/* remove this */

Wednesday, January 7, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET, shikshak niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


HOW TO APPLY FOR BIGGEST SHIKSHAK NOYOJAN IN BIHAR

MUNGER

मुंगेर, जागरण संवाददाता : जिले के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े शिक्षक के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन भी लेना शुरू कर दिया है। आवेदन देने की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी। हालांकि अभी नियोजन की तिथि घोषित नहीं की गई है। आवेदन देने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नियोजन की तिथि घोषित की जाएगी।

इस नियोजन प्रक्रिया के तहत कक्षा एक से पांच तक के नियोजन में प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जबकि कक्षा 6 से 12 वीं तक के नियोजन में सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही भाग ले सक ते हैं। गौरतलब है कि जिले भर के स्कूलों में अलग-अलग विषयों के लिए अबतक हुए शिक्षक नियोजन के बावजूद भी पद रिक्त है।

यहां करें आवेदन जमा : नियोजन के लिए अभ्यर्थी जिला परिषद क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, नगर आयुक्त कार्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के कार्यालय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय, पंचायत परिषद हवेली खड़गपुर कार्यालय में, प्रखंड के लिए बीडीओ कार्यालय में एवं पंचायत के लिए पंचायत सचिव के यहां आवेदन जमा करा सकते हैं।

कक्षा प्रथम से पांच तक इतनी सीट हैं खाली : मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में कक्षा प्रथम से पांच तक में 19, जमालपुर में 24, खड़गपुर में 41, बरियारपुर में 11, तारापुर में 21, असरगंज में 23, संग्रामपुर में 62, टेटियाबम्बर में 21 और धरहरा में 12 सीट खाली है।

कक्षा 6 से 8 तक में इतने सीट सीट हैं खाली : जिले भर के अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग विषयों में करीब दो सौ से भी ज्यादा सीट खाली है। जिसमें उर्दू में 37, हिंदी में 82, विज्ञान में 97, अंग्रेजी में 14, सामाजिक विज्ञान में 17 और संस्कृत में 78 सीट रिक्त है। वहीं उच्चतर माध्यमिक में कक्षा नवम एवं दशम में जले भर में 189 सीटें खाली है जिस पर आवेदन लिया जा रहा है।

प्लस टू स्कूलों में इतने सीट है खाली : नगर निगम क्षेत्र मुंगेर में अलग-अलग विषयों व वर्गो में 32, जिला परिषद क्षेत्र में 123, नगर परिषद जमालपुर में 10 पद रिक्त है जबकि नगर पंचायत हवेली खड़गपुर में एक भी पद रिक्त नहीं है।

News Sabhaar : jagran 7.1.15

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: शिक्षक नियोजन: आवेदन के लिए लगने लगी अभ्यर्थियों की कतार

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

शिक्षक नियोजन: आवेदन के लिए लगने लगी अभ्यर्थियों की कतार

shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

कटिहार : जिला परिषद शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसको लेकर विभिन्न नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन देने को कतार लग रही है। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु अभ्यर्थियों से विषयवार रिक्ति के आलोक में आवेदन लिया जा रहा है। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों में 241 रिक्तियां हैं। जबकि माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों के 133 पदों की रिक्ति को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियोजन की प्रक्रिया 22 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में आज भी नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई।
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
जन्तु विज्ञान-02
वनस्पति शास्त्र-02
रसायन शास्त्र-19
गणित-20
भौतिक शास्त्र-19
अर्थशास्त्र-01
भूगोल-15
इतिहास-03
गृहविज्ञान-19
दर्शन शास्त्र-02
राजनीतिक शास्त्र-17
मनोविज्ञान-21
समाज शास्त्र-23
लेखा शास्त्र (वाणिज्य)-14
इंटपिरेंस (वाणिज्य)-06
बंगला-02
अंग्रेजी-22
हिंदी-30
उर्दू-04
कुल-241
----
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
हिंदी-27
अंग्रेजी-31
संस्कृत-12
उर्दू-14
बंगला-02
विज्ञान-18
गणित-20
सामाजिक विज्ञान-04
गृहविज्ञान-04
संगीत-01
शारीरिक शिक्षा-01
कुल-133


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: शिक्षक नियोजन संबंधी कई अभिलेख गायब

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

शिक्षक नियोजन संबंधी कई अभिलेख गायब


परबत्ता: जिला पदाधिकारी राजीव रोशन ने शिक्षक नियोजन की बाधाओं को दूर करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, लेकिन कमेटी के सदस्य भी निष्कर्ष नहीं निकाल पाये.  कमेटी में वरीय उप समाहर्ता राहुल देव वर्मन, मुकेश कुमार तथा स्थापना डीपीओ मुनिलाल राम को रखा गया था.
जुलाई 2014 में तीन सदस्यीय कमेटी इस मामले में जांच करने आयी, तो पता चला कि नियोजन से संबंधित अभिलेख जिस बक्सा में रखा हुआ है. उसका चाबी कथित तौर पर किसी के भी पास नहीं है. कमेटी लौट कर चली गयी. क्योंकि ताला तोड़ने के लिए दंडाधिकारी का रहना आवश्यक था.
किसे है त्रुटि निराकरण का अधिकार
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या सात ख 3148 दिनांक 25 अगस्त 2008 के द्वारा प्रत्येक जिला में शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार का गठन किया गया है. ताकि शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता व गड़बड़ी की जांच की जा सके तथा गलत नियोजन को रद्द कर सही नियोजन को संपुष्ट किया जा सके. कोई भी नियोजन इकाई स्वयं अपने द्वारा लिये गये निर्णय को परिवर्तित या संशोधित नहीं कर सकती है.

इसके अलावा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रंक 496 दिनांक 16 अप्रैल 2009 के कंडिका सात के अनुसार अवैध नियोजन में सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी या प्रतिनिधि की संलिप्तता की स्थिति में प्राधिकार को कार्रवाई के लिए अनुशंसा का अधिकार है, लेकिन  अब मामला स्वयं सलटाने का प्रयास हो रहा है.
नियमानुसार होगी कार्रवाई : प्रमुख
शिक्षक नियोजन के त्रुटि निराकरण के लिए बुलायी गयी बैठक के बारे में प्रमुख गायत्री देवी ने बताया कि नियोजन इकाई के सचिव द्वारा बैठक बुलाया गया है. नियमानुसार जो भी होगा वहीं निर्णय लिया जायेगा. पूर्व में हुए नियोजन के संबंध में उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि विधि सम्मत निर्णय लिया जायेगा.
बक्सा का खुला ताला, नहीं थे अभिलेख
नवंबर 2014 में दंडाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षक नियोजन से संबंधित बक्सा का ताला खोला गया तो पता चला कि नियोजन से संबंधित कई महत्वपूर्ण अभिलेख गायब हैं. यहां तक कि शिक्षक नियुक्ति के लिए जमा कराये गये आवेदन पत्रों में से आवेदन पत्र भी गायब हैं. नियोजन इकाई ने इन बातों की कोई सूचना जिला स्तर को नहीं भेजी तथा न ही किसी संबंधित सहायक के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गयी.
तीन भूमिकाओं के निर्वहन की तैयारी
छह जनवरी 15 को नियोजन इकाई की बैठक बुला कर नियोजन इकाई प्रजातंत्र के तीनों भूमिकाओं को निभाने की तैयारी कर रही है. पहले कार्यपालिका के रूप में नियोजन कार्य संपन्न किया. जिसमें कई त्रुटियां रह गयी. फिर विधायिका के रूप में नियोजन के लिए नियमों का निर्धारण किया. इस क्रम में नियोजन कैंपों में भागीदारी से परहेज किया गया. इसके अलावा अब न्याय पालिका के रूप में अब स्वयं ही अपनी गलतियों को सुधारने का निर्णय लेने की प्रक्रिया की जा रही है.

News Sabhaar : Prbhat Khabar

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - 72825 Teacher Recruitment http://upbasiceduboard.gov.in/


UPTET SARKARI NAUKRI News - 72825 Teacher Recruitment http://upbasiceduboard.gov.in/

GOOD NEWS - SELECTED CANDIDATES NAME IS DISPLAYED ON WEBSITE -http://upbasiceduboard.gov.in/

इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने  चयनितों के नाम टेट मार्क्स , रोल नमबर , श्रेणी व् नाम के साथ सार्वजानिक  दिए हैं
अभ्यर्थीयों की एक बहुत बड़ी मांग थी की सभी चयनितों के नाम सार्वजानिक किये जाएँ

वह सार्वजानिक कर दिए गए हैं

चतुर्थ काउंसलिंग के बाद चयनितों की लिस्ट पूरी तरह से फ़ाइनल हो जाएगी और १६ -१७ तारिख को इसके ऑनलाइन जारी होने की सम्भावना है ।
एक बात और सामने आयी है की सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शासनादेश उपलब्ध कराया है ,  जिसमे यह बताया जा रहा है की
शिक्षा मित्रों के रिक्त सीट अन्य वर्ग के अभ्यर्थीयों को दे दी जाएगी ,

सोशल मीडिया पर निम्न  शासनादेश लोगों द्वारा शेयर किया गया है -




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

AAJ WEBSITE PAR BHRTEE SAMBANDHEE 4th Counseling Ke DISHA NIRDESH Jaaree Ho Gaye Hain, 3rd Counselinge Tak Selected Candidates kee List Jaaree Ho Gayee Hai,



UPTET SARKARI NAUKRI News



AAJ  WEBSITE PAR BHRTEE SAMBANDHEE 4th Counseling Ke DISHA NIRDESH  Jaaree Ho Gaye Hain, 3rd Counselinge Tak Selected Candidates kee List Jaaree Ho Gayee Hai,

See Here You are  Selected OR Not :-
District wise Candidate List Within Merit As Upto 3rd Counselling


इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने  चयनितों के नाम टेट मार्क्स , रोल नमबर , श्रेणी व् नाम के साथ सार्वजानिक  दिए हैं
अभ्यर्थीयों की एक बहुत बड़ी मांग थी की सभी चयनितों के नाम सार्वजानिक किये जाएँ 

This time Basic Education Department Displayed All Selected Candidate Details / List with Name, TET Roll Number, TET Marks, Category, Selected District.
This is Very Good Step as Candidates Demanded this fron a Long time for transparency.  

Example : Details are Displaed with following fields -
 DISTRICT NAME    CONTROL NO    COMPUTER ID    TET ROLLNO    NAME    FATHER NAME    DateOfBirth    SUBJECT    CATEGORY    SEX    SPECIAL RESERVATION    SHIKSHA MITRA    TET MARKS
AGRA    0100136    0100033995    03032665    TARUN KUMAR KAUSHIK    RAJESH KUMAR KAUSHIK    1980-10-11    SCIENCE    GENERAL    M    0    0    136



Check Kijiye, Good News -
http://upbasiceduboard.gov.in/

Website par cut-off ke Saath teeno chakron mein Chayniy Abhyarthee Kee Suchee Jaaree Ho Chukee Hai,

Jahan Aap Counseling Kara Chuke Hain, Uska Vivran Dikhaee De Rahaa Hai

4th Counselinge Ke Baad Selection List Final Ho Jayegee, aur 16-17 Ko Online Final Selected Candidate Kee List Jaaree Ho Saktee Hai


Official Website par Visit http://upbasiceduboard.gov.in/  Karne Par Nimn Vivran Aaa Rahaa Hai

Neeche Dee Gaee Jankaree Sirf Soochna Maatra Hai, Sirf Official Website Par Visit Karke Heee Vivran Dekhen.

Kayee Baar Link Hata Kar Naye Laga Dete hain, Website Kee Maintenece Hotee Hai, Islee Neeche Diye Gaye Link Sirf Jankaree Matra Hain -


प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125


IMPORTANT NOTE :
• अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
• अभ्यर्थी अपने सम्बन्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 14 जनवरी, 2015 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।
Disclaimer: THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) will not be responsible for any discrepancy, decision or claim that is based on the displayed data. This disclaimer is valid for all pages in this website.




Website Par Nimn Jaankaaree Show Ho Raheee Hai :-




प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग ( चतुर्थ )
अभ्यर्थी का विवरण

**You Are Eligible for Counselling.**



1
टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर:

2
कंट्रोल नंबर:

3
कंप्यूटर आईडी:

4
नाम:

5
पिता का नाम:

6
जन्मतिथि:

7
जाति वर्ग :

8
टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक:

9
जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है:

10
जनपद जहाँ
औपबंधिक काउंसलिंग करवा चुके हैं



यह विवरण सिर्फ अभ्यर्थी के अवलोकनार्थ है। इसका काउंसलिंग में फाइनल चयन होने से कोई सम्बन्ध नही है
Disclaimer: THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) will not be responsible for any discrepancy, decision or claim that is based on the displayed data. This disclaimer is valid for all pages in this website.



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
Read more...

RTET SARKARI NAUKRI News नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTET SARKARI NAUKRI News

नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARINAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur

Teacher protests for getting appointment letters in Jaipur
Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment,

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के गणित और सामाजिक विज्ञान विष्ाय के अभ्यर्थी मंगलवार शाम को नियुक्ति देने की मांग पर शिक्षा संकुल के पास महावीर उद्यान में टंकी पर चढ़ गए। दिन में ये अभ्यर्थी शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार से मिले थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को उन्हें 60 दिन में नियुक्ति देने का आदेश दिया था जबकि सरकार अब इस मामले में फिर से रिव्यू याचिका लगाने की बात कह रही है।

शाम पौने सात बजे 18 अभ्यर्थी टंकी पर चढ़े थे, जिनमें चार उसी समय नीचे उतर गए। रात सवा आठ बजे डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि सुबह शिक्षा सचिव से वे प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे। इस पर अभ्यर्थी नीचे उतर गए। पुलिस ने इनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बारां, सीकर, अलवर और भरतपुर से आए अभ्यर्थी थे।

यह है प्रकरण
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2011 में सामाजिक अध्ययन और गणित विष्ाय की परीक्षा में गलत प्रश्नों के कारण तीन बार संशोधित परिणाम जारी किया गया। हाईकोर्ट की खंड पीठ ने दूसरी बार आए परिणाम के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था जिस पर बाहर हो रहे अन्य अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में गए थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को आदेश देकर 2 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को कहा था। इसमें सामाजिक विज्ञान विष्ाय के 262 व गणित के 138 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जानी है

News Sabhaar : Patrika.com

Read more...

RTET SARKARI NAUKRI News विवादों में घिरी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013

 RTET SARKARI NAUKRI News Rajasthan

विवादों में घिरी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013

            Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment,
नागौर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 विवादों में घिरती नजर आ रही है। नि:शक्तजनों की केटेगरी निर्घारित नहीं करने, मेड़ता में आरटेट देने वाले तथा ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम रोकने से मामला न्यायालय में जा सकता है

इधर, सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 2 जुलाई 2013 में दिए गए आदेश की पालना सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं, जिसमें कोर्ट ने निर्णय दिया था कि आरक्षित श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने आयु व फीस की रियायतों के अतिरिक्त किसी अन्य रियायत का लाभ उठाया है, उनका चयन सामान्य वर्ग की रिक्तियों के प्रति नहीं कर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रिक्तियों के प्रति किया जाएगा। 31 दिसम्बर को जारी किए गए शिक्षक भर्ती के परिणाम में नि:शक्तजनों की केटेगरी निर्घारित नहीं करने की अनियमितता भी सामने आई है।

राजस्थान विकलांग युवा मोर्चा के संयोजक राकेश खटीक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (विशेष योग्यजन) के आयुक्त को भेजे ज्ञापन में बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 31 दिसम्बर को जारी परीक्षा परिणाम में जिला परिषदों ने विकलांग अभ्यर्थियों की विकलांगता श्रेणी नहीं दर्शाई है।

इस स्थिति में विकलांगों के परीक्षा परिणाम को किस श्रेणी में रखकर वरियता दी जाएगी, इसे लेकर संशय बना हुआ है। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नि:शक्तजनों की केटेगरी निर्घारित करने की मांग की है।

ऑफलाइन आवेदन करना पड़ा भारी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 के लिए वर्ष 2013 में ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ऑफलाइन आवेदन करने वालों में दो प्रकार के अभ्यर्थी शामिल थे, एक तो मेड़ता में आरटेट देने वाले, जिनका परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोक दिया गया तथा दूसरे वे अभ्यर्थी जिनका बीएड का परिणाम आना बाकी था।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में ऑफलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का परिणाम रोक गया है। बीआर मिर्घा कॉलेज अध्यक्ष महेन्द्र भाकल ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन करने वालों में वे भी थे, लेकिन उनका बीएड व आटेट का परिणाम अब जारी हो चुका है, इसके बावजूद शिक्षक भर्ती का परिणाम रोका गया है। भाकल ने बताया कि जिले में ऎसे अभ्यर्थियों की संख्या 60 से 70 के बीच है, जो आरटेट के चक्कर में पिस रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी
मेड़ता सिटी से आरटेट देने वाले अभ्यर्थियों ने रविवार को नेहरू उद्यान में बैठक कर परिणाम जारी करने की मांग रखी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघष्ाü समिति सम्पत भाटी ने कहा कि मेड़ता आरटेट-2012 और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 का परिणाम रोकने से बेरोजगार युवकों के साथ अन्याय हो रहा है, इसे सहन नहीं किया जाएगा।

रूपचंद टाक ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरटेट का परिणाम जारी नहीं करना हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना है।

अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की। बैठक में सुखराम सिरोही, रघुराजसिंह, साजनराम, उदाराम, रणजीतसिंह, कानाराम, नरेश, सूरजमल, श्रवण कुमार, दौलतराम, सरिता आदि अभ्यर्थियों ने जल्द ही परिणाम जारी नहीं करने पर आन्दोलन का रास्ता अपनाने की बात कही। अभ्यर्थियों का कहना है कि मेड़ता आरटेट में जो नकल में सम्मिलित नहीं थे, उनका परिणाम रोकना न्योचित नहीं है।


News Sabhaar : Rajasthan Patrika (05.01.15)

CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET, OTET, RTET,BETET , PSTET , WBTET, MPTET , ASSAM TET


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : SHIKSHA MITRON KI SEAT 4TH COUNSELING MEIN JUDENGEE

UPTET SARKARI NAUKRI News : SHIKSHA MITRON KI SEAT 4TH COUNSELING MEIN  JUDENGEE

Ye News ANAND ABHISHEK SRIVASTAV  JI DWARA BATAYEE GAYEE HAI.


मित्रों,
ये वो ‪#‎GO‬ है जो ‪#‎4thकाउन्सलिंग‬ के लिए ‪#‎5जनवरी‬ की शाम जारी हुआ। इसमें ‪#‎SmSeat‬ को देने के लिए कहा गया है। ‪#‎पेज2‬ पॉइंट-5। ‪#‎गोपनीयता‬ बनी रहने के कारण इसे डाल नही पाया था। अब ‪#‎निरहुआ‬ जी ने ओपन कर ही दिया है तो इसे डालना पड़ रहा है। इसी के आधार पर हम smसीट मिलने की बात कर रहे हैं। अगर इसमें आकस्मिक परिवर्तन हो जाये तो नही कह सकता। किसी की ‪#‎भावनाओं‬ से खेलना हमारा उद्देश्य नही।










UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...