/* remove this */

Friday, July 20, 2012

UP GGIC LT Grade (Female) Merit / Cut Off List

UP GGIC LT Grade Merit / Cut Off List 


UP RegionSubjectCategoryHighest Cut-offLowest Cut-off
AgraHindiGen91.1588.49
OBC90.8988.27
S.C.86.8582.86
S.T.73.1673.16
EnglishGen94.3190.83
OBC90.8486.53
SC85.9584.17
ST70.5170.51
SanskritGen91.9490.6
OBC92.4187.55
SC86.8585.1
BiologyGen97.1993.3
OBC94.991.06
SC92.5387.96
ST73.9873.98
Home ScienceGen95.4790.02
OBC90.3987.76
SC86.2883.11
Gen – OPH84.4184.41
Math’s / ScienceGen97.591.88
OBC96.8789.47
SC89.9687.84
ST59.6559.65
GeneralGen91.7868.38 EXM
OBC92.0688.44
SC91.383.99
Physical EducationGen88.4286.52
SC81.3881.38





To See Complete Cut-Off List of All Mandals , Visit : - http://upmsp.nic.in/List_of_selected_LT_teachers.pdf
**************************************
When I was checking  cut-off list, I found a lot of candidate NOT joined GGIC (esp. in Lucknow Mandal), And at most of places joining details is not specified. It means cut-off will be futhur dropped , If lower cut-off candidate(next in waiting) challenge their appointment OR Recruitment process continued to give chance in waiting list. (Selection is based on merit) See a glimpse of Joining Report




Search Keywords : LT Grade woman Teacher Merit List 2012, LT Grade Woman GGIC Teacher Merit List, LT Grade Women Teacher Merit List Region wise (Mandal wise), GGIC Teachers Merit List region wise, LT Grade Woman Teacher Merit List, LT Grade Woman Teacher Result, LT Grade Woman Teacher 1st Merit List, Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh, Up Board Allahabad, upmsp.nic.in, Allahabad board, Government Girls Intermediate College Woman Teacher Merit List, LT Teacher Result, LT Grade GGIC Merit List, LT Grade merit list in up, LT Grade teacher Merit List in up, LT Grade GGIC, GGIC uttarpradesh, GGIC Merit List, GGIC Merit List 2012, GGIC Merit List 2011 uttar pradesh, GGIC website, GGIC Mandal wise Meirt List, WWW.ggic merit list., Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh, upmsp.nic.in, UP Board Allahabad, Board of High School and Intermediate Education UP, Allahabad, LT Grade woman Teacher Merit List, GGIC Result, GGIc Merit List. Regions wise GGIC Merit List, Subject wise Merit List, Mandal wise GGIC Merit List
Read more...

UPTET : कैबिनेट क ी बैठक 23 को

UPTET : कैबिनेट क ी बैठक 23 को



लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 23 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई हैै। इसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 पर निर्णय लेने संबंधी प्रस्ताव रखा जा सकता है। प्रस्ताव में तीन विकल्प दिए हैं। इसमें शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर करने या फिर टीईटी को पात्रता परीक्षा मानते हुए शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट पर करने तथा टीईटी को निरस्त करने संबंधी तीन विकल्पों का प्रस्ताव है। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य प्रस्ताव के तहत रेग्यूलर स्नातक शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देने संबंधी बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। मायाराज में छ जिलों में रखे गए नामों को बदल कर मूल नाम रखे जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है


News Source : Amar Ujala (20.7.12)
********************************
Decision on TET will be on 23rd July 2012  in Cabinet meeting of UP.

Blog Comment : -
टीईटी आन्दोलन मेँ एक कदम और- विकलांग टीईटीयन्स विधानसभा के सामने भरेँगे हुँकार। साथियोँ, टीईटी आन्दोलन मेँ हम सब से एक कदम आगे निकलते हुए हमारे 200 टीईटी उत्तीर्ण विकलांग साथियोँ ने मनोज कुमार सिँह "मयंक" के नेत्रित्व मेँ आज दिनांक 20-07-2012 से लखनऊ मेँ विधान सभा के सामने अनिश्चितकालीन शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निश्चय किया है। टीईटी संघर्ष मोर्चा अपने विकलांग साथियोँ के विचारों का सम्मान करता है तथा उनको पूर्णरूपेण सहयोग प्रदान करने का वचन देता है। मयंक जी व हम सब, टीईटी उत्तीर्ण साथियोँ से यह निवेदन करते हैँ कि, आप अपने आस-पास के विकलांग टीईटी उत्तीर्ण बन्धुओँ को इस कार्यक्रम से अवगत कराएँ तथा उनको लखनऊ आने के लिए प्रोत्साहित करेँ व लखनऊ आने मेँ उनकी हरसंभव मदद करेँ।साथियोँ यदि इस जंग मेँ हमारे विकलांग साथी इतने उत्साह से भाग ले सकते हैँ तो हम पीछे क्योँ रहेँ। अतः सभी टीईटीयन्स से यह अनुरोध है कि, आप सब एक बार पुनः एकजुट हो कर अपने विकलांग साथियोँ के सहयोग मेँ भारी संख्या मेँ आज दिनांक 20 जुलाई लखनऊ पँहुचेँ और अपने जीत का मार्ग प्रशस्त करेँ। इस जंग मेँ हमेशा आपके साथ- आपका साथी- आलोक जौनपुरी।



Read more...

Thursday, July 19, 2012

UPTET - Merrut TET Candidates Meeting on 18th July 2012

Merrut TET Candidates Meeting on 18th July 2012

From: nitin <kan_nin@rediffmail.com>
Date: 2012/7/19
Subject: Fw: Meerut Meeting Photo's
To: muskan24by7@gmail.com





















































Meeting was held on 18/07/2012 at meerut college park. In this meeting it was  decided dat necessary steps will b take n to strentghn the organisation and some activities  will b done on regular basis. Meerut TET morcha will be restructered on block level, maximum
no of peoples will go to lucknow on 20th july to support the movement.


Meeting was hosted by Mr. Anil Kundu. Sukhdev panwar,Dheerendra chauhan, nitin arora gaurav
yadav ,kapil, mukesh, anil ,subhash, sudheer, rakesh,rajeev also were there
.
***********************************
Good Blog Comment : -

Priyaranjan Verma > On facebook Uptet अब जरा टी ई टी के मार्गदर्शी जी.ओ. (इसे आप http:// www.scertup.org/TET_RELATED_GOVT_ORDERS.pdf पर डाउनलोड कर सकते है। )में लिखे शब्दों पर गौर करे - पेज संख्या परीक्षा का आयोजन - 10 मद संख्या 12 "शिक्षक पात्रता परीक्षा -उत्तर प्रदेश " मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं देख-रेख में मंडलीय मुख्यालयों पर आयोजित कराई जायेगी. जनपद स्तर पर परीक्षा संचालन हेतु समीति पूर्णतः सक्षमं एवं उत्तरदायी होगी. इस हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण निम्नलिखित समिति द्वारा किया जायेगा (क) जिलाधिकारी अध्यक्ष (ख) मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सदस्य सचिव (ग)जिला विद्यालय निरीक्षक(मंडलीय मुख्यालय ) सदस्य (घ ) प्राचार्य डायट (मंडलीय मुख्यालय ) सदस्य (च ) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सदस्य अब जरा मेरे द्वारा निकाले गए निष्कर्षो पर ध्यान दे 1. जैसाकि बार बार कमर खुजाला द्वारा लिखा जाता है की 800 लोगो लिए शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी द्वारा अलग केंद्र बनवाया गया था .आज तक ना ही उस केंद्र ,शहर और उस अधिकारी का नाम उजागर किया गया है। क्या पांच सदस्यीय समित्ति जिसका प्रमुख मंडल का जिलाधिकारी है ,से एक केंद्र अपने मनमाफिक बनवाया जा सकता है? इसी जी ओ. के पेज 13 पर मद 18 देखे जिसमे लिखा है कि यह एक संवेदनशील परीक्षा है।यदि मान ले कि एक मनमाफिक केंद्र बन भी गया तो क्या एल्फाबेटिक क्रम आवंटित अनुक्रमाकों को वहा किस प्रकार भेजा गया .आप किसी भी मंडल का कोई भी नाम www.uptet2011.com पर चेक करे आपको अनुक्रमांक एक एल्फाबेटिक क्रम में मिलेंगे। 2.जब मेरे जैसा साधारण व्यक्ति इस जी ओ. को scert की वेब साईट से प्राप्त कर सकता है तो सर्व सामर्थ्यवान विजिलेंस विभाग को ये जी ओ. लेने के लिए जे डी कार्यालय के बाबुओ से क्यों बात करनी पडी। 3. जैसाकि बार बार कमर खुजाला लिखता है कि फॉर्म बिक्री घोटाला .संजय मोहन ने पंजाब नेशनल बैंक में एक खाता खुलवाया गया. अब जरा इसी जी ओ. के पेज संख्या 7 के मद संख्या 5(2) को पढ़े "परीक्षा हेतु राष्ट्रिय कृत बैंक में अलग से एक खाते का संचालन किया जायेगा। ये खाता पद नाम से खोला गया है ना की संजय मोहन के व्यक्तिगत नाम से। 4. ऊपर समाचार में आपने पढ़ा होगा की OMR शीट शील बंदी प्रक्रिया ,प्रश्न पत्र रखने का स्थान आदि के बारे में बाबुओ से पूछ ताछ किया गया।इसके लिए कृपया जी ओ. के पेज 11 का मद 14 और 15 को देखे।इसमें साफ़ साफ़ लिखा है की जिलधिकारी प्रश्न पत्रों को दोहरे ताले मे कोषागार में सुरक्षित रखवायेंगे।और OMR को भली भांति शील्ड करा के जिलाधिकारी निर्दिष्ट स्थान पर भेजेंगे। 5. रही बात OMR पर सफ़ेद फ्लूड लगाने की बात तो OMR में साफ़ साफ़ लिखा था यदि कोई अभ्यर्थी एक से ज्यादा उत्तर देता है दो उसे अंक नहीं दिए जायेंगे. यदि ऐसा OMR जांचने वाली संस्था ने फ्लूड लगे OMR पर अंक दिए है तो ऐसे लोग आसानी से चिन्हित किये जा सकते है।क्योकि OMR की एक प्रति राज्य सरकार के पास सुरक्षित है।एक बात और राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष संजय मोहन नहीं थे .इसके अध्यक्ष सचिव बेसिक शिक्षा थे (देखे जी ओ. का पेज 13 मद 18) थे।ये कमेटी TET की शुचिता बनाये रखने की जिम्मेदार है।


Read more...

RTET : एक शिक्षक की तीन बेटियों ने भी शिक्षक बन रोशन किया नाम!


RTET : एक शिक्षक की तीन बेटियों ने भी शिक्षक बन रोशन किया नाम!

सीकर.गांव दादिया निवासी शारीरिक शिक्षक जगदीशप्रसाद मातवा की तीन बेटियां सुमन, अंकिता व संगीता ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन करवाकर गांव का नाम रोशन किया है।


ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सुमन ने गणित विषय में तथा अंकिता ने विज्ञान विषय में उपलब्धी हासिल की है। जबकि बेटी संगीता का हाल ही में ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुई है। बेटियों की सफलता पर गांव में भी खुशी का माहौल है। तीनों बहनों को अब नियुक्ति का इंतजार है


News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-become-a-teacher-the-teacher-brought-three-daughters-name-3539580.html / Bhaskar (18.7.12)
******************
This NEWS shows effect of RIGHT TO EDUCATION in INDIA.
Whole family engaged in teaching sector. RTE initiated in 11th Five Year Plan 2007-2012.
And Target of 20 Lakh teachers to be recruited by 2012 in education sector. And to maintain Quality in Education - TET is introduced.
Read more...

HTET : प्रदेश में सात हजार टीचर और भर्ती होंगे


HTET : प्रदेश में सात हजार टीचर और भर्ती होंगे

Haryana is going to recruit 7323 more teachers



चंडीगढ़. हरियाणा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 7,323 अतिरिक्त अध्यापकों की और भर्ती होगी। यह भर्ती उन 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अलावा होगी, जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। भर्ती प्रक्रिया राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगी, जो दो चरणों में पूरी होगी

केंद्र सरकार ने हरियाणा को इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने रिक्रूटमेंट नोटिस जारी कर दिया है। कक्षा नौ से 12 के लिए इस वर्ष पहले चरण के तहत 3612 अध्यापक नियुक्त होंगे, जो कि परमानेंट होंगे। भर्ती प्रक्रिया आयोग के माध्यम से होगी


75 फीसदी हिस्सा देगा केंद्र :
राज्य सरकार जो वैकेंसी बनाकर भेजती है, उस पर केंद्र सरकार अपनी अनुमति की मोहर लगाती है। मार्च 2012 में शिक्षा विभाग ने केंद्र को प्रस्ताव बना कर भेजा था। इस मामले में अध्यापकों की सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा केंद्र से आएगा और 25 प्रतिशत हरियाणा सरकार से


एसएसए भेजेगा रिपोर्ट

नियुक्तियों का यह प्रस्ताव सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा जाएगा। मामले की मॉनीटरिंग सर्व शिक्षा अभियान भी करेगा क्योंकि केंद्र को इसकी रिपोर्ट एसएसए के माध्यम से ही भेजी जाएगी।


हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए एक और मौका

हरियाणा पुलिस में सिपाही पद की भर्ती के लिए जो प्रार्थी पानीपत में शारीरिक मापतोल के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर 2618 से 13500 (सामान्य श्रेणी) तक के जो उम्मीदवार टेस्ट के लिए अम्बाला सिटी में उपस्थित हो सकते हैं।


News Source : http://www.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-seven-thousand-teachers-will-be-recruited-in-the-state-and-3519946.html
********************
This year 2012 : All records is broken about recruitment of teachers in Goverment, Approx more than 5 lakh teachers going to appoint/ appointed in state - Bihar, Assam , Gujarat , Rajasthan , Punjab, Haryana, Meghalay, Uttrakhand, Jharkhand, Tamilnadu, Orissa, Andra Pradesh, Madhya Pradesh, Chattisgarh, Himacha Pradesh, West Bengal etc.


And if UP also included then vacancies/appointment may reach to 7 Lakh Teachers.


2012 = Biggest Year for Recruitment of Teachers.
Read more...

आगरा विव‌ि में 48 शिक्षकों की भर्ती निकली

आगरा विव‌ि में 48 शिक्षकों की भर्ती निकली


During this time Education sector is in boom to provide many opportunities every where in India.
Through RTE approx 20 Lakh teachers vacancies are created , which is to be filled by 2012.
(At some places if it is not filled then it can be filled in extended time)


Degree colleges also going to give heavy employments as so many colleges started in India.


Now in Agra University also - 48 teachers vacancies are going to fill ( No recruitment happens in last 10 year)  : -


विश्वविद्यालयों में नौकरियों को लेकर राहत की खबर है। आगरा विश्वविद्यालय में 48 शिक्षकों की भर्ती निकली है। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी तैयारी कर ली है। यूजीसी के निर्देशों पर परिनियम तैयार किए जा रहे हैं। इसे एकेडमिक काउंसिल और कार्य परिषद में पास कराकर राज्यपाल को भेजा जाएगा। यहां भी जल्द टीचिंग और नॉन टीचिंग में नियुक्ति शुरू होंगी। पिछले 10 साल से विश्वविद्यालय में नियुक्ति बंद पड़ी है। दोनों वर्ग में नियुक्ति न होने से काम और पढ़ाई दोनों पर असर पड़ रहा है

हाल ही में आगरा के डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने 31 विषयों में 43 शिक्षकों की भर्ती निकाली है। इसमें प्रोफेसर, रीडर और लेक्चरर शामिल हैं। विवि ने 10 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जब राज्य के विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, भर्ती का यह सिलसिला उम्मीद की किरण जगा रहा है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में टीचिंग के करीब 40 पद खाली पड़े हैं।

260 पद नॉन टीचिंग में खाली हैं। कुलपति विक्रम चंद्र गोयल नियुक्ति को लेकर गंभीर हैं। बकौल कुलपति विवि की नियुक्ति प्रक्रिया पुराने नियमों पर चल रही है, जिसमें कई मामले कोर्ट में हैं। नियुक्ति में नियमों का कोई पेंच न फंसे, इसके लिए यूजीसी की गाइड लाइन को आधार मानकर स्टेच्यूट (परिनियम) तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही इमरजेंसी में एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलाकर परिनियमों को पास कराया जाएगा। इसके बाद कार्य परिषद में पास कराकर परिनियम राज्यपाल को भेज दिए जाएंगे। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


News Source : http://www.amarujala.com/National/48-teachers-will-be-recruited-in-agra-varsity-29768.html  / Amar Ujala (17.7.12)

Read more...

BETET - पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम


पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम

हाजीपुर कार्यालय, हाजीपुर

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था।

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था। बिहार में मिसाल कायम की थी। सभी के सहयोग से यह संभव हो सका था। फिर एक बार सभी को मिलकर शिक्षक नियोजन में मिसाल कायम करना है। सभी मिलकर पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से शिक्षक नियोजन करें। नये सिरे से होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में सरकार ने काफी संशोधन किये हैं ताकि किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे। सभी से उनका अनुरोध होगा कि मार्गदर्शिका के अनुरूप शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करें। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर जानबूझकर गड़बड़ी की कोशिश की गयी तो ऐसे नियोजन इकाइयों को चिन्हित कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली जिला में सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन को ले बुधवार को हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपने विचार रखते हुए डीएम जितेन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त बाते कही। बिहार पंचायत, नगर, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 को ले आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नियोजन इकाइयों के सदस्यों मुखिया, पंचायत सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, नगर परिषद सभापति समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। शिक्षक नियोजन एवं सेवा-शर्त नियमावली 2012 की विस्तृत जानकारी नियोजन इकाई के सदस्यों को देते हुए डीएम ने पूरी पारदर्शिता के साथ नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करने का सभी से अनुरोध किया। उन्होंने नियोजन इकाइयों के अध्यक्षों एवं सचिवों को कहा कि सभी के सामने फिर एक बार इतिहास दोहराने का मौका है। सभी पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से नियोजन की प्रक्रिया को पूरा कर इतिहास बनायें। ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि भविष्य अंधकारमय हो जाये। शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। जानबूझकर अगर कोई त्रुटि करते हैं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। खासतौर पर सचिवों को उन्होंने निर्देशित किया कि मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करायें। नियोजन समिति के अध्यक्षों को भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी पायी गयी तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी। आवेदन के संबंध में शिकायतों को दूर करने की दिशा में इस बार खास इंतजाम किये गये हैं। आवेदकों को हांथोंहाथ आवेदन नहीं देना है बल्कि निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से नियोजन इकाइयों को आवेदन भेजना है जहां निर्धारित पंजी में आवेदक पत्रों संधारित किया जाना है और उसके बाद मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जानी है

सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में वैशाली जिला प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करने को ले तैयार है। उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है। औचक निरीक्षण कर दल के सदस्य नियोजन इकाइयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया की जांच करेंगे। किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे इसे लेकर मुकम्मल इंतजाम किये गये है।


News : http://www.jagran.com/bihar/vaishali-9483328.html / Jagran (18.7.12)
************************
Bihar is going to start biggest recruitment of India. Earlier also 1.5 lakh teachers appointed and created a history in World.


UP is also largest in population and approx. 2.86 lakh teachers vacancies are waiting in UP ( in coming years)
Approx 20 lakh teachers recruitment iby 2012 s target in RTE.
Read more...

BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !


BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test : Teacher will be appointed by 30th July 2012.
Appointment letter will be given before issuing TET certificate.
Recruitment process is fast to implement RTE.
See News -

मुजफ्फरपुर : टीईटी पास आवेदकों को प्रमाण पत्र भले ही अब तक नहीं मिला हो, लेकिन शिक्षा विभाग नियोजन की प्रक्रि या को लगातार गति देने में लगा हुआ है.

विभाग द्वारा शहरी, प्रखंड स्तर पर व पंचायतों में नियोजन की प्रक्रि या शुरू करने की सूचना के बाद अभ्यर्थियों की बेचैनी टीइटी के प्रमाण पत्रों के लिये बढती जा रही है. नियोजन में मात्र 12 दिन बचे हैं और अभी तक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिला है. काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र ही भेजा जायेगा. अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र बाद में भी संलगA कर सकते हैं.

एक अगस्त से पहले ही रोस्टर के आधार पर प्रखंड और पंचायतों में सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस बार के शिक्षक नियोजन में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
जिस विषय में जितने शिक्षकों की जरुरत होगी पहले उसको भरा जायेगा. मध्य विद्यालय में पचास फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. अगर महिला अभ्यर्थी नहीं मिल रही है तो उस स्कूल में महिला शिक्षकों की सीट रिक्त ही छोड़ दी जायेंगी.
प्राथमिक कक्षाओं में 35 बच्चों के अनुपात पर एक शिक्षक रखने का नियम है. एक अगस्त तक रोस्टर सहित सभी प्रखंड व पंचायत के सीट को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
शिक्षक नियमावली के मुताबिक इस बार नियोजन समिति आवेदक के काउंसिलिंग में नहीं पहुंचने पर उसके दावे को रद्द नहीं कर सकता है. नये नियम के मुताबिक मेधा सूची से रोस्टर के आधार पर आवेदक का अंतिम रूप से चयन हो जाने के बाद ही उसे डाक से ही नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को हाथ में नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.
इसके लिए आवेदन के साथ ही सभी आवेदकों को टिकट चिपका कर एक लिफाफा जमा करना होगा.
* मेधा सूची प्रकाशित
मुजफ्फरपुर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नामांकन के अप्रतिबंधित मेघा सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया. इसमें नामांकन के लिये 19 से 25 तक आपत्ति ली जायेगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थी को आपती होगी वह एक सप्ताह के अंदर ठीक कर सकते हैं. डीइओ ने बताया कि इसके बाद अंतिम चयनित मेघा सूची 30 जुलाई को निकाली जायेगी. इसमें जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनका नामांकन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक की जायेगी.
* शिक्षक नियोजन में और बचे है मात्र 12 दिन
* विभाग द्वारा नहीं भेजा गया प्रमाण पत्र
* एक अगस्त से रोस्टर के हिसाब से होगा सीटों का आवंटन
- शिक्षक नियोजन से पहले अभ्यर्थियों को टीइटी के प्रमाण पत्र देने की तैयारी की जा रही है. अगर समय से पहले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो वे अपना प्रमाण पत्र बाद में संलगA कर सकते हैं.
केके शर्मा , जिला शिक्षा पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर


News Source :  http://prabhatkhabar.com/node/185144 / Prbhat Khabar ( 19.07.12)
*********************************

We hope UP Govt. will also issue appointment letter after decision in HC on 6th August 2012.
UP is largest in population and highest number vacancies in UP to implement RTE. Recruitment on 72825 posts already in process and many new vacancies are waiting in UP.
Read more...

PSTET : टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत

PSTET : टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत


श्री मुक्तसर साहिब : टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की बैठक वीरवार को रेडक्रास भवन में हुई। यूनियन के जिला प्रधान तेगबीर सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक दौरान राज्य सरकार द्वारा एक माह के भीतर टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के सरकार के फैसले का स्वागत किया गया

इस अवसर पर जिला प्रधान ने बताया कि 16 जुलाई को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ उनके निवास पर यूनियन के शिष्टमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने एक माह के भीतर पांच हजार नए अध्यापक भर्ती करने और गत वर्ष घोषित 3442 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। जिला प्रधान ने यूनियन की मांगों का समर्थन करने वाले कर्मचारी भलाई बोर्ड के चेयरमैन सुरिंदर सिंह पहलवान व अध्यापक दल के प्रधान हरदेव सिंह जवंदा का भी आभार जताया गया। इस मौके पर प्रदीप मित्तल, तेज राम, परमात्मा सिंह, गुरप्रीत गुरुसर, रिंकू, बलविंदर मलोट, सरबजीत सिंह लंबी, सुखदीप सुखना अबलू, कुलजीत कौर व डोली वधवा सहित अन्य लोग मौजूद थे


News Source : http://www.jagran.com/punjab/muktsar-9484864.html / Jagran (19.7.12)
********************************
After all PSTET (Punjab State Teacher Eligibility Test ) pass candidate's effort works, And Punjab Government  agreed to appoint 5000 new teaches + 3442 posts announced last year, in a month.


We hope UP Government also take a good decision considering future of TET candidates.
Read more...

UPTET - टीईटी ः कैबिनेट के पास अब तीन विकल्प


टीईटी ः कैबिनेट के पास अब तीन विकल्प

लखनऊ। राज्य सरकार के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आफत बन गई है। उसके लिए न तो यह निगलते बन रहा है और न ही उगलते।


टीईटी ः
बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए बना नया प्रस्ताव
कैबिनेट के पास अब तीन विकल्प


•टीईटी 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार
•6 अगस्त से पहले निर्णय करना होगा सरकार को


लखनऊ। राज्य सरकार के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आफत बन गई है। उसके लिए न तो यह निगलते बन रहा है और न ही उगलते। इसलिए पूर्व में कैबिनेट के लिए तैयार प्रस्ताव को निरस्त करते हुए नए सिरे से तैयार किया गया है। नए प्रस्ताव में तीन विकल्प दिए गए हैं

पहला विकल्प शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर करने का है। पर साथ में यह भी कहा गया है कि टीईटी मेरिट पर भर्ती से ऐसे अभ्यर्थियों का चयन हो सकता है, जिन्होंने धांधली कर अंक बढ़वाए हैं और प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह ठीक नहीं होगा।

 दूसरा शैक्षिक मेरिट पर भर्ती करने और 

तीसरा टीईटी 2011 को निरस्त करने का प्रस्ताव है।

 बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट तीनों विकल्पों में किसी एक पर निर्णय करेगी

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद टीईटी पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र माना गया है। यूपी में नवंबर 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार ने शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर कराने का निर्णय करते हुए इसका आयोजन कराया।

 टीईटी में करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 2 लाख 92 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। टीईटी में धांधली की शिकायत के बाद रमाबाई नगर की पुलिस ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया। सत्ता परिवर्तन के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच कराई, पर किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए बार-बार प्रस्ताव में संशोधन किया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर न कराकर शैक्षिक मेरिट पर कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए कैबिनेट को भेजा था। इसकी जानकारी होने के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। सूत्रों का कहना है कि हंगामे के बाद तीन विकल्पों पर विचार करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। पहले विकल्प के रूप में शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर करने का है। पर प्रस्ताव में यह भी तर्क दिया गया है कि यदि टीईटी मेरिट के अंकों पर शिक्षकों का चयन किया जाता है, तो कई ऐसे अभ्यर्थी जो अनियमितता और भ्रष्टाचार में संलिप्त थे वे शिक्षक बन जाएंगे और ऐसे शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिलाया जाना उचित नहीं होगा।
दूसरे विकल्प के रूप में कहा गया है कि टीईटी को पात्रता परीक्षा मानते हुए शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर की जाए। शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने के लिए वर्तमान बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को संशोधित करते हुए पूर्व की नियमावली को बहाल करना होगा।
इसके साथ ही वर्तमान में नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन निरस्त करते हुए संशोधित नियमावली के आधार पर जिला स्तर पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालना होगा। तीसरे विकल्प के रूप में टीईटी 2011 को निरस्त करने का प्रस्ताव है। इसमें कहा गया है टीईटी निरस्त किए जाने के बाद धोखाधड़ी कर पास होने वालों के शिक्षक बनने की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। टीईटी निरस्त किए जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दिया जाना और टीईटी 2011 में शामिल होने वालों को पुन: परीक्षा में शामिल होने के लिए शुल्क माफ किया जाना चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट 6 अगस्त से पहले निर्णय लेगी। शिक्षा विभाग इसके आधार पर ही 6 अगस्त को हाईकोर्ट को इसकी जानकारी देगा।
------------
इन प्रस्तावों पर होगा विचार :-
ये हैं विकल्प
1= पहला विकल्प शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर कराने का है। पर साथ में यह भी तर्क दिया गया है कि यदि टीईटी मेरिट को शिक्षक चयन का आधार बनाया जाता है, तो कई ऐसे अभ्यर्थी शिक्षक बन जाएंगे जिन्होंने गड़बड़ी कर परीक्षा पास की है।
2= टीईटी को पात्रता परीक्षा मानते हुए शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर किया जाए। इसके लिए बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन कर जिले स्तर पर नए सिरे से भर्ती का विज्ञापन निकालना होगा।
3 = टीईटी को निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा करा ली जाए। इससे गड़बड़ी कर पास होने वालों के शिक्षक बनने की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। इसके लिए आयुसीमा में छूट देने के साथ नई परीक्षा में शामिल होने वालों का शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया जाए।



****************************************
As per my feedback about this NEWS : -

1= पहला विकल्प शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर कराने का है। पर साथ में यह भी तर्क दिया गया है कि यदि टीईटी मेरिट को शिक्षक चयन का आधार बनाया जाता है, तो कई ऐसे अभ्यर्थी शिक्षक बन जाएंगे जिन्होंने गड़बड़ी कर परीक्षा पास की है

This is best choice for selection. News is blaming that some wrongdoers / cheaters can also select.
I don't know what investigation is performed by UP Govt. But why education department made 3 copies of OMR sheeet.

And even if as per news claim that some cheater is also selected, 
I felt that they can again filter out by taking screening/performance test. And these test should be conducted for all teachers even for those who are selected earlier through Acad. Merit/ OR By some other means.

It is a biggest insult of TET candidate, they spend time, studied hard to get clear this TET exam, spend too much money (compare money spend in other exams).
They did everything according to Government and Law.

I felt they Questioned on TETians Quality, And I believe they (TETians)will prove to Government, If once again screening/performance exam is conducted (It should be conducted along with earlier selected candidates /All teachers) BUT selection should be through TET else whole may halted for several years.

TET (Teacher Eligibility Test ) Primary Level = Special Teacher Aptitude Test for Primary Teachers.
Selection through TET Merit is NOT CONTRARY to NCTE RULES. (And I felt it a BEST choice,
Because emphasis on this test is for Primary Teachers Ability NOT for Scientists/ Professorial )
However after this  every 1/2 year performance test should be conducted OR as TET is conducted every year then teachers can have to sit again & again in this examination.
And teacher who failed two times in such exam then he should expelled from job OR drop his/her seniority etc.
****************
2= टीईटी को पात्रता परीक्षा मानते हुए शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर किया जाए। इसके लिए बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन कर जिले स्तर पर नए सिरे से भर्ती का विज्ञापन निकालना होगा।

Pt. No. 2 is NOT possible especially for this recruitment (72825 PRT JOBS) process and it may lead to halt entire process. As matter can escalate upto Supreme Court and may take several years to solve.
************************
3 = टीईटी को निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा करा ली जाए। इससे गड़बड़ी कर पास होने वालों के शिक्षक बनने की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। इसके लिए आयुसीमा में छूट देने के साथ नई परीक्षा में शामिल होने वालों का शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया जाए।

2nd time examination can be a solution. But to avoid legal problems SELECTION should be through TET Merit and after this screening test can be performed.
Additionally I think such chances should be given to a candidate 2 times, Sometimes circumstances play a role like -
1. Causality in  Family
2. Illness
3. Some other reasons
*****************************
I also want to add this -
1.Earlier several candidates trapped using forge mark-sheets of Sampoornanand Univ. etc. Are these selection fair.
2. Difference between CBSE/ UP Board marking, Which is accepted by IIT itself in its selection process
Where 65 % UP  Board Cutoff = 78% UP Board Cut off

But in UP itself , Selection choice was academic merit. ( Where will go poor people, who taught their children in UP Board)


जब केंद्र  सरकार  स्केलिंग  पद्दति से चयन करती है तो   U. P.  बोर्ड क्यूँ नहीं -
See :


Percentage Cut-off Marks# of Various State-Boards Result in class XII for
2008, 2009, 2010, and 2011



2008
2009
2010
2011
UP Board
69.2
72.6
77
77
CBSE
91
92.4
91.8
93.2
ICSE
93
93.3
93.2
93.43



बड़े अधिकारी  (जो निर्णय लेते हैं) उनके बच्चे सी बी एस ई / आई सी एस ई बोर्ड में पड़ते हैं तो वो 
  U. P.  बोर्ड वालों  की क्यों सोचें 
Read more...

Wednesday, July 18, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

लखनऊ में लाठीचार्ज का विरोध, गिरफ्तार अभ्यर्थियों को रिहा करने की मांग
न्यूज़ साभार  :  Amar Ujala (18.7.12)

I am publishing collected news published at various places in UP. If some places left then pardon me.
News is for your review and feedback.(Many of news related pics not published. But some of them will be publish in next 30-60 min. )
Thanks.

मुजफ्फरनगर/शामली।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर ही किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को टाउन हॉल परिसर में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शिक्षकों की भर्ती को टीईटी मेरिट पर ही किए जाने की मांग को दोहराया। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि शैक्षिक मेरिट पर भर्ती किया जाना बेहद निराशाजनक है। लखनऊ में 12 जुलाई को मोर्चा पदाधिकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर बेहद निंदनीय कार्य किया है। मोर्चा पदाधिकारियों पर लगाई गईं आपराधिक धाराएं अगर जल्द ही वापस नहीं ली गई तो प्रदेशभर में आंदोलन चलाया जाएगा। फारूख हसन, संजय राजपूत, राजीव कौशिक, साकिद अली, अमित बालियान, अलंकार शर्मा, दीपक मित्तल, आतिश गुप्ता, पिंकी, मोनिका, आरती, पूनम मित्तल, रुचि, श्वेता सिंह, नईमुद्दीन, मोहित, नदीम, नीरज, कपिल शर्मा, मनोज, विनोद, देवदत्त आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




शामली। टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को मोर्चा के सचिव आफताब और प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में टीईटी अभ्यर्थी शामली रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए। यहां से वे जुलूस के रूप में अग्रसेन पार्क, सुभाष चौक होते हुए सपा कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया, लेकिन सपा जिलाध्यक्ष किरणपाल कश्यप के हरिद्वार में होने के कारण टीईटी अभ्यर्थी एसडीएम शामली रामकेवल तिवारी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और लखनऊ में हुए लाठीचार्ज का विरोध किया।
अभिलाष नवेद, अमित, रोहित, सुधीर, रवि शर्मा, जितेंद्र, राजू, प्रदीप, महिपाल मलिक, पकंज, मनोज, मुजम्मिल, रोहित, प्रदीप मौजूद थे।
***************************
बेसिक शिक्षा विभाग की मांग पर डायट ने जताई बेबसी
शिक्षकों को तरसेेंगे स्कूल

सहारनपुर। नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकांश स्कूलों में निशुल्क पुस्तकें भी वितरित कर दी गई हैं। सबसे बड़ी समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरे होने के आसार दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। हाल यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई मांग पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी ने अपनी बेबसी जाहिर कर दी है।
डायट के मुताबिक करीब 150 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, मगर उनकी यह ट्रेनिंग सितंबर अक्टूबर तक ही पूरी हो पाएगी। इतना ही नहीं इस ट्रेनिंग के बाद भी नए शिक्षक उपलब्ध कराना आसान नहीं होगा। क्योंकि इन प्रशिक्षुओं को प्रदेश सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा से गुजरना होगा।
इससे यह बात साफ है कि बेसिक शिक्षा विभाग की गुहार के बावजूद अगले तीन चार माह तक तो नए शिक्षक मिलने की कोई गुंजाइश है ही नहीं। नए शिक्षा सत्र में शिक्षकों की यह समस्या इसलिए खड़ी हुई है कि बीते सत्र से बेसिक स्कूलों में 210 अध्यापकों को सेवानिवृत्त किया गया है। इतने शिक्षकों के रिक्त पदों को पूरा करने के लिए अब विभाग के पास अध्यापकों के स्थानांतरण या समायोजन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बेसिक स्कूलों के शिक्षकों में खलबली मची हुई है कि कहीं अध्यापकों की कमी के चलते उन्हें दूरदराज और आवागमन में जटिल क्षेत्रों के स्कूलों में न भेज दिया जाए
ट्रेनिंग ही पूरी नहीं तो कहां से देंगे टीचर
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के लिए शिक्षक तो मांगे जा रहे हैं, लेकिन समस्या यह है कि डायट के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण ही पूरा नहीं हुआ है, जबकि सन् 2004 के अभ्यर्थियों के मामले न्यायिक स्तर पर विचाराधीन है। इसलिए पहले ट्रेनिंग पूरी होने और फिर टीईटी में एग्जाम क्लीयर करने के बाद ही यहां के प्रशिक्षुआें को नए शिक्षक के रूप में स्कूलों को भेजा जा सकेगा
*******************
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
रामपुर। टीईटी संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर लाठीचार्ज का विरोध जताया। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों को रिहा करने की मांग की। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी
मोरचा के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कार्यकर्ता ने लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी की और काली बांधकर जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होेंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें गिरफ्तार अभ्यर्थियों को रिहा करने, शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। मोहम्मद सलीम, प्रवेश कुमार, भुवनेश गंगवार, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामसरन लाल, प्रेम, गुरपाल, मुर्तजा, कासीम अली, सिफ्ते अली, आशीष, रेहान, प्रेमशंकर, शंकर लाल, रिजवान, दानेश, हरजीत, प्रशांत, संजय शर्मा भी थे
**************
टीईटी मेरिट पर नियुक्ति की मांग
यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के धरने को संबोधित करते उमेश कुमार
आजमगढ़। टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति को लेकर मंगलवार को यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि हम अपनी नियुक्ति को लेकर पिछले कई महीनों से जिले और लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किए। जब हम सब लखनऊ में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, तब हमारे ऊपर बर्बर तरीके से लाठियां बरसाई जाती है। अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करना क्या अपराध है,जो हमारे भाइयों के ऊपर तमाम धाराएं लगाकर जेल में बंद कर दिया गया। उन्होंने सरकार से टीईटी उत्तीर्ण भाईयों के ऊपर से सारी धाराएं हटाते हुए उन्हें ससम्मान छोड़ने की मांग की। साथ ही प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर करवाने की मांग की। धरने में उमेश वर्मा, दीनानाथ शुक्ला, ताड़केश्वर उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार राजभर, रीतेश दूबे, अरूण प्रजापति, सोनू निगम, सूबेदार यादव, प्रशांत कुमार गुप्ता, रामजनम यादव, रविंद्र यादव, सुशील, प्रेमचंद यादव, वृजराज यादव, अजय सिंह, अवनीश कुमार त्रिपाठी, चंद्रभान, अरविंद यादव, सुरेश सिंह, सुरेश, रूबी और पंकज आदि शामिल थे।

*****************
सपा सरकार पर छलावा का आरोप

खमरिया। नगर के मनऊरवीर में मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियाें ने बैठक प्रदेश सरकार पर अभ्यर्थियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि बसपा सरकार ने संतोष जनक कार्यवाही न करने से अभ्यर्थियों को पूर्ण योग्यता के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति नहीं मिल सकी। वक्ताओं ने  अभ्यर्थियों की नियुक्ति उसी विज्ञापन के आधार पर मेरिट से करने, उच्च न्यायालय के आदेश को संज्ञान में लेकर सहित अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति करने की मंाग की। बैठक में सौरव मौर्य, सुलभ मौर्य, अमित मौर्य, हेमंत , अखिलेश, विनोद यादव, कैलाशनाथ, ओम प्रकाश मौर्य, विजय यादव, नीतू मौर्य, श्वेता, सरिता, अनीता, ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे
******************
टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन कर भरी हुंकार
कहा हक के लिए चलाया जाएगा उग्र आंदोलन
• साथियों की जल्द रिहाई की मांग की
•जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

गाजीपुर। मेरिट के आधार पर भरती प्रक्रिया को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने इसी मांग को लेकर लखनऊ गए अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की। सरकार को चेतावनी दी गई कि आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए रमा त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने हक की मांग कर रहे हैं। टीईटी अभ्यर्थियों पर सपा की सरकार अब तक तीन बार लाठीचार्ज करा चुकी है। डंडे के बल पर हमें अपनी आवाज उठाने से रोका जा रहा है। राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे 12 साथियों पर फर्जी मुकदमे लाद कर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है। सत्य कभी पराजित नहीं होता
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रही है। यह कृत्य पूरी तरह से कायरता का प्रतीक है। चेतावनी दी गई कि अगर सरकार गिरफ्तार अभ्यर्थियों को तत्काल रिहा कर उनके मुकदमे वापस नही लेती तो अब हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर आनंद सिंह, सुशील, संजय, मनोज, बृजेशमणि, अजय गिरी, अनिल देव, रमाकांत, देवेन्द्र प्रमोद कुशवाहा, चंद्रजीत गौतम आदि ने विचार व्यक्त किया

*****************

सरकार ने दिया तानाशाही का परिचय

•लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना

मऊ। लखनऊ में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि सरकार की पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता की वजह से आज तक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। टीईटी परीक्षा का रिजल्ट निकलने के काफी समय बाद भी भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं की जा सकी है। टीईटी मेरिट के आधार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती अविलंब शुरू करने के लिए गत 12 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के दौरान लाठीचार्ज और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर तानाशाही मानसिकता का परिचय दिया है। इसी क्रम में मुहम्मद अहमद ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर ही भर्ती की जाए। शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती नहीं करने दिया जाएगा। धरने में रणवीर सिंह, अरुण कुमार, संतोष यादव, स्वामीनाथ शर्मा, धनंजय, राजकुमार, शिवकुमार शर्र्मा, प्रमोद प्रजापति, संजय भारती, बबलू कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे

**************
माफियाओं की भर्ती पर निगाहें : मिश्रा
टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थी अनशन पर बैठे, नारेबाजी भी की

पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब के खिलाफ टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने नेहरू पार्क में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। अनशनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की।
मंगलवार को नेहरू पार्क में बैठे अनशनकारियों को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राइट टू एजूकेशन लागू हुए तीन वर्ष बीत गए, मगर अब तक रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है। जबकि लाखों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित हुए काफी समय बीत चुका है, मगर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई। शिक्षा माफियाओं की भर्ती प्रक्रिया पर पुरी निगाह लगी हुई है और लगातार व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा शिक्षकों की नियुक्ति न होने से टीईटी उत्तीर्ण डिग्री धारक अभ्यार्थियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। अनशनकारियों ने शाम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। अनशन पर बैठने वालों में हरिपाल सिंह, हेमंत यादव, रणविजय सिंह, सत्यपाल, आकाश, जीशान, अमित कुमार, नीलेश सक्सेना, नागेंद्र दीक्षित, सुमित माथुर, वीरेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, अफसर हुसैन, महबूब, मुकेश, नारायण गुप्ता सहित काफी लोग थे
**************
टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों का विरोध प्रदर्शन
गोरखपुर। 12 जुलाई को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियोें पर लाठीचार्ज तथा प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव और प्रदेश संचालक राजेश प्रताप सिंह समेत 11 लोगों पर मुकादमा दर्ज करने के विरोध में प्रदर्शन किया। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी बेरोजगार पंत पार्क से रैली निकालकर गांधी प्रतिमा पहुंचे और एक दिन का उपवास रखकर अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। (ब्यूरो)
**********
टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

•दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने और गिरफ्तार अभ्यर्थियों की रिहाई की  मांग
सीतापुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक मंगलवार को लोहारबाग नेहरू पार्क में हुई। बैठक में गत 12 जुलाई को राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियाें पर बर्बर लाठीचार्ज और हुसैनगंज के थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमे कायम किए जाने की निंदा की गई।
बैठक के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने और जेल में निरुद्ध टीईटी अभ्यर्थियों की शीघ्र रिहाई की मांग की गई।
इस मौके पर सर्वेश जोशी, दिलीप श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, बृजमोहन मिश्रा, नवीन सिंह, सत्य प्रकाश, बृजमोहन आदि उपस्थित थे।

***************
टीईटी अभ्यर्थियों पर दर्ज केस वापस हो
फैजाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों की एक बैठक गुलाबबाड़ी उद्यान में हुई। इस दौरान बीती 12 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा की गई। जेल में बंद अभ्यर्थियों को रिहा करने तथा मुकदमा वापस लेने की मांग भी की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि यदि शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होगी तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। संचालन कोषाध्यक्ष अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। बैठक को आदिबंश, मिर्जा, खादिम मुकेश कुमार, उमाशंकर गौतम, राजकुमार, अतीक, अनिल तिवारी, संतोष कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया
*****************
युवाओं का दमन कर रही है सरकार’
सुलतानपुर। लखनऊ में 12 जुलाई को हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने धरना दिया। कहा कि लाठीचार्ज से आंदोलन थमने वाला नहीं है। मांगें पूरी होने तक यह जारी रहेगा। तिकोनिया पार्क में धरना दे रहे टीईटी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सूबे की सरकार युवाओं का दमन करने में लगी है। जिलाध्यक्ष राकेश अग्रहरि ने कहा कि उन्हें छोड़ा जाए एवं उनकी मांगों को पूरा किया जाए। अभ्यर्थियों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा
*************
टीईटी संघर्ष मोर्चा का समर्थन
सुल्तानपुर। एसएफआई ने टीईटी संघर्ष मोर्चा का समर्थन करने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने इस आशय की जानकारी बयान जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की ओर से टीईटी अभ्यर्थियों के पक्ष में उनकी नियुक्ति के लिए कदम नहीं उठाए गए तो एसएफआई जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेगी

News Source : Amar Ujala (18.7.12)

**************************************


After seeing these news, You can found that almost everywhere candidates demanded selection through TET Merit, which is also approved by Allahabad Highcourt.


TET candidates aware that if process is changed then whole process of selection may be halt/stuck. 
Already TET candidates facing stay given by the Allahabad High court.


If you people have any opinion then please share on blog through comments.

Read more...

NCTE Going to Give Relaxation for B Ed Candidates upto 2015 to Appoint as Primary Teacher

NCTE Going to Give Relaxation for B Ed Candidates upto 2015 to Appoint as Primary Teacher


Earlier B Ed Candidates are eligible for Primary Teacher upto 1st Jan 2012
Now date can be extended upto 2015 for UP and Uttrakhand

See news : http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx (Lucknow Edition / Page no. 16 / 18.07.2012)
OR Click Below Link -







Read more...

UPTET : बेसिक स्कूलों में भर्ती होंगे 41 हजार संविदा शिक्षक

UPTET : बेसिक स्कूलों में भर्ती होंगे 41 हजार संविदा शिक्षक



बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को विशेष शिक्षा देने के लिए 41 हजार संविदा शिक्षक रखे जाएंगे। इन शिक्षकों को 7000 रुपये फिक्स मानदेय दिया जाएगा। भर्ती में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड), बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) व बीएड वालों को मौका मिलेगा

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय से भेजे गए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है। संविदा शिक्षकों की जिला स्तर पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। इसमें सदस्य सचिव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य होंगे।


उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को कला की शिक्षा देने के लिए 13 हजार 769, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा के लिए 13 हजार 769 और कार्य अनुभव की शिक्षा के लिए 13 हजार 769 संविदा शिक्षक रखे जाएंगे। इन शिक्षकों की भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी और इन्हें प्रतिमाह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक माह का मानदेय 28.91 करोड़ रुपये मंजूर कर दिया है। राज्य परियोजना निदेशालय ने इसके आधार पर प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन के वित्त विभाग ने मंजूर कर दिया है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है।


गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इस अधिनियम के तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष शिक्षा देने की व्यवस्था दी गई है। इसमें कला, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य और कार्य अनुभव की शिक्षा देने की व्यवस्था दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले साल ही इसके लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती की जानी थी, लेकिन नहीं की गई


News Source : http://www.amarujala.com/national/contracts-will-be-recruiting-41-thousand-teachers-in-basic-schools-29791.html / Amar Ujala (18.4.12)
*******************************
To implement RTE (Right To Education), UP Govt. faces high shortage of teachers. And now to accommodate this 41000 Contract Basis teachers are going to appointed.


TET candidates matter is still UNCERTAIN.
Read more...