/* remove this */

Sunday, August 24, 2014

BTC Breaking News : बीटीसी के 15 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शीघ्र

BTC Breaking News : बीटीसी के 15 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शीघ्र
प्रशिक्षण वाले जिले से आवेदन करने पर मिलेगी वरीयता : सचिव


 15000 BTC PRT Recruitment,

इलाहाबाद : बीटीसी-2011 मेंपास अभ्यर्थियों व छूटे हुए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी उर्दू पास अभ्यर्थियों के लिए शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए शासनादेश अगस्त माह के अन्तिम हफ्ते में होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अन्तिम दौर में चल रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने पिछले हफ्ते ही शासन को बीटीसी के फाइनल अभ्यर्थियों के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर बेसिक शिक्षा निदेशक और शासन के सचिव को भेज दिया था। उस पर भर्ती के लिए मंजूरी मिल गयी है। इसका शासनादेश शीघ्र जारी हो जायेगा और उसके बाद अभ्यर्थियों से भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन लिया जायेगा। यह भर्ती प्रक्रिया 30 सितम्बर तक पूरा होने की संभावना है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि शासनादेश जारी होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। यह भर्ती प्रक्रिया एक माह में पूरी होगी और शिक्षकों को परिषदीय विद्यालयों में तैनाती कर दी जायेगी। उन्होंने बतायाकि अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन लिया जायेगा जिससे कि उनको परेशानी न होने पाये। अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन 15 दिन में पूरा करना होगा। उनको शुल्क भी आन लाइन जमा करना होगा। इसकेबाद अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संबंधित जिले के डायट पर होगी। पूरी संभावना है कि 30 सितम्बर तक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जायेगा जिससे कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरीहो सके। सचिव ने बताया कि बीटीसी का प्रशिक्षण पाने वाले जिले से आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति के दौरान वरीयता दी जायेगी।

News Sabhaar : Rashtriye Sahara (24.8.14)



  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


Read more...

Shiksha Mitra : अंकपत्रों के सत्यापन के बाद ही शिक्षकों को मिलेगी तनख्वाह

Shiksha Mitra : अंकपत्रों के सत्यापन के बाद ही शिक्षकों को मिलेगी तनख्वाह




Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनाये गये शिक्षकों को तनख्वाह उनके शैक्षिक अंकपत्रों के सत्यापन के बादही मिलेगी। इसके लिए शिक्षामित्र संगठनों से सरकार से जल्द ही अंकपत्रों का सत्यापन कराने की मांग की है, ताकि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही द्वितीय चरण वाले शिक्षामित्रों की समय से परीक्षा कराने व रिजल्ट देने की मांग की है, ताकि उनका भी जल्द ही सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन किया जा सके। उधर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण तीसरे बैच में दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षामित्रों के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है, लेकिन दूसरे चरण में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षामित्रों को अभी तीसरे सेमेस्टर का इंतजार है। चौथे सेमेस्टर के लिए प्रशिक्षण चल रहा है और अक्टूबर में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र-शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सरकार से मांग की है कि सत्यापन जल्द कराया जाए। बेसिक शिक्षा सचिव से मांग की है कि शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 किया जाए और 58 हजार सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित किये गये शिक्षकों की तनख्वाह का रास्ता भी जल्द सुलभ कराया जाए

News Sabhaar : Rashtriye Sahara (24.8.14)

SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |

Read more...

Saturday, August 23, 2014

UPTET गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच

UPTET / 29334 Teacher Counseling गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच



29334 Counseling Science Math Teacher News Gonda ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher




गोंडा: विज्ञान के सहायक अध्यापकों की तीसरी काउंसिलिंग को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भीड़ लगी रही। यहां पर 38 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक अभिलेखों की काउंसिलिंग करायी। बीएसए ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। शुक्रवार को गणित विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के तहत परिषदीय विद्यालयों में होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर गुरुवार से पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के खाली 238 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां पर उनके लिए नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सुशीला चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी एके राय, शत्रुहन सरोज, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, अनिल मिश्र, कमला प्रसाद प्रजापति, यज्ञ नरायन वर्मा, अश्वनी कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में काउंटर बनाये गये थे। दिन भर इंतजार करने के बाद यहां पर काउंसिलिंग कराने के लिए कुल 38 अभ्यर्थी पहुंचे। इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गयी। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर हाल जाना। यहां पर काउंसिलिंग को देखते हुए भीड़ लगी रही।

बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर गणित विषय के 237 पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी। जिसमें सामान्य जाति के 66.59, अनुसूचित जाति के 59.15 व अन्य पिछड़ी जाति के 65.35 के साथ ही विशेष आरक्षण में दृष्टि बाधित विकलांग के 56.95, श्रवण बाधित विकलांग के 58.89, चलन क्रिया विकलांग के 64.86, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 51.87 कट आफ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST))




 

UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |
Read more...