइयों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाती है।
आरआरबी विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रियाएं आयोजित करता है। इसके तहत आने वाले पदों को दो वर्गों में विभाजित किया जाता है- टेक्नीकल नॉन टेक्नीकल। इसके अलावा रेलवे की सुरक्षा के लिए गठित रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के लिए भी भर्ती प्रक्रियाएं आयोजित करता है। इन सभी पदों की रिक्तियों के लिए समय-समय पर रोजगार समाचार एवं राष्ट्रीय क्षेत्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किये जाते हैं। इसके अलावा संबंधित रेलवे भर्ती बोर्डों के वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं।
Read more...

Biggest Army Recruitment going to be started - One lakh 100000 Army Jawans Going to be Recruited

भारतीय सेना में होगी भारी भर्ती, रहो तैयार ( Biggest Army Recruitment going to be started : One lakh 100000 Army Jawans Going to be Recruited, Be Preapred)


 भारतीय सेना सबसे बड़ा भर्ती मिशन शुरू करने जा रही है. चीनी सेना से मुकाबले के लिए सेना में एक लाख से ज्‍यादा जवानों की भर्ती होगी. इसके लिए 64 हजार करोड़ का बजट रखा गया है. इसके साथ ही भारत-चीन सीमा पर 4 नए डिवीजन बनाए जाएंगे

News Source : http://aajtak.intoday.in/videoplay.php/videos/view/67259/2/206/Indian-Army-to-add-1-lakh-men-on-China-border.html
-------------------------------------------------

सेना में होगी एक लाख जवानों की भर्ती
 
नई दिल्ली। चीन भारतीय सीमा पर लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढाता जा रहा है। चीनी सैनिकों की बढती संख्या से भारतीय रक्षा विभाग भी चिंतित है। इसलिए भारतीय सेना ने करीब एक लाख जवानों की भर्ती का फैसला किया गया है। अगले 5 सालों में इनकी भर्ती की जाएगी।

साथ ही सेना का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने 64 हजार करोड रूपये की योजना को मंजूरी भी दे दी है। इसके तहत चीन से लगी सीमा पर तैनात करने के लिए भारतीय सेना की चार नई डिविजन भी बनाई जाएगी। भारतीय सेना के आधुनिकीकरण की यह अब तक की सबसे बडी योजना है। भारतीय सेना चीनी सीमा से लगे हुए स्थानों पर अधिक से अधिक जवानों की तैनाती करेगी।
News Source : http://www.aajkikhabar.com/hindi/news/125854/125854.html
 ----------------------------------------------
Read more...