/* remove this */
Showing posts with label 29334 junior teachervacancy in up latest news. Show all posts
Showing posts with label 29334 junior teachervacancy in up latest news. Show all posts

Monday, August 18, 2014

3rd Counseling Junior Science Math Teacher, 29334 junior teachervacancy in up latest news, UPTET

UPTET : 3rd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Science Teacher in UP



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARINAUKRI NEWS


रिशफलिंग का लोगो को खौफ दिखाने वालों , इस न्यूज़ को देखें

Aarakshit Shrenee Kee Cut-off Low Hone Kee Vajhe Se Unkee Seats Jyada Bhareen Hai

पारदर्शिता के लिए सभी चयनित लोगों के नाम, वर्ग , गुणांक , मार्क्स  वेबसाइट पर डालने चाहिए
************


ये समझिए की जो व्यक्ति सामान्य वर्ग की कट -ऑफ में आएगा , वही सामान्य वर्ग में जा पायेगा

जब कट ऑफ नीचे भी गिरेगी तो भी सीधे रिशफलंग कैसे संभव है , कट ऑफ नीचे गिरने के बाद काउंसलिंग में सभी को 
मौका देने के बाद ही रिशफलिंग होगी , वरना सामान्य वर्ग का व्यक्ति अधिक कट ऑफ होने के बाद भी बगैर काउंसलिंग कराये बाहर हो जाएगा ।

उदाहरणार्थ - मान लीजिये किसी जिले A की प्रथम काउंसलिंग में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 70 है , और आरक्षित वर्ग की 68 है ।

मान लीजिये की द्वितीय काउंसलिंग में सामान्य वर्ग की कट ऑफ गिरके 68  हो जाती है , तो बहुत से लोगो के मन में संशय है की 68 -70 के बीच जो भी
आरक्षित वर्ग के लोग हैं उनको सीधे रिशफलिंग करके समान्य वर्ग में कर दिया जाएगा , ये बात सही नहीं लग रही ।

आगे मान लीजिये की एक आरक्षित वर्ग के व्यक्ति X  की कट ऑफ 68 5 है , और सामान्य वर्ग के व्यक्ति Y  की कट ऑफ 69 है ,
अगर कट ऑफ नीचे गिरके  68 हो और आरक्षित वर्ग के व्यक्ति X को सीधे रिशफलिंग करके सामान्य वर्ग की सीट दे दी जाती है और सीट फुल हो जाती है
तो व्यक्ति Y बगैर काउंसलिंग कराये ही चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेगा ।
अत : ऐसी रिशफलिंग संभव नजर नहीं आती




Banda Faizabad Shahajanpur Barabanki Ambedkar Nagar Etc District Third Counslling Cut-off Merit





Read more...

Sunday, July 27, 2014

UPTET : रिशफलिंग का गणित

UPTET : रिशफलिंग  का गणित



मुझे लगता है :-

जो व्यक्ति जनरल की कट - ऑफ में आएगा , वह जनरल वर्ग में जाएगा
और जो ओ बी सी की कट -ऑफ़ में आएगा , वह ओ बी सी वर्ग में जाएगा और
जो एस सी की की कट -ऑफ़ में आएगा , वह एस सी वर्ग में जाएगा

और कट-ऑफ को लेकर लोग ऐसे बुलाये जा रहे होंगे ,
जनरल 5 गुना मतलब , टॉप 5 गुना सीट के सापेक्ष
ओ बी सी  5 गुना मतलब , ओ बी सी  5 गुना सीट के सापेक्ष

थोड़ी बहुत ओवर लेपिंग जरूर होगी , जो ओ बी सी, एस सी टॉप 5 गुना में आ जायेंगे , वे जनरल में चले जायेंगे


******************

 किसी भी जनरल की कट -ऑफ में आरक्षित वर्ग की लोवर कट -ऑफ में स्थान पाने वाला नहीं आ सकता ,
मसलन अगर जनरल की कट - ऑफ 70 गयी है और ओ बी सी की 69 , तब ओ बी सी 69.5 से सेलेक्ट होने वाला जनरल में काउंट नहीं हो सकता ।

हालाँकि अधिकांश जिलों की एन आई सी वेबसाइट पर पारदर्शिता मेंटेन नहीं हो रही है : -
कट -ऑफ सूची , बुलाये गए अभ्यर्थीयों की लिस्ट , काउंसलिंग की दौरान मूल अभिलेख जमा करने वालों और उनकी गुणांक की लिस्ट ,
प्रोफेशनल अभ्यर्थी - होम साइंस , बी सी ए , बी टेक , बी एस सी एजी , बी फार्मा , बी बी ए पर रुख

***************




29334 JuniorHigh School Science Math Teacher Recruitment, 29334 juniorteachervacancy in up latest news, Upper Primary TeacherRecruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
Copy Paste News From Facebook Group:



Source : https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1461313007456834&set=gm.286743714842604&type=1
**************************************************

कुछ लोगों के अनुसार फेस बुक / सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है की -

50% आरक्षण नियमों के अनुसार , पहले  50 % प्रतिशत पद सभी जातियों के लिए होते हैं उसके बाद से आरक्षित पर भरे जाते हैं ,

29334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती में फिलहाल ज्यादातर जिलों में पूरे पद नहीं भरे हैं , और आरक्षण नियमो के अनुसार टॉप 50 % सीट्स को सामान्य वर्ग में लाना होता है , उसके बाद आरक्षित श्रेणी के पद भरे जाते हैं

उदाहरणार्थ उपरोक्त न्यूज़ के अनुसार सुल्तानपुर में 400 पद हैं , और अगर सिर्फ 59 पदों की काउंसलिंग होती है तो यह सामान्य वर्ग  की 200 सीट्स
से कम हैं और सभी 59 सीट्स को सामान्य वर्ग के खाते में डालना पडेगा ।

सामान्य वर्ग के बहुत से अभ्यर्थीयों ने  रिस्क की वजह से 15 -20 जगह अप्लाई किया है और उसका  सभी जगह मेरिट में बार बार नंबर आ रहा है ,
कुछ फेक डिटेल्स भी है , तो ऐसे सामान्य कैंडिडेट्स को जब  भी काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा तो फेक डिटेल्स वाला आ नहीं पायेगा और
जो किसी एक स्थान पर काउंसलिंग करा चुका है , वह बाकि 19 जगह नहीं आ पायेगा (अगर उसने 20 जगह अप्लाई किया है तो ), जबकि आरक्षित कोटे से  सीट्स भर्ती जाएंगी

अगर मेरी बातों में कुछ गलत हो तो कमेंट के माध्यम से सूचित करें

****************

Sabse Badee Baat Ye Hai Ki Agar Pehle Hee Reserved Cat Se Seats Bhar Jaye Tab Kya Hogaa, To GEN High Marks Vaala Wahan Baad Mein Couns Kara Payega Kya. Jab Seats hee Na Bache Tab
************

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

Saturday, July 26, 2014

UPTET Jnr Science Math Teacher :बीटेक, बीएससी (कृषि) बीफार्मा वाले बाहर

UPTET Jnr Science Math Teacher :बीटेक, बीएससी (कृषि) बीफार्मा वाले बाहर


  • उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल डिग्री धारकों को बीएसए कर रहे बाहर
  • सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन से मांगा इस बारे में दिशा निर्देश 
  • शासनादेश में स्पष्ट किया गया था कि विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए डिग्री स्तर पर विज्ञान और गणित एक विषय के तौर पर होना चाहिए


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती में बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, बीएससी (कृषि) डिग्री धारकों को काउंसलिंग में शामिल करने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस है। दो चरणों की काउंसलिंग पूरी हो जाने के बाद हालत यह है कि कुछ जिलों के बीएसए बीएससी गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं बीएससी जुलॉजी, बॉटनी एवं केमेस्ट्री एक विषय के रूप में डिग्री में होने पर ही अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दे रहे हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालयों केे 29334 पदों की घोषणा के दौरान स्पष्ट शासनादेश में स्पष्ट किया गया था कि विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए डिग्री स्तर पर विज्ञान और गणित एक विषय के तौर पर होना चाहिए। अब काउंसलिंग के दौरान कुछ जिलों में बीएसए बीटेक एवं बीएससी कृषि वालों को मौका दे रहे हैं, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों सहित प्रतापगढ़ भी में बीएससी (गणित), बीएससी (बायो) को छोड़कर दूसरे वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जा रहा है
शासनदेश के बाद भी कुछ जिलों के बीएसए की ओर से बीटेक, बीएससी (कृषि), बीफार्मा एवं बीसीए वालों को यह कहकर मौका नहीं दिया जा रहा है कि वह गणित और विज्ञान एक विषय के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रश्नपत्र के रूप में पढ़े हैं। इलाहाबाद के बीएसए राजकुमार का कहना है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया है कि उनकी ओर से शासन से इस मामले में दिशा निर्देश मांगा गया है, इसके मिलने के बाद ही नियुक्ति पर फैसला होगा। उन्होंने बताया कि बीटेक और बीएससी (कृषि) को काउंसलिंग में शामिल कर रहे हैं जबकि बीफार्मा और बीसीए के बारे में शासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई होगी

News Sabhaar : Amar Ujala (26.07.2014)
*****************


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Read more...

Friday, July 25, 2014

UPTET / SARKARI NAUKRI NEWS Farrukhabad : BCA , B Tech , MBA par Suspense Bakrar

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS : विज्ञान शिक्षक के 104 पद रह गए खाली
गणित में एससी के 6 पद रिक्त 
28 को प्राइमरी के लिए काउंसिलिंग होगी

काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं। इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


फरुखाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान शिक्षक के 104 पद खाली रह गये। गणित में अनुसूचित जाति के 6 पद रिक्त हैं।
जनपद में विज्ञान व गणित के प्रत्येक में 194 पद हैं। कुल 388 पदों के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग में दोनों विषयों के 106 अभ्यर्थी ही आये। शेष पदों के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में ओबीसी व सामान्य वर्ग के तो पद भर गये, लेकिन एससी के 6 पद खाली ही रहे।1 प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बाद गणित विषय के रिक्त रहे 140 पदों के लिए गुरुवार को कटआफ में शामिल 767 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी। लेकिन कुल 36 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दोनों चरणों की काउंसिलिंग के बाद में गणित विषय के कुल 90 अभ्यर्थी ही शमिल हुए। इससे 104 पद रिक्त रह गये। गुरुवार को विज्ञान में सामान्य के 340 में 18, एससी व विशेष आरक्षण के 232 में 12 व ओबीसी के 195 में 6 अभ्यर्थियों ने ही मूल प्रमाणपत्र जमा किये।
 काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं।
 इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी। प्राइमरी में बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी के रिक्त 60 पदों के लिए 28 जुलाई को काउंसिलिंग होगी।


News Sabhaar : Jagran (25.07.2014)
***********************************


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...