/* remove this */

Tuesday, November 4, 2014

पुलिस कर्मियों की नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

पुलिस कर्मियों की नियुक्ति
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कर्मियों की नियुक्ति के मामले में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर अमल करने के निर्देश के लिए दायर याचिका पर केंद्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया।
जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर, जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और आर भानुमति की बेंच ने गैर सरकारी संगठन लोकनीति फाउण्डेशन की याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब तलब किया है। याचिका में राष्ट्रीय पुलिस मिशन द्वारा विकसित पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया पर अमल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। केंद्र सरकार अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती के मामले में इस व्यवस्था पर अमल कर रही है।
याचिका में कहा गया है कि पुलिस में निचले स्तर पर भर्तियों के मामले में प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि आमतौर पर यह विवादों में घिरी होती है और विभिन्न राज्यों में भर्तियों के मामले में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, पक्षपात और राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगते रहे हैं। संगठन के वकील एवं रिटायर्ड आईपीएस अशोक धमीजा ने कहा कि भ्रष्ट तरीके से पुलिस बल में भर्ती होने वाले व्यक्ति से कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की जांच करने में निष्पक्ष तरीके से ड्यूटी निभाने की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। पुलिस बल में पुलिस की जिम्मेदारी निभाने की गुणवत्ता और क्षमता पुलिसकर्मी की योग्यता पर निर्भर करती है
Read more...

चकबंदी लेखपाल भर्ती नियमावली को मंजूरी

चकबंदी लेखपाल भर्ती नियमावली को मंजूरी
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश कैबिनेट ने राजस्व विभाग के लेखपालों की तरह ही चकबंदी लेखपालों की संशोधित नियमावली को भी मंजूरी दे दी है। अब चकबंदी लेखपाल की भर्ती में भी 80 नंबर की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा व 20 नंबर का इंटरव्यू होगा। पहले 60 नंबर की लिखित परीक्षा और 40 का इंटरव्यू था। ‘अमर उजाला’ ने 21 अगस्त के अंक में इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी
राजस्व की ही तरह चकबंदी लेखपाल भी होते हैं। कुछ दिन पहले तक राजस्व विभाग में लेखपालों के चयन के लिए 90 नंबर की लिखित परीक्षा व दस नंबर का इंटरव्यू था। सरकार ने इसे हाल में बदलकर 80 नंबर की लिखित परीक्षा व 20 नंबर का इंटरव्यू किया है। दूसरी ओर चकबंदी लेखपाल की भर्ती के लिए 60 नंबर की लिखित परीक्षा व 40 नंबर का इंटरव्यू था। सोमवार को प्रदेश कैबिनेट ने चकबंदी लेखपालों की भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा 80 नंबर की और इंटरव्यू 20 नंबर का कर दिया
लेखपाल के 10 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ ः
राजस्व व चकबंदी के लेखपालों की भर्ती नियमावली एक समान होने से अब दोनों ही विभागों में रिक्त पदों पर एक साथ भर्ती की कार्यवाही शुरू की जा सकती है। प्रदेश के राजस्व विभाग में लेखपाल के करीब 7000 और चकबंदी लेखपाल के करीब 3000 पद खाली हैं। इस तरह राजस्व विभाग चाहे तो इन 10 हजार पदों पर एक साथ भर्ती की कार्यवाही शुरू कर सकता है।

news sabhaar : amar ujala
Read more...

शिक्षकों की भर्ती का मामला

शिक्षकों की भर्ती का मामला
बिना अपडेट जारी तीसरी मेरिट
 
काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को भी किया गया शामिल

डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि डेटा अपडेट किया गया था। फिर से इसे अपडेट करवाया जा रहा है

गोंडा। शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने रविवार शाम तीसरी कटऑफ मेरिट जारी की। लेकिन सूची अपडेट न होने के कारण जिन अभ्यर्थियों की पहले व दूसरे चक्र में काउंसलिंग हो चुकी है, उनके नाम भी तीसरे चरण में शामिल कर लिए गए हैं। इससे अभ्यर्थी असमंजस में हैं।
मनोज कुमार चतुर्वेदी का प्राप्तांक 126 है और इनकी दूसरे चक्र में काउंसलिंग दर्जीकुआं स्थित डायट में हुई थी, लेकिन रविवार को जारी सूची में इन्हें दोबारा शामिल कर लिया गया। इसी तरह आनंद कुमार तिवारी की भी दूसरे चक्र में काउंसलिंग हो चुकी है। बावजूद इसके इनका नाम भी तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए शामिल कर लिया गया। संतोष कुमार कश्यप की पहले चक्र में ही काउंसलिंग हुई थी। इन्हें भी तीसरे चरण में शामिल किया गया है। इसी तरह राहुल श्रीवास्तव, उदय भान वर्मा, अभिषेक सिंह, मिथिलेश कुमारी, अजय दूबे, देवप्रकाश सिंह आदि को भी तृतीय काउंसलिंग के लिए जारी सूची में शामिल कर लिया गया। इससे साफ है कि डायट द्वारा दूसरे चक्र की काउंसलिंग के बाद डेटा अपडेट नहीं किया गया। उधर, डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि डेटा अपडेट किया गया था। फिर से इसे अपडेट करवाया जा रहा है

 
 
तीसरी काउंसलिंग के लिए जारी कटऑफ मेरिट
अभ्यर्थीमेरिटविषय
सामान्य महिला105कला
पिछड़ी महिला99कला
अ. जाति महिला85कला
अ.जा. महिला85कला
सामान्य महिला104विज्ञान
पिछड़ी महिला90विज्ञान
अ. जाति महिला83विज्ञान
अ.जा. महिला86विज्ञान
सामान्य पुरुष115कला
पिछड़ा पुरुष111कला
अ. जा. पुरुष101कला
जनजाति पुरुष83कला
सामान्य पुरुष114विज्ञान
पिछड़ा पुरुष110विज्ञान
अ. जा पुरुष96विज्ञान
अ. ज जा. पुरुष86विज्ञान

News Sabhaar : Amar Ujala (04.11.2014)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise



Read more...

परिषदीय स्कूलों में होंगी बंपर शिक्षक भर्तियां

परिषदीय स्कूलों में होंगी बंपर शिक्षक भर्तियां
सचिव ‌बेसिक शिक्षा ने भेजे निर्देश


बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद नए सिरे सृजित किए जाएंगे। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान/गणित, सामाजिक अध्ययन व भाषा विषय के न्यूनतम तीन शिक्षकों की गणना शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दी गई व्यवस्था के आधार पर की जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने सोमवार को इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उनसे कहा गया है कि वे जिलेवार पदों की गणना करते हुए सचिव परिषद कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं।
स्कूलों के लिए यह है मानक
प्रदेश में 1,54,272 प्राइमरी व 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। मौजूदा समय प्राइमरी स्कूलों में 4,22,127 तथा उच्च प्राइमरी में 1,61,597 शिक्षकों के पद सृजित हैं।



प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया जा चुका है। इसके आधार पर प्राइमरी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक उच्च प्राइमरी में 35 पर एक शिक्षक रखने की व्यवस्था है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि वे पदों की गणना नए मानक के आधार पर कराते हुए जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विषय के आधार पर पदों की गणना की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जा सके।


News Sabhaar : अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 1:55 AM IST
 / मंगलवार, 4 नवंबर 2014




Read more...

Monday, November 3, 2014

72825 Teacher Recruitment : तीसरी काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी

72825  Teacher Recruitment : तीसरी काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी
 अब पांच से 13 तक चलेगी काउंसिलिंग



राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग अब तीन के बजाय पांच नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी। तीसरी काउंसिलिंग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलेवार और आरक्षण श्रेणीवार कट ऑफ मेरिट रविवार शाम जारी कर दी है। कट ऑफ मेरिट उप्र बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट 666.4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल पर प्रदर्शित करने के साथ ही सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को भी जारी कर दी गई है। कट ऑफ मेरिट सूची जारी करने में विलंब के चलते काउंसिलिंग की तिथि को दो दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। पहले तीसरी काउंसिलिंग की तिथि तीन से 12 नवंबर तय की गई थी। तीसरी काउंसिलिंग के लिए विशेष आरक्षण श्रेणी की उपलब्ध सीटों के 20 गुना और शेष श्रेणियों के 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। 1तीसरी काउंसिलिंग के लिए 30035 पद खाली हैं। बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर जिलों में ज्यादा पद खाली हैं। काउंसिलिंग में अब अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र जमा तो नहीं करने होंगे लेकिन काउंसिलिंग के समय उन्हें लेकर उपस्थित होना पड़ेगा। (शेष पेज 13) 1ल्ल05 नवंबर-विशेष आरक्षित श्रेणी के तहत विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी तथा शिक्षामित्र श्रेणी के सभी महिला व पुरुष अभ्यर्थी 1ल्ल06 नवंबर-महिला/कला/अनारक्षित कट आफ श्रेणी 1ल्ल07 नवंबर-महिला/कला/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी 1ल्ल08 नवंबर-महिला/विज्ञान/अनारक्षित कट आफ श्रेणी1ल्ल09 नवंबर-महिला/विज्ञान/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी 1ल्ल10 नवंबर-पुरुष/कला/अनारक्षित कट आफ श्रेणी1ल्ल11 नवंबर-पुरुष/कला/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी 1ल्ल12 नवंबर-पुरुष/विज्ञान/अनारक्षित कट आफ श्रेणी 1ल्ल13 नवंबर-पुरुष/विज्ञान/एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी

अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों व अंकपत्रों की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित कराकर जमा कर सकेंगे। काउंसिलिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित छायाप्रतियां ले ली जाएंगी और उनका मिलान अभ्यर्थी की मूल प्रतियों से किया जाएगा। मिलान के बाद मूल प्रतियां वापस कर दी जाएंगी। 1कट आफ मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को अपने आवेदित जिले के डायट में तिथिवार कार्यक्रम के मुताबिक पूर्वाह्न् 10 बजे उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग के लिए उन्हें अपने सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण या विशेष आरक्षण, निवास व पहचान प्रमाणपत्रों, उनकी अभिप्रमाणित छायाप्रतियों, पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटोग्राफ लाने होंगे। आवेदित जिले की संबंधित श्रेणी की कट ऑफ मेरिट में होने के बावजूद यदि किसी अभ्यर्थी का नाम औपबंधिक काउंसिलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में नहीं है तो वह अपने शैक्षिक व अन्य जरूरी अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन 12 नवंबर की शाम पांच बजे तक डायट और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे सकते हैं

News Sabhaar : Jagran (3.11.2014)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise


Read more...

परिषदीय विद्यालयों में अध्यापको के पद्सृजन उपलबध कराने के सम्बन्ध में -

परिषदीय विद्यालयों में अध्यापको के पद्सृजन उपलबध कराने के सम्बन्ध में -




फिलहाल अभी भी उत्तर प्रदेश में आर टी ई के तहत 2 लाख पद और हैं , अभी 58 हज़ार शिक्षा मित्रों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है , अगर इनको हटा दें तब
लगभग 1. 5 लाख पद अभी खाली हैं ।
हर साल हज़ारों की संख्या में रिटायर हो रहे हैं , इसलिए अभी और भी बहुत सारी वेकेंसियां आने वाली हैं



Read more...

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment






UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise

Read more...

4 अंक गिरी प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट

4 अंक गिरी प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट

तीसरी काउंसलिंग की मेरिट जारी

30,035

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है। सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण में 30,035 रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर दी है। मेरिट ऑनलाइन वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखी जा सकेगी।

•पांच से 13 के बीच काउंसलिंग

पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
6 नवंबर : सामान्य महिला कला।
7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।
8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान
9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान
10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला
11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला
12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान
13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।
रिक्त पदों के लिए जारी हुई मेरिट
Read more...

72825 Teacher Recruitment








Read more...

72, 825 शिक्षक भर्ती: तीसरी मेरिट जारी, यहां देखें

72, 825 शिक्षक भर्ती: तीसरी मेरिट जारी, यहां देखें
सोमवार, 3 नवंबर 2014


30,035 पदों के लिए होगी काउंसलिंग

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट रविवार को जारी कर दी गई है। दूसरी की अपेक्षा तीसरी मेरिट चार अंक गिर गई है।

सामान्य महिला कला वर्ग की कुशीनगर में 103 व सामान्य पुरुष कला की सीतापुर व लखीमपुर में 113 अंक मेरिट गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार के बजाय 5 से 13 नवंबर कर दी है।

तीसरे चरण में 30035 रिक्त प्रशिक्षु शिक्षक के पदों के लिए काउंसलिंग होगी। एससीआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम के मुताबिक पदों की संख्या में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया है।
ऐसे चलेगी काउंसलिंग

पांच नवंबर : विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों, शिक्षा मित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

6 नवंबर : सामान्य महिला कला।
7 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी महिला कला।
8 नवंबर : सामान्य महिला विज्ञान
9 नवंबर : एससी, एसटी, ओबीसी महिला विज्ञान

10 नवंबर : सामान्य पुरुष कला
11 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष कला
12 नवंबर : सामान्य पुरुष विज्ञान
13 नवंबर : एससी, एसटी व ओबीसी पुरुष विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग होगी।
तीसरी काउंसलिंग की सबसे कम मेरिट

= महिला कला सामान्य--103 कुशीनगर
= महिला एससी--83 लखीमपुर
= महिला एसटी--83 सुल्तानपुर
= महिला ओबीसी--97 लखीमपुर

= पुरुष कला सामान्य--113 सीतापुर व लखीमपुर
= पुरुष कला एससी--100 सीतापुर
= पुरुष एसटी--83 बहराइच
= पुरुष ओबीसी--109 लखीमपुर

= महिला विज्ञान सामान्य--101 कुशीनगर
= महिला एससी--83 इलाहाबाद
= महिला एसटी--83 कौशांबी व कुशीनगर
= महिला ओबीसी--85 लखीमपुर

= पुरुष विज्ञान सामान्य--113 बहराइच
= पुरुष एससी--94 लखीमपुर
= पुरुष एसटी--83 गाजीपुर
= पुरुष ओबीसी--108 लखीमपुर

News Source Amar Ujala 3.11.14
Read more...

Sunday, November 2, 2014

Aakhir Site Khul Gayee

UPTET Merit list 3rd Cut off - upbasiceduboard.gov.in Aakhir Site Khul Gayee

 

 - UP 72825 Teacher Merit list Cut-Off Rank Districtwise Official Links


Merit List / Counseling Letter Display Ho Raha Hai , Site Khul Rahee Hai - http://upbasiceduboard.gov.in


Lekin Allahabad, Bareli etc. Tamaam Districts kee List mein Khamiyan Dikh Rahee Hain.

Cut-off Kam Hone Ke Baad Bhee Candidate Ka Naam Counseling Mein Displa nahin Ho Rahaa hai.

Kaeee Baar Pratavedan Dene Ke Baad Bhee TET Marks Sahee Nahin Kiye Gaye Hain


प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125


IMPORTANT NOTE :
• अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
• अभ्यर्थी अपने आवेदित जनपद के सम्ब्न्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 12 नवंबर, 2014 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।
• काउंसलिंग हेतु औपबंधिक सूची जनपद में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार अभ्यर्थी के टी0ई0टी0 2011 के प्राथमिक स्तर के प्राप्तांक के घटते क्रम में बनायी गयी है। प्राप्तांक समान होने की दशा में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी गयी है। आयु भी समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णानुक्रमानुसार काउंसलिंग सूची तैयार की गयी है। इस आधार पर जनपद में उपलब्ध विशेष आरक्षण की सीटों के 20 गुनी तथा अन्य सीटों की संख्या के दस गुनी संख्या के बराबर विभिन्न आरक्षण - श्रेणीवार कट-आफ प्रदर्शित है।
Disclaimer: THE DATA DISPLAYED ON THIS WEBSITE IS OWNED BY S.C.E.R.T. UTTAR PRADESH. THE DATA AND PROCESS NEEDS TO BE VERIFIED BY AND SUPPLEMENTED WITH DOCUMENTS ISSUED FINALLY BY THE CONCERNED AUTHORITIES. NATIONAL INFORMATICS CENTRE (NIC) will not be responsible for any discrepancy, decision or claim that is based on the displayed data. This disclaimer is valid for all pages in this website.






Read more...