/* remove this */
Showing posts with label CGTET. Show all posts
Showing posts with label CGTET. Show all posts

Wednesday, January 11, 2012

CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh

दो हजार से ज्यादा लोगों ने दिलाई टीईटी

(CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh)

खैरागढ़
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों में हुई। कुल 2510 परीक्षार्थियों मे से 2438 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 72 अनुपस्थित रहे।
Read more...

Wednesday, December 14, 2011

Chattisgarh TET - Teacher Eligibility TET : 7 lakh candidates appearing in exam

टीईटी में 7 लाख उम्मीदवार
  (Chattisgarh TET : 7 lakh candidates appearing in exam)

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से पहली बार आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजीटीईटी) में सात लाख 69 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए तहसील स्तर पर भी परीक्षा केन्द्र बनाने होंगे। केन्द्र बनाने के लिए व्यापमं को मशक्कत करनी पड़ रही है।
व्यापमं अधिकारियों के मुताबिक टीईटी दो पाली में होगी। पहली पाली में पहली से छठी तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी। इसके लिए पांच लाख 52 हजार 271 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। दूसरी पाली की परीक्षा के जरिए छठी से आठवीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए दो लाख 16 हजार 752 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। उम्मीदवारों की संख्या को देखकर माना जा रहा है कि व्यापमं के लिए यह परीक्षा कराना बड़ा चुनौतीपूर्ण काम होगा। इनके लिए 2300 से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाने की आवश्यकता पड़ेगी। दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर जिले में तो ब्लॉक स्तर पर भी परीक्षा केन्द्र बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है।

व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने बताया कि परीक्षा तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। माना जा रहा है कि परीक्षा जनवरी के प्रथम या फिर द्वितीय सप्ताह में होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निर्घारण का काम भी अंतिम दौर में है। इसका निर्घारण होने के साथ ही परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र भेजना शुरू कर दिया जाएगा। व्यापमं ने परीक्षा फार्म की स्केनिंग का काम पूरा हो गया है। इस परीक्षा में रायपुर से दोनों पाली में 99 हजार 671 उम्मीदवार शामिल होंगे।
News : Patrika (13.12.11)
****************************************
Chattisgarh TET - Vyapam : Approx 7 lakh candidates appearing in exam. Decision on exam center is at final stage and after that admit card dispatching started. Examination date may be in first/second week of January 2012.
Read more...