/* remove this */

Saturday, June 11, 2011

LT Grade Woman Teacher Jhansi Mandal Merit List GGIC झांसी मंडल

LT Grade Woman Teacher Jhansi Mandal Merit List GGIC झांसी मंडल

नियुक्ति की जानकारी न मिलने से नाराजगी
अभ्यर्थियों को अभी तक किसी तरह की सूचना नहीं दी गई। इस पर उन लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है
News: जीजीआईसी में होनी है शिक्षिकाओं की नियुक्ति -
उरई (जालौन)। राजकीय बालिका इंटर कालेजों में शिक्षिका के पदों के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों को अभी तक किसी तरह की सूचना नहीं दी गई। इस पर उन लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राधा कृष्ण तिवारी का कहना है कि राजकीय बालिका इंटर कालेजों में शिक्षिकाओं का चयन झांसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक के यहां से मेरिट के आधार में होना है। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होनी है।
रानी, फरहा, नीता, कामनी, सपना, अर्चना, पूनम, देवकली, सुनीता, रंजना, राबिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर बताया कि १६५ पदों में नियुक्ति के लिए उन लोगों ने आवेदन किया है। जनवरी में आवेदन करने के बाद अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय झांसी में लगाई जाए।
डीआईओएस राधाकृष्ण तिवारी ने कहा कि झांसी मंडल के राजकीय बालिका इंटर कालेजों में रिक्त १६५ विभिन्नि विषयों की शिक्षिकाओं का चयन होना है। इसके लिए उनके कार्यालय से कुछ लेना देना नहीं है। सारा कार्य झांसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक व उनके कार्यालय होना है। इन नियुक्तियों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होनी है। सिर्फ मेरिट के आधार पर नियुक्ति होनी है। इसलिए अभ्यर्थियों को सारी जानकारी झांसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय से ही मिलेगी लेकिन अगर कोई कर्मचारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए मांगता है तो अभ्यर्थी उसके खिलाफ लिखित शिकायत दें। जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
See News Link - Published on 9 June 2011 Amar Ujala Paper - http://www.amarujala.com/city/jaloun/Jaloun-31065-39.html
Read more...

LT Grade Woman Teacher Aligarh Merit Result List UP 2011


संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल उत्तर प्रदेश कार्यालय  एलटी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती परिणाम 2011
LT Grade Woman Teacher Aligarh Mandal Merit List GGIC अलीगढ़ मंडल राजकीय महिला इंटर कालेजों के स्नातक वेतनक्रम वरीयता सूची जारी 
अलीगढ़ मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी -
विषय : सामान्य = ओबीसी = एससी
गृह विज्ञान : 95.74-87.48 = 91.42-85.51 = 86.09-80.69
शारीरिक शिक्षा : 89.04-84.28 = 87.71-83.11 = 82.75-76.26
सामान्य विषय : --- = 91.42-85.51 = 86.09-80.69

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अहिबरन सिंह का कहना है कि पते व फार्म आने में देरी लखनऊ से हुई है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे जाएंगे।
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में महिला अध्यापिका पदों पर सीधी भर्ती के लिए मंडल स्तर पर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है।

See News Link of 5 June 2011-12 Jagran News - http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7823462.html
Read more...

Bank of Baroda PO Result Declared

Bank of Baroda
Recruitment of Probationary Officers

Written Exam Result Declared (Probationary Officers - Project 2011)  on Website, Interview Call Letters Dispatched , See Your Email / Check Postal Delivery.

BoB- Project 2011 ... Written Test Results ... Interview Call Letter
Read more...

Friday, June 10, 2011

LT Grade Female Teacher Result Uttar Pradesh GGIC

LT Grade Female Teacher Result Uttar Pradesh GGIC
टीचर्स भर्ती के लिए नियमावली की तलाश (एलटी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती )

राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में महिला अध्यापिका पदों पर सीधी भर्ती के लिए मंडल स्तर पर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची के लिए नियमावली की तलाश |
यह भर्ती टीजीटी वेतनक्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेजों में होनी है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा लखनऊ से भर्ती के बावत गाइडलाइन न मिलने के कारण विभागीय अधिकारी भी असमंजस में हैं, जबकि काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट मंडल कार्यालय पहुंच चुकी है।
कहा गया कि शिक्षक भर्ती नियमावली-1983 के अनुरूप काउंसलिंग कर भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। बताते हैं कि इस नियमावली में कई संशोधन हो चुके हैं
See News Link -

Read more...

राजकीय कन्या इंटर कालेज एलटी ग्रेड मेरिट ऑनलाइन

GGIC LT Grade Woman Teacher Mandal wise Merit List ( By Joint Director Education) Online

As per news sources online merit list (Female Teacher LT Grade) is not declared,    However it may be possible that after counselling merit list to be published  online.

अब तक  ऑनलाइन नहीं मेरिट सूची -
जीजीआईसी में निकली रिक्तियों के लिए पूरे राज्य में सभी 18 मंडल में से कहीं भी आवेदन करने की छूट थी। ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न मंडलों में आवेदन किए हैं, लेकिन मेरिट सूची ऑनलाइन न होने के कारण अब उन्हें विभिन्न जगहों पर धक्के खाने पड़ रहे हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक, मेरठ मंडल कार्यालय में सुबह से शाम मेरिट सूची देने वालों की भीड़ लगी रहती है।

मेरिट सूची पहले अभ्यर्थी से लेकर अंतिम तक की तैयार की गई होगी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए थे। ऐसे में जेडी कार्यालय में अन्य अभ्यर्थियों की भी लाइन लग रही है, जो मेरिट सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं
See News Link -
Read more...

Thursday, June 9, 2011

LT Grade Woman Teacher Merrut Merit Result List UP

संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल उत्तर प्रदेश कार्यालय  एलटी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती परिणाम 2011
LT Grade Woman Teacher Merrut Mandal Merit List GGIC मेरठ मंडल राजकीय महिला इंटर कालेजों के स्नातक वेतनक्रम वरीयता सूची जारी 
 
संयुक्त शिक्षा निदेशक  मेरठ कार्यालय (Office of Joint Director Merrut,UP)  एलटी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती परिणाम 2011 (L T Grade Woman Teacher Recruitment Result Uttar Pradesh, 2011)

मेरठ मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी GGIC ) -
विषय सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
अधिकतम न्यूनतम, अधिकतम न्यूनतम, अधिकतम न्यूनतम, अधिकतम न्यूनतम
हिंदी 91.36 86.67, 91.36 79.23, 85.58 79.23, - -
संस्कृत 94.87 90.59, 91.42 87.18, 84.43 82.16, - -
अंग्रेजी 94.09 89.02, 90.84 86.07, 89.10 81.84, 83.90 63.52
ग. वि. (गणित विज्ञान) 96.88 91.95, 96.88 89.18, 90.38 79.65, 76.02 54.93
गृह वि. 95.47 88.71, 90.75 86.47, 86.09 79.29 - -
जी. वि. 96.44 92.67, 94.71 90.76 , 91.50 86.18 - -
सामान्य 92.56 87.20 , 92.06 80.11 - - - -
वाणिज्य 93.68 89.72, - - ,89.11 85.20,  - -
शा.शि. 89.04 86.30, 88.99 84.16, 81.39 79.39, - -
उर्दू 92.87 81.91, 92.87 83.09, 76.53 63.38, - -

कला व संगीत सूची मेरिट सूची  अभी नहीं पहुंची
(ग. वि. - गणित विज्ञान, गृह वि.- गृह विज्ञान, जी.वि - जीव विज्ञान, शा. शि.- शारीरिक शिक्षा)

मंडल में कुल 167 पदों के लिए करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

मंडल में सर्वाधिक गणित और विज्ञान पद के लिए नियुक्ति होनी है। इसके कुल 32 पद हैं, लेकिन ज्यादा पद होने के बावजूद इसकी मेरिट हाई रही। गणित विज्ञान की मेरिट में सामान्य वर्ग में 91.95 पर ही मेरिट रुक गई है। इसी तरह अंग्रेजी जिसमें 29 पद हैं उसकी मेरिट भी 89.02 अंक पर रुक गई।

Divisional Offices (Mandal wise office) - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 

आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल
 राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में (प्रशिक्षित स्नातक एल टी ग्रेड ) सहायक अध्यापिका (महिला ) के पद के लिए सीधी भर्ती का परिणाम घोषित
मंडलीय  संयुक शिक्षा निदेशक (JD Office ) कार्यालय में मेरिट लिस्ट देखी जा सकती है

 
Read more...

Wednesday, June 8, 2011

CBSE AIEEE 2011 Exam Result 2011

CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION( CBSE)
 (An autonomous Organisation under the Union Ministry of Human Resource Development, Govt. of India)



ALL INDIA ENGINEERING ENTRANCE EXAMINATION (AIEEE) 2011 - Announced on 5th June 2011
Class X Exam Results 2011  -   Announced on 4th June 2011
    (Ajmer, Allahabad, Bhubaneswar, Chennai, Delhi, Guwahati and Panchkula Region)
                
    Results by IVRS and SMS   |   School Wise Results
Class X Exam Results 2011  -   Announced on 4th June 2011
    (Ajmer, Allahabad, Bhubaneswar, Chennai, Delhi, Guwahati and Panchkula Region - Private Candidates)
CBSE - ALL INDIA PMT/PDT ENTRANCE EXAMINATION 2011 -    Announced on 30th May 2011
  ( Final Exam )
 
Class XII Exam Results 2011 - Announced on 23rd May 2011
   ( All Regions )
   Results by IVRS and SMS   |   School Wise Results
 
CBSE - ALL INDIA PMT/PDT ENTRANCE EXAMINATION 2011     -    Announced on 14th April 2011
   (Result of Preliminary Exam held on 3rd April 2011)
Read more...

Tripura Exam Resul 2011

Read more...

Goa SSC Examination - 2011 Result

Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education( SSC Examination Results - 2011 )

SSC Examination - 2011 Result Visit - > Goa SSC 2011 Result
( Announced on 7th June 2011 at 11.00 AM )
Read more...

Rajasthan Board of Secondary Education - Ajmer Result 2011

Rajasthan Board of Secondary Education - Ajmer


Read more...

Exam Results June 2011

Results Announced 1st Week of June 2011


Rajasthan Board Examination Results
Senior Secondary (Arts) 2011 Result
Announced on June 7, 2011 at 16:15Hrs
Goa Examination Results
SSC Exam Results 2011
Announced on June 7, 2011 at 11:00Hrs
Tripura Board Examination Results
Tripura Board of Joint Entrance Examination(TBJEE)
Announced on June 6, 2011 at 16:00Hrs
Tripura Board Examination Results
Madhyamik Pariksha (10th Standard Examination) - Year 2011
Announced on June 6, 2011 at 09:30Hrs
Uttar Pradesh Examination Results
UP Board Intermediate (Class XII) Examination 2011
Announced on June 6, 2011
CBSE Exam Results
All India Engineering Entrance Exam (AIEEE)
Announced on June 5, 2011 at 13:30Hrs
Read more...

LT Grade Woman Teacher GGIC Varanasi Mandal Merit List

संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल उत्तर प्रदेश कार्यालय  एलटी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती परिणाम 2011
LT Grade Woman Teacher Varanasi Mandal Merit List GGIC वाराणसी मंडल वरीयता सूची जारी 

वाराणसी मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी GGIC ) -
कुल 266 पदों के लिए तकरीबन चालीस हजार फार्म आए थे।
हिंदी में कटऑफ मेरिट अनारक्षित वर्ग की 87.91 तक, ओबीसी की 85.61 व एससी की 79.75 रखा गया है। इसी प्रकार संस्कृत में सामान्य वर्ग का 89.99, ओबीसी का 86.42, एससी 81.71 है। उर्दू में अनारक्षित वर्ग का 83.11, ओबीसी 78.53, एससी का 61.38, अंग्रेजी में सामान्य वर्ग का 87.53, ओबोसी 85.58, एससी का 80.68 है। इसी प्रकार गणित/ विज्ञान में सामान्य वर्ग का 89.60, ओबीसी का 86.59 व एससी का 79.59, जीवविज्ञान में सामान्य 91.80, ओबीसी का 90.01, एससी का 87.29, गृह विज्ञान में सामान्य का 88.59, ओबीसी का 86.27 व एससी का 80.68 तक, सामान्य (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र व अर्थशास्त्र) में सामान्य का 86.62, ओबीसी का 84.51, एससी का 80.38 तक, वाणिज्य में सामान्य वर्ग का 92.25, ओबीसी का 87.02, एससी 85.20 व शारीरिक शिक्षा में सामान्य का 87.20 व ओबीसी का 86.02 है। इसी प्रकार विकलांग समेत अन्य वर्ग की भी अलग से कट आफ मेरिट जारी की गई है

कटऑफ गुणांक में शामिल अभ्यर्थियों की हिंदी, संस्कृत, उर्दू विषयों के प्रमाणपत्रों की जांच दस को, अंग्रेजी, गणित/ विज्ञान, जीव विज्ञान के प्रमाण पत्रों की जांच 11 को तथा गृह विज्ञान, सामान्य विषय, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच 12 जून को सीटीई (कालेज आफ टीचर एजुकेशन) अर्दली बाजार में होगी
======================================================================
मेरिट सूची गणना कैसे -
हाईस्कूल - प्राप्तांक/१०
इंटरमीडिएट - प्राप्तांक गुणे २ /१०
बीए, बीएससी प्राप्तांक गुणे ४/१०
बीएड
सैद्धांतिक/ प्रयोगात्मक प्राप्तांक
प्रथम १२
द्वितीय ०६
तृतीय ०३
=================================================================
As per sources, By 15th June 2011 document verification may complete and by the end of June 2011 Final selection list may be declared at Joint Director Divisional Offices
=====================================================================
LT Grade Woman Teacher Result
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में महिला अध्यापिका पदों पर सीधी भर्ती के लिए मंडल स्तर पर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। रिक्त पदों के सापेक्ष दो गुने अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा

=================================================================
Read more...

LT Grade Woman Teacher Agra Mandal Merit List GGIC आगरा मंडल

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com

LT Grade Woman Teacher Agra Mandal GGIC
Merit List आगरा मंडल वरीयता सूची जारी 

आगरा मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी )  -
विषय- सामान्य- ओबीसी- एससी- एसटी
हिंदी- 89.93- 90.92- 85.10- 80.42
संस्कृत- 91.85- 90.46- 85.10- ,,
अंग्रेजी- 91.46- 89.38- 85.05- ,,
विज्ञान,गणित- 93.46- 92.67- 88.55- 91.19
जीव वि.- 94.26- 92.36- 89.64- 82.33
गृह वि.- 90.64- 89.16- 84.48- ,,
सा.विषय- 91.73- 88.91- 86.39- 82.32
शा. शिक्षा- 87.2- ,, - 81.39-
Read more...

एलटी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती परिणाम 2011 कानपुर मंडल KANPUR Mandal

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com

Woman Teacher (TGT - LT Grade) Rajkiya Madhyamik Vidhyalaya (GGIC-Girls Government Inter College) uttar Pradesh

कानपुर मंडल के राजकीय महिला इंटर कालेजों के स्नातक वेतनक्रम में रिक्त शिक्षिकाओं के 125 पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे

कानपुर मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट (कट ऑफ लिस्ट / Cut-off List) -
सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी व एसटी के क्रम में घोषित मेरिट
गणित व विज्ञान - सामान्य में 96.24 से 91.92, ओबीसी में 93.47 से 90.55, एससी में 88.55 से 79.90 व एसटी में 71.24 से 64.92
जीव विज्ञान में क्रमश: सामान्य में 94.79 से 92.10, ओबीसी में 94.20 से 91.52, एससी में 89.64 से 87.29, एसटी में 79.08 से 75.43
अंग्रेजी में क्रमश: 92.97 से 89.78, 91.47 से 87.79, 81.95 से 83.52 व 70.53 से 70.53 मेरिट रही।

हिंदी विषय: 91.26 से 87.55, 91.36 से 89.83, 85.58 से 83.56 व 74.10 से 72.46,
संस्कृत : 93.92 से 91.95, 91.30 से 90.46 (एसटी में कोई नहीं),
उर्दू में सामान्य 87.2 से 80.32, ओबीसी कोई नहीं, एससी में 76.53 से 63.63, (एसटी नहीं)
 वाणिज्य में 93.68 से 90.53, 93.68 से 89.3, 93.68 से 81.39, (एसटी नहीं) मेरिट रही। 
शारीरिक विज्ञान में सामान्य 88.99 से 85.64 ओबीसी में 86.47 से 85.44 मेरिट रही है।

 कई मंडलों में चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प लिया जायेगा। ऐसे में मेरिट बदलनी तय संभव है
'जांच कर मेरिट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी जायेगी। उनके सत्यापन के बाद नियुक्तिपत्र जारी होंगे। इसके बाद ही तैनाती होगी। जून में प्रक्रिया पूरी कर जुलाई में नियुक्तियां करने की कोशिश है।' (- माया निरंजन, संयुक्त शिक्षा निदेशक)
==============================================================
TGT Merit list declared Bareli, Agra, Moradabad , Chitrakoot, Lucknow, Allahabad, Merrut, Jhanshi, Kanpur, Gorakhpur
मेरिट सूची गणना कैसे -
हाईस्कूल - प्राप्तांक/१०
इंटरमीडिएट - प्राप्तांक गुणे २ /१०
बीए, बीएससी प्राप्तांक गुणे ४/१०
बीएड
सैद्धांतिक/ प्रयोगात्मक प्राप्तांक
प्रथम १२
द्वितीय ०६
तृतीय ०३

===========================================================================
 2011 के अंत तक  संयुक्त निदेशक मंडल कार्यालयों में अंतिम चयन सूची  घोषित किया जा सकता   है। ===================================================================
Search Results for mandalwise lt grade merit list
Search results for mandalwise lt grade merit list Bareilly,India
Search for results for lt grade teachers vacancy in rajkiya balika madhyamik vidyalaya up gov lucknow in Allahabad, Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh  etc. 
Read more...

Tuesday, June 7, 2011

मथुरा जनपद में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में स्टाफ साक्षात्कार की प्रक्रिया

मथुरा जनपद में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में स्टाफ साक्षात्कार की प्रक्रिया

बीएसए कार्यालय पर जिले के नये छह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में वार्डन, फुल व पार्ट टाइम शिक्षिका, कर्मचारी व चपरासी के पदों के लिये साक्षात्कार शुरु हो गया है(25 May 2011)
Read more...

Orissa Examination Results 2011



Orissa Examination Results
                       

Read more...

Monday, June 6, 2011

U. P. Board Intermediate 2011 Result

U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination 2011 Results
Announced on 6th June 2011

See Result - http://upresults.nic.in/In2011/InterGetRoll.htm (Board of High School and Intermediate Education U.P. Allahabad)
mark sheets are to be issued by the Board separately.

U. P. Board High School  (Class X) Examination - 2011 ResultsLikely to be announced on 10th June 2011
Read more...

Uttrakhand LT Grade Teacher Result

UTTARAKHAND BOARD OF TECHNICAL EDUCATION ROORKEE
L.T. RESLUT-2010
(1791 एलटी शिक्षकों की सूची की जारी)

DATE OF EXAM: 30 JANUARY 2011
RESULT DECLARED ON 1 JUNE 2011
1800 पदों पर परीक्षा के लिए 52 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरे थे। परीक्षा में 49098 आवेदक शामिल हुए। परिषद के सचिव मुकेश पांडे ने बताया कि परीक्षा में सफल रहे 1791 एलटी शिक्षकों की अंतिम सूची इंटरनेट पर जारी की गई है। मेरिट सूची और कट ऑफ मा‌र्क्स को परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू यूवीटीइआर डॉट इन (http://www.ubter.in/pdf/result.htm) पर देखा जा सकता है
 On Website following you can found -
SUBJECT WISE MERIT LIST
WRITTEN & ACADEMIC MARKS
CUT OFF MARKS LIST
FINAL ANSWER KEY

Details/weightage of percentile on which merit list/cut-off is prepared - http://ubter.in/pdf/LT_MERIT_LIST.PDF


News given on Jagran epaper  -
Read more...

Wednesday, June 1, 2011

एलटी ग्रेड (महिला संवर्ग) भर्ती परिणाम 2011 उत्तर प्रदेश

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/
एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती परिणाम घोषित June 2011

-----------------------------------------------------------------------


Candidates are awaiting there result from a long time and as per some sources its result is declared in Joint Director Education (Divisional Office ) Uttar Pradesh as per merit list criteria
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (महिला संवर्ग) की वरीयता सूची जारी कर दी गई (Please verify from JD Office)


Name of Posts - L T Grade Female Teacher
Divisional Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 

आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल
 राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में (प्रशिक्षित स्नातक एल टी ग्रेड ) सहायक अध्यापिका (महिला ) के पद के लिए सीधी भर्ती का परिणाम घोषित
मंडलीय  संयुक शिक्षा निदेशक कार्यालय में मेरिट लिस्ट देखी जा सकती है
संयुक्त शिक्षा निदेशक  उत्तर प्रदेश कार्यालय  एलटी ग्रेड महिला शिक्षक भर्ती परिणाम 2011
मंडलवार आवेदन मांगे गए थे जनवरी माह में इसके लिए विज्ञापन निकाला गया था
एलटी ग्रेड की साढ़े तीन हजार महिला शिक्षकों की नियुक्ति,  बीएड बेरोजगारों की लंबी फेहरिस्त 
LT Grade Woman Teacher Result is come out.
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों  की एलटी ग्रेड (महिला संवर्गकी वरीयता सूची जारी कर दी गई है
यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों को सिर्फ निराशा  हाथ लगी

राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में महिला अध्यापिका पदों पर सीधी भर्ती के लिए मंडल स्तर पर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। रिक्त पदों के सापेक्ष दो गुने अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा


Approximate cut-off is 90 out of 109 ( 10% High School, 20 % Intermediate, 40 % Graduation, 15 Marks for Post Graduate with First Division, 24 Marks for B Ed with First Division)


Candiates merit list (प्रत्याशियों की योग्यता सूची) prepared as double number of actual required candidates. 


As per sources, By 15th June 2011 document verification may complete and by the end of June 2011 Final selection list may be declared at Joint Director Divisional Offices


जून 2011 के अंत तक  संयुक्त निदेशक मंडल कार्यालयों में अंतिम चयन सूची  घोषित किया जा सकता  
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Search results for merit list of lt grade female teacher Jhansi

Search Results for mandalwise lt grade merit list
Search results for mandalwise lt grade merit list Bareilly,India
Search for results for lt grade teachers vacancy in rajkiya balika madhyamik vidyalaya up gov lucknow in Allahabad
============================================================================
मेरिट सूची गणना कैसे -
हाईस्कूल - प्राप्तांक/१०
इंटरमीडिएट - प्राप्तांक गुणे २ /१०
बीए, बीएससी प्राप्तांक गुणे ४/१०
बीएड
सैद्धांतिक/ प्रयोगात्मक प्राप्तांक
प्रथम १२
द्वितीय ०६
तृतीय ०३

(As per sources , see booklet for details)======================================================================
यूपी में ही फेल हुआ यूपी बोर्ड कट ऑफ लिस्ट देखकर अभ्यर्थियों ने यही बात कही
As per news sources Kanpur Mandal Merit List is -
कानपुर मंडल के राजकीय महिला इंटर कालेजों के स्नातक वेतनक्रम में रिक्त शिक्षिकाओं के 125 पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे

कानपुर मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट -
सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी व एसटी के क्रम (GENERAL , OBC, SC, ST Categories respectively)  में घोषित मेरिट
गणित व विज्ञान (Science, Math)  - सामान्य (General) में 96.24 से 91.92, ओबीसी में 93.47 से 90.55, एससी में 88.55 से 79.90 व एसटी में 71.24 से 64.92
जीव विज्ञान (Biology )में क्रमश: सामान्य में 94.79 से 92.10, ओबीसी में 94.20 से 91.52, एससी में 89.64 से 87.29, एसटी में 79.08 से 75.43
अंग्रेजी (English)  में क्रमश: 92.97 से 89.78, 91.47 से 87.79, 81.95 से 83.52 व 70.53 से 70.53 मेरिट रही।

हिंदी विषय (Hindi Subject ): 91.26 से 87.55, 91.36 से 89.83, 85.58 से 83.56 व 74.10 से 72.46,
संस्कृत (Sanskrit) : 93.92 से 91.95, 91.30 से 90.46 (एसटी में कोई नहीं),
उर्दू (Urdu) में सामान्य 87.2 से 80.32, ओबीसी कोई नहीं, एससी में 76.53 से 63.63, (एसटी नहीं)
 वाणिज्य (Commerce ) में 93.68 से 90.53, 93.68 से 89.3, 93.68 से 81.39, (एसटी नहीं) मेरिट रही। 
शारीरिक विज्ञान (Physical Education ) में सामान्य 88.99 से 85.64 ओबीसी में 86.47 से 85.44 मेरिट रही है।

 कई मंडलों में चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प लिया जायेगा। ऐसे में मेरिट बदलनी तय संभव है
'जांच कर मेरिट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी जायेगी। उनके सत्यापन के बाद नियुक्तिपत्र जारी होंगे। इसके बाद ही तैनाती होगी। जून में प्रक्रिया पूरी कर जुलाई में नियुक्तियां करने की कोशिश है।' (- माया निरंजन, संयुक्त शिक्षा निदेशक)
============================================================
आगरा मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी /GGIC )  -
विषय- सामान्य- ओबीसी- एससी- एसटी
हिंदी- 89.93- 90.92- 85.10- 80.42
संस्कृत- 91.85- 90.46- 85.10- ,,
अंग्रेजी- 91.46- 89.38- 85.05- ,,
विज्ञान,गणित- 93.46- 92.67- 88.55- 91.19
जीव वि.- 94.26- 92.36- 89.64- 82.33
गृह वि. (Home Science) - 90.64- 89.16- 84.48- ,,
सा.विषय- 91.73- 88.91- 86.39- 82.32
शा. शिक्षा- 87.2- ,, - 81.39-
-----------------------------------------
सीबीएसई, आइसीएसई के छात्रों को फायदा - कट ऑफ लिस्ट देखकर अभ्यर्थियों ने यही बात कही।

===========================================================================
वाराणसी मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी GGIC ) -
कुल 266 पदों के लिए तकरीबन चालीस हजार फार्म आए थे।
हिंदी में कटऑफ मेरिट अनारक्षित वर्ग की 87.91 तक, ओबीसी की 85.61 व एससी की 79.75 रखा गया है। इसी प्रकार संस्कृत में सामान्य वर्ग का 89.99, ओबीसी का 86.42, एससी 81.71 है। उर्दू में अनारक्षित वर्ग का 83.11, ओबीसी 78.53, एससी का 61.38, अंग्रेजी में सामान्य वर्ग का 87.53, ओबोसी 85.58, एससी का 80.68 है। इसी प्रकार गणित/ विज्ञान में सामान्य वर्ग का 89.60, ओबीसी का 86.59 व एससी का 79.59, जीवविज्ञान में सामान्य 91.80, ओबीसी का 90.01, एससी का 87.29, गृह विज्ञान में सामान्य का 88.59, ओबीसी का 86.27 व एससी का 80.68 तक, सामान्य (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र व अर्थशास्त्र/ History, Geography, Economics) में सामान्य का 86.62, ओबीसी का 84.51, एससी का 80.38 तक, वाणिज्य में सामान्य वर्ग का 92.25, ओबीसी का 87.02, एससी 85.20 व शारीरिक शिक्षा में सामान्य का 87.20 व ओबीसी का 86.02 है। इसी प्रकार विकलांग समेत अन्य वर्ग की भी अलग से कट आफ मेरिट जारी की गई है

कटऑफ गुणांक में शामिल अभ्यर्थियों की हिंदी, संस्कृत, उर्दू विषयों के प्रमाणपत्रों की जांच दस को, अंग्रेजी, गणित/ विज्ञान, जीव विज्ञान के प्रमाण पत्रों की जांच 11 को तथा गृह विज्ञान, सामान्य विषय, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच 12 जून को सीटीई (कालेज आफ टीचर एजुकेशन) अर्दली बाजार में होगी
================================================================
अलीगढ़ मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी GGIC ) -
चारों जिलों में रिक्त 183 पदों के लिए 38 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। एक जून से काउंसिलिंग शुरू होगी।
शासन ने जनवरी में राजकीय बालिका विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की
(जेडी अहिबरन सिंह )
================================================================
लखनऊ मण्डल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी GGIC ) -
शनिवार को इन सभी पदों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गयी है। इसमें जीव विज्ञान सामान्य वर्ग की मेरिट सभी विषयों के सापेक्ष सबसे अधिक 99.99 फीसद गयी है। इसी वर्ग में संस्कृत विषय की मेरिट 91.36 फीसद तथा विज्ञान/गणित विषय की मेरिट 90.79 फीसद रही। वरिष्ठता सूची की जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है
(Please Verify all details, as these are collected from various  sources/news)
===============================================================
आजमगढ़ मण्डल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी GGIC ) - आजमगढ़ मंडल के राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों के हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, गणित/विज्ञान, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा का कट आफ गुणांक जारी कर दिया गया है। मात्र कला और संगीत विषय (Art & Sangeet Subject)  का ही कट आफ गुणांक जारी नहीं किया गया है। कट आफ गुणांक की सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को डाक से काउंसलिंग की सूचना दी जाएगी। (News comes on 2nd June 2011)
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक अखिलेश पांडेय 
============================================================
गोरखपुर मण्डल के माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट( कट ऑफ लिस्ट जीजीआइसी GGIC ) -
कट आफ मेरिट लिस्ट
विषय सामान्य एसई ओबीसी विकलांग भू सैनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
हिंदी ८७.२१ ७८.१७ ८५.१७ ८२.८७ ८२.२६ ---
संस्कृत ९१.३६ ७९.९८ ८७.३४ ---- ८२.२६ ---
विज्ञान/गणित ८७.३४ ७४.७९ ८४.७० ६५.१५ ६५.९० ८१.९५
जीव विज्ञान ९१.०३ ८४.३६ ८९.३० ८६.८४ ७७.९९ ------
सा.विज्ञान ८५.८३ ८०.५५ ८४.३१ ७६.८५ ७३.४६ -----
गृह विज्ञान ८९.१४ ८०.९१ ८५.५५ ८०.३६ ७३.२७ -----
व्यायाम ८५.५२ ७७.६८ ---- ---- ---- -----
संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल
=================================================================

मेरठ मंडल  राजकीय कन्या विद्यालयों में टीजीटी महिला शिक्षकों के चयन की मेरिट -
मेरठ मंडल के राजकीय कन्या विद्यालयों में टीजीटी के 167 रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है।
पहले दौर की काउंसिलिंग 13 से 15 जून तक होगी (संयुक्त शिक्षा निदेशक मंजू सिंह )
कला और संगीत की सूची जारी नहीं
मेरठ मंडल में कला और संगीत के कुल 17 पद रिक्त हैं, लेकिन इनकी मेरिट लिस्ट अभी शासन से जारी नहीं हुई है। इस कारण इन पदों पर काउंसलिंग अभी नहीं होगी।
==============================================================
राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में शिक्षिकाओं (एलटी ग्रेड) की काफी हाई मेरिट बनी है। इसमें संभावना है कि विशिष्ट बीटीसी में चयनित प्राथमिक स्कूलों की शिक्षिकाएं जिन्होंने एलटी में आवेदन किया है। उन्हें मौका मिल सकता है। (शिक्षक पहले से ही योग्यता के माध्यम से चयनित)
=========================================================================
If you want to know result then drop/give your mobile no./email ID by using comment, And can help one another to provide result detail in other Mandals. You can share your views/discuss about result using Comment (Click on Comment)
You can also follow LT Grade Teacher Female Recruitment News by Using Follow By Email, See Top Right Side Bar And Drop your Email ID There To Follow This Blog Site 
Read more...