Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
----------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Aligarh Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी अलीगढ़ )
----------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Aligarh Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी अलीगढ़ )
Counseling Result after Merit List LT Grade Teacher GGIC
थ्योरी में सेकेंड मेरिट में फर्स्ट
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : राजकीय कन्या इंटर कालेज (जीजीआइसी) की एलटी ग्रेड काउंसलिंग में नित नए मामले उभर रहे हैं। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में सोमवार को अंग्रेजी विषय की काउंसिलंग थी। मेरिट टॉपर एक आवेदक की बीएड लिखित वर्ग में द्वितीय श्रेणी थी। लखनऊ से जारी हुई मेरिट में उसकी फर्स्ट डिवीजन चढ़ी थी। वहीं मुख्य मेरिट में एमएड तक के नंबर जोड़कर भेज दिए गए। ऐसे आवेदक मेरिट से बाहर कर दिए गए।
मंडल में अंग्रेजी विषय में 27 पद रिक्त हैं। काउंसलिंग को 54 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। एटा के जलेसर से आई निशा यादव के बीएड थ्योरी के नंबर जोड़कर मुख्य मेरिट में 87 अंक थे। चेकिंग पैनल ने मार्कशीट देखीं तो बीएड प्रैक्टिकल में प्रथम व थ्योरी में द्वितीय श्रेणी के अंक थे। मेरिट में दोनों को ही फर्स्ट दर्ज कर गुणांक दिए गए। आगरा के नगला पदी से आई अर्चना राजपूत की एमएड के अंक जोड़कर मेरिट 86.62 अंक थी। चयन बोर्ड, लखनऊ के नियमों के मुताबिक एमएड एक वर्षीय कोर्स है, इसे परास्नातक में नहीं रखा गया है। एमएड के अंक घटाने पर मेरिट प्वाइंट 71.62 पर आ गया। आगरा के दयालबाग विश्वविद्यालय से स्नातक दो अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी साहित्य (अनिवार्य) के बजाय अंग्रेजी भाषा विषय में आवेदन किया था।
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_78953 53.html एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal etc.
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन मंडल