हंगामे के बीच मिला टीईटी का प्रमाणपत्र
गोंडा, गुरुवार को 2950 अभ्यर्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कुछ अभ्यर्थियों से अभिलेख पहले जमा करा लिया गया। लेकिन उन्हें कल पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। मामला किसी तरह शांत हुआ।
अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इस समय फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में प्रमाण-पत्र वितरित किया जा रहा है। बुधवार को 1099 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंडल के चारों जिलों के करीब 15 हजार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जाना है। गुरुवार को दूसरे दिन 1851 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। इसके लिए अभ्यर्थियों से टीईटी प्रवेश पत्र, बीएड अंकपत्र की छाया प्रति तथा अभ्यर्थी की फोटो जमा कराई जाती है। दोपहर तक मामला ठीकठाक चलता रहा। शाम पांच बजे लाइन में लगे अभ्यर्थियों से अभिलेख जमा करने तथा शुक्रवार को सबसे पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने को कहा गया। इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें दूसरे जिले से आना रहता है।
ऐसे में उन्हें किस आधार पर पहले प्रमाणपत्र मिल पाएगा। जो अभ्यर्थी लाइन में सुबह लग जाएंगे उनको नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इसी पर हंगामा हो गया। बाद में अभिलेख जमा करने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र पहले देने का आश्वासन दिया गया। इस पर मामला शांत हुआ। अब वितरण में लगे कर्मचारियों का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने अभिलेख जमा किए हैं उनकी छटनी के लिए करीब 20 कर्मचारियों को लगाना पड़ेगा। इसमें दोपहर तक का समय लग जाएगा। वितरण कार्य में लगे सीबी सिंह, राहुल श्रीवास्तव, राम सिंह ने बताया कि प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य 19 फरवरी तक चलेगा। अब तक 2950 अभ्यर्थियों को वितरण किया जा चुका है।
News : Jagran (16.2.12)
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
(UPTET Gonda : During the chaos TET Certificate received, May be distribution upto 19th Feb 2012 )
गोंडा, गुरुवार को 2950 अभ्यर्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कुछ अभ्यर्थियों से अभिलेख पहले जमा करा लिया गया। लेकिन उन्हें कल पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। मामला किसी तरह शांत हुआ।
अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इस समय फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में प्रमाण-पत्र वितरित किया जा रहा है। बुधवार को 1099 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंडल के चारों जिलों के करीब 15 हजार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जाना है। गुरुवार को दूसरे दिन 1851 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। इसके लिए अभ्यर्थियों से टीईटी प्रवेश पत्र, बीएड अंकपत्र की छाया प्रति तथा अभ्यर्थी की फोटो जमा कराई जाती है। दोपहर तक मामला ठीकठाक चलता रहा। शाम पांच बजे लाइन में लगे अभ्यर्थियों से अभिलेख जमा करने तथा शुक्रवार को सबसे पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने को कहा गया। इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें दूसरे जिले से आना रहता है।
ऐसे में उन्हें किस आधार पर पहले प्रमाणपत्र मिल पाएगा। जो अभ्यर्थी लाइन में सुबह लग जाएंगे उनको नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इसी पर हंगामा हो गया। बाद में अभिलेख जमा करने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र पहले देने का आश्वासन दिया गया। इस पर मामला शांत हुआ। अब वितरण में लगे कर्मचारियों का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने अभिलेख जमा किए हैं उनकी छटनी के लिए करीब 20 कर्मचारियों को लगाना पड़ेगा। इसमें दोपहर तक का समय लग जाएगा। वितरण कार्य में लगे सीबी सिंह, राहुल श्रीवास्तव, राम सिंह ने बताया कि प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य 19 फरवरी तक चलेगा। अब तक 2950 अभ्यर्थियों को वितरण किया जा चुका है।
News : Jagran (16.2.12)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |