/* remove this */

Saturday, October 10, 2015

ताज महल , आगरा (TAJ MAHAL , AGRA )



ताज महल , आगरा (TAJ MAHAL , AGRA )



प्रस्तुतकर्ता – हरेन्द्र धर्रा (Blog - http://yaadsafarki.blogspot.in/2015/03/taj-mahal-agra_6.html

काफी दिन से या यूँ कहिये कि कई वर्षों से इच्छा थी कि एक बार , पूरी दुनिया में भारत को एक अलग पहचान देने वाले , अद्भुत प्रेम की निशानी , दुनिया के सात अजूबों में से एक , बेहतरीन कारीगरी की मिसाल , बेहतरीन वास्तुकला के उदाहरण ताजमहल को प्रत्यक्ष आँखों से देख कर आए | डिस्कवरी या नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर जब कोई प्रोग्राम आता या कोई अपने आगरा के अनुभव बताता या फिर कहीं ताज की तस्वीर दिख जाती तो इच्छा और प्रबल हो जाती | वैसे कई बार योजना बन चुकी थी , लेकिन सिरे कोई नहीं चढ़ पाई थी | वैसे भी हम सलमान खान तो है नहीं के एक बार जो कमेन्टमेंट कर दी फिर अपने आप की भी न सुनु ? सबकी सुननी पड़ती है वो भी कान खोल कर |
                         अबकी बार इच्छा ने पूरा जोर मारा पूरी एडी से चोटी तक , तो फरवरी में जाने की बात हुई | कहीं ये भी योजना ही न रह जाये इसलिए हम ने आरक्षण करा लिया | जाने का भी , आने का भी , ताज की टिकट भी ऑनलाइन करा ली थी | अब तो कैंसिल होने से रहा  प्रोग्राम | मैं और नितीश जाने वाले थे लेकिन नितीश का एक दोस्त भी चलने को तैयार हो गया था | तो तीन लोगो की टिकट हो चुकी थी | हमारी योजना थी कि २१ को शाम को निकलेंगे २२ को सुबह तीन चार बजे पहुँच जाएँगे  ताज देखकर दोपहर साढ़े तीन की ट्रेन है उससे वापस आ जाएँगे | २३ को मैं ट्रेक्टर चला पाउँगा और वो दोनों ऑफिस चले जाएँगे |
                              जाने से कई दिन पहले मेरे भाई का फोन आया की गो आइबिबो वाले एक हजार का कूपन दे रहें हैं साइन अप करने पर | झट से आईडी बनाइ और आगरा में होटल देखा | एक होटल में रूम था एक हजार रुपए में , कर दिया बुक | होटल मुश्किल से 50 मीटर दूर था ताज महल से | वैसे तो हजार रुपए बहुत होते हैं लेकिन हमारी क्या जेब से निकाल रहे थे ? तो अब इन्तजार था २१ तारीख का | हमारी ट्रेन रात को 11 बजे निजामुद्दीन से थी | नितीश और राहुल का ऑफिस पीरागढ़ी था और निजामुद्दीन वाली ट्रेन शकूर बस्ती से शाम को जाती है | तो मैं अपना ट्रेक्टर का काम पूरा करके शाम को शकूर बस्ती पहुँच गया और उधर से वो दोनों ऑफिस से थोडा जल्दी छुट्टी लेकर आ गए | समय से पहले हम निजामुद्दीन पहुँच गए थे | इधर उधर घूम कर ,पुराने किस्से याद करके हमने समय काट लिया |
                                     निरधारित समय पर गाड़ी आ गयी | एक लड़का कोई पंद्रह सोलह साल का पैरों को घसीटता हुआ नीचे फर्श पर आ रहा था और पैसे मांग रहा था , मेरे पास आया तो मैंने मना कर दिया | मैं क्यों की लास्ट वाली सीट पे बैठा था और आगे कोई सीट नहीं थी ,वो खड़ा हुआ , जी हाँ ! वो लड़का जो पैरो से लाचार था खड़ा हुआ और जाकर बहार निकाल गया | बड़ा अच्छा एक्टर था | कुछ रहम दिल वालों को ठग के ले गया था वो | मेरी और नितीश की सीट एक बर्थ में थी और राहुल की दुसरे में | नितीश के पास वाली सीट पर जो लड़का बैठा था हमने उससे कहा की हमारी एक सीट दुसरे डिब्बे में है तो हमारा दोस्त यहाँ बैठ जायेगा आप वहां चले जाइये | उसने कहा की ये मेरी सीट नहीं है | कोई बात नहीं , वहां एक और भी बैठा था हमने उससे भी यही बात की तो बोला के ठीक है | पर थोड़ी देर बाद एक जना और आया और तब पता चला के सीट का असली मालिक तो ये है | हमने उससे बात नहीं की | दो तीन घंटे की तो बात थी | राहुल नितीश एक सीट पर ही बैठ गए | निर्धारित समय पर हम आगरा पहुँच गए |
                                    बाहर आकर ऑटो किया और होटल की तरफ चल पड़े | होटल के पास जाकर ऑटो वाला बोला की आपका रूम बुक है तो ही जाना नहीं तो न तो अभी रूम मिलेगा और बाहर घूमोगे तो पुलिस वाले तंग करेंगे | हमने पूछा की क्यों तो बोला की ताजमहल के बिलकुल पास में रात को किसी को घूमने नहीं देते और आपका होटल बिल्कुल पास में है ताज के | हमने कहा के हमारा रूम बुक है | वो बोला के तब तो ठीक है l हम तीन बजे होटल के बाहर थे | दरवाजा खटखटाया तो एक लड़का बाहर आया | हमने कहा की हमारा कमरा है ,तो उसने कहा की भाई कमरा खाली नहीं है | हमने कहा की नहीं भाई हमने तो पहले से बुक करवा रखा है | तो वो बोला भाई कुछ भी हो रूम नहीं है | काफी देर तक राहुल उससे भिड़ा रहा | लेकिन कोई वो कहता रहा की दस बजे से पहले कोई रूम नहीं है बुक कर रखा है तो जहाँ से किया था वहां जाओ | कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने कहा चाहो तो गार्डन में बैठ जाओ | गार्डन में एक छोटा सा रेस्टोरेंट था | कुर्सियां सीधी की और बैठे कर ही मेज पर सो गए l राहुल बार बार हमें दुत्कार रहा था | लेकिन हमारे मन में तो ये था की कम से कम बैठने को तो जगह मिल गयी | फिर जब कुछ रौशनी सी हुई तो एक कपल एक रूम खाली कर के गया | हमने उस लड़के से जो हमें चोकीदार लग रहा था | हमने कहा की भाई अब तो रूम खाली हो गया अब तो दे | उसने कहा की नहीं अभी नहीं दस बजे | लेकिन थोड़ी देर बाद उसने साफ़ करके और चादर बदल कर हमें रूम दे दिया | वैसे भी उनका चेक इन का समय १० बजे था पर उसने हमें ५ बजे रूम दे दिया | मैं सोया नहीं बल्कि फ्रेश होकर बहार निकल गया |
                                            टिकट तो हमारे पास थे ताज के लेकिन ऑनलाइन टिकट में सिर्फ तीन घंटे का समय होता है | हमारा नो से बारह तक था | जबकि काउंटर से ख़रीदे टिकट का समय पूरे दिन का होता है | मैं चाहता था की सूर्योदय हम ताज परिसर में ही देखें  मैं साढ़े पांच बजे जाकर लाइन में लग गया | टिकट मिलने का समय था साढ़े छे बजे का | साढ़े पांच बजे भी मुझसे आगे कई लोग थे | खैर साढ़े छे बजे काउंटर खुला और मेरा नम्बर आया तो मैंने सौ का नोट दिया उसने फेंक कर वापस कर दिया की खुल्ले लाओ | यार जब हैं ही नहीं तो कहाँ से लाऊं खुल्ले ? मैंने कहा चालीस रुपए तू रख पर मुझे टिकट दे | साथ वाली लाइन में जो लड़का था वो हंस पड़ा और सारा मामला गलत करा दिया | वो और भड़क गया शायद बेइज्जती महसूस कर गया जबकि मेरा ऐसा इरादा नहीं था | मुझे मेरा एक घंटा पानी में जाता लग रहा था की एक लड़का साइड से आया और बोला भाई दो टिकट मेरी भी ले दो ना | अब मुझे पांच टिकट मिल गयी | दो उस भाई को दी और उसने मेरा धन्यवाद किया और मैंने उसका |
                                 फिर मैं भाग के होटल गया और नितीश को जगाया | राहुल ने कहा की वो नहा के आएगा | तब तक रिसेप्सन पे वोही लड़का जो हमें चौकीदार लग रहा था नहा धो के बैठा था | असल में वो मनेजर का लड़का था | उसने फार्म भरवाया आईडी प्रूफ की कॉपी लगा के साईन वगरह करवाए | फिर हम दोनों ताजमहल की तरफ चल पड़े | काफी लम्बी लाइन थी | देशी से अधिक विदेशी पर्यटक थे |  लेकिन उनकी लाइन अलग थी | मन में काफी उत्सुकता थी | उस बेहतरीन ईमारत को देखने की जो मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी तीसरी पत्नी अर्जुमंद बानो जिसका दूसरा नाम मुमजाज अधिक प्रचलित है , की याद में बनवाई थी | अजीब बात है प्रेम की मिसाल माने जाने वाली इस जोड़ी का अजीब सत्य ये भी है की मुमताज शाहजहाँ की तीसरी पत्नी थी परन्तु आखिरी नहीं | क्योंकि मुमताज के बाद भी उसने छे विवाह और भी किये थे | मुमताज शाहजहाँ की सोतेली माँ नूरजहाँ के भाई की लड़की थी | हुई तो एक तरीके से मामा की लड़की ही न | पर छोड़िये हमको उनकी रिश्तेदारी में घुसकर क्या करना है ? चिड़िया की आँख पर फोकस करते है | मुमताज हर लड़ाई में या दौरे पर शाहजहाँ के साथ जाती थी | सन १६३१ में जब शाहजहाँ दक्कन के विद्रोह को दबाने के अभियान पर था | तो रस्ते में बुरहान पुर में अपनी चोहदवीं संतान को जन्म देते समय मुमताज की मृत्यु हो गयी |  उस समय उसे वहीँ दफना दिया गया था बाद में उसके अवशेषों को ताज महल में लाया गया था  | अपनी सबसे प्रिय रानी की याद में दुनिया का सबसे शानदार मकबरा बनाने की चाहत ने ही दुनिया को ये नायाब तोहफा दिया |  सन १६३२ में ताजमहल का निर्माण शुरू हुआ और बीस वर्षों में बीस हजार लोगो की मेहनत ने इस सपने को मूर्त रूप दिया | सन १६५२ में ये बन कर तैयार हुआ था | जब ताज को बनाया गया तो उस समय इसमें चार करोड़ रुपए लगे थे जब सोने का मूल्य पंद्रह रुपए तौला था | तो विचार कर के देखिये की जनता पर टैक्स का कितना बोझ बढ़ा होगा | कहते है शाहजहाँ ने उन सब कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे ताकि वे दूसरा ताज न बना सके | मुझे थोडा संदेह है इस बात पर |
                                खैर जो भी हो एक दो घंटे हम पूरा परिसर घूमने और थोड़ी बहुत वाहवाही करने के बाद हम वापस होटल में गए और खाना खाकर वर्ल्ड कप का भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने लगे | मैच ख़तम करके हम निकल पड़े ताज नेचर वाक् की तरफ | काफी बढ़िया जगह है | पेड़ों के बीच से ताज को देखना काफी अच्छा लगा | शाम को हम आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर थे | हमारी ट्रेन का समय तो दोपहर तीन का था पर हमें पता था की वो रोज चार पांच घंटे लेट होती है तो कोई जल्दी नहीं थी हमें | लेकिन आज तो ट्रेन को जैसे हमसे दुश्मनी हो गयी थी |  छे घंटे लेट , आठ घंटे लेट , दस घंटे लेट | राहुल फिर शुरू हो चुका था की यही ट्रेन मिली थी अगेरा वगेरा | मैं तो जा रहा हूँ | जा भाई ! तेरी यात्रा मंगलमय हो | वो दूसरी ट्रेन में चला गया | भगवान कसम इतनी ख़ुशी मुझे ताज देख कर नहीं हुई थी जितनी राहुल के जाने से हुई |
                             ट्रेन को देखा तो एक एक घंटा करके बारह घंटे लेट आई | चलो आ तो गयी | हमारी मंजिल तक पहुँचते पहुँचते ट्रेन सोलह घंटे लेट हो चुकी थी | मैं तो संकल्प कर चुका था की तूफ़ान एक्सप्रेस में कभी नहीं चढूँगा | अगला दिन ट्रेन की भेंट चढ़ चुका था | न मैं काम कर पाया और ना नितीश ऑफिस जा पाया |

 समाप्त : अब कुछ चित्र देखिये  





Taj Mehal Entrance - ताज परिसर का दरवाजा 



ताज परिसर में सूर्योदय 



ताज के चबूतरे से चारबाग का नजारा 




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 26 से

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 26 से


इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रथम चक्र की काउंसलिंग 26 अक्तूबर से होगी। सचिव की ओर जारी कार्यक्रम में 14 अक्तूबर से 19 अक्तूबर के बीच जिला स्तर पर जांच सूची तैयार करके जिला चयन समिति की ओर से अनुमोदन कराया जाएगा।
20 अक्तूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की सूचना के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। काउंसलिंग में जिले के डायट से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त एवं डीएड अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रथम काउंसलिंग का आयोजन 26 अक्तूबर को किया जाएगा। काउंसलिंग में जिले के डायट से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले तथा डीएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी। जिला समिति की ओर से अनुमोदन के बाद 30 अक्तूबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
सचिव ने दो नवंबर तक श्रेणीवार खाली सीटों का विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रथम चक्र की काउंसलिंग पूरी होने के बाद सचिव ने दूसरी काउंसलिंग छह नवंबर से कराने का फैसला किया है।
10 नवंबर तक जिला चयन समिति अंतिम सूची तैयार करके अनुमोदन पूरा करेगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक विद्यालयों में बीटीसी- डीएड प्रशिक्षितों की भर्ती के लिए जारी किया कार्यक्रम ।
# इसमें 45 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
पहले खाई लाठी, अब मनाएंगे दशहरा-दिवाली
भर्ती की मांग पर तीन दिन पहले लाठी खाने वाले बेरोजगार अब पूरे उत्साह से दशहरा और दिवाली मनाएंगे।
काउंसिलिंग की तारीख घोषित करने के लिए अभ्यर्थियों ने 5 अक्तूबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया।
6 अक्तूबर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर तालाबंदी करने पर छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया गया था


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - मौलिक नियुक्ति की मांग पर टीईटी मोर्चा डटा

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


मौलिक नियुक्ति की मांग पर टीईटी मोर्चा डटा

दातागंज। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीईओ को जल्द से जल्द मौलिक नियुक्ति देने, द्वितीय बैच की परीक्षा कराने तथा मानदेय देने की मांग की।
इस मौके पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के नाम ज्ञापन सौंपा।
बीआरसी समरेर पर शुक्रवार को प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों ने ये सांकेतिक धरना दिया। इस अवसर पर टीईटी मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत बाबू गुप्ता ने कहा कि विगत 24 व 25 अगस्त को छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा करा कर उनका परिणाम 21 सितंबर को घोषित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक मौलिक नियुक्ति नहीं की गई। जिससे प्रशिक्षु शिक्षक आर्थिक संकट झेल रहे हैं। उन्होंने चेताया कि जब तक मौलिक नियुक्ति की कार्यवाही शुरू नहीं होती और द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि घोषित नहीं हो जाती, तब तक शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर सुधा, कुमकुम, अनामिका, योगिता, सुभाष शर्मा, राम सिंह, मुहम्मद आफाक, नवल किशोर, वसीम अहमद, तेजेश शर्मा, नरेश अग्रवाल, लक्ष्येन्द्र मिश्रा, भोले सिंह प्रजापति, मोहित गुप्ता आदि प्रशिक्षु उपस्थित रहे 


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - मौलिक नियुक्ति देने की मांग और तेज

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


मौलिक नियुक्ति देने की मांग और तेज



प्रशिक्षु शिक्षकों ने बकाया भुगतान की मांग भी प्रमुखता से उठाई
अमर उजाला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीआरसी छाउछ में बैठक कर बकाया वेतन भुगतान और मौलिक नियुक्ति पर चर्चा की।
शिक्षकों ने शीघ्र ही मौलिक नियुक्ति और बकाया मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।
प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीआरसी पर बैठक करने के बाद बीएसए को ज्ञापन भिजवाया।
ज्ञापन में मांग की है कि सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों को मौलिक नियुक्ति दी जाए, द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन शीघ्र किया जाए।
इसके अलावा अवशेष वेतन शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है।
प्रशिक्षु शिक्षकों ने 13 अक्तूबर तक मांगे पूरी न होने पर 14 अक्तूबर को आंदोलन करने का एलान किया है


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - नए सिरे से ग्राम पंचायतों का आरक्षण वैध : हाईकोर्ट

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


नए सिरे से ग्राम पंचायतों का आरक्षण वैध : हाईकोर्ट

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों के आरक्षण को चक्रानुक्रम (रोटेशन) से न कर शून्य से प्रारम्भ करने के सरकार के निर्णय को सही ठहराया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ी हुई जनसंख्या, ग्रामों के परिसीमन आदि को देखते हुए पुन: नये सिरे से गांवों में आरक्षण का निर्णय वैध है और इसमें कुछ भी असंवैधानिक नहीं है। हालांकि प्रदेश सरकार तथा चुनाव आयोग की इस आपत्ति को खारिज कर दिया गया है जिसमें कहा गया था कि संविधान के अनुच्छेद 243 (ओ) के अन्तर्गत परिसीमन आदि मामलों में कोर्ट को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डा. डीवाई चन्द्रचूड व न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने संत कबीर नगर के संतराम शर्मा व कई अन्य की याचिकाओं को खारिज करते हुए दिया है। याचिकाओं में कहा गया था कि संविधान के अनुच्छेद 243-डी के अन्तर्गत ग्र्राम पंचायतों में रोटेशन से आरक्षण की व्यवस्था है। परन्तु सरकार ने पंचायतराज एक्ट 1947 के अन्तर्गत बनी नियमावली में 16 सितम्बर को संशोधन कर पुन: नये सिरे से ग्राम पंचायतों के आरक्षण का फैसला किया है, जो गलत है। याचिकाकर्ताओं के वकीलों कृपाशंकर सिंह, राकेश पाण्डे व वीके दूबे का कहना था कि सरकार ने ग्राम पंचायतों में नये सिरे से आरक्षण कर असंवैधानिक काम किया है।
मुख्य न्यायाधीश ने दो दिन की बहस के बाद शुक्रवार को पूरे दिन फैसला लिखाया तथा कहा कि इतने युद्घ स्तर पर काम करने में अगर छोटे-मोटी त्रुटि भी हो जाती है तो इस आधार पर आरक्षण की इस नयी नीति को गलत नहीं कहा जा सकता।
इस फैसले से प्रदेश सरकार व इसके पंचायती विभाग को बड़ी राहत मिली है।
चुनाव में हस्तक्षेप के अधिकार पर सुनवाई जारी
चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद क्या हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करने का अधिकार है? यदि चुनाव प्रक्रिया संविधान की मंशा एवं कानून के खिलाफ चल रही हो तो पीडि़त हाईकोर्ट की शरण ले सकता है? ऐसे ही कई मुद्दों पर पूर्णपीठ में सुनवाई जारी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता एवं न्यायमूर्ति बीके मिश्रा की पूर्णपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। सोमवार 12 अक्टूबर को भी सुनवाई होगी


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - प्रशिक्षु शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, मौलिक नियुक्ति की मांग, 14 से दी कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


प्रशिक्षु शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन,
मौलिक नियुक्ति की मांग,
14 से दी कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी


पीलीभीत। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ललौरीखेड़ा ब्लाक के प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक के ब्लाक अध्यक्ष प्रफुल्ल दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि जिले में प्रथम व द्वितीय काउंसलिंग में चयनित प्रशिक्षु छह माह की जगह नौ का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
इसके बाद हुई परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं, लेकिन अभी तक नियुक्ति को लेकर शासन स्तर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
ज्ञापन में मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी कराने, तीसरी, चौथी व पांचवीं काउंसलिंग में चयनित प्रशिक्षुओं की परीक्षा की तिथि घोषित कराने, जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का वेतन निर्गत कराने आदि की मांग की गई।
ज्ञापन में 13 अक्तूबर तक शासन द्वारा कोई आदेश प्राप्त न होने पर 14 अक्तूबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में ऊषारानी, मीरारानी, सुषमा देवी, सुरेश कुमार, रेनू शुक्ला, निधि सिन्हा, योगितारानी, दीप्ति गुप्ता, विनीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आदि रहे


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - माध्यमिक के बाद अब बेसिक में भी मिलेगा सत्र लाभ

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


माध्यमिक के बाद अब बेसिक में भी मिलेगा सत्र लाभ
लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा विभाग के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों कोभी सत्र लाभ सुविधा मिलेगी।
अब एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच रिटायर होने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक 31 मार्च तक काम करते रहेंगे।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा की प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
शिक्षकों को अभी तक सत्रांत का लाभ मिलता था।
इस साल जुलाई के बजाय शैक्षिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो गई।
ऐसे में अप्रैल के बार रिटायर होने वाले शिक्षकों की मांग थी कि उन्हेंसत्र का लाभ सत्र के आखिर यानि 31 मार्च 2016 तक दिया जाए।
शिक्षामित्रों के समायोजन के चक्कर में विभाग ने इनकी मांग को अनसुना करते हुए पहले की तरह 30 जून को ही शिक्षकों को सेवानिवृत्त कर दिया। इस पर शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
जहां से उन्हें राहत मिल गई। ऐसे में विभाग ने शुक्रवार को इस सत्र लाभ देने संबंधी आदेश जारी कर दिया।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश ।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - निजी कॉलेजों में बीटीसी की 60 फीसदी सीटें खाली

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


निजी कॉलेजों में बीटीसी की 60 फीसदी सीटें खाली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के सरकारी एवं निजी कॉलेजों में चल रहे बीटीसी प्रवेश में निजी बीटीसी कॉलेजों की 60 फीसदी खाली रह गई हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के निर्देशनमें चल रहे बीटीसी प्रवेश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तो लगभग सभी सीटें भर गईं परंतु निजी बीटीसी कॉलेजों को ढूढ़े प्रवेशार्थी नहीं मिल रहे हैं।
पता चला है कि कुछ निजी बीटीसी कॉलेजों में गिनती के चार-छह सीटें ही भर पाई हैं।
प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों की ओर से अब तक तीन बार काउंसलिंग के लिए मेरिट गिराकर सीटें भरने की कोशिश की गई परंतु कुछ नामी कॉलेजों को छोड़कर शेष निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी नहीं पहुंच रहे हैं।
तीसरी काउंसलिंग केबाद भी अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डायट प्राचार्य को चौथी काउंसलिंग के लिए तिथि जारी कर दी गई है।
अकेले इलाहाबाद जिले में ही 19 निजी बीटीसी कॉलेजों में लगभग 400 सीटें ही भर पाई हैं।
इस प्रकार 550 सीटें अभी खाली हैं



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - विशिष्ट बीटीसी अध्यापकों की पेंशन पर जवाब तलब

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


विशिष्ट बीटीसी अध्यापकों की पेंशन पर जवाब तलब
इलाहाबाद । हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयोें में नियुक्ति विशिष्ट बीटीसी 2005 के चयनित सहायक अध्यापकों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन दिए जाने की मांग पर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।
सरकार और सभी पक्षकारों को छह सप्ताह में जवाब देना है।
विशिष्ट बीटीसी संघर्ष एसोसिएशन और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूूर्ति बी अमितस्थालेकर ने दिया है।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षण कार्य से रहे विरत, मौलिक नियुक्ति और मानदेय की मांग, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षण कार्य से रहे विरत,
मौलिक नियुक्ति और मानदेय की मांग,
बीएसए को सौंपा ज्ञापन

बदायूं। प्रांतीय आह्वान पर मौलिक नियुक्ति, शेष मानदेय का भुगतान कराने समेत कई मांगों को लेकर टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनर तले जिले में प्रशिक्षु शिक्षक आज शिक्षणकार्य से विरत रहे।
सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।
शिक्षण कार्य से विरत रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्रों पर उपस्थिति दर्ज कराई। जिलाध्यक्ष चक्रेश कुमार की अगुवाई में प्रशिक्षु शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे।
बीएसए ने उनसे कहा कि वह उनकी मांगों को शासन तक पहुचाएंगे।
शेष मानदेय दिलाने को सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर अमित कुमार अग्रवाल, रुचि गुप्ता, सचिन भारद्वाज, अनिल ठाकुर, सुरजीत गुप्ता, रीना चौहान, राजेश सक्सेना, अमित दुबे, विवेक, प्रमोद, अंजू शुक्ला, राहुल राठौर, प्रबल, ग्रीश, हेमलता, शालिनी, मोहित, परमानंद ,नरेश, ज्योति, तेज सिंह, विपिन, अंबुज, भोलेराम आदि थे।
इधर, बिसौली बीआरसी पर भी प्रशिक्षु शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर मौलिक नियुक्ति की मांग की। तीन सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षाधिकारी को दिया। इस मौके पर विनीत यादव समेत तमामलोग मौजूद रहे।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - Niyojit Shikshko ko Bhee 119% Mehngayee Bhatta, Achaar Sanhita mein Fansa Vetan -

Read more...

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - Para Teacher Existence Going to Finish in Bihar -

Read more...