सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
UPTETSARKARI NAUKRI News - Shiksha Mitron ki Training Bhee Avedh / Illegal Ghoshit -
Social Media par charcha mein aaya ha ki likhit order mein Shiksha Mitron ki BTC Training bhee nahin bachee.
(Sham tak Intjaar karte hain pramanik copy / order ka)
Shashilesh Kumar Saini >>>>
माननीय
उच्च न्ययालय ने शिक्षा-मित्रो की बीटीसी ट्रेंनिग को अवैध घोषित किया और
कहा की शिक्षा मित्र 'सविदा-कर्मी है। 1.72 हजार शिक्षा मित्रो को सपा
सरकार ने सह अध्यापक बनाया था। तब शिक्षा मित्र के पद से स्तीफा ले लिया
था। और सह अध्यापक के नियुक्ति पत्र दिया था। अब वो दुबारा शिक्षा मित्र का
पद नहीं ग्रहण कर सकते और सह अध्यापक के लिए न्ययालय ने अवैध घोषित कर
दिया। अब प्रदेस के युवा जिनके घर और परिवार है।अब न कोई नोकरी की तैयारी
कर सकते है?सपा के कारण ये अब "घर के रहे न घाट' के ? सबसे बड़ी समस्या तब
होगी जब 2 महीने की 60000 रूपए तनख्वा ले चुके शिक्षा मित्रो को वापस करने
होंगे। सपा सरकार उत्तर-प्रदेस में वोट की राजनीती में प्रदेश को 'अराजकता'
की ओर ले जा रही है। उत्तर-प्रदेस अल्लाहाबाद उच्च न्ययालय का आदेस 1
घंटे में आने वाला है। प्रदेस में कोई भी अप्रिय घटना होती है।उसके लिये
सीधे तौर पर केवल "सपा-सरकार और माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश जी " दोसी
होंगे। ||| माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है। शिक्षमित्रों की
वैकल्पिक व्यस्था करे।और सभी टेट पास बीटीसी और बीएड पास अभ्यर्थियो को
उनका हक़ दे।इस पर राजनीती न करे।आप के पास राजनीती करने के बहुत से मुद्दे
व् स्थान है। मुख्यमंत्री जी अन्यथा आप 'गौ-हत्या' जितने पाप के दोषी होंगे। |||
भर्ती में जेडी कर रहे मनमानी लापरवाही पर शासन गंभीर, प्रमुख सचिव ने निदेशक से जताई आपत्ति और दिए निर्देश अधिकांश संयुक्त
शिक्षा निदेशकों के स्तर पर नियुक्ति की प्रक्रिया और इसके आंकड़े वेबसाइट
पर अपलोड नहीं। पहली काउंसलिंग के बाद एक ही अभ्यर्थी का चयन कई मंडलों में
हो गया
लखनऊ।
राजकीय व बालिका इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक (एलटी) भर्ती में
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मनमानी कर रहे हैं। जिससे जीआईसी व जीजीआईसी
में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों के पद भरना शासन की प्राथमिकता में
है। इसके बाद भी निदेशालय व संयुक्त शिक्षा निदेशकों के ढीले रवैये से
निर्धारित समय तीन माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। प्रमुख सचिव
माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा
को भेजे निर्देश में नाराजगी जताई है। उन्होंने 30 सितंबर तक नियुक्ति
प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि जीआईसी
व जीजीआईसी में 6,645 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। मंडलीय
संयुक्त शिक्षा निदेशकों इसकी जिम्मेदारी दी। इसके लिए तीन माह की समय-सीमा
तय की गई थी। अधिकांश संयुक्त शिक्षा निदेशकों के स्तर पर नियुक्ति की
प्रक्रिया और इसके आंकड़े वेबसाइट पर अपलोड नहीं। पहली काउंसलिंग के बाद एक
ही अभ्यर्थी का चयन कई मंडलों में हो गया। इसमें से किसी एक मंडल के
अभ्यर्थी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी कोई ऐसी व्यवस्था नहीं कि जिससे
अन्य मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इसकी जानकारी मिले। इसके चलते
ऐसे अभ्यर्थियों का नाम दूसरे मंडलों से नहीं हटाया गया और वहां भी उसका
नाम बना है।
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती निरस्त यूपीपीएससी ने मांगा था आवेदन, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कर दी भर्ती उद्योग विभाग की इस भर्ती के हजारों आवेदकाें से छिना मौका
इलाहाबाद
(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से विज्ञापित
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पद के लिए ओवदन करने वाले हजारों अभ्यर्थियों को
झटका लगा है। उन्हें इस भर्ती के अवसर से वंचित होना पड़ेगा। आयोग ने यह
भर्ती निरस्त कर दी है। इन पदों पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती कर
दी है।
लगातार विवादों में घिरे लोक सेवा आयोग की एक भर्ती
प्रक्रिया ने हजारों प्रतियोगियों को निराश किया है। आयोग की ओर से सीधी
भर्ती के तहत उद्योग विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 16 पदों के लिए
17 मार्च को विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों के लिए 18 अप्रैल तक
आवेदन मांगे गए थे। इसके विपरीत शासन ने इन पदों का अधियाचन अधीनस्थ सेवा
चयन आयोग को भेज दिया। आयोग ने भी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनितों की सूची
शासन को भेज दी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 10 अगस्त को ही भर्ती
प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। सचिव रिजवानुर्रहमान की ओर से जारी एक
विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऐसे में शासन ने लोक सेवा आयोग से इस भर्ती
को निरस्त करने के लिए लिखा है। इस बाबत इस भर्ती का निरस्त कर दिया गया
है।
डायट प्राचार्य का किया घेराव, कई जिलों से सुबह ही आ गए थे अभ्यर्थी
बदायूं।
बीटीसी की काउंसिलिंग कराने आए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जमकर हंगामा किया। पूर्व में जिला स्तर
पर जारी मेरिट में आए अभ्यर्थियों ने डायट प्राचार्य का घेराव कर लिया।
डायट प्राचार्य के काउंसिलिंग कराने के आश्वासन पर अभ्यर्थी शांत हुए।
अभ्यर्थी प्रदेश स्तर पर जारी मैरिट का विरोध कर रहे थे।
दो दिन
पहले शासन ने बीटीसी प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारंी की गई है। पहले सूची
जिला स्तर की जारी की गई थी, जिसका कट ऑफ मैरिट लगभग 180 रहा। एक दिन के
बाद ही सूची प्रदेश स्तर की जारी कर दी गई। उसका कट ऑफ मेरिट 250 के लगभग
रहा। पहली बार जारी सूची के आधार पर प्रदेश के गोरखपुर, प्रतापगढ़,
कुशीनगर, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,
बांदा, उन्नाव आदि जिलों के तमाम अभ्यर्थी शुक्रवार को सुबह ही काउंसिलिंग
के लिए डायट कार्यालय पहुंच गए। भारी संख्या में अभ्यर्थियों के होने के
कारण अव्यवस्था भी फैली रही।
सुबह करीब 8.30 एनआईसी से प्रदेश स्तर
की संशोधित मेरिट सूची अपलोड कर दी गई। उसकी जानकारी होते ही अभ्यर्थियों
में आक्रोश फैल गया। दूरदराज से आए अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस
बीच अभ्यर्थियों ने डायट प्राचार्य राजीव कुमार दिवाकर को घेर लिया। डायट
प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि डायट प्रशासन ने जानकर
अभ्यर्थियों को परेशान किया है। डायट प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि उनकी
भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इस पर माहौल शांत हुआ UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
लखनऊ
(ब्यूरो)। लेखपाल भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने रोक लगाने
से इन्कार कर दिया है। हालांकि अदालत ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से
परीक्षा कराए जाने के खिलाफ याचिका मंजूर कर ली। इस पर अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। यह परीक्षा 13 सितंबर को होने जा रही है। परीक्षा में 35 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
न्यायमूर्ति
दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की बेंच ने शुक्रवार को
यह आदेश दिया। याचिका में गुजारिश की गई है कि परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन
आयोग के माध्यम से या यूपी लेखपाल सर्विस रूल्स 2006 के अनुरूप कराई जाए।
सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया था कि उसके पास अधिकार है कि वह
टीसीएस से परीक्षा करवा सकती है। इसमें कोई अनियमितता नहीं है।
भर्ती के कार्मिकों का मानदेय तय,
200 से 1000 तक पाएंगे
लखनऊ
(ब्यूरो)। शासन ने लेखपाल भर्ती परीक्षा से जुड़े काम करने वाले कक्ष
निरीक्षकों व अन्य अधिकारियों का पारिश्रमिक तय कर दिया है। इसमें 200
रुपये से 1000 रुपये देने का प्रावधान है। प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा
ने बताया कि परीक्षा से पहले ब्रीफिंग में भाग लेने वाले नोडल अधिकारियों
को 500 रुपये, अंतरीक्षक (कक्ष निरीक्षक) 200 रुपये व पर्यवेक्षक 300 रुपये
पाएंगे। इसी तरह परीक्षा के पहले की व्यवस्था के लिए कोषाधिकारी को 500
रुपये मिलेंगे। परीक्षा के दिन नोडल अधिकारी व कोषाधिकारी को 1000-1000
रुपये, अंतरीक्षक 400 रुपये व पर्यवेक्षक 600 रुपये पाएंगे UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड हुईं रिक्तियां प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक के रिक्त पद
गौरीगंज।
डेडलाइन बीतने के छह दिन बाद आखिरकार शुक्रवार को जिले में प्राथमिक व
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों की सूची एनआईसी की वेबसाइट पर
अपलोड कर दी गई। स्थानांतरण/समायोजन के लिए इच्छुक शिक्षक रविवार तक अपने
ब्लॉकों के बीईओ कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
उत्तर
प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने 31 अगस्त को एक आदेश
जारी कर जिले के सभी ब्लॉकों में संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक
स्कूलों में रिक्तियों की सूची पांच सितंबर तक एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड
कराने को कहा था। कहा गया था कि सूची अपलोड होने के बाद स्थानांतरण के
इच्छुक शिक्षक 10 सितंबर तक अपने बीईओ कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर
सकेंगे। ब्लॉकों से बीईओ सत्यापन रिपोर्ट के साथ यह सभी आवेदन 12 तक बीएसए
कार्यालय पहुंचाते जहां से 19 सितंबर तक आदेश जारी होना था।
**************** Jab
UPTET Exam mein appear hone vale Lagbhag Har candidate ko pata hai ki
Niyam Kya Hai, Tab Bhee Aise Mahan Moorkh Gyanio Ne Sabhee Bhrteeyon Ko
Fansane Mein Koee Kasar nahin Chodee, To Log UP Ko Ganvaar Pradesh Kehna
Shuru Kar Den to Atiyoshakti nahin hogee. LT Grade mein bhee kuch Niyam
hain , Lekin Bhrtee chal rahee hai kyunki usme padon ki sankhya kam
hai, aur log court mein apna time nahin kharab karna chahate. UP
mein is se poorv Mayavati sarkar ne bhee manmanee karte hue LT Grade
mein PG weightage chahe vo B.Sc karne ke Baad M.A kiya ho, M.S.W kiya ho
sabhee ko bonus 15 marks dene kee ghoshna kar dee, aise mein Maamle
court mein jana hee thaa. Baad
mein Nuksaan uska hua jisne PG usee subject se kiya Jis se Graduation
kiya. Baad mein PG ka weightage hee hata deeya bajaye samasya ko sahee
karne ke. UP ki lagbhag sabhee bhrtiyon mein koee na koee kamee, gadbad karne ke raaste chode jaate hain. Ye
bhee samajh nahin aata ki High Court date par date kyun lagatee hai Jab
Niyam ki copy saamne ho to Seedha niyam ka paalan karaya jana chahiye,
High court ki highly expert committee jyada jaantee hogee. Vo
to Log Supreme Court pahunch gaye aur wahan se 2 Mahine ka Direction Le
Aaye Warna High Court ki date par date mein retire ho jaate aur nokri
dhoondne vaale buddhe ho jaate.
Media ka role bhee bahut poor hai, Usne shuru se hee TET pariksha ke baare mein galat batana shuru kiyaa. Aur Berojgaron ko Shoshan Hota Raha Antim Baat - Shiksha Mitra ka maamla Vote Bank ka khel thaa, Aur sabhee political parties ko pata thaa ki ek din berojgaar khud ba khud nyay talashte hue kahan tak pahunch jaayenge. Sab Political parties is masle par chup. Shiksha
Mitron ko aslee chen kee saans tab miltee jabki unhe proper channel /
sahee raste se Shikshak Banaya Jaata, Jisme Koee Kanunee Adchan Na Ho.
इसके
अलावा 29 हजार गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का मामला भी अदालत में है।
विधि के जानकारों की मानें तो इसका प्रमुख कारण शासकीय स्तर पर किसी भी
भर्ती के पहले पर्याप्त स्तर पर होमवर्क न किया जाना है ****************
राज्य
ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश में शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए शनिवार
को सुनाया जाने वाला फैसला शिक्षकों की भर्ती को लेकर नजीर साबित होगा।
सरकार यदि इस मुकदमे में जीत जाती है तो भी, नहीं जीतती है तो भी। अदालत न
सिर्फ समायोजन के संबंध में निर्णय करेगी बल्कि इसके साथ ही केंद्र और
राज्य सरकार के अधिकारों की सीमा रेखा भी तय होगी। यही वजह है कि सरकार से
जुड़े लोगों में इस फैसले को लेकर अधिक बेचैनी है। प्रदेश में शिक्षा
मित्रों का सहायक अध्यापकों के रूप में समायोजन भर्तियों के नजरिए से
अखिलेश सरकार का सबसे बड़ा फैसला है। इससे एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्र
सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। एक लाख 31 हजार को तो सरकार समायोजित कर चुकी
है जबकि शेष उम्मीद लगाए बैठे थे। सरकार के इस फैसले का सियासी नजरिए से भी
काफी महत्व था क्योंकि इसके जरिए वह अपनी रोजगारपरक सरकार की छवि को
मजबूती प्रदान करती। अब यह मंशा हाईकोर्ट के फैसले की मोहताज है। यह सिर्फ
संयोग ही नहीं कि प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की राज्य सरकार
की हर कोशिश विवादों में फंसती रही है। 72 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती
भी लगातार विवादों में रही। इसके
अलावा 29 हजार गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का मामला भी अदालत में है।
विधि के जानकारों की मानें तो इसका प्रमुख कारण शासकीय स्तर पर किसी भी
भर्ती के पहले पर्याप्त स्तर पर होमवर्क न किया जाना है।
शिक्षा
मित्रों के समायोजन का फैसला करते समय भी इस बात की अनदेखी की गई कि आगे
चलकर राष्ट्रीय स्तर की गाइडलाइन इसके आड़े आ सकती है। राज्य में अनिवार्य
शिक्षा का कानून लागू होने के बाद ही प्राथमिक शिक्षा को बदहाली से बाहर
निकालने की मुहिम शुरू जरूर हुई है लेकिन इसके लिए निर्धारित नियमों की
अनदेखी करने से ही विवाद खड़े हुए। यह भी एक तथ्य है कि प्रदेश में जितने
शिक्षा मित्र हैं, उनमें एक लाख 24 हजार स्नातक हैं। 23 हजार इंटर पास
शिक्षा मित्र बनाए गए हैं। इनका चयन ग्राम शिक्षा समितियों के जरिए हुआ है
जिसका अध्यक्ष ग्राम प्रधान होता है।
पांच कदम भी नहीं चल पाया चयन बोर्ड , पांच बरस में सेवा चयन बोर्ड ने एक भी शिक्षक, प्रवक्ता एवं प्रधानाचार्य की नियुक्ति नहीं की है , वेतन व भत्तों पर करोड़ों रुपए व्यय
अपने ही कदम वापस खींचने पड़े सरकार को पांच साल में
राज्य
ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की कार्यशैली पर फिर
अंगुलियां उठी हैं। हाईकोर्ट पहले ही भर्ती परीक्षा को लेकर जवाब मांग रहा
है और अब शासन ने भी आइना दिखाया है। हालत यह है कि पांच
बरस में सेवा चयन बोर्ड ने एक भी शिक्षक, प्रवक्ता एवं प्रधानाचार्य की
नियुक्ति नहीं की है जबकि भव्य भवन के संरक्षण कार्यालय संचालन एवं अध्यक्ष
सदस्यों के वेतन व भत्तों पर करोड़ों रुपए व्यय हो चुके हैं। साथ ही नियम-कानून को ताक पर रखने के कारण न्यायालय के अलावा आम लोगों व अभ्यर्थियों की निगाह में साख भी गिरी है।
प्रदेश
भर के अशासकीय इंटर कालेजों के लिए स्नातक शिक्षक, प्रवक्ता एवं
प्रधानाचार्यो के चयन का जिम्मा उठाने वाला चयन बोर्ड इन दिनों निशाने पर
है। वर्ष 2010 की टीजीटी (स्नातक शिक्षक) व पीजीटी (प्रवक्ता) भर्ती के बाद
से आज तक यहां कोई भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। यह जरूर है कि चयन बोर्ड
ने 2011 की टीजीटी-पीजीटी के आवेदन लिए थे, लेकिन अब तक उसकी परीक्षा ही
नहीं कराई जा सकी है। यह प्रकरण इन दिनों हाईकोर्ट में लंबित है।
इसमें
बिना पदों का सत्यापन कराए ही भर्ती के लिए आवेदन मांगने समेत कई सवाल उठे
है। एक-एक करके चयन बोर्ड ने उनके उत्तर भी दिए हैं, लेकिन अभी कोई छोर
नहीं मिल सका है। 2012 व 2014 में कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं हो सकी। 2013
में जरूर टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा कराई गई और उसके परिणाम भी जारी हो रहे
हैं। इसमें अभी कुछ रिजल्ट ही आए हैं और बाकी आने में ही महीनों का वक्त
लगना था। साथ ही साक्षात्कार आदि की प्रक्रिया उसके बाद शुरू होने की
उम्मीद थी।
बीटीसी 2014 काउंसिलिंग महिलाओं की श्रेणी में 483 में से 346 सीटें खाली
काउंसिलिंग :
जागरण
संवाददाता, लखनऊ : बीटीसी 2014 में दाखिले के लिए चल रही काउंसिलिंग में
बहुत कम अभ्यर्थी आ रहे हैं। कला वर्ग में महिलाओं की श्रेणी में दो दिन
चली काउंसिलिंग के बाद जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि बीटीसी
में दाखिले की प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी।
कला वर्ग में महिलाओं की
श्रेणी में कुल 483 सीटों में से मात्र 137 ही भरी हैं। अभी 346 सीटें खाली
चल रही हैं। जबकि सीटों के मुकाबले करीब दस गुना यानि 2190 अभ्यर्थियों को
काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की बेरूखी
का सबसे बड़ा कारण यह है कि एक-एक अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में
दाखिले के लिए आवेदन किया है। ऐसे में काउंसिलिंग कछुआ गति से चल रही है।
जिला
शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया
कि शुक्रवार को कला वर्ग की महिलाओं की काउंसिलिंग का आखिरी दिन था। इसमें
सामान्य श्रेणी में 26, ओबीसी में 20, एससी में 15 अभ्यर्थियों ने दाखिला
लिया। इस तरह 61 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया और वहीं गुरुवार को 76
अभ्यर्थियों ने इस श्रेणी में प्रवेश लिया था। इस तरह 137 सीटें दो दिन में
भरी जबकि कुल सीटें 483 हैं और अभी 346 खाली चल रही हैं। डायट में
काउंसिलिंग के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
अभ्यर्थियों को किसी भी
तरह की दिक्कत न हो इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। डायट प्राचार्य
ललिता प्रदीप कहती हैं कि अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में आवेदन किया
है। ऐसे में वह अपने गृह जनपद व उसके आसपास के जिलों में ही दाखिले को पहले
प्राथमिकता दे रहे हैं। एक ही अभ्यर्थियों के कई जिलों से आवेदन करने के
कारण संख्या देखने में तो अधिक लग रही है, लेकिन संभवत: अभ्यर्थियों की
संख्या उतनी नजर नहीं आ रही। यही कारण है कि बीटीसी 2014 में दाखिले की
काउंसिलिंग लंबी खींचना तय माना जा रहा है।डायट में चल रही बीटीसी-2014 की
काउंसिलिंग में लगी रही भीड़ UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में लिपिक, अफसर गठजोड़ से हुआ फर्जीवाड़ा इलाहाबाद
प्रदेश भर के राजकीय इंटर कालेजों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
मंडल स्तर पर जैसे-जैसे अभिलेखों की जांच हो रही है, फर्जी अभ्यर्थियों की
फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है। इस बात की आशंका बढ़ चली है कि कहीं
लिपिक व अफसरों के गठजोड़ ने तो इस फर्जीवाड़े को अंजाम नहीं दिया।
राजकीय
कालेजों में 6645 महिला व पुरुष एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती पिछले कई
महीने से चल रही है। इसके बाद भी वह अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है बल्कि कुल
पदों के आधे से भी कम नियुक्ति पत्र अब तक बांटे जा सके हैं। जिन्हें
नियुक्ति पत्र मिला भी है वह भी अर्ह नहीं हैं। जांच
में अधिकांश अभ्यर्थियों की स्नातक की डिग्री पर ही सवाल उठे हैं। इसकी
वजह यह है कि मेरिट बनने में सबसे अधिक अंक स्नातक से ही मिलते हैं।
लखनऊ
विश्वविद्यालय भी सवालों के घेरे में हैं, क्योंकि वहां की डिग्रियां बड़ी
संख्या में फर्जी मिली हैं। हिमांचल प्रदेश एवं राजस्थान के कुछ
विश्वविद्यालयों से जारी डिग्रियां भी फर्जी साबित हुई हैं। वाराणसी के
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की करीब ढाई सौ डिग्रियों की अभी पड़ताल
चल रही है। ‘दैनिक जागरण’ ने जब इस फर्जीवाड़े को उजागर करना शुरू किया तो
शिक्षा विभाग के अफसर भी चौकन्ने हुए। लिहाजा वाराणसी के कैंट थाने में
करीब 158 व लखनऊ के वजीरगंज थाने में 123 फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ
एफआइआर हुई है।
ऐसे संकेत हैं कि अन्य सभी मंडलों में भी एफआइआर
करके फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जाएगा ताकि अभ्यर्थियों में भय बन सके।
बरेली मंडल में एटा जनपद के एक ही गांव के दो सगे भाइयों एवं उसी गांव के
एक अन्य अभ्यर्थी के चयन पर काफी हल्ला मचा था। उस समय कहा गया था कि
गड़बड़ी के चलते एक ही गांव के तीन अभ्यर्थी चयनित हो गए हैं। यह बात इसलिए
और जोर पकड़ गई कि अन्य किसी मंडल में इन युवकों का नाम नहीं आया था जबकि
तीनों की मेरिट काफी अधिक है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
फर्जी अभिलेख पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, वेतन की होगी रिकवरी : बीएसए
गौरीगंज।
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर एक वर्ष
पूर्व नौकरी हासिल करना शिक्षक को भारी पड़ा। बीएसए ने सिंहपुर ब्लॉक के
प्राथमिक विद्यालय इन्हौना प्रथम में तैनात शिक्षक को बर्खास्त करते हुए
उसके खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश दिया है। बीएसए के आदेश से बेसिक शिक्षा
महकमे में हड़कंप है। सिंहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय इन्हौना
प्रथम में आठ अगस्त 2014 को सुनील कुमार पुत्र केदारनाथ की नियुक्ति सहायक
अध्यापक के पद पर की गई थी। नियुक्ति के कुछ दिन बाद मिले एक शिकायती पत्र
में सुनील की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का फर्जी प्रमाण पत्र
लगाने की बात कही गई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने माध्यमिक
शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर सुनील के अनुक्रमांक 32000534 का अवलोकन किया
तो वह प्रदर्शित नहीं पाया गया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद सुनील को 28
अगस्त 2015 को नोटिस जारी कर हफ्ते भर में जवाब देने का आदेश दिया गया था।
बावजूद इसके सुनील ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जारी आदेश में बीईओ
सिंहपुर को बर्खास्त शिक्षक को तत्काल विद्यालय से कार्यमुक्त करने के साथ
ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है।
राज्य
ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक शिक्षा मित्रों को
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने के मामले
में इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को बहस पूरी हो गई। तीन जजों की पूर्ण पीठ ने लगातार पांच दिनों तक इसकी सुनवाई की।
पीठ ने अपना निर्णय लिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को अवकाश के बावजूद
फैसला सुनाया जाएगा। दोपहर बारह बजे तक निर्णय आ जाने के आसार हैं।
मुख्य न्यायाधीश डा. डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता और
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पूर्ण पीठ ने शुक्रवार को पौने तीन बजे सुनवाई
पूरी कर ली। इसके बाद अदालत ने फैसला लिखाना शुरू किया। चार बजे
तीनों न्यायमूर्तियों ने परस्पर सहमति से फैसला अगले दिन के लिए टाल दिया।
शनिवार को सुबह दस बजे मुख्य न्यायाधीश की अदालत अवकाश के बावजूद खुलेगी और
आगे का फैसला लिखाया जाएगा।
सरकार ने रोया संसाधनों का रोना : राज्य सरकार की ओर से सुनवाई के दौरान प्राथमिक शिक्षा में संसाधनों की कमी का पक्ष रखा गया। अपर महाधिवक्ता
सीबी यादव ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षकों
की नियुक्ति अनिवार्य हो गई थी। सरकार के पास बीटीसी प्रशिक्षण के पर्याप्त
संसाधन नहीं थे। ऐसे में शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से
प्रशिक्षण देकर समायोजित करने का फैसला किया गया। यह भी कहा गया कि यदि ऐसा
नहीं किया जाता तो प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा प्रभावित
होती। अवकाश में पहली बार फैसला : वैसे तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आकस्मिक मामलों में कई बार अवकाश के दिन भी सुनवाई की है। जरूरी
पड़ने पर आधी रात में भी अदालत बैठी है, लेकिन यह पहला अवसर है जबकि फैसला
लिखाने के लिए अवकाश में हाईकोर्ट खोला जा रहा है। मामले की संवेदनशीलता
को देखते हुए पूर्ण पीठ ने यह निर्णय किया है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,