/* remove this */

Friday, February 17, 2012

UPTET : Some Comments from Blog Visitors (May be of your interest)

UPTET : Some Comments from Blog Visitors (May be of your interest)

FAIZABAD TET UTTRIN SANGTHAN Deenak 19 febuary 2012 (Sunday) ko dophar 12 Bje TET Uttrin sabhi student ki vishal bethak ka ayojan Faizabad ke GULAB BADI Maidan me kiya ja rha hai. Aap sabhi se anurodh hai ki apne haq ki es ladai k liye bethak me apni upasthiti ko darj kra k bethak ko safal bnaye. Awadesh Nandan 9506567575


******** 
meeting in AGRA(MATHURA+ FIROZABAD+SHIKOHABAD) DATE- 19/02/2012 DAY- SUNDAY TIME- 11 AM VENUE- SHAHEED SMARAK PARK, NEAR SPEED COLOUR LAB, SANJAY PLACE, AGRA...


*******


T ET UTRIN SANGRASH MORCHA RAMPUR Rampur aur aas pas ke sabhi distt ke tet pass candidates ko suchit kia jata hai ki dinak 19 feb sunday ko rampur main morcha ki sabha ke jayegi .isme aap sabhi ki upasathati hi morcha ke sangarsh ko bal degi. Venue-AMBEDAKAR PARK RAMPUR TIME-12 pm Gurpal-9758869752 Saleem farukh


 
Read more...

Bihar State Teacher Eligibility Test-TET - BETET Exam Paper Leak / Out

बिहार में एसटीइटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक(Bihar State Teacher Eligibility Test-TET  - BETET Exam Paper Leak / Out)

सहरसा। बिहार में कई स्थानों पर एसटीइटी [माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा] का प्रश्नपत्र शुक्रवार को लीक हो गया। प्रश्नपत्र बाजार में दो हजार से दो सौ रुपये तक बिका। इस बाबत डीएम ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना उन्हें मिली है। मामले की जाच कराई जा रही है।
उधर, जमुई में एसटीइटी परीक्षा प्रश्नपत्र के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात 13 युवकों को एसटीइटी के प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया। पास के सुपौल में भी एसटीइटी का पर्चा लीक होने के आरोप में चार लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

Read more...

Bihar TET - BETET : TET Question Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration

बिहार टीईटी का प्रश्न पत्र हुआ लीक! प्रशासन का दावा टांय-टांय फिस्स
(Bihar TET - BETET : TET Question Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration)

Yesterday when I checked Blog Statistics, I found many people come on this blog through Search of
Bihar TET Question Paper Leak
भागलपुर। राज्य सरकार के तमाम निर्देशों और जिला प्रशासन के लाख दावों के बीच पूर्व बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर आदि कई जिलों में आखिरकार प्रश्न पत्र लीक हो ही गया। जिस कारण लाखों अभ्यार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही।

मुंगेर में 20 से 50 हजार रुपयों में खुलेआम बिका तो जमुई में प्रश्नपत्र सहित गिरोह के 12 लोग गिरफ्तार कर लिये गये। मामले में जमुई और मुंगेर के जिलाधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं। हलांकि फिलहाल परीक्षा रद्द किये जाने की कोई सूचना नहीं है। भागलपुर में भी कई जगहों पर प्रश्न पत्र बिकने की खबर है। वैसे अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी किसी ने नहीं की है।


शुक्रवार को उक्त जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरु होते ही प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें फैली। हलांकि लोगों ने पहले इसे महज अफवाह बताया। लेकिन जल्दी ही तस्वीरें साफ हो गयी। जमुई के महिसौढ़ी के पास एएसपी पुस्कर आनंद ने छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास टीईटी के तीन सेटों का प्रश्न पत्र, 16 मोबाइल, 5 बाइक और हजारों रुपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में खरीददार और बिक्रेता दोनों शामिल हैं।

Read more...

UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution Again Started from GIC

टीईटी प्रमाणपत्र 28 से बटेंगे
(UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution Again Started from GIC)

कानपुर। डीआईओएस शिवसेवक सिंह ने बताया कि 28 फरवरी से जीआईसी में टीईटी के प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा।

****
आज और बटेंगे टीईटी प्रमाण-पत्र
(UPTET Merrut : TET Certificate Distribution on Friday)
मेरठ। जीआईसी के प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को टीईटी प्रमाण-पत्रों के वितरण का अंतिम दिन है। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक काउंटर पर प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा। बचे हुए प्रमाण-पत्रों को जेडी को सौंप दिया जाएगा। अब शिक्षकों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जाएगी।

शुक्रवार को टीईटी प्रमाण-पत्र दिए जाने का आखिरी दिन है।जीआईसी में प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्राओं की लगी भीड़।
News : Amar Ujala (17.2.12)



UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

UPTET Agra : TET Candidates founded Morcha

टीईटी अभ्यर्थियाें ने बनाया मोर्चा
(UPTET Agra : TET Candidates founded Morcha)

आगरा। आगरा मंडल के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें ने भर्ती प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से निपटने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा संर्घष मोर्चा का गठन किया है। गुरुवार को मोर्चा के गठन पर सेंट जोंस लाइब्रेरी के सामने टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। मांग रखी कि छात्रों ने जिस विज्ञप्ति व भर्ती प्रक्रिया पर आवेदन किया है उसमें कोई बदलाव न किया जाए। आगे की रणनीति तैयार करने के लिए 19 फरवरी को शहीद स्मारक पर बैठक बुलाई गई है। बैठक में वैभव यादव, राहुल दुबे, विवेक समाधिया उपस्थित रहे।
News : Amar Ujala (17.2.12)




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

UPTET : Questioning for Original Documents reached late to DIET

मूल प्रमाणपत्र देर से पहुंचने पर जवाब तलब
(UPTET : Questioning for Original Documents reached late to DIET)

Is Original documents demanded by DIET, I mean 10th Marksheet / Certificate, 12 th Marksheet Certificate etc., Who send these?
टीईटीउत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेज देर से पहुंचे डायट
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण दर्जनभर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के डायट में देर से पहुंचने को लेकर बवाल मचा है। कुछ अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने भी डाक विभाग से जवाब मांगा है। न्यायालय ने प्रमाणपत्रों के संबंध में डायट और डाक विभाग की भूमिका की भी जांच करने का निर्देश दिया है।

Read more...

UPTET Merrut : TET Candidates Demonstration in Merrut

असमंजस में फंसे टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
(UPTET Merrut : TET Candidates Demonstration in Merrut)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज से शांति मार्च निकाला। हाथों में तख्तियां और बैनर लिये अभ्यर्थी बीएसए ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर ज्ञापन भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

गुरुवार को सैंकड़ों की तादाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने राजकीय इंटर कालेज में बैठक की। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी की मांग की। अभ्यर्थियों ने हाथों में अपनी मांग लिखी तख्तियां लेकर शांति मार्च निकाला।

Read more...

1145 schools approval also come under scanner with investigation of TET Scam

1145 स्कूलों की मान्यता पर टीईटी घोटाले की आंच
(1145 schools approval also come under scanner with investigation of TET Scam)


टीईटी घोटाले की आंच यूपी बोर्ड के अन्य विवादित मामलों पर भारी पड़ गई है। घोटाले में फंसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद अब उन मामलों की भी जांच शुरू हो गई है, जिन्हें लेकर गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। डेढ़ लाख फर्जी छात्रों के दाखिले की फाइल खुलने के बाद अब विद्यालयों की मान्यता में अनियमितता की जांच शुरू हो गई है।
बिना निरीक्षण और सर्वेक्षण के दे दी गई मान्यता
टीईटी मामले में पूछताछ के दौरान विभागीय अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पिछले दो सत्रों में जिन विद्यालयों को मान्यता दी गई। उनमें 1145 ऐसे हैं जिनके जमीन, भवन के कागज विभाग के पास नहीं हैं। टीईटी घोटाले की जांच कर रही टीम के सामने उप निदेशक स्तर के दो अधिकारियों ने लिखित आरोप लगाया कि शिक्षा माफिया से भारी रकम लेकर बिना किसी जांच, निरीक्षण, रिपोर्ट के मान्यता दे दी गई। अधिकारियों ने मामले में निदेशक के साथ मान्यता समिति से जुड़े कुछ अन्य अफसरों पर भी वसूली और अनियमितता के आरोप लगाए हैं। निदेशालय के एक बड़े अधिकारी का नाम भी लिया गया है। विभागीय अफसरों की मानें तो माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय के तीन अधिकारियों को मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।

पूछताछ में विभागीय अफसरों ने ही लगाए आरोप
इसमें दो अधिकारी टीईटी मामले में भी वसूली के आरोपी हैं।
Read more...

UPTET : If TET Cancel, then no Vote)

टीईटी निरस्त हुआ, तो नहीं मिलेंगे वोट
(UPTET : If TET Cancel, then no Vote)

मेरठ। टीईटी अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को जीआईसी से लेकर बेसिक कार्यालय तक शांति मार्च निकाला। बीएसए का घेराव करके ज्ञापन भी सौंपा।
जीआईसी में यूपी टीईटी बेरोजगार संघ के बैनर तले दूर-दराज से आए सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे। अभ्यर्थी गौरव यादव ने कहा कि उन लोगों ने सभी राजनैतिक दलों के लिए टीईटी में सहयोग के लिए पत्र तैयार किया है। उनका सहयोग मिलेगा, तो हम युवा बेरोजगारों का समर्थन उन्हें मिलेगा। सुंदर चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को अलग कर दिया है। अभ्यर्थियों ने जीआईसी से लेकर बेसिक कार्यालय तक शांति मार्च निकाला। शांति मार्च हापुड़ रोड से होता हुआ गुजरा। बेसिक कार्यालय पर पहुंचकर अभ्यर्थी वहीं बैठ गए।

Read more...

Thursday, February 16, 2012

UPTET : Former Director, MSP Sanjay Mohan on Police Remand

माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक रिमांड पर(UPTET : Former Director, MSP Sanjay Mohan on Police Remand)

कानपुर, हमारे संवाददाता: टीईटी में कथित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गये माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. के पूर्व निदेशक संजय मोहन को पूछताछ व रुपयों की बरामदगी के लिए अकबरपुर पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। उनकी जमानत प्रार्थना पत्र भी अदालत में दाखिल किया गया, जिस पर 18 फरवरी को सुनवाई होगी।
अकबरपुर पुलिस ने पूर्व निदेशक को तीन दिन के रिमांड पर लेने के लिए गुरुवार को जिलाजज रमाबाई नगर अली जामिन की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस ने दलील दी कि 12 फरवरी को आरोपी पूर्व निदेशक के बयान लिए गए थे जिसमें उन्होंने टीईटी के अभ्यर्थियों से लिए गये 35 लाख रुपये और बरामद कराने के साथ ही घूसकांड में शामिल शिक्षा विभाग के दूसरे बड़े अधिकारियों के नामों का खुलासा करने की भी बात कही थी, लिहाजा रुपयों की बरामदगी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ जरूरी है। बचाव पक्ष की ओर से लखनऊ बेंच के अधिवक्ता उपस्थित हुए और अपना पक्ष रखने की गुजारिश की, जिस पर डीजीसी क्रिमिनल शंभूनाथ यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस रिमांड पर सुनवाई के वक्त मुलजिम को सुने जाने का अधिकार नहीं है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा कि अभियुक्त को अपना अधिवक्ता रखने का अधिकार है। इस पूरे मामले पर सुनवाई के बाद अदालत ने पूर्व निदेशक संजय मोहन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। इस दौरान उनके साथ एक अधिवक्ता भी मौजूद रहेगा। पुलिस शुक्रवार सुबह उन्हें माती जेल से निकालेगी और 19 फरवरी की सुबह 8 बजे तक उन्हें जेल में दाखिल कर दिया जाएगा।

Read more...

UPTET Gonda : During the chaos TET Certificate received

हंगामे के बीच मिला टीईटी का प्रमाणपत्र
(UPTET Gonda : During the chaos TET Certificate received, May be distribution upto 19th Feb 2012 )


गोंडा, गुरुवार को 2950 अभ्यर्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कुछ अभ्यर्थियों से अभिलेख पहले जमा करा लिया गया। लेकिन उन्हें कल पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। मामला किसी तरह शांत हुआ।
अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इस समय फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में प्रमाण-पत्र वितरित किया जा रहा है। बुधवार को 1099 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंडल के चारों जिलों के करीब 15 हजार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जाना है। गुरुवार को दूसरे दिन 1851 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। इसके लिए अभ्यर्थियों से टीईटी प्रवेश पत्र, बीएड अंकपत्र की छाया प्रति तथा अभ्यर्थी की फोटो जमा कराई जाती है। दोपहर तक मामला ठीकठाक चलता रहा। शाम पांच बजे लाइन में लगे अभ्यर्थियों से अभिलेख जमा करने तथा शुक्रवार को सबसे पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने को कहा गया। इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें दूसरे जिले से आना रहता है।

Read more...

Non Bailable Warrant issued to Secratary / Dy. Secratary for not providing promotions & not come for personal hearing

Chattisgarh TET - CGTET  : Bilaspur Highcourt serve notice to VYAPAM for TET exam
Contempt of Court - Non Bailable Warrant issued to Secratary / Dy. Secratary for not providing promotions & not come for personal hearing

टीईटी मामले में व्यापमं को नोटिस


हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पर केन्द्र, राज्य सरकार और व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए तय किए गए नियमों को बीएड-डीएड डिग्रीधारी संघ के सदस्य आशीष कौशिक ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि पात्रता परीक्षा में नान बीएड-डीएड को शामिल करना  गलत है।



ढांड के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने जलसंसाधन विभाग के तत्कालीन सचिव विवेक ढांड और उप सचिव एमडी दीवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जल संसाधन विभाग के सब-इंजीनियरों को प्रमोशन नहीं देने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की सिंगल बेंच ने यह आदेश जारी किया है।


जल संसाधन विभाग के सब-इंजीनियरों ने याचिका दायर कर प्रमोशन की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने वर्ष 2006 में सहायक इंजीनियर पद पर पदोन्नत करने का फैसला दिया था। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर अवमानना याचिका दायर की गई। इस पर हाईकोर्ट ने विभाग के तत्कालीन सचिव विवेक ढांड और उपसचिव एमडी दीवान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन दोनों बुधवार को न ही हाईकोर्ट पहुंचे और न ही कोई जवाब दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।

News : Patrika (16.2.12)
Read more...

UPTET Faizabad : TET Marksheet / Certificate Distribution Continued and upto 18th Feb from GGIC

टीईटी अंकपत्रों का वितरण जारी
(UPTET Faizabad : TET Marksheet / Certificate Distribution Continued and upto 18th Feb from GGIC)

फैजाबाद, टीईटी परीक्षा के अंकपत्र लेने के लिए बुधवार को भी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों की भीड़ रही। अब तक कुल 16 हजार के करीब परीक्षार्थियों के अंकपत्र वितरित किए जा चुके हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थियों के अंकपत्रों का वितरण 18 फरवरी तक किया जाएगा।
News : Jagran (15.2.12)




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 
Read more...