/* remove this */

Wednesday, February 15, 2012

UPTET Gonda : TET Marksheet / Certificate Distribution starts from Today - 15th Feb 2012

आज से बंटेंगे टीईटी के प्रमाणपत्र
(UPTET Gonda : TET Marksheet / Certificate Distribution starts from Today - 15th Feb 2012)

See Also - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/02/uptet-gonda-tet-marksheet-certificate.html
गोंडा। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यार्थियों को बुधवार से प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यार्थियों को प्रमाणपत्र फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में वितरित किया जाएगा। यहां इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। प्रमाणपत्र के लिए अभ्यर्थियों को बीएड के अंक पत्र या प्रमाणपत्र की छायाप्रति, प्रवेश पत्र व एक फोटो लानी होगी। देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि प्रमाणपत्र का वितरण 19 फरवरी तक होगा।

News : Amar  Ujala (15.2.12)
Read more...

UPTET : TET Candidate's worried for future

अधर में लटका भविष्य, परेशान हुए टीईटी परीक्षार्थी
(UPTET : TET Candidate's worried for future )

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से की कई मांगेपलियाकलां। टीईटी परीक्षा परिणाम आने के बाद भर्ती पर लगी रोक से उत्तीर्ण परीक्षार्थी बुरी तरह से परेशान हैं। बीएड बेरोजगार संघ ने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को पत्र भेजकर कई मांगे की हैं। गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के बाद इसमें धांधली उजागर होने पर भर्ती पर रोक लगा दी गई है। इससे उत्तीर्ण परीक्षार्थी बुरी तरह परेशान हैं। बीएड बेरोजगार संघ ने मंगलवार को एक बैठक कर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि टीईटी उत्तीर्ण करने वाले सभी लोग अधर में लटके हुए हैं। प्रथम दृष्टया प्रश्नपत्र में कमी पाई गई हैं और उच्च न्यायलय ने संपूर्ण परिणाम संसोधन करने का आदेश दिया। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने इसे संसोधित कराया, माफियाओं ने इसमें अनुत्तीर्ण और कम मेरिटों से वसूली का प्रयास किया व पकड़ भी गए। पत्र में कहा गया है कि परीक्षा निरस्त करने की संभावनाएं प्रबल हो रहीं हैं यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। गड़बड़ करवाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या उत्तीर्ण की दस प्रतिशत ही होगी। यदि परीक्षा दोबारा होगी तो क्या गारंटी होगी कि उसमें फिर से गड़बड़ नहीं होगी। टीईटी बेसिक में अधिकतम छह अंक और टीईटी जूनियर में अधिकतम दस अंक तक का संशोधन अपेक्षित है, लेकिन इससे अधिक अंक निर्धारण वाले उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को संदेह के घेरे में लेते हुए परीक्षाफल की दोबारा जांच कर दोषी पाए जाने पर उन्हें निरस्त माना जाए न कि सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को।

Read more...

फर्जी डिग्रियों पर नौकरी लेने के पहले भी हुए मामले

संस्थानों के नाम से रातों रात बन जातीं डिग्रियां
फर्जी डिग्रियों पर नौकरी लेने के पहले भी हुए मामले, कई गिरोह पकड़े गए, नहीं लगा अंकुश
 
मुरादाबाद में भी होगी जांच
कैसे आए पकड़ में
बीटीसी भी पास कर लिया
बर्खास्त शिक्षकों से वेतन की होगी रिकवरी

मुरादाबाद। फर्जी डिग्रियों पर नौकरी हथियाने के मामले पहले भी हुए हैं। नामचीन शैक्षिक संस्थानों के नाम से कागजात तैयार करने वाले गिरोह पकड़कर सलाखों के पीछे कैद किए गए। मगर, जालसाजी करने वाले गैंगों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके बावजूद उच्च शैक्षिक संस्थानों के नाम से रातों रात फर्जी डिग्रियां तैयार हो रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में एक शिक्षामित्र ने फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन किया था। यही नहीं उसने नौकरी भी हथिया ली थी। बाद में विभागीय स्तर से जांच हुई तो मामला पकड़ में आ गया। जिस पर उसे भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों में भी कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। बताया गया कि सक्रिय गिरोह के सदस्यों के पास संस्था की मोहरें होती हैं।

Read more...

UPTET - Many officer is under scanner and can be involved in TET Scam

टीईटी में धांधली का मामला  - कई और अफसरों पर गिर सकती है गाज
(UPTET - Many officer is under scanner and can be involved in TET Scam)

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) धांधली मामले में कई और अफसरों पर गाज गिर सकती है। मामले में तीन विभागीय अधिकारी निशाने पर हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों पर नजर है, वह पिछले कई दिनों से दफ्तर नहीं आ रहे हैं। पुलिस उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए है। बताते हैं कि उनकी गिरफ्तारी के बाद टीईटी में धांधली के कुछ महत्वपूर्ण राज खुल सकते हैं।

Read more...

Tuesday, February 14, 2012

UPTET : TET candidates strike/andolan , If exam cancelled


परीक्षा निरस्त होने पर टीईटी अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन(UPTET : TET candidates strike/andolan , If exam cancelled)


एटा, निज प्रतिनिधि: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट में हुए करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद परीक्षा के निरस्त होने की सम्भावनाएं प्रबल हो गई हैं। परीक्षा निरस्त होने की संभावनाओं को देखते हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भी आंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। उन्होंने विगत दिवस शहर की फर्रूखाबाद धर्मशाला में बैठक कर इसकी रूपरेखा भी तैयार की।
टीईटी रिजल्ट में हुई गड़बड़ी से शुरू हुई जांच का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के बाद बोर्ड के कई अधिकारियों पर भी जांच की आंच पहुंचती नजर आ रही है। जांच का दायरा बोर्ड परीक्षा तक पहुंच गया है। इस मामले को लेकर तेजी से चल रही जांच को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। जिसको लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने बैठक कर मांग की कि उन्हीं अभ्यर्थियों की दावेदारी निरस्त की जाए, जो धांधली के जरिये पास हुए हैं। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष संघ के अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि उन अभ्यर्थियों की दावेदारी न निरस्त की जाए, जिनका इस धांधली से दूर-दूर तक कोई वास्ता नही है।
Read more...

Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA) Last Date : 16/03/2012 (To Apply Online)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA) Aandhra Pradesh - Hyderabad
Last Date :  16/03/2012 (To Apply Online)
Model School Project
Commissioner and Director School Education & Ex-Officio Project 

RMSA, A.P., Hyderabad is establishing 355 Model Schools in identified Educationally Backward Mandals in the State of Andhra Pradesh. Online applications are invited for the following 7100 posts in these Model Schools :
  • Principal :  355 posts, Pay Scale : Rs.20680-46960/-, Age : 35-45 years
  • Post Graduate Teacher (PGTs) : 4615 posts in various subjects, Pay Scale : Rs. 16150 - 42590/-, Age : 18-39 years
  • Trained Graduate Teacher (TGTs) : 2130 posts in various subjects, Pay Scale : Rs. 14860 - 39540/-, Age : 18-39 years
Upto 1/3 of the posts may be filled by Deputation from persons working in Kendriya Vidyalaya
Sangathan/Jawahar Navodaya Vidyalaya Samithi/ Central schools under the control of Govt. of India.

Read more...

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) Various Vacancies Last date 14/03/2012



Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016

Applications in the prescribed format are invited for following Officer and Non-Teaching posts for the year 2011-12 through a written exam :
Apply online at KVC website from 14/02/2012 to 14/03/2012
    1. Principal : 50 posts, Pay Scale : PB-3 Rs. 15600-39100 Grade Pay Rs.7600
    2. Administrative Officer : 04 posts, Pay Scale : PB-3 Rs. 15600-39100 Grade Pay Rs. 5400
    3. Finance Officer : 01 post, Pay Scale : PB-2 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4600
    4. Assistant : 79 posts, Pay Scale : PB-2 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200
    5. Upper Division Clerk : 75 posts, Pay Scale : PB-1 Rs. 5200-20200 Grade Pay Rs.2400
    6. Lower Division Clerk : 168 posts, Pay Scale : PB-1 Rs. 5200-20200 Grade Pay Rs.1900
      Read more...

      UPTET Merrut : Candidate obtain their TET Certificate / Marksheets before 17th Feb 2012

      17 तक मिलेंगे टीईटी प्रमाण-पत्र
      (UPTET Merrut : Candidate obtain their TET Certificate / Marksheets before 17th Feb 2012)

      मेरठ। टीईटी प्रमाण पत्रों के वितरण में सोमवार को लगभग 1500 प्रमाण-पत्रों का वितरण हुआ है। शिक्षक पीके माहेश्वरी ने बताया कि 17 फरवरी तक उच्च और प्राइमरी दोनों के प्रमाण-पत्रों का वितरण होगा। इसमें 13, 14 काउंटर पर प्राइमरी के प्रमाण पत्र बांटे जा रहे हैं। साथ ही 17 फरवरी के बाद शिक्षक चुनाव ड्यूटी में चले जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी अपने-अपने प्रमाण-पत्र इस तिथि तक अवश्य ले लें।
      News : Amar Ujala ( 14.2.12)
      Read more...

      UPTET : Kapil Sibbal said in a election campaign - Investigation in TET scam reveal BSP Candidate's secret

      टीईटी में हुए घोटाले की जांच की जाए तो बसपा प्रत्याशी की भी पोल खुल जाएगी
      (UPTET : Kapil Sibbal said in a election campaign - Investigation in TET scam reveal  BSP Candidate's secret)
       
      मिर्जापुर। घंटाघर मैदान में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में सपा व भाजपा पर भी कई तीर चलाए तथा कहा कि भाजपा आउट हो गई और बसपा की हो गई छुट्टी। सभा को भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया।
      दिग्गी राजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टक्कर सिर्फ समाजवादी पार्टी से है। इनका हाथी घास पत्ता नहीं बल्कि रुपया खाता है। एनआरएचएम में गरीबों के इलाज व अस्पतालों के लिए आया धन हाथी के पेट में चला गया। केंद्र सरकार जो भी धन भेजती है उसका दुरुपयोग किया जाता है। प्रदेश के विकास के लिए दो हजार 60 करोड़ रुपया केंद्र की कांग्रेस सरकार ने भेजा था लेकिन मायावती बजट न मिलने की बात कहकर जनता को गुमराह कर रही हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे उत्तर प्रदेश के किसी नेता पर विश्वास नहीं है इसलिए उसने मध्य प्रदेश से उमा भारती को यूपी में बुलाकर चुनाव लड़ा दिया है। मायावती नेे भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री को भी मिर्जापुर से चुनाव लड़ा दिया। कहा कि टीईटी में हुए घोटाले की जांच की जाए तो बसपा प्रत्याशी की भी पोल खुल जाएगी। मायावती ने अपनी मूर्तियां तो लगवा दी लेकिन संत रविदास और संत कबीर की एक भी मूर्तियां पूरे प्रदेश में नहीं लगाई गई हैं।
      News : Amar Ujala (14.2.12)
       
      Read more...

      UPTET Merrut News : Candidates shown Anger in JD Office Merrut

      जीआईसी से लेकर जेडी तक हंगामा
      (UPTET Merrut News : Candidates shown Anger in JD Office Merrut)
       
      अभ्यर्थियों की परेशानी बना टीईटी, भड़के छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, अफसरों का घेराव
      संजय मोहन को जल्द सजा दिलाने की मांग
      मेरठ। टीईटी अभ्यर्थियों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। अभ्यर्थियों ने मानसिक और आर्थिक रूप से त्रस्त होने के बाद उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को जीआईसी से लेकर जेडी कार्यालय तक खूब हंगामा काटा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को जल्द सजा देने की मांग की। इसके अलावा जेडी और शासन तक टीईटी निरस्त न करके प्रक्रिया शुरू करने की मांग को ज्ञापन भेजा। 16 फरवरी को फिर से अभ्यर्थी जीआईसी में एकत्र होंगे।
      जीआईसी में उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ ने बैठक की। इसमें यूपी टीईटी पास अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई। किसी भी दशा में यूपी टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त नहीं होने देने के लिए लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। गौरव यादव ने कहा कि सजा दोषियों को होनी चाहिए। इसमें अभ्यर्थियों का कसूर नहीं है। टीईटी काउंटर पर भी माहौल गर्म रहा। सैकड़ों अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए जेडी कार्यालय पहुंच गए और जेडी मंजू सिंह का घेराव किया। घंटों तक जेडी कार्यालय हंगामे से गूंजता रहा। अभ्यर्थियों ने टीईटी निरस्त होने पर हर जिले में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। एक ज्ञापन जेडी, बेसिक शिक्षा परिषद और शासन को भेजा। गौरव यादव, सुंदर चौधरी, विमल कुमार और देवेंद्र कुमार ने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि 16 फरवरी को आगे की रणनीति तय की जाएगी।
      News : Amar Ujala (14.2.12)
       
      Read more...

      UPTET Gorakhpur : TET Marksheet / Certificate Distribution on 17th, 18th Feb 2012

      शहर के पांच इंटर कालेजों में बनाए जाएंगे काउंटर
      (UPTET Gorakhpur : TET Marksheet / Certificate Distribution on 17th, 18th Feb 2012)

      17, 18 को मिलेगी टीईटी की मार्कशीट

      गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में रोज हो रहे नए खुलासों के बीच मार्कशीट वितरण के लिए मंडल में दो दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। गोरखपुर मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की मार्कशीट 17 और 18 फरवरी से बंटेगी। दो दिन में मार्कशीट का वितरण रोल नंबर के आधार पर गोरखपुर जिले के पांच इंटर कालेज ो किया जाएगा।
      गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले के टीईटी पास करने वाले 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों में मार्कशीट वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) गोरखपुर मंडल प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि संबंधित विद्यालय पर प्रमाण पत्र का वितरण सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा। अंक पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा। वितरण के लिए हर स्कूल में 10 काउंटर खोले जाएंगे।

      यहां मिलेगी मार्कशीट
      Read more...

      UPTET : Kapil Sibbal suggest TET scam should be investigated through CBI

      टीईटी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग - शिक्षा के बहाने सिब्बल ने सरकार को घेरा
      (UPTET : Kapil Sibbal suggest TET scam should be investigated through CBI)
       
      लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि इस मामले में सरकार में बैठे लोग भी शामिल हैं इसलिए बड़ा सवाल यह है कि सीबीआई जांच के लिए अनुमति कौन देगा? सलमान खुर्शीद और चुनाव आयोग के बीच विवाद पर सिब्बल ने कहा कि उन्हें जो कहना था, पहले ही कह चुके हैं। अब यह प्रकरण समाप्त हो गया है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिब्बल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। शिक्षा व्यवसाय बन गया है।
      सोमवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से रू-ब-रू सिब्बल ने टीईटी में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों के लिए सीधे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सीबीआई जांच से ही असली गुनहगार पकड़ में आ सकते हैं। बाबा रामदेव द्वारा प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधने और कांग्रेस केखिलाफ मतदान की अपील के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा कि वह किसी व्यक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के ‘एप्टीट्यूट टेस्ट’ के पैटर्न में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। एक साल में सभी बोर्ड के पाट्यक्रम में एकरूपता लाने की कवायद चल रही है। 2013 से इसे लागू करने करने की योजना है।
      Read more...

      Black Money worth 25 lakh Crore Rupees in Foreign Banks

      विदेश में जमा है 25 लाख करोड़ की काली कमाई
      (Black Money worth 25 lakh Crore Rupees in Foreign Banks)
      पहली बार किसी सरकारी एजेंसी ने किया खुलासा
       
      सीबीआई के डायरेक्टर एपी सिंह ने कहा, स्विस बैंक में सबसे ज्यादा काला धन भारतीयों का
      (CBI Director - Indians have Most of the Money in Swiss Bank)
       
       
      नई दिल्ली। भारतीयों ने विदेशी बैंकों में 500 अरब डॉलर यानी 24.5 लाख करोड़ रुपये की काली कमाई जमा करा रखी है और सरकार के पास इसका लेखाजोखा नहीं है। कालेधन पर केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय के गोलमोल रवैये के बीच जांच एजेंसी सीबीआई ने यह खुलासा किया है। पहली बार किसी सरकारी एजेंसी ने यह बात कही है
      सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने सोमवार को कहा कि स्विट्जरलैंड, लिस्टेनस्टीन, और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड जैसे टैक्स हेवेन देशों (कर चोरी के लिए सुरक्षित पनाहगाह) मेें जमा 24.5 लाख करोड़ रुपये से भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। सिंह ने इस विडंबना की तरफ भी ध्यान खींचा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की सूची में ऐसे 53 फीसदी देशों को कम भ्रष्ट बताया गया है जहां भ्रष्टाचार से अर्जित अधिकांश धन जाता है। इन देशों ने गैरकानूनी धन जमा कर रखे हैं। इनमें न्यूजीलैंड सबसे कम भ्रष्ट देश है जबकि सूची में सिंगापुर का पांचवां तथा स्विट्जरलैंड का सातवां स्थान है।
      भ्रष्टाचार और संपत्ति की जब्ती पर इंटरपोल के पहले विश्वस्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सीबीआई निदेशक ने कहा कि भारत का सबसे ज्यादा काला धन स्विट्जरलैंड के बैंकों में है। जिन देशों में गैरकानूनी धन पहुंचता है उनमें सूचना देने के प्रति राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है।
      क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी अर्थव्यवस्था किस हद तक गरीब देशों से आने वाले इस अवैध और गैरकानूनी धन पर निर्भर है। ये देश काला धन जमा कर खासा मुनाफा कमा रहे हैं। सीबीआई ने जांच में पाया है कि टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल और झारखंड के मधु कोड़ा मामले में धन पहले दुबई, सिंगापुुर और मारीशस जैसे देशों में गया और वहां से उसे स्विट्जरलैंड जैसे टैक्स हेवेन देशों में भेजा गया।
      Read more...

      Monday, February 13, 2012

      UPTET Kanpur : Due to elections TET Certificate distribution halted

      टीईटी : चुनाव के चलते प्रमाणपत्रों का वितरण रुका

      (UPTET Kanpur : Due to elections TET Certificate distribution halted)

      कानपुर, शिक्षा संवाददाता : विधान सभा चुनाव के चलते राजकीय इंटर कालेज में हो रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का वितरण रोक दिया गया है। अब प्रमाणपत्र चुनाव बाद बांटे जायेंगे। उधर टीईटी में हुए कथित घपले को लेकर परीक्षा निरस्त होने की आशंका से परेशान सफल अभ्यर्थियों में प्रमाणपत्र लेने का उत्साह ठंडा पड़ गया है।
      टीईटी (प्राथमिक व जूनियर) की परीक्षा में सफल हुए 53,000 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का वितरण यहां राजकीय इंटर कालेज से किया जा रहा है। एक दर्जन खिड़कियां बनाई गयी हैं। शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी पर लगने व कालेज में प्रशिक्षण कार्य शुरू होने से फिलहाल वितरण रोक दिया गया है। प्रधानाचार्य के मुताबिक अब प्रमाणपत्रों का वितरण चुनाव बाद होगा।
      Read more...

      UPTET Gonda : TET Marksheet / Certificate shall be distributed from 15th Feb 2012


      जीआईसी में 15 से बंटेंगे टीईटी प्रमाणपत्र

      (UPTET Gonda :  TET Marksheet / Certificate shall be distributed from 15th Feb 2012)

      गोंडा। अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिले। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के 15 हजार अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। 15 से 19 फरवरी तक मंडल के टीईटी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में वितरित किए जाएंगे।
      Read more...

      UPTET: RTI (Right to Information Act ) can help you to know the Truth instead of act under rumours for TET

      RTI (Right to Information Act ) can help you to know the Truth instead of act under rumours for TET / UPTET 

      Many news comes cheating is happened in TET examination of UP, many TET pass candidates become aggressive and some are saying they will move to court.

      Any person/Indian citizen can go in court , if he/she felts injustice happened with them.

      You people are educated enough and if you people do some thing wrong/act under rumours then what impact goes in society.

      Some News come in Media about cancellation of TET exam can be possible OR selection through it. Many rumours spread about this exam.

      I felt candidates can take help of RTI to know actual report instead of misguided under rumours and act within law to do things better & to know truth about this matter -

      It can be done in such a way (OR make some intelligent questions) -

      You can ask statistical report through RTI also, How many candidates obtained marks between -
      1. 135 to 140
      2. 130 to 135
      3.125 to 130
      4. 120 to 125
      5.115 to 120
      6.110 to 115
      7.105 to 110
      --
      --

      Read more...

      UPTET Moradabad /JP Nagar : TET Candidates Demanded to Punish Only Culprits Not to those who pass TET through their efforts / honesty

      टीईटी पास युवाओं ने की मांग
      (UPTET Moradabad /JP Nagar :  TET Candidates Demanded to Punish Only Culprits Not to those who pass TET through their efforts / honesty)
       
      मंडी धनौरा। टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों ने कहा है कि जो डिग्रीधारक टीईटी में पैसे देकर पास हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। परन्तु जो डिग्रीधारक अपनी मेहनत तथा योग्यता के बल पर पास हुए हैं उनके साथ न्याय किया जाए। अंबेडकर पार्क में हुई एक बैठक में डिग्रीधारकों ने कहा कि कुछ लोगों के भ्रष्टाचार का खामियाजा सभी टीईटी पास डिग्रीधारकों को नहीं मिलना चाहिए। इस अवसर पर दिलीप कुमार, मुनव्वर हुसैन, विपिन कुमार, सुखवीर सिंंह, महेश, मनोज कुमार, चंदू सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजय यादव मौजूद थे।
      News : Amar Ujala (13.2.12)
      Read more...

      UPTET : Scam in Gorakhpur to Qualify TET Exam

      टीईटी क्वालीफाई कराने के लिए गोरखपुर में हुई है जमकर वसूली
      (UPTET : Scam in Gorakhpur  to Qualify TET Exam)

      फंसेंगे गोरखपुरिए दलाल भी, तलाश
      वसूले गए थे दो से तीन लाख
      गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अच्छे नंबरों से क्वालीफाई कराने के नाम पर गोरखपुर में भी अभ्यर्थियों से दो से तीन लाख रुपये वसूले गए हैं। पिछले एक महीने के दौरान टीईटी में हुए गोलमाल को लेकर गिरफ्तारियों के दौर और निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद गोरखपुरिए दलालों को अभ्यर्थियों ने खोजना शुरू कर दिया है। कई दलाल अंडर ग्राउंड भी हो चुके हैं।
      Read more...

      UPTET : Sanjay is on Remand by the Police from Today

      संजय को आज रिमांड पर लेगी पुलिस
      (UPTET : Sanjay is on Remand by the Police from Today)

      Many seniour level persons may be involved
      See News -
      संजय मोहन की काली कमाई की अलग से होगी जांच
      लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी घोटाले में गिरफ्तार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निलंबित निदेशक संजय मोहन के उस बयान को पुलिस ने गंभीरता से लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनका मुंह खुला तो कई बड़ों के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है। इसी वजह से पुलिस संजय मोहन को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। गड़बड़ी का दायरा खासा बड़ा होने की वजह से अफसरों ने मामले की जांच एंटी करप्शन या विजिलेंस को सौंपने का आग्रह किया है। इसके लिए पुलिस सोमवार को डीजीपी को प्रस्ताव भेज रही है। पुलिस सोमवार को ही कोर्ट से रिमांड मांगेगी।
      Read more...

      UPTET : Separate Investigation for Black Money Income of Sanjay Mohan , Director UPMSP

      संजय मोहन की काली कमाई की अलग से होगी जांच (UPTET : Separate Investigation for Black Money Income of Sanjay Mohan , Director UPMSP)

      लखनऊ। टीईटी के रिजल्ट में संशोधन के नाम पर करोड़ों के वारे-न्यारे के आरोप में जेल भेजे गए माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। बेनामी संपत्तियों का पता लगाने में जुटी पुलिस ने संजय की परिसंपत्तियों की अन्य एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश की है। जबकि घोटाले की तफ्तीश रमाबाई नगर की पुलिस के पास रहेगी।
      रमाबाई नगर के एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि शनिवार को छापामारी के दौरान हजरतगंज में फ्लैट की जानकारी हुई। इसके अलावा भी बेनामी संपत्तियों के बारे में पता चला है।
      Read more...

      UPTET : PRT Recruitment Process in UP may Change to Acadmic Basis instead of TET marks

      ...तो क्या बदली जाएगी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
      (UPTET : PRT Recruitment Process in UP may Change to Acadmic Basis instead of TET marks )


      टीईटी में हो रही फजीहत से बचने को तलाशे जा रहे विकल्प
      टीईटी रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता
       
      लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में घोटाले को लेकर हो रही फजीहत से बचने का रास्ता तलाशा जा रहा है। शासन स्तर पर यह मंथन चल रहा है कि कौन सा रास्ता निकाला जाए। कुछ अधिकारियों ने सुझाव दिए हैं कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिर बदल दी जाए। भर्ती टीईटी मेरिट पर न कर पुरानी व्यवस्था इंटर, स्नातक और बीएड मेरिट के आधार पर कर दी जाए। इसमें बदली गई नियमावली बाधा बन रही है। नियमावली बदलना नीतिगत निर्णय है। इसलिए इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने का विचार चल रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यदि प्रक्रिया न बदली गई, तो टीईटी रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
      Read more...

      UPTET : TET Candidates will be forced to Go in Supreme Court, If Recruitment Process not Starts

      न्यायालय की शरण लेंगे टीईटी अभ्यर्थी

      (UPTET : TET Candidates will be forced to Go in Supreme Court, If Recruitment Process not Starts )

      सैदपुर (गाजीपुर) : टीईटी उत्तीर्ण छात्रसंघ की रविवार को संजय वन पार्क में हुई बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर टीईटी निरस्त नहीं होने देंगे। यदि यह परीक्षा निरस्त होगी तो करीब तीन लाख अभ्यर्थी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। आरोप लगाया कि परीक्षा में फेल हुए करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त कराना चाहते हैं व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ताकि उन्हें पुन: मौका मिल जायेगा। कहा,
      Read more...

      UPTET : Candidates don't want to Cancel TET Exam and demanded investigation from CBI

      पहले परीक्षा में दिक्कत, अब भर्ती पर सवाल

      (UPTET : Candidates don't want to Cancel TET Exam and demanded investigation from CBI)

      कार्यालय संवाददाता, हाथरस : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख टीईटी पास अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। पास अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा निरस्त होने का डर सताने लगा है। रविवार को लेबर कालोनी पार्क में हुई बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि जल्द ही न्याय दिलाने के लिये राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
      Read more...

      UPTET : Not Only Officers , Candidates also Guilty in TET Scam

      अधिकारी नहीं अभ्यर्थी भी दोषी
      (UPTET : Not Only Officers , Candidates also Guilty in TET Scam )


      टीईटी - नंबर बढ़ाने को रुपये देने वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई
      इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के खुलासे से टीईटी पास अभ्यर्थियों में काफी रोष है। उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन अभ्यर्थियों पर भी कार्रवाई की मांग कि जिन्होंने अंक बढ़वाने के लिए रुपये दिए। कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक पद का आवेदन करने से आजीवन वंचित कर दिया जाना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक कर नाराजगी जताई।
      Read more...

      UPTET : Strike /Andolan , If TET Exam Cancelled

      टीईटी परीक्षा रद्द होने पर आंदोलन

      (UPTET : Strike /Andolan , If TET Exam Cancelled)

      देवरिया : टीईटी परीक्षा 2011 में सफल अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि घोटालेबाजों को कड़ी सजा दिया जाना चाहिए और किसी भी दशा में अगर टीईटी परीक्षा रद्द होती है तो सामूहिक रुप से निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने जो घृणित कार्य किया है, उन्हें भी सख्त सजा दी जाए।
      अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि टीईटी परीक्षा के मेरिट से ही योग्य अभ्यर्थियों का चयन होना चाहिए। अगर इसमें संशोधन किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। मदन यादव ने कहा कि शिक्षकों के चयन में अध्यापक पात्रता परीक्षा को ही आधार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 270000 लोगों में महज 800 लोगों की गलती की सजा निर्दोष अभ्यर्थियों को क्यों दिया जाए।
      Read more...

      UPTET : Bulandshehar TET Candidates 5.5 Crore Rupees Stucked


      टीईटी : अभ्यर्थियों के फंसे 5.5 करोड़

      (UPTET : Bulandshehar  TET Candidates 5.5 Crore Rupees Stucked)

      बुलंदशहर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अभ्यर्थियों के गले की फांस बन गई है। जिले के आठ हजार अभ्यर्थियों के अध्यापक बनने के लिए करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये आवेदन प्रक्रिया में खर्च हो गए हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रद हुई तो अभ्यर्थियों के पांच करोड़ 50 लाख रुपये डूबने तय हैं। साथ ही अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना भी अधूरा रह जाएगा।
      जिले के आठ हजार पांच सौ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 50 से 60 जनपदों में आवेदन किया है। एक जनपद में आवेदन करने के करीब 125 रुपये खर्च हुए हैं। औसतन 55 जनपदों में आवेदन करने के एक अभ्यर्थी ने 6 हजार 875 रुपये खर्च किए हैं। इस तरह आठ हजार अभ्यर्थियों ने करीब पांच करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।

      Read more...

      UPTET Merrut : TET Certificate Distribution Again Started for Primary / Upper Primary

      आज से लें टीईटी के प्रमाण-पत्र

      (UPTET Merrut : TET Certificate Distribution Again Started for Primary / Upper Primary from 13-Feb-2012)

      मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने वाले मंडल के अभ्यर्थी सोमवार (आज  ) से प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय इंटर कालेज बेगमपुल से इसके प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे। इस बार प्राइमरी और उच्च प्राइमरी दोनों प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे।
      Read more...

      UPTET : Madhymik Shiksha Parishad Teachers Shocked for Arrest of its Director, Sanjay Mohan in TET Scam and felt its reputation down with this incident


      टीईटी प्रकरण से शर्मसार हुए माध्यमिक शिक्षक

      (UPTET : Madhymik Shiksha Parishad Teachers Shocked for Arrest of its Director, Sanjay Mohan in TET Scam and felt its reputation highly down with this incident)

      वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में जो कुछ भी हुआ वह जांच का विषय है पर इस घटना ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की शाख पर बट्टा जरूर लगा दिया है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद शिक्षकों को गहरा सदमा लगा है। शिक्षक सकते हैं। शिक्षकों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और पूरी प्रकरण की किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की है।
      माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी इस घटना से काफी आहत हैं। उनका कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने बच्चों की परीक्षा तो नकल विहीन करा नहीं पाता और चले शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने। विभाग के निदेशक का भ्रष्टाचार में संलिप्त और गिरफ्तार होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
      Read more...

      Saturday, February 11, 2012

      UPTET Allahabad Highcourt : Hearing on Writ Postponed for Next Date /Listing

      याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई

      (UPTET Allahabad Highcourt : Hearing on Writ Postponed for Next Date /Listing)

      इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले पर सुनवाई के लिए अब दूसरी तिथि नियत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर रोक लगा रखी

      टीईटी मामले में फंसे कई जेडी -
      तीन उप शिक्षा निदेशकों और क्षेत्रीय कार्यालयों के आठ बाबुओं से भी पूछताछ
      इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली को लेकर चल रही जांच में कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) भी फंस गए हैं।
      Read more...

      UPTET : Remaining TET Certificate shall be Distributed from 13th to 17th February 2012

      लखनऊ : 13 से मिलेंगे बचे टी ई टी प्रमाण पत्र
      (UPTET : Remaining TET Certificate shall be Distributed from 13th to 17th February 2012)

      शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) के बचे प्रमाण  पत्रों का वितरण राजकीय जुबली इंटर में 13 से 17 फरवरी के बीच किया जायेगा | संयुक्त शिक्षा निदेसक विकास श्रीवास्तव ने कहा की प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियो को प्रवेश पत्र और पहचान  पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी
      Roll No Details, See Amar Ujala OR Click on Image
       
       
      परिणाम निरस्त हुए तो विरोध
      टीईटी परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता एवं भ्रस्टाचार के लिए बी एड बेरोजगार संघर्ष समिति  उप्र ने  सरकार को जिम्मेदार  ठहराते हुए टीईटी परीक्षा परिणाम निरस्त किये जाने का विरोध करने की बात कही है |
      समिति के संतोष सिंह ने कहा को ऐसे निर्णय का समिति द्वारा सड़कों पर उतर कर विरोध क्या जायेगा
      News : Amar Ujala (11.1.12)
      Read more...

      UPTET : Investigation Demanded for Scams in Education Department

      शिक्षा विभाग के घोटालों की जांच की मांग
      (UPTET : Investigation Demanded for Scams in Education Department)
       
      लखनऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति में शासन स्तर पर भारी भरकम रकम वसूली गई है। राजधानी जैसी कमाऊ मानी जाने वाली इन सीटों पर नियुक्तियों के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये वसूले गए हैं। स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ ने यह आरोप शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान लगाए हैं। महासंघ ने शिक्षा विभाग के तमाम घोटालों की सीबीआई जांच और भ्रष्ट अफसरों को हटाने की मांग की है।
      Read more...

      UPTET: Many Joint Directors, Officers Involved in TET Scam


      टीईटी मामले में फंसे कई जेडी

      (UPTET: Many Joint Directors, Officers Involved in TET Scam)

      Most Surprising News / Breaking News, Unbelievable/ Shameful News, What happens in Government Departments - 

      इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली को लेकर चल रही जांच में कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) भी फंस गए हैं। आरोप है कि जेडी स्तर के कई अधिकारियों ने टीईटी को नौकरी की गारंटी बताकर अभ्यर्थियों से वसूली की और उनके नंबर बढ़वाने के लिए बोर्ड के बाबुओं पर दबाव बनाया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी से पहले और बाद में पूछताछ के दौरान बाबुओं ने जांच टीम को ऐसी कई और जानकारियां दी हैं। सूत्रों की माने तो बाबुओं ने कई अधिकारियों का नाम जांच टीम को बताया है। संयुक्त शिक्षा निदेशकों के साथ इस मामले में तीन उप शिक्षा निदेशकों और क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़े आठ बाबुओं का नाम भी जुड़ा है। जांच टीम ने उनसे पूछताछ के लिए शासन से इजाजत मांगी है। अधिकारियों की माने तो निदेशक ने भी कई अधिकारियों का नाम लिया है जिसके आधार पर बोर्ड के कई अधिकारियों से लगातार तीन दिन से पूछताछ चल रही है। बाबुओं ने जांच टीम को बताया है कि कुछ अधिकारियों ने ओएमआर शीट में जानबूझकर गड़बड़ियां कराईं और नंबर बढ़ाने के लिए भारी रकम वसूली।
       
      *************
      सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा सरकार ने एनआरएचएम घोटाले की तरह ही अपने लोगों से टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में करोड़ों का घोटाला कराया है। यह सरकार घोटाले और भ्रष्टाचारियों के नाम से चर्चित है। जनता की मेहनत की कमाई को हाथियों और पार्कों में लगाया गया।
      *************

      Read more...

      UPTET Faizabad News : TET Certificate Distributed to 1500 Candidates

      15 सौ अभ्यर्थियों को बांटे टीईटी के प्रमाण पत्र

      (UPTET Faizabad News : TET Certificate Distributed to 1500 Candidates)

      फैजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पास अभ्यर्थियों को शुक्रवार को प्रमाण-पत्र का वितरण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रमाण-पत्र वितरण के पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। प्रमाण-पत्र वितरण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार का दिन सुखद रहा।
      Read more...

      Friday, February 10, 2012

      UPTET : Varanasi Sampoornanand University students Demand - Cancellation of TET and Selection on Acadmic Basis, wants investigation of CBI

      निरस्त हो टीईटी, सीबीआई जांच भी

      (UPTET : Varanasi Sampoornanand University students Demand - Cancellation of TET and Selection on Acadmic Basis, wants investigation of CBI )

      See about cases of Sampoornnad University - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/01/uptet-btc-good-news-for-tet-qualified.html

      However some candidates are good and some are bad, But these Bad candidates makes its reputation highly down.
      वाराणसी : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शुरू से विवादों में घेरे में रही। कभी फार्मो की किल्लत, तो कभी परिणाम को लेकर सवाल उठते रहे। अब तो टीईटी की परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी ने परीक्षा की पवित्रता ही तार-तार कर दी है। संजय मोहन दोषी हों, न हों यह अलग बात है पर घटना तो यह संकेत तो दे ही रही है कि प्रदेश के बेरोजगार युवा किस प्रकार छले जा रहे हैं। उनकी उम्मीदों व सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया। गिरफ्तारी के बाद टीईटी के अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने की आवाज मुखर की है। साथ ही सीबीआइ जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
      जागरण प्रतिनिधि से बातचीत में अभ्यर्थियों ने टीईटी प्रकरण पर बेवाक टिप्पणी की। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के साकेत शुक्ला टीईटी की पूरी परीक्षा निरस्त करने की मांग कर बैठे। कहा कि गत 25 नवंबर को आनन-फानन में परिणाम घोषित किया गया। इसका सही जवाब नेट पर जारी हुआ तो कई सवालों के उत्तर गलत थे। स्पष्ट है कि आयोजक संस्था को भी सवालों का सही उत्तर नहीं मालूम। ऐसे में योग्य उम्मीदवारों के साथ खिलवाड़ होना तय था। विद्यापीठ के आलोक कुमार सिंह ने टीईटी को मजाक की संज्ञा तक दे डाली और कहा कि बेरोजगारों को छला गया है। ऐसे में इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराना ही बेहतर होगा। रमरेपुर की अंकिता चतुर्वेदी कहती हैं कि टीईटी में धांधली की गई है। परीक्षा की सुचिता की राग अलापने वालों को युवा बेरोजगारों की योग्यता से ज्यादा धन लूटने से ही सरोकार है।

      Read more...

      Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared

      टीईटी के नतीजे घोषित

      (Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared)
       Chhattisgarh Professional Examination Board, Raipur (Examination Results)
      To See Result, Visit - http://cgvyapam.gov.in/
      T.E.T Results - 2011 , Paper - I - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperI.aspx
      T.E.T Results - 2011 , Paper - II - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperII.aspx

      रायपुर.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे गुरुवार की रात जारी कर दिए गए। परीक्षा नतीजों ने उम्मीदवारों को बेहद चौंकाया। लगभग 90 फीसदी उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए अपात्र घोषित कर दिए गए।


      व्यापमं के इतिहास में 8 जनवरी को आयोजित अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा के नतीजे 32 दिनों बाद घोषित किए गए। मंडल की ओर से परीक्षा की तीन श्रेणियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई। संयुक्त श्रेणी में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान श्रेणी में बैकुंठ के संदीप कुमार 123.649 और गणित तथा विज्ञान श्रेणी में मुंगेली के स्वराज तिवारी 124.662 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रावीण्य सूची में रायपुर से एक मात्र कौशलेश तिवारी ने सामाजिक विज्ञान की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान हासिल किया।
       
       
      मेरिट लिस्ट में बिलासपुर का दबदबा

      Read more...

      UPTET - TET Qualified Candidates are Under Tension

      टीईटी पास छात्रों को फिर हुई टेंशन

      (UPTET - TET Qualified Candidates are Under Tension)

      कार्यालय संवाददाता, हाथरस : टीईटी पास तमाम अभ्यर्थी दोपहर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के फंस जाने के बाद से काफी परेशान है। अभ्यर्थियों को टेंशन हो गई है कि कही टीईटी परीक्षा ही निरस्त न हो जाएं। इस बाबत बारह फरवरी को लेबर कालोनी के पार्क में यूपी टीईटी पास बी एड बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होगी।
      शिक्षक बनने का सपना पाल बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों को बुधवार को जोर का झटका लग गया। क्योंकि माध्यमिक शिक्षा के निदेशक संजय मोहन को टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी कराने का अरोप लगा और उनकों गिरफ्तार कर लिया गया। निदेशक के गिरफ्तार हो जाने के बाद से जिले के टीईटी पास अभ्यर्थियों को भी टेशन हो गई है कि कही पूरी की पूरी परीक्षा ही निरस्त न कर दी जाएं।

      बता दे कि टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिये तमाम जिलों में आवेदन किया है, जिसमें बेराजगार छात्रों का काफी पैसा भी खर्च हो गया। अब पूरी परीक्षा पर संदेह के बादल मडरा रहे हैं। बीएड बेराजगार संगठन के टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सभी से आग्रह किया है कि एक जुट होकर अपने हक के लिये लड़े। टीईटी परीक्षा की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। और ईमानदार और मेहनत से पास होने वाले छात्रों भ्रष्टाचार से बचाये। सरकार फर्जी तरीके से पास हुए लोगों को बाहर का रास्ता दिखाये।
      Read more...

      UPTET : Successful Candidates Comes in Support of TET

      टीईटी के समर्थन में उतरे सफल अभ्यर्थी

      (UPTET : Successful Candidates Comes in Support of TET )

      वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में धांधली के आरोप में भले ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन गिरफ्तार हो गए हों, कई और अधिकारी जांच के दायरे में हों पर टीईटी में सफल अभ्यर्थी किसी भी हालत में इसे रद नहीं होने देना चाहते। यही कारण है कि टीईटी पास अभ्यर्थियों ने लामबंदी तेज कर दी है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि टीईटी निरस्त की गई तो पांच लाख छात्र सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। फिलहाल लाखों वोट देख टीईटी पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
      सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीईटी अभ्यर्थियों के साथ न्याय होने और टीईटी को मेरिट का आधार न बनाए जाने का आश्वासन दिया है तो वहीं दूसरी बसपा ने भी इसे अंजाम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। गुरुवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बसपा की रैली में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर टीईटी को किसी भी हालत में निरस्त न करने का अनुरोध किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ विरोधी पार्टियां व असामाजिक तत्व टीईटी चयन प्रक्रिया के बारे में भ्रम फैला रहे हैं।
      Read more...

      RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test: Resolution for TET Minimum Passing Marks to be Set to 36 Percent

      टीईटी में न्यूनतम प्राप्तांक 36 प्रतिशत करने का प्रस्ताव पारित

      (RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test: Resolution for  TET Minimum Passing Marks to be Set to 36 Percent)

      जयपुर। राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने अध्यापक पात्रता परीक्षा [टीईटी] में अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 36 प्रतिशत करने के साथ अनुसूचित क्षेत्र के सभी छात्रावासों में छात्रों की संख्या बढ़ाने की जरूरत की बात कही है।
      मालवीय गुरुवार को यहां राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
      Read more...

      UPTET : Sanjay Mohan comes under Depression while reaching to Jail)

      जेल पहुंचते ही डिप्रेशन में आ गए संजय मोहन
      (UPTET : Sanjay Mohan comes under Depression while reaching to Jail)
      TET Exam may be investigated through Vigilence
      रमाबाई नगर। टीईटी परीक्षा मामले में गिरफ्तार माध्यमिक शिक्षा परिषद के निलंबित निदेशक संजय मोहन को माती जिला जेल में सामान्य बंदियों वाली बैरक में रखा गया है। जेल के अंदर संजय मोहन थोड़ा डिप्रेशन में रहे। उन्होंने दिन भर किसी से बात नहीं की।
      जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय मोहन को सामान्य बैरिक में ही रखा गया है। गुरुवार को उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा। जेल प्रशासन ने संजय मोहन की निगरानी के लिए दो लोगों को बैरिक के पास ही तैनात रखा है। इस बीच उनके ब्लड प्रेशर की भी जांच हुई।
      जेल सूत्रों ने बताया कि संजय मोहन जेल में फोन की सुविधा न होने से कुछ परेशान रहे। माती जेल के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि संजय मोहन को सामान्य बंदियों की तरह ही रखा गया है। पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए उन्हें सामान्य बैरिक में अकेले ही रखा गया है।

      -------------

      टीईटी के नाम पर छले गए 11 लाख नौजवान,
      पूरे मामले की जांच विजिलेंस से कराने की तैयारी
      लखनऊ/इलाहाबाद। शिक्षक बनकर परिवार पालने का जो ख्वाब बीएड बेरोजगारों ने देखा था उसे कुछ स्वार्थी अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी। उनका न तो बीएड करने का मकसद सफल हुआ और न ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के बाद कुछ हाथ आया। प्रदेश के 11 लाख 55 हजार बीएड डिग्रीधारी टीईटी में शामिल हुए थे, लेकिन इसमें से मात्र 2 लाख 70 हजार ही इसे पास करने में सफल हुए। टीईटी पास करने के बाद अच्छी मेरिट पाने वाले भी शिक्षक नहीं पाए। उनका सपना तो टूटा ही साथ में टीईटी की पवित्रता पर भी सवालिया निशान लग गए। अब इस परीक्षा की बिजिलेंस से जांच कराने की तैयारी है। ऐसे में टीईटी के निरस्त करने की अधिक संभावना बन रही है।
      बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी है। स्नातक पास छात्र-छात्राएं दो वर्षीय बीटीसी ट्रेनिंग के लिए पात्र हैं।
      प्रदेश में प्रत्येक वर्ष 12 हजार शिक्षक रिटायर होते हैं। पर राज्य सरकारों ने कभी भी सामान्य प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की भर्ती नहीं की। भाजपा व सपा हो या फिर बसपा सरकार सभी ने बीएड डिग्रीधारियों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाना आसान समझा। इसमें मनमाफिक मेरिट का निर्धारण कर अपनों को फायदा पहुंचाया जाने लगा। इस भर्ती प्रक्रिया से फर्जी डिग्री बनाने वालों का धंधा भी खूब चला। इसके चलते ही प्रदेश में बीएड डिग्रधारियों की संख्या बढ़ने लगी। इसमें निजी कॉलेजों का धंधा खूब फला फूला। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड कॉलेजों के धंधे पर रोक लगाने के लिए विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगा दी।
      Read more...

      UPTET : TET OMR Checking Agency Changed Just Before 24 Hours, Agency Owner is Relative of Officer

      टीईटी - 24 घंटे पहले बदली गई एजेंसी
      (UPTET : TET OMR Checking Agency Changed Just Before 24 Hours, Agency Owner is Relative of Officer)

      इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में गड़बड़ी के आरोप में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के बाद अनियमितता की परतें उधड़नी शुरू हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ जिम्मेदार बाबुओं का दावा है कि परीक्षा से ठीक पहले कम्प्यूटर जांच एजेंसी बदल दी गई और उसके लिए किसी को भरोसे में नहीं लिया गया। एजेंसी एक अधिकारी के रिश्तेदार की है। परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी वहीं से हुई। बाबुओं का दावा है कि एजेंसी को दिए गए ओएमआर की प्रति से मिलान के बाद टीईटी से जुड़े कई कर्मचारियों ने अधिकारियों को सचेत किया था। बाबुओं की माने तो निदेशक के अलावा कई अफसरों को इसकी जानकारी थी।
      बात केवल दावों तक नहीं है। सूत्रों की माने तो कुछ बाबुओं ने जांच टीम के सामने कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुछ बाबुओं ने तो यहां तक दावा किया है कि ओएमआर की प्रतियों में गड़बड़ी देखने के बाद विभाग के सात कर्मचारियों ने खुद को काम से अलग कर लिया था और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी भी दी थी। सूत्रों के मुताबिक बाबुओं ने जांच दल को बताया कि पहले गुड़गांव की एक एजेंसी से जांच कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन ऐन मौके पर बिना किसी को बताए दूसरी एजेंसी को काम दे दिया गया। लोगों को लगा यह गोपनीयता के तहत है लेकिन परीक्षा के हफ्ते भर बाद ही पता चल गया कि भारी गोलमाल किया गया है। कानपुर में पकड़े गए आरोपियों में से कुछ ने लेनदेन में निदेशालय के इस अधिकारी का भी नाम लिया है
      Read more...

      Thursday, February 9, 2012

      UPTET : TET Many Officers under Scanner, for TET forgery in UP

      टीईटी : कई और अधिकारी निशाने पर

      (UPTET : TET Many Officers under Scanner, for TET forgery in UP)

      -शासन स्तर के अधिकारियों तक पहुंचेगी जांच की आंच
      लखनऊ, जाब्यू : राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा में पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने के मामले में तत्कालीन निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद विभाग के कई अन्य अफसरों की भूमिका की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच की आंच कई उन अन्य अफसरों को भी झुलसा सकती है जो परीक्षा की प्रक्रिया में सीधे तौर पर शामिल थे। उनसे कभी भी पूछताछ की जा सकती है।
      टीईटी मामले में संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों को सांप सूंघ गया है। अधिकारी इस मसले पर बात करने से बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों से पूछताछ में एसटीएफ को कई और अफसरों को बारे में जानकारी मिली है। अब वह ऐसे अधिकारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पूरे प्रकरण का पर्दाफाश होने के बाद यह तथ्य भी अहम हो गया है कि किस दबाव में यूपी बोर्ड ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली।
      गौरतलब है यूपी बोर्ड पहले इस परीक्षा के आयोजन के लिए तैयार नहीं था। तत्कालीन शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने इस परीक्षा के आयोजन की सहमति इसलिए नहीं दी थी कि इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि बाद में इसके लिए रजामंदी दे गई थी।
      सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने इस मामले में अब तक बहुत ठोस ढंग से कदम उठाए हैं। दिसंबर माह में जब पहली बार अभियुक्त पकड़े गए थे, तब से इस मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों पर नजर रखी गई और पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ही उन्हें पकड़ा गया। एसटीएफ के अधिकारी संजय मोहन से भी इस बारे में कई बार पूछताछ कर चुके थे और फरवरी माह में उनकी गिरफ्तारी की फैसला किया गया। संजय मोहन माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन के रूप में इस परीक्षा से सीधे जुड़े हुए थे हालांकि इसके आयोजन की जिम्मेदारी इलाहाबाद स्थित यूपी बोर्ड के कार्यालय पर थी। कापियां जांचने से लेकर परिणाम तक के सारे निर्णय वहीं हुए थे। सूत्रों के अनुसार अब जिन अधिकारियों पर निगाह है उनमें शिक्षा निदेशालय, यूपी बोर्ड के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के भी कुछ अधिकारी शामिल हैं। एसटीएफ संजय मोहन के उन करीबी अफसरों पर भी ध्यान केंद्रित किए हुए है जो परीक्षा प्रक्रिया से तो नहीं जुड़े थे लेकिन अभियान का हिस्सा थे।
      ----------------------
      सीपी तिवारी नये शिक्षा निदेशक
      राज्य सरकार ने आईएएस सीपी तिवारी को माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया निदेशक बना दिया है। इससे पहले बुधवार को संजय मोहन को निलंबित किये जाने के बाद इस पद की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश कनौजिया को सौंपी गई थी। लेकिन एक दिन बाद ही दिनेश कनौजिया से चार्ज लेकर तिवारी को नियुक्त कर दिया गया।
      ----------------------
      पल्ला झाड़ रहे बोर्ड के अधिकारी
      Read more...

      UPTET NEWS - BJP demands probe into all recruitments in UP made under BSP

      UPTET NEWS - BJP demands probe into all recruitments in UP made under BSP


      LUCKNOW: Alleging large scale anomalies, the Bhartiya Janata Party (BJP) today demanded a high-level probe into all recruitments done during the five-year-regime of the BSP government.
      "The manner in which director secondary education was arrested and in which irregularities have come to fore in Teachers Eligibility Test (TET) raises questions over recruitments done in the BSP regime," BJP spokesman Vijay Bahadur Pathak told reporters here.
      "After irregularities have been detected in TET, a high-level inquiry would be done in this and all other recruitments done during the BSP regime," he added.
      Pathak alleged that the manner in which a top official himself was involved in the racket raised questions over sanctity of the entire TET examination.
      He alleged that prior to this questions were raised over recruitment of sanitation workers across the state.
      "Only a high-level inquiry by an independent agency like CBI will be able expose the racket and when BJP comes to power a thorough probe would be odered," the party spokesman said.

      Read more...

      UPTET : Some More Big Persons Can be Arrested Soon

      इस हमाम में कई और भी हैं नंगे

      (UPTET : Some More Big Persons Can be Arrested Soon )

      वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने के मामले में भले ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित अबतक 12 लोग गिरफ्तार हो हुए हों, पर इस हमाम में अभी और भी कई नंगे हैं। अगर जांच कराई जाए तो माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई घोटाले सामने आ सकते हैं।
      टीईटी में वसूली के खुलासे के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के भी कुछ अधिकारियों व बाबुओं की भूमिका जांच के दायरे में है। जल्द ही कुछ और 'बड़ी' गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि यह वसूली संगठित रूप से की गई है। इस हमाम में अभी और भी नंगे हैं।
      इस मामले के प्रकाश में आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई और बड़े घोटाले की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षक संघों द्वारा समय-समय पर अशासकीय सहायक माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के चयन में वसूली, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के लिए मिले पैसे का अभी तक आवंटन न किए जाने, आइसीपी योजना के अंतर्गत प्रदेश के चार हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर घटिया सामानों की सप्लाई कर करोड़ों रुपयों का वारा-न्यारा करने, केंद्र निर्धारण व स्थानांतरण के नाम पर धन उगाही के आरोप लगाए जाते रहे हैं
      News : Jagran ( 9.2.12)
      Read more...

      UPTET : TET Scam reaches to Merrut


      टीईटी घोटाले की गाज मेरठ पर भी

      (UPTET : TET Scam reaches to Merrut )

      मेरठ, जागरण संवाददाता
      टीईटी घोटाले की गाज मेरठ पर भी गिरनी तय है। जांच के बाद पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उसमें दो मेरठ के भी हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इसमें बोर्ड कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी भी शामिल है। वहीं तीन आरोपी आगरा के भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है।
      टीईटी परीक्षा घोटाले में रमाबाईनगर पुलिस अभी तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व के आरोपियों से पूछताछ के बाद करीब दो दर्जन लोगों के नामों का खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि फरार आरोपियों में से दो लोग मेरठ के हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से एक नाम पुष्पराज बताया जा रहा है, जबकि दूसरा मेरठ बोर्ड कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी है। वहीं आगरा जनपद से भी तीन आरोपी वांटेड की लिस्ट में हैं गौरतलब है कि पुलिस पहले ही आगरा के तीन आरोपियों को पैसों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। आगरा की वांटेडों की लिस्ट में भी दो व्यक्ति शिक्षा विभाग से जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस वांछितों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है। इंस्पेक्टर अकबरपुर दिनेश त्रिपाठी ने पुष्ट किया है कि आरोपियों में मेरठ के दो व आगरा के तीन लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक जांच टीम ने मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय जाकर मामले की जांच भी की थी।
      News : Jagran (9.2.12)
      Read more...

      UPTET : UP Board Head Quarter Looks Nervous, UP Board Exam May Be Affected

      सहमा-सहमा दिखा यूपी बोर्ड मुख्यालय

      (UPTET : UP Board Head Quarter Looks Nervous, UP Board Exam May Be Affected )

      इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तारी के बाद यूपी बोर्ड मुख्यालय सहमा-सहमा सा दिखा। घोटाले के तार यूपी बोर्ड दफ्तर से जुड़ने के बाद कर्मचारी-अधिकारी इस बात से आशंकित थे कि अब किसकी बारी है। पूरे दिन इसी बात की ही चर्चा होती रही। बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी टीईटी से दूर रहने और किसी प्रकार की संलिप्तता न होने की सफाई देते फिर रहे थे। फिलहाल बुधवार को बोर्ड दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा। यह सन्नाटा एतिहासिक लग रहा था। हर दिन बोर्ड में प्रदेश से सैकड़ों लोग आते हैं पर बुधवार को न के बराबर लोग दिखे। परिषद की सचिव भी दफ्तर में नहीं थीं। पूछने पर पता चला कि मैडम लखनऊ हैं। हाईकोर्ट के किसी काम से गई हैं। परिसर में कुछ लोग कोने में खड़े चर्चा करते देखे गए। चर्चा किसी और बात की नहीं डायरेक्टर की गिरफ्तारी की ही हो रही थी।

      प्रभावित होगी यूपी बोर्ड परीक्षा !
      शिक्षक पात्रता परीक्षा में वसूली के आरोप में निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद यह माना जा रहा है कि 16 मार्च से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर असर पड़ेगा। टीईटी को लेकर पहले से ही बोर्ड की तैयारियां सुस्त चल रही थीं। बताया जा रहा है कि अभी भी परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। अनुक्रमांक आवंटन का काम भी धीमा चल रहा है। अनुक्रमांक आवंटन के बाद प्रवेश पत्र वितरण का काम होना है।
      News : Jagran (9.2.12)
      Read more...

      UPTET : TET Scam Connected with City

      शहर से भी जुड़े टीईटी घपले के तार!

      (UPTET : TET Scam Connected with City)

      कानपुर, शिक्षा संवाददाता: उप्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कथित घपले को लेकर माध्यमिक शिक्षा के सर्वोच्च अधिकारी निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी से प्रदेश भर के अधिकारी सकते में हैं। रमाबाई नगर व उसके आसपास के जिलों में फैले टीईटी में मेरिट दिलाने वाले रैकेट के तार शहर से भी जुड़े होने के संकेत मिले हैं। दैनिक जागरण ने इस संदर्भ में परीक्षा के दूसरे दिन ही खबर छाप कर इशारा किया था।
      टीईटी घपले में अब तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन सहित 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। लगभग एक करोड़ रुपया पकड़ा जा चुका है। 14 नवंबर को कानपुर मंडल की परीक्षा शहर के केंद्रों पर हुई थी। घपला रमाबाई नगर में पकड़ा गया जहां परीक्षा केंद्र नहीं थे। पकड़े गए रैकेट के सदस्यों ने आसपास के जिलों के छात्रों से सर्वोच्च मेरिट दिलाने का लालच देकर पैसा वसूला। उनके तार कई शहरों से जुड़े हैं। घपलेबाजों की पहुंच शहर तक होने से इंकार नहीं किया जा सकता। 'दैनिक जागरण' ने इस संदर्भ में 15 नवंबर को 'टीईटी: हाई मेरिट दिलाने का रेट चार लाख, बोर्ड अधिकारियों के नाम पर दलालों ने शुरू की वसूली ' खबर छाप कर सावधान किया था। स्थानीय अधिकारी इस रैकेट में भले ही शामिल न हों लेकिन उनकी नाक के नीचे बोर्ड के एक अधिकारी के नाम पर जमकर वसूली होने के पुख्ता संकेत मिले थे। नगर के एक ही क्षेत्र में तीन स्ववित्तपोषी कालेजों के परीक्षा केंद्रों पर भी संदेह जताया था। जानकार सूत्रों का तो दावा है कि इन केंद्रों पर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के परिणाम की सघन जांच कराने पर बड़ी संख्या में हाई मेरिट पर चयनित अभ्यर्थी मिलेंगे।

      सीधे नियुक्ति से बढ़े रेट
      राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अनुमति बिना प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी की मेरिट से सीधे शिक्षक पदों पर नियुक्तियां करने की घोषणा से इसकी मेरिट काफी कीमती हो गई थी। तमाम अभ्यर्थियों ने कैसे भी अच्छी मेरिट लाने को रैकेट ने जो मांगा दे दिया।
      News : Jagran (9.2.12)
      Read more...

      UPTET : TET Candidates demanded their Money

      टीईटी अभ्यर्थियों ने मांगी जमाराशि

      (UPTET : TET Candidates demanded their Money )

      आजमगढ़: टीईटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए किये गये आवेदन के समय जमा की गयी राशि को वापस करने की मांग की। बुधवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें टीईटी से काफी उम्मीदें थीं कि अब उनकी बेरोजगारी दूर हो जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ना तो विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया जा रहा है कि उनका आवेदन क्यों लौटाया गया और ना ही आवेदन के समय जमा की गयी राशि को ही वापस किया जा रहा है। बेरोजगारी के कारण उनके लिए छोटी राशि भी बड़ी धनराशि लगती है। बेरोजगारी को दृष्टिगत रखते हुए जमा की गयी राशि को वापस करना न्यायहित में होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान आजाद यादव, सूर्यभान, पारस नाथ, शनिंद्र कुमार, सुरेश, हरिश्चंद, बासदेव, शिवधन यादव, अजय कुमार, सुशील, उत्तम, अमित आदि उपस्थित थे।
      News : Jagran ( 8.2.12)
      Read more...

      UPTET : Fingers raised on TET Exam from the begining

      टीईटी : शुरू से ही उठने लगी थीं अंगुलियां

      (UPTET : Fingers raised on TET Exam from the begining)

      वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शुरू से ही विवादों के घेरे में रही। पहले विज्ञप्ति, और फिर परीक्षा परिणाम में बार-बार किए गए संशोधनों से शुरू से ही टीईटी पर अंगुलियां उठने लगी थीं। परीक्षा केंद्रों से लेकर नंबर बढ़ाने और चयन पक्का कराने को लेकर हर स्तर पर धन उगाही की शिकायतें हुई। हद तब हो गई, जब ठगों ने टीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर अभ्यर्थियों के मनचाहे नंबर बढ़ा दिए और जमकर पैसा वसूला।
      मजे की बात यह है कि इस मामले का खुलासा होने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एफआइआर तक नहीं दर्ज कराई गई। बाद में फर्जी वेबसाइट को बिगाड़ दिया गया। मामले का खुलासा होने के बाद भी एफआइआर का दर्ज न कराया जाना परिषद के उच्चाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।
      Read more...

      UPTET : TET candidates Disappointed due to Arrest of Director

      डायरेक्टर की गिरफ्तारी से टीईटी अभ्यर्थियों में निराशा

      (UPTET : TET candidates Disappointed due to Arrest of Director )

      सहारनपुर : टीइटी में रिश्वत के मामले में खुलासे के बाद इसके लिए आवेदन करने वाले 1.15 लाख अभ्यर्थियों में बेचैनी है। उन्हें अब पूरा मामला ही खटाई में पड़ता दीख रहा है।
      टीइटी के तहत आवेदन करने वाले आवास विकास निवास प्रदीप कुमार व नुमाइश कैंप निवासी प्राची गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से टीइटी में गड़बड़ी के मामले में शिक्षक पकड़े गए हैं और अफसरों की भी संलिप्तता उजागर हुई है, ऐसे में उन्हें भी भय है कि गड़बड़ी के चलते कहीं पात्र लोग रोजगार से वंचित न हो जाएं।
      उधर डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय ने कहा कि चुनाव के चलते टीईटी की प्रक्रिया रुकी है और चुनाव बाद वह पूरी होगी। सहारनपुर में फीडिंग का कार्य संपन्न करा लिया गया है और यहां किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं।
      News : Jagran (8.2.12)

      ******************
      हिरासत में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले -पुलिस हिरासत में मौजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने पत्रकारों को बताया कि 13 व 15 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद न्यायालय के आदेश पर 273 अभ्यर्थियों रिजल्ट में संशोधन की सूची बनी थी। इसके बाद 9 व 10 जनवरी को परिणाम घोषित होने पर 243 अभ्यर्थी फेल थे। उन्होंने बताया कि दूसरी बार के परिणाम में भी यह अभ्यर्थी फेल हैं। विभाग द्वारा किसी भी तरह की कोई धन उगाही नहीं करायी गयी और न ही उनका किसी गिरोह से संबंध है
      News  Source : Jagran (8.2.12)
      *************************
      Read more...

      UPTET : Sanjay Mohan Education Director Jailed for corruption in TET - Teacher Eligibility Test

      माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जेल
      (UPTET : Sanjay Mohan Education Director Jailed for corruption in TET - Teacher Eligibility Test)

      रमाबाईनगर/कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट घोटाले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। संजय पर अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप है। रमाबाईनगर पुलिस ने उन्हें लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया। उनके घर से 4 लाख 86 हजार 900 रुपए बरामद हुए हैं। उन्हें रमाबाईनगर के जिला जज की अदालत में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
      Read more...