/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, April 20, 2024

BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date शिक्षक भर्ती की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक

 BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date शिक्षक भर्ती की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक

BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार तीसरे चरण की रद्द शिक्षक भर्ती परीक्षा...


बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार तीसरे चरण की रद्द शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी। तीसरे चरण के माध्यम से 87774 शिक्षकों की भर्ती पहली से 12वीं तक होनी है। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित हैं।
बता दें कि 15 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से इसे रद्द करना पड़ा था। इस परीक्षा के लिए पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य बीपीएससी ने रखा है।

इसके अलावा 40247 हजार से अधिक पदों के लिए निकली प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी जून में ही होगा। 13 जून को प्रधान शिक्षक तो 14 जून को प्रधानाध्यापक के लिए परीक्षा होगी। प्रधानाध्यापक के लिए 6064 पदों पर भर्ती होगी। इन दोनों के लिए आवेदन पहले ही लिया जा चुका है। दोनों परीक्षाओं के लिए लगभग डेढ़ लाख आवेदन आए हैं। प्रधान शिक्षक का रिजल्ट 18 जुलाई और प्रधानाध्यापक का रिजल्ट 20 जुलाई को संभावित है। वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के 63 पद पर निकली गई नियुक्ति के लिए 23 जून को परीक्षा होनी है और 21 जुलाई तक रिजल्ट जारी करना प्रस्तावित है।

69वीं का साक्षात्कार 17 अगस्त, 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को

69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा और 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। वहीं 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को होगी। इसके लिए अभी रिक्तियां नहीं आई हैं। वहीं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वाइस प्रिंसिपल के 76 पदों के लिए 14 जुलाई को परीक्षा होगी। रिजल्ट 20 अगस्त को आएगा। बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा कैलेंडर उपलब्ध है


BPSC School Teacher TRE 3.0 New Exam Date 2024: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है। आवदेन कर्ता कबसे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) स्कूल शिक्षक टीआरई 3.0 भर्ती 2024 की नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। जो उम्मीदवार बीपीएससी स्कूल शिक्षक प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, टीजीटी, पीजीटी (कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 के लिए) में रुचि रखते हैं उनके लिए खुशखबरी है।


Read More:

दरअसल, अब दोबारा ये परीक्षाएं जून में 10-12 जून 2024 को आयोजित की गई हैं। बता दें कि इससे पहले 15 मार्च 2024 को परीक्षा कराई गई थी जो पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी।

इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदक अपने रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार को इसके लिए bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए Official Notification  नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे ये जानकारी

उम्मीदवार का नाम
उम्मीदवार की फोटो
उम्मीदवार का रोल नंबर
परीक्षा तिथि
परीक्षा का समय
परीक्षा स्थल
हाजिरी का समय
परीक्षा की अवधि
परीक्षा निर्देश
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
परीक्षा केंद्र कोड
उम्मीदवार की जन्मतिथि
आवेदन/पंजीकरण संख्या
श्रेणी (सामान्य/एससी/एसटी/बीसी/ईबीसी)
लिंग (पुरुष/महिला/तीसरा)
पिता का नाम
मां का नाम

यहां जानिए महत्वूपूर्ण जानकारी

आवेदन की शुरुआत 10/02/2024 को हुई थी
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26/02/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26/02/2024
परीक्षा तिथि: 15 मार्च 2024 (रद्द)
परीक्षा तिथि: 16 मार्च 2024 (स्थगित)
पुन: परीक्षा तिथि: 10-12 जून 2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध:परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य: 750/-
एससी/एसटी/पीएच: 200/-
महिला उम्मीदवार (बिहार डोम): 200/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन/ऑफ़लाइन शुल्क मोड के माध्यम से करें
बीपीएससी स्कूल शिक्षक टीआरई 3.0 भर्ती 2024: आयु सीमा 01/08/2023 तक
प्राथमिक शिक्षक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष
न्यूनतम आयु: टीजीटी/पीजीटी शिक्षक के लिए 21 वर्ष
अधिकतम आयु: पुरुष के लिए 37 वर्ष और महिला के लिए 40 वर्ष
बीपीएससी स्कूल प्राइमरी, टीजीटी, पीजीटी शिक्षक भर्ती 2024 में आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।





BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET