/* remove this */

Tuesday, January 6, 2015

72825 Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News
72825  Teacher Recruitment : 19 January Se Niyukti, 27 January Tak Karybhaar School Mein Grhan Karna Hogaa


Jis School Mein Niukti Hogee, Wahee School Aapka Mool Tenatee /KaryaSthal Banegaaa





 












UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : 72825 Teacher Recruitment - 19 JANUARY SE Niyukti Patr

UPTET SARKARI NAUKRI News : 72825  Teacher Recruitment - 19 JANUARY SE CHARON 1,2,3,4 COUSLELING MEIN CHAYNITON KO TET MARKS KE GHAT TE KRAM MEIN NIYUKTI PATR JAAREE HONGE
**********
रोज़गार देने के लिए अखिलेश सरकार की पहल
१९ जनवरी को दिए जायेंगे नियुक्ति पत्र
२७ जनवरी तक लेनी होगी नियुक्ति
ETV UP
**********


BREAKING NEWS :
ACCORDING TO TET MORCHA GANESH DIXIT :->

19 जनवरी se चारो काउन्सेलिंग में चयनित सभी अभ्यर्थीयों को टीई टी अंको के घटते क्रम में niyuktipatr का वितरण

डाईट प्रिन्सिपलस और बीएसए ने चौथी में sm सिट्स merging पर आपत्ति उठाई...मोर्चा दवाब बनाकर जुडवाने कि कोशिश में लगा..बाकी शाम को

1- जाय्निंग को एक सप्ताह का समय मिलेगा,
2- जाय्निंग वाला  ही मूल विद्यालय होगा !
3- महिलाओ और विकलांगों को विद्यालय चयन का अवसर दिया जायेगा !




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : 72825 Teacher Recruitment

UPTET SARKARI NAUKRI News : 72825  Teacher Recruitment




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

BREAKING EXCLUSIVE NEWS : AB TATHYA SAHEE HONE PAR BHEE GALAT FESLE KARNE VAALE JUDGE PAR HO SAKEGEE KARYAVAHEE

BREAKING EXCLUSIVE NEWS : AB TATHYA SAHEE HONE PAR BHEE GALAT FESLE KARNE VAALE JUDGE PAR HO SAKEGEE KARYAVAHEE


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News 72,825 शिक्षक भर्ती: चौथी काउंसलिंग की तारीख तय

UPTET SARKARI NAUKRI News
72,825 शिक्षक भर्ती: चौथी काउंसलिंग की तारीख तय


72,825 शिक्षक भर्ती: चौथी काउंसलिंग की तारीख तय
****************************************
9 से 14 जनवरी तक होगी काउंसलिंग
****************************
प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में खाली पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 9 से 14 जनवरी तक होगी। इसके लिए सामान्य वर्ग में न्यूनतम 105 और आरक्षित वर्ग में 97 अंक वाले पात्र होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in से 7 से 14 जनवरी तक काउंसलिंग कार्ड लोड किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 9 से 11 जनवरी तक टीईटी में न्यूनतम 105 अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष व 97 अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14 जनवरी तक 105 अंक पाने वाली सामान्य वर्ग की महिला और 97 अंक पाने वाली आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।

काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवास प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्रों तथा उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की दो नवीनतम रंगीन फोटो के साथ भरे गए फॉर्म वाले जिलों में संबंधित डायटों पर सुबह 10 बजे से पहुंचना होगा।
पात्रों की सूची भी डाली जाएगी वेबसाइट पर
********************************
काउंसलिंग रिक्त पदों के सापेक्ष की� जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व की काउंसलिंग में मूल प्रमाण पत्र जमा कर दिए हैं, वे उसे वापस ले सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की पात्रता निरस्त नहीं की जाएगी।

एससईआरटी तीन चरणों की काउंसलिंग में पाए गए पात्रों की सूची भी वेबसाइट पर डालेगा। अभ्यर्थी इसे देख सकेंगे। इसके आधार पर वे संबंधित जिलों में अपना मूल प्रमाण पत्र जमा करते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के सात दिन के अंदर उन्हें संबंधित स्कूलों में जॉइन करना होगा।

इसके पहले एससीईआरटी ने नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) को तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों की सूची सौंप दी थी।

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी हर हाल में 31 जनवरी तक नियुक्ति का आदेश दिया था, जिसके बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी दिखाई थी।
इस तरह लिए गए थे निर्णय
********************
पहले राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससईआरटी) के निदेशक ने बताया था कि चौथी काउंसलिंग पर बाद में निर्णय किया जाएगा।

जिसके बाद उम्मीद की जा रही ‌थी कि तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के बाद चौथी काउंसलिंग पर विचार किया जाएगा। वहीं, एससीईआरटी ने नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) को तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों की सूची सौंप दी थी।

पहले भी रिक्त पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया गया था। इसके आधार पर एससीईआरटी को गुरुवार को मेरिट जारी करना था, लेकिन नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होने के चलते चौथे चरण की काउंसलिंग टाल दी गई थी।
डायट प्राचार्यों ने भी की गलतियां
************************
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर डायट प्राचार्यों की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के स्पष्ट निर्देश के बाद भी लखनऊ समेत 43 जिलों ने पात्रों के नाम नहीं भेजे थे।

जिसके बाद एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने हर हाल में पात्रों के नाम भेजने को कहा था जिससे नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने 31 जनवरी तक हर हाल में सामान्य वर्ग के 70 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 65 फीसदी अंक वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का पात्र मानते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया था।


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit 


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : 6TH COUNSELING CUTOFF JRT TEACHER UP - गणित-विज्ञान के शिक्षकों की काउंसिलिंग को कवायद

UPTET SARKARI NAUKRI News
: 6TH COUNSELING CUTOFF JRT TEACHER UP - गणित-विज्ञान के शिक्षकों की काउंसिलिंग को कवायद



गणित-विज्ञान के शिक्षकों की काउंसिलिंग को कवायद

Date:Mon, 05 Jan 2015

मैनपुरी, भोगांव: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों के पदों को भरने के लिए शासन ने एक प्रयास और किया है। गणित-विज्ञान के शिक्षकों की पांच चरण की काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए पदों को भरने के लिए छठवें चरण की काउंसिलिंग बुधवार से डायट पर होगी। जनपद में फिलहाल विज्ञान के 3 और गणित के 20 पद रिक्त पड़े हैं।

वर्ष 2013 में प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जनपदवार पदों का सृजन कर आवेदन मांगे थे।

इस शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत मैनपुरी जनपद को गणित-विज्ञान दोनों में 170-170 पद दिए गए थे। इस प्रक्रिया में तेजी लाते हुए शासन ने जुलाई से काउंसिलिंग शुरू कराई थी। शुरुआती चरण की काउंसिलिंग में आवेदकों द्वारा जनपद में नियुक्ति के लिए कोई खास उत्साह न दिखाए जाने से शासन को निरंतर अग्रिम काउंसिलिंग करानी पड़ी थी। 5 चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद जनपद में विज्ञान के 170 में से 167, गणित के 170 में 150 पद भरे जा चुके हैं।

प्रक्रिया में खाली पड़े पदों को भरने के लिए शासन ने विगत दिनों छठवें चरण की प्रदेशव्यापी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। 7 और 8 जनवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर काउंसिलिंग प्रक्रिया आयेाजित की जाएगी। चयन समिति के द्वारा खाली पदों को भरने के लिए कट ऑफ मेरिट के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग इस दौरान कराई जाएगी।

डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि छठवें चरण की काउंसिलिंग के लिए शासन ने कार्यक्रम भेज दिया है। पहले दिन बुधवार को विज्ञान की जबकि दूसरे दिन गुरुवार को गणित के आवेदकों की काउंसिलिंग डायट पर चयन समिति के द्वारा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बावत अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे।

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher RecruitmentUpper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : SHIKSAH MITRA SAMAYOJAN IS IN PROBLEM, NCTE FILED AFFIDEVIT

UPTET SARKARI NAUKRI News : SHIKSAH MITRA SAMAYOJAN IS IN PROBLEM, NCTE FILED AFFIDEVIT

RTE ACT AND GUIDELINES FOR QUALITY EDUCATION IS ALSO A BIG PROBLEM

शिक्षा मित्रों के शिक्षक बनने पर फंसा पेंच

कानपुर/लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाए जाने पर पेंच फंसा दिया है। एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आईके मंसूरी ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करते हुए कहा है कि अधिकतर शिक्षा मित्रों के पास स्नातक व बीएड की डिग्री नहीं है।

वे अनट्रेंड शिक्षक भी नहीं हैं वे 11 माह की नियुक्ति के बाद सिर्फ संविदा कर्मी हैं जिन्हें सहायक अध्यापक नहीं माना जा सकता है। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन नंबर नहीं आ सका। वहीं, राज्य सरकार दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 92 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की तैयारी में है।

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता कहते हैं कि दो वर्षीय बीटीसी परीक्षा परिणाम आने के बाद दूसरे चरण वालों के समायोजन का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

इस मामले में कानपुर से दिनेश पाठक सहित पांच लोगों ने याचिका दाखिल की है। मूल वाद अरशद ने दाखिल किया था। रीट के मुताबिक शिक्षा मित्रों की क्वालिफिकेशन पर्याप्त नहीं है। इस पर हाईकोर्ट ने एनसीटीई को नोटिस जारी करके शपथ पत्र मांगा।
एनसीटीई ही टीचर एजूकेशन का नियम-कानून बनाती है। यह संस्था केंद्र सरकार के अधीन काम करती है। इस नोटिस पर एनसीटीई उत्तरी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर डॉ. आईके मंसूरी ने 7 दिसंबर 2014 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में शपथ पत्र दाखिल किया। रीजनल डायरेक्टर ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक नहीं बनाया जा सकता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लागू होने के बाद टीईटी जरूरी है।

टीईटी क्वालीफाई करने वाले ही सहायक अध्यापक बन सकते हैं। यूपी सरकार ने 3 जनवरी 2011 को शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की अनुमति एनसीटीई चेयरमैन से मांगी थी। अनुमति नहीं मिली थी। इसके बावजूद शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया है।
इसे पूरे विवाद की पृष्ठभूमि कुछ ऐसी है कि एनसीटीई की अनुमति के बगैर ही यूपी सरकार ने प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का फैसला कर लिया। विशेष ट्रेनिंग के बाद जुलाई 2014 में 58 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया। हालांकि पत्र में लिखा कि यह नियुक्ति याचिका संख्या 3205/2014 के फैसले के अधीन होगी। 58 हजार शिक्षा मित्र जुलाई 2014 से सहायक अध्यापक के रूप में पढ़ा रहे हैं लेकिन सहायक अध्यापक का वेतनमान उन्हें नहीं मिला है। सबके शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद ही वेतनमान जारी किया जा सकेगा। अब 91 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाए जाने का रिजल्ट घोषित किया गया है। इन सबको जल्द ही सहायक अध्यापक बनाकर नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। यह नियुक्ति भी हाईकोर्ट के फैसले के अधीन होगी। ऐसा हुआ तो 1.49 लाख शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बन जाएंगे। 21 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का काम अभी चल रहा है। उन्हें दो साल का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
याचिका में कहा गया कि
एनसीटीई ने यह तर्क भी दिया
- शिक्षा मित्रों की नियुक्ति ग्राम प्रधान की कमेटी करती है। नियुक्ति 11 माह के लिए होती है। यदि दोबारा मौका देना होता है तो 11 माह का अनुबंध बढ़ाना पड़ता है। ग्राम प्रधान की कमेटी सरकारी पदों की नियुक्ति के लिए मान्य नहीं होती है। यह पद संविदा का है।
- शिक्षा मित्र की क्वालिफिकेशन इंटरमीडिएट है, जो कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की शैक्षिक अर्हता से मेल नहीं खाती है। ग्रेजुएशन और टीचर एजूकेशन की क्वालिफिकेशन के बाद ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बना जा सकता है।
- जो शिक्षा मित्र पढ़ा रहे हैं, वह मानदेय लेते हैं। मानदेय के साथ दो साल का विशेष प्रशिक्षण देना गलत है। शिक्षा मित्र के साथ ग्रेजुएशन की रेग्युलर डिग्री लेना भी गलत है। इसे मान्य नहीं किया जा सकता है।
- ग्रेजुएशन, बीएड और बीटीसी के बाद भी टीईटी पास होना जरूरी है। इसके बगैर नियुक्ति अमान्य होती है।
एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर बताया संविदा कर्मी
दूसरे चरण में 92 हजार शिक्षा मित्रों को है शिक्षक बनाने की तैयारी




Shiksha MitraShiksha Mitra News SamayojanShiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  ,  SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI 
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : चौथी काउंसलिंग 9से 14 तक

UPTET SARKARI NAUKRI News : 
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : चौथी काउंसलिंग 9 से 14 तक


प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : चौथी काउंसलिंग 9से 14 तक



लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में चलरही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मेंखाली पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 9 से 14जनवरी तक होगी। इसके लिए सामान्य वर्गमें न्यूनतम 105 और आरक्षित वर्ग में 97 अंकवाले पात्र होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवंप्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशकसर्वेंद्र विक्रम ने सोमवार को इस संबंध मेंआदेश जारी कर दिया। वेबसाइटhttp://upbasiceduboard.gov.inसे 7 से 14 जनवरी तक काउंसलिंग कार्ड लोडकिए जा सकेंगे।उन्होंने बताया कि पहले चरण में 9 से 11जनवरी तक टीईटी में न्यूनतम 105 अंक पानेवाले सामान्य वर्ग के पुरुष व97 अंक पानेवाले आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14जनवरी तक 105 अंक पाने वाली सामान्यवर्ग की महिला और 97 अंक पानेवाली आरक्षित वर्गकी महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंगकी जाएगी। काउंसलिंग के लिए पात्रअभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल शैक्षिक,प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवासप्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्रों तथा उनकी स्वहस्ताक्षरितछायाप्रति, पासपोर्ट साइजकी दो नवीनतम रंगीन फोटो के साथ भरे गएफॉर्म वाले जिलों में संबंधित डायटों पर सुबह10 बजे से पहुंचना होगा। काउंसलिंग रिक्तपदों के सापेक्ष की जाएगी। जिनअभ्यर्थियों ने पूर्व की काउंसलिंग में मूलप्रमाण पत्र जमा कर दिए हैं, वे उसे वापस लेसकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की पात्रता निरस्तनहीं की जाएगी।सामान्य में 105 व आरक्षित में 97 अंक वालेहोंगे पात्रवेबसाइट परभी डाली जाएगी पात्रों की सूचीएससईआरटी तीन चरणों की काउंसलिंग में पाएगए पात्रों की सूची भी वेबसाइट परडालेगा। अभ्यर्थी इसे देख सकेंगे। इसके आधारपर वे संबंधित जिलों में अपनामूल प्रमाणपत्र जमा करते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त करसकेंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के सातदिन के अंदर उन्हें संबंधित स्कूलों में जॉइनकरना होगा।


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...