आज से बंटेंगे टीईटी के प्रमाणपत्र
(UPTET Gonda : TET Marksheet / Certificate Distribution starts from Today - 15th Feb 2012)
See Also - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/02/uptet-gonda-tet-marksheet-certificate.html
गोंडा। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यार्थियों को बुधवार से प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यार्थियों को प्रमाणपत्र फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में वितरित किया जाएगा। यहां इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। प्रमाणपत्र के लिए अभ्यर्थियों को बीएड के अंक पत्र या प्रमाणपत्र की छायाप्रति, प्रवेश पत्र व एक फोटो लानी होगी। देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि प्रमाणपत्र का वितरण 19 फरवरी तक होगा।
News : Amar Ujala (15.2.12)