/* remove this */

Tuesday, July 29, 2014

Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra

बड़ी खबर : शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट नहीं
Big Breaking News : No Relaxation from TET Exam for Shiksha Mitra




 


हाल ही उत्तराखण्ड की नैनी ताल हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को टी ई टी से छूट देने वाला शासनादेश रद्द कर दिया और अब उसके बाद यह नयी
खबर खबर शिक्षा मित्रों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है  :-


News Sabhaar : Hindustan Epaper (29.07.2014)


बताते चलें कि बी टी सी धारियों को भी टी ई टी से राहत नहीं है , इलाहाबाद हाई कोर्ट की तीन जजों की बेंच ( ट्रिपल बेंच जो की सिर्फ टी ई टी से छूट के सम्बन्ध में गठित हुई थी ) ने अपने निर्णय में आर टी आई एक्ट लागु होने के बाद किसी को भी टी ई टी से छूट देने से इंकार किया था ।


क्या है टी ई टी परीक्षा : शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु एन सी टी ई ने शिक्षक बनने के लिए टी ई टी परीक्षा पास करना आवश्यक कर दिया है





Read more...

UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ

UPTET / Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने पर स्थिति साफ
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दिया निर्देश
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने का रास्ता साफ कर दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
उन्होंने कहा है कि 19 जून को जारी शासनादेश के आधार पर जिले में कार्यरत व पत्राचार माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की कार्यवाही करें।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के इस निर्देश पर कई जिलों में भ्रम की स्थिति साफ हो जाएगी। प्रदेश के कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिशा-निर्देश मांगा था
News Sabhaar : Amar Ujala (29.07.2014)
**************************************

59 हजार शिक्षामित्र बन गये सहायक अध्यापक

नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर अव्वल
ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया
नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन

 लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तैनात व दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण ले चुके 59 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र आखिरकार सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक बन गये हैं। शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में बलरामपुर जिला अव्वल रहा। जिला स्तरीय चयन समिति की सिफारिश पर जारी नियुक्ति पत्रों में ज्यादातर को मूल स्कूलों में ही भेजा गया है लेकिन नियुक्तियां कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन रखी गयी हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के बाद वेतनमान ग्रेड 3 व वेतन बैण्ड 2 में 9300 से 34800 रुपये के मूल वेतन में रखा गया है और 4200 का ग्रेड पे दिया गया है। एक वर्ष का परिवीक्षाकाल रहेगा। इस दौरान सेवाएं संतोषजनक होने पर ही उन्हें नियमित किया जाएगा। शिक्षामित्रों की काउंसलिंग प्रदेश के सभी जिलों में पूरी हो गयी है और जिला स्तरीय चयन समिति को 25 जुलाई से नियुक्ति पत्र जारी करने थे। इसी कड़ी में 27 जुलाई को सबसे पहले बलरामपुर ने नियुक्ति पत्र जारी किये और शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। इसके बाद अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए शासन ने नियमावली में शिथिलता देकर उन्हें टीईटी से मुक्त रखा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का पदनाम देने व समायोजन करने को लेकर हर चरण पर कैबिनेट की मंजूरी ली। पहले दो वर्ष का दूरस्थ बीटीसी से प्रशिक्षण कराया गया। इसके बाद समायोजन के लिए शिक्षामित्रों को संघर्ष का सहारा लेना पड़ा। कई बार के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों में से पहले चरण के 59 हजार को 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देकर समायोजित कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के शिक्षामित्रों के साथ बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण ले चुके शिक्षामित्रों को भी इसी के साथ सहायक अध्यापद बना दिया गया है। इनके आदेश भी अधिकतर जिलों में जारी हो चुके हैं। 1500 रुपये के मानदेय पर परिषदीय स्कूलों में 2000- 2001 के शिक्षामित्र के तौर पर अध्यापन करने वालों को अब सहायक अध्यापक पद मिलने के साथ ही वेतनमान मिल गया है और अब वेतन के तौर पर 25 हजार रुपये से ज्यादा पा सकेंगे। वैसे, प्रशिक्षण कर रहे बचे शिक्षामित्र अब भी 3500 रुपये मानदेय पर ही अध्यापन करेंगे। इनके मानदेय में भी बढ़ोतरी कर पांच हजार रुपये प्रति माह करने पर पूर्व में सहमति बनी थी पर उसका आदेश अभी तक जारी नहीं हो सका है।




***************





Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्यौरा

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगा ब्यौरा
 
 
 
लखनऊ :  उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों का जिलेवार ब्यौरा 30 जुलाई तक मांगा गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर पूछा है कि 23 व 24 जुलाई को हुई दूसरे चरण की काउंसलिंग में कुल कितने अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया है इसका ब्यौरा उपलब्ध करा दिया जाए।
उन्होंने इसके लिए एक प्रारूप भी जिलों को भेजा है। इसमें गणित व विज्ञान शिक्षकों का अलग-अलग कालम दिया गया है। इसमें पूछा गया है कि पहली और दूसरी काउंसलिंग में कुल कितने अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया तथा कितने पद अभी रिक्त हैं।
इसे ऑनलाइन परिषद के ई-मेल पर भेजा जाएगा। इसके साथ शासन स्तर पर यह भी विचार किया जा रहा है कि गणित व विज्ञान के रिक्त सभी पदों को भरने के लिए पांच गुना के स्थान पर दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके
गौरतलब है कि गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पहले 7 व 8 जुलाई को काउंसलिंग कराई गई। इसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया। दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को कराई गई। विभागीय जानकारों की मानें तो दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी सीटों के अनुरूप अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान नहीं कराया
News Sabhaar : Amar Ujala (29.02.2014)
****************************************************




Read more...

Engagement of Guest Teachers in Schools of Directorate of Education, Delhi


Engagement of Guest Teachers in Schools of Directorate of Education, Delhi

ADVERTISEMENT  CANCELLED

Cancellation of advertisement for the Engagement of Guest Teachers in Delhi Government Schools for the year 2014-15. The advertisement released in the leading newspapers on 23.07.2014 inviting applications online for the engagement of Guest Teachers in Delhi Government Schools for the year 2014-15 stands cancelled and a fresh advertisement will be issued shortly.
CTET not compulsory to apply for TGT and PRT however, preference will be given to CTET passed candidates.


Source : http://www.edudel.nic.in/upload_2013_14/1683_85_dt_24072014.pdf

Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest breaking news - 3rd Counslling

Read more...