/* remove this */

Wednesday, June 22, 2011

थ्योरी में सेकेंड मेरिट में फर्स्ट L T Grade Result Aligarh Counselling

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
----------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Aligarh Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी अलीगढ़ )
Counseling Result after Merit List LT Grade Teacher GGIC

थ्योरी में सेकेंड मेरिट में र्स्ट

कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : राजकीय कन्या इंटर कालेज (जीजीआइसी) की एलटी ग्रेड काउंसलिंग में नित नए मामले उभर रहे हैं। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में सोमवार को अंग्रेजी विषय की काउंसिलंग थी। मेरिट टॉपर एक आवेदक की बीएड लिखित वर्ग में द्वितीय श्रेणी थी। लखनऊ से जारी हुई मेरिट में उसकी र्स्ट डिवीजन चढ़ी थी। वहीं मुख्य मेरिट में एमएड तक के नंबर जोड़कर भेज दिए गए। ऐसे आवेदक मेरिट से बाहर कर दिए गए।
मंडल में अंग्रेजी विषय में 27 पद रिक्त हैं। काउंसलिंग को 54 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। एटा के जलेसर से आई निशा यादव के बीएड थ्योरी के नंबर जोड़कर मुख्य मेरिट में 87 अंक थे। चेकिंग पैनल ने मार्कशीट देखीं तो बीएड प्रैक्टिकल में प्रथम थ्योरी में द्वितीय श्रेणी के अंक थे। मेरिट में दोनों को ही र्स्ट दर्ज कर गुणांक दिए गए। आगरा के नगला पदी से आई अर्चना राजपूत की एमएड के अंक जोड़कर मेरिट 86.62 अंक थी। चयन बोर्ड, लखनऊ के नियमों के मुताबिक एमएड एक वर्षीय कोर्स है, इसे परास्नातक में नहीं रखा गया है। एमएड के अंक घटाने पर मेरिट प्वाइंट 71.62 पर गया। आगरा के दयालबाग विश्वविद्यालय से स्नातक दो अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी साहित्य (अनिवार्य) के बजाय अंग्रेजी भाषा विषय में आवेदन किया था।
 Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_78953 53.html  
एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling)
Read more...

Monday, June 20, 2011

JNU Entrance Admission Result Biotechnology- 2011-2012

 Jawaharlal Nehru University(JNU) , New Delhi

Results Declared - Combined Entrance Examination For Biotechnology- 2011-2012
 candidates numbering about/more than double the intake are being requested to exercise their final option in order of preference for joining the University/ies. The intake of various participating Universities is given in the downloadable format (Final option form).This is available for candidates eligible for exercising final option as per their merit in the entrance examination.
Letters have been sent to eligible candidates by speed post to exercise the Final option. Candidates are advised not to wait for the letter sent to them by speed post. They can download the final option form and submit the same duly filled in along with the required Demand Draft drawn in favour of Jawaharlal Nehru University, Payable at New Delhi.
IMPORTANT NOTE: Last date for receiving option form along with required deposit is 24th June 2011 failing which it will not be considered any circumstance.

Too See Result : http://admissions.jnu.ac.in/biotech.html 
Read more...

LT Grade Counselling Allahabad (काउंसिलिंग में 60 फीसदी )

इलाहाबाद मंडल काउंसिलिंग एलटी ग्रेड प्रवक्ता पद ( Counselling in Allahabad LT Grade Female Teacher GGIC) / राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में महिला अध्यापिका पदों पर सीधी भर्ती जीजीआइसी
News About Counselling in Allahabad and other Mandals (Jhansi, Aligarh, Moradabad, Chitrakoot)
इलाहाबाद : प्रशिक्षित स्नातक वेतनक्रम में सहायक अध्यापिका पद (एलटी ग्रेड प्रवक्ता) के लिए मंडल में कुल 202 पद हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 404 महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी, लेकिन तमाम महिला अभ्यर्थी ऐसी हैं जो प्रदेश के विभिन्न मंडलों की मेरिट सूची में भी शामिल हैं। ऐसे में काउंसिलिंग के लिए यहां 60 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के जुटने की उम्मीद कम है।
मंडल में एलटी ग्रेड प्रवक्ता पद के चयन के लिए पहले 16/17 जून को काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह तिथि बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है। राजकीय इंटर कॉलेज में एक पद के लिए दो महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी, लेकिन तमाम महिला अभ्यर्थी ऐसी भी हैं जिन्होंने विभिन्न मंडलों में आवेदन किया है और वे वहां की मेरिट सूची में शामिल भी हो गई हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक (चतुर्थ मंडल) के दफ्तर में शुक्रवार को चक्कर काट रहे कुछ अभ्यर्थियों के परिजनों ने बताया कि झांसी, चित्रकूट और अलीगढ़ मंडलों से काउंसिलिंग के लिए पत्र ही नहीं आया, जिससे अभ्यर्थी वहां काउंसिलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो गई। वैसे भी अब तक मुरादाबाद और झांसी समेत जिन मंडलों में काउंसिलिंग हो गई है वहां महिला अभ्यर्थियों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम ही रही। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यहां भी 60 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में नहीं शामिल हो सकेंगे। इसकी वजह इसी दिन अन्य मंडलों में भी काउंसिलिंग होनी बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 18 मंडलों में एलटी ग्रेड प्रवक्ता के लिए कुल तीन हजार पद हैं। इस फार्म को प्राप्त करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में भीड़ लग रही थी। कई बार यह फार्म समाप्त भी हुआ जिसे फिर से मंगाकर वितरित किया गया।
Read more...