प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : चौथी काउंसलिंग 9 से 14 तक
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : चौथी काउंसलिंग 9से 14 तक
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में चलरही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मेंखाली पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 9 से 14जनवरी तक होगी। इसके लिए सामान्य वर्गमें न्यूनतम 105 और आरक्षित वर्ग में 97 अंकवाले पात्र होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवंप्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशकसर्वेंद्र विक्रम ने सोमवार को इस संबंध मेंआदेश जारी कर दिया। वेबसाइटhttp://upbasiceduboard.gov.inसे 7 से 14 जनवरी तक काउंसलिंग कार्ड लोडकिए जा सकेंगे।उन्होंने बताया कि पहले चरण में 9 से 11जनवरी तक टीईटी में न्यूनतम 105 अंक पानेवाले सामान्य वर्ग के पुरुष व97 अंक पानेवाले आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14जनवरी तक 105 अंक पाने वाली सामान्यवर्ग की महिला और 97 अंक पानेवाली आरक्षित वर्गकी महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंगकी जाएगी। काउंसलिंग के लिए पात्रअभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल शैक्षिक,प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवासप्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्रों तथा उनकी स्वहस्ताक्षरितछायाप्रति, पासपोर्ट साइजकी दो नवीनतम रंगीन फोटो के साथ भरे गएफॉर्म वाले जिलों में संबंधित डायटों पर सुबह10 बजे से पहुंचना होगा। काउंसलिंग रिक्तपदों के सापेक्ष की जाएगी। जिनअभ्यर्थियों ने पूर्व की काउंसलिंग में मूलप्रमाण पत्र जमा कर दिए हैं, वे उसे वापस लेसकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की पात्रता निरस्तनहीं की जाएगी।सामान्य में 105 व आरक्षित में 97 अंक वालेहोंगे पात्रवेबसाइट परभी डाली जाएगी पात्रों की सूचीएससईआरटी तीन चरणों की काउंसलिंग में पाएगए पात्रों की सूची भी वेबसाइट परडालेगा। अभ्यर्थी इसे देख सकेंगे। इसके आधारपर वे संबंधित जिलों में अपनामूल प्रमाणपत्र जमा करते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त करसकेंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के सातदिन के अंदर उन्हें संबंधित स्कूलों में जॉइनकरना होगा।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Kitni seats vacant hain? What about those candidates who not scored 105 Or 97 and there councilling had done earlier?
ReplyDeleteमाननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनाअंक 17/12/2014 मे रह नर्देश दिया गया है कि 6 सप्ताह के आन्दर जनरल के 70% एवं आरक्षति वर्ग के 65% के सभी अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र दे दिया जाए जो माल प्रक्टिस मे ना हो॥ कृपया सचिव ,बेसिक शिक्षा से यह स्पष्ट आदेश निर्गत करा लिया जाए कि जो अभ्यर्थी कई जिलो मे काउन्सलिग करा चुके है॥ उन्हे माल प्रक्टिस मे माना जाऐगा कि नही ॥एवं रिशफ्लिग प्रणाली के सम्बंध में भी जान्कारी प्राप्त कर ली जाऐ। ताकि चौथी काउन्सलिगं में अभ्यर्थी स्पष्ट काउन्सलिगं करा सकें।
ReplyDelete