/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, December 12, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News शिक्षक भर्ती प्रक्रिया



UPTET SARKARI NAUKRI News
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुरू



बदायूं। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जहां चौथी काउंसिलिंग कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं अभी तक हो चुकी काउंसिलिंग में आए अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य भी शुरू करा दिया गया है। जल्द ही यह पूर्ण करा दिया जाएगा। इससे प्रशिक्षु भर्ती के अभ्यर्थियों में भी खुशी का लहर है।

आठ दिसंबर को उच्चाधिकारियों की बैठक में तय करते हुए तीसरी काउंसिलिंग दो जनवरी से 12 तक कराने का निर्णय लिया गया। जिसके निर्देश भी जारी कर दिए गए। साथ ही सात जिलों में तीन चरणों में हो चुकी काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वालों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन किए जाने को आदेश जारी कर दिए गए। इस पर अमल करते हुए डायट संस्थान ने सत्यापन कार्य शुरू भी करा दिया। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन किया जा रहा है। लिहाजा सत्यापन कार्य शुरू करा दिया गया है। बताया कि अभी तक तीन चरणों में हुई काउंसिलिंग में सीटों के सापेक्ष और सूची के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन शुरू कराया है। श्री शर्मा ने बताया कि चूंकि दो जनवरी से चौथे चरण की काउंसिलिंग कराई जानी है। इसलिए तब तक समस्त प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा।

इधर, जिले में सत्यापन शुरू होने पर अभ्यर्थियों ने खुशी जताई है। उनका मानना है कि जल्द ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। वहीं चौथी काउंसिलिंग के लिए भी अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


26 comments:

  1. सरकारी नौकरियों का ब्यौरा जल्द ही वेब पोर्टल पर

    लखनऊ। सरकारी नौकरियों का पूरा ब्यौरा जल्द ही वेब पोर्टल पर उपलब्ध होगा। प्रशिक्षण एवं सेवा योजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इसमें उपनिदेशक व सहायक निदेशक शामिल हुए। निदेशक ने बताया कि वेब पोर्टल का निर्माण अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद बेरोजगारों का ऑनलाइन पंजीकरण होने के साथ ही उन्हें नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।

    पीडब्ल्यूडी के चार अधिशासी अभियंता इधर से उधर

    लखनऊ। प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) किशन सिंह अटोरिया ने बताया कि विभाग के चार अधिशासी अभियंताओं का तबादला कर दिया गया है। हाथरस के प्रांतीय खंड में तैनात वहीद बक्स को इसी खंड में एटा भेजा गया है। उनकी जगह पर एटा के प्रांतीय खंड में तैनात संजय प्रताप सिंह को तैनात किया गया है। फैजाबाद में निर्माण खंड-2 में तैनात अधिशासी अभियंता केशव कांत त्यागी का तबादला प्रांतीय खंड, सहारनपुर में कर दिया गया है। प्रांतीय खंड सहारनपुर में तैनात अधिशासी अभियंता धर्म प्रकाश को स्टाफ ऑफिसर, सहारनपुर वृत्त बनाया गया है।

    कानपुर में आज 4000 मजदूरों को मिलेंगी साइकिलें

    लखनऊ। श्रम विभाग 4000 मजदूरों को मुफ्त साइकिलें बांटेगा। कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

    श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने बताया कि श्रम विभाग ने पंजीकृत मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। इसके तहत कानपुर में मुफ्त साइकिल वितरण के साथ ही 100 सोलर लाइटें, 280 महिलाओं को मातृ हितलाभ, 229 महिलाओं को शिशु हितलाभ और 361 मेधावी बच्चों को मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ दिया जाएगा।

    एससी-एसटी आयोग में दो सदस्य नियुक्त

    लखनऊ। राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग में दो नियुक्तियां की हैं। प्रमुख सचिव समाज कल्याण सुनील कुमार ने मऊ की अर्चना को उपाध्यक्ष तथा फैजाबाद की रोली यादव को सदस्य नियुक्त किया है।

    एसएसए सलाहकार समिति की बैठक 19 को

    लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान राज्य सलाहकार समिति की बैठक 19 दिसंबर को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में होगी। अपर परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय ने बताया कि बैठक में सलाहकारों से मिले सुझावों के आधार पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय को वर्ष 2015-16 के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    खंड शिक्षाधिकारियों की कार्यशाला आज से

    लखनऊ। खंड शिक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगर में शुरू होगी। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी होंगे तथा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

    खुलेंगे 274 मॉडल स्कूल : महबूब अली

    लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कहा है कि प्रदेश में 274 मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण के 148 स्कूलों का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इनमें केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी।

    वाणिज्य कर की समीक्षा बैठक आज

    लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग की राजस्व वसूली समीक्षा बैठक शुक्रवार को होगी। बैठक आयुक्त कार्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे से होगी। इसमें नवंबर तक राजस्व वसूली, कर चोरी रोकने के लिए की गई कार्रवाई, ईंट-भट्ठा समाधान योजना, ऑनलाइन कर निर्धारण, ई-रिटर्न जमा किए जाने की समीक्षा की जाएगी।

    ReplyDelete
  2. AB SHIKSHA MITRON KA KYA HOGAAA>>>>


    NCTE के काउंटर में 1 से लेकर 28 बिंदु है
    जो अपने आप में सिद्ध
    करते हैं कि शिक्षा मित्र क्या हैं ?
    कुछ महत्वपूर्ण बिंदु लिख रहा हूँ
    1- पॉइंट नम्बर 4 में
    शिक्षा मित्रों को स्पष्ट माना है
    की 26/05/1999
    में केवल (संविदा) पर 11 माह के
    लिए रखा था ।
    इस पॉइंट से सरकार का तर्क ख़ारिज
    हो गया कि वो पैरा टीचर हैं।।

    2-पॉइंट 5 और 6 में NCTE ने स्पष्ट
    किया है कि शिक्षा मित्र की
    नियुक्ति केवल ग्राम पंचायत स्तर पर
    हुई एवं ग्राम प्रधान ,हेड टीचर
    इत्यादि की संस्तुति के बाद
    इनका फाइनल चयन
    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में
    हुआ।।
    इस पॉइंट से सरकार एवं 1981
    नियमावली शिक्षक भर्ती के
    नियमो का पालन
    नहीं किया गया क्योंकि 1981 में
    पॉवर बेसिक
    शिक्षाधिकारी को है।।
    इनका तर्क ख़ारिज
    कि शिक्षा मित्र अनट्रेंड टीचर
    नियुक्त किये थे।।

    3-पॉइंट नम्बर 9 में कहा है कि काम
    करते हुए
    शिक्षा मित्रों को 15 /06/07
    के आदेश में
    बता दिया था कि शिक्षा मित्रों को उच्च
    शिक्षा हेतु कोई अवकाश
    नहीं मिलेगा क्योंकि संविदा कर्मी अवकाश
    के योग्य नहीं होता।
    इस पॉइंट से सरकार का तर्क खारिज
    की शिक्षा मित्र रहते बी ए करना
    कानूनी है |

    4-पॉइंट नम्बर 10 में NCTE ने स्पष्ट कर
    दिया है शिक्षा मित्रों को
    कानूनी अधिकार नहीं है शिक्षक
    बनने का क्योंकि वो 11 माह
    की संविदा
    पर थे एवं उनके पास मिनिमम
    योग्यता टेट एवं सही स्तर पर प्राप्त
    स्नातक डिग्री नहीं है सरकार और
    शिक्षा मित्रों का तर्क ख़ारिज
    कि सभी रेगुलर डिग्री धारक
    बनेंगे शिक्षक

    5- पॉइंट 11 में लिखा है
    कि शिक्षा मित्रों का बी टी सी RTE
    ACT 2009 के
    लागू होने से पूर्व का है इसलिए
    इनको छूट देना गलत है। जबकि समान
    योग्यता धारी बी टी सी रेगुलर
    लोगों के साथ अलग अलग नियम
    नहीं अपनाए जा सकते
    सरकार का तर्क ख़ारिज
    की इनको (शिक्षा मित्रों)वरीयता दी जायेगी।

    6-पॉइंट नम्बर 12 एवं 13 में NCTE ने
    लिखा है जो अत्यंत महतवपूर्ण हैं
    की उत्तर प्रदेश सरकार ने
    शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु
    पत्र 03/01/2011 में लिखा था
    यहाँ 13 वें पॉइंट मैं NCTE ने लिख
    दिया है कि सरकार ने इस लेटर में
    ये नहीं बताया था कि हम प्रशिक्षण
    के बाद इनको सहायक अध्यापक
    बनायेंगे
    सरकार का तर्क ख़ारिज और
    शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग
    का पत्ता साफ़
    इसी पॉइंट से खेल ख़त्म
    शिक्षा मित्रों का।।
    7- पॉइंट 14 ,15,16,17 में साफ़
    लिखा है किअकेडमिक संस्था NCTE
    को
    भारत सरकार के गजट एवं
    शिक्षा अधिकार अधिनियम
    की धारा 23 के उप धारा 1 में साफ़
    लिखा है कि मिनिमम योग्यता तय
    NCTE करेगी
    सरकार का तर्क ख़ारिज की टेट से एवं
    इनकी ट्रेनिंग वैध है।
    इस पॉइंट से इनका पूरा इतिहास
    ही ख़त्म
    8-पॉइंट 19 में साफ़ लिखा है की RTE
    ACT HRD AND कानून मंत्रालय एवं
    तमाम संस्थाओ के सलाह और सुझाव
    से तय किया गया कि योग्य
    शिक्षक कैसे नियुक्त हो एवं RTE ACT
    के धारा 35 में उल्लेखित प्रावधान से
    RTE एक्ट की
    धारा 23 (2) को कैसे लागू
    किया जाएगा लिखा है यहाँ एक
    और
    बात बता दूँ कि NCTE एवं केंद्र सरकार
    मिनिमम योग्यता स्नातक
    एव टेट दोनों में स्नातक में छूट देने
    का अधिकार रखती है
    न की टेट से छूट का टेट तो हर हाल में
    देना होगा।
    सरकार के सभी तर्क यहाँ ख़ारिज
    हो गए और मैदान साफ़ करा
    डाला शिक्षा मित्रों का।
    9-पॉइंट 20 में साफ़ लिख
    दिया कि योग्य शिक्षको के
    चुनाव में
    कोई
    समझौता नहीं किया जा सकता क्योंकि प्राइमरी और
    जूनियर
    के शिक्षक के समक्ष आने
    वाली मनो्वैज्ञानिक और
    तकनीकि कठिनाइयों से निपटने
    की योग्यता को जांचने के लिए टेट
    की परीक्षा ली जाती है
    इससे
    किसी को
    भी छूट नहीं मिल सकती।

    10-पॉइंट नम्बर 25 में उस पत्र
    का हवाला है जो 03 /01/2011
    को प्रथम बार लिखा था ।
    NCTE ने साफ़ उत्तर में लिखा है
    की राज्य सरकार
    शिक्षा मित्रों को रेगुलर
    नहीं मान
    सकती क्योंकि शिक्षामित्र 11
    माह की संविदा पर
    काम कर रहे थे NCTE ने यहाँ एक बात
    और साफ़ की है कि अन्य राज्यों में
    रेगुलर शिक्षक माना गया है जिन पर
    स्नातक और टेट पास है उन्हें ही
    लगाया जा सकता है।
    जोकि उत्तरप्रदेश में
    किया नहीं गया है इसलिए
    शिक्षामित्रों को कोई लाभ
    नहीं मिलेगा सरकार का वो पत्र
    जिस पर ट्रेनिंग
    आधारित थी हुआ शून्य
    अब शिक्षा मित्र बेचारे न घर के रहे
    न घाट के

    ReplyDelete
  3. NCTE KYA 3 SAAL SE SO RAHI THI YA SARKAR NE UNHE BANDHAK BANA LIYA THA YA SP KO RAAJNITIK FAAYDA PAHUNCHA RAHI THI

    ReplyDelete
  4. साथियों !
    आज कोर्ट रूम की कार्यवाही का विस्तृत विवरण हमारे कई भाइयों ने पोस्ट कर दिया है जिसमें किंचित काट-छाँट और अतिशयोक्ति हटाकर सच्चाई समझने में हमारे टेट बंधु प्रवीण हो चुके हैं। चूँकि आज कोर्ट टाइमिंग मात्र दोपहर एक बजे तक ही थी अतः हमारा मामला लगभग 52 मिनट तक चला (दोपहर 12:08 से 1:00 बजे तक),,,इस समयावधि में हमारे वकीलों को कुल 3-5 मिनट ही मुँह खोलने का अवसर बमुश्किल मिल पाया क्योंकि आज का दिन पेटिशनर (उत्तर प्रदेश सरकार) को ही अपना राग अलापने के लिए दिया गया। सरकारी अधिवक्ता वेंकट रमणानी भारत के टॉप लॉयर्स में भले शुमार हों लेकिन सूरज को दिया नहीं दिखा सकते,,,श्री रमणानी जी ने वही पुराने खटराग न्यायधीश महोदय के सम्मुख प्रस्तुत किये जो कभी मुकुल रोहतगी सुना चुके थे और जिनसे आज हमारा एक-एक टेट भाई भली-भाँति परिचित भी है (और सुनाएंगे भी क्या ? क्योंकि इनके पास सुनाने को बचा ही क्या है ?),,,बेहद हर्ष और संतोष का विषय है की कभी स्वनामधन्य दत्तू सर ने टेट नैय्या के खेवनहार बनकर हमें उबारा था और आज स्वयं न्यायधीश दीपक मिश्रा जी टेट अस्मिता के बचाव में उतरे और सरकारी दलीलों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दीं, हमारे वकीलों ने जब भी मुँह खोलना चाहा तब न्यायधीश महोदय ने उन्हें रोक दिया, हमारे पक्ष का कोई भी अधिवक्ता 20-25 सेकेण्ड से ज्यादा बोल ना सका क्योंकि साक्षात न्याय-दैव हमारे पक्ष में पैरवी कर रहे थे। विधिक बारीकियाँ और तर्क आप विधि विशेषज्ञ भाइयों की पोस्ट से प्राप्त कीजियेगा जो अपने घरों में बैठकर भी ऐसी जानकारियां देते हैं जैसे लगता है की दीपक मिश्रा जी की बगल वाली कुर्सी पर जस्टिस यु ललित जी ना होकर वह स्वनामधन्य भाई साहब हों,,,,फिलहाल यदि कोई पक्ष (अकेडमिक या टेट) यह कहता है की उसके अधिवक्ता ने झण्डे गाड़ दिए तो वह सरासर झूठ है क्योंकि आज मात्र एक ही चीज साबित हुई है और वह यह है की 72825 के लिए टेट मेरिट बहाल होगी और सरकार अपना 15 वाँ संशोधन बचाने के लिए कुछ अन्य विकल्प तलाशेगी ( जिससे पूर्वर्ती भर्तियाँ बचा सके)। जिस किसी भाई को विलाप करना हो वह ख़ुशी से कर सकता है लेकिन विपक्षी के ही एक अधिवक्ता के मुँह से यह सुनकर मन मयूर हो उठा है की- "कोर्ट आपके फेवर में है और आपकी भर्ती टेट मेरिट पर ही होगी",,, चूँकि आजकल माहौल में कड़वाहट कुछ ज्यादा ही हैइसलिए जाते-जाते एक कड़वा सच और बताना चाहता हूँ की अपनी सुनवाई मंगलवार को शायद ही संपन्न हो पाये क्योंकि मामला विस्तारित है अतः बुधवार को भी बहस होना लगभग तय है। निरहुआ अपने टेट बंधुओं से अपील करता है की "क्या हुआ ?" की रट लगाना छोड़कर "क्या करना है ?" के बारे में सोचें क्योंकि बुधवार के बाद कोर्ट शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हो जायेगी इसके बाद आप विस्तार से "क्या हुआ ?" पर चर्चा कीजियेगा। टेट बंधु आगामी विजय की ख़ुशी समेटे अपनी तैयारियों में जुट जाएँ

    ReplyDelete
  5. ;अंतिम पंक्ति>>>>>>जी हां ये अंतिम पंक्ति ध्यान से पढें और कृपया लापरवाही कदापि न बरती जाये क्योंकि ये शकुनि का छोडा गया एक क्लू भी हो सकता है और नहीं भी हो सकता है इसे मजाक में न लें इस अंतिम लाइन पर कुछ ज्यादा ही जोर दिया गया प्रतीत हो रहा है ये निगेटिविटी नहीं है किन्तु इस पर विशेष ध्यान देकर सारी तैयारियां धन की हों या ब्रीफिंग की इस की गहराई में जाकर ही हों आशा है आप सभी मेरी बात को समझ पा रहे होंगे। वकीलों को ब्रीफ करते समय इस और इशारा जरूर करना होगा कि इस मुद्दे को वे अपने स्तर से खंगाल दें।
    >>>>>>>>>>>

    Apne case ki suruaat Main RewatiRamanSahab (Govt. Adv.) ne bolana surukiya...jismain ki unhone...12thamendement then 15th amendement kibaat Judges ko bataai...jis per UU LalitJudge sahab bole...after 9-months aap kosanshodhan kyu yaad aaya...tabunhone...TET main mall practice(Dhaandhali) ki baat kahi ...to humaareadvocate Vivek Singh g ne kaha kiTET koelgibility banaane se...bhi to Mall Practicerahegi...tab Rewati g ne kaha ki so humne15th amendement kiya hai...jismain ki HSke 10 Inter ke 20 Graduation ke 40 diyehain...is per crt ke Judge Deepak Mishra gne...kaha ki Different universities hasdifferent methods to give marks and...atacademic level cheating also happened...so no way of equality while a exam (Like asTET) gives same opportunities to allaspirants....uske baad Govt ki side seadvertisement main change ke liye govt kopower hai iska hawaala diye jaane ke baadJudge sahab (Sri Deepak Mishra g) ne kahaki "Yes, Govt. has power to amendment inadvertisement but according to Rules" ...ye the...SC main aaj ki hearing ke mukyaAnsh.

    ReplyDelete
  6. कोर्ट मे सर्वप्रथम सरकारी वकील वेंकटरमनी ने 12वां व 15वें सन्सोधन और सरकार की एस एल पी के बारे मे बताया,

    सब सुनने के बाद जज साहब ने पूछा ऐसी क्या जरुरत पड़ गयी की आपको 12वे सन्सोधन को बदलकर 15वां सन्सोधन लाना पडा,
    जिस पर सरकारी वकील की तरफ से धान्ध्ली को बताया गया, जिस पर एड्वोकेट विकास सिंह जी द्वारा बीच मे टोकते हुए बताया गया की केवल 75 लोगो की लिस्ट पकडी गयी थी, और राज्य सरकार द्वारा गठिट उस्मानी समिति द्वारा भी 75 लोगो को बाहर कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गयी थी.
    जिस पर जज साहब सहमत हुए,
    अंत मे सरकारी वकील को भी कहना पडा की टेट की परीक्षा फेयर थी.

    धन्ध्ली मे अपनी बात फिट न बैठते देख सरकारी वकील ने क्वलिटी पोइन्टस की बात की और बताया की हमने सारे अकद्मिक को जोडा,
    जिस पर जज साहब ने वकील से पूछा की भारत मे जितने बोर्ड और विश्वविद्यालय है क्या सभी की मुल्यांकन प्रनाली समान है???

    जो थर्ड डिविजन पास हुआ वो कहाँ जायेगा.????

    एक टेट परीक्षा से सबको समान अवसर दिया गया था.

    एन सी टी ई ने बोला की टेट अनिवार्य है और इसका वेटेज दिया जा सकता है जिसको की राज्य सरकार तय करती है.

    अडीसनल सोलिस्तेर जेनरल ने भी टेट के पक्ष मे बोले|

    ReplyDelete
  7. Sikcha mtra ab swayam ke malik bi ni rhe.ncte ka virodh enke liye

    ReplyDelete
  8. खबर पढ़ी चेन्नई में स्कूल टीचर द्वारा स्टूडेंट को थप्पड़ मारने के कारण 50000 रुपए का भुगतान करना पड़ा.........

    .
    .
    .
    .

    .

    .
    .
    .
    अगर हमारे स्कूल वाले ज़माने में ये रिवाज होती तो मेरे साथ हुई मार कुटाई के बदले में मेरे पास भी आज 2 या 3 फ्लैट होते 2 बड़ी गाडियाँ, फार्महाउस, और स्विस बैंक में मेरा खुद का खाता होता ।।

    ReplyDelete
  9. हद हो गई यार !
    आज की सुनवाई में उपस्थित सभी साथियों , प्रत्यक्षदर्शीयो द्वारा केवल ,वकील विकास सिंह के द्वारा ही कुछ बोलने की बात कही जा रही है I
    बाकि के वकीलों की बोलती क्यों बंद थी ?
    बाकी के वकील कोर्ट में थे भी या नहीं ?
    10 तर्रिख के पहले सभी खेमो द्वारा बहुत बड़े बड़े वकीलों के नाम लिए जा रहे थे ,,, फलाना वकील ऐसा है तो धमाका वकील ऐसा है , हम ये कर देंगे हम वो कर देंगे ,,,, परन्तु मौका आने पर सब टाय टाय फिस्स ,,I
    न तो समय पर काएदे का कोई वकील का पता है , और न ही मौके पर मौजूद रहता है I
    वो तो संयोग अच्छा था की जज साहब , ने हमारी तरफ से सरकारी वकील के तर्कों की धज्जिया उड़ाई ,,, वरना यदि कुछ अनर्थ हो जाता तो क्या होता ,,,, और यदि यही हाल मंगलवार को भी रहा जिस दिन मुख्य रूप से टेट मेरिट के वकीलों को अपना पक्ष रखना है तब क्या होगा ,, कोई जज आपके लिए कितना बचाव करेगा ,I

    . सच कहू तो दोष हम सभी का है ,हम केवल चंदा दिए जा रहे है ,,,
    फलानी जगह से फलाना के अकाउंट में हमारा सहयोग , जय टेट ,, बस हम अपनी जिम्मेदारी से मुक्त , ,,
    कौन क्या कर रहा है , किस वकील को कर रहा है ,, क्या नहीं कर रहा कोई मतलब नहीं , फेस बुक पर बड़ी बड़ी विधि वेत्ता पूरण बाते तो लिखते है , परन्तु जवाबदेहिता मांगने पर सब की बोलती बंद हो जाति है, I

    अब आप कहेंगे तब हम अब क्या करे ?
    अरे घुमावो फोन जिसको आपने चंदा दिया और पूछो की आज कोई वकील क्यो नहीं सरकारी वकील का जवाद दे पाया ,,, पूछो की आपका वकील कोर्ट में क्यों नहीं मौजूद था ,,, पूछो उनसे की आप की तरफ से कोई वकील था भी की नहीं ,,,,,,,, पूंछो उनसे की पैसा यदि बड़े और काबिल वकील के नाम पर लिया जा रहा है , छुटभैये वकीलों पर दांव क्यों लगया जा रहा है I
    ,,अब भी समय है ,, मंगलवार अभी कुछ दिन दूर है ,,,, जवाबदेहिता और जानने का हक़ ,, के अधिकार का प्रयोग करो ,,,,, ,,,, यदि फिर भी पूछने, अपनी वाजिब बात कहने में शर्म आ रही है तो देते रहो चंदा

    ReplyDelete
    Replies
    1. Help ji Maine Avnish yadav ke account me do bar paise deposit kiye hain but mujhe unka mob no. Nahi pata or mujhe Lagta hai ki bohat kam logo ko hi pata hoga to hum log kaise question kr sakte hain... Kya aap yaha Unke mob no. Flash kr sakte hain..

      Delete
  10. Big Offer At Shop Clues :

    Samsung LED TV At Half Price, Offer will start from 11 AM to 1 PM

    http://www.shopclues.com/gosf-1/box-office.html


    GOSF 2014 shopclues.com
    Samsung 32H4100 32"
    HD Ready Slim LED Television

    MRP :Rs.32,000
    GOSF 2014 shopclues.com
    Philips HP8658
    Hair Straightener

    MRP :Rs.1,695
    GOSF 2014 shopclues.com
    HP Deskjet 1010 Printer

    MRP :Rs.2,473
    GOSF 2014 shopclues.com
    Eveready CFL 15W ELD
    Combo Pack of 4

    MRP :Rs.740
    GOSF 2014 shopclues.com
    Sunflame 2B-Bk Crystal Plus
    Toughened Glass Cooktop

    MRP :Rs.6,405

    ReplyDelete
  11. All the above products sell at half price,
    must visit to see

    ReplyDelete
  12. All the above products sell at half price,
    must visit to see

    ReplyDelete
  13. All the above products sell at half price,
    must visit to see

    ReplyDelete
  14. Uptet शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को दौड़ाकर पीटा अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ।

    ReplyDelete
  15. Uptet शिक्षामित्रो के शिक्षक बनने में अडंगा

    ReplyDelete
  16. UPTET शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को दौड़ाकर पीटा अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के कई माह बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने से आक्रोशित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को विधानभवन घेरने की कोशिश की। बापू भवन पर उनके पहुंचते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहां से जीपीओ तक दौड़ा- दौड़ाकर पीटा। कई बार पुलिस व अभ्यर्थियों में हाथापाई भी हुई। इस दौरान दो युवतियों समेत आठ अभ्यर्थी घायल हो गए। करीब दो घंटे तक हजरतगंज से चारबाग तक जाम की स्थिति बनी रही। लाठीचार्ज में घायल बिट्टू यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे 29 हजार 334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंसलिंग हुए कई माह बीत चुके लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। इससे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी गहरे मानसिक अवसाद में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसी से नाराज करीब पांच सौ अभ्यर्थियों ने विधानभवन के सामने धरना प्रदर्शन की योजना बनाई थी। इसके तहत वह लोग बापू भवन के निकट एकत्र हुए थे और नारेबाजी करते हुए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस व पीएसी के जवानों ने सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें शालिनी यादव, आलोक सिंह, सुलेखा सिंह, दीपक शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, वैभव यादव और विक्रमादित्य सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए सारे कागजात भी छीन लिए। इसके बाद सभी अभ्यर्थी लक्ष्मण मैदान धरना स्थल पर एकत्र हुए और वहां पर भी प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने अविलंब नियुक्ति पत्र जारी न होने पर जल समाधि लेने की भी घोषणा की है। साथ ही मांगें पूरी न होने तक वहीं डटे रहने की चेतावनी दी है। लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे थे। आखिर देर शाम पुलिस व प्रशासन ने उन्हें लक्ष्मण मेला स्थल से जबरन हटा दिया। अभ्यर्थी सौरभ का कहना है पुलिस के दबाव में हट गए हैं लेकिन अनशन जारी रहेगा। नियुक्ति पत्र जारी न होने पर विधान भवन घेरने पहुंचे थे, दो युवतियों समेत 8 घायल पुलिस के मैनेजमेंट व बंदी के कारण ट्रैफिक जाम से निजात एसएसपी यशस्वी यादव ने बुधवार को निर्देश दिए थे कि विधानभवन के आसपास किसी भी सूरत में सड़क जाम न होने पाए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार कर रखी थी। जैसे ही अभ्यर्थियों ने बापू भवन चौराहा पार किया, पुलिस ने दो तरफ का ट्रैफिक रोका और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कुछ देर के लिए अफरातफरी जरूर हुई लेकिन इसके बाद ट्रैफिक चालू हो गया। हालांकि इससे भी दो घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस कर्मियों ने सभी चौराहों पर स्थिति सामान्य कर दी। इसमें व्यापारियों की बंदी का भी असर रहा। मार्केट व दुकानें बंद होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिली। पांच गिरफ्तार, ढाई सौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लाठीचार्ज में घायल युवती को अस्पताल ले जाते साथ्ाी और महिला पुलिस।

    ReplyDelete
  17. ARE HELP JI, KAL KI BAHAS ME SARKAR K ADHIKAR CHHETRA ME KYA- KYA AAYA BATAIYE....

    ReplyDelete
  18. BHAIYON AGAR HAME SC SE NIYUKTI KI SAMAY SEEMA NA MILI TO SARKAR APNE IF BUT ME SC KO BEHKA KE YE BHARTI 2017 TAK KHEENCHEGI... TET MORCHA KI TARAH SARKAR K PAAS BHI B PLAN C PLAN D PLAN HAI YE BHARTI NEXT SARKAR KO HANDOVER KARNE KA...ANY COMMENTS.... SARKAR KAH RAHI HAI AGAR HAMARE ANUSAAR NAHIN TO TUMHARE ANUSAAR BHI NAHIN... HAMARE TET NETA MEDIA SE MUH CHHUPAAYE RAHTE HAIN JABKI SARKAR KI KALI KARTUTEN NIKAALNE KO USE HATHIYAAR BANANA CHAHIYE...

    ReplyDelete
  19. 15000 Posts Uttar Pradesh Assistant Teacher Recruitment 2015: Notification


    Uttar Pradesh Basic Education Board invited application for recruitment of 15000 Assistant Teacher posts. The candidates eligible for the post can apply through prescribed format before 05 January 2015.
    Important Dates
    Opening Date for Registration: 16 December 2014
    Closing Date for Registration: 05 January 2014
    Last Date of Fee Deposit: 07 January 2015
    Last Date to Submit Form: 10 January 2015
    Details of Posts
    Assistant Teacher: 15000 Posts
    Eligibility Criteria
    Educational Qualification
    Candidates should have passed B.T.C or Special B.T.C. in Any Recognised Board or University with Passed T.E.T Examination.
    Age Limit
    21-40 years
    How to Apply
    Interested and eligible candidates can apply online by visiting the official site of the Board. http://www.upbasiceducationboard.in/
    Detailed Notification

    ReplyDelete
  20. 29334 UPTET JRT Bhrtee ka kya hogaa :
    पदोन्नति के मानक पर शिक्षक आक्रोशित
    Publish Date:Thu, 11 Dec 2014 10:26 PM (IST) | Updated Date:Thu, 11 Dec 2014 10:26 PM (IST)



    अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया फिर से उलझती जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को पदोन्नति दिए जाने में पदों की संख्या सीमित करने को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है।
    गुरुवार को बीएसए कार्यालय के निकट बैठक आहूत कर विशिष्ट बीटीसी 2009 के शिक्षकों ने जिला कार्यालय पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। बताया गया कि कार्यालय की ओर से प्राथमिक विद्यालयों से महज 259 शिक्षकों को ही प्रमोशन दिए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जबकि प्रमोशन के लिए पांच साल की सेवा अवधि पूरा करने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक है। यहीं नहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक तथा प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों की संख्या भी उक्त निर्धारण से काफी अधिक है। शिक्षकों का कहना है कि गणित तथा विज्ञान शिक्षक पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में भी मानक को दरकिनार करते हुए सभी 410 पदों पर नवीन नियुक्ति की जा रही है। जबकि सृजित उक्त 410 पदों के सापेक्ष पचास प्रतिशत पर ही सीधी भर्ती तथा शेष पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जाना चाहिए था। आंदोलित शिक्षकों में विनोद यादव, अशोक यादव, दिनेश यादव, मायाराम यादव, उमेश कुमार, सुरेश कुमार, रोहित रंजन, जितेंद्र कुमार, लल्लू तिवारी व अनुपम पांडेय आदि ने पदोन्नति प्रक्रिया का विरोध करते हुए न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है।

    ReplyDelete
  21. Jis rajya(UP) ka raja (akhilesh) hi dakait ho us rajya aur rajya k logo ka kya hoga??? Bhagwan pls save us from this robber.

    ReplyDelete
  22. 72825 Shikshak bharti mamle kee final hearing Supreme court me chal rahi hai jisase sambandhit ek mahatwapurn baithak me maruti mandir(T D COLLEGE Gate) jaunpur, par dt 14/12 ravivar ko 12 baje awashya upasthit ho.
    Jay Hind Jay TET.
    TET SANGARS MORCHA JNP.

    ReplyDelete
  23. PLEASE PAY ATTENTION:-



    I AM GOING TO HC AGAINST DIET AND SCERT ON MONDAY.
    BECAUSE OF THESE POINTS:-
    (1) On which base DIET is reutrning the documents while we were in selected list after 2nd counselling.
    and everybody knows that DIET return the documents back to the candidate who were not selected in 2nd counselling.
    (2) If after second counselling we were not selected and our seat was not locked then why they remove our name from other district due to which we were not able to attend the 3rd counselling.
    (3) Why the DIET said that "x" seats are available after 1st and 2nd counselling and now third counselling will be carried out ONLY for [( Total No of seats in DIET( let it Z)] Z - X seats only.

    (4) One more recruitment (JRT) is carried out in state in which the Seat are locked .means First Come First serve.
    In so many district the jrt merit is lower then my score but DIETS are not agree for my counselling and simply saying Seat is full.
    It is happen while both recruitment are on progress under One Department one One state.
    How it is Possible .
    (5) Now what will be our future.
    (6) when we will sure about counselling and job .
    **This will be a cycle and we will recycle.**

    So ,My dear friends, I am going to High Court (Monday,15th Dec) to get justice.
    If somebody is interested and thinks that I am right he may contact .
    My Watts up No is 9571180546
    and Contact No is 8905185232.
    and if you can not come with us then you should go yourself.
    "WITHOUT FIGHT YOU NEVER GET YOUR RIGHT"


    MIL KE CHALO.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।