/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, February 11, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - UP TET (कक्षा 6 से 8) त्रुटिपूर्ण प्रश्न उत्तर पत्रक जारी 8-2-2016 आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 11-2-2016

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 

UP TET (कक्षा 6 से 8) त्रुटिपूर्ण प्रश्न
उत्तर पत्रक जारी 8-2-2016
आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 11-2-2016
97. ‘सभी भारतीयों को मतदान का अधिकार होना चाहिए चाहे उनका सामाजिक-आर्थिक स्तर कुछ भी हो।’ यह किसका विचार था?
(a) महात्मा गांधी (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) बी.आर. अम्बेडकर (d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-(d)
15 अगस्त, 1947 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि हमें अपने सभी नागरिकों को धर्म, जाति, लिंग, पेशा, आय या साक्षरता के स्तर पर ध्यान दिए बिना, वोट का अधिकार देना चाहिए। अतः इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (d) जवाहरलाल नेहरू होगा जबकि U.P. TET के उत्तर पत्रक के अनुसार, इसका उत्तर विकल्प (c) बी.आर. अम्बेडकर है।
108. विश्व में सर्वाधिक अवसाद ढोने वाली नदी है-
(a) अमेजन (b) नील
(c) ब्रह्मपुत्र (d) गंगा
उत्तर-(a)
उपर्युक्त प्रश्न में दिए गए विकल्पों के अनुसार अमेजन विश्व की सर्वाधिक अवसाद ढोने वाली नदी है। यदि ब्रह्मपुत्र और गंगा का संयुक्त रूप से आकलन किया जाए तो यह विश्व की सर्वाधिक अवसाद वाहक नदी होगी। अमेजन नदी द्वारा अवसाद बहाव 1200 × 106 टन/वर्ष है जबकि गंगा एवं ब्रह्मपुत्र दोनों द्वारा संयुक्त अवसाद बहाव 1060 × 106 टन/वर्ष है। अतः इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (a) अमेजन होगा जबकि U.P. TET के उत्तर पत्रक के अनुसार, इसका उत्तर विकल्प (c) ब्रह्मपुत्र है।
Source Link : http://large.stanford.edu/
publications/coal/references/docs/569.pdf
111. जमीन के अंदर रहने वाले जंतुओं को सुरक्षित रखा जा सकता है
(a) टरेरियम में (b) वाइवेरियम में
(c) एक्वेरियम में (d) चिड़ियाघर में
उत्तर-(a) & (b)
जमीन के अंदर रहने वाले जंतुओं को टरेरियम में सुरक्षित रखा जा सकता है। टरेरियम के आधुनिक स्वरूप को वाइवेरियम कहा जाता है। अतः इस आधार पर प्रश्नगत विकल्पों में (a) एवं (b) दोनों सही हैं जबकि U.P. TET के उत्तर पत्रक के अनुसार, इसका उत्तर विकल्प (a) टरेरियम है।
Source Link : https://www.missouribota
nicalgarden.org/…/Gardening%20H…/Factsheets/Terrariums44.pdf
112. सूक्ष्म शिक्षण का उद्देश्य है-
(a) बधिर बच्चों के लिए माइक्रोफोन से पढ़ाना।
(b) प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा ली गई कक्षाओं का विश्लेषण व उन्हें प्रतिपुष्टि देना।
(c) बेहतर समझ के लिए पाठ को सूक्ष्म हिस्सों में बांटते हुए पढ़ाना
(d) शिक्षार्थियों के व्यवहार को सूक्ष्म प्रबंधन।
उत्तर-(b)
सूक्ष्म शिक्षण का प्रयोग सर्वप्रथम अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में वर्ष 1961 में एचीसन ने किया।
सूक्ष्म शिक्षण का साधारणतया प्रयोग संवृत्त दूरदर्शन के द्वारा छात्राध्यापक को सरलीकृत वातावरण में उसके निष्पादन (Performance) संबंधी प्रतिपुष्टि (Feed Back) तुरंत उपलब्ध करने की प्रक्रिया के लिए किया जाता है। यह विधि विद्यार्थियों को छोटे समूह के साथ कम समय में ध्यानपूर्वक तैयार किए गए पाठों में प्रयोग करने का अवसर प्रदान करती है।
अतः इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) ‘प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा ली गई कक्षाओं का विश्लेषण व उन्हें प्रतिपुष्टि देना’ होगा जबकि U.P. TET के उत्तर पत्रक के अनुसार, इसका उत्तर विकल्प (c) ‘बेहतर समझ के लिए पाठ को सूक्ष्म हिस्सों में बांटते हुए पढ़ाना’ है।
Source Link : https://books.google.co.in/books?id=N3oh-W_eXTwC&pg=PA96&lpg=PA96&dq=%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%
8D%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AE+
%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0
%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%A3&sourc
e=bl&ots=YKth_OWmgM&sig=4uSpy4
zgOG7AgpMPlbhdc2SLuzg&hl=en&sa
=X&ved=0ahUKEwiWs-qlte3KAhXsBZ
oKHZNRBzAQ6AEISTAI#v=onepage&q=%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%95%E
0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AE%20%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A
4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%A
3&f=false
126. फुटबॉल का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच कब हुआ था?
(a) 1872 (b) 1873
(c) 1876 (d) 1871
उत्तर-(a)
फुटबॉल का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 30 नवंबर, 1872 को हैमिल्टन क्रीसेंट, ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में स्काटलैंड तथा इंग्लैंड के मध्य संपन्न हुआ था। अब यदि प्रश्न के अंग्रेजी अनुवाद को देखें तो दिए गए विकल्पों में से उत्तर चयनित करना असंभव होगा क्योंकि प्रथम फुटबॉल विश्व कप का आयोजन वर्ष 1930 में किया गया था जिसमें उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से पराजित कर प्रथम फुटबॉल विश्व कप जीत लिया था। वर्ष 1930 का उल्लेख किसी भी विकल्प में नहीं है। अतः यह प्रश्न मूल्यांकन से बाहर करने योग्य है।
Source Link : http://www.englandfootb
allonline.com/Seas1872-00/1872-73/
M0001Sco1872.html
Source Link : http://www.historyofthe
worldcup.com/
129. कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(a) आठ (b) सात
(c) नौ (d) बारह
उत्तर-(b)
कबड्डी के खेल में प्रत्येक टीम में 10 से 12 खिलाड़ी सम्मिलित होते हैं जिसमें से एक समय में 7 खिलाड़ी मैदान में उपस्थित रहते हैं तथा शेष स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में रहते हैं। किसी भी खेल में खिलाड़ियों की संख्या से तात्पर्य एक समय में मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों की संख्या से होती है। सही उत्तर विकल्प (b) सात होगा जबकि U.P. TET के उत्तर पत्रक के अनुसार, इसका उत्तर विकल्प (d) अर्थात बारह है।
Source Link :http://www.kabaddiikf.com/rules.htm
138. गेहूं की प्रथम क्रांतिक अवस्था है-
(a) बालियां निकलना (b) दुग्धावस्था
(c) कल्ले निकलना (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
गेहूं की सिंचाई जल की उपलब्धता एवं फसल की आवश्यकतानुसार निम्नलिखित अवस्थाओं पर की जाती है-
1. क्राउन रूट निकलते समय (CRI-Crown Root Initiation) बीज बोने के 20-25 दिन बाद।
2. टिलरिंग स्टेज या कल्ले निकलने की अवस्था बीज बोने के 40-45 दिन बाद।
3. बालियां निकलते समय (Earring or heading stage) बीज बोने के 70-75 दिन बाद।
4. फूल आते समय (Flowering Stage) बीज बोने के 90-95 दिन बाद।
5. दुग्धावस्था (Milk or Dough or Grain Formation Stage)- बीज बोने के 110-115 दिन बाद। इन सभी में CRI (Crown Root Initiation) अवस्था पहली एवं सबसे अधिक क्रांतिक (Critical) है क्योंकि इस अवस्था में अगर नमी की कमी होगी तो उससे कम कल्ले निकलेंगे (Less Tillering) और उत्पादकता में भारी कमी होगी। इस प्रकार इस प्रश्न का सही उत्तर (d) इनमें से कोई नहीं होना चाहिए जबकि U.P. TET के उत्तर पत्रक के अनुसार, इसका उत्तर विकल्प (c) कल्ले निकलना दिया है।
Source Link :http://agritech.tnau.ac.in/agriculture/
agri_irrigationmgt_criticalstage.html
Source Link : http://agropedia.iitk.ac.in/content/
irrigation-wheat-crop
Source Link :http://www.agriinfo.in/default.aspx…
142. मुरब्बा बनाने के लिए अनुपयुक्त फल है-
(a) बेल (b) आँवला
(c) संतरा (d) सेब
उत्तर-(*)
यदि इस प्रश्न का हिंदी अनुवाद ग्रहण किया जाए तो उत्तर विकल्प (c) होगा क्योंकि संतरे का मुरब्बा नहीं बनता जबकि अन्य फलों-बेल, आँवला, सेब का मुरब्बा बनता है।
यदि इस प्रश्न का अंग्रेजी अनुवाद ग्रहण किया जाए तो ‘जैम’ (JAM) विकल्प में शामिल सभी फलों बेल, आँवला, संतरा एवं सेब से बनाया जाता है।

Note : Above info is received from a candidate. Therefore you may kindly verify authenticity of answers.
 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET