20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र ..
टीईटी भर्ती की काउंसिलिंग खत्म अब नियुक्ति पत्र की तैयारी ..
20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र ..
टीईटी भर्ती की काउंसिलिंग खत्म अब नियुक्ति पत्र की तैयारी ..
जाका, गोंडा: छह दिनों तक चली प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी में 32 हजार अभ्यर्थियों ने कराई। बुधवार को अंतिम दिन 1200 अभ्यर्थियों की हुई। खत्म होने के साथ ही डायट में फी¨डग शुरू हो गई है
इधर बेसिक शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है। नियुक्ति पत्र का वितरण शहीदे आजम भगत सिंह इंका में होगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है।
जिले में होने वाली चार हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को लेकर बुधवार को चौथी बुधवार को खत्म हो गयी। अंतिम दिन 1200 अभ्यर्थियों ने कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि छह दिनों तक चली में कुल 32 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
काउंसिलिग को संपन्न कराने के लिए प्रवक्ता ममता चौधरी, कुसुमलता तिवारी, दिवाकर मिश्र, दीपक, प्रदीप सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण शहीदे आजम भगत सिंह इंका में 19 जनवरी को होगा।
इसके लिए यहां पर बीस काउंटर बनाये गये है।
हर काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारी की निगरानी में कर्मियों को लगाया गया है।
यहां पर अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दो हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है।
यहां पर सुरक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी।
इन्हें लाना होगा साथ :
नियुक्ति पत्र वितरण के समय अभ्यर्थियों को सभी मूल शैक्षिक अभिलेख, शैक्षिक, प्रशिक्षण संबंधी उपाधियां, अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 का प्रमाणपत्र, सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आश्रित संबधी प्रमाणपत्र, पहचान पत्र लाना होगा। सभी अभ्यर्थियों को एक नोटरी शपथपत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
*************
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
कैसे मिलेगा # नियुक्त पत्र ??????
ReplyDeleteआज # गोण्डा की विज्ञप्ति मे
दिया है कि # नियुक्ति पत्र 19
को वितरित होगे और GO से ये बात
भी स्पष्ट है कि नियुक्ति पत्र केवल
एक दिन ही बांटे जायेगे .....सवाल ये
है कि जब एक एक अभ्यर्थी ने 5-5
जिलो मे काउसिंलिंग करवाई है और
रिप्लेसिग भी होगी फिर यदि कोई
अभ्यर्थी अपनी पहली की पोजिसन
के स्थित मे किसी जिले मे
नियुक्ति लेने पहुच जाता है और
वहाँ उससे ऊपर के उससे ज्यादा लोग
नियुक्ति पत्र बटने तक आ जाते है
तो क्या वह फिर एक ही दिन मे
इलाहाबाद से पीलीभीत पहुच
सकता है ????
कहने का मतलब सिलेक्डेड कट आफ
बिना अपडेट किये कैसे बाटेगे
NP ?????
Uptet निदेशक SCERT द्वारा दि0 6 व् 7 को हुई बैठक के सम्बन्ध में सभी डाइट्स प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किये है। निदेशक के अनुसार दि0 17 जनवरी तक मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश जारी किये है, जिसमे चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को सम्मिल्लित किया जायेगा। दि0 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा। इसके लिए मेरिट सूची nic वेबसाइट और दो प्रमुख समाचार पत्रो में प्रकाशित की जायेगी। जिनके मूल कागज डाइट में जमा है, वह डाइट के माध्यम ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमाकर दिए जायेंगे। महिला और विकलांग अभ्यर्थियो को निकटतम रोड साइड के स्कूल दिए जायेंगे। परन्तु नियुक्ति बंद और एकल विद्यालय में ही की जायेगी। ज्वाइन न करने रिक्त पदों पर मेरिट की वरिष्ठता के अनुसार अन्य अभ्यर्थी को मौका मिलेगा
ReplyDeleteUptet निदेशक SCERT द्वारा दि0 6 व् 7 को हुई बैठक के सम्बन्ध में सभी डाइट्स प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किये है। निदेशक के अनुसार दि0 17 जनवरी तक मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश जारी किये है, जिसमे चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को सम्मिल्लित किया जायेगा। दि0 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा। इसके लिए मेरिट सूची nic वेबसाइट और दो प्रमुख समाचार पत्रो में प्रकाशित की जायेगी। जिनके मूल कागज डाइट में जमा है, वह डाइट के माध्यम ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमाकर दिए जायेंगे। महिला और विकलांग अभ्यर्थियो को निकटतम रोड साइड के स्कूल दिए जायेंगे। परन्तु नियुक्ति बंद और एकल विद्यालय में ही की जायेगी। ज्वाइन न करने रिक्त पदों पर मेरिट की वरिष्ठता के अनुसार अन्य अभ्यर्थी को मौका मिलेगा
ReplyDeleteReserved 97 aur general 105 walo ka kya hoga.
ReplyDeleteJab tak shiksha mitro ko bahr nahi kiya jayega tab tak 105 & 97 ka kuch nahi hoga
ReplyDeleteSo be alert in shiksha mitro ko sabak sikhane ka wQt aa gaya hai
ReplyDeleteSabhi femail ne sahjahapur gonda seetapur me jam kar 4th counselling karaye lekin sonebhadra ki taraf kisi ka dhyan nahi gaya waha par to sabse kam femail pahuchi jabki waha par jyada chance tha.
ReplyDelete17 तारीख की रात मेँ कहा था।
ReplyDeleteआज फिर कह रहा हूँ।
अपनी टेँसन 17 को 2 बजकर 47मिनट पे
खत्म हो गयी थी।
और कहा था सरकारी मशीनरी अब एक
टाँग पे खडे होकर काम करेगी। 17-14
तक इसका प्रमाण मिल चुका है और 31
तक देखते जाइये अभी क्याक्या होता है।
कोई भी पात्र बाहर नहीँ होगा और कोई
भी अपात्र अंदर नहीँ होगा।
आपका कार्य 75 बीएसए और 75 डायट,
एसीआरईटी एनआईसी बेसिक डिपार्टमेँट
मिलकर कर रहे हे जिसमेँ सबको कोर्ट से
बहुत डर लगता है। कैसे करना है
क्या करना है ये इन सब
नौकरशाहो की विधिक मौलिक एवं नैतिक
जिम्मेदारी है। सुस्त नौकरशाहो को द्रुत
गति से कार्य करते देख असीम आनंद
का अनुभव कीजिये।
जय न्यायपालिका
जय हमारी एकता
SHIKSHA MITRA SAMAYOJAN PAR KAL MUHAR शिक्षा मित्रों के समायोजन पर कल मुहर
ReplyDeleteजिलों से शिक्षकों के खाली पदों का मांगा ब्यौरा
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। दूसरे चरण में बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 88 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन कार्यक्रम पर शुक्रवार को मुहर लगेगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके लिए जिलेवार शिक्षकों के खाली पदों का ब्यौरा मांगा है। इसके आधार पर अधिकारियों के साथ बैठक में समायोजन कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पहले यह बैठक बृहस्पतिवार को बुलाई थी, पर मकर संक्रांति के चलते इलाहाबाद से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के आने में परेशानियों को देखते हुए इसे टाल दिया गया है।
प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जा चुका है। दूसरे चरण में बीटीसी करने वाले 88 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का कार्यक्रम सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने भेजा है। इसके मुताबिक 28 फरवरी तक इन्हें सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। शिक्षा मित्रों को समायोजित करने के लिए आयु सीमा के आधार पर वरीयता सूची बनाई जाएगी। मसलन जिसकी अधिक आयु होगी, उसे पहले नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। दो शिक्षा मित्रों की जन्मतिथि एक समान है तो अंग्रेजी वर्णमाला के आधार पर वरीयता सूची बनाई जाएगी।
25 हजार शिक्षामित्रों का फंसा रिजल्ट
इलाहाबाद(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से प्रशिक्षण देकर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मुहिम को झटका लग सकता है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण का परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किया था। इस परीक्षा में कुल 91200 शिक्षामित्र पंजीकृत थे, इसमें 69739 पास, 913 फेल एवं 19766 के परिणाम अपूर्ण पाए गए थे। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के कारण लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंस गया है। इस परिणाम में अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी परिणाम में नाम, विषय, रोलनंबर, अंकों और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों में गड़बड़ी सामने आई है। इन अभ्यर्थियों ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर अंकपत्रों की गड़बड़ी ठीक करने की मांग की।
UPTET 17 पदों के लिए हजार से
ReplyDeleteज्यादा पहुंचे काउंसलिंग में
आगरा (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग बुधवार को संपन्न हो गई। महिला और पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलाकर हजार से ज्यादा लोगों ने छह दिन में काउंसलिंग कराई।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में आगरा में कुल सौ पद भरे जाने हैं। तीन काउंसलिंग के बाद 83 पद भरे जा चुके हैं। चौथी काउंसलिंग में 17 पदों के लिए 632 पुरुष और 400 से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। विषयों के बदलने की समस्याओं को आवेदन पत्र को देखकर दूर किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि अब आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी। इसके बाद वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए हुई चौथी काउंसलिंग
UPPSC
ReplyDeleteशिक्षक भर्ती की जारी होगी
संशोधित ‘आंसर की’
इलाहाबाद। यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की संशोधित ‘आंसर की’ के लिए प्रतियोगी भले ही संघर्षरत हों लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को इसका इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की आपत्ति के निस्तारण के बाद संशोधित (अंतिम) ‘आंसर की’ जारी करने का निर्णय लिया है। आयोग की बुधवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। सात दिसंबर को हुई पहले चरण की परीक्षा की अंतिम ‘आंसर की’ 17 को जारी भी कर दी जाएगी।
दूसरे चरण की आंसर की जारी ः
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 11 जनवरी को हुई दूसरे चरण की परीक्षा का आंसर की बुधवार कोवेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया।
सिपाही भर्ती परीक्षा के पांच सवाल किए गए निरस्त ः लखनऊ। पुलिस विभाग में सिपाही व समकक्ष पदों पर हुई सीधी भर्ती की दिसंबर 2014 में हुई लिखित परीक्षा के नतीजों को वेबसाइट पर डाउनलोड करने के बाद आई आपत्तियों पर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पांच सवाल निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही एक सवाल के जवाब को संशोधित किया गया है। आपत्तियों के निस्तारण के लिए गठित एक विशेषज्ञ समिति की संस्तुति पर यह फैसला किया गया। इस फैसले के बाद बोर्ड द्वारा संशोधित नतीजों को बुधवार को फिर से विभाग की वेब साइट पर डाउनलोड किया गया है।
25 HAZAR SHIKSHA MITRA PARESHAN , KAISE HOGA SAMAYOJAN
ReplyDelete25 हजार शिक्षामित्रों का फंसा रिजल्ट
इलाहाबाद(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से प्रशिक्षण देकर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मुहिम को झटका लग सकता है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण का परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किया था। इस परीक्षा में कुल 91200 शिक्षामित्र पंजीकृत थे, इसमें 69739 पास, 913 फेल एवं 19766 के परिणाम अपूर्ण पाए गए थे। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के कारण लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंस गया है। इस परिणाम में अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी परिणाम में नाम, विषय, रोलनंबर, अंकों और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों में गड़बड़ी सामने आई है। इन अभ्यर्थियों ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर अंकपत्रों की गड़बड़ी ठीक करने की मांग की।
AGRA KENDRIYE HINDI SANSTHAAN :
ReplyDeleteसंस्थान के संविदाकर्मियों के आवेदन खारिज, जाएंगे कोर्ट
आगरा (ब्यूरो)। केंद्रीय हिंदी संस्थान में सालों से काम कर रहे संविदाकर्मियों को तगड़ा झटका लगा है। लोअर डिवीजन क्लर्क की नियुक्ति के उनके आवेदन स्क्रूटनी में खारिज हो गए। कर्मचारी अब हाईकोर्ट जाने का मन बना रहे हैं।
संस्थान में 19 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। लोअर डिवीजन क्लर्क के चार पदों के लिए 600 से ज्यादा आवेदन आने पर उनकी लिखित परीक्षा दिल्ली में 31 जनवरी को होगी। साल 2008 में दस डाटा ऑपरेटर संविदा पर रखे थे। इन्हें आठ हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा था। इन सभी ऑपरेटरों ने इस बार एलडीसी के लिए आवेदन किया है। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 28 है और आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार इसमें छूट दी गई है। आवेदन करने वाले ज्यादातर ऑपरेटर ओवरएज हैं। हाल ही में जब बाकी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के कॉल लेटर मिले। इन्हें नहीं मिले। जानकारी पर पता चला कि आवेदन खारिज कर दिए। बुधवार को सभी कर्मियों की बैठक हुई। सभी ने हाईकोर्ट में गुहार लगाने का मन बनाया है।
RAJASV NIRIKSHAK - ADMIT CARD JAAREE
ReplyDeleteराजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसी के साथ परीक्षा टाले जाने की संभावना भी खत्म हो गई है। राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा 25 जनवरी को है। इसी दिन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी भर्ती परीक्षा भी है। इसकी वजह से लाखों अभ्यर्थियों को एक अवसर से वंचित होना पड़ेगा। इसलिए अभ्यर्थी एक परीक्षा टाले जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट जाने की भी घोषणा की है।
Aacharya Ji , Namaste !
ReplyDeleteAKHILESH YADAV PARIWAR SAHIT VIDESH DORE PAR
ReplyDeleteमुख्यमंत्री परिवार के साथ विदेश दौरे पर
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छुट्टियां मनाने के लिए परिवार के साथ बुधवार को विदेश दौरे पर गए हैं। शासन का कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि मुख्यमंत्री कहां के दौरे पर गए हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री परिवार के साथ मॉरीशस गए हैं जबकि सत्ता के गलियारे में लंदन जाने की भी चर्चाएं हैं।
SIPAHEE BHRTEE PARIKSHA - 5 SAWAAL NIRAST :
ReplyDeleteसिपाही भर्ती परीक्षा के पांच सवाल निरस्त
लखनऊ(ब्यूरो)। पुलिस विभाग में सिपाही व समकक्ष पदों पर हुई सीधी भर्ती की दिसंबर 2014 में हुई लिखित परीक्षा के नतीजों को वेबसाइट पर डाउनलोड करने के बाद आई आपत्तियों पर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पांच सवाल निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही एक सवाल के जवाब को संशोधित किया गया है।
आपत्तियों के निस्तारण को गठित विशेषज्ञ समिति की संस्तुति पर फैसला किया गया। बोर्ड द्वारा संशोधित नतीजों को बुधवार को फिर से विभाग की वेब साइट पर डाउनलोड किया गया है। अभ्यर्थी संशोधित उत्तर कुंजिका का 20 जनवरी 2015 तक अवलोकन कर सकेंगे। इसके बाद भी अगर किसी अभ्यर्थी को कोई विसंगति मिलती है तो वह अपनी आपत्ति 20 जनवरी 2015 को दोपहर तीन बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकता है। तर्कशक्ति विषय के चार सवालों (क्रम संख्या 152, 168, 176, 180 व 190) को रिस्त किया गया। जबकि मानसिक क्षमता विषय के एक सवाल (क्रम संख्या 93) को संशोधित कर जवाब ‘बी’ विकल्प के स्थान पर ‘डी’ किया गया।
बताया गया कि मास्टर प्रश्न पुस्तिका व संशोधित उत्तर कुंजिका बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
केन्द्रीय सुरक्षा बल के हजारों पदों पर आवेदन 24 से
ReplyDeleteइलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से केन्द्रीय सुरक्षा बल के लिए हजारों सिपाही पदों पर भर्ती की घोषणा 24 जनवरी को होगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, और एसएसबी में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए केन्द्रीयकृत व्यवस्था के जरिए लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा एवं मेडिकल के आधार पर चयन होगा।
आईटीबीपी एवं असम राइफल्स के लिए अलग पदों पर भी भर्ती एसएससी करवाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने 2013-14 में सिपाही भर्ती परीक्षा में होने वाली परेशानियों और कोर्ट में लगातार परीक्षा से जुड़े वादों के लंबित होने के कारण परीक्षा से किनारा कर लिया था। 2014 में संबंधित विभागों की ओर से सीधी भर्ती के दौरान लगातार आ रहे आरोपों को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कर्मचारी चयन आयोग को फिर से सिपाही भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी है। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि उनके क्षेत्र में सबसे अधिक परीक्षार्थी सिपाही भर्ती के लिए दावेदारी करते हैं, मध्य क्षेत्र में लगभग 10 हजार पदों पर चयन होगा।
केन्द्रीय बलाें में होगी हजारों की भर्ती
ReplyDelete24 जनवरी से मिलेंगे फॉर्म, एसएससी लेगी परीक्षा
अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से केन्द्रीय सुरक्षा बल के लिए हजारों सिपाही पदों पर भर्ती की घोषणा 24 जनवरी को होगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, और एसएसबी में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए केन्द्रीयकृत व्यवस्था के जरिए लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा एवं मेडिकल के आधार पर चयन होगा। आईटीबीपी एवं असम राइफल्स के लिए अलग पदों पर भी भर्ती एसएससी करवाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने 2013-14 में सिपाही भर्ती परीक्षा में होने वाली परेशानियों और कोर्ट में लगातार परीक्षा से जुड़े वादों के लंबित होने के कारण परीक्षा से किनारा कर लिया था।
UPTET 19 से जारी होंगे नियुक्ति पत्र
ReplyDeleteप्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग संपन्न
अमर उजाला ब्यूरो
बदायूं। नौ जनवरी से चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए चौथी काउंसिलिंग बुधवार को समाप्त हो गई। छठें दिन 895 महिलाओं ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। अब इन्हें 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अभी तक काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों में से चयनित सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का काम किया जाएगा। डायट संस्थान ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को हुई काउंसिलिंग के छठें दिन में जैसे ही काउंसिलिंग समाप्त हुई, डायट कर्मचारी फिडिंग कार्य में लग गए। प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि छठें दिन सामान्य वर्ग में 381, ओबीसी में 454 और एससी वर्ग में 60 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
बताया कि अब चौथी काउंसिलिंग के अभ्यर्थियों का फीडिंग का कार्य किया जाएगा। इसके बाद सूची बनाई जाएगी। 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाने के निर्देश हैं। लिहाजा इसे जल्द पूरा करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाएगी। काउंसिलिंग में प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खां, डॉ. राजीव शर्मा, नरेश सिंह सोलंकी, अरविंद गुप्ता आदि ने सहयोग किया।
छठे दिन 895 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग
I have deposited my original doc. In lakhimpur should I take them before 19jan.for appointment in other district? ? Reply please
ReplyDeleteUPTET अंतिम दिन डेढ़ हजार महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग
ReplyDeleteलखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी चरण के अंतिम दिन डेढ़ हजार महिलाओं ने काउंसिलिंग कराई।
अंतिम दिन भी अपेक्षा के अनुरूप महिला अभ्यर्थी नहीं आईं। बुधवार को भी काउंसिलिंग के लिए 20 काउंटर बनाए गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। डायट प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को लगभग डेढ़ हजार महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। बुधवार को भी काउंसिलिंग की देखरेख के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया।
UPTET काउंसिलिंग को छह हजार महिलाएं पहुंचीं
ReplyDeleteशाहजहांपुर। शिक्षक बनने के लिए अपने प्रयासों में महिलाएं भी कोताही नहीं बरतना चाहती हैं। इसलिए बुधवार को करीब छह हजार टीईटी पास बीएड डिग्री धारक महिलाओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर काउंसिलिंग कराई। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्र्रिया के तहत हो रही काउंसिलिंग के छठवें दिन सभी वर्गों की महिलाओं की भीड़ डायट में रही।
36 सूत्री मांगपत्र पूरा न होने पर नरमू ने जताया विरोध
Good morning amit ji......
ReplyDeleteai ho 4th counselling,aapki
ReplyDeletemahima aparam paar,,,,,,,,,,,kisi
ko nuksaan na pahuchana,yahi
aagrah hai mera aapse
good morning anamika ji
ReplyDeletemain aur mere 3 friends kal sitapur diet se original doc. nikalne ja rahe hain.
kyun ki diet me hi virodhabhasi suchnaayen mil rahi hain. pahle kaha tha doc nikalne ki zarurat nahi hai agar same dist me join kar rahe ho. aur kal puchne par bade irresponsible way me bole ki hame nahi pata nikalna chaho to nikal lo.
to main koi risk na lete hue doc nikal lunga kal.
aapko islye bta diya kyun ki maine hi aapse bola tha ki doc nikalne ki zarurat nahi hai.
waise bhi aaj gonda ki vigyapti me saaf saaf nirdesh diya gaya hai ki joining letter ke lye samast mool abhilekh lana hai.
aur doc nikalne se hum 0% risk par hain but bina doc ke b.s.a office me joining letter dene se mana kar diya to pareshani badh jayegi.
Thanks fr ur concern amit ji ........
Deletehello amit ji....sitapur diet pe jab maine bhi pata karaya tha to yahi kaha tha unlogo ne kidiet se hi bsa office jayenge doc....bt aapki batein padh ke to mujhe lag raha ki doc niklwane me hi bhalayi hai...coz mere paas to receiving bhi nahi hai...ek baat aur puchni thi aapse ki notery ka format kaisa hoga iska koi idea hai aapko to plzz bata dijiyega...
DeleteUptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet cutoff/counceling |
ReplyDeleteBookmark Now!
UPTET 20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र .. टीईटी भर्ती की काउंसिलिंग खत्म अब नियुक्ति पत्र की तैयारी .. जाका, गोंडा:
Uptet Gonda diet niyukti patr vitaran
Amit bhai good morning.
ReplyDeleteUptet निदेशक SCERT द्वारा दि0 6 व् 7 को हुई बैठक के सम्बन्ध में सभी डाइट्स प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किये है। निदेशक के अनुसार दि0 17 जनवरी तक मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश जारी किये है, जिसमे चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को सम्मिल्लित किया जायेगा। दि0 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा। इसके लिए मेरिट सूची nic वेबसाइट और दो प्रमुख समाचार पत्रो में प्रकाशित की जायेगी। जिनके मूल कागज डाइट में जमा है, वह डाइट के माध्यम ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमाकर दिए जायेंगे। महिला और विकलांग अभ्यर्थियो को निकटतम रोड साइड के स्कूल दिए जायेंगे। परन्तु नियुक्ति बंद और एकल विद्यालय में ही की जायेगी। ज्वाइन न करने रिक्त पदों पर मेरिट की वरिष्ठता के अनुसार अन्य अभ्यर्थी को मौका मिलेगा-News By Shudhesh
ReplyDeleteHi..
ReplyDeleteGeeta..r u there?
Jst want talk u abt smthng. .
UPTET 590 ने कराई काउंसिलिंग
ReplyDeleteचिलकाना। महिला प्रशिक्षु शिक्षकों की काउसिलिंग के अंतिम दिन बुधवार को 590 महिलाओं ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग में कला वर्ग की महिलाएं सबसे ज्यादा थी।
काउंसिलिंग का अंतिम दिन होने के कारण दूसरे जनपदों से महिलाएं भी सहारनपुर आ गई, जिन्होंने इससे पहले अन्य जिलों में काउंसिलिंग करा ली थी तथा अपने जनपद के पास आने की इच्छुक हैं। बुधवार को पुरुष वर्ग के करीब 20 उन अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग हो गई, जो कागजों के अपूर्ण होने के चलते 9-11 जनवरी के बीच काउंसिलिंग नहीं करा पाए थे। छह दिन तक चली काउंसिलिंग में दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है।
काउंसिलिंग में डायट प्राचार्य आर के तिवारी, प्रवक्ता आर के साहू, अशोक गुप्ता, आदित्य नारायण शर्मा, फैसल, अहमद आदि रहे।
UPTET 590 ने कराई काउंसिलिंग
ReplyDeleteचिलकाना। महिला प्रशिक्षु शिक्षकों की काउसिलिंग के अंतिम दिन बुधवार को 590 महिलाओं ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग में कला वर्ग की महिलाएं सबसे ज्यादा थी।
काउंसिलिंग का अंतिम दिन होने के कारण दूसरे जनपदों से महिलाएं भी सहारनपुर आ गई, जिन्होंने इससे पहले अन्य जिलों में काउंसिलिंग करा ली थी तथा अपने जनपद के पास आने की इच्छुक हैं। बुधवार को पुरुष वर्ग के करीब 20 उन अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग हो गई, जो कागजों के अपूर्ण होने के चलते 9-11 जनवरी के बीच काउंसिलिंग नहीं करा पाए थे। छह दिन तक चली काउंसिलिंग में दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है।
काउंसिलिंग में डायट प्राचार्य आर के तिवारी, प्रवक्ता आर के साहू, अशोक गुप्ता, आदित्य नारायण शर्मा, फैसल, अहमद आदि रहे।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteThis comment has been removed by the author.
Deletegood morning ramdev ji
ReplyDeleteUPTET MORADABAD जिले को मिलने जा रहे 900 शिक्षक
ReplyDeleteमुरादाबाद(ब्यूरो)। जिले को 900 प्रशिक्षु शिक्षक मिलने जा रहे हैं। डायट से सूची मिलने के साथ ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरण किए जाएंगे। जिसके लिए सभी व्यवस्था पूरी की जा रही हैं। 72,000 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इन शिक्षकाें में से मुरादाबाद को 900 शिक्षक मिलने हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही 19 जनवरी को इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। बीएसए मुन्ने अली ने बताया कि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही उनकी विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ये सभी शिक्षक इसी सत्र से शिक्षण कार्य करेंगे।
डायट में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। डायट से जिन लोगों को सूची मिलेगी उन्हें ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। 19 जनवरी को डायट में 15 काउंटर लगाए जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर 60 शिक्षकों को पत्र दिए जाएंगे। इस दौरान सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
good morning Amit sir, mera question apse ye hai ki mere original document sultanpur diet me jama hai. Kya joining letter ke lye unhe nikalna pdega ya diet khud hi unhe BSA ko submit kr dega.. plz sir help me.Thanku
ReplyDeletemanisha ji
ReplyDeletenikal lejiye , zyada acha rahega.
main bhi apne nikalne ja raha hu.
doc nikalne se koi nuksan nahi hai but na nikalne se pareshani badhne ke chances hain.
sitapur ki kaun krega waha ke BSA nilambit h plz reply
ReplyDeletekoi na koi to karega hi.
ReplyDelete1-2-3 counsiling me select cuttoff
ReplyDeleteke andar rahne wale yadi 4th
counsiling walo ke wajah se
replace hue to ve court me writ
karege, ye faisla aaj 4th
counsiling me bhag nahi lene
wale student ne liya hai. jai tet
Jab 2nd wala secured nhi tha tb 3rd wala kaise government 4th me sab ko mauka diya h.to plz apne buddi bal ka kam pRyog kre.
Deletejai tet
ReplyDeleteक्या ये वही डायट वाले है
ReplyDeleteप्रथम द्वतीय त्रतीय काउं
का डाटा तैयार करने मे तीन तीन
महीने लगाये थे।
या इनको 440 वोल्ट का विद्युत हंटर
दिखाई दे रहा है
dedicated to मा सर्वोच्च
न्यायालय।
हीरालाल एंड सर्वेँद्र - ओ बीएसए
और डायट प्राचार्योँ जल्दी 2
करो यार,:-O 20 फरवरी तक
न्यायालय मेँ जबाब दाखिल करना है॥
गंजेडी to हीराबाबू-
अता मांझी सटकली, 31तक बाँट दो न
तो हम दोनो ट्रेन के पीछे बांध कर
लखनऊ से दिल्ली तक दौडाये
जायेँगे।;-(
Agreed with Acharya jee.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteMeri counselling 2nd me ho gayi thi but meri tet mark sheet me papa ka naam ramesh Chandra he jabki aur sabhi me ramesh gupta Jisse mera naam junk data me chala gaya he . Please koi bata sakta he ki mujhe kya karna chahiye please help me
ReplyDeleteAre......bhai koi hme b btaye k hmko kya krna h hmare documents jrt me jma h or ydi hm prt k liye unko niklwaye to kya hmara jrt se candidature nirast ho jaega ......
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteHi
ReplyDeleteevery body else close your ears
ReplyDelete24635 bastard
online services ki ....ट
अबे चूतिये बाप ने नाम नहीं रखा क्या जो दूसरो का नाम रखकर के बाप बनाता फिर रहा हैअब लड़कियों के नाम का सहारा
GIVE SOME AUTHENTIC NEWS......
ReplyDeleteJrt prt kis mod pe le aayi eeeeee........
ReplyDeleteK dil kre haiye ...haiye koi to btaye kya hoga....uuuuuuuu
Koi to help karo
ReplyDeleteShiva Gupta mdm apko apni marsheet ko thk kra lena chahiye tha is time to kuch hona muskil hi h apne jha avedan kiya h wha bt krk dekh lijiye ydi affidavit de kr baat ban jae to
DeleteThanks
DeleteKya orignal ke receiving dekhane se appointment letter nahi milega
ReplyDeleteAppointment letter sirf ek din he milenge kya
ReplyDeleteKya documents WAPS lene PR jrt she candidature cancel ho jayega
ReplyDeleteNeha mdm jrt n prt me kha kha counseling krai h or ap h kha se
ReplyDeleteDoes anybody know abt b.el.ed case in thidsvacancy?? main kal se puchh rahi hun..no reply..
ReplyDeleteMe Agra se belong krti hu me jrt me Allahabad or prt mene firozabad counslng krai h
ReplyDeleteAmit sir obc science 117 marks female kya chance h? kya joining letter milega?
ReplyDeleteAmit sir obc science 117 marks female kya chance h? kya joining letter milega?
ReplyDeleteAmit sir plz reply me. I am waiting for your answer
ReplyDeleteMeri rai se aap sabhi sahmat ho to ye vichar sarkar tak pahuchy, mera sabhi expert se aanurodh hy.niykti patra 5-5 marks k gap me distiribute karna chahiye aur pichy se data update karna chiye.esse seat bhi clear hogi aur bhatne me bhi clearty hogi
ReplyDeleteहम भावनात्मक संरचनाएं हैं,
ReplyDeleteजो कि समय के संविधान में संकलित हैं,
हम अन्तरिक्ष से अपने साथ न तो जिस्म
का कोई
टुकड़ा लाते हैं,
और न ही जमीन का कोई टुकड़ा,
सिर्फ और सिर्फ समय का एक निश्चित
टुकड़ा.
भावनाओं का जन्म शरीर और
संबधों की उत्पत्ति के साथ होता है,
पूरी जिंदगी हम अपना असली चरित्र
जिए
बिना अहम के मुखौटों में जीते हैं,
और तमाम अधूरेपन लिए यहां से वापस
चले जाते हैं.
हम हर हार या हादसे के लिए
प्रकृति को दोष देते
हैं,
जबकि प्रकृति हमसे प्यार करती है,
क्योंकि वह हमें मजबूत करना चाहती है,
वह हमें पूर्ण नहीं करना चाहती,
क्योंकि पूर्णता तो उसके हिस्से में
भी नहीं,
पूर्णता ईश्वर का एकाधिकार है,
क्योंकि वह सृष्टि का सृजक है,
ईश्वर की पूजा करना ईश्वर पर कोई
अहसान नहीं,
क्योंकि ईश्वर पूर्ण है,
इच्छाओं से रहित.
प्रकृति में कुछ भी बुरा या बदसूरत नहीं,
क्योंकि प्रकृति हमारे पैमानों से आंकलन
नहीं करती,
प्रकृति के लिए अपनी प्रत्येक
प्रजाति खूबसूरत है,
क्योंकि हर प्रजाति उसके संविधान
का सन्तुलन के
लिए समर्पित अनुच्छेद है,
हमारी मौलिक और मानसिक प्रस्तावनाएं
ही कृत्रिम हैं,
सिर्फ इसीलिए हम उन घटनाओं
को हादसों का नाम दे देते हैं जो कि हमारे
जीवन
में हमें मजबूत करने आयीं न कि हराने,
हम सब शून्य से बिखेरे गये सितारों जैसे
हैं,
कुछ के हिस्से में समन्दर आते हैं,
कुछ के हिस्से में रेगिस्तान,
अब यह हमारी सृजनात्मकता है कि हम
डूबते हैं
या दम तोड़ते हैं या फिर जहाज बनाते हैं.
इतिहास सिर्फ एक बिषय
ही नहीं बल्कि जीवन
और जीवटता का भविष्यगामी संविधान
और
साम्राज्य है,
तिजोरियों के बीच पैदा हुए लोग
अय्याशियों के
बाजार में हवस का व्यापार करते हुए
मूल्यहीन
मुद्रा बन वक्त की तिजोरी में दफन
हो गये,
वे सिर्फ इतिहास बने,
मगर इतिहास नहीं बना सके,
जबकि गरीबी की जद और जिद में पैदा हुए
लोग
इतिहास को जीवित और जीवन्त कर गये,
ईश्वर हमें जीवन का रूप देकर
प्रकृति की गोद में
भेजता है,
ताकि हम उसकी पूर्णता को महसूस करते
हुए
जी सकें,
मगर हम हर बार अधूरापन खोज लेते हैं,
अपने आत्मबल को खो देते हैं,
पूर्णताओं के बीच अधूरेपन की जिद लिए
जीते रहते
हैं,
भावनाओं को खोजते-२ भावनाएं खो देते
हैं,
इसी भागदौड़ में आंटी जी की दुकान वाले
चौराहे
पर लोग हमारी भावनाएं खरीद डालते हैं,
हमारी जेब में बरबादियों और पश्चाताप
की कुछ
चवन्नियों के सिवा कुछ भी नहीं रह जाता,
क्योंकि मनुष्य के मस्तिष्क का एक
हिस्सा हर वक्त
व्यापार में उलझा रहता है,
भले ही वह किसी की भावनाओं
की खरीददारी हो,
या फिर,,,
आंटी जी की दुकान से फेयर एंड
लवली मॉस्च्युराइजिंग क्रीम
की खरीददारी...
ज्वाइनिंग हेतु लगाए जाने वाले शपथपत्र
ReplyDeleteका प्रारूप!
●●●●●●●●●●●●●●●
●●●●●●●●●●●●●●
सेवा में
श्री मान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी/
नियुक्ति प्राधिकारी
जनपद..................
●शपथपत्र●
मैं.................. पुत्र/पुत्री/पति.............
.......... उम्र...........निवासी ग्राम/मो०/
वार्ड..................थाना...........परगना/
तहसील...................जनपद..................
..मोबाइल नम्बर..[1].................[2]
...............शपथ पूर्वक बयान करता/
करती हूँ -
दफा-1 यह कि मेरे द्वारा प्रशिक्षु/
सहायक अध्यापक/अध्यापिका पद पर
नियुक्ति हेतु उपलब्ध कराये गये
सभी अंकपत्र/प्रमाणपत्र
पूर्णतया सत्य हैं तथा कोई भी तथ्य
छिपाया नहीं गया है।
दफा-2-यह कि भविष्य में यदि मेरे
द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रमाण
पत्र ,जांच के दौरान गलत/कूटरचित
सिद्ध होते हैं तो मेरा उपर्युक्त पद हेतु
अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये!
दफा-3-यह कि उपरोक्त क्रम मेरे खिलाफ
विभाग द्वारा की जाने वाली वैधानिक
कार्यवाही मुझे मान्य होगी तथा इस
क्रम मैं न्यायालय में कोई वाद दायर
नहीं करूंगा/करूंगी।
ब्रेकिंग न्यूज************
ReplyDeletePrimary ka joining letter ab 19 se
nahi 29 January se milega.
Data feeding me hui deri.
Jrt ka G.O.23 January ko.
February me vibhag adhik busy hone
k karan jrt jald niptane k aadesh.
Prt ka g.o. sham tk aayega.
Government serious hai prt aur jrt k
liye.
Lekin apne to apne(jrt) hote hai.
Jrt pahle karane ka ye kadam master
stroke hai government ka.
Prt valo 10 din baad aapka bhi
hoga.Don't worry.
अच्छे दिन आ गए।
Best of luck.
Aacharya g... aapne pura comment UPTET.ML se copy kr liya.... jaankari dene k liye dhanywaad.
Deleteआज मैंने BBC INDIA मे CALL करके
ReplyDeleteu.p मे
3 लाख t e t के पद खाली है की एवं
sm को गलत तरीके से पद भरने के
बारे मे बातचीत की
इस पर BBC ने रिपोर्टिग करने
का भरोसा दिया है
आप सब भी BBC को इस नं मे call
करके इस बात को कहेंगे तो प्रभाव
पड़ेगा
Call time 10 am to 4 pm
BBC Delhi phone no is
-01123401600
वही महकमे के अफसर भी हाथबचाकर प्रक्रिया को पूरी कराने मेंलगे हैं। सुप्रीम कोर्ट से टीईटी की भर्ती मेरिट तय होने के बाद चौथीकाउंसलिंग में रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों का मिल पाना कठिन है। इसके साथ ही शिक्षामित्र कोटे की 3600 सीटों को भरने को लेकर भी उहापोह है। कई जिलों में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या ने दूसरे जिलों का भी रास्ता किया है। उन्हें मेरिट के चौथी काउंसलिंग में ऊपर होने का डर भी सता रहा था। फिलहाल विभाग अब पूरी ताकत नियुक्तिपत्रों को जिले स्तर पर तैयार कराने व प्रक्रिया के अंतिम चरण को पूरा कराने के लिए शासन से मंजूरी को लेकरलगा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक स्तर परलगातार नजर रखी जा रही है और हर शिकायत का निस्तारण भी तेजी से कराया जारहा है। चौथी काउंसलिंग खत्म होने के बाद जिलों से ब्योरा तलब शिक्षामित्रों के कोटे की मिलाकर खाली हैं
ReplyDelete