/* remove this */

Wednesday, December 26, 2012

UPTET : उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने का फैसला


UPTET : उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने का फैसला

BLOG's FACE BOOK GROUP for UPTET PRT is - http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/
 




 


-पिछले साल के आवेदनों को मान्य करने के आदेश के खिलाफ विशेष अपील करेगा बेसिक शिक्षा विभाग

-उच्च अधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पिछले साल सहायक अध्यापकों की भर्ती के आवेदनों को मान्य करने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग हाई कोर्ट में विशेष अपील करेगा। मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में हाई कोर्ट के आदेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला किया गया।

उच्च न्यायालय ने 21 दिसंबर को आदेश में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने पिछले साल सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन के तहत आवेदन जमा किये थे, उनसे उन जिलों के लिए न तो नए आवेदन लिए जाएं और न ही शुल्क लिया जाए। पिछले साल प्रकाशित शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में अभ्यर्थियों को पांच जिलों में आवेदन की छूट दी गई थी। उच्च न्यायालय के इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में चर्चा के दौरान यह बिंदु सामने आया कि जब पिछले साल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन और संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जा चुका है तो उसके तहत प्राप्त आवेदन मान्य कैसे होंगे।

पिछले साल शिक्षक भर्ती के लिए 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञापन में अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी। बाद में सात दिसंबर 2012 को संशोधित शासनादेश के जरिये आयु सीमा को बदलकर 21 से 40 वर्ष कर दिया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि पुराने आवेदनों को मान्य किया गया तो 18 से 20 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे। वहीं इस साल पांच दिसंबर को प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी शासनादेश में अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है।

बैठक में चर्चा हुई कि पिछले साल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए बैंक ड्राफ्ट संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के खाते में जमा किये गए थे। चूंकि पिछले साल की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी, इसलिए शासन ने 31 अगस्त को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क की धनराशि उन्हें लौटाने के बारे में पत्र लिख चुका है। अधिकारियों के मुताबिक इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा धनराशि लौटाने की कार्यवाही की जा रही है। हाईकोर्ट के आदेश को मानने में एक व्यावहारिक दिक्कत यह भी है कि पिछले साल के आवेदन रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए थे जबकि इस साल प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों को एक साथ मिलाने पर चीजें सुलझने की बजाय उलझेंगी। पिछले साल हुए आवेदनों में एक ही बैंक ड्राफ्ट पांच जिलों के लिए मान्य ठहराया गया था लेकिन इस साल अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग ई-चालान जमा करने की व्यवस्था है।

बैठक में विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तय हुआ कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कई प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतें हैं। इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में विशेष अपील दायर करने का निर्णय हुआ है


News Source : Jagran / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-9977268.html
**********************
Many candidates are confused as last date to apply is near.

-------------------------
As per my personal view - 
----
Candidate's should consider all options (Apply online for choice based places and where there chances are high, As well as try for fee waiver to send application to SCERT as per directions of court)  considering future and their job.

Candidate ko sabhee baton ko dhyaan mein rakhte hue apply karna chahiye, jisse vhe apnaa bhavisya va job   surakshit kar saken.
----------------------------

However candidates are mature (paripakva)  enough to take their decision and they can consider my personal view or not, it depends on them. mein bhee ek samanya person hoon aur kabhee sahee/galat ho saktee hoon.
Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती में बीएड विशेष मान्य


UPTET : शिक्षक भर्ती में बीएड विशेष मान्य
डीएड वाले भी करेंगे आवेदन, संशोधित शासनादेश जारी


लखनऊ। राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड वालों को भी शामिल करने का निर्णय किया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस संबंध में संशोधित शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बैठक में पुराने आवेदन को मान्य करने पर सहमति नहीं बन पाई है, इस संबंध में न्याय विभाग से राय लेने के बाद की कोई निर्णय किया जाएगा
राज्य सरकार 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए मौजूदा समय आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से 5 दिसंबर को जारी शासनादेश में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड करने वालों को शामिल नहीं किया गया था, जबकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अधिसूचना में इन दोनों डिग्रियों को भी शिक्षक बनने के लिए पात्र माना गया है। हाईकोर्ट ने इन डिग्रीधारकों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने इसके आधार पर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में संशोधित विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित करा दिया जाएगा। इसके बाद बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारक भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा दिसंबर 2011 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वालों को मान्य करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है


News Source : Amar Ujala (26.12.12)
************************
May be last date (to apply) also going to extend , if advertisement amended.

Shayad apply karne kee last date bhee bad jaye, agar advertisement mein parivartan hotaa hai.


Read more...

Tuesday, December 25, 2012

UPTET : Merit Assessment Form / Speculation / Guess

UPTET : Merit Assessment Form / Speculation / Guess








टी ई टी अभ्यर्थियो  की मेरिट  जानकारी की उत्सुकता को देखते हुए मैंने एक वेब फॉर्म बनाया है ।
यह पूरी तरह से अभ्यर्थियों  द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है और वास्तविक मेरिट से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है , यदि आप मेरिट में पोजीशन /स्थिति  का आकलन करना चाहते हैं , तो आप अपनी जानकारी वेब फॉर्म में दे सकते हैं 





Due to eagerness of candidates about merit information , I have created a Web Form. It is entirely based on information provided by candidates and has no connection with real merit. If you want to assess your position, you can give your information in below form. To check your position district wise, category wise, gender wise etc., you can click on link given in bottom of this page.

Click on link - http://tetjob.com/uptetmerit/uptet-5.php


Read more...

Sunday, December 23, 2012

UPTET : 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला हाईकोर्ट आदेश के खिलाफ विशेष अपील करेगी सरकार

UPTET : 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला










हाईकोर्ट आदेश के खिलाफ विशेष अपील करेगी सरकार

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विशेष अपील करने की तैयारी कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर आम राय बन गई है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय सोमवार को न्याय विभाग से राय लेने के बाद किया जाएगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार कहते हैं कि हाईकोर्ट के आदेश की कापी मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय किया जाएगा
यूपी में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार दिसंबर 2011 में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों से आवेदन लिए गए थे। उस समय शिक्षक भर्ती के लिए अर्हता टीईटी मेरिट रखी गई थी और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष थी। अखिलेश सरकार ने शिक्षक भर्ती का मानक बदल दिया है। शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने का निर्णय किया गया है और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष कर दी गई है
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि पुराने आवेदन को मान्य किया जाए। हाईकोर्ट आदेश को लेकर शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें विचार-विमर्श के दौरान यह बात आई कि पुराने आवेदन को मान्य करने की पहली बाधा आयु सीमा को लेकर है। दूसरी उस समय जो मानक रखा गया था, उसे बदल दिया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अध्यापक भर्ती नियमावली में भी संशोधन कर दिया गया है।

बीटीसी की मेरिट लिस्ट पर विवाद
लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद निदेशालय की लापरवाही से बीटीसी 2012 की मेरिट लिस्ट विवादों में उलझ गई है। निदेशालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने से रोके जाने और अभी तक इस संबंध में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने से विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश के कई डायट में मेरिट लिस्ट लीक होने का खतरा भी बना हुआ है।


News Source : AMAR UJALA (23.12.12)
******************************
As per news , UP Govt. going to take decision on Monday for candidates who had applied earlier.

Candidates are advised to take their decision cautiously, However what I feel is that there is no harm to send details to SCERT Lucknow (Who applied earlier and want relief as per HC order) as it is free to apply.

And can take further decision also to apply ONLINE to make their future secure. (Take your best decision considering both advt. in terms of future and keep update of latest developments)

Candidates are mature enough to take decision, and above is my personal advise in the interest of candidate's future.

Read more...