/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, December 5, 2015

News : अखिलेश यादव की अजूबी पेशकश - मुलायम बने प्रधानमंत्री और राहुलगांधी बने डिप्टी पी ऍम

News : अखिलेश यादव की अजूबी पेशकश - मुलायम बने प्रधानमंत्री और राहुलगांधी बने डिप्टी पी ऍम 


हालाँकि 2017 में उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का सामना अखिलेश यादव को करना है, 2019 तो अभी दूर है। उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव स्थति साफ़ कर देगा की लोक सभा इलेक्शन के लिए कोन कितने पानी में है 





उत्तर प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मुलायम सिंह यादव हों और उपप्रधानमंत्री राहुल गांधी बने। दरअसल ये बातें यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में एक सवाल के जवाब में कुछ उसी तरह से दिया जवाब।जबकि इस समिट में राहुल गांधी भी शिरकत कर रहे थे,लेकिन दर्शक दीर्घा में बैठे राहुल गांधी ने इस बात पर मुस्कुराते हुए किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।


अब भाई सोचने और सपने देखने का अधिकार हर किसी को है। चाहे वो राजा हो या फिर रंक।  हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में जब अखिलेश यादव से ये पूछा गया कि क्या उनकी समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ मिलाने के बारे में सोच सकती है। इस बात पर 42 साल के अखिलेश यादव ने कहा कि 'अगर मुलायम सिंहजी(नेता जी) को प्रधानमंत्री और राहुल गांधी को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए, तो मैं अभी के अभी गठबंधन के लिए हां कहता हूं।'


सपा का बसपा से नहीं होगा गठबंधन
उन्होंने कहा कि अपने पिता के प्रधानमंत्री बनने के सपने को सच करने के लिए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार है। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तर्ज पर अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुजन समाज पार्टी के साथ सपा का किसी भी तरह का गठबंधन नहीं होगा।


सरकार ने किया है अच्छा काम
अन्य दलों के साथ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने इनकार नहीं किया लेकिन कहा, 'हमारी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में अच्छा काम किया है। अपनी इसी उपलब्धि के साथ सपा चुनाव में जनता के बीच जाएगी। सपा को गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। फिलहाल गठबंधन के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी है।'
सीमए अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी भी यहीं समिट में हैं और उनसे भी पूछा जा सकता है। वह मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं।' जब राहुल गांधी से यह सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी जगह बदल दी।

उत्तर प्रदेश के दादरी में एक व्यक्ति के गोमांस खाने के आरोप में पीटपीट कर मार देने की घटना से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कोई खाने पीने के मामले में स्वच्छंद है। जिसे जो भोजन पसंद है अपनी मर्जी के अनुसार उसे खाने की इजाजत है।


News Source : http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/mulayam-singh-yadav-as-pm-rahul-gandhi-his-deputy-pm-says-akhilesh-yadav-1463466.html  + Other News Websites