गोंडा: विज्ञान के सहायक अध्यापकों की तीसरी काउंसिलिंग को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भीड़ लगी रही। यहां पर 38 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक अभिलेखों की काउंसिलिंग करायी। बीएसए ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। शुक्रवार को गणित विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के तहत परिषदीय विद्यालयों में होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर गुरुवार से पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के खाली 238 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां पर उनके लिए नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सुशीला चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी एके राय, शत्रुहन सरोज, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, अनिल मिश्र, कमला प्रसाद प्रजापति, यज्ञ नरायन वर्मा, अश्वनी कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में काउंटर बनाये गये थे। दिन भर इंतजार करने के बाद यहां पर काउंसिलिंग कराने के लिए कुल 38 अभ्यर्थी पहुंचे। इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गयी। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर हाल जाना। यहां पर काउंसिलिंग को देखते हुए भीड़ लगी रही।
बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर गणित विषय के 237 पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी। जिसमें सामान्य जाति के 66.59, अनुसूचित जाति के 59.15 व अन्य पिछड़ी जाति के 65.35 के साथ ही विशेष आरक्षण में दृष्टि बाधित विकलांग के 56.95, श्रवण बाधित विकलांग के 58.89, चलन क्रिया विकलांग के 64.86, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 51.87 कट आफ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST))
G
ReplyDeleteO
O
D
.
.
M
O
R
N
I
N
G
.
.
ये जो हो रहा है कुछ ख़ास नही है ,बस भगवान हमारी परीक्षा ले रहा है ,,,
वो लोग बड़े खुशनसीब होते हैं भगवान जिनकी परीक्षा लेता है ,,,,
सोमवार को जीओ आ जाए तो इससे बेहतर क्या होगा,,,
ना आये तो भी फ़िक्र ना करना क्योंकि इस युद्ध का परिणाम तो युद्ध प्रारम्भ होने से पहले ही निश्चित हो चुका है ,
बस समय का फेर है .....
जय टेट मेरिट
अगर आपने अपनी शट॔ का पहला बटन गलत
ReplyDeleteलगाया है तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत
ही लगेंगे ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
- घनश्याम टेलर
जरूरी नही है हर बात म. गांधी या शेक्सपीयर
ने कही हो ।।।
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये
तो समझ लेना।।।
।।।।।रोड का काम चल रहा हे।।।
��भंवरलाल ठेकेदार��
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ
नहीं होता,
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
-महादेव मिस्त्री
. Very Touchy lines. ....
यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा
--महानगरपालिका--
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में विलंब
ReplyDeleteलखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 31 अगस्त तक पूरी हो पाना मुश्किल है। अभी आवेदन पत्रों में हुई गलतियों को सुधारने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद जनपदवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। काउंसिलिंग अगले सप्ताह में शुरू होने की सम्भावना है। इसलिए भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में एक माह का समय और लग सकता है।
सूबे में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा संचालित की जा रही है। एससीईआरटी के तहत भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित अधिकांश काम जिलों में डायट मुख्यालयों पर निपटाए जा रहे हैं। 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते इसमें विलम्ब होता जा रहा है। भर्ती के लिए जारी की गई ऑनलाइन मेरिट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों के चलते भर्ती प्रक्रिया की गति बेहद धीमी है। एससीईआरटी द्वारा गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगे गए थे। प्रदेश के सभी जनपदों से भारी मात्रा में प्रत्यावेदन आए। गड़बड़ियां दुरूस्त करने के बाद जनपदवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 31 अगस्त तक पूरी हो पाना मुश्किल है। अभी आवेदन पत्रों में हुई गलतियों को सुधारने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद जनपदवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। काउंसिलिंग अगले सप्ताह में शुरू होने की सम्भावना है। इसलिए भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में एक माह का समय और लग सकता है।
सूबे में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा संचालित की जा रही है। एससीईआरटी के तहत भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित अधिकांश काम जिलों में डायट मुख्यालयों पर निपटाए जा रहे हैं। 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते इसमें विलम्ब होता जा रहा है। भर्ती के लिए जारी की गई ऑनलाइन मेरिट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों के चलते भर्ती प्रक्रिया की गति बेहद धीमी है। एससीईआरटी द्वारा गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगे गए थे। प्रदेश के सभी जनपदों से भारी मात्रा में प्रत्यावेदन आए। गड़बड़ियां दुरूस्त करने के बाद जनपदवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
एक बंगाली बाबू ने गुलजार साहब के पाँव पकड़ लिए और गुजारिश करने लगा
ReplyDelete" दादा होम भी शायरी सिखेगा"
.
काफी मान मनौवत के बाद गुलजार साहब मान गए और बोले - जैसा मै बोलूँ तुम वैसा ही बोलना।
.
बंगाली बाबू:- ठीक है।
.
गुलजार साहब :-
"ना गिला करुँगा,
ना शिकवा करुँगा.....
तू सलामत रहे इस दुनिया में,
रब से यही दुआ करुँगा।"
.
बंगाली बाबू ने दोहराया:-
"ना गीला कोरेगा,
ना सूखा कोरेगा .....
तुम साला, मत रहो इस दुनिया में,
रोब से येही दुआ कोरेगा।"
गुलज़ार साहब बेहोश😀
नए सत्र में विशेष भर्ती से जुङेगे 80000 पद
ReplyDeleteइलाहाबाद। सहायक अध्यापक चयन
प्रक्रिया पर ब्रेक से निराश,
परेशान शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास
अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! नए
सत्र में शिक्षकों की विशेष
भर्ती प्रक्रिया से 80 हजार और पद
जुड़ जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग
में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द
भरने के सर्व शिक्षा अभियान
की पहल के बाद मानव संसाधन
विकास मंत्रालय ने
इसकी संस्तुति कर दी है। तय
किया गया है कि आचार
संहिता खत्म होने के बाद सर्व
शिक्षा अभियान की तरफ से
प्रस्ताव एनसीटीई
को भेजा जाएगा। नई चयन
प्रक्रिया को विशेष
भर्ती अभियान के तौर पर
ही प्रस्तुत किया जाएगा लेकिन ये
पद पहले से घोषित पदों से अलग
होंगे। यह भी साफ है कि चयन
का आधार
टीईटी को ही बनाया जाएगा।
प्रारूप बनाने वाले
अधिकारियों का कहना है
कि टीईटी के बाद बीएड
या बीटीसी कोई
मुद्दा नहीं रहा। एनसीटीई
को सभी अधिनियमों की जानकारी देकर
यही समझाया जाएगा ताकि चयन
में आगे कोई विवाद न खड़ा हो।
अधिकारियों की मानें
तो वर्तमान में चल रही चयन
प्रक्रिया भी एनसीटीई
की समय सीमा के दायरे से मुक्त
होगी। प्रस्ताव में यदि कोई
बड़ा बदलाव न किया गया तो यह
भी तय है कि नए पदों पर चयन
टीईटी मेरिट से नहीं होगा।
टीईटी को केवल आवेदन के लिए
पात्र माना जाएगा। चयन के लिए
या तो परीक्षा होगी या फिर
पूर्व की डिग्रियों को आधार
बनाया जाएगा।
प्रारूप तैयार करने वाली कमेटी के
सदस्य, सर्व शिक्षा अभियान के
सह समन्वयक और उप
शिक्षा निदेशक नवनीत
भदौरिया ने बताया कि आचार
संहिता के मद्देनजर प्रारूप तैयार
होने के बाद आगे
की प्रक्रिया रोक दी गई है
लेकिन नए सत्र में इन पदों पर चयन
लगभग तय है
हमे डुबाने की ख्वाहिश लिये वो दम भरते ही रह गये
ReplyDeleteकब्र हमारे लिये खोदी , दफन खुद हो गये ।
इसी अगस्त महीने में हमारी भर्ती कानफोडू शोर मचायेगी ।
दिल धडकायेगी, हमारा भी , दुश्मन का भी
~~~~~~~~~~~~~~~~~
बन्दे हैं हम उसके , हमपे किसका जोर
उम्मीदों के सूरज निकलें चारो ओर
~~~~~~~~~~~~~~~~~
100% उम्मीद के साथ इसी महीने एक बसन्त और सावन से भी ज्यादा खुशनुमा खबर हमारा इन्तजार कर रही है।
याद,रखना मेरी बात
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था ;
ReplyDeleteखेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था ;
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में;
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
मुरादाबाद के एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोनकिया तो उसके पापा ने
ReplyDeleteउठा लिया, लड़का मन मे बोला हे भगवान ये कहाँ से आ गया
पिता : हैलो, कौन बोल रहा है?
लड़का : मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ, कौन बनेगा करोड़पति" से और
आपकी बेटी की फ्रेंड हॉट सीट पर बेठी है और आपकी बेटी की मदद
चाहती है, उसको फोन दीजिये Sir,
पिता : ओह, रोमांचित हो कर बेटी को फोन दे दिया,
लड़का : सवाल यह "आज शाम को तुम कहाँ मिलोगी?"
(Option A): hathi park
(Option B): civil line
(Option C): company baag
(Option D) : bigbaazar
लडकी : "Option C"
लड़का : धन्यवाद, और अब आप का समय समाप्त होता है.
पिता अभी तक खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे.......l
Moradabad Ke chhokre bhai kuch bhi kar skte hain.
प्राँप्त जानकारी के अनुसार
ReplyDeleteबिना टेट रोल न॰ तथा अंक पंत्र के बचे आवेदन जो सीक्रेट भेजे गये हैँ
जौनपुर 257
इलाहाबाद 1238
.
ReplyDelete.
.
D
E
V
.
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
.
9
8
.
.
.
"सब तमन्नाएं हों पूरी, कोई ख़्वाहिश भी रहे
चाहता वो है, मुहब्बत में नुमाइश भी रहे
आसमां चूमे मेरे पँख, तेरी रहमत से
और किसी पेड़ की डाली पे रिहाइश भी रहे
उसने सौंपा नहीं मुझको मेरे हिस्से का वजूद
उसकी क़ोशिश है कि मुझसे मेरी रंजिश भी रहे
मुझको मालूम है, मेरा है वो मैं उसका हूँ
उसकी चाहत है कि रस्मों की ये बंदिश भी रहे
मौसमों से रहें ऐसे रिश्ते
कुछ अदावत भी रहे थोड़ी नवाजि़श भी रहे..."
एक बार एक आदमी ने गांववालों से
ReplyDeleteकहा की वो 10 रु .में एक बन्दर
खरीदेगा , ये सुनकर
सभी गांववाले
नजदीकी जंगल की और
दौड़ पड़े और वहां से
बन्दर पकड़
पकड़ कर 10 रु .में उस आदमी को बेचने
लगे .......
कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और
लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम
हो गयी .......
फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक
बन्दर के
लिए
20 रु .देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने
में लग
गये , लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर
ठंडा हो गया ....
अब उस आदमी ने कहा की वो बंदरों के
लिए 50
रु .
देगा ,लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था उसने इस
काम के
लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया ........
50 रु .सुनकर गांववाले बदहवास हो गए ,लेकिन
पहले
ही लगभग सारे बन्दर पकडे जा चुके थे इसलिए
उन्हें
कोई हाथ नही लगा ...... तब उस
आदमी का असिस्टेंट
उनसे आकर कहता है .....
" आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 35 -35
रु . में
बन्दर खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 50
-50 में बेच
दीजियेगा "...गांववालों को ये प्रस्ताव
भा गया और
उन्होंने सारे बन्दर 35 -35 रु .में खरीद
लिए .....
अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न
ही कोई सर .......बस बन्दर ही बन्दर
...........
...........
.....
.....
..
बड़ी खबर...
ReplyDeleteआज सपा के नेता जी ने SCERT के
अधिकारियों के माध्यम से U.P के
भावी शिक्षकों तक
सूचना भेजी है कि पार्टी के
शीर्षस्थ नेताओं ने निर्णय
लिया है कि पार्टीजन अब काम
करने मे खुद को असमर्थ महसूस कर रहें
हैं. पार्टी का रिटायरमेंट 2017 में है
लेकिन पार्टी TET merit
समर्थकों से अपेक्षा करती है
कि TET
अभ्यर्थी उनका रिटायरमेंट जल्द
कराने में उनका पूर्ण सहयोग करेंगे...
पार्टी ने इस कार्य
सम्बन्धी सारी जिम्मेदारी युवा C.M.को दी है....
क्या आप मेरी तरस इस पुनीत
कार्य में सहयोग कर इतिहास में
अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगें.......
जवाब अपेक्षित है.
मुलायम के बब्बा भी 72825 को नहीं रोक सकते।
ReplyDeleteTHE ONLY PEOPLE YOU CAN CHOOSE IN YOUR LIFE ARE FRIENDS.. A sweet line after a huge fight: "Chal sale ab 1 thanda toh pila A sweet line for a friend when scolded from teacher: "Chhod na yaar ye pagal hai. Apne piche hi padi rehti hai" A sweet line when a group member absent: "Sala kahi ladki k sath hoga" A sweet line when any of our friend got dumped: "Chhod na tere type ki nahi thi" A sweet line to your friends when we were blank at exams: "Sale kitni sheet bharega? Muje bhi to bata" A sweet line when all group got punished: "Sab teri wajah se hua kaminey" With tears, the sweetest line when all separate: "Jaa sale hum toh chhote log hai na, tum bade log humse baat thodi karoge"
ReplyDeleteWithout friends Life iS NothinG
ब्रम्ह पुराण में 10000 श्लोक है ,
ReplyDeleteपदम् पुराण में 55000 श्लोक है ,
विष्णु पुराण में 23000 श्लोक है ,
शिव पुराण में 24000 श्लोक है ,
श्री मद भागवत पुराण में 18000 श्लोक है ,
मार्कंडेय पुराण में 9000 श्लोक है ,
अग्नि पुराण में 15400 श्लोक है ,
भविष्य पुराण में 14500 श्लोक है ,
लिंग पुराण में 11000 श्लोक है ,
वराह पुराण में 24000 श्लोक है ,
इस्कंद पुराण ने 81100 श्लोक है ,
वामन पुराण में 10000 श्लोक है ,
कुर्म पुराण में 17000 श्लोक है ,
ब्रम्हा वैवर्त पुराण में 18000 श्लोक है ,
मत्सत्य पुराण में 14000 श्लोक है ,
गरुण पुराण में 19000 श्लोक है ,
ब्रह्माण्ड पुराण में 12000 श्लोक है ,
इस प्रकार सब पुराणों की श्लोक संख्या 4 लाख होती है भगवद जी की श्लोक संख्या 18000 है और कुल स्कंद 12 है जिनमे 326अध्याय है तथा इन 326 अध्यायों के अंतर्गत 763 कथाये है ,
जिनमे से 5 कथाओ को भगवान श्री कृष्णा का अंश कहा जाता है , जिन्हें पंचांग कहते है !
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteOk thanks tmntbbn sir
ReplyDeleteNo thank
ReplyDeleteAapka batana hi bahut hai
Ok sir
DeleteUr most wlcme
Ur cments v good
And I wait for ur cmnt always