/* remove this */

Wednesday, November 12, 2014

UPTET जूनियर टीईटी बीएड बेरोजगारों के लिए कोई विकल्प नहीं

UPTET जूनियर टीईटी बीएड बेरोजगारों के लिए कोई विकल्प नहीं

 सरकार की ओर से जूनियर स्तर के स्कूलों में नियुक्ति और चयन के लिए कोई नियम नहीं




 


इलाहाबाद (ब्यूरो)। राज्य सरकार की ओर से जूनियर टीईटी पास बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अभी तक नौकरी का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। तीन वर्ष पूर्व प्रदेश भर में 2.50 लाख बीएड बेरोजगार जूनियर स्तर के लिए टीईटी पास करके बैठे हैं। इसमें 29 हजार टीईटी पास विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की ही भर्ती हो सकी है। अभ्यर्थियों ने सरकार से उनके बारे में नीति स्पष्ट करने की मांग भी है। सरकार के असमंजस से टीईटी पास अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय बना है। अभी तक प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों को प्रमोशन देकर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दी जाती रही है। प्राथमिक विद्यालयों में सरकार की ओर से बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बीएड बेरोजगारों की नियुक्ति करने का नियम है। बदली व्यवस्था के तहत अब सरकार से एनसीटीई की सिफारिश पर टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है। टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद सरकार ने प्राथमिक और जूनियर टीईटी परीक्षा का विकल्प दिया था। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में चयन के लिए तो सरकार की ओर से प्राथमिक टीईटी पास बेरोजगारों को भर्ती का विकल्प देने की बात की जा रही है, जबकि जूनियर टीईटी के लिए कोई सूचना जारी नहीं हुई है।

जूनियर टीईटी पास बेरोजगारों की नियुक्ति के लिए सरकार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की चयन नियमावली में परिवर्तन करना होगा।



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

72825 UPTET Teacher Recruitment Latest Breaking News

72825 UPTET Teacher Recruitment Latest Breaking News
पिछड़ा वर्ग कला की सीटें भरी
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI

Publish Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST) | Updated Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST)

सिद्धार्थनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में मंगलवार को पिछड़ा पुरुष कला वर्ग की भी सभी सीटें भर गई। इसमें सौ से अधिक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी वापस कर दिया गया। इस दिन पिछड़ा सहित अनुसूचित व जनजाति के कुल 2077 आवेदकों को बुलाया गया था।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. कौशल किशोर की देखरेख में सुबह 10 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया के मद्दे नजर पांच खिड़की खोली गयी थी।

इसमें पिछड़ा वर्ग की कुल 104 सीटों के लिए 1060, अनुसूचित जाति की 87 सीटों के सापेक्ष 927 व जनजाति की कुल 02 सीटों के लिए 90 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें पिछड़ा वर्ग की सीटें तो फुल हो गई पर अनुसूचित की केवल 70 सीटें ही भर सकी। जनजाति की मात्र दो सीटों में अभी भी एक ही सीट भर सकी। सातवें दिन खंड शिक्षाधिकारी मनी राम वर्मा, रमेश कुमार, तिलक राम वर्मा, वद्री नाथ त्रिपाठी, श्रीकृष्ण गुप्ता, गोपाल मिश्र, श्री कांत तिवारी, प्रमोद यादव, विजय गुप्ता व कृष्ण कांत चतुर्वेदी शामिल थे।

आज आएंगे 2095 अभ्यर्थी
बुधवार को पुरुष अनारक्षित विज्ञान वर्ग की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें रिक्त 155 सीटों के लिए 2095 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। डायट के प्रभारी प्राचार्य व बीएसए डा. कौशल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए इस दिन एक खिड़की और खोलने की व्यवस्था की गयी है




550 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग सातवें दिन भी जारी रही। मंगलवार को आरक्षित पुरुष कला वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। मंगलवार को यहां लगभग 550 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को कला वर्ग के ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लगभग 6310 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। मंगलवार को भी यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। काउंसिलिंग कराने के लिए अभ्यर्थियों को घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ी। भीड़ के चलते अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को देरशाम तक लगभग 550 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई तथा उनके प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियों की जांच की गई। डायट प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को महिला विज्ञान वर्ग की अनारक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
 ***************

 425 ने कराई काउंसलिंग

मोतीगंज (गोंडा)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में मंगलवार को बीएड टीईटी उत्तीर्ण 425 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि मंगलवार को कला विषय में आरक्षित वर्ग के 113 प दों के सापेक्ष 4125 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 425 ने काउंसलिंग कराई। उन्होंने बताया कि बुधवार को विज्ञान विषय में सामान्य पुरुष वर्ग में 89 पदों के सापेक्ष 4199 लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

**********************

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
********
 आरक्षित पुरुष कला वर्ग में दस अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग
Publish Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST) | Updated Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST)
संत कबीर नगर :डायट भवन में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए आरक्षित पुरुष कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई। तीसरे चरण के सातवें दिन चार कक्षों में कुल 10 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई। अब तक कुल 50 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हो चुकी है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में जच्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा छठे दिन अनारक्षित पुरुष कला वर्ग
में गुणांक 111-86 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसि¨लग के पिछडा वर्ग के 08 पुरुष व 02 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई। डायट प्राचार्य प्रताप ¨सह बघेल ने बताया कि तीसरे चरण में सातवें दिन कुल दस अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई।
------------------------
काउंसि¨लग में आज -
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसि¨लग में बुधवार को अनारक्षित पुरुष विज्ञान में गुणांक 117-116 तक तथा अंतिम दिन विज्ञान वर्ग के एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग होगी।

UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise

***********
डायट में 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

बदायूं : प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अन्तर्गत मंगलवार को डायट में कला विषय के विभिन्न श्रेणी के पुरुषों काउंसलिंग कराई गई। जिसमें ओबीसी के 38 व एससी के 27 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को सुबह होते ही अभ्यर्थी डायट पहुंचकर काउंसलिंग शुरु होने का इंतजार कर रहे थे। डायट का गेट खुलते ही साढ़े नौ बजे से काउंसलिंग शुरु करा दी गई और सिर्फ अभ्यर्थियों को ही डायट के अंदर आने दिया जा रहा था। काउंसलिंग के लिए दो काउंटर बनाए गए थे। दो पर एक-एक काउंसलर प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी दे रहे थे। अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को बार-बार निहार रहे थे और पूछताछ काउंटर पर दिखाकर व्यवस्थित कर रहे थे। डायट के बाहर अनुबंध पत्र बनवाने वालों की भी भीड़ देखने को मिली।

इस दौरान डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा समय-समय पर हर काउंटर पर जाकर चेक कर रहे थे और डायट प्रवक्ता नावेद और ललित मौर्य पूछताछ काउंटर पर अभ्यर्थियों की शंका को दूर कर रहे थे। काउंसलिंग कर रही टीम में संजीव सक्सेना, साहब सिंह, संजीव जौहरी, देशपाल, राजेश्वरी राजपूत, मुनेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे। आज विज्ञान विषय के अनारक्षित श्रेणी के पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी।


Read more...

विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए होगी छठी काउंसलिंग

विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए होगी छठी काउंसलिंग




इलाहाबाद। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की छठीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी तैयार रहें। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक पांच काउंसिलिंग करवाई जा चुकी है। पांच काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए अब तक योग्य अभ्यर्थियों की तलाश पूरी नहीं हो सकी है।
अब भी विज्ञान-गणित के लगभग दो हजार पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि खाली सीटों पर आगे काउंसलिंग नहीं होगी। छठी काउंसिलिंग के लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

News Sabhar :Amar Ujala (12.11.14)




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

Tuesday, November 11, 2014

मॉडल स्कूल नए सत्र से दाखिले को तैयार

मॉडल स्कूल नए सत्र से दाखिले को तैयार


लखनऊ। अभिभावकों की जेब मोटी नहीं है और वे चाहकर भी अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय या फिर निजी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभिभावक आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से मॉडल स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इन स्कूलों में बच्चों को वैसी ही शिक्षा दी जाएगी जैसी केंद्रीय विद्यालयों या फिर बड़े स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर दी जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सत्र से पहले चरण में करीब 148 मॉडल स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी कर रहा है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। केंद्र ने पहले चरण में 2010-11 में 148 और दूसरे चरण 2012-13 में 45 मॉडल स्कूल मंजूर किए हैं। इनमें से करीब 148 स्कूलों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसे जल्द ही कार्यदायी संस्थाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद को हैंडओवर कर देंगी। इन स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से दाखिले की तैयारी चल रही है। पहले साल कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। इसके बाद 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी 11वीं कक्षा में जाएंगे। इसके साथ ही 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
1158 शिक्षकों की होगी भर्ती
मॉडल स्कूलों में अलग से शिक्षकों की भर्ती होगी। प्रत्येक मॉडल स्कूल में एक हेडमास्टर और 5 सहायक अध्यापक होंगे। इस तरह 193 स्कूलों में 1158 शिक्षकों, 386 लिपिकों और 386 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियां की जाएंगी। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कार्यदायी संस्था के माध्यम से रखे जाएंगे, जबकि अन्य भर्तियां विभागीय स्तर पर की जाएंगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
कहां कितने स्कूल
आगरा 6, अलीगढ़ 5, इलाहाबाद 3, अंबेडकरनगर 4, अमेठी 5, अमरोहा 2, आजमगढ़ 1, बदायूं 3, बांदा 1, बरेली 7, बस्ती 3, बलिया 2, भदोही 2, बिजनौर 3, बुलंदशहर 10, चंदौली 1, चित्रकूट 3, देवरिया 1, एटा 6, फर्रुखाबाद 1, फतेहपुर 6, गौतमबुद्धनगर 1, गोंडा 1, गोरखपुर 1, हमीरपुर 4, हाथरस 4, हरदोई 3, जालौन 3, झांसी 3, जौनपुर 1, कन्नौज 3, कासगंज 5, कौशांबी 4, कुशीनगर 4, खीरी 1, लखनऊ 3, महाराजगंज 2, महोबा 4, मैनपुरी 2, मथुरा 7, मुरादाबाद 1, महोबा 1, मेरठ 3, मिर्जापुर 3, मुजफ्फरनगर 5, मऊ 4, संभल 2, पीलीभीत 4, प्रतापगढ़ 7, रायबरेली 7, रामपुर 1, सहारनपुर 5, शाहजहांपुर 1, शामली 3, सोनभद्र 4, सुल्तानपुर 4, श्रावस्ती 1, सीतापुर 5, उन्नाव 1 व वाराणसी में 1 मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं।


Read more...

72825 Teacher Recruitment News

72825  Teacher Recruitment News


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise


छठवें दिन 149 ने कराई काउंसिलिंग बलरामपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डॉयट) पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए कराई जा रही काउंसिलिंग के छठवें दिन 164
पदों के लिए 149 अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग के लिए अपने अभिलेख
जमा किए गए। सोमवार को केंद्र पर कला विषय के सामान्य वर्ग के पुरुषों की काउंसिलिंग कराई गई।
वर्ष 2011 में शुरू की गई प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग
में अभ्यर्थी रुचि दिखा रहे हैं। सोमवार को शासन द्वारा घोषित मेरिट के आधार पर कला विषय में सामन्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 164 पदों की काउंसिलिंग के लिए केंद्र पर बुलाया गया था। प्रभारी प्राचार्य
डॉयट हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि छठे दिन केंद्र पर 164 पदों के लिए कुल 149 पुरुष अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कला विषय के एससी, एसटी व ओबीसी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए
बुलाया गया है। तो यहां 115 का जनरल भी सेफ होता
***********************




***********


72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला
237 पदों के सापेक्ष 276 ने कराई काउंसिलिंग

पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिसबल


शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के छठवें दिन अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस वजह से काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
बता दें कि टीईटी प्रत्यावेदन फार्म जमा करने के दौरान अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का गेट तोड़ दिया गया था। इस बार ऐसी कोई बात न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कराई गई। डायट प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह यादव की देखरेख में कला वर्ग के अनारक्षित पुरुषों के 237 पदों के सापेक्ष 276 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। हालांकि इस दौरान 2737 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए अंदर लगाए पांच काउंटरों पर विश्वास त्रिपाठी, हिमांचल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं गेट वाले काउंटर पर रिपुदमन सिंह मौजूद रहे।

News Sabhar : अमर उजाला ब्यूरो




***********************

हाई मेरिट के एक अभ्यर्थी ने कराई काउंसलिंग
रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में चल रही काउंसलिंग में सोमवार को मात्र एक अभ्यर्थी ही काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचा। सोमवार को अनारक्षित पुरुष की कला वर्ग के लिए काउंसलिंग थी। चूंकि सीटें पहले ही लॉक हो चुकी हैं, इसलिए हाई मेरिट वाले अभ्यर्थी को ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिला। मात्र एक अभ्यर्थी ने यहां पहुंचकर काउंसलिंग कराई। डायट के शिक्षक सूर्य प्रताप ने बताया कि 11 नवंबर को पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के 39 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। इसमें 390 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके अलावा पूर्व की काउंसलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थी भी मंगलवार की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
************
पहले दिन 48 पुरुषों ने कराई काउंसलिंग

बदायूं : डायट में प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अन्तर्गत पुरुषों की काउंसलिंग शुरु कराई गई। इससे पहले पांच दिन तक महिलाओं की काउंसलिंग कराई गई थी। सोमवार को इस पुरुषों की काउंसलिंग में कुल 48 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।

सोमवार को डायट में सुबह से ही पुरुष अभ्यर्थियों का आना शुरु हो गया था। हालांकि कम ही लोगों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। कई अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित करते दिखे। तो कोई डायट के गेट के बाहर शपथ पत्र बनवा रहा था। इस दौरान डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि आज कला विषय के ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी
***************
लंबी खिंच सकती है शिक्षक भर्ती
Nov 10, 2014, 06.30AM IST
प्रमुख संवाददाता, लखनऊ
प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी और लंबी खिंच सकती है। माना जा रहा था कि तीन काउंसलिंग में भर्ती पूरी हो जाएगी लेकिन लगातार आ रही शिकायतों के निपटारे में ही समय लग जाएगा। संशोधनों के बाद फिर चौथी और पांचवीं काउंसलिंग का मौका अभ्यर्थियों को देना होगा। काउंसलिंग पूरी होने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच कराना एक बड़ा काम होगा। मूल प्रमाण पत्र की बजाय फोटो कॉपी जमा करवाने से गड़बड़ी की आशंका और बढ़ गई है। ऐसे में यदि भारी संख्या में प्रमाण पत्र गलत पाए जाते हैं तो फिर पद खाली होंगे। उन्हें भरने के लिए फिर से काउंसलिंग करानी पड़ सकती है। इस तरह अभी कई महीने तक भर्ती प्रक्रिया चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
************
235 ने कराई काउंसलिंग
मोतीगंज (गोंडा)। डायट पर चल रही काउंसलिंग में सोमवार को सामान्य पुरुष कला वर्ग में कुल 235 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। कला वर्ग में 122 पदों के सापेक्ष 3918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके लिए 13 काउंटर बनाए गए थे। इसमें एक काउंटर पर प्रत्यावेदन लिया जा रहा था। मंगलवार को आरक्षित पुरुष कला वर्ग के 113 पद के सापेक्ष 4132 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह जानकारी डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने दी है।
************
टीईटी मोर्चा के सदस्याें ने बैठक की

पडरौना। सोमवार को डायट कुशीनगर के प्रांगण में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जांच रिपोर्ट शासन को शीघ्र प्रेषित करने की मांग की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि डीएम के निर्देश पर गठित भर्ती जांच समिति की सूचना देने में असुविधा होना चिंताजनक है। जिला संयोजक अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि सही अभ्यर्थियों का स्थान सुनिश्चित होना चाहिए। महासचिव राहुल कुमार सिंह ने भर्ती को पारदर्शी बनाने की मांग की। बैठक में पुंडरीकाक्ष शर्मा, अलीहसन, सुरेंद्र, राहुल, गिरिजेश, हेमंत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
*********
बीटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

देर रात पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर अनशन समाप्त कराया

प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर प्रदर्शन करने का किया है एलान

अधूरी रह गईं मांगें

संवाद सूत्र, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को पुलिस ने देर रात खदेड़ दिया। रात करीब नौ बजे भारी संख्या में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अनशन तुड़वा दिया। साथ ही हल्का बल प्रयोग कर टेंट उखाड़ लाठी फटकार सभी प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला स्थल से बाहर निकाल दिया। नाराज प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर से आमरण अनशन का एलान किया है।

बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की दस सदस्यीय कोर कमेटी के आह्वान पर सुबह काफी संख्या में प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला स्थल में जमा हुए। पूरे दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शनकारी मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने शाम करीब सात बजे धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारी से धरना खत्म करने की अपील की। काफी देर मशक्कत के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने देर रात हल्का बल प्रयोग कर सभी प्रदर्शनकारियों को जबरन धरना स्थल से बाहर खदेड़ा गया। कमेटी के सदस्य धर्मेद्र सिंह ने कहा कि छह अगस्त को बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सरकार हमारी आवाज को कुचलने का काम कर रही है। जबरन पुलिस द्वारा अनशन तुड़वाने से बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों में सपा के प्रति काफी नाराजगी है। सदस्य क्रांति यादव ने कहा कि प्रदेश में करीब पंद्रह हजार बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारी के दंश को ङोल रहे हैं। प्रस्ताव का अनुमोदन होने के बाद अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया। अपनी नाराजगी जताते हुए सदस्य आशीष पांडेय ने कहा कि मांग पूरी होने तक हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। आगामी सोमवार को फिर से लक्ष्मण मेला स्थल में धरना दिया जाएगा। बीटीसी अभ्यर्थि मांगों के लिए प्रतिबद्ध हैं।लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर प्रदर्शन करते बीटीसी अभ्यर्थी तथा रात में प्रदर्शनकारियों को हटाते पुलिसकर्मी
***************


Read more...

Monday, November 10, 2014

72825 Teacher Recruitment

Read more...

72825 Teacher Recruitment 729 ने कराई काउंसलिंग

72825  Teacher Recruitment
729 ने कराई काउंसलिंग

गोंडा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को शिक्षक भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग की विज्ञान विषय की 729 महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि विज्ञान विषय की आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की 244 सीटों के सापेक्ष 2,822 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से रविवार को 729 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। सोमवार को कला विषय के सामान्य वर्ग के 3918 पुरुष अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं।
†***************"******************†

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 142 टीईटी अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई


बांसी। टीईटी पास 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तीसरे चरण की काउंसिलिंग में रविवार को महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। पिछड़ी जाति महिला की 116, अनुसूचित की 93, अनुसूचित जनजाति की नौ महिलाओं को बुलाया गया था। इसमें से पिछड़ी की 140, अनुसूचित जाति की दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंची। अनुसूचित जनजाति की एक भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में नहीं पहुंची। सोमवार को अनारक्षित पुरुष कला वर्ग के लिए रिक्त 185 पदों के लिए 1961 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग में डायट के शिक्ष्‍ाकों को लगाया गया है।

*************************

120 महिला अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग हुई

महराजगंज। परिषदीय विद्यालय में अध्यापक की तैनाती के लिए रविवार को डायट पर महिला विज्ञान वर्ग के आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग हुई। इसमें 120 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग के लिए 234 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि सोमवार को कला पुरुष सामान्य वर्ग की 168 सीट के लिए काउंसिलिंग होगी।
*******************

काउंसलिंग को पहुंचे मात्र 36 अभ्यर्थी
रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में चल रही काउंसलिंग में रविवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति महिला अभ्यर्थियों को विज्ञान वर्ग के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इसमें 835 में मात्र 36 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। डायट प्राचार्या रेखा दिवाकर ने बताया कि सोमवार को अनारक्षित पुरुष वर्ग में कला विषय के लिए काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। जारी मेरिट के ऊपर वाले अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।
†****"**"**"**************†

Read more...

Sunday, November 9, 2014

3 JAGH COUNSELING KARANE KE BAAD BHEE NOKRI KO LEKAR ULJHAN MEIN PADEE MAHILAYEN

3 JAGH COUNSELING KARANE KE BAAD BHEE NOKRI KO LEKAR ULJHAN MEIN PADEE MAHILAYEN

DUSRI TARAF HIGH MERIT VAALE KARNE LAGE HAIN LOW MERIT VAALON KO REPLACE


नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
Publish Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST) | Updated Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST)
नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
गोंडा: सुल्तानपुर से बेटी की काउंसिलिंग कराने आए खुद अधिकारी राम प्रकाश अजीब पेशोपेश में थे। वह दो जिलों में काउंसिलिंग कराने के बाद गोंडा डायट पहुंचें थे। यहां भी उन्होंने बेटी के साथ घंटो लाइन में लगकर काउंसिलिंग कराई, बावजूद उनके चेहरे पर उलझन देखने को मिली। उनकी समझ में यह नहीं आ रहा था कि काउंसिलिंग तो वह तीन जिलों में करा चुके हैं, लेकिन नौकरी वह कहां पर करेगी। इसको लेकर वह काफी टेंशन में रहे। यह उलझन एक दो नहीं बल्कि एक जिले से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले हरेक अभ्यर्थी के सामने थी। सभी का कहना था कि इस बारे में कोई स्पष्ट आदेश जारी होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों की मुश्किल एक बार फिर बढ़ेगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में काउंसिलिंग के चौथे दिन भी सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। यहां पर हर कोई पहले अपनी काउंसिलिंग कराने के लिए जोर अजमाइश करता दिखा। सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग शाम सात बजे तक चलती रही। कई अभ्यर्थियों के अभिलेखों पर राजपत्रित अधिकारी का मुहर व हस्ताक्षर न होने के कारण समस्या आ रही थी। ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रत्यावेदन के जरिये काउंसिलिंग कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल के मुताबिक शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की 211 सीटों के लिए 4403 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसके सापेक्ष 592 ने काउंसिलिंग कराई। रविवार को यहां पर अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति महिला विज्ञान वर्ग की 2822 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
जारी हो स्पष्ट निर्देश
काउंसिलिंग के लिए आयी ममता, प्रतिभा, सुषमा का कहना था कि शिक्षा विभाग को काउंसिलिंग के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए। अब एक-एक अभ्यर्थी भाग दौड़ करके कई जिलों में काउंसिलिंग तो करा रहा है, लेकिन उसका चयन कहां होगा, यह पता नहीं। यहीं नहीं काउंसिलिंग के जो कट आफ जारी किया गया है, उसमें भी गड़बड़ियां है। इन सब स्थितियों पर स्पष्ट निर्देश जारी होना चाहिए।
खुल गई दुकान
डायट में काउंसिलिंग को लेकर अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए आसपास कई नई दुकानें खुल गई है। जो बाजार में आम तौर पर बिकने वाली पांच रुपए की फाइल को यहां पर 25 रुपए की दर से बेंच रहे हैं। यहां पर काउंसिलिंग में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां भी मनमाने दाम पर वसूले जा रहे थे।
लगा रहा जाम
डायट में काउंसिलिंग के कारण गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। मुख्य मार्ग पर जाम होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। साथ ही मुख्यालय से दूर से होने के कारण डायट पहुंचने में भी महिला अभ्यर्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
डायट में काउंसिलिंग के समय महिलाओं की लाइन में पुरुषों के खड़े होने से काफी समस्याएं आई। जिसके कारण यहां पर तैनात खोरहंसा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश वाजपेई दिन भर पुलिस कर्मियों के साथ व्यवस्था संभालने में लगे रहे। यहां पर महिला सिपाहियों की तैनाती न होने से महिलाओं को संभालने में काफी समस्या आई



******************************

हाईमेरिट अभ्यर्थियों की राह हुई आसान
Publish Date:Sat, 08 Nov 2014 09:16 PM
(IST) |
लखीमपुर : सूबे में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक
भर्ती प्रकिया के तहत ऊंची मेरिट वालों के लिये
सुनहरा मौका है। तीसरी काउंसिलिंग की कट
आफ जारी किये जाने के दौरान एससीईआरटी ने
एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी। इसके तहत
वह अभ्यर्थी जिनकी मेरिट काफी ऊंची है और
वह पहली-दूसरी काउंसिलिंग में शामिल
नहीं हो सके थे। ऐसे
अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने
का मौका दिया गया है।
ऊंची मेरिट वालों के लिये खुशखबरी है, लेकिन
एससीइआरटी के इस फैसले से कम मेरिट
वालों को झटका लगा है। जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य उमेश कुमार
शुक्ला ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग कराने
के आदेश के साथ ही यह आदेश हुआ था। इसके
तहत ऊंची मेरिट वाले
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है।
अगर रिक्त सीटें भर भी जाएंगी फिर
भी ऊंची मेरिट के अभ्यर्थी की काउंसिलिंग
कराई जानी है। इस आदेश के अनुसार कम मेरिट
वाले अभ्यर्थी नियमानुसार बाहर हो जाएंगे।
----------------
84 के सापेक्ष पहुंचे एक हजार अभ्यर्थी
लखीमपुर : प्रशिक्षु शिक्षक की




**********************
193 के सापेक्ष 135 की हुई काउंसिलिंग

महराजगंज: प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया के तीसरे चरण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर रोज की अपेक्षा शनिवार को माहौल काफी सामान्य रहा। महिला सामान्य विज्ञान के 193 पद के सापेक्ष महज 135 पदों पर ही काउंसिलिंग हो सकी। ऐसे में यहां सीट भरने की उम्मीद नहीं है।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई। काउंसिलिंग के लिए डायट परिसर में प्रपत्र जमा करने की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से चैनल गेट को बंद कर दिया गया था। परिसर के अंदर तैनात चार कर्मचारी हरि प्रकाश चौधरी, नुरूलहुदा, राकेश उपाध्याय आदि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करते रहे।

एक एक अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता रहा और उनके प्रमाण पत्रों की जांच होती रही। यहां से फिर डायट कक्ष में डायट प्राचार्य अशोक चौरसिया के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी धमर्ेंद्र कुमार पाल व सहायक अध्यापक केपी आजाद द्वारा प्रपत्रों की जांच की गई।
डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि 135 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है। रविवार को आरक्षित वर्ग महिला विज्ञान की काउंसिलिंग निर्धारित समय से होगी।


Read more...

321 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

321 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत तीसरीकाउंसिलिंग के चौथे दिन, विज्ञान विषय से अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को की गई। डायट प्राचार्य गजराज सिंह यादव की मौजूदगी में हुई l

कांउसिलिंग में अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के 202 पद थे, जिसके सापेक्ष 3055 आवेदकों को बुलाया गया था, जिसमें 321 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग कराने के लिए सात काउंटर लगाए गए थे, साथ ही एक, काउंटर मेन गेट के सामने लगाया गया था। इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों को लाइन लगाने को मजबूर 
Read more...

BTC VBTC : प्राइमरी में 15 हजार और शिक्षकों की होगी भर्ती ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, परिषद से मांगा गया प्रस्ताव

BTC VBTC : प्राइमरी में 15 हजार और शिक्षकों की होगी भर्ती
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन,
परिषद से मांगा गया प्रस्ताव

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों पर बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की छूट होगी। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से भर्ती संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
प्रदेश में बीटीसी और टीईटी पास करने के बाद हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार घूम रहे हैं। वे बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से लेकर अन्य अधिकारियों तक को ज्ञापन दे चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग को इन प्रशिक्षितों को नौकरी प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देनी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर ही शासन को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में परिषद के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।

Read more...