/* remove this */

Friday, December 12, 2014

5 MAHINE SE NIYUKTI KI BAAT JOH RAHE JUNIOR ABHYARTHEEYON NE KRAMIK ANSHAN SHURU KIYAA



UPTET SARKARI NAUKRI News
5 MAHINE SE NIYUKTI KI BAAT JOH RAHE JUNIOR ABHYARTHEEYON NE KRAMIK ANSHAN SHURU KIYAA

5 MAHINE SE NIYUKTI KI BAAT JOH RAHE JUNIOR ABHYARTHEEYON NE LAXMAN MELA MEDAAN MEIN KRAMIK ANSHAN SHURU KIYAA








UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/





Read more...

TET MORCHA ADHYAKSH GANESH DIXIT DWARA KAL KI SUPREME COURT MEIN HUEE KARYVAHEE KO BYORA

TET MORCHA ADHYAKSH GANESH DIXIT DWARA KAL KI SUPREME COURT MEIN HUEE KARYVAHEE KO BYORA


Ganesh Dixit >>>
साथियों,
गत दिवसों में तन - मन की व्याकुलता और शिथिलता को गत रात की चीर निद्रा में शांत कर पुनः एक बार टी ई टी मोर्चा गत दिवस की कार्यवाई और आगामी प्रक्रिया की समीक्षा सहित उद्र्ह्त हे ।
कल हमारे आधिकारिक पेनल के सर्वश्री पी पी राव,रवींद्र श्रीवास्तव,सुधीर चंद्रा,अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य ऐ ओ आर पूरी तैयारी के साथ मौजूद थे पर नीयमत: अपीलेंट होने के कारण यू पी सरकार को अपना मत रखने का मौका दिया गया,वेंकट रमणी ने यू पी सरकार की तरफ़ से वही सारे तथ्य रखते हुए सरकार के नये विज्ञापन को सही सिद्व करने की कोशिश की जो की इससे पूर्व में हाइ कोर्ट या मुकुल रोहतगी ने रखे थे पर जजेस सर्वश्री दीपक मिश्रा व यू यू ललित के प्रश्नों के आगे सरकारी वक़ील के सारे तथ्य तर्कहीन व बेवुनियाद नज़र आने लगे,जजेस ने हमारे वकीलों को मौका ना देते हुए ख़ुद ही इतने प्रश्न किये की सरकारी वक़ील को उपहास का पात्र बनना पड़ा ।
सार रूप में जजेस ने 12th संशोधन को पूर्णत: सम्विधान सम्मत मान लिया हे जबकि पुराने विज्ञापन में कूछ तकनीकी त्रुटियों को दूर करने सम्बन्धी हाइ कोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के आधार पर किया गया 15th संशोधन करने का यू पी सरकार को अधिकार हे की नहीँ इस पर सॉलिसिटर जनरल ने बताया की यह प्रदेश सरकार का अधिकार हे । ncte की तरफ़ से कोई वक़ील ना होने से अगली सुनवाई 16/12 को पार्ट हर्ड करते हुए नीयत की ।
मित्रों,कानूनन प्रदेश सरकार को किसी भी विज्ञापन या निविदा में कभी भी संशोधन का अधिकार हे बशर्ते की इस संशोधन से किसी का कोई अहित ना हो ।
प्रदेश सरकार के वक़ील लगातार कोर्ट में समान अभ्यर्थी वाले विज्ञापन में कभी भी संशोधन को प्रदेश सरकार का अधिकार बता रहे हें,इसमे अब ं हमारे वकीलों को दो बातें जजेस को स्पष्ट करनी होगी यथा :
1- दोनों विज्ञापन में अभ्यर्थी समान नहीँ हें । 2- इस संशोधन से हजारों अभ्यर्थीयों का अहित हो रहा हे जो की पश्चगामि प्रभाव को रखते हुए समानता के मूल अधिकार का उल्घघन हे ।
आगे की सुनवाई में रेस्पोन्देन्ट के तौर पर सॉलिसिटर जनरल,ncte के वकील,अन्य लोगों के वकील जैसे राकेश द्विवेदी आदि और हमारे पेनल को अपना अपना मत रखने का मौका मिलेगा,कल की बहस और जजेस का रुख हमारे अनुकूल ही दिखा पर सॉलिसिटर जनरल का रुख प्रदेश सरकार के अनुकूल दिखा ।
आय - व्यय का ब्यौरा व कोषराशि की समीक्षा कर जल्द ही सूचित किया जायेगा। मोर्चा अंतिम जीत तक अपने पथ पर कटिबद्ध हे,हम सब एक और साथ में विशिष्ट शक्ति हें ।
एक सलाह और हे की टी ई टी मोर्चा के अतरिक्त अन्य जो भी लोग किसी भी वकील को हायर करते हें वो उनकी ब्रीफिंग अच्छे से करवा दें जिससे की वो पूरा केस समझ कर ही कोर्ट में बोले,आधी अधूरी बात या तर्क जजेस के सामने हमारे लिये नकारात्मक ना हो क्योंकि ये हम,72825 के जीवन और नौकरी का सवाल हे जैसा की कल हमारे ही एक बड़े वक़ील ने अवांछनीय रूप से बीच - बीच में अनेक बार बोलने की कोशिश की जिस पर जजेस ने हर बार झुंझलाकर बैठ जाने को कहा,आशा हे की अगली सुनवाई में वकीलों की ब्रीफिंग सही सही और पूरी होगी और जो वक़ील ब्रीफिंग को समय ना दे उसे ना ही किया जाये तो ही ठीक होगा क्योंकि ये जीवन मरण का सवाल हे ।
सत्य और न्याय के पथ पर संगठित हो हम जीत की ओर अग्रसर हें। ईश्वर हमारे साथ हे और रहेगा,आप नेक रहे,एक रहें क्योंकि
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टी ई टी । ।
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News शिक्षक भर्ती प्रक्रिया



UPTET SARKARI NAUKRI News
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुरू



बदायूं। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जहां चौथी काउंसिलिंग कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं अभी तक हो चुकी काउंसिलिंग में आए अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य भी शुरू करा दिया गया है। जल्द ही यह पूर्ण करा दिया जाएगा। इससे प्रशिक्षु भर्ती के अभ्यर्थियों में भी खुशी का लहर है।

आठ दिसंबर को उच्चाधिकारियों की बैठक में तय करते हुए तीसरी काउंसिलिंग दो जनवरी से 12 तक कराने का निर्णय लिया गया। जिसके निर्देश भी जारी कर दिए गए। साथ ही सात जिलों में तीन चरणों में हो चुकी काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वालों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन किए जाने को आदेश जारी कर दिए गए। इस पर अमल करते हुए डायट संस्थान ने सत्यापन कार्य शुरू भी करा दिया। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन किया जा रहा है। लिहाजा सत्यापन कार्य शुरू करा दिया गया है। बताया कि अभी तक तीन चरणों में हुई काउंसिलिंग में सीटों के सापेक्ष और सूची के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन शुरू कराया है। श्री शर्मा ने बताया कि चूंकि दो जनवरी से चौथे चरण की काउंसिलिंग कराई जानी है। इसलिए तब तक समस्त प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा।

इधर, जिले में सत्यापन शुरू होने पर अभ्यर्थियों ने खुशी जताई है। उनका मानना है कि जल्द ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। वहीं चौथी काउंसिलिंग के लिए भी अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News नियुक्ति पत्र मांग रहे ‘शिक्षकों’ पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

UPTET SARKARI NAUKRI News
नियुक्ति पत्र मांग रहे ‘शिक्षकों’ पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां 


शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को दौड़ाकर पीटा

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के कई माह बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने से आक्रोशित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को विधानभवन घेरने की कोशिश की। बापू भवन पर उनके पहुंचते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहां से ठीपीओ तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई बार पुलिस व अभ्यर्थियों में हाथापाई भी हुई। इस दौरान दो युवतियों समेत आठ अभ्यर्थी घायल हो गए। करीब दो घंटे तक हजरतगंज से चारबाग तक जाम की स्थिति बनी रही।

लाठीचार्ज में घायल बिट्टू यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालयों ले 29 हजार 334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंसलिंग हुए कई माह बीत चुके लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। इससे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी गहरे मानसिक अवसाद में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

इसी से नाराज करीब पांच सौ अभ्यर्थियों ने विधानभवन के सामने धरना प्रदर्शन की योजना बनाई थी। इसके तहत वह लोग बापू भवन के निकट एकत्र हुए थे और नारेबाजी करते हुए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस व पीएसी के जवानों ने सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें शालिनी यादव, आलोक सिंह, सुलेखा सिंह, दीपक शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, वैभव यादव और विक्रमादित्य सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए सारे कागजात भी छीन लिए।

इसके बाद सभी अभ्यर्थी लक्ष्मण मैदान धरना स्थल पर एकत्र हुए और वहां पर भी प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने अविलंब नियुक्ति पत्र जारी न होने पर जल$समाधि लेने की भी घोषणा की है। साथ ही मांगें पूरी न होने तक वहीं डटे रहने की चेतावनी दी है। लेकिन ઺ुलिस व प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे थे। आखिर देर शाम पुलिस व प्रशासन ने उन्हें लक्ष्मण मेला स्थल से जबरन हटा दिया। अभ्यर्थी सौरभ का कहना है पुलिस के दबाव में हट गए हैं लेकिन अनशन जारी रहेगा।

नियुक्ति पत्र जारी न होने पर विधान भवन घेरने पहुंचे थे, दो युवतियों समेत 8 घायल

पुलिस के मैनेजमेंट व बंदी के कारण ट्रैफिक जाम से निजात

एसएसपी यशस्वी यादव ने बुधवार को निर्देश दिए थे कि विधानभवन के आसपास किसी भी सूरत में सड़क जाા न होने पाए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार कर रखी थी। जैसे ही अभ्यर्थियों ने बापू भवन चौराहा पार किया, पुलिस ने दो तरफ का ट्रैफिक रोका और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कुछ देर के लिए अफरातफरी जरूर हुई लेकिन इसके बाद ट्रैफिक चालू हो गया। हालांकि इससे भी दो घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस कर्मियों ने सभी चौराहों पर स्थिति सामान्य कर दी। इसमें व्यापारियों की बंदी का भी असर रहा। मार्केट व दुकानें बंद होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिली।

पांच गिरफ्तार, ढाई सौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लाठीचार्ज में घायल युवती को अस्पताल ले जाते साथ्‍ाी और महिला पुल૏स

news sabhaar : Amar Ujala (12.12.14)



Neeche KAL HUE LATHEE CHARGE KEE SOCIAL MEDIA SE KHABAR >>>>






Vaibhav Yaduvanshi‎ >>>

प्रिय साथियो मुझे विधानसभा घेराव के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था।मुझे घेराव का नेतृत्व करने के कारण उच्चाधिकारियों ने घेरकर गिरफ्तार कराया ।साथियो मैंने कहा था की लाठीचार्जमे पहली लाठी मुझपे पड़ेगी और हुआ भी बैसा ही परंतु पीछे के लगभग 200 साथियो दुआरा मेरे ऊपर लाठी चार्ज हो जाने के बाद भगड्ड मच जाने पर मुझे गिरफदार कर लिया गया । जिस से आंदोलन को समाप्त किया जा सके परन्तु आप सभी की सक्रियता से हमारा कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।जिसके लिए सभी जुझारू साथियो को कोटि 2 आभार।पर हमारी लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है हम तब तक लखनऊ में डटे रहेंगे जब तक हमें नियुक्ति पत्र न मिल जाते।तो जो मित्र आज लखनऊ न पहुच पाये वो सभी कल से अनवरत चलने वाले धरने में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कस्ताये जिससे यहाँ मौजूद लोगो में नव ऊर्जा का संचार हो सके।तो मित्रो मिलते है कल सुबह 9 वजे लक्षमण मेला मैदान में।धन्यवाद
************************
Arvind Gupta‎ >>
जब नेता जी लोग वोट माँगने आते हैँ तब तो जनता उन्हे लाठी डण्डोँ से नही पीटती ! हम भी तो सरकार से माँगने ही गए थे बदले मे सरकारी पुलिस ने हमेँ लाठी डण्डे से पीटा । क्या यही पुलिस की बहादुरी है ? अरे पुलिस को लाठी डण्डे से लैस जनता ने ही किया है ! जब उपर वाले की लाठी पडेगी तब पता चलेगा और नेता लोग का हिसाब भी 2017 मे हो जयेगा पर चोट जिनको लगी उनका क्या होगा ? सवाल पापी पेट का है?

************
सुरेन्द्र शिवा‎ >>>>

कल हम पर हुए लाठी चार्ज में शालिनी यादव को गंभीर चोट लगी
लड़की शेरनी है।

***************

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Read more...

Thursday, December 11, 2014

UPPSC : लोअर के परिणाम को चुनौती देंगे प्रतियोगी

UPPSC : लोअर के परिणाम को चुनौती देंगे प्रतियोगी
*******************************

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर सबआर्डिनेट परीक्षा 2013 के प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने परिणाम को चुनौती देने का मन बनाया है। इसके लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी, लेकिन उन्हें कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को छात्रों ने यह निर्णय बैठक कर लिया। छात्रों का आरोप है कि कई अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा में कटऑफ मा‌र्क्स से अधिक अंक पाने के बावजूद भी उन्हें मुख्य परीक्षा से वंचित कर दिया गया। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि परिणाम में आयोग ने काफी धांधली की है, इसी कारण उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई है। कहा कि अभ्यर्थी आक्रोशित होकर सड़क पर न उतरे इसके लिए आयोग ने चालाकी से सिविल सेवा परीक्षा के बीच ही लोअर की मुख्य परीक्षा आयोजित करवा दी, जिससे अभ्यर्थियों का ध्यान सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा की ओर रहा। इस दौरान राणा यशवंत सिंह, चंदन सिंह, श्याम कृष्ण पाण्डेय, अनिल सिंह मिलकर लोअर-2013 के प्रारम्भिक परिणामों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।


Read more...

State Council of Educational Research and Training (SCERT) Delhi Recruitment

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
State Council of Educational Research and Training (SCERT)
(An Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi)
Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024



State Council of Educational Research and Training (SCERT)  Delhi Recruitment
 M Ed, Lecturer,


Educational Qualification : (PG + M Ed) in Various Streams +  Desirable Ph D

State Council of Educational Research and Training (SCERT) Delhi is an Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi and is 100% funded by NCT of Delhi. It invites application from Dynamic, Result Oriented and well qualified Educationist, for filling up of the following posts through direct recruitment in SCERT and DIETs :
Sr. Lecturer : 02 posts (For SCERT)
Principal : 05 posts in DIET
Sr. Lecturer : 09 posts (For DIET) in various subjects
Pay Scale : Rs. 15600-39100 Grade Pay Rs. 6600/-


How to Apply : Duly Signed Application form in the prescribed format along with Demand Draft of Rs. 500/- in favour of Director, SCERT, payable at New Delhi alongwith duly attested copies of all the Degree/ Certificate of Educational Qualification and Experience should reach office of the Director SCERT, SCERT Bhawan, Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024, on or before 22/12/2014. Candidates belonging to SC,ST, PH and Departmental (Regular staff of SCERT/DIET only) are exempted from Application Fee.


http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_SCERT/scert+delhi/whats+new/recruitment+of+sr.+lecturer+and+principal


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...